बुधवार, 22 मई 2019

बंगाल में हिंसा आम हो गई है 'सुप्रीम कोर्ट'

पश्चिम बंगाल में हिंसा आम हो गई है'- सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्ली ! लोकसभा चुनाव के नतीजों के एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। शीर्ष अदालत ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में हिंसा आम बात हो गई है। कोर्ट ने बीजेपी कैंडिडेट अर्जुन सिंह को गिरफ्तारी से सुरक्षा के आदेश दिए हैं।


लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में काफी हिंसा देखी गई थी जिसमें दो प्रतिद्वंदी राजनीतिक पार्टियों के उपर हमले हुए थे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के उपर भी पत्थरबाजी की गई। इसके अलावा कई जगहों पर वाहन भी जला दिए गए।


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बंगाल में हिंसा आम बात हो गई है, लोग बिना वजह के हिंसा और लड़ाई झगड़े पर उतर आते हैं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट बंगाल बीजेपी कैंडिडेट अर्जुन सिंह के द्वारा दायर की एक याचिका की सुनवाई करने के दौरान ये बातें कही। अर्जुन सिंह ने याचिका में अपनी गिरफ्तारी से सुरक्षा की मांग की थी।


सुप्रीम कोर्ट ने अर्जुन सिंह को पांच दिनों के लिए गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की है। कोर्ट ने कहा कि पांच दिनों तक अर्जुन सिंह के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा सकती है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने सिंह के खिलाफ कई मामले दर्ज किए हैं जिसके लिए उन पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।


बुजुर्ग चाहते हैं 'फिर मोदी सरकार'

मोदी को दोबारा पीएम बनाना चाहते हैं ये बुजुर्ग


लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों की गिनती शुरू होने में कुछ ही समय बचा हुआ है। जैसे-जैसे मतगणना का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनेताओं की धड़कनें तेज हो रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद सत्ताधारी बीजेपी और विपक्ष हर जगह हलचल मची हुई है। वहीं, इसी बीच उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले से एक ऐसी आई है, जो वोटों की गिनती की उत्सुकता को जाहिर करती है।


जिले में एक बुजुर्ग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति इतनी आस्था है कि चुनाव के बाद से बुजुर्ग खाना पानी छोड़ते हुए उपवास पर बैठ गया है। बुजुर्ग का कहना है कि जब तक देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं बनती है तब तक वह उपवास पर रहेंगे।


गौरतलब है कि ऐसी एक बानगी संत कबीर नगर जिले के कौवाताड गांव में देखने को मिली जहां के रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग देवराज शुक्ला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति इतनी आस्था जगी कि वह 12 मई को मतदान करने के बाद अन्य जल त्याग कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए उपवास पर बैठ गए।


 


गंगा-जमुना तहजीब रोजा इफ्तार


गंगा जमुना तहजीब रोजा इफ्तार ये हिन्दुस्तान की पहचान


खिदमत ए आवाम युवा समिति ने आज लोनी में कराया रोजा इफ्तार जिसमे हिन्दू मुस्लिम सभी भाई मौजूद रहे सैकड़ो की तादाद से लोग मौजूद रहे खिदमत ए आवाम युवा समिति ने लोगो में एक बार फिर मोहब्बत पैदा की इफ्तार में मौजूद लोनी के (चेरमैन मनोज धामा) (विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा )(जफर_अली)_(उर्फ राजू भाई) (इमरान_मलिक) (मार्टिन_भाई) (उम्मेद_जी) (नोशाद_सैफी_भाई)(जाकिर_भाई)(भारतीय किसान यूनियन के -प्रदेश अध्यक्ष -सचिन शर्मा ) अपनी टीम के साथ, (खन्ना नगर चौकी इंचार्ज गौरव सिंह)(अखलाक_प्रधान_जी) (अहमद_साहब)
(सलमान_मंसूरी_जी) (हाजी_मोहम्मद_जी) (मोशीन_भाई ) (अरमान_भाई) (रिंकू_भाई) (आरिफ_भाई) (गुलज़ार मलिक)
(अली_खान पत्रकार) (अकरम_भाई _पत्रकार)
(अरशद ज़की पत्रकार )
(लोनी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेंद्र सिंह)
(चालक महिपाल सिंह)(ऑटो यूनियन के अध्यक्ष शानू खान)(ऑटो यूनियन के महासचिव मो रिजवान मलिक )अपनी टीम के साथ
काफी साथी मौजूद रहे जिनके नाम से वाकिब नही हु
खिदमत ए आवाम युवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मार्टिन फैसल ने कहा रमज़ान का महीना बहुत ही बरकतों का महीना है, आपसी भाईचारे का महीना है, इबादत का महीना है, रोजेदारों की ख़िदमत कर के दिल को सकून मिलता है, सर्वसमाज की ख़िदमत हम हमेशा तत्पर हैं , सर्वसमाज की सेवा हम सभी सवाब की नीयत से करते हैं, इफ्तार के बाद सभी ने दुआँ की अल्लाह रमज़ान के मुबारक़ महीने की बरक़त से देश मे खुशहाली व तरक़्क़ी का माहौल अता फ़रमाये, हमारे भारत मुल्क को दिन दुगनी रात चौगुनी तरक़्क़ी अता फ़रमाये आमीन ।
खिदमत ए आवाम ऑटो रिक्शा टैम्पो चालक समिति गाज़ियाबाद अपनी टीम के साथ ।


जेलर और बंदी के बीच झूमा-झटके

डिप्टी जेलर और बंदी के बीच झूमाझटकी की घटना से प्रबंधन का इंकार
सतना, ओ.पी. तीसरे। सतना की सेंट्रल जेल में डिप्टी जेलर और 302 के एक बंदी के बीच हुई कथित झूमा-झटकी की घटना को जेल अधीक्षक महेंद्र सिंह ने महज एक कोरी अफवाह बताया। उन्होंने कहा समाचार पत्र में इस आशय की प्रकाशित खबर को देख वे खुद भौचक्क रह गए। लेकिन उन्होंने इतना जरूर बताया कि जेल में 302 की सजा काट रहा छतरपुर का बंदी बबलू मिश्रा जेल कंपाउंड में इधर-उधर चहलकदमी कर रहा था। इस पर डिप्टी जेलर या यूं कहें खंड अधिकारी अभिमन्यु सिंह ने उसे (बंदी) समझाने की कोशिश की थी। इस दौरान दोनों के मध्य 'तू-तू मैं-मैं' जरूर हुई। अलबत्ता दोनों के बीच झूमाझटकी जैसी ऐसी कोई स्थिति बिल्कुल निर्मित नहीं हुई। समाचार पत्र में प्रकाशित खबर को फिलहाल उन्होंने पूरी तरह से बेबुनियाद व निराधार बताया। जबकि सूत्रों की मानें, तो बंदी बबलू का डिप्टी जेलर अभिमन्यु सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। और स्थिति कुछ ऐसी निर्मित हो गई थी कि दोनों एक-दूसरे से हाथापाई तक भी कर बैठे थे। हालांकि प्रबंधन ने जेल में ऐसी किसी घटना से साफ इंकार किया !


तालाब मे फसीं गाय निकाली बाहर

 


सबके प्रयासों से बाहर निकली तालाब में फंसी गाय


मेयर नूतन राठौर का किया आभार व्यक्त


फ़िरोज़ाबाद ! शहर के रहना पर तहसील रोड स्थित शिवधाम मैरिज होम के बगल वाली गली में एक तालाब में बीती रात गाय फंस गई थी! जिसके बारे में क्षेत्रीय लोगो ने डीएलए ब्यूरोचीफ मदन भारद्वाज को अवगत कराया! उनके द्वारा नगर निगम मेयर नूतन राठौर को अवगत कराया गया! उन्होंने तुरंत नगर निगम से जेसीबी मशीन भेजी मौके पर पहुँची !जेसीबी और क्षेत्रीय लोगो के अथक प्रयासो से गाय को बाहर निकाला गया। सभी ने मेयर नूतन राठौर का आभार जताया


 रिहान अली 


मिलावटी तेल का काला बाजार

ख़ुदागंज में बड़े पैमाने पर हो राह है मिलावटी तेल का कारोबार


ख़ुदागंज ! सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन दिनों ख़ुदागंज नगर में तेल माफियाओ ने रात के अंधेरे में अपनी सक्रियता बड़ा दी है! जिससे नगर की तमाम छोटी बड़ी दुकानों में मिलावटी तेल सप्लाई किया जा रहा है! जो आम जनमानस की रसोई में जाकर नई नई बीमारियों को जन्म देने का कार्य कर रहा है। और हम आपको बता दें कि देश भर में बैसे ही नई नई बीमारियां आये दिन जन्म ले रही है! जिसका कारण है कि हमारे दैनिक उपयोग की खाने बाली बस्तुओं में अधिक मात्रा में मिलाबट का होना एक मुख्य बिंदु है ! इन मिलावटी चीजो ने जब से घरों में दस्तक दी है कैंसर,ह्रदय रोग,सांस,मधुमेह जैसी विक्राल बिमारिओ को बल मिला है।इसी तरह ख़ुदागंज में भी मिलावटी उत्पादों ने नगर दस्तक बड़ी तेजी से दी है जिसमे घरेलू उपयोग में आने बाला सरसो का तेल तेल के माफियाओ को काफी रास आ रहा है जिसे रात के अंधेरे में नगर में पहुचाया जा रहा है जो वाह से बारी-बारी करके घरों में पहुच राह है अब देखना यह है कि अब कोई प्रशाशनिक अधिकारी कब इन मिलाबट और बीमारी को घर घर पहुचने बाले माफियाओ पर कैसे नकेल कसता है।।


क्यों इतना लापरवाह है स्वास्थ विभाग

क्यों इतना लापरवाह है स्वास्थ्य विभाग


आगरा ! स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आए दिन दे रही अप्रिय घटना को निमंत्रण तो वहीं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी क्यों नहीं कर रहे कोई कड़ी कार्यवाही शिकायतों के बाद पीड़ित को मिलता है तो सिर्फ आश्वासन की जांच की जाएगी लेकिन जांच के बाद क्या कार्यवाही हुई कोई नहीं जानता स्वास्थ्य विभाग में जांच शब्द सिर्फ गलतियों को छुपाने एवं नौकरी को बचाने के लिए ब्रह्मास्त्र का रूप ले चुका है ।
क्या है इस जांच शब्द का मूल उद्देश्य। ?
क्यों नहीं होती कोई कार्यवाही। ?
आगरा के कप्तान एसएसपी अमित पाठक की तरह तत्परता से कार्यवाही क्यों नहीं करता स्वास्थ्य विभाग ?
इन सवालों का जवाब किसी के पास नहीं क्योंकि जांच ब्रह्मास्त्र के साथ-साथ कुबेर की कुंजी भी बन चुका है


 


वातावरण में जहर घोल रही धूल


भरतकूप क्रेसर मशीनों से उड़ने उड़ने वाली धूल वातावरण में घोल रही जहर
अब तक टीबी के चपेट में आ कर काल के गाल में समा चुके हैं सैकड़ो मजदूर

चित्रकूट ! पर्यावरण संरक्षण के चलते भरतकूप में क्रेसर कारोबारी एनजीटी नियमो की धज्जियां उड़ा रहे हैं।इनसे निकलने वाली धुंआ मजदूर परिवारों के लिए जानलेवा साबित हो रही है।गौरतलब हो कि विगत महीनों पहले पर्यावरण मानक पूरे न होने के चलते सीज की जा चुकी 30 क्रेसर मशीनों के चोरी से चलने का खुलासा विगत दिनों हो चुका है।वही सीज होने के बाद भी चल रहे क्रेसर पर निरंतर आ रहे विद्युत विल से अवैध रूप से संचालित किए जाने की बात प्रमाणित हो चुकी थी,जिसके चलते कई क्रेसर संचालको के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है जिसमे,मै0सिंह स्टोन मिल,गणेश स्टोन मिल,न्यू शारदा स्टोन मिल,आनंदी स्टोनमिल,हरिओम स्टोन मिल,डाबर देवता स्टोन मिल,महाकालेश्वर स्टोन मिल,महेश प्रसाद जायसवाल स्टोन मिल,राजेन्द्र कुमार शर्मा स्टोन मिल,संगमलाल क्रेसर वर्क्स ,विनोद कुमार ग्रेनाइट(पांडेय स्टोन),सिसोदिया स्टोन क्रेसर,उमा ग्रेनाइट स्टोन मिल,न्यू साईबाबा स्टोन मिल,नारायण स्टोन मिल,अजय स्टोन मिल,गंगा&संश स्टोन मिल,सन्ति स्टोन क्रेसर,सागर स्टोन मिल, न्यू सागर स्टोन मिल,प्रकाश ग्रेनाइट स्टोन मिल,कामतानाथ स्टोन मिल,जय श्री संकट मोचन स्टोन मिल,महाकालेश्वर स्टोन मिल,बड़कावन स्टोन मिल आदि शामिल हैं।
आखिरकार इन प्रभावशाली लोगों पर कब होगी निर्णायक कार्यवाही,और कब मिलेगी भरतकूप कस्बेवासियों को जानलेवा वायु प्रदूषण से मुक्ति। आम जनता को भी है बेसब्री से इंतजार।वही समाजसेवी "अभिमन्यू भाई का कहना है कि समाज मे बच्चो को स्वास्थ्य रखने के लिए शासन को आवश्यक कदम उठाने चाहिए"।


आशीष उपाध्याय


नाराज बेटे ने पिता के किए टुकड़े

डांट से नाराज बेटे ने पहले की पिता की हत्या, फिर शव के किए टुकड़े-टुकड़े
 राजधानी दिल्ली के शाहदरा से हत्या की एक खौफनाक वारदात सामने आई है! यहां संपत्ति के लिए एक बेटे ने अपने पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी! बेटे ने पिता की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े भी कर दिए! इसके बाद शव को चार अलग-अलग बैग में भरकर ले जा रहा था, लेकिन घर के बाहर ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया ! घटना शाहदरा के फर्श बाजार थाना इलाके की है! पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय बेटा अमन पिता की दुकान हड़पना चाहता था और साइबर नेट का काम खोलना चाहता था, जबकि पिता ने उसमें अपनी आजीविका के लिए कॉस्मेटिक की दुकान खोल रखी थी ! इसी के चलते दोनों के बीच काफी झगड़ा होता था।


मेरठ में अंतरराज्यीय लुटेरे गिरफ्तार

मेरठ-हरियाणा-दिल्ली समित कई राज्यो में लूटपाट करने वाले गैंग के दो लुटेरे अरेस्ट!


मेरठ में भी शातिर बदमाश लगातार कर रहे थे लूट की वारदातें!
पकड़े गए बदमाशो पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे है दर्ज!
2 तमंचे कारतूस लूटी गई बाइक घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद!
एसएसपी नितिन तिवारी ने प्रेसवार्ता कर किया खुलासा!


गंदा पानी पीने के लिए विवश श्रद्धालु

नदी के गंदा पानी भी पीने के लिए विवश हैं "सैकड़ों श्रद्धालु"


संवाददाता-विवेक चौबे ! कांडी(गढ़वा) ! प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल अनमोल प्राकृतिक धरोहर है।सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ हमेशा ही रहती है।उक्त स्थल सज-सवंर कर बिल्कुल तैयार है।यहां कमी है तो केवल पीने योग्य पानी की।जी हां,उक्त स्थल पर शुद्ध जल के लिए एक चापा कल की अति आवश्यकता है।उक्त स्थल की देख-रेख व पूजन-अर्चना के लिए हरी दास जी सदैव समर्पित हैं।हरी दास जी को कंधे पर एक बांस की कमाची के सहारे दो बाल्टी पानी भरकर लाते देखा गया।हास्यपद तो यह कि प्राचीन युग में लोग इस प्रकार पानी लाया करते थे।उन्होंने मुखिया संघ अध्यक्ष सह सरकोनी पंचायत मुखिया-मिना देवी से शीघ्र ही एक चापा कल लगवाने का आग्रह किया।कहा कि सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल हर कुछ से भरा-पूरा है,किन्तु पीने के पानी के लिए कल की जरूरत है।साथ ही कहा कि मवेशियों को पानी पिलाने के लिए इसी प्रकार बांस की कमाची के सहारे पानी भर कर प्रतिदिन लाना पड़ता है।मवेशियों के अलावे सैकड़ों श्रद्धालुओं को भी पानी पीना पड़ता है।मजबूरी में श्रद्धालुओं को नदी का गंदा पानी पीना पड़ता है। मुखिया-मिना देवी ने कहा कि जिला अधिकारी से आदेश जैसे ही मिलेगा वैसे ही एक कल अवश्य लगवा दूंगी।मुखिया-मीना देवी ने आस्वाशन देते हुए हरि दास को कहा कि जिला अधिकारी से आदेश लेकर प्रखंड अधिकारी के सहमति से चौदहवीं वित्त से कल अवश्य लगवाने के लिए प्रयत्न करूँगी।


ब्लास्ट में 1 जवान शहीद सात घायल

जम्मू-कश्मीर:मेंढर इलाके में आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद, सात घायल


जम्मू-कश्मीर के मेंढर सेक्टर में आईईडी ब्लास्ट की खबर आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक मेंढर इलाके में पुंछ सेक्टर में एलओसी के पास ये धमाका हुआ। इस धमाके में एक जवान की मौत हो गई है वहीं 7 जवान घायल हो गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सेना के एक जवान की मौत और सात अन्य के घायल होने की पुष्टि की।अधिकारी के मुताबिक बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर इलाके में नियंत्रण रेखा के पास एक आईईडी विस्फोट होने से सेना का एक जवान शहीद हो गया और सात अन्य घायल हो गए। जिस वक्त ये विस्फोट हुए उस समय 12 मद्रास रेजिमेंट का एक गश्ती दल डेरा डबसी में क्षेत्र से गुजर रहा था।


इस विस्फोट में आठ सैनिकों को चोटें आईं हैं। घायल सैनिकों को पास के ही सेना के स्वास्थ्य सुविधा के लिए ले जाया गया है। घायल सैनिकों में से एक जवान शहीद हो गया है।


 


राहुल की विवादित टिप्पणी, आदेश सुरक्षित

पीएम मोदी पर राहुल गांधी की विवादित टिप्‍पणी पर कोर्ट ने आदेश रखा सुरक्षित


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के 'खून की दलाली' वाले आपत्तिजनक बयान के खिलाफ शिकायत पर बुधवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा लिया है। अब कोर्ट तय करेगा कि इस बयान के लिए राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह के तहत एफआईआर दर्ज हो या नहीं। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई दाखिल की थी।


दिल्ली पुलिस ने रिपोर्ट में कहा था कि राहुल गांधी के खिलाफ कोई संज्ञेय अपराध का मामला नहीं बनता लेकिन अलग से मानहानि का मामला दायर हो सकता है। एक वकील ने राहुल के खिलाफ देशद्रोह के आरोप में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।


दरअसल, राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत की गई थी कि उन्होंने पीएम मोदी को लेकर जंतर-मंतर पर बयान दिया था कि जो हमारे जवान हैं, जिन्होंने अपना खून दिया, जम्मू कश्मीर में, जिन्होंने हिंदुस्तान के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किया है, उनके खून के नीचे आप छुपे हो, उनकी आप दलाली कर रहे हो, ये बिल्कुल गलत है।


 


पाकिस्तान नहीं चाहता ,मोदी पीएम बने

पाकिस्तान में लोग नहीं चाहते, नरेंद्र मोदी बनें दोबारा प्रधानमंत्री


23 मई को आने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजों पर पड़ोसी देश पाकिस्तान भी नजर बनाए हुए है। दोनों देशों के बीच सीमा तनाव को देखते हुए पाकिस्तान की चुनाव परिणामों में दिलचस्पी हैरान नहीं करती है। इसके अलावा पाकिस्तान में रहने वाले कई लोगों के भारत में पारिवारिक संबंध हैं।


पाकिस्तान के नागरिकों का कहना है कि वह नहीं चाहते कि नरेंद्र मोदी दोबारा सत्ता में आएं। इसके पीछे वजह भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक से घबराहट मानी जा रही है।


ज्यादातर पाकिस्तानी नागरिक नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की वापसी के बारे में वहां के टीवी न्यूज चैनल के जरिए अपनी राय साझा कर रहे हैं और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। लाहौर के रहने वाले शाही आलम ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से कहा, 'मोदी को सत्ता में वापस नहीं आना चाहिए, उन्होंने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कराई।


एक दूसरे शख्स ऐजाज ने कहा, 'मुझे मोदी के बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में आने पर संदेह है। मुझे यकीन है कि उन्हें बहुमत नहीं मिलेगा जो पाकिस्तान के लिए अच्छा है।' बता दें कि कुछ महीने पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि अगर मोदी 2019 का चुनाव जीतते हैं तो दोनों देशों के बीच शांतिवार्ता के अवसर बेहतर होंगे।


 


एनसीपी विधायक ने दिया इस्तीफा

एनसीपी एमएलए जयदत्त क्षीरसागर ने दिया इस्‍तीफा, शिवसेना में होंगे शामिल


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर ने विधायक पद से इस्‍तीफा दे दिया है और आज शिवसेना में शामिल होने जा रहे हैं। इससे पहले जयदत्त क्षीरसागर ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से उनके निवास मतोश्री पर मुलाकात की।


गौरतलब है कि बीड़ जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में जयदत्त अकेले राकंपा विधायक हैं। बाकी सभी भाजपा से हैं। बताया जा रहा है कि क्षीरसागर राकंपा से नाराज हैं, यह नाराजगी पार्टी द्वारा उनकी अनदेखी और उनके स्थानीय प्रतिद्वंदी धनंजय मुंडे को अधिक महत्व देने को लेकर है।


 


भूकंप के झटकों से हिला अंडमान

सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से हिला अंडमान


अंडमान में बुधवार सुबह एक बार फिर से भूकंप तेज झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार भूकंप के झटके सुबह छह बज कर नौ मिनट पर महसूस किए गए और इसका केन्द्र अंडमान द्वीप था। भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 5।8 मापी गई है।


गौरतलब है कि अंडमान निकोबार द्वीपसमूह भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में आता है। हालांकि अभी तक इससे किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। सोमवार को निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। निकोबार द्वीप में देर रात 2:04 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 4।5 मापी गई थी।


ताजी समाचार पाने के लिए आज ही अपने ग्रुप में शामिल करें- +91-9350302745


ध्यान से देखो और समझो

ध्यान से देखो और समझो


नई सरकार को विदेश नीति पर लेने होंगे अहम फैसले

नई सरकार को आर्थिक क्षेत्र में अहम विदेश नीति के फैसले लेने होंगे:अमेरिका


भारतीय मामलों पर अमेरिकी विशेषज्ञों का मानना है कि 23 मई के बाद भारत में गठित होने वाली नई सरकार के सामने खासकर आर्थिक क्षेत्र में अहम विदेश नीति के फैसले लेने की चुनौती होगी।


काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशन के एलिसा आइरस ने कहा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अगली सरकार कौन बनाता है, भारत को विशेषकर आर्थिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण विदेश नीति के फैसलों का सामना करना पड़ेगा।'


'ऑवर टाइम हैज कम : हाउ इंडिया इज मेकिंग इट्स प्लेस इन द व‌र्ल्ड' नामक पुस्तक के लेखक और पूर्ववर्ती ओबामा प्रशासन में काम कर चुके आइरस ने कहा कि यद्यपि कि अमेरिका और भारत के बीच रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों में संबंध मजबूत हुए हैं, दोनों के बीच व्यापार और आर्थिक मोर्चे पर तनाव भी बढे है!


WhatsApp में अपने ग्रुप में जोड़ें ये नंबर: +91-9350302745


कर्जदार किसान ने कलेक्ट्रेट परिसर मे की आत्महत्या

हनुमानगढ में कर्ज में दबे किसान ने कलेक्ट्रट परिसर में किया सुसाइड


हनुमानगढ। राजस्थान के हनुमानगढ में कर्ज से परेशान एक किसान के जिला कलेक्ट्रट परिसर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार कलेक्ट्रेट परिसर के पार्क में पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटकने की आज सुबह छह बजे मिली सूचना पर थाना प्रभारी अरहविंद भारद्वाज ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा। मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हनुमानगढ जिले मे रावतसर तहसील के किकरालिया न्योलखी निवासी सूरजाराम (52) के रूप में हुई।


पुलिस ने मृतक के शव को हनुमानगढ के टाउन सिविल अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाकर परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि मृतक के पुत्र विजय ङ्क्षसह ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता ने एचडीएफसी बैंक की रावतसर शाखा से किसान क्रेडिट योजना के तहत ऋण लिया था और पिछले काफी समय से ऋण की किश्ते चुका नहीं पा रहे थे। इस कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगे।


बैंक के कर्मचारी भी बार-बार किश्ते अदा करने के लिए दबाव बनाए हुए थे। बैंक द्वारा बताया जा रहा था कि अगर किश्ते अदा नहीं की गई तो उसकी कृषि भूमि को कुर्क करने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। विजय ङ्क्षसह का आरोप है कि बैंक कर्मचारियों द्वारा ऋण के लिए बार-बार परेशान करने से दुखी होकर सोमवार रात उसके पिता ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आत्महत्या कर ली।


हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने बताया कि एचडीएफसी बैंक कर्मचारियों पर सुरजाराम को मरने के लिए मजबूर कर देने के आरोप में दण्ड संहित की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांंकि इसमें किसी को नामजद नहीं किया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि सुरजाराम ने बैंक से साढे छह लाख लाख किसान क्रेडिट योजना के तहत ऋण लिया था।


राजस्थान परिवहन-निगम में डेबिट-क्रेडिट कार्ड मान्य

अब यात्री डेबिट-क्रेडिट कार्ड से भी ले सकेंगे रोडवेज बसों में टिकट


झुंझुनूं। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में अब यात्री डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी टिकट ले सकेंगे। झुंझुनूं जिले में निगम के खेतड़ी डिपो के मुख्य प्रबंधक रामावतार बुनकर ने मंगलवार को बताया कि इसके लिए जिले के झुंझुनूं डिपो को सौ और खेतड़ी डिपो को 84 एटीएम टिकट मशीन भेजी गई हैं। दोनों ही डिपो में परिचालकों को इनके संचालन का प्रशिक्षण देकर ये मशीनें जारी की जा रही हैं।


उन्होंने परिचालको को ये मशीन वितरित करते हुये बताया कि ये अत्याधुनिक मशीनें आनलाईन है। इनमें कैमरा और जीपीएस सिस्टम लगा है। इस मशीन के माध्यम से यात्रियों के फोटो भी खींचे जायेगें। इस नई टिकट मशीन में सभी तरह के कार्ड मान्य होंगें। यह मशीन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड सहित सभी बैंको के सभी कार्ड से टिकट जारी करेगी। जीपीएस सिस्टम के कारण बस कहां पर चल रही है, उसकी लोकेशन भी मशीन बताती रहेगी।


इससे टिकट लेने के लिए बुङ्क्षकग घर के आगे लाइन लगाने की जरुरत नहीं होगी। यात्री बस में ही टिकट ले सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन सभी परिचालकों को प्रशिक्षण देकर प्रदान की जा रही है। झुंझुनूं डिपो में कुल 110 मशीन भेजी गई है। जिनमें दस मशीन प्रशिक्षण के लिए आरक्षित रखी गई है।


हनी ट्रैप में पंप मालिक को फसाने का मामला

उदयपुर में हनी ट्रैप कर पेट्रोल पंप मालिक को ब्लैक मेल करने का मामला सामने आया है


उदयपुर ! शिकायत मिलने पर एसीबी की टीम ने मौके से ही 11 लाख रुपये की फिरौती लेते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. वहीं मामले में पुलिस ने दो वकीलों को भी हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. एसपी कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि मामले के जांच कर रहे है, महिला ब्लैक मेल कर रही थी, इसमें वकीलों का क्या इंवॉलमेंट है, पूछताछ कर रहे है.
जानकारी के मुताबिक महिलाओं ने पहले पेट्रोल पंप मालिक को झांसे में लिया और फिर उसके कुछ आपत्तिजनक फ़ोटो लेकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. मामला संज्ञान में आने पर एएसपी गोपालस्वरूप मेवाड़ा ने दोनों महिलाओं के मौके से रुपये लेते हुए ट्रेप करने की योजना बनाईं. पुलिस ने कई टीमें बनाई और महिला थाने के आसपास के इलाके में घेरा बंदी की.
कार्रवाई के दौरान महिलाओं और 2 वकीलों को मौके से थाने लाया गया. महिलाओ को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. अब पुलिस इस मामले में और भी पूछताछ कर अन्य मामलों को भी सामने लाने को कोशिश में जुटी है.
सूत्रों के मुताबिक उदयपुर शहर में ऐसे गिरोह सक्रिय हैं. ये अमीर व्यावसाइयों के यहां महिला को प्लांट करते हैं. महिला व्यवसायी के साथ इनटीमेट होती है और रिकॉर्डिग करती है. इसके बाद व्यवसायी को ब्लैकमेल करना शुरू किया जाता है. इसमे थाना पुलिस भी शामिल होती है. थाने पर रिपोर्ट आई है यह कहकर व्यवसायी को धमकाया जाता है, और राजीनामा का दबाव डाला जाता है. फिर वकील सौदा कर पैसे मांगते है. अक्सर व्यावसायी बदनामी के डर मोटी रकम दे देते हैं


संविदा कर्मियों को नियमित करेेेगे गहलोत

संविदाकर्मियों को नियमित करेगी गहलोत सरकार, विभागों से 10 दिन में मांगी रिपोर्ट
जयपुर। राजस्थान की गहलोत सरकार ने सभी विभागों से संविदाकर्मियों के संबंध में दस दिन में डिटेल रिपोर्ट मांगी है, जिससे संविदाकर्मियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया तय की जा सके। प्रशासनिक सुधार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रविशंकर श्रीवास्तव ने सचिवालय में अहम बैठक में तमाम विभागों से वर्गीकृत जानकारी 10 दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
गहलोत सरकार ने कांग्रेस घोषणा पत्र के वादे के अनुसार दो कमेटी गठित की गई थी, पहली कमेटी अतिरिक्त मुख्य सचिव रविशंकर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गठित हुई, वहीं इस बारे में कैबिनेट कमेटी का भी गठन किया गया। सब कमेटी की पहली बैठक में ये निर्देश दिए गए कि संविदाकर्मियों के विभिन्न प्रकारों के विभागों में संविदाकर्मी हैं, उनके नियमितीकरण के क्या उपाय हैं? इस बारे में डिटेल रिपोर्ट दी जाए। सिर्फ 18 विभाग ही ये जानकारी दे पाए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव रविशंकर श्रीवास्तव ने सचिवालय में बैठक ली, जिसमें यह कमी साफ उभर कर सामने आई।
बैठक में यह भी सामने आया कि 20 विभागों ने यह लिख कर दिया है कि उनके यहां कोई भी संविदाकर्मी नहीं है। अब 10 दिन में रिपोर्ट आने के बाद फिर बैठक करके इस बारे में विचार किया जाएगा कि संविदाकर्मियों के डाटाबेस और उनके नियमितीकरण की प्रक्रिया किस तरह व्यवस्थित की जाए। बैठक में कार्मिक विभाग की प्रमुख सचिव रोली सिंह, अल्पसंख्यक मामलात विभाग की प्रमुख सचिव अपर्णा अरोड़ा, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आर वेंकटेश्वरन और आईसीडीएस निदेशक सुषमा अरोड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


57 डिग्री में भी रोजा नहीं छोड़ता रेलवे ड्राइवर

रेल इंजन के 57 डिग्री तापमान में भी रोज़ा नही छोड़ता रेलवे ड्राइवर, सिग्नल और क्रॉसिंग पर पढ़ता है नमाज



नई दिल्ली! रमजान उल मुबारक के मुक़द्दस महीने में झुलसा देने वाली गर्मी में कोई भी रोज़ेदार घर से निकलना नही चाहेगा लेकिन मजबूरी में निकलना पड़ता है,15 घण्टे के लम्बे रोज़े में 42 डिग्री तापमान साथ साथ गर्म हवा के झुलसा देने वाले झोंके रोज़े की शिद्दत बढ़ा देती है।


गर्मी कितनी भी है लेकिन मोमिन फर्ज अदा करने के लिये रोज़ा रखकर बाहर निकलते हैं!कुछ नौकरी पेशा ऐसे हैं जो दिनभर कड़ी तेज धूप में सड़क पर खड़े होकर ट्रैफिक कंट्रोल करते हैं तो कोई 57 डिग्री गर्म रेल इंजन में रोजा रखकर ट्रेन चलाता है। ऐसे भी लोग हैं जो तपा देने वाली गर्मी में रोजा रख कर सिटी बस से सवारियों को एक जगह से दूसरी छोड़ रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रोजा रखने वाले ऐसे कर्मचारी अपने फर्ज को लेकर प्रतिबद्धता दिखा रहे हैं। उनका कहना है कि हमारे लिए फर्ज बहुत अहम हैं।


पूर्वोत्तर रेलवे में तैनात लोको पायलट मोहम्मद मुईनुद्दीन अंसारी रेल इंजन के भीतर 57 डिग्री तापमान में रोज़ा रखकर अपना फर्ज निभा रहे हैं,क्योंकि इंजन के अंदर बाहर से ज़्यादा गर्मी रहती है,इस बारे में मुइनुद्दीन ने बताया कि वो पिछले 15 सालों से नौकरी करते हुए रोज़ा रखते हुए आरहे हैं।


मुईनुद्दीन अंसारी ने कहा कि बाहर के तापमान से लोको इंजन की गर्मी बहुत अधिक होती है लेकिन अल्लाह के पसंदीदा महीना रमजान भी बस तीस दिन का होता है। असिस्टेंट लोको पायलट महमूद अयाज सिद्दीकी बताते हैं कि रोजे में सिर पर पानी से भीगे दो-दो गमछे रख कर ट्रेन चलानी पड़ती है। थोड़ी समस्या होती है, लेकिन यह हमारा फर्ज है।


शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक

शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक  सरस्वती उपाध्याय  पानी हमारे शरीर के तापमान को संतुलित रखता है। हमारे शरीर  का 75% भाग पानी ...