बुधवार, 22 मई 2019

गंगा-जमुना तहजीब रोजा इफ्तार


गंगा जमुना तहजीब रोजा इफ्तार ये हिन्दुस्तान की पहचान


खिदमत ए आवाम युवा समिति ने आज लोनी में कराया रोजा इफ्तार जिसमे हिन्दू मुस्लिम सभी भाई मौजूद रहे सैकड़ो की तादाद से लोग मौजूद रहे खिदमत ए आवाम युवा समिति ने लोगो में एक बार फिर मोहब्बत पैदा की इफ्तार में मौजूद लोनी के (चेरमैन मनोज धामा) (विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा )(जफर_अली)_(उर्फ राजू भाई) (इमरान_मलिक) (मार्टिन_भाई) (उम्मेद_जी) (नोशाद_सैफी_भाई)(जाकिर_भाई)(भारतीय किसान यूनियन के -प्रदेश अध्यक्ष -सचिन शर्मा ) अपनी टीम के साथ, (खन्ना नगर चौकी इंचार्ज गौरव सिंह)(अखलाक_प्रधान_जी) (अहमद_साहब)
(सलमान_मंसूरी_जी) (हाजी_मोहम्मद_जी) (मोशीन_भाई ) (अरमान_भाई) (रिंकू_भाई) (आरिफ_भाई) (गुलज़ार मलिक)
(अली_खान पत्रकार) (अकरम_भाई _पत्रकार)
(अरशद ज़की पत्रकार )
(लोनी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेंद्र सिंह)
(चालक महिपाल सिंह)(ऑटो यूनियन के अध्यक्ष शानू खान)(ऑटो यूनियन के महासचिव मो रिजवान मलिक )अपनी टीम के साथ
काफी साथी मौजूद रहे जिनके नाम से वाकिब नही हु
खिदमत ए आवाम युवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मार्टिन फैसल ने कहा रमज़ान का महीना बहुत ही बरकतों का महीना है, आपसी भाईचारे का महीना है, इबादत का महीना है, रोजेदारों की ख़िदमत कर के दिल को सकून मिलता है, सर्वसमाज की ख़िदमत हम हमेशा तत्पर हैं , सर्वसमाज की सेवा हम सभी सवाब की नीयत से करते हैं, इफ्तार के बाद सभी ने दुआँ की अल्लाह रमज़ान के मुबारक़ महीने की बरक़त से देश मे खुशहाली व तरक़्क़ी का माहौल अता फ़रमाये, हमारे भारत मुल्क को दिन दुगनी रात चौगुनी तरक़्क़ी अता फ़रमाये आमीन ।
खिदमत ए आवाम ऑटो रिक्शा टैम्पो चालक समिति गाज़ियाबाद अपनी टीम के साथ ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...