लोकभवन में कैबिनेट की बैठक खत्म
कैबिनेट में 34 प्रस्तावों पर लगी मुहर
बृजेश केसरवानी
लखनऊ। औद्योगिक विकास के 5 प्रस्तावों पर मुहर, नोएडा में बिल्डर और बॉयर्स पर निर्णय, समस्याओं को देखते हुए निर्णय लिया गया। प्रोजेक्ट्स को जीरो पीरियड का लाभ मिलेगा,
सरकारी आदेशों से लंबित प्रोजोक्ट्स को लाभ,लिटेगेशन में फंसी जमीनों को जीरो पीरियड का लाभ।बिल्डर, डेवलपर बॉयर्स से सरचार्ज नहीं ले सकेगा।छूट का लाभ बिल्डर भी अपने बॉयर्स को देगा। नोएडा में 14.95 किमी मेट्रो परियोजना को मंजूरी।सेक्टर 71 से नॉलेज पार्क तक मेट्रो रेल,2682 करोड़ रुपए लागत की परियोजना मंजूर,रक्षा उत्पाद रोजगार संशोधन प्रस्ताव पास।एरोस्पेस नीति में संशोधन का प्रस्ताव पास। डिफेंस इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर को लेकर फैसला,100 फीसमुहरढब्सिडी देने का फैसला पास
सड़क, बिजली और पानी पर मिलेगी सब्सिडी
सरकार उद्योगों को देगी सब्सिडी।जूनियर हाईस्कलों में भर्ती संशोधन प्रस्ताव पास,मुहरढकीय सहायता प्राप्त जू हाईस्कूलों का मामला।TET, बीएड, स्नातक में 50% अंक अनिवार्य,अस्थाई नियुक्तियों को समाप्त करने का निर्णय
नियुक्तियों में प्रबंध तंत्र का दखल समाप्त। पॉवरलूम बुनकरों को विद्युत दर में छूट मिलेगी। PWD की सड़कों के नियंत्रण मार्गों पर स्थापना। ईंधन स्टेशनों की स्थापना की योजना
अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने की नीति प्रस्ताव पास,सीतापुर के एक मामले में प्रस्ताव पास, बृहद दंड पर कैबिनेट का प्रस्ताव पास,3 तत्कालीन तहसीलदारों पर कार्रवाई चल रही।जवाहरलाल श्रीवास्तव, सुनील कुमार शुक्ला,लव कुमार सिंह पर अनुशासनिक कार्रवाई।
वर्तमान में तीन अलग-अलग जिलों में SDM
प्रयागराज, जालौन और अयोध्या में एसडीएम हैं।नई नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव पास,महराजगंज का बृजमनगंज नई नगर पंचायत,बस्ती का भानपुर कस्बा नई नगर पंचायत
लखीमपुर खीरी का निघासन नई नगर पंचायत,
नगर पालिका के सीमा विस्तार का प्रस्ताव पास,खलीलाबाद नगर पालिका का सीमा विस्तार होगा।सीतापुर की तंबौर अहमदाबाद का प्रस्ताव पास, रायबरेली की महराजगंज नई नगर पंचायत। जालौन की कोंच नई नगह पंचायत बनेगी
मैनुपरी के बरनाहल की नई नगर पंचायत,सिद्धार्थनगर के बिस्कोहर बाजार नई पंचायत, जौनपुर के कचगांव नई नगर पंचायत,संतकबीरनगर के बाघनगर नई नगर पंचायत,
प्रतापगढ़ के सुवंशा बाजार नई नगर पंचायत,नगर पंचायत कपिलवस्तु बनाने का प्रस्ताव पास,सुल्तानपुर सदर तहसील के ग्रामों का प्रस्ताव। 29 राजस्व ग्राम हलियापुर में शामिल होंगे।