प्रादेशिक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
प्रादेशिक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 30 मई 2023

निकाय चुनाव, छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू

निकाय चुनाव, छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू 

प्रांजल शुक्ला

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के नगरीय निकायों के उप निर्वाचन के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। उप निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही नगर पालिका के ऐसे क्षेत्र जहां निर्वाचन संपन्न होना है। वहां निर्वाचन संपन्न होने तक आदर्श आचरण संहिता लागू रहेगी। आयोग से इस संबंध में संबंधित कलेक्टर और ज़िला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) को आदेश जारी कर कार्यक्रम की जानकारी दी गई है। नगर पालिकाओं के उप निर्वाचन जून 2023 के तहत नगरीय निकायों के पार्षद पदों का निर्वाचन होगा। 

आयुक्त छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ठाकुर राम सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक़ प्रदेश के आठ ज़िलों के नौ नगरीय निकाय के नौ वार्ड में पार्षद का चुनाव किया जाना है। इसमें नगरपालिका परिषद् चांपा जिला-जांजगीर-चांपा, नगर पंचायत खोंगापानी जिला-मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, नगर पंचायत खरोरा जिला-रायपुर, नगर पंचायत तुमगांव जिला-महासमुंद, नगर पालिक निगम दुर्ग और नगरपालिका परिषद अहिवारा जिला-दुर्ग, नगरपालिका परिषद बेमेतरा जिला-बेमेतरा, नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी जिला-मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, नगरपालिका परिषद कोण्डागांव जिला-कोण्डागांव शामिल हैं।

ग्वालियर: 11,000 बाबा बर्फानी के दर्शन को जाएंगे

ग्वालियर:11 हजार बाबा बर्फानी के दर्शनों को जाएंगे 

 २१ जून को अचलनाथ के दरबार से लंगर की रसद सामग्री के ट्रकों के साथ निकलेगा शिवभक्तों का चल समारोह, २६-२७ जून व ४ जुलाई को रवाना होंगे जत्थे

ग्वालियर। श्री बाबा बर्फानी हर हर महादेव सेवा समिति ग्वालियर द्वारा प्रतिवर्ष बाबा श्री अमरनाथ जी की यात्रा पर देशभर से जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सेवा के लिए श्री अमरनाथ यात्रा मार्ग पर विशाल लंगर के साथ निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं नाइट शेल्टर कैंप का आयोजन किया जाता है। श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए यह क्रम इस बार भी जारी रहेगा। 

 माधव मंगलम गार्डन में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए श्री बाबा बर्फानी हर हर महादेव सेवा समिति ग्वालियर के संरक्षक महेंद्र भदकारिया एवं सचिव पन्नालाल गौड़ ने बताया कि संस्था द्वारा श्री अमरनाथ यात्रा मार्ग पर बालटाल के समीप मनीग्राम बेसकैम्प पर लगाए जा रहे। विशाल लंगर के साथ निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं नाइट शेल्टर कैंप की विहंगम तैयारियां अब अप

ने अंतिम दौर में हैं। समिति सदस्यों ने बताया कि इस बार जया अग्रवाल जया अग्रवालअमरनाथ यात्रा पर ग्वालियर से करीव 11 हजार यात्री बाबा बर्फानी के दर्शनों को जायेगें। महेंद्र भदकारिया एवं पन्नालाल गौड़ ने बताया कि श्री बाबा बर्फानी हर हर महादेव सेवा समिति ग्वालियर की ओर से कई क्विंटल रसद सामग्री का ट्क भव्य चल समारोह के साथ रवाना किया जाएगा।

जिसमें करीब 300 पुरूष व 200 के करीब महिलाएं शामिल होंगी। यह चल समारोह 21 जून को बाबा अचलनाथ दरबार से दाल बाजार, लोहिया बाजार, ऊट पुल, दोंलतगंज होते हुये महाराज बाडा होकर राम मंदिर पर समापन होगा। शहर के धर्मप्रेमी दानदाता बालटाल पर मनीग्राम बेस कैंप पर लगाए जाने वाले लंगर के लिए रसद सामग्री में सहयोग के साथ ही व्यक्तिगत सेवा के लिए स्वयं को समर्पित कर सकते हैं। 

  उन्होंने बताया कि ग्वालियर से पहला जत्था 26 जून को 54 सदस्यीय दल के साथ राजेश सिकरवार के नेतृत्व में, 27 जून को भरत ढींगरा के नेतृत्व में 56 सदस्य व 4 जुलाई को पन्नालाल गौड़ के नेतृत्व 65 सदस्यों का जत्था रवाना होगा। जम्मू से बालटाल की दूरी ४०० किलोमीटर है। जम्मू से उधमपुर के रास्ते बालटाल के लिए जम्मू कश्मीर पर्यटक स्वागत केंद्र की बसें आसानी से मिल जाती हैं। बालटाल कैंप से तीर्थयात्री एक दिन में अमरनाथ गुफा की यात्रा कर वापस कैंप लौट सकते हैं।

 सभा में जो समिति सदस्य उपस्थित रहे, उनमें संरक्षक महेंद्र भदकारिया, होतम सिंह गुर्जर, राम शरण गुप्ता, संत कुमार गुलाटी, श्याम सिंह तोमर, अध्यक्ष लोकेश शर्मा, उपाध्यक्ष श्याम लहारिया, सुनील शिवहरे, सुनील बिरला, राजेश सिकरवार, नीरज उपाध्याय, सचिव पन्नालाल गौड़, सहसचिव राहुल गुप्ता, बब्बल शिवहरे,  कोषाध्यक्ष भरत कुमार ढींगरा, भंडार प्रबंधक विकाश वाधवानी, आय व्यय निरीक्षक गजेंद्र शर्मा, कार्यालय मंत्री दिलीप यादव, सुरेश सिंह कुशवाह, एडवाइजर बब्लू शिवहरे, अभय मिश्रा, पटेल जी, अर्जुन अग्रवाल प्रांत महामंत्री भारत तिब्बत सहयोग मंच, मोनिका जैन प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच एवं भारत तिब्बत सहयोग मंच प्रांत अध्यक्ष प्रमुख हैं। बैठक के समापन पर सचिव  पन्नालाल गौड एवं महेंद भदकारिया ने द्वारा सभी शिव भक्तो का आभार व्यक्त किया।

राशन सामग्री दान करने व आर्थिक सहयोग के लिए यहां करें संपर्क

   समिति के महेंद्र भदकारिया एवं पन्नालाल गौड़ ने बताया कि जो भी धर्मप्रेमी एवं शिवबाबा के भक्त श्री बाबा बर्फानी हर हर महादेव सेवा समिति ग्वालियर द्वारा अमरनाथ यात्रा मार्ग पर बालटाल के समीप मनीग्राम बेसकैम्प पर लगाए जाने वाले विशाल लंगर में राशन सामग्री के रूप में अथवा आर्थिक सहयोग करना चाहते हैं वे श्री बाबा बर्फानी हर हर महादेव सेवा समिति ग्वालियर के कार्यालय प्रथम तल कार्तिक प्लाजा जिंसी नाला नम्बर1 पर अथवा अध्यक्ष लोकेश शर्मा से संपर्क कर सकते हैं। राशन सामग्री अथवा आर्थिक सहयोग के लिए मोबाइल नम्बर 9826730666, 9009479083, 9425112568 पर संपर्क किया जा सकता है।

बुधवार, 30 नवंबर 2022

सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, 13 घायल

सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, 13 घायल

संदीप मिश्र   

लखनऊ। लखनऊ-बहराइच हाईवे पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया है, जिसमें आज सुबह रोडवेज बस को एक ट्रक ने बगल से टक्कर  मार दी, वहीं टक्कर इतनी जोरदार थी कि 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य 13 यात्री घायल हो गए हैं। इनमें से चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक ये हादसा आज सुबह साढ़े चार बजे के करीब हुआ, जब UP- 85, AH 9044 नंबर की रोडवेज़ बस लखनऊ से बहराइच की तरफ आ रही थी, ट्रक नेबर UP-21 BN 6042 बहराइच से लखनऊ की तरफ जा रहा था। इस दौरान दोनों की जोरदार भिड़ंत हो गयी, वहीं बस में बैठे 5 यात्रियों और ट्रक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गयी। इसके अलावा 13 यात्री घायल हो गए।

वहीं इनमें से चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि ये हादसा जरवल थाना क्षेत्र के घर्घरा घाट के समीप की है, बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। हादसे की सूचना पर सीओ और एसडीएम कैसरगंज मौके पर पहुंचे और राहत बचाव शुरू करवाया। हादसे का शिकार हुई बस लखनऊ से बहराइच जा रही थी।

घायलों की पहचान :-

1. शिवा, उम्र 32 वर्ष निवासी, नेपाल

2. ओम प्रकाश पुत्र नरेन्द्र कुमार, उम्र 26 वर्ष निवासी सरडीहा थाना दरगाह शरीफ, बहराइच

3. कन्हई लाल पुत्र इन्द्र प्रताप, उम्र 25 वर्ष निवासी दहसरा थाना सोनवा जनपद, श्रावस्ती

4. दुर्गा पुत्र अमला, उम्र 32 वर्ष निवासी सुखैत नेपाल

5. प्रेम पुत्र रतन सिंह, उम्र 48 वर्ष निवासी नेपाल

6. विशाल पुत्र मदन, उम्र 21 वर्ष निवासी सुखैत नेपाल

7. शकुन्तला पत्नी चन्द्र बहादुर दमई, उम्र 38 वर्ष, निवासी दैलेख देवलखाडा, नेपाल

मंगलवार, 22 नवंबर 2022

जयपुर मेट्रो निर्माण के लिए 993.51 करोड़ स्वीकृत

जयपुर मेट्रो निर्माण के लिए 993.51 करोड़ स्वीकृत 

नरेश राघानी 

मुख्यमंत्री गहलोत ने जयपुरवासियों के लिए मेट्रो सुविधा को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में अहम निर्णय लिया है। उन्होंने जयपुर मेट्रो के फेज 1-सी के निर्माण के लिए 993.51 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। यह फेज बड़ी चौपड़ को ट्रांसपोर्ट नगर से जोड़ेगा, जिसकी कुल लंबाई 2.85 किलोमीटर है। इसमें 2.26 किमी भूमिगत एवं 0.59 किमी एलिवेटेड भाग रहेगा। प्रस्ताव के अनुसार, जयपुर मेट्रो के फेज 1-सी के निर्माण के बाद बड़ी चौपड़ से दिल्ली-आगरा हाइवे पर ट्रांसपोर्ट नगर तक मेट्रो का संचालन हो सकेगा। सीएम गहलोत के इस निर्णय से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा। साथ ही आमजन को दिल्ली-आगरा हाइवे तक मेट्रो की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

राज्य सरकार विरासत के संरक्षण तथा जयपुर शहर के मूल ऎतिहासिक स्वरूप को बनाए रखने कृतसंकल्पित है। राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि भूमिगत निर्माण के लिए अत्याधुनिक मेट्रो रेल प्रौद्योगिकी का उपयोग करके चारदीवारी की विरासत को संरक्षित रखा जाए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में जयपुर मेट्रो का विस्तार करते हुए फेज 1-सी एवं फेज 1-डी के निर्माण की घोषणा की गई थी। अक्टूबर 2022 में जयपुर मेट्रो के फेज 1-डी के निर्माण के लिए 204.81 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। वर्तमान में जयपुर में मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक मेट्रो संचालित है।

भारत जोड़ो यात्रा, के लिए सुरक्षा-व्यवस्थाएं की 

भारत जोड़ो यात्रा, के लिए सुरक्षा-व्यवस्थाएं की 

अमृतांशी जोशी   

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम शिवराज का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में सबका स्वागत है। मध्य प्रदेश की धरती पर जो भी आएगा, उनका स्वागत है। सभी को सुरक्षा पूरी तरह से दी जाएगी। सुरक्षा हमारी जवाबदारी है। सभी निर्देश दिए जा चुके हैं। सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की थ्री लेयर की सिक्योरिटी में यात्रा रहेगी। ड्रोन और सर्विलांस कैमरा से नजर रखी जाएगी। 23 नवंबर को यात्रा बुरहानपुर के रास्ते मध्यप्रदेश में एंटर करेगी। थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था में 500 से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। फर्स्ट लेयर में पुलिस जवान रस्सी का घेरा लेकर चलेंगे। स्थानीय पुलिस के साथ SAF, CRPF की बटालियन भी तैनात रहेगी। कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार पर लगे आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है। सीएम ने कहा कि सरकार ऐसे मामलों में इंटरफ़ेयर नहीं करती है। किसी ने कहा है कि ये पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी का हाथ है। हम ना तो किसी को बचाएंगे, ना ही किसी को फंसाएंगे। ऐसे मामलों में ऐसी बातें कैसे की जा सकती है।

सीएम शिवराज ने कहा कि कानून और पुलिस पूरी तरह अपना काम कर रही है। अगर कोई पीड़ित शिकायत लेकर जाता है, तो उसको सुनना पुलिस की ड्यूटी है। हम नेता है. कई अलग अलग जगहों से आते हैं, पर ये सब कहना ग़लत है। जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी, वो करना पुलिस का काम और ड्यूटी है। अगर शिकायत हुई है, तो आवश्यक जांच और कार्रवाई भी होगी। कल कांग्रेस ने BJP पर हथकंडे अपनाने के आरोप लगाए थे।

यूके में निर्मित 11 दवाओं के सैंपल हुए फेल

यूके में निर्मित 11 दवाओं के सैंपल हुए फेल

पंकज कपूर   

देहरादून। उतराखंड में बनी 11 दवाएं भी शामिल हैं। दवा नियंत्रण विभाग की ओर से कराई गई सैंपलिंग के बाद यह खुलासा हुआ है। दवा के सैंपल फेल होने के बाद उत्तराखंड के राज्य औषधि नियंत्रक ने दवा कंपनियों को नोटिस जारी कर दवाओं को बाजार से वापस मंगा दिया है।केंद्रीय और राज्य का दवा नियंत्रण विभाग हर साल दवाओं की जांच करता है। क्वालिटी कंट्रोल के तहत होने वाली इस जांच के तहत देश भर से दवाओं के सैंपल लिए जाते हैं। इसी के तहत इस साल विभिन्न कंपनियों की 1200 दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे।

उत्तराखंड औषधि नियंत्रण विभाग के ड्रग कंट्रोलर ताजबर जग्गी ने बताया कि जिन कंपनियों के सैंपल फेल पाए गए हैं उन्हें नोटिस जारी किया गया है। साथ ही दवाओं को बाजार से वापस मंगाया गया है।उत्तराखंड में बनी जिन दवाओं के सैंपल फेल पाए गए, उनमें आयरन की गोली ड्राइड फेरियस, प्रोस्टेट की दवा सिलोडोसिन, स्टेयरॉयड प्रीडेस फोर, विटामिन आक्टोकैप, ब्लड प्रेशर की दवा इनालेप्रिल, कोलेस्ट्रोल की दवा पिलोग्रेल, एंटीबायोटिक क्लेरिफोर्ड और खांसी में प्रयुक्त होने वाली एंटी एलर्जिक मोंटेल्यूकॉस्ट शामिल हैं। जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, वह नकली नहीं हैं। कुछ दवाएं तय मानक से हार्ड तो कुछ अधिक ड्राइ हो गई। लिहाजा ये मानक पर खरी नहीं उतरीं।

अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए चिंतन शिविर

अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए चिंतन शिविर

पंकज कपूर   

देहरादून। उत्तराखंड को 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए धामी सरकार ने आज से चिंतन शिविर शुरू किया है। यह चिंतन शिविर मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के अकादमी के सरदार पटेल सभागार में हो रहा है। शिविर का शुभारंभ सीएम धामी ने किया। शिविर में सीएम पुष्कर सिंह धामी, नीति आयोग के उपाध्यक्ष, राज्य सरकार के सचिव, विभागाध्यक्ष सहित तमाम उच्च अधिकारियों ने शिरकत की। बता दें कि राज्य के विकास का रोडमैप तैयार करने के लिए सरकार का यह पहला चिंतन शिविर है।सीएम ने कहा चिंतन शिविर से जो अमृत निकलेगा उससे हमारा उत्तराखंड जरूर आगे बढ़ेगा। साथ ही सभी को चिंतन के साथ चिंता भी करनी होगी कि उत्तराखंड हमारा श्रेष्ठ राज्य बने। 2025 तक उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है। शिविर में उत्तराखंड के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर चर्चा की जाएगी। कैसे राज्य पांच से दस सालों में आगे बढे़ इसका रोडमैप तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किस प्रकार राज्य की अर्थव्यवस्था आगे बढे़ और लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठे इसके लिए तेजी से सरकार काम कर रही। हमारे मंत्रियों और अधिकारियों का जगह-जगह प्रवास हो, दूर दराज के इलाकों में सभी लोग प्रवास कर लोगों की समस्याओं का समाधान हो। 

कहा विकास का मॉडल पुराने समय में लखनऊ में बनकर तैयार होता था और वहीं से योजनाएं बनती थी, लेकिन अब केवल देहरादून में रहकर योजनाएं नहीं बने बल्कि सीमावर्ती क्षेत्र में बने और इसके लिए सबकी जवाबदेही तय हो। कहा जो मूल्याकंन हो इस बात पर हो कि कितने रिजल्ट निकले हैं,कितना किसने परफॉर्म किया, किसने अच्छा कार्य किया और किसने आउटपुट दिया।

आज पहले दिन राज्य की आर्थिकी और मानव विकास संकेतकों पर प्रस्तुतिकरण होगा। नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी और अकादमी के निदेशक का भी व्याख्यान होगा। प्रमुख सचिव आवास आनंद बर्धन, नीति आयोग के सलाहकार डॉ. कुंदन कुमार शहरीकरण पर वक्तव्य देंगे। प्रमुख सचिव लोनिवि आरके सुधांशु का व्याख्यान पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण में तकनीक के बदलाव पर होगा। इसी तरह शासन के आला अधिकारी अपने-अपने विभागों से जुड़े विकास के रोडमैप को चिंतन शिविर में रखेंगे और इस पर विशेषज्ञ चर्चा करेंगे।

सोमवार, 21 नवंबर 2022

28 लोगों को कुचला 6 बच्चियों सहित 8 की मौत

28 लोगों को कुचला 6 बच्चियों सहित 8 की मौत 

राजेन्द्र कुमार             

हादसा तब हुआ जब नयागांव 28 टोला के लोग भुईआ बाबा की पुजा से पहले न्योतन के कार्यक्रम के दौरान पीपल के पेड़ के पास खड़े थे। बताया जाता है कि सोमवार को मनोज राय के घर भुईआ बाबा की पुजा होनी थी

वैशाली। देसरी थाना क्षेत्र के महनार-हाजीपुर मुख्य मार्ग एन एच 122 बी पर नयागांव 28 टोला के नजदीक रविवार की देर रात 10 के करीब तेज रफ्तार ट्रक ने 15 लोगो को कुचल दिया। ट्रक भीड़ को रौदते हूए अनियंत्रित होकर पीपल के पेड़ मे जा टकराई। हादसे में छह बच्चियां समेत आठ लोगो की घटनास्थल पर मौत हो गई,। जबकि गंभीर रूप से घायल चार लोगो को पहले अनुमंडल अस्पताल और फिर वहां से पटना पीएम सीएच रेफर कर दिया गया है।
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर जुट गये। हादसा तब हुआ जब नयागांव 28 टोला के लोग भुईआ बाबा की पुजा से पहले न्योतन के कार्यक्रम के दौरान पीपल के पेड़ के पास खड़े थे। बताया जाता है कि सोमवार को मनोज राय के घर भुईआ बाबा की पुजा होनी थी।इसी कार्यक्रम को लेकर रात के करीब 10 बजे नयागांव 28 टोला के वार्ड संख्या 12 में सड़क किनारे कब्रिस्तान के बगल मे पीपर के पेड़ के पास सिवानबंधी(न्योतन कार्यक्रम चल रहा था। वहाँ पर सैकड़ो लोगो की भीड़ थी।
इसी बीच हाजीपुर की ओर से महनार की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर वहाँ खड़े दर्जनों लोगो को रौद दिया। हादसे में छह बच्चियां समेत आठ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक में ही छिपा रहा। लोगो के डर से वह उतर नही रहा था।हादसे के बाद लोगो मे भारी गुस्सा और आक्रोश है। आक्रोशित लोग सड़क पर ही बेठे रहे। जिससे सड़क जाम हो गई।
घटना के एक घंटे बाद मौके पर पुलिस को लोगो के आक्रोश का सामना करना पड़ा।घटनास्थल पर डीएसपी, एसडीओ विधायक मौके पर पहुंच चुके थे। रात करीब 11बजे लोगो की मांग पर डीएम और एसपी भी घटनास्थल पर पहुंच ग्ए। शव क्षत विक्षत अवस्था मे देर रात तक पड़ा रहा। शव से लिपटकर रोते विलखते परिजनों को देखकर वहा मौजूद हर किसी का कलेजा दहल जा रहा था। 

1 ही परिवार के 6 लोगों की लाश, हत्या या खुदकुशी 

1 ही परिवार के 6 लोगों की लाश, हत्या या खुदकुशी 

नरेश राघानी 

उदयपुर। जिले में एक ही परिवार के 6 लोगों की लाश मिली है। मृतकों में 4 बच्चे और उनके माता-पिता शामिल है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि पूरे परिवार ने एक साथ आत्महत्या कर ली है या फिर संदिग्ध परिस्थिति में उनकी मौत हुई है। मामला थाना क्षेत्र का है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

जानकारी के मुताबिक मामला उदयपुर जिले की गोगुंदा तहसील का है। यहां स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक परिवार के 6 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच में जुट गई है। 6 लोगों के मरने से गांव में शोक की लहर है।

शनिवार, 19 नवंबर 2022

बिहार में फिर स्थापित हुआ गुंडाराज: भाजपा

बिहार में फिर स्थापित हुआ गुंडाराज: भाजपा

अविनाश श्रीवास्तव

पटना। बिहार में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। राजधानी में दिनदहाड़े गोलीबारी होती है। पुलिस का इकबाल खत्म होते देख स्थानीय लोग अपराधियों से लोहा लेते हैं। तब जाकर पुलिस पहुंचती है और मर्डर करने वाले अपराधियों को लोगों के चंगुल से छुड़ाती है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सरकार के इकबाल पर सवाल खड़े किये हैं। कहा है कि यह तो हद है, राजधानी में ही ऐसी हालात है। बिहार में अब गुंडा राज स्थापित हो गया है। लेकिन बीजेपी चुप बैठने वाली नहीं, जनता मालिक है और जनता इस सरकार को रगेद कर नीतीश-तेजस्वी के सिंघासन को खाली करा देगी।

प्रिंट मीडिया पर सेंसरशीप 

विजय सिन्हा ने कहा कि आज बिहार की हालत ऐसी हो गई है कि विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही। प्रेस-मीडिया के मुंह को बंद किया जा रहा। नेता प्रतिपक्ष की खबर को सेंसर करने का दबाव प्रिंट मीडिया पर है। नेता प्रतिपक्ष ने आज अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए इसका  खुलासा किया । उन्होंने कहा कि सरकार प्रेस मीडिया के मुंह को चुप करा रही। कई लोगों ने हमें गोपनीय ढंग से कहा है कि आपका न्यूज़ नहीं छपे, इसके लिए प्रेशर बनाया जाता है। प्रिंट मीडिया में विज्ञापन बंद करने की अपरोक्ष धमकी दी जाती है। कहा जा रहा है कि अगर नेता प्रतिपक्ष की खबर छपेगी तो विज्ञापन बंद कर देंगे। प्रेशर बनाया जा रहा है। विजय सिन्हा ने कहा कि आज जिस तरह का वातावरण बनाया जा रहा है वह कतई उचित नहीं है। लेकिन जनता मालिक है, सरकार में  भ्रष्टाचारी और अपराधी शामिल हो गए हैं। ऐसे में जनता रगेद कर आपके सिंहासन को खाली करा देगी। बिहार को गुंडा राज से करायेंगे मुक्त।

भारतीय जनता पार्टी पहले भी लड़ाई लड़ी है और बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया है, अब गुंडाराज से भी मुक्त करायेंगे।  हमलोगों की आवाज को कितना दबायेंगे ,हम देख लेंगे। प्रेस मीडिया के माध्यम से हमारी आवाज को दबाना लोकतंत्र के लिए खतरा है। लोकतंत्र में पक्ष और प्रतिपक्ष दोनों सरकार के अंग होते हैं। उन्होंने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि आप मालिक नहीं हैं। आज जनता के भरोसे सत्ता की कुर्सी पर बैठकर सारी व्यवस्था का उपभोग कर रहे।

डिप्टी सीएम ने पर्यटन स्थलों का जायजा लिया: बिहार

डिप्टी सीएम ने पर्यटन स्थलों का जायजा लिया: बिहार

इकबाल अंसारी   

बघहा । पश्चिम चंपारण के बगहा पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार पर्यटन स्थलों का जायजा ले रहे हैं। दौरे के दूसरे दिन शनिवार को तेजस्वी ने गंडक नदी में नौका विहार किया। इसके साथ ही तेजस्वी ने जंगल सफारी का भी लुत्फ उठाया। तेजस्वी के उनके साथ बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री ललित यादव भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।दरअसल, दो दिवसीय दौरे पर बिहार के डिप्टी सीएम और पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव बगहा पहुंचे हैं।

अपने दौरे के दूसरे दिन तेजस्वी यादव ने गंडक नदी में नौका विहार किया। जंगल सफारी से लौटने के बाद तेजस्वी यादव ने अधिकारियों के साथ गंडक नदी में वन विभाग की तरफ से कराए जा रहे हैं नौका विहार का जायजा लिया और पर्यटन के क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। इसके बाद तेजस्वी वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज भी पहुंचे और बराज की देखभाल से जुड़ी जानकारी हासिल की।इस दौरान डिप्टी सीएम अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के निर्माण स्थल पर भी गए और निर्माण कार्य का जायजा लिया।

तेजस्वी के साथ संबंधित विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद थे। तेजस्वी ने कहा कि वाल्मीकिनगर में पर्यटन के क्षेत्र में सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है और पर्यटन मंत्रालय की तरफ से कई योजनाएं भी प्रस्तावित हैं। उन्होंने बताया कि वाल्मीकिनगर में पर्यटन के क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी लेने के लिए वे बगहा पहुंचे हैं।

सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 61 नए मामलें मिलें

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 61 नए मामलें मिलें       

पंकज कपूर      

देहरादून। उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण का प्रकोप थमने लगा है। राज्य में कोरोना वायरस मामलों में निरंतर कमी आ रही है। लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के कुल 66 नये मामले सामने आए है। जबकि तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई है। 

सोमवार को उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 61 नए मामले सामने आए है। जबकि राज्य में 120 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वही, दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.87 फ़ीसदी पर पहुंच गई है। इधर राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती तीन कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है।

मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022

प्रसिद्ध सांप पकड़ने वालें सुरेश को कोबरा ने काटा

प्रसिद्ध सांप पकड़ने वालें सुरेश को कोबरा ने काटा    

इकबाल अंसारी         तिरुवनंतपुरम। केरल के प्रसिद्ध सांप पकड़ने वाला वावा सुरेश को एक कोबरा ने काट लिया है। राज्य के कॉरपरेशन एंड रजिस्ट्रेशन मंत्री वीएन वासवन ने कहा कि उन्हें कोट्टायम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सुरेश की हालत गंभीर बनी हुई है। उनके लिए सभी मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। कहा जाता है कि वावा सुरेश ने 50 हजार से अधिक सांपों को पकड़ चुके हैं। इससे पहले भी उन्हें कई बार सांप काट चुका है। लेकिन हर बार उन्होंने मौत से जंग जीत ली।

सांप ने दाहिने पैर में काट लिया

दरअसल 48 वर्षीय वावा सुरेश कोट्टायम के कुरिचि में कोबरा पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। तब सांप ने उनके दाहिने पैर में काट लिया। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया। घटना सोमवार शाम करीब 4.30 बजे की है। सुरेश दक्षिण भारत में सबसे प्रसिद्ध स्नैक कैचर्स हैं। केरल में 110 सांपों की प्रजातियां पाई जाती है। उन्होंने सभी प्रजातियों के सांपों को पकड़ा है।

कई बार सांप ने काटा

डॉक्टरों का कहना है कि सुरेश की हालत गंभीर है। उन्हें एंटी वैनम दवा दी जा रही है। वावा सुरेश पूरे राज्य में काफी लोकप्रिय हैं। 2020 में सांप पिट वाइपर बिट ने उन्हें काट लिया था। सांप ने सुकेश के उंगली पर काटा था। उसके बाद वो बेहोश होकर गिर गए। आसपास मौजूद लोग उनको लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे। उन्हें 72 घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था। बता दें डब्ल्यूएचओ के अनुसार करीब 2.8 मिलियन भारतीय हर साल सांपों द्वारा काटे जाते हैं। जिससे 46 हजार मौतें हो जाती है। लाखों लोग विकलांग हो जाते हैं।

छत्तीसगढ़: 24 घंटे में कोरोना से 16 लोगों की मौंत

छत्तीसगढ़: 24 घंटे में कोरोना से 16 लोगों की मौंत   

दुष्यंत टीकम            रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को भी कोरोना से मौत की रफ्तार जारी है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना से कुल 16 लोगों की मौंत हुई है। वहीं, मरीजों की बात करें तो प्रदेश में आज कुल 3,241 कोरोना के नये केस मिले, जबकि 5,600 मरीज आज स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 21 हजार के करीब आ गई है।

रायपुर में आज सबसे ज्यादा 4 मौतें हुई है। रायपुर में आज 493 नये केस मिले हैं। वहीं, दुर्ग में 243 मरीज और 2 मौत, राजनादंगांव में 199 मरीज और 2 मौत, कोरबा में 87 मरीज और 2 मौतें हुई है। धमतरी में 316, बिलासपुर में 141, रायगढ़ में 121, मुंगेली में 140, बस्तर 112, कोंडगांव में 141, बलरामपुर में 116 नये केस मिले हैं।

हिमाचल: बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया

हिमाचल: बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया  
श्रीराम मौर्य     
शिमला। हिमाचल में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। पिछले कुछ दिनों से खिली धूप का ले रहे आनंद अब कुछ ही घंटों का मेहमान है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश में दो फरवरी से मौसम में बदलाव आएगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने दो फरवरी से प्रदेश भर में भारी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है। 
प्रदेश में अगले पांच फरवरी तक मौसम खराब रहेगा। हालांकि, पांच फरवरी को मैदानी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं। दो से चार फरवरी के बीच प्रदेश में भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मुंबई: 600 अंक से अधिक चढ़ा सूचकांक सेंसेक्स

मुंबई: 600 अंक से अधिक चढ़ा सूचकांक सेंसेक्स     

कविता गर्ग           मुंबई। संसद में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश किये जाने से पहले मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ गया। वहीं, निफ्टी में 159 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 603.39 अंक या 1.04 प्रतिशत बढ़कर 58,617.56 पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 159.25 अंक या 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 17,499.10 पर आ गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक 2.45 प्रतिशत की बढ़त इंडसइंड बैंक में हुई। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी ट्विन्स, सन फार्मा, इंफोसिस, कोटक बैंक और बजाज फिनसर्व भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर आईटीसी और पॉवरग्रिड लाल निशान में थे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करेंगी। पिछले सत्र में सेंसेक्स 813.94 अंक यानी 1.42 फीसदी की बढ़त के साथ 58,014.17 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 237.90 अंक या 1.39 फीसदी मजबूत होकर 17,339.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सोमवार को संसद में पेश आर्थिक समीक्षा में कहा गया कि भारत की अर्थव्यवस्था अगले वित्त वर्ष में 8-8.5 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने के लिहाज से बेहतर स्थिति में है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में खुदरा अनुसंधान प्रमुख दीपक जसानी ने बताया कि मंगलवार को चीन और दक्षिण कोरिया समेत कई एशियाई बाजार चंद्र नववर्ष की छुट्टी के कारण बंद हैं। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.31 प्रतिशत बढ़कर 91.21 डॉलर प्रति बैरल हो गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने 3,624.48 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।


सोमवार, 31 जनवरी 2022

यूके: कोरोना का आंकड़ा 76,301 तक पहुंचा

यूके: कोरोना का आंकड़ा 76,301 तक पहुंचा      

पंकज कपूर             देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ फिर तेजी से बढ़ गया है। 24 घंटे के भीतर प्रदेश के सभी 13 जनपदों में सोमवार को कोरोना के कुल 1,200 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 76,301 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 2,499 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 44,391 मरीज स्वस्थ हो चुके है। वहीं, सोमवार को 10 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है।

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 1,200 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जिनमें, देहरादून जिले से 368, हरिद्वार से 160, नैनीताल से 210, उधमसिंह नगर से 211, पौडी से 34, टिहरी से 10, चंपावत से 67, पिथौरागढ़ से 07, अल्मोड़ा 25, बागेश्वर से 17, चमोली से 11, रुद्रप्रयाग से 35, उत्तरकाशी से 45 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

58,014.17 अंक पर बंद हुआ सेंसेक्स, तेजी दर्ज

58,014.17 अंक पर बंद हुआ सेंसेक्स, तेजी दर्ज    

कविता गर्ग             मुंबई। विभिन्न क्षेत्रों में चौतरफा लिवाली से बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 813 अंक की बढ़त के साथ एक बार फिर 58,000 अंक के पार निकल गया। वहीं, निफ्टी 17,300 अंक के स्तर को पार कर गया। वित्त वर्ष 2021-22 की आर्थिक समीक्षा में अर्थव्यवस्था की बेहतर वृद्धि दर के अनुमान से बाजार में तेजी आयी। यूरोपीय बाजारों में अच्छी शुरुआत तथा एशियाई बाजारों के मजबूत रुख से भी घरेलू बाजारों में तेजी को बल मिला।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स अच्छी बढ़त के साथ खुला और पूरे सत्र के दौरान इसमें तेजी रही। अंत में यह 813.94 अंक यानी 1.42 प्रतिशत मजबूत होकर 58,014.17 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 237.90 अंक यानी 1.39 प्रतिशत मजबूत होकर 17,339.85 अंक पर बंद हुआ।

रविवार, 30 जनवरी 2022

मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती, आवेदन किए

मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती, आवेदन किए   
राणा ओबरॉय       
चंडीगढ़। सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खुशखबरी है। हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
स्वास्थ्य विभाग हरियाणा ने एमओ के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 
योग्य उम्मीदवार स्वास्थ्य विभाग हरियाणा की आधिकारिक साइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया 10 जनवरी को शुरू हुई थी और 30 जनवरी 2022 को समाप्त हो जाएगी। यह भर्ती अभियान स्वास्थ्य विभाग हरियाणा में 980 पदों को भरेगा।

एपी: 24 घंटे में कोरोना के 10,310 नए मामलें

एपी: 24 घंटे में कोरोना के 10,310 नए मामलें      

इकबाल अंसारी            अमरावती। आंध्र प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 10,310 नए मामलें सामले आए और प्रदेश में महामारी से 12 लोगों की मौत हो गई। राज्य सरकार की ओर से जारी नए बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है। नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, रविवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटों में, 9,692 संक्रमित ठीक हुये हैं। जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 21,39,854 हो गई।

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 12 लोगों की मौत हो गयी है जिसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14,606 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि नये मामलों के सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 22,70,491 हो गयी है। बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 1,16,031 है।

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...