शनिवार, 20 अगस्त 2022

किसानों के मुद्दों को सरकार गंभीरता से लें: टिकैत 

किसानों के मुद्दों को सरकार गंभीरता से लें: टिकैत 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। कलेक्ट्रेट में चल रहा भाकियू का धरना शनिवार को पंचायत के बाद समाप्त हो गया। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसानों के मुद्दों को सरकार गंभीरता से लें। रविवार को नोएडा में होने वाली पंचायत में भी भाकियू शामिल रहेगी।मुजफ्फरनगर में डीएम कार्यालय पर किसानों का धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा था। ऑफिस के बाहर किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर रास्ते बंद कर दिए थे। भाकियू नेता गौरव टिकैत ने कहा था कि शनिवार को किसान मुद्दों पर पंचायत होगी।

शुक्रवार को किसान भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में डटे रहे। डीएम कार्यालय के बाहर किसानों ने डेरा जमाए रखा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। केंद्रीय गृहमंत्री अजय टेनी की बर्खास्तगी नहीं की जा रही है। सरकार दोहरा रवैया अपना रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उधर, दिनभर धरने पर जिलेभर से किसानों की आवाजाही लगी रही थी। जिलाध्यक्ष ने कहा था कि किसानों के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों की खैर नहीं होगी। संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य किसान संगठनों ने लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र उर्फ टेनी की बर्खास्तगी के लिए 18 से 20 अगस्त तक 75 घंटे का धरना प्रदर्शन शुरू किया था। इसमें भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल है। लखीमपुर खीरी में किसानों के धरने पर सुविधाएं नहीं दिए जाने से नाराज संयुक्त किसान मोर्चा ने हर जिले में धरने का एलान किया था, जिसके बाद गुरुवार रात किसान कलक्ट्रेट में पहुंच गए थे।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र उर्फ टेनी की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी, एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने, बिजली दरों और नलकूपों पर विद्युत मीटर लगाए जाने, अग्निपथ योजना वापस लेने, शहीद किसानों के परिवारों को मुआवजा, किसानों पर दर्ज मुकदमों की वापसी की भी मांग की जा रही है। जिलाध्यक्ष ने कहा था कि लखीमपुर खीरी की तरह ही स्थानीय प्रशासन का रवैया भी नकारात्मक बना हुआ है। यहां पर सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मियों को बुलाने के लिए कई अफसरों को फोन किया गया, लेकिन यहां पर एक भी कर्मचारी नहीं भेजा गया। यहां पर बने शौचालयों के ताले भी नहीं खुलवाए गए। अफसरों से कहने के बाद भी जब शौचालय बंद रहे तो जबरिया इन शौचालयों को खुलवाकर इनका प्रयोग किया है। यहां पर पीने के पानी की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि गर्मी से बचने के लिए यहां पर यूनियन के द्वारा ही कूलर लगवाए गए हैं।

सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष त्यागी और शहर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। किसानों के इस आंदोलन को लेकर जनपद का खुफिया विभाग भी अलर्ट मोड पर है। भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरने पर ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया। रात में रागिनी का दौर भी चला था।छपार क्षेत्र के गांव कुतुबपुर से त्यागी समाज के लोग सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ नोएडा के लिए रवाना हो गए हैं। नोएडा में रविवार को त्यागी समाज की महापंचायत होगी। बताया गया कि श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर त्यागी समाज के लोग महापंचायत में रणनीति तय करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के नेता मांगेराम त्यागी ने कहा कि त्यागी समाज के युवाओं में श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर सरकार के खिलाफ रोष है।

राजीव का 78वां जन्मदिवस बडे़ धूमधाम से मनाया 

राजीव का 78वां जन्मदिवस बडे़ धूमधाम से मनाया 


शामली जिला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिवस मनाया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। शनिवार को शामली जिला कांग्रेस कमेटी ने भारत देश भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी का 78वां जन्मदिवस बडे़ धूमधाम से मनाया गया। शामली के एकता पार्क तिराहे पर सभी ने इनके जीवन गाधा पर प्रकाश डाला।दीपक सैनी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शामली ने कहा, कि सन 80 के दौर में जब दुनिया अपने तौर-तरीके तेजी से बदल रही थी, उस समय भारत की सत्ता श्री राजीव गांधी ने संभाली  सरकार में आते वक्त श्री गांधी के हृदय में मां को खोने का अपारदुख था, परंतु इसका असर उनकी कार्यशैली पर तनिक भी नही पड़ा। इसका जीवंत प्रमाण उनके कार्यकाल की वो उपलब्धियां है, जो उनके नेतृत्व में इस देश को हासिल हुई,इनका महत्वपूर्ण कार्य भारत देश के लिए यह है, जैसे पंचायती राज में राजीव ने गांवो को संवैधानिक दर्जा देने का बडा फैंसला किया।

नवोदय विद्यालयों की स्थापना भी 1986 में घोषित शिक्षा नीति के तहत हुई 30 जून 1986 को संपन्न यह मिजो समझौता देश की अखण्डता और अनेकता में एकता के सिद्धांत का स्वर्णिम अध्याय है। अयुब जंग प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा, कि जुलाई 1985 में अकाली दल के तत्कालीन अध्यक्ष हरचंद सिंह लोंगोवाल और राजीव जी के बीच पंजाब समझौता हुआ। एएएसयू और एए जी एस पी के बीच 1979 में आंदोलन के निवारण हेतु असम समझौता हुआ। दलितों पर अत्याचारो का निवारण अधिनियम 11 सितम्बर 1989 राजीव के द्वारा पारित किया गया, इस अधिनय्म के पारित होने से देश में दलितो का उत्पीडन,आर्थिक और मानसिक शोषण बंद हुआ‌। नशे में डूबते युवाओं को बचाने हेतु राजीव ने महत्वपूर्ण एक्ट बनाया जो आज नशे के कारोबारियो के लिए काल साबित हो रहा है। एक पार्टी छोडकर दूसरी पार्टी मे धोखा देकर जाने वालो के विरुद्ध कानून बना। 1988 में बेनामी सम्पत्ति वालो पर भी नकेल कसी गई। 1985-86 में इन्दिरा आवास योजना शुरु हुई ,इसमें गरीबों को मुफ्त में मकान बनाकर दिए गए। प्रवीण तरार जिला उपाध्यक्ष ने कहा, सन 1986 में सेशेल्स में राष्ट्रपति फ्रांस-अल्बर्ट रेने की सरकार के खिलाफ धमकी भरे तख्तापलट में मदद करने के लिए भारतीय नौसेना द्वारा ‘ऑपरेशन-फ्लोवर्स आर ब्लूमिंगकिया गया। हमारे देश में संचार क्रांति के जनक भी राजीव जी ही माने जाते हैं‌। इन्होने एम टी एन एल, और बीएसएनएल का नेट्वर्क देशहित में खडा किया। भारत में कम्प्यूटर के जनक राजीव ही माने जाते है, उनका मानना था कि देश की युवा पीढी को आगे बढाना है और इसके लिए कम्प्यूटर की शिक्षा जरुरी है।

रिजवान जिलाध्यक्ष सेवादल ने कहा, कि युगपुरुष राजीव के कार्यकाल की ये ढेर सारी उपलब्धियां उनके राजनैतिक जीवनकी झांकी मात्र हैं। जो उनकी द्रष्टि और देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने की गहरी अकांक्षा का प्रतीक है।काल की क्रूर गति ने भले ही राजीव को भले ही हमसे दूर कर दिया हो, किंतु वे हमारे सभी के बीच हमेशा रहेंगे। आधुनिक भारत की झलक देखकर यह विश्वास होता है, कि राजीव थे, राजीव हैं, राजीव रहेंगे। इस कार्यक्रम मे दीपक सैनी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अयुब जंग, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण तरार, जिला उपाध्यक्ष डाॅ. चैनसिह पुण्डीर, जिला महासचिव डाॅ. राजीव वसिष्ठ, शैखरपाल, प्रदेश महासचिव राजेश कश्यप, जिला महासचिव जबरसिह पाल, जिला सचिव डाॅ. श्रीपाल, जिलाध्यक्ष पिछड़ा संदीप  शर्मा, जिला सचिव रिजवान जिलाध्यक्ष सेवादल अरविंद झझोट, जिला सचिव सेवादल नरेंद्र मलिक, वरिष्ठ कांग्रेसी खुर्शीद, नगर अध्यक्ष बनत गुलफाम, ब्लाक अध्यक्ष  थानाभवन किसान विनोद सेन, निन्ना अन्सारी, अविराज सेन, महाबीर सैनी, रामशरन नामदेव, रामपाल पांचाल, इरशाद  आदि शामिल हुए।

बुजुर्ग महिला के सिर पर कंडोम का खाली पैकेट बांधा

बुजुर्ग महिला के सिर पर कंडोम का खाली पैकेट बांधा

मनोज सिंह ठाकुर

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में सरकारी अस्पताल में इलाज कराने गई घायल बुजुर्ग महिला के सिर के घाव पर खून रोकने के लिए बुजुर्ग महिला के सिर पर कंडोम का खाली पैकेट बांध दिया गया। मुरैना के पोरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों व ड्रेसरों की घोर लापरवाही सामने आई है। उन्होंने एक बुजुर्ग महिला की मल्लम पट्‌टी करते समय रुई की जगह कंडोम का पैकेट बांध दिया और उसे मुरैना जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। मुरैना जिला चिकित्सालय के ड्रेसिंग रुम में जब डॉक्टरों ने पट्‌टी खोली तो उसमें कंडोम का पैकेट चिपका मिला।

बता दें, कि पोरसा के धर्मगढ़ गांव निवासी बुजुर्ग महिला के सिर पर सोते समय मकान की ईंट गिर गई थी। ईंट गिरने से उसके सिर में खून बहने लगा। उसके परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पोरसा पहुंचे जहां वहां के डॉक्टर व ड्रेसरों ने महिला के सिर में घाव वाली जगह पर रुई न बांधते हुए निरोध (कंडोम) का खाली पैकेट बांधकर उसे जिला चिकित्सालय मुरैना रैफर कर दिया। मरैना जिला चिकित्सालय के ड्रेसिंग रुम में जब डॉक्टरों व ड्रेसरों ने महिला के सिर की पट्‌टी खोली तो उसमें रुई की जगह कंडोम का खाली पैकेट बंधा मिला। कंडोम का पैकेट चिपका होने पर डॉक्टरों को इस घोर लापरवाही पर बड़ी हैरानी हुई।

मुरैना जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने महिला की कंडोम वाली पट्‌टी खोलकर उसे साफ किया और उसमें टांके लगाए, तब कहीं जाकर महिला के सिर से खून का रिसाव बंद हुआ। डॉ.राकेश शर्मा (CMHO, मुरैना) ने बताया कि यह पोरसा केंद्र के ड्रेसरों की घोर लापरवाही है। मैं सामुदायिक केंद्र के बीएमओ को नोटिस जारी करूंगा साथ ही जिन ड्रेसरों ने लापरवाही बरती है, उनकी वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी किए जाएंगे।

एक्सप्रेस के डिब्बे से 68 कछुओं को बचाया: आरपीएफ

एक्सप्रेस के डिब्बे से 68 कछुओं को बचाया: आरपीएफ 

अविनाश श्रीवास्तव 

किशनगंज। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शनिवार को किशनगंज स्टेशन पर अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस के एक डिब्बे से 68 कछुओं को बचाया। आरपीएफ निरीक्षक बी. एम. धर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “आरपीएफ कर्मियों के एक दल ने नियमित निरीक्षण के दौरान ट्रेन के एस-5 डिब्बे में सात लावारिस बैगों से 68 जीवित कछुओं को बरामद किया गया। ट्रेन अजमेर से किशनगंज आई थी। हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

आरपीएफ ने इन कछुओं की बरामदगी के बारे में जिला वन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया है।” उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारी बचाए गए कछुओं को अपने कब्जे में लेने के बाद वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत जांच शुरू करेंगे। आरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों को संदेह है कि कछुओं का अजमेर से अवैध शिकार किया गया था और अंतरराष्ट्रीय काला बाजारों के लिए कोलकाता और आसपास के अन्य शहरों में इनकी तस्करी की जा रही थी।

आईईडी लगाए जाने के सिलसिले में 1 व्यक्ति गिरफ्तार 

आईईडी लगाए जाने के सिलसिले में 1 व्यक्ति गिरफ्तार 

कविता गर्ग 

मुंबई। महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने पंजाब पुलिस के एक अधिकारी के वाहन के नीचे इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगाए जाने के सिलसिले में शनिवार को शिरडी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में एटीएस ने अहमदनगर जिले के शिरडी कस्बे में तलाशी अभियान चलाया और राजेंद्र नामक आरोपी को तड़के पकड़ लिया।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को पंजाब पुलिस की टीम को सौंप दिया गया है। इस हफ्ते की शुरुआत में पंजाब पुलिस ने अमृतसर के रंजीत एवेन्यू इलाके में सब-इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह के एसयूवी के नीचे लगे आईईडी लगाने के मामले में दिल्ली से दो लोगों को गिरफ्तार किया था। पंजाब पुलिस ने अपराध में शामिल संदिग्धों को पकड़ने के लिए अलग-अलग राज्यों में टीम भेजी थी।

दिग्विजय समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ 

दिग्विजय समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ 

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्थान के जालोर में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। आरोप है कि दिग्विजय सिंह ने आरोपी शिक्षक को आरएसएस से जोड़ा था। इसको लेकर आरएसएस से जुड़े जालोर निवासी मधुसूदन व्यास ने कोतवाली मे मामला दर्ज करवाया है। जहां दलित छात्र की मौत मामलें में पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी टीचर को जेल की हवा खाने के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता ने दिग्विजय सिंह, उदितराज, संदीप सिंह, हंसराज मीणा व गौतम कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उक्त नेताओं ने स्कूल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बताया था और इन लोगों ने इस प्रकार का ट्वीट लिखकर हिन्दू समाज के एक वर्ग के लोगों को संघ के विरुद्ध भड़काने का काम किया है।

मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित...
बता दें कि गहलोत सरकार ने दलित छात्र की मौत मामले की परिवार की मांग पर एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं। ये जांच देवाराम चौधरी की अध्यक्षता में की जाएगी।

क्या है मामला ?

गौरतलब है कि जालोर में 9 साल के एक बच्चे ने जब स्कूल के मटके को पानी पीने के लिए छुआ, तो उसे स्कूल टीचर ने इतना पीटा कि उसकी कान की नस फट गई। बाद में जब उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया तो इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं स्कूल प्रशासन का दावा है कि किसी भी बच्चे को पानी पीने से नहीं रोका गया था, बल्कि एक झगड़ा हुआ था, जिसके बाद शिक्षक ने हाथ उठाया।

भारतीय वायुसेना ने इजराइल के नागरिक को बचाया 

भारतीय वायुसेना ने इजराइल के नागरिक को बचाया 

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने शनिवार को लद्दाख के उच्च पर्वतीय क्षेत्र में इजराइल के उस नागरिक को बचा लिया, जिन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। रक्षा प्रवक्ता कर्नल इमरोन मुसावी ने बताया कि पूर्वाह्न 10 बजकर 40 मिनट पर 114 हेलीकॉप्टर इकाई को मार्खा घाटी के निकट निमालिंग शिविर से ‘केसवैक’ (आकस्मिक निकासी) के लिए एक कॉल आई।

कर्नल मुसावी ने बताया कि इजराइल के रहने वाले नोआम गिल को ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्र में सांस लेने में कठिनाई हो रही थी और उनका ऑक्सीजन स्तर 68 प्रतिशत तक गिर गया था। उन्होंने बताया कि उनकी गंभीर हालत को देखते हुए गिल को घाटी से हवाई मार्ग से सुरक्षित निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि विंग कमांडर आशीष कपूर के नेतृत्व में बचाव दल ने इस महत्वपूर्ण मिशन के लिए उड़ान भरी। कर्नल मुसावी ने बताया कि लगभग 45 मिनट में बचाव दल मौके पर पहुंच गया। उन्होंने बताया कि गिल को वहां से लेकर बचाव दल ने तुरंत उड़ान भरी और लेह में उतर गया।

भाजपा का आप की सरकार पर तीखा हमला, साजिश

भाजपा का आप की सरकार पर तीखा हमला, साजिश 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर शनिवार को तीखा हमला करते हुए कहा कि उसने दिल्ली को नशे में डुबोने और सरकारी खजाना खाली करके पार्टी की तिजोरी भरने की घिनौनी साजिश रची है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता एवं सांसद मनोज तिवारी ने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ये आरोप लगाये।ठाकुर ने कहा कि आप का भ्रष्टाचार आज देश और दुनिया तक पहुंच रहा है। शराब घोटाले के आरोपी नंबर वन हैं, मनीष सिसोदिया है, लेकिन भ्रष्टाचार के प्रमुख अरविंद केजरीवाल हैं। शराब घोटाले के बाद मनीष सिसोदिया आज पत्रकारों के प्रश्नों के जवाब भी नहीं दे पा रहे थे। उन्होंने सवाल किया, “श्री मनीष सिसोदिया ये बताएं कि मैन्यूफेक्चरिंग कंपनियों को खुदरा में ठेके की अनुमति नहीं होती, तो आपने क्यों दी? अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ये भी बताएं कि ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को आपने शराब बेचने का ठेका दिया या नहीं?”

ठाकुर ने कहा कि आप की सरकार रेवड़ी की सरकार और ‘बेवड़ी सरकार’ है। शराब माफियाओं को बगैर कैबिनेट की अनुमति के 144 करोड़ रुपये क्यों वापिस किये गये? इसमें क्या अरविंद केजरीवाल की सहमति थी, या मनीष सिसोदिया के कहने पर ये किया गया? शराब के व्यापारियों के प्रति ये इतने नरम दिल क्यों हैं? आप ने शराब के ठेकों का कमीशन दो से बढ़ाकर 12 प्रतिशत क्यों किया? श्री सिसोदिया बताएं कि इसमें जो आरोपी हैं, उनसे उनके खुद के क्या रिश्ते हैं? उन्होंने कहा कि आप के नेता सच्चाई, जिम्मेदारी और सवालों से भागते हैं, अब ये जनता से भी दूर भागेंगे। आज जब मीडिया के मित्र इनसे सवाल पूछ रहे थे तो मनीष सिसोदिया उल्टे पांव भाग रहे थे। एक दिन जनता से बचकर भी अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को ऐसे ही भागना पड़ेगा। उन्होंने कहा, “भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड बनाने में अरविंद केजरीवाल नंबर वन हैं। मनीष सिसोदिया का नया नाम अब है, ‘मनी श्श’। घोटाले करो और उल्टे पांव वापस जाओ।”

आदेश गुप्ता ने कहा कि मनीष सिसोदिया जवाब दें कि क्या उन्होंने शराब माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए 21 ड्राई-डे की संख्या को घटाकर तीन किया? श्री गुप्ता ने आरोप लगाया कि सिसोदिया ने बीयर के आयात शुल्क को गैरकानूनी तरीके से कम किया। दिल्ली में आवासीय परिसरों, स्कूलों के पास, मंदिरों के पास आपने शराब के ठेके खोलने की अनुमति दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में नयी शराब नीति जब बनाई गई थी, तो उसका गुणगान करते हुए मनीष सिसोदिया और केजरीवाल थकते नहीं थे। पिछले वर्ष 21 नवंबर को जब ये नयी नीति शुरू की तो पत्रकारों द्वारा ये पूछने पर कि आप नयी नीति क्यों ला रहे हो तो जवाब में सिसोदिया ने कहा था कि ये नीति दिल्ली में शराब के एक समान वितरण के लिए काम करेगी। मनोज तिवारी ने कहा कि आप की सरकार शराब माफियाओं के हित में काम करने के लिए प्रसिद्ध हो गई हैं। आप के नेता कहते थे कि इससे 9500 करोड़ रुपये का राजस्व आएगा, वो मात्र 1400 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ। दिल्ली में शराब की बिक्री तो बढ़ी है, लेकिन राजस्व कम हुआ है।

जान-माल के भारी नुकसान पर सीएम ने चिंता जताई

जान-माल के भारी नुकसान पर सीएम ने चिंता जताई 

श्रीराम मौर्य 

शिमला। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश के कारण जान-माल के भारी नुकसान पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को चिंता जताई। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, “मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत, बचाव और पुनर्वास कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।” प्रवक्ता के मुताबिक, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य बलों की टीमों को राहत एवं बचाव अभियान चलाने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है, जहां लोग कथित तौर पर मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि ठाकुर ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए भूस्खलन संभावित क्षेत्रों और नदियों के किनारे से दूर रहने की सलाह दी है।

प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना भी की है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हिमाचल इकाई के एक प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जान गंवाने वाले लोगों और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। नड्डा के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में लंबे समय के बाद इतनी भारी बारिश हुई है। उन्होंने कहा, “केंद्र और राज्य सरकार स्थिति को नियंत्रित करने तथा आम जनता को हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है।”

तमिलनाडु: मोटर वाहन कानून में कई बदलाव किए 

तमिलनाडु: मोटर वाहन कानून में कई बदलाव किए 

विमलेश यादव 

चेन्नई। तमिलनाडु में मोटर वाहन कानून में कई बदलाव किए गए हैं। संशोधन के बाद अब बदसलूकी का प्रयास करने वाले बस कंडक्टर भी मुश्किल में पड़ जाएंगे। तमिलनाडु मोटर वाहन अधिनियम में अब एक प्रावधान दिया गया है, जिसके तहत बस में सवार महिलाओं को घूरने वाले किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा सकता है। संशोधित अधिनियम के बाद राज्य में महिलाओं के खिलाफ सीटी बजाना, अश्लील इशारे करना और यौन शोषण जैसे गतिविधि भी अपराध की श्रेणी में आते हैं।

संशोधित कानून के तहत बस कंडक्टर को ऐसी सूरत में किसी भी पुरुष यात्री को उतारना होगा या यात्रा के दौरान किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार करने पर आरोपी शख्स को पुलिस थाने को सौंपना होगा।महिलाओं के खिलाफ अनुचित व्यवहार करने वाले कंडक्टरों को भी कानून के तहत कड़ी सजा मिलेगी। संशोधित अधिनियम में यह प्रावधान भी है कि यदि कोई कंडक्टर मदद करने के बहाने महिला यात्री को छूता है तो उसे भी सजा मिलेगी। कंडक्टर महिला यात्रियों पर कोई मजाक या टिप्पणी करता है तो यह भी अपराध माना जाएगा। नियम के मुताबिक, कंडक्टर को एक शिकायत पुस्तिका बनाए रखनी होगी, जिसमें यात्री अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। जरूरी हुआ तो इस शिकायत पुस्तिका को मोटर वाहन प्राधिकरण या पुलिस के सामने प्रस्तुत करना होगा।

एक्ट्रेस कपूर ने बेटे को दिया जन्म, गूंजी किलकारियां 

एक्ट्रेस कपूर ने बेटे को दिया जन्म, गूंजी किलकारियां 

कविता गर्ग 

मुंबई। सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर किलकारियां गूंजी है, एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर मां बन गई हैं। सोनम ने शनिवार को एक बेटे को जन्म दिया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की जिंदगी में आखिरकार वो पल आ ही गया, जिसका इंतज़ार उन्हें कई महीनों से होगा। अनिल कपर के घर पर आज निश्चित तौर पर जश्न का मौहाल होगा। क्योंकि, सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर किलकारियां गूंजी हैं, सोनम कपूर मां बन गई हैं।

उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। एक्ट्रेस के फैंस को इस दिन का बेसब्री से इंतज़ार था। ज़ाहिर है, इस खबर से आहूजा परिवार और कपूर परिवार बहुत खुश है। बताया जा रहा है, कि मां और बेटे दोनों स्वस्थ हैं।

सिब्बल ने सीबीआई को 'पिंजरे का तोता' बताया 

सिब्बल ने सीबीआई को 'पिंजरे का तोता' बताया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद कपिल सिब्बल ने सीबीआई को एक पिंजरे का तोता बताया है। सिब्बल ने शनिवार को ट्वीट किया, कभी एक पिंजरे का तोता रहा सीबीआई, अब आज़ाद हो गया है…इसके पंख भगवा हो गए हैं…यह तोता वही करता है, जो इसका मालिक कहता है। सिब्बल ने ट्वीट किया, सीबीआई, कभी एक पिंजरे का तोता रहा, अब आजाद हो गया है। उन्होंने लिखा कि इसके पंख भगवा हो गए हैं। साथ ही सिब्बल ने प्रवर्तन निदेशालय को भी सीबीआई के पंख करार दिया है। उन्होंने लिखा, ‘इसका मालिक जो कहता है, वह तोता करता है।’ शुक्रवार को भी उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर हुई कार्रवाई पर सवाल उठाए थे।

शुक्रवार को सिसोदिया के आवास पर हुई सीबीआई की जांच देर शाम तक चली। आप नेता ने बताया है कि जांच एजेंसी ने उनका कंप्यूटर और मोबाइल फोन ले लिया है। इधर, संजय सिंह, राघव चड्ढा समेत बड़े आप नेताओं का सरकार पर हमला जारी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाए जा रहे हैं कि सरकार दिल्ली के विकास मॉडल को निशाना बना रही है। सिब्बल ने सिसोदिया के आवास पर जारी रेड को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘अब जब केजरीवाल का उदय हो रहा है, तो यह बीजेपी को अस्थिर करने का समय है।’ साथ ही उन्होंने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को सरकार के हाथ बताया है। उन्होंने ट्वीट में दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ हुई कार्रवाई का भी जिक्र किया है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैन को गिरफ्तार किया था।

पूर्व सीएम को जान से मारने की धमकी, 16 अरेस्ट 

पूर्व सीएम को जान से मारने की धमकी, 16 अरेस्ट 

इकबाल अंसारी 

बेंगलुरू। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को जान से मारने की धमकी देने के मामलें में पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार विपक्ष के नेता सिद्धारमैया को जान से मारने की धमकी देने के मामले में कोडागु जिले में कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी को मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि कुशलनगर से 9 लोग और मदिकेरी से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि कांग्रेस नेता ने यह दावा किया था कि वीर सावरकर पर उनकी टिप्पणी के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पहले ही इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को कोडागु जिले की अपनी यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के कड़े विरोध का सामना भी करना पड़ा था।

बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिद्धारमैया की यात्रा में उनके वाहन पर अंडे फेंकने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। यह मामला सावरकर पर किए गए टिप्पणी से जुड़ा हुआ है। जिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया था। इस घटना की निंदा करते हुए सिद्धारमैया ने आरोप लगाया था कि भाजपा ने उनके विरोध में लोगों को काम पर रखा है। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा को चेतावनी दी कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद वे उन्हें सबक सिखाएंगे।

प्रमुख पायलट का लाइसेंस 6 महीने के लिए निलंबित 

प्रमुख पायलट का लाइसेंस 6 महीने के लिए निलंबित 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए ने स्पाइसजेट के एक विमान के खराब मौसम में गंभीर रूप से हिलने-डुलने और कई यात्रियों के घायल होने की घटना के सिलसिले में विमान के पायलट का लाइसेंस छ: महीने के लिए निलंबित कर दिया है। यह घटना एक मई को हुई थी। विमान मुंबई से दुर्गापुर की उड़ान पर था। उस समय बताया गया था कि विमान के गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ के संपर्क में आने के कारण उसमें सवार 14 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य घायल हो गए। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि विभिन्न उल्लंघनों की वजह से विमान के प्रमुख पायलट का लाइसेंस छ: महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि पायलट खराब मौसम की स्थिति से बेहतर तरीके से निपट सकता था। इसके अलावा लाइसेंस निलंबित करने के और भी कई कारक हैं। इस कार्रवाई पर विमानन कंपनी स्पाइसजेट की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। इस मामले की जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) कर रहा था। डीजीसीए के अनुसार मुंबई-दुर्गापुर की इस उड़ान में दो पायलट और चालक दल के चार अन्य सदस्यों समेत 195 लोग सवार थे।

लोक कलाओं की परंपराओं को बचाए रखना जरूरी 

लोक कलाओं की परंपराओं को बचाए रखना जरूरी 

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्‍थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को कहा, कि आधुनिकता के शोरगुल में लोक कलाओं की हमारी परंपराओं को बचाए रखना जरूरी है। उन्होंने लोक कलाओं की पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही विरासत को समय संदर्भों के साथ संरक्षित और विकसित करने का आह्वान किया। मिश्र राजभवन में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) द्वारा आयोजित ‘कला संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा, “जिस तरह से हमारे यहां शास्त्रीय नृत्य और संगीत के घराने हैं, उसी तरह राजस्थान में लोक कलाओं के घराने हैं। इन घरानों ने राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को पीढ़ी दर पीढ़ी सहेजकर रखा है।” उन्होंने सरकार और समाज द्वारा ऐसे कलाकारों का सहयोग करने और सांस्कृतिक विरासत के दस्तावेजीकरण के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। एक बयान के मुताबिक, आईसीसीआर के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्रबुद्धे ने कहा, “यह महत्वपूर्ण है कि राजस्थान के राजभवन से लोक कलाकारों से संवाद की पहल की गई है। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद का प्रयास है कि सुदूर देशों तक भारतीय कलाओं के जरिये हमारी संस्कृति का प्रसार हो।”

इस अवसर पर राज्यपाल और आईसीसीआर अध्यक्ष ने लोक कलाकारों से एक-एक कर संवाद भी किया और उनकी कलाओं तथा योगदान के साथ भविष्य की योजनाओं व सहयोग पर चर्चा की। मिश्र और सहस्त्रबुद्धे ने डॉ. राजेश कुमार व्यास की पुस्तक ‘कला-मन’ का लोकार्पण भी किया। संस्कृतिकर्मी, कवि और कला आलोचक डॉ. व्‍यास राजभवन में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। मिश्र ने कहा कि डॉ. व्यास कला की गहराई में जाकर उसकी व्याख्या इस रोचक ढंग से करते हैं कि ऐसा लगता है मानो हम शब्दों में कलाओं का आस्वाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. व्यास सहज और कलात्मक सौंदर्य वाली अपनी भाषा से पढ़ने वालों को लुभाते हैं। डॉ. व्यास की पुस्तक ‘कला-मन’ वैचारिक निबंधों का संग्रह है।

सीएम को ‘शराब घोटाले का मास्टरमाइंड’ करार दिया 

सीएम को ‘शराब घोटाले का मास्टरमाइंड’ करार दिया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रीय राजधानी में हुए कथित ‘शराब घोटाले का मास्टरमाइंड’ करार दिया। ठाकुर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को आबकारी घोटाले को अन्य मुद्दों की आड़ में छिपाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, क्योंकि उसका असली चेहरा बेनकाब हो गया है।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर निशाना साधते हुए ठाकुर ने उन्हें ‘‘मनी श्श्श…’’ बताया और उन पर पैसा बनाने तथा चुप्पी साधने का आरोप लगाया। ठाकुर के साथ भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और लोकसभा सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली की आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शुक्रवार सुबह सिसोदिया तथा आईएएस अधिकारी आरव गोपी कृष्ण के आवास पर छापे मारे थे। जांच एजेंसी ने 19 अन्य स्थानों पर भी तलाशी ली थी।

प्रदर्शन: कांग्रेस ने सिसोदिया के इस्तीफे की मांग की 

प्रदर्शन: कांग्रेस ने सिसोदिया के इस्तीफे की मांग की 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई छापे के बाद कांग्रेस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दिल्ली में कांग्रेस ने सड़क पर प्रदर्शन कर मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग की। इस बीच मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई और पूरे मामले पर अपनी सफाई भी दी। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सीबीआई छापे के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग की है। शनिवार को कांग्रेस ने नारा दिया कि "अब तो यह स्पष्ट है दिल्ली सरकार भ्रष्ट है!" इसके साथ ही सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आप कार्यालय का घेराव किया।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिस आबकारी नीति को लेकर यह विवाद खड़ा किया जा रहा है, वह इस देश की बहुत अच्छी नीति है। अगर दिल्ली के उपराज्यपाल ने 48 घंटे पहले उस नीति को हटाने की साजिश के तहत अपना फैसला नहीं बदला होता तो आज दिल्ली को 10,000 करोड़ रुपए का फायदा होता। उन्होंने ये भी कहा कि अगर इनको शराब के घोटाले की चिंता होती तो यह लोग गुजरात में सीबीआई का पूरा मुख्यालय शिफ्ट करा देते, जहां हर साल 10,000 करोड़ रुपए की एक्साइज चोरी होती है... इनको परेशानी अरविंद केजरीवाल से है। पंजाब चुनाव के बाद उनको राष्ट्रीय विकल्प के तौर पर देखा जाने लगा है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि "पूरे देश के लोग इनसे दुखी हैं। जनता सरकार चुनती है और मोदी 24 घंटे उसे गिराने में लगे रहते हैं। जनता ने आपको देश का प्रधानमंत्री बनाया है, आप देश के लिए सोचिए। प्रधानमंत्री मोदी बस सरकारें गिराने का सपना देखते हैं। उनको कोई और सपना ही नहीं आता।" उन्होंने आशंका जताई कि अगले 2 से 3 दिन में सीबीआई उन्हें और कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लेगी। "हम भगत सिंह की संतान हैं। हम आपकी सीबीआई, ईडी से डरने वाले नहीं है, हम आपके पैसों के आगे बिकने वाले लोग नहीं है। आप हमको नहीं तोड़ पाओगे।"

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-316, (वर्ष-05)

2. रविवार, अगस्त 21, 2022

3.शक-1944, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 05:51, सूर्यास्त: 06:56। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 26 डी.सै., अधिकतम-34+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक कासहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...