बुधवार, 22 मई 2019

मिलावटी तेल का काला बाजार

ख़ुदागंज में बड़े पैमाने पर हो राह है मिलावटी तेल का कारोबार


ख़ुदागंज ! सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन दिनों ख़ुदागंज नगर में तेल माफियाओ ने रात के अंधेरे में अपनी सक्रियता बड़ा दी है! जिससे नगर की तमाम छोटी बड़ी दुकानों में मिलावटी तेल सप्लाई किया जा रहा है! जो आम जनमानस की रसोई में जाकर नई नई बीमारियों को जन्म देने का कार्य कर रहा है। और हम आपको बता दें कि देश भर में बैसे ही नई नई बीमारियां आये दिन जन्म ले रही है! जिसका कारण है कि हमारे दैनिक उपयोग की खाने बाली बस्तुओं में अधिक मात्रा में मिलाबट का होना एक मुख्य बिंदु है ! इन मिलावटी चीजो ने जब से घरों में दस्तक दी है कैंसर,ह्रदय रोग,सांस,मधुमेह जैसी विक्राल बिमारिओ को बल मिला है।इसी तरह ख़ुदागंज में भी मिलावटी उत्पादों ने नगर दस्तक बड़ी तेजी से दी है जिसमे घरेलू उपयोग में आने बाला सरसो का तेल तेल के माफियाओ को काफी रास आ रहा है जिसे रात के अंधेरे में नगर में पहुचाया जा रहा है जो वाह से बारी-बारी करके घरों में पहुच राह है अब देखना यह है कि अब कोई प्रशाशनिक अधिकारी कब इन मिलाबट और बीमारी को घर घर पहुचने बाले माफियाओ पर कैसे नकेल कसता है।।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...