मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

डीएम गाजियाबाद ने लिया घटनास्थल का जायजा

लोनी नगर के संगम विहार वार्ड 19 में विगत दिवस नहर टूटकर बस्ती में पानी भर जाने को लेकर जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय गंभीर


तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत मौके पर पहुंचकर किया गया स्थल निरीक्षण


दोषी अधिकारियों की जिम्मेदारी का निर्धारण करते हुए की जाएगी कार्यवाही


पूर्वी गंगा नहर  की टेल में रात नहर विभाग के अधिकारियों द्वारा अचानक पानी छोड़ने से वार्ड 19 में पानी भरा


नगर पालिका के द्वारा मौके पर 10 पंप लगाकर पानी निकासी की, की जा रही है कार्यवाही


अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय जनपद की विभिन्न समस्याओं एवं घटनाओं को लेकर तत्परता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। विगत दिवस देर रात्रि पूर्वी गंग नहर की टेल में नहर विभाग के अधिकारियों द्वारा अचानक पानी छोड़ने से लोनी नगर पालिका क्षेत्र के संगम विहार वार्ड 19 में टेल टूट जाने के कारण बस्ती में पानी भर गया था। जिला अधिकारी के द्वारा इस घटना को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। जिलाधिकारी द्वारा लोनी में तहसील समाधान दिवस समाप्ति के उपरांत मौके पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया गया। जहां पर टूटी हुई टेल को ठीक करने का कार्य संचालित किया जा रहा है। टेल का पानी मरम्मत करते हुए बंद करने की कार्रवाई सुनिश्चित कर ली गई है। 10 पंप लगाकर बस्ती का पानी निकाले जाने की कार्रवाई नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा  की जा रही है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस मौके पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने अधिशासी अभियंता पूर्वी गंगा नहर संजीव कुमार को स्पष्ट निर्देश दिए कि उनके द्वारा जब पानी छोड़ा गया तो अन्य अधिकारियों को जानकारी क्यों नहीं दी गई। इसकी जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस घटना में जो भी अधिकारी एवं कर्मचारी दोषी पाया जाएगा उसके विरूध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। जिलाधिकारी ने मौके पर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सफाई के लिए विशेष अभियान संचालित किया जाए और जहां पर कूड़ा करकट पड़ा हुआ है। उसका निस्तारण तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित किया जाए। ताकि किसी प्रकार की आगजनी की घटना न होने पाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा भी बस्ती में किसी प्रकार की संक्रामक बीमारी न फैलने पाए। इसके लिए छिड़काव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।


राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...