शनिवार, 8 अक्तूबर 2022

विधायक अनिता ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया

विधायक अनिता ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया


धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में गिल्ली डंडा खेल कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने शनिवार को ग्राम पंचायत खौना में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में शामिल होकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा अपने-आप को रोक नहीं पाईं। उन्होंने भी गिल्ली डंडे के खेल में अपना हाथ आजमाया और इस दौरान खेल मैदान में मौजूद खिलाड़ियों और दर्शकों में भारी उत्साह देखा गया। 

इस अवसर पर विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा गायब हो रही छत्तीसगढ़िया संस्कृति और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देते हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल की शुरुआत कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और निश्चित ही इन खेलों से गांव से प्रतिभाएं निकलकर प्रदेश और देश स्तर में यहां के युवा पहुंचकर प्रदेश का नाम रोशन कर अपना भविष्य उज्जवल करेंगे।

सचदेव द्वारा लिखी गई 3 पुस्तकों की प्रतियां भेंट की

सचदेव द्वारा लिखी गई 3 पुस्तकों की प्रतियां भेंट की

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उमा सचदेव से मुलाकात की। 90 वर्षीया सचदेव ने प्रधानमंत्री को अपने दिवंगत पति कर्नल (सेवानिवृत्त) एच. के. सचदेव द्वारा लिखी गई तीन पुस्तकों की प्रतियां भेंट की। ट्वीट की एक श्रृंखला में, प्रधानमंत्री ने कहा, “आज मैंने उमा सचदेव के साथ एक यादगार बातचीत की। वह 90 वर्ष की हैं और अदभुत जोश एवं आशावाद की भावना से भरी हुई हैं। उनके पति, कर्नल (सेवानिवृत्त) एच. के. सचदेव एक बेहद सम्मानित सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी थे। उमा, जनरल @Vedmalik1 की चाची हैं।”

“उमा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने दिवंगत पति द्वारा लिखी गई तीन पुस्तकों की प्रतियां दीं। उनमें से दो गीता से जुड़ी हैं और तीसरी ‘ब्लड एंड टियर्स’ शीर्षक पुस्तक देश के विभाजन की त्रासद अवधि के दौरान कर्नल (सेवानिवृत्त) एच. के. सचदेव के अनुभवों और उनके जीवन पर इसके प्रभाव का मर्मस्पर्शी वृतांत है।” “उन्होंने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्‍मृति दिवस के रूप में मनाने के भारत के निर्णय पर चर्चा की, जो विभाजन के शिकार उन लोगों के प्रति श्रद्धांजलि है, जिन्होंने अपना जीवन शून्य से दोबारा शुरू किया और राष्ट्रीय प्रगति में योगदान दिया। ऐसे लोग मानव की दृढ़ता और धैर्य के प्रतीक हैं।”

समिति तथा टास्क फोर्स सदस्यों की बैठक: डीएम

समिति तथा टास्क फोर्स सदस्यों की बैठक: डीएम 

हरिशंकर त्रिपाठी

देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति तथा जनपदीय टास्क फोर्स सदस्यों की बैठक विकास भवन के गांधी सभागार में संपन्न हुई। बेसिक शिक्षा/सर्व शिक्षा अभियान तथा मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत संचालित योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को प्रत्येक माह कम से कम 125 विद्यालयों का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया तथा कहा कि उपस्थिति न पाये जाने की दशा में कार्य में शिथिलता मानी जाएगी एवं उत्तरदायित्व तय कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारियों की विकास खण्ड स्तर पर उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र नाथ को निर्देशित किया। सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को प्रत्येक विद्यालयी कार्यदिवस में स्कूल खुलने के समय ( प्रातः 09:00 बजे ) निरीक्षण हेतु उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण का विवरण अध्यापक / बेसिक शिक्षा अधिकारी / मुख्य विकास अधिकारी / जिलाधिकारी के व्हाट्सपगूप पर उसी दिन तत्काल शेयर करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने विकास खण्ड के मैनपावर यथा अध्यापकों / शिक्षा मित्रों / अनुदेशकों की संख्या, अध्यापक एवं छात्रों का पीटीआर कितने अध्यापक / अध्यापिका आकस्मिक अवकाश / मैटरनिटि लीव आदि पर है, नामांकन आदि का विवरण आगामी समीक्षा बैठक 18 अक्टूबर को प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।

प्रत्येक खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आधार विहिन बालक एवं बालिकाओं का आधार शत्-प्रतिशत् बनाने हेतु 18 अक्टूबर की अंतिम तिथि प्रदान की गई। जिस भी विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा उक्त निर्धारित तिथि तक अपने विकास खण्ड के आधारहीन बच्चों का आधार शत-प्रतिशत् नहीं बनवाया जाता है, तो उसको डिफाल्टर्स के श्रेणी में रखकर 18 अक्टूबर को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होने हेतु निर्देशित किया गया।

ऑपरेशन कायाकल्प में 19 पैरामीटर्स के अन्तर्गत संतृप्तीकरण हेतु सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया। 17 एवं 18 पैरामीटर्स में जो 2 या 01 पैरामीटर्स से शत्-प्रतिशत् संतृप्त नहीं हो पा रहे है, उसको अपने विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), जिला विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत अधिकारी से समन्वय स्थापित कर संतृप्त कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। साथ ही आगामी समीक्षा बैठक में 19 पैरामीटर्स के संतृप्तीकरण के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा की जाएगी। खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक आयोजित होने वाली बैठको के सम्बन्ध में निर्गत कार्यवृत्त के सापेक्ष उसका अनुपालन सम्बन्धित अधिकारियों से सुनिश्चित कराने हेतु जिला समन्वयक (निर्माण) को अधिकृत किया गया तथा निर्देशित किया गया कि माह सितम्बर 2022 में निर्गत कार्यवृत्त के सापेक्ष विकास खण्डवार प्राप्त समस्याओं का एक चार्ट तैयार कर 08 अक्टूबर को मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाए तदानुसार, आगामी समीक्षा की जायेगी। विद्युत संयोजन विहिन विद्यालयों के सम्बन्ध उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित विभाग के उच्चाधिकारियों से व्यक्तिगत् मिलकर उसका एक सप्ताह के अंदर निदान कराएं। यदि किसी विद्यालय के प्रकरण निस्तारण नहीं हो पाता है, तो मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया जाए।

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा उपस्थित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विकास खण्डों में अध्यापकों का निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत चल रहे प्रशिक्षण में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराया जाए तथा इसका निरीक्षण सुबह दोपहर एवं शाम को अवश्य किया जाए। अनुपस्थित पाये गये प्रशिक्षणार्थी के विरूद्ध कार्यवाही भी किया जाए। बैठक में जिला विकास अधिकारी के साथ-साथ प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, रामपुरकारखना, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला उपायुक्त (मनरेगा), जनपदीय टास्क फोर्स के सदस्य समस्त खण्ड विकास अधिकारी समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान देवरिया जिला समन्वयक (एमडीएम) आहूत बैठक में उपस्थित रहें।

आरक्षण खत्म करने के आदेश को चुनौती देगी सरकार 

आरक्षण खत्म करने के आदेश को चुनौती देगी सरकार 

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में स्थानीय निकाय चुनावों में अति पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के लिए आरक्षण खत्म करने के पटना उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देगी। श्री कुमार ने लोक नायक जयप्रकाश नारायण को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के बाद यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सबसे पहले वर्ष 1978 में जब जननायक कर्पूरी ठाकुर बिहार के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने ईबीसी को आरक्षण का लाभ दिया था।

कोई अन्य राज्य सरकार अगर आज इसे अब लागू कर रही है, तो इससे यहां का क्या मतलब है। बिहार में तो यह वर्ष 1978 से ही लागू है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार एक बार न्यायालय से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करेगी। उन्होंने कहा कि इस कानून को पहले हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट एप्रूवल दे चुका है, तो फिर नयी बात कैसे की जा रही है।

हेमंत सरकार की बर्खास्तगी, राज्यपाल से मांग: मरांडी 

हेमंत सरकार की बर्खास्तगी, राज्यपाल से मांग: मरांडी 

विमलेश यादव 

रांची। झारखंड में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को हेमंत सरकार की बर्खास्तगी की राज्यपाल से मांग की। मरांडी ने शनिवार को यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह भ्रष्टाचार में आकंठ डुबी सरकार है, जो जितने दिन रहेगी,राज्य का उतना बड़ा नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि राज्य को बिचौलिए चला रहे। मुख्यमंत्री आवास विचौलियों का आवास बना हुआ है। पदाधिकारियों से बिचौलिए बात करते हैं। ट्रांसफर पोस्टिंग,टेंडर की मोलभाव तय होते हैं।

मरांडी ने कहा कि राज्य में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के ठिकानों से करोड़ों की नकदी बरामद होती है,उसे जेल के सिक्चों में भेजा गया, मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि जेल के भीतर है,प्रेम प्रकाश के घर से मुख्यमंत्री आवास में पदस्थापित पुलिस कर्मियों की एके 47बरामद होती है,करोड़ों रुपए मिलते है,और अब अमित अग्रवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया।कहा कि ईडी को इन सभी के मोबाइल,टेलीफोन की डिटेल निकाल कर जांच करनी चाहिए कि ये लोग कब , किनसे और किस हैसियत से बात करते रहे हैं।

किसी उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया: मिस्त्री 

किसी उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया: मिस्त्री 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में नामांकन वापस लेने की अवधि पूरी होने के बाद अब मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के रूप के दो उम्मीदवार आमने-सामने हैं, तथा ऐसे में 17 अक्टूबर को मतदान होगा। पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने संवाददाताओं को बताया कि शनिवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि तक किसी उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया और अब खड़गे एवं थरूर के रूप में दो उम्मीदवार हैं।

उन्होंने कहा कि अब 17 अक्टूबर को मतदान होगा और 19 अक्टूबर को मतगणना होगी। मिस्त्री ने कहा कि दोनों उम्मीदवारों को इस चुनाव में समान अवसर मिल रहा है। इस चुनाव में तीनों नेताओं ने नामांकन पत्र भरा था, लेकिन झारखंड के पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी का नामांकन पत्र खारिज हो गया था। मिस्त्री ने पिछले दिनों बताया था कि त्रिपाठी का फॉर्म खारिज कर दिया गया, क्योंकि उनके एक प्रस्तावक के हस्ताक्षर का मिलान नहीं हुआ और एक अन्य प्रस्तावक के हस्ताक्षर में दोहराव था।

पार्टी की ओर से 22 सितंबर को जारी अधिसूचना के मुताबिक, चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अवधि 24 से 30 सितंबर तक थी। अब 17 अक्टूबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा। इस चुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के नौ हजार से अधिक डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्य) मतदान करेंगे।

पत्रकारों को ‘चरित्र प्रमाण-पत्र’ लाने की जरूरत नहीं 

पत्रकारों को ‘चरित्र प्रमाण-पत्र’ लाने की जरूरत नहीं 

इकबाल अंसारी 

तुमकुरु। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को कर्नाटक में प्रेसवार्ता की। इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने ट्विटर पर तंज कसते हुए लिखा कि पत्रकार बंधुओं को सूचित किया जाता है कि आपको ‘चरित्र प्रमाण-पत्र’ लेकर आने की जरूरत नहीं है। दरअसल, बीते दिनों पीएम मोदी की हिमाचल प्रदेश की रैली में पत्रकारों से चरित्र प्रमाण पत्र मांगा गया था, बाद में इस आदेश को वापस ले लिया गया था। इसी को लेजर कांग्रेस ने तंज कसा।

राहुल गांधी ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के नेता थे जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई की, जिन्होंने जेल में कई साल बिताया। महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, वल्लभ भाई पटेल, उन्होंने अंग्रेजों से लड़ते हुए अपनी जान दे दी। मेरी समझ के मुताबिक RSS अंग्रेजों की मदद करते थे और सावरकर को अंग्रेजों से वजीफा मिल रहा था। ये ऐतिहासिक तथ्य है… स्वतंत्रता संग्राम में कहीं भी भाजपा नहीं दिखेगी।

राहुल गांधी ने कहा कि BJP द्वारा लगाए जा रहे आरोप कि कांग्रेस PFI का समर्थन कर रही है,सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि नफरत फैलाने वाले व्यक्ति कौन हैं और किस समुदाय से आते हैं। नफरत और हिंसा फैलाना एक राष्ट्र-विरोधी कार्य है और हम हर उस व्यक्ति के खिलाफ लड़ेगे जो नफरत फैलाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के दोनों प्रत्याशी (शशि थरूर और मलिकार्जुन खड़गे) योग्य हैं, उन्हें रिमोट कंट्रोल कहना अपमानजनक है। कर्नाटक में हम जीतेंगे, जनता भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी से पीड़ित है।

राहुल गांधी ने कहा कि अडानी ने राजस्थान के लिए 60,000 करोड़ की इंवेस्टमेंट का प्रपोजल दिया है। कोई मुख्यमंत्री इसके लिए मना नहीं कर सकता। मेरा विरोध एकाधिकार के खिलाफ है। राजस्थान सरकार ने अडानी को खास ट्रीटमेंट नहीं दिया है, राजस्थान सरकार ने अपनी राजनीतिक पॉवर का इस्तेमाल कर अडानी के बिजनेस की मदद नहीं की है। अगर पूरा सिस्टम पक्षपात करके सिर्फ 2-3 लोगों की मदद करने लगेगा, तो हिंदुस्तान का नुकसान है। अगर राजस्थान की सरकार ने अडानी को गलत तरीके से बिजनेस दिया, तो मैं इसके खिलाफ हूँ, मैं इसके खिलाफ खड़ा हो जाऊंगा। राहुल गांधी ने कहा कि अगर नियमों के मुताबिक दिया है, तो कोई दिक्कत नहीं है अगर राजस्थान की सरकार ने अडानी को गलत तरीके से बिजनेस दिया, तो मैं इसके खिलाफ हूँ, मैं इसके खिलाफ खड़ा हो जाऊंगा। अगर नियमों के मुताबिक दिया है, तो कोई दिक्कत नहीं है।

पैरों से टकराया खिलौना, घायल होने की एक्टिंग 

पैरों से टकराया खिलौना, घायल होने की एक्टिंग 

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो क्लिप में डॉगी के पैरों से एक खिलौना टकरा जाता है और फिर वो घायल होने की ऐसी एक्टिंग करता है। जिसे देख अच्छे-अच्छे एक्टर भी शर्मा जाए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि डॉगी टी-शर्ट पहने नजर आ रहा है। इसी दौरान उसके पैरों से एक खिलौने वाली कार टकरा जाती है। फिर वो ऐसे एक्टिंग करता है जैसे उसे बहुत ज्यादा चोट लग गई हो और वह पैर उठाकर लंगड़ाना शुरू कर देता है, फिर कैमरे को देखकर वह एक्सप्रेशन तुरंत बदल लेता है। ऐसा लगता है मानों उसे समझ आ गया हो कि मालिक उसके नाटक को समझ गया हो।

इस वीडियो को ट्विटर पर @buitengebieden नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 12M से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, इस कुत्ते को इस एक्टिंग के लिए ऑस्कर जरूर मिलना चाहिए। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, इस डॉगी की एक्टिंग ने मेरा दिल जीत लिया। इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट की जरिए अपनी प्रतिक्रिया दर्ज की है।

अनुसूचित जाति व जनजाति के आरक्षण को बढ़ाएं 

अनुसूचित जाति व जनजाति के आरक्षण को बढ़ाएं 

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/बेंगलुरू। भारतीय जनता पार्टी सरकार की ओर से कर्नाटक के भीतर होने वाले विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले अब बड़ा कदम उठाते हुए अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। इस स्कीम को अमलीजामा पहनाने के लिए 50 फ़ीसदी कोटे की सीमा को समाप्त करने का काम किया जा रहा है। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी सरकार की ओर से विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से संवैधानिक संशोधन के माध्यम से राज्य के भीतर अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आरक्षण को बढ़ाने का फैसला किया गया है। सरकार की ओर से यह फैसला जस्टिस एच एन नाग मोहनदास आयोग की उस रिपोर्ट के आधार पर लिया है। जिसमें एससी आरक्षण को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 17 फ़ीसदी और एसटी को दिए जाने वाले आरक्षण को 3 फ़ीसदी से बढ़ाकर 7 प्रतिशत करने की सिफारिश की गई है।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद इसकी घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री की ओर से बुलाई गई इस सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस और जनता दल एस के नेताओं ने भी शामिल होते हुए शिरकत की थी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि एससी एसटी समुदाय को आबादी के आधार पर आरक्षण दिए जाने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही है।

सीएनजी के साथ-साथ पीएनजी के रेट बढ़ाएं 

सीएनजी के साथ-साथ पीएनजी के रेट बढ़ाएं 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। चौतरफा पड़ रही महंगाई की मार से लोगों को जरा भी राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है। आमदनी और खर्च के बीच सामंजस्य बैठाने में लगे लोगों को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी आईजीएल की ओर से दीपावली से ठीक पहले जोर का झटका दिया गया है। आईजीएल ने सीएनजी के साथ-साथ खाना बनाने के काम आने वाली पीएनजी के भी एक बार फिर से रेट बढ़ा दिए हैं। शनिवार को दीपावली से ठीक पहले इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी आईजीएल की ओर से दिल्ली एनसीआर के लोगों को जोर का झटका दिया गया है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं गाजियाबाद में अब सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है।

अभी तक 78 रूपये 17 पैसे प्रति किलो की दर से खरीदी जा रही सीएनजी गैस के अब वाहन चालको को 81 रूपये 17 पैसे प्रति किलो की दर से दाम चुकाने पड़ेंगे। जनपद मुजफ्फरनगर में भी 82 रूपये 84 पैसे प्रति किलो की दर से मिलने वाली सीएनजी अब 85 रूपये 84 पैसे प्रति किलो की दर से खरीदनी पड़ेगी। गुरुग्राम एवं दिल्ली में भी सीएनजी गैस के दामों में 3-3 की बढ़ोतरी की गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की ओर से खाना बनाने के काम आने वाली पीएनजी के दामों में भी बढ़ोतरी कर महिलाओं को झटका दिया गया है। अब राजधानी दिल्ली में 53 रूपये 59 पैसे प्रति एससीएम, नोएडा और गाजियाबाद में 53 रूपये 46 पैसे प्रति एसपीएम, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 56 रूपये 97 पैसे प्रति एससीएम, हमीरपुर और फतेहपुर में 56 रूपये 10 पैसे प्रति एससीएम और गुरुग्राम में 51 रूपये 79 पैसे प्रति एससीएम के हिसाब से उपभोक्ताओं को पीएनजी दी जाएगी।

फेसबुक के यूजर्स को पासवर्ड बदलने की सलाह 

फेसबुक के यूजर्स को पासवर्ड बदलने की सलाह 

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। सोशल मीडिया के प्रमुख प्लेटफार्म में शुमार हो चुके फेसबुक के यूजर्स को कंपनी की ओर से अपना पासवर्ड बदलने की सलाह दी गई है। क्योंकि, फेसबुक के तकरीबन 10 लाख यूजर्स की जानकारी पासवर्ड के साथ लीक हो गई है। शनिवार को सोशल मीडिया के प्रमुख प्लेटफार्म फेसबुक का विश्वभर में संचालन करने वाली कंपनी मेटा की ओर से 1000000 यूजर्स की जानकारी पासवर्ड के साथ लीक होने की चेतावनी जारी की गई है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि 1000000 यूजर्स का यह डाटा थर्ड पार्टी एप्स के जरिए लीक हुआ है। 

फेसबुक का संचालन करने वाली मेटा कंपनी की ओर से अब अपने यूजर्स को सलाह दी गई है कि वह किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए अपने फेसबुक पासवर्ड को तुरंत बदल डाले, ताकि साइबर अपराधी लीक हुए डाटा का कहीं गलत इस्तेमाल नहीं कर सके। उल्लेखनीय है कि समूचे विश्व में अनेकों लोग सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफॉर्म बन चुके फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। अपनी विभिन्न जानकारी भी फेसबुक के माध्यम से लोग एक दूसरे को साझा करते हैं। लेकिन साइबर अपराधी लगातार लोगों की निजी सूचनाओं को एकत्र करने में लगे रहते हैं।

रितेश-काजल की फिल्म 'प्रजातंत्र' का ट्रेलर रिलीज 

रितेश-काजल की फिल्म 'प्रजातंत्र' का ट्रेलर रिलीज 

कविता गर्ग 

मुंबई‌। भोजपुरी अभिनेत्री रितेश पांडेय और अभिनेत्री काजल राघवानी की आने वाली फिल्म 'प्रजातंत्र' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म प्रजातंत्र का ट्रेलर फटाफट वायरल भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।फिल्म के ट्रेलर में रितेश और काजल की जोड़ी को खूब पसंद भी किया जा रहा है। प्रजातंत्र फिल्म राजनीति पर आधारित फिल्म है। फिल्म प्रजातंत्र का निर्माण शांति फिल्म प्रोडक्शन एवं जे एम एस इन एसोसिएशन विद मैड्स मूवीज एवम एक्सुअल मूवीज बैनर तले किया गया है। फिल्म के प्रोड्यूसर सुभाष यादव, समीर आफताब, अविनाश रोहरा हैं।

वहीं, इस फिल्म की कहानी को राकेश त्रिपाठी ने लिखा है। इस फिल्म को एच एस पवन ने निर्देशित किया है। म्यूजिक मधुकर आनंद का है। फिल्म प्रजातंत्र के गीत विनय बिहारी, सुमित सिंह चंद्रवंशी, संतोष पुरी, सत्या सावरकर एवं सोनू सरगम ने लिखे है। फिल्म प्रजातंत्र में रितेश और काजल के साथ संजय पांडेय और विनीत विशाल जैसे कलाकार भी हैं।

राशन कार्डधार‍ियों को द‍िवाली का तोहफा देने का ऐलान 

राशन कार्डधार‍ियों को द‍िवाली का तोहफा देने का ऐलान 

कविता गर्ग 

मुंबई। महाराष्‍ट्र की श‍िंदे सरकार ने राशन कार्डधार‍ियों को द‍िवाली का तोहफा देने का ऐलान क‍िया है। श‍िंदे सरकार ने द‍िवाली के त्योहार के मद्देनजर राज्य के 1.5 करोड़ राशन कार्ड धारकों के लिए दिवाली पैकेज योजना के लिए 513 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इस फैसले से राशनकार्ड धारकों को बड़ा फायदा होगा‌। महाराष्‍ट्र सरकार की ओर से इस संबंध के एक प्रस्‍ताव भी जारी क‍िया गया है। इस बीच देखा जाए तो श‍िंदे सरकार ने तीन द‍िन पहले ऐलान क‍िया था क‍ि राज्‍य के राशन कार्ड धारकों को दिवाली में रवा, तेल, शक्कर और चना दाल सस्ते दरों पर उपलब्ध करवाई जाएगी। इन चारों वस्तुओं का पैकेट केवल 100 रुपये में राशन की दुकान में मिलेगा। दिवाली से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राशन कार्ड धारकों को ये गिफ्ट दिया है।

उधर, गत मंगलवार को सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रदेश की जनता के लिए 700 हेल्थ क्लीनिक खोलने का ऐलान किया था। महाराष्ट्र सरकार के यह 700 हेल्थ क्लीनिक शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के नाम पर खोले जाएंगे, जिन्हें आपला दवाखाना कहा जाएगा। सीएम शिंदे ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना ही महाराष्ट्र सरकार की प्राथमिकता है। इसके साथ ही शिंदे सरकार ने राज्य के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला लिया ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बेहतर इलाज मिल सके।

90वीं वर्षगांठ पर औपचारिक परेड का आयोजन

90वीं वर्षगांठ पर औपचारिक परेड का आयोजन

अकांशु उपाध्याय/राणा ओबरॉय 

नई दिल्ली/चंडीगढ़। भारतीय वायुसेना की 90वीं वर्षगांठ के अवसर पर चंडीगढ़ स्थित वायुसेना स्टेशन में शनिवार सुबह औपचारिक परेड का आयोजन किया गया। वायुसेना प्रमुख एअर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने परेड का निरीक्षण किया, जिसके बाद एक मार्च-पास्ट किया गया। बता दें कि अगले साल एयरफोर्स में महिला अग्निशामक की भर्ती की भी तैयारी है।कार्यक्रम में एअर चीफ मार्शल ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने भारतीय वायुसेना में अधिकारियों के लिए एक हथियार प्रणाली शाखा की स्थापना को मंजूरी दी है। ‍उन्होंने कहा कि आजादी के बाद वायुसेना में पहली बार एक नयी अभियानगत शाखा बनाई जा रही है। एअर चीफ मार्शल ने दावा किया कि इस शाखा के बनने से सरकार को उड़ान प्रशिक्षण के खर्च में कटौती कर 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की बचत करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘ हमने अपनी अभियानगत प्रशिक्षण प्रक्रिया में बदलाव किया है ताकि हर अग्निवीर के पास वायुसेना में अपना करियर शुरू करने के लिए सही कौशल एवं ज्ञान हो।’ उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय वायुसेना दिसंबर में प्रारंभिक प्रशिक्षण के लिए 3,000 ‘अग्निवीर वायु’ की भर्ती करेगी तथा कर्मियों की पर्याप्त संख्या सुनिश्चित करने के लिए आने वाले सालों मे यह आंकड़ा बढ़ता जाएगा। चौधरी ने कहा कि पिछले एक साल में वायुसेना के सामने उसके हिस्से की अपनी चुनौतियां रही हैं और वह उनसभी से बड़ी शिद्दत से निपटी है। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हमारी सीमाओं पर निरंतर तैनाती से लेकर आपदा राहत अभियानों एवं संघर्षरत क्षेत्रों में फंसे भारतीयों को निकालने तक वायुसेना ने विभिन्न भूमिकाएं निभायीं।

उन्होंने कहा कि जमीन, समुद्र और आसमान के पारंपरिक क्षेत्रों का विस्तार होकर उसमें अब अंतरिक्ष एवं साइबर स्पेस शामिल हो गये हैं और वह हाइब्रिड युद्ध (परंपरागत एवं गैर परंपरागत युद्ध) की निरंतरता बन गयी है। उन्होंने कहा कि इन तथ्यों पर गौर करते हुए भावी लड़ाइयां ‘गुजरे जमाने की मानसिकता’ से नहीं लड़ी जा सकती हैं। चौधरी ने कहा, ‘पारंपरिक युद्ध के पक्ष में गैर पारंपरिक एवं गैर घातक उपायों के इस्तेमाल ने लड़ाइयों के तौर तरीकों को बदल दिया है। इसलिए आधुनिक लचीले एवं अनुकूलकारी प्रौद्योगिकी के जरिए पारंपगरत प्रणालियां एवं हथियारों को उन्नत बनाने की जरूरत होगी।

उन्होंने कहा कि इस साल की वर्षगांठ के विषय ‘वायुसेना: भविष्य के लिए बदलाव’ बहुत ही उपयुक्त है और यह समसामयिक एवं भविष्य के लिए तैयार बल के रूप में खुद को बदलने की वायुसेना की जरूरत को प्रमुखता से सामने रखता है। उन्होंने कहा कि लड़ाकू विमानों, अवाक्स , एईडब्लूएंड सी तथा उड़ान ईंधन पूर्ति विमान की नयी पीढ़ियों को बेड़े में शामिल कर आने वाले सालों में वायुसेना की आक्रामक संभावना को बनाये रखना है। वायुसेना प्रमुख ने कहा, ‘हमें एक गौरवपूर्ण विरासत मिली है, जो हमारे पूर्ववर्तियों की कड़ी मेहनत, लगन और दूरदर्शिता पर आधारित है।’

कार्यक्रम में पश्चिमी वायु कमान के एअर-ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एअर मार्शल कुमार प्रभाकरन सहित कई अन्य वरिष्ठ वायुसेना अधिकारी मौजूद थे। वायुसेना प्रमुख जब आयोजन स्थल पर पहुंचे तो विंग कमांडर विशाल जैन के नेतृत्व में तीन एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टरों ने फ्लाई-पास्ट करते हुए भारतीय ध्वज प्रदर्शित किया। सुखना झील परिसर में वायुसेना दिवस के फ्लाई-पास्ट में लगभग 80 सैन्य विमान और हेलीकॉप्टर ने हिस्सा लिया। यह पहली बार है, जब भारतीय वायुसेना दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के बाहर अपनी वार्षिक वायुसेना दिवस परेड और फ्लाई-पास्ट का आयोजन कर रही है। भारतीय वायु सेना दिवस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल हुए।

एकाधिकार स्थापित किए जाने के खिलाफ राहुल

एकाधिकार स्थापित किए जाने के खिलाफ राहुल

नरेश राघानी 

जयपुर/मांड्या। राहुल गांधी ने राजस्थान में उद्योगपति गौतम अडाणी की ओर निवेश की घोषणा किए जाने के एक दिन बाद शनिवार को कहा कि वह कॉरपोरेट के खिलाफ नहीं है, बल्कि व्यवसाय जगत में राजनीतिक मदद से एकाधिकार स्थापित किए जाने के खिलाफ हैं। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, अडाणी ने राजस्थान के लिए करीब 60,000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है। कोई मुख्यमंत्री इसके लिए मना नहीं कर सकता। मेरा विरोध एकाधिकार को लेकर है।

राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान सरकार ने अडाणी को ना तो कोई विशेष तवज्जो दी और ना ही अपनी राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल कर उनके कारोबार में मदद की। उन्होंने ने कहा कि अगर पूरा तंत्र पक्षपात करके सिर्फ दो-तीन लोगों की मदद करने लगेगा, तो हिंदुस्तान का नुकसान है। राहुल ने कहा कि अगर राजस्थान सरकार ने अडाणी को गलत तरीके से कारोबार दिया, तो वह इसके खिलाफ हैं। राहुल गांधी का यह भी कहना था कि अगर नियमों के मुताबिक बिजनेस दिया गया है, तो कोई दिक्कत नहीं है।

उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान सरकार ने अडाणी को गलत तरीके से बिजनेस दिया, तो वह इसके खिलाफ खड़े हो जायेंगे। अडाणी शुक्रवार को राजस्थान निवेश सम्मेलन में शामिल हुए और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मंच भी साझा किया। अडाणी ने इस सम्मेलन में कहा कि अडाणी समूह राजस्थान में अगले पांच-सात साल में नवीकरणीय ऊर्जा समेत विभिन्न क्षेत्रों में 65,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा।

बिहार को पैसेंजर ट्रेन के लिए गिड़गिड़ाना पड़ता है 

बिहार को पैसेंजर ट्रेन के लिए गिड़गिड़ाना पड़ता है 

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना/बेतिया। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 26 सांसद देने वाले गुजरात को बुलेट ट्रेन की सौगात दी जाती है। लेकिन 39 सांसद देने वाले बिहार को पैसेंजर ट्रेन के लिए भी गिड़गिड़ाना पड़ता है। उन्होंने ‘जन सुराज’ पदयात्रा के सातवें दिन शनिवार को पश्चिम चंपारण जिले के बिरांची बाजार (मैनाटांड़) में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो गुजरात 26 सांसद भेजा है, वह बुलेट ट्रेन पर चलेगा और जो जिस बिहार ने 39 सांसद जिता कर केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनाई है उसे पैसेंजर ट्रेन के लिए भी गिड़गिड़ाना पड़ता है । उन्होंने कहा कि छह करोड़ की आबादी वाला गुजरात उसे ही सब कुछ मिलेगा और 13 करोड़ की आबादी वाला बिहार भिखारी बना हुआ है।

चुनावी रणनीतिकार ने आगे कहा कि हम लोगों के लड़कों को काम के लिए गुजरात जाना पड़ता है। बिहार में ऐसे कई परिवार हैं जिनके लड़के केरल, गुजरात, आंध्रप्रदेश कश्मीर समेत कई राज्यों में काम कर रहे हैं। 10-15 हजार रुपयों के लिए कम उम्र के लड़कों को अपना गांव छोड़कर दूर के राज्यों में जाकर काम करना पड़ रहा है। उसको पर्व त्योहार में भी घर आने का मौका नहीं मिलता है।

किशोर ने कहा कि बिहार में गरीबी इतनी अधिक है कि 10-15 हजार रुपयों के लिए यहां का युवक अपनी जान खतरे में डालकर जम्मू कश्मीर में काम कर रहा है जहां दूसरे राज्य का कोई भी जाकर काम करना नहीं चाहता है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज कसते हुए कहा कि नेता जी कहते हैं कि बिहार में वे इतना काम कर दिए हैं कि अब कुछ काम करने के लिए बाकी ही नहीं है । ये व्यवस्था बदलनी चाहिए, इसलिए हमने संकल्प लिया है कि मौका मिला तो 6 महीने से 1 साल के भीतर जितने लड़के बिहार से बाहर काम कर रहे हैं उनके रोजगार की व्यवस्था यहीं की जाएगी।

ग्रुप-IV के पदों पर नोटिफकेशन जारी किया: आयोग

ग्रुप-IV के पदों पर नोटिफकेशन जारी किया: आयोग

विमलेश यादव 

अमरावती। जो युवा सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल, आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने ग्रुप-IV के पदों पर नोटिफकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें भर्ती अभियान के जरिए आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग कुल छह पद पर भर्ती करने जा रहा है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2022 हैं। वहीं इन पदों पर आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2022 है।

सैलरी डिटेल्स...
इन पदों के चयनित उम्मीदवारों को 25,220 रुपये से लेकर 80,910 रुपये महीना तक सैलरी दी जाएगी।

बत दें इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 साल तक होनी चाहिए।

शैक्षिणक योग्यता...
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट्स की डिग्री होनी चाहिए। बता दें इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन...

  • सबसे पहले उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाएं।
  • अब होम पेज दिए गए वन टाइम प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
  • अभ्यर्थी अब अपनी प्रोफाइल बनाए और योग्यता अनुसार पद आवेदन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरकर उसमें मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
  • फॉर्म का डाउनलोड कर भविष्य के अपने पास प्रिंट आउट अपने पास निकाल कर रख लें।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-364, (वर्ष-05)

2. रविवार, अक्टूबर 9, 2022

3. शक-1944, आश्विन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पूर्णिमा, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 06:15, सूर्यास्त: 06:15। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 19 डी.सै., अधिकतम-32+ डी.सै., उत्तर भारत में बरसात की संभावना है।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...