गुरुवार, 28 जनवरी 2021

हिंसा: माहौल में कुछ हफ्तों तक खतरा बना रहेगा

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में खतरे के माहौल को देखते हुए होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने बुलेटिन जारी किया है। इसमें राज्य भर में हिंसा के खतरे की चेतावनी दी है। वहीं विभाग का मानना है कि जो बाइडन के राष्ट्रपति बनने के कुछ हफ्तों तक ये खतरा बना रहेगा। इस बार का अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव दुनिया हमेशा याद रखेगी। पिछले साल तीन नवंबर को हुए चुनाव में जो बाइडन को मिली जीत की पुष्टि के लिए संसद का सत्र चल रहा था। तभी, निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की भीड़ ने राजधानी वाशिंगटन में उत्पात मचाना शुरू कर दिया। स्थिति से निपटने के लिए कई घंटों का लॉकडाउन लगाना पड़ा। इस घटनाक्रम में पांच लोगों की मौत भी हो गई। जब कांग्रेस चयनित राष्ट्रपति जो बाइडन की इलेक्टोरल कॉलेज जीत की पुष्टि करने की प्रक्रिया में थी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को अमेरिकी राजधानी की कैपिटल हिल में प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। हालांकि, यह वादा करने के बावजूद कि वह इन प्रदर्शनों में अपने समर्थकों के साथ शामिल होंगे, ट्रंप अपनी एसयूवी में सवार होकर व्हाइट हाउस चले गए और किस तरह ये प्रदर्शन हिंसात्मक हो गए इसका नजारा उन्होंने टीवी पर देखा। दोपहर एक बजे के कुछ देर के अंदर ही सैकड़ों ट्रंप समर्थक राजधानी के चारों ओर लगाए गए बैरियर्स को तोड़ते हुए अंदर घुसने लगे। यहां उनकी पुलिस अधिकारियों के साथ हाथापाई भी हुई। कुछ प्रदर्शनकारी पुलिस अधिकारियों को ‘गद्दार’ कह रहे थे।सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार यूएस कैपिटल पुलिस ने अपने कर्मचारियों को हाउस कैनन बिल्डिंग और जेम्स मैडिसन मेमोरियल बिल्डिंग को खाली कराने का आदेश दिया। कैपिटल पुलिस ने अपने स्टाफ को एक संदिग्ध पैकेज के बारे में अलर्ट भेजा। बाद में लॉ एन्फोर्समेंट ने बताया कि डीएनसी और आरएनसी के मुख्यालय में पाइप बम पाए गए थे।

दावा: पाकिस्तान ने एलियन्स से भी मांगा उधार

इस्लामाबाद। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के पायलट ने आसमान में अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट देखने का दावा किया है और इसे कैमरे में भी कैद किया है। रहीम यार खान कुछ निवासियों ने भी आसमान में कथित उड़न तस्तरी को देखा जो बेहद चमकीला था। असल में यह क्या था? पाकिस्तान में इस समय यह सबसे बड़ा सवाल बन गया है। इसको लेकर तरह तरह की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर इसको लेकर मीम्स बन रहे हैं और लोग फनी कॉमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने कहा कि पाकिस्तान ने राफेल विमानों को देख लिया होगा और उसे UFO समझ बैठे हैं तो कुछ ट्विटर यूजर्स का कहना है कि असल में पाकिस्तान में एलियन आए थे और इमरान खान ने उनसे लोन मांग लिया तो भाग गए। इसी दौरान वे कैमरों में कैद हो गए। संदस रशीद नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ”मैं उम्मीद करता हूं, पाकिस्तान में UFO स्टोरी को वेरिफाई करके कोई मेरा दिल नहीं तोड़ेगा। यह सच होना चाहिए!” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”आखिरकार एलियन और UFO पाकिस्तान आ ही गए, हम इसका इंतजार कर रहे थे।” एक यूजर ने लिखा, ”और पाकिस्तान ने UFO देखा… क्या यह एक राफेल था?” नयन अगाशे नाम के यूजर ने पाकिस्तान की कंगाली से इसे जोड़ते हुए लिखा, ”UFO पाकिस्तान से दूर जाते हुए दिखे, क्योंकि पाकिस्तानी पीएम एलियन से लोन मांग रहे थे।”

एफ-35 फाइटर-हथियारों की बिक्री पर लगाई रोक

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने डोनाल्‍ड ट्रंप के खास रहे सऊदी अरब और संयुक्‍त अरब अमीरात को बड़ा झटका देते हुए अरबों डॉलर के हथियारों की बिक्री पर रोक लगा दी है। अमेरिका ने ऐलान किया है कि वह ट्रंप के हथियारों सौदों की व्‍यापक समीक्षा कर रहा है। वहीं अमेरिका के नए विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने इसकी पुष्टि की और कहा कि यह नए प्रशासन के लिए प्रतीकात्‍मक कदम है। इन समझौतों में यूएई के साथ अमेरिका के सबसे घातक F-35 फाइटर जेट की डील भी शामिल है। अमेरिकी  विदेश मंत्री ने कहा कि लंबित हथियार समझौते समीक्षा के अधीन हैं और यह नए प्रशासन की शुरुआत के लिए प्रतीकात्‍मक हैं। उन्‍होंने कहा कि नया प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि जो कुछ भी विचार किया जा रहा है।वह हमारे रणनीतिक लक्ष्‍यों और विदेश नीति को आगे बढ़ाए। ब्लिंकेन ने यह नहीं बताया कि उन्‍होंने यह बयान किस देश को लक्ष्‍य करके दिया है। ट्रंप प्रशासन के अरबों डॉलर के हथियारों की डील करने के बाद अब बाइडेन के इनकी समीक्षा करने से अमेरिका की नीतियों में बड़े बदलाव का संकेत माना जा रहा है। वॉल स्‍ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बाइडेन प्रशासन ने सऊदी अरब को अत्‍यंत घातक हथियार और यूएई को एफ-35 विमान देने पर अल्‍पकालिक बैन लगा दिया है। अमेरिका ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब बाइडेन एक सप्‍ताह पहले वादा किया था कि वह सऊदी अरब के साथ अमेरिका के संबंधों की समीक्षा करेंगे। बाइडेन ने सत्‍ता संभालने के बाद अब तक ट्रंप के कई फैसलों को या तो पलट दिया है या उनकी समीक्षा कर रहे हैं। ट्रंप ने ईरान पर अधिकतम दबाव बनाने के लिए इजरायल, सऊदी अरब और यूएई के साथ अपने संबंधों को काफी प्रगाढ़ कर लिया था। अमेरिका ने संयुक्त अरब अमीरात को 1 लाख 73 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की हथियारों के डील को मंजूरी दी थी। इस डील के जरिए अमेरिका अपने स्टेट ऑफ ऑर्ट माने जाने वाले स्टील्थ लड़ाकू विमान एफ-35 और एमक्यू-9 रीपर ड्रोन को यूएई को दिया जाना है। अमेरिका के तत्‍कालीन विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा था कि 23 अरब डॉलर से ज्यादा कीमत वाली इस डील में कई उन्नत हथियार प्रणालियों को संयुक्त अरब अमीरात को दिया जाएगा। ट्रंप ने सऊदी अरब को भी घातक हथियार देने की बड़ी डील की थी।

एटा: अवैध कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

एटा। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के बारथर गांव के दो युवकों का दोनों हाथों में तमंचे लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से तमंचे भी बरामद कर लिए है। बारथर गांव के धर्मेंद्र व जितेंद्र की फेसबुक और व्हाट्सएप पर फोटो वीडियो वायरल हुईं। जिसमें में वे फिल्मी स्टाईल मे अपने दोनों हाथों में तमंचे लहराते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी इस पोस्ट की भनक एटा पुलिस को भी लग गई। पुलिस ने साक्ष्य के लिए फोटो वीडियो को कब्जे में लेते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 28.01.2021 को दोनों युवकों को सेंट पॉल स्कूल (सीनियर बिंग) के पास से समय करीब 10.00 बजे गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से एक-एक तमंचा व दो-दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। कोतवाली प्रभारी इंद्रेश पाल सिंह ने उनसे पूछताछ के हवाले से बताया कि उन्होंने तमंचे वाली वीडियो खुद ही बनाई थी और खुद ही उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया था। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अवैध असलहा कारतूस रखने की बावत थाना कोतवाली देहात पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गाजियाबाद: ड्राइविंग लाइसेंस सेवा की दिशा में काम

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। अब आपके लिए ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनवाना ज्यादा आसान हो जाएगा। देश में ड्राइविंग लाइसेंस की तत्काल सेवा जल्द शुरू होने की उम्मीद है। इसके बाद कोई भी आवेदक तत्काल सेवा के जरिए निर्धारित अवधि में डीएल बनवा सकेगा। यह सुविधा सबसे पहले उत्तर प्रदेश में आरंभ होगी। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के निर्देश पर विभिन्न राज्यों ने तत्काल ड्राइविंग लाइसेंस सेवा की दिशा में काम प्रारंभ कर दिया है। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बुधवार को गाजियाबाद के डासना में आयोजित कार्यक्रम में ड्राइविंग लाइसेंस की तत्काल सेवा के विषय में जानकारी दी। परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने जीडीए सभागार में परिवहन विभाग एवं परिवहन निगम के अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी की। बैठक में उन्होंने परिवहन निगम के अफसरों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत रोडवेज के वाहनों का फिटनेस की जांच समयानुसार अवश्य करा ली जाए। गाजियाबाद के एआरटीओ विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया, कि अब गाजियाबाद में वाहनों का ऑटोमेटिक मशीनों द्वारा जांच के बाद फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। ड्राइविंग लाइसेंस में भी पासपोर्ट और रेलवे की भांति तत्काल सेवा शुरू करने की बात कही गई है। इस स्कीम पर काम चल रहा है। जल्द यह सेवा ऑनलाइन आरंभ हो जाएगी। उधर, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की तत्काल सेवा शुरू होने से नागरिकों को काफी राहत मिल सकेगी।

अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की कार्यशाला का आयोजन

अश्वनी उपाध्याय    

गाजियाबाद। जनपद में कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में आज इन्वेस्ट इंडिया अग्नि के अंतर्गत आपदाओं के दौरान काम आने वाले अत्याधुनिक उपकरणों का डेमोंसट्रेशन तथा अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की कार्यशाला का आयोजन किया गया। बटालियन के मीडिया प्रभारी वसंत पावड़े ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एसएन प्रधान, डीजी एनडीआरएफ का स्वागत बटालियन कमांडेंट पीके तिवारी द्वारा किया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के उपरांत इस कार्यक्रम में आए विभिन्न कंपनियों द्वारा अपने उपकरणों का प्रेजेंटेशन दिया उसके उपरांत ग्राउंड में डेमोंसट्रेशन दिखाया। इस मौके पर एसएन प्रधान, डीजी एनडीआरएफ ने बताया कि डेमोंसट्रेशन हमारे कार्य का हिस्सा है। उसके अनुसार आपदाओं के दौरान कार्य करने के लिए हम अपनी योजना बनाते हैं। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा भी आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया जा रहा है। हमें खुशी है कि यह सभी उपकरण भारत निर्मित है। यह सभी स्वनिर्भर टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण भारत का एक परिदृश्य है और उसका एक आयाम है आपदा प्रबंधन। इस तरह के अत्याधुनिक उपकरणों से आपदाओं के दौरान कार्य करने में और भी तेजी आएगी। इस अवसर पर एमके यादव, के के सिंह, मोहसिन शहीदी डीआईजी,  पीके तिवारी, अनुपम श्रीवास्तव, पंकज कुमार, कौशलेंद्र राय, कमांडेंट एनडीआरएफ, राहुल नायर, वाइस प्रेसिडेंट, इनवेस्ट इंडिया तथा एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, आइटीबीपी सीआईएसफ, फायर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

गाजे-बाजे सहित भक्तों संग निकली माधव यात्रा

 बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। माघ मास में पौष पूर्णिमा के दिन विगत कई वर्षों से दारागंज स्थित भगवान वेणी माधव मंदिर से वेणी माधव भगवान की यात्रा, गाजे-बाजे भक्तों के संग निकलती है। इसी कड़ी में आज दिन में 12:00 बजे भगवान वेणी माधव का पूजन अर्चन कर उनके विग्रह को रथ पर विराजमान कराया गया। क्षेत्रीय सांसद  केसरी देवी पटेल अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि जी महाराज वेणी माधव मंदिर की व्यवस्थापिका ,डॉ वैभव गिरी आदि ने भगवान के स्वरूप की आरती उतारी और यात्रा का आरंभ कराया। यात्रा में कलश लिए हुए महिला भक्त मंडल, ध्वजा पताका.. मध्य-प्रदेश सागर जिले से आए हुए करतब दिखाने वाले वा प्राचीन वाद्य यंत्र को बजाने वाले नृत्य करते हुए आगे आगे चल रहे थे। डीजे की मोहक भक्ति धुन बज रही थी। सबसे पीछे बैंड पार्टी वाले भक्ति गीत गा रहे थे। यात्रा वेणी माधव मंदिर से निराला चौराहा ,डॉ प्रभात शास्त्री मार्ग, नाग वासुकी मंदिर से वापस बख्शी त्रिमुहानी ,बड़ी कोठी से मध्य दारागंज स्थित धकाधक चौराहे पर पहुंचा। जहां प्रयागराज सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित धर्मराज पाण्डेय, भाजपा महिला मोर्चा भारद्वाज मंडल की अध्यक्ष अनुपमा पाण्डेय संगम विश्व धरोहर महा अभियान के संयोजक, तीर्थराज पाण्डेय विष्णु दयाल श्रीवास्तव केसी पांडे  पुष्पराज पाण्डेय प्रभु राज पाण्डेय आदि के द्वारा, केसर तिलक, लगाकर भक्त जनों का स्वागत किया। यात्रा में क्षेत्रीय विधायक हर्षवर्धन बाजपेई किन्नर अखाड़ा की अध्यक्ष लक्ष्मी त्रिपाठी मंदिर के पुजारी मघवेंद्र त्रिपाठी सर्वदा  तिवारी मधु चकहा जितेंद्र गौड़ कुल्लू यादव ,पार्षद अल्पना निषाद  दुकान जी भरत जी निषाद सुभाष वैश्य बद्री कुशवाहा रामजी पच भैया आदि रहे। यात्रा मैं जगह-जगह  भक्तों ने खूब स्वागत सत्कार किया। वेणी माधव मंदिर पर पहुंचकर यात्रा समाप्त हुई। सायंकाल 8:30 बजे भव्य महाआरती के पश्चात भक्तों को हलवा प्रसाद वितरित किया गया।

अश्वमेध यज्ञ के समान फल प्रदान करने वाला पुण्य

 बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। माघ मास में अद्भुतसंयोग पौष पूर्णिमा 28 जनवरी को गुरु पुख्य योग सर्वार्थ अमृत सिद्धि योग तथा चतुर ग्रही योग शुभ फल एवं सिद्धि दायक है। जो कल्प वासियों को अनेक अश्वमेध यज्ञ के समान फल प्रदान कराने वाला पुण्य दायक योग है। मकर लग्न में चतुर ग्रही योग शुभ फल कारक है। चतुर्थ भाव जनता का है, प्रजा का है। अर्थात चतुर्थ भाव में स्वराशि स्थ मंगल तथा लग्न में भाग्येश बुध लग्न में स्वराशिशनि के और सूर्य केप्रभाव से देश में सुख शांति समृद्धि तथा प्रजा को समस्त प्रकार के सुख प्राप्त होंगे देश में खुशहाली आएगी और कौरोना जैसी महामारी का प्रभाव कम हो जाएगा। देश की प्रजा में सुख शांति सौहार्द्र बढ़ेगा। देश की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ तरीके से मजबूत होगी लग्न में सूर्य बुध गुरु शनि चतुर ग्रही योग के प्रभाव से देश के राजा को महत्वपूर्ण मुद्दों में सफलता देश की प्रजा को आर्थिक तौर पर बल प्राप्त होगा सर्वत्र प्रसन्नता का माहौल बनेगा खुशहाली आएगी एवं साथ में प्रदेश के मुखिया जो राजा के नेतृत्व में हैं। उनको भी बल प्रदान होगा। देश देशांतर में भारत देश का नाम और भी ऊंचा होगा। सर्वत्र देश को यश कीर्ति का लाभ होगा एवं देश के राजा का सम्मान उच्च स्तर पर बढ़ेगा भाग्येश लग्न में स्थित होकर राजयोग कारक है। देश में ब्राह्मणों का संतों का साधुओं का सम्मान बढ़ेगा उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल होंगी सर्वत्र धर्म यज्ञ कथा सत्संग आदि कार्यक्रम प्रारंभ होंगे बुद्धिजीवी वर्ग को (अध्यापकों, वैज्ञानिकों, लेखकों) को यह समय बहुत ही सुखद है। अनाज मूल्य क्षमता में वृद्धि होगी दलहन अनाज और धातुओं के मूल्य में वृद्धि की संभावना हैं। माघ महीने में प्रयागराज में जो कल्पवास कर रहे हैं। यज्ञ कर रहे हैं, भागवत कर रहे हैं।उनको अश्वमेध यज्ञ का फल मिलेगा प्राप्त होगा एवं अस्तु जय श्री राम जय बजरंगबली जय गंगा महारानी की श्री सीताराम महाराज की साकेत धाम आश्रम त्रिवेणी मार्ग खाक चौक स्वामी राम सुभग देवाचार्य विनायका बाबा विनायका बाबा मानव कल्याण ट्रस्ट साकेत धाम...

यूपी: अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद किया

 बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। जिले के थाना मेजा की पुलिस ने थाना मेजा पर अपहरण के दर्ज मुकदमें में कार्यवाही करते हुए लगातार प्रयास के बाद गुरुवार को अपहृत बच्चे को सकुशल कर लिया है। पुलिस उप महानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर अपहृत एवं गुमशुदा लोगो की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के कड़ी में पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित व सर्किल आफिसर मेजा डा. भीम कुमार गौतम के निर्देशन में मेजा प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार वाजपेयी के कुशल नेतृत्व में गठित टीम उप निरीक्षक सुशील कुमार यादव हेड कांस्टेबल अजय कुमार सिंह की मदत से थाना मेजा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 023/2020 धारा 363 से सम्बन्धित अपहृत सुशील कुमार पुत्र अशोक कुमार प्रजापति निवासी ग्राम मेजा खास मेजा प्रयागराज उम्र 14 वर्ष  को आज बोलन तिराहा से सकुशल बरामद किया गया। मेजा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

प्रदेश कार्यकारिणी में राजेश को मनोनित किया

 बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। समाजवादी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष माननीय नरेश उत्तम पटेल के द्वारा समाजवादी व्यापार सभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग के द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी में राजेश कुमार गुप्ता को मनोनित किया है। उसी के संदर्भ में आज हम लोगों ने राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व मे राज्यसभा सांसद कुँवर रेवती रमण सिंह और पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक करक्षना उज्जवल रमण सिंह के आवास पर हम लोग जाकर के माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया। उसके बाद अशोक नगर से चलकर के सिविल मे डाँ. राम मनोहर लोहिया की मूर्ति पर हम लोगों ने माला अर्पण किया। उसके बाद हम लोगों ने डाँ. राम मनोहर लोहिया अमर रहे। व्यापारी एकता जिन्दाबाद, समाजवादी पार्टी जिन्दाबाद,मुलायम सिंह यादव जिन्दाबाद, कुँवर रेवती रमण सिंह जिन्दाबाद,अखिलेश यादव जिन्दाबाद, उज्जवल रमण सिंह जिन्दाबाद करते हुए हम लोगो ने व्यापारी विरोधी, किसान विरोधी, महिला विरोधी, नौजवान विरोधी भाजपा सरकार खिलाफ हम लोगो ने आवाज को बुलंद किया। लाल यादव, कृष्णा यादव, विपिन गुप्ता, सौरभ केशरवानी, भोला केशरवानी, बब्बू जायसवाल, प्रकाश केशरवानी, हेमन्त केशरवानी, लकी केशरवानी, सुशील केशरवानी, रवि पाठक, फहरान हुसैन, दीपक पण्डा, सक्षम पण्डा, नितेश केशरवानी, सुशील केशरवानी, मनोज जायसवाल, रोबिन लोहिया गिहारा।

मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

 बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। मण्डलायुक्त रमेश कुमार की अध्यक्षता में विकास प्राधिकरण के प्रस्तावित कार्यों के अन्तर्गत मार्गों के मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुई। मण्डलायुक्त ने कहा कि एक माह के अंदर रूकावटों को दूर करते हुए कार्य पूर्ण करें। बैठक में मिशन मार्ग चैड़ीकरण के तहत पुलिस क्लब के आंशिक भाग को हटाकर बाथरूम और टाॅयलेट के निर्माण हेतु विकास प्राधिकरण ने मण्डलायुक्त के समक्ष प्रस्ताव रखा। जिस पर मण्डलायुक्त ने अपनी स्वीकृति प्रदान की। बैठक में हाईवेज पर नगरीय क्षेत्र की सीमा के समीप लखनऊ, वाराणसी, मिर्जापुर एवं कानपुर मार्गों पर 5 विश्व स्तरीय टाॅयलेट के निर्माण हेतु प्रस्ताव रखा गया। साथ ही साथ कैंटीन की भी सुविधा इन जगहों पर उपलब्ध होगी।इससे यात्रियों को एवं पर्यटकों को काफी सुविधा मिलगी। मण्डलायुक्त ने कहा कि यह प्रस्ताव जन उपयोगी है। मण्डलायुक्त ने कहा कि शहर में प्रवेश मार्गो पर साइनेज बोर्डों को लगाने का काम शीघ्र पूर्ण करें।जिससे कि आने वाले यात्रियों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। मण्डलायुक्त ने नगर निगम और प्रयागराज विकास प्राधिकरण को आपस में समन्वय बनाकर विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।

चुनाव की आवेदन तिथि 15 फरवरी तक बढ़ाई

 बृजेश केसरवानी  
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी से 2022 के विधान सभा चुनाव मे आवेदन करने वालों को 20 दिन का और समय मिल गया। महानगर अध्यक्ष सै. इफ्तेखार हुसैन ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहले आवेदन की अन्तिम तिथि 26 जनवरी तक निर्धारित की थी। जिसे बढ़ाते हुए अब 15 फरवरी तक कर दिया गया है। समाजवादी पार्टी 2022 के विधान सभा चुनाव को लेकर काफी गम्भीर है। सपा की सीधी लड़ाई भाजपा से है। नगर महासचिव रवीन्द्र यादव ने शहर की तीनो विधान सभा से विधान सभा चुनाव लड़ने वाले इच्छुक लोगो को पंद्रह फरवरी तक का समय बढ़ने पर कहा की जो आवेदक समय अभाव के कारण आवेदन करने से चूक गए हैं। वह अब बढ़े समय का उपयोग करते हुए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेकर आवेदन कर दें। उक्त सूचना देते हुए महानगर सचिव व मीडिया प्रभारी सै.मो.अस्करी ने बताया की आवेदकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। समाजवादी पार्टी में बड़ी संख्या मे लोग महानगर अध्यक्ष से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट ले कर प्रदेश कार्यालय पर आवेदन कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी अभी से 2022 के विधान सभा चुनाव को लेकर सक्रिय हो गई है। संगठन को बूथ व सेक्टर स्तर पर मज़बूत किया जा रहा है। सपा की सीधी लड़ाई भाजपा से है।

अधिशासी अभियंता को अधिकारी ने लगाई फटकार

कौशाम्बी। प्रमुख सचिव, दुग्ध विकास, मत्स्य समन्वय तथा पशुधन एवं जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी भुवनेश कुमार की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलेक्टेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में नोडल अधिकारी ने शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को शीर्ष प्राथमिकता पर समयबद्धता एंव गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने एवं योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण, समयबद्धता एवं पारदर्शिता के साथ पूर्ण करायेें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीतना क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जोयेगी। सिंचाई विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव ने नहरों की शिल्ट सफाई की जानकारी प्राप्त करते हुए नहरों में टेल तक पानी पहुंचाये जाने का निर्देश दिया है। लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान सिराथू बाइपास सड़क के निर्माण कार्य की प्रगतिं धीमी पाये जाने पर नोडल अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्रातिशीघ्र कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये जाने का निर्देश अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को दिया है। कृषि विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी ने 2 एचपी, 3 एचपी एवं 05 एचपी सोलर पंप के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए अधूरे सोलर पंपों को तत्काल लगवाये जाने का निर्देश कृषि अधिकारी को दिया है। उन्होने वरासत अभियान के अन्तर्गत किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित कराये जाने का भी निर्देश दिया है। विद्युत विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी ने विद्युत वसूली के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निवेश मित्र पोर्टल एवं झटपट पोर्टल के अन्तर्गत हो रहे ऑनलाइन कनेक्शन को समयानुसार निस्तारित करने का निर्देश दिया है। गोआश्रय स्थलों की सीमक्षा के दौरान नोडल अधिकारी ने निराश्रित पशुओं को गौशाला में रखने, टीकाकरण एवं टैगिंग कराये जाने व शर्दी से गोवंशों के बचाव हेतु बोरे के पर्दे लगवाये जाने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला चिकित्सालय में डाक्टरों को ओपीडी में समय से बैठने का निर्देश दिया है। उन्होंने डॉक्टरों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने एवं अनुपस्थित डाक्टरों के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के तहत शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है तथा साथ ही साथ उन्होंने प्रसूता महिलाओं को दिये जाने वाले इंसेन्टिव भुगतान समय से कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने अभियान चलाकर गोल्डेन कार्ड बनाये जाने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव ने पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाये जाने का निर्देश दिया है। बैठक के अंत में जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने प्रमुख सचिव को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा तथा कार्यों को गुणवत्ता, समयबद्धता एवं पारदर्शिता के साथ पूर्ण किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी,अपर जिलाधिकारी मनोज, परियोजना निदेशक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सुशील केसरवानी 

रामपाल ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया, झटका

राणा ओबराय   
चंडीगढ। कृषि कानूनों के विरोध में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के इस्तीफे के बाद अब भाजपा के नेता रामपाल माजरा ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। आज चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रामपाल माजरा ने भाजपा को अलविदा कह दिया। रामपाल माजरा ने अभय चौटाला के इस्तीफा दिये जाने के बाद यह कदम उठाया है। आपको बता दें कि रामपाल माजरा ने विधानसभा चुनाव के वक्त इनेलो को छोड़कर भाजपा का दामन थामा था, लेकिन अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। रामपाल माजरा ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वो किसानों के आंदोलन में शामिल होंगे। रामपाल माजरा कलायत विधानसभा से संबंध रखते हैं। वो कलायत विधानसभा से इनेलो की सीट पर विधायक रह चुके हैं। रामपाल माजरा 2009 में इनेलो की तरफ से विधायक चुने गए थे, इसके बाद 2014 में फिर इनेलो ने रामपाल माजरा को ही टिकट दिया था, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश ने उन्हे हरा दिया था।

आंदोलन: दिल्ली में हिंसा पर किसानों ने मांगी माफी

राणा ओबराय  
नई दिल्ली। ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा और लालकिला पर धार्मिक झंडा फहराने की घटना को लेकर किसान नेताओं ने खेद जताया है और उसके लिए कई नेताओं ने माफी भी मांगी। इसके साथ-साथ इस उपद्रव के लिए पंजाब की किसान मजदूर संघर्ष समिति व दीप सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया तो सरकार व दिल्ली पुलिस पर भी आरोप लगाए गए। इन सब विवादों से आगे बढ़ते हुए अब संयुक्त किसान मोर्चा ने एक फरवरी का संसद कूच स्थगित कर दिया है। अब किसान 30 जनवरी को उपवास रखेंगे और आंदोलन को इस तरह ही जारी रखेंगे। किसान नेता डॉ. दर्शनपाल, योगेंद्र यादव, राकेश टिकैत, बलबीर सिंह राजेवल, गुरनाम चढूनी, हन्नान मोला, शिवकुमार कक्का, जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि उन सभी ने बैठक करके गणतंत्र दिवस की घटना पर चर्चा की। इस मामले में कई तरह के सुबूत किसानों के पास हैं जो सरकार और पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े करते हैं। इसके चलते किसानों ने तय किया है कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर वह उपवास रखकर घटना का प्रायश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही बैठक कर अगले आंदोलन की रणनीति की घोषणा की जाएगी। किसानों ने दीप सिद्धू के सामाजिक बहिष्कार की अपील की है। उन्होंने कहा कि सच्चाई जनता के सामने है और देश देख रहा है कि कौन क्या कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों को लाल किला तक का रास्ता दिया। किसानों ने कहा कि दिल्ली पुलिस को समय और ट्रैक्टरों की संख्या को लेकर कोई लिखित प्रस्ताव नहीं दिया गया था। किसान संगठनों ने एकजुटता का एलान करते हुए कहा कि वह अपने निर्णय पर अडिग हैं और इस तरह के षडयंत्र से आंदोलन किसी भी हाल में समाप्त नहीं होगा। इसके साथ ही किसानों के 32 संगठनों ने बैठक कर यह तय किया है कि जल्द ही अगली रणनीति घोषित होगी। वहीं मुकदमे पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वह इस तरह के मुकदमे से नहीं डरते। वह हर मुकाबले के लिए तैयार हैं। लेकिन सरकार व पुलिस ने किसानों के साथ धोखा किया।

खालिस्तानी समर्थकों ने रोम में मचाया उत्पात

राणा ओबराय   
लखनऊ। किसानों की आड़ में भारत विरोधी एजेंडा चला रहे खालिस्तानी समर्थकों ने 26 जनवरी को रोम में भारतीय दूतावास में जमकर उत्पात मचाया। भारत विरोधी नारे लगाए और झंडे लहराए। भारत के दूतावास की इमारत में खालिस्‍तान समर्थकों की तोड़फोड़ को लेकर भारत ने इटली की सरकार के सामने चिंता का इजहार किया है। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत की ओर से कहा गया है कि वहां राजनयिकों की सुरक्षा का ज़िम्मा इटली का है। उम्मीद है कि तोड़फोड़ करने वालों पर कार्रवाई होगी और ऐसी घटनाएं आगे नहीं होंगी। दरअसल, रोम में भारत के दूतावास में खालिस्‍तान समर्थकों ने घुस कर तोड़फोड़ की। जिसके बाद भारत ने इटली की सरकार के सामने चिंता जाहिर की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने कहा कि रोम में मौजूद राजनयिकों की सुरक्षा का ज़िम्मा इटली सरकार का है। उम्मीद है कि तोड़फोड़ करने वालों पर कार्रवाई होगी और ऐसी घटनाएं आगे नहीं होंगी।बता दें कि भारत में जारी किसान आंदोलन के नाम पर खालिस्तानी अपने लिए जमीन तलाश रहे हैं। केवल भारत में ही नहीं, खालिस्तानी अमेरिका में भी एक्टिव हैं। यहां वॉशिंगटन डीसी में कृषि कानून के विरोध की आड़ में उन्होने भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया और खालिस्तानी झंडे लहराए जिसके बाद खालिस्तानी समर्थकों ने किसान आंदोलन के नाम पर रोम भारतीय दूतावास पर भी प्रदर्शन किया। समर्थकों ने दूतावास की दीवारों पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के स्लोगन लिखें। दूतावास पर खालिस्तानी झंडा भी लहरा और तोड़फोड़ मचाई। बताते चलें कि ये पहली बार नहीं है, जब विदेश में भारतीय दूतावासों के बाहर खालिस्तानी समर्थक जमा हुए हों।

हापुड़ः 15 सैंटरो पर 1875 कर्मियों को वैक्सीन

 अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। जनपद में स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जा रही हैं।कोरोना वैक्सीन जनपद में गुरुवार को विभिन्न सेंटरों पर वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। जिसमें जिला अस्पताल में नोडल अधिकारी डॉक्टर शेली गौतम की देखरेख में लगाई जा रही है वैक्सीनेशन। जिला अस्पताल पर गुरुवार को 250 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएंगी वैक्सीनेशन तथा जनपद में कुल 1875 लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीनेशन। इस अवसर पर जिला अस्पताल प्रभारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल पर दो सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें 250 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार जनपद में अन्य क्षेत्रों में भी वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। जनपद में गुरुवार को टोटल 1875 को लगाई जानी है। कोरोना वैक्सीन 15 सेंटर पर लगाई जाएंगी इस अवसर पर जिला अस्पताल में डॉक्टर प्रदीप मित्तल डॉ महेश डॉक्टर शैली गौतम, डॉ हरित रामनिवास, डॉक्टर डीपी पालीवाल,डॉक्टर अमित त्यागी, डॉक्टर पंकज सचान, डॉक्टर नीरज मलिक, डॉक्टर नीरज चौधरी, डॉक्टर भारतेंदु ,गौरव, भूषण शर्मा, जितेंद्र ,दीपक आदि उपस्थित रहे।

ग्लोबल 500 की सूची में पहली बार शामिल 'एप्पल'

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। ब्रांड फाइनेंस ग्लोबल 500 की सूची में पहली बार शामिल हुए रिलायंस जियो ने एप्पल, एमेजॉन, अलीबाबा और पेप्सी जैसी दिग्गज कंपनियों को पछाड़ कर 5वीं रैंकिंग हासिल की है। ब्रांड फाइनेंस ग्लोबल 500 की सूची में दुनिया के सबसे मजबूत ब्रांड्स की रैंकिंग की जाती है। एप्पल, एमेजॉन, अलीबाबा और पेप्सी जैसी दिग्गज कंपनियां रिलायंस जियो से पिछड़ गयीं हैं। दुनिया के सबसे मजबूत पहले 10 ब्रांड्स में रिलायंस जियो भारत से अकेला नाम है। ब्रॉण्ड की मजबूती के मामले में रिलायंस जियो ने 100 में से 91.7 ब्राण्ड स्ट्रेंथ इंडेक्स (बीएसआई) अंक और ट्रिपल एप्ल्स की रैकिंग हासिल की हैं।

चीन में कोविड-19, जांच मिशन शुरू: डब्ल्यूएचओ

वाशिंगटन डीसी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक टीम आखिरकार चीन के शहर वुहान पहुंच गई है। कोरोना वायरस महामारी के एक साल बाद डब्ल्यूएचओ के 13 वैज्ञानिकों की इंटरनेशनल टीम अपने इस मिशन के लिए चीन पहुंची है। हालांकि इनमें से दो अधिकारियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सिंगापुर से फ्लाइट लेने के लिए रोक दिया गया था। चीन के अधिकारियों से मिलने के बाद ये टीम दो हफ्तों के लिए क्वारनटीन भी हो चुकी है। वुहान चीन का इंडस्ट्रियल और ट्रांसपोर्टेशन हब है। यांगत्जे नदी के पास मौजूद इस शहर में सबसे पहले कोरोना वायरस सामने आया था. वुहान से निकल ये महामारी अब तक 20 लाख लोगों की जान ले चुकी है और पूरी दुनिया की इकोनॉमी को काफी नुकसान पहुंचा चुकी है। यही कारण है कि 11 मिलियन की आबादी वाले इस शहर से डब्ल्यूएचओ की टीम अपनी जांच की शुरुआत कर रही है। राजनीतिक तौर पर संवेदनशील हो चुके इस मामले में चीन के प्रशासन ने पिछले हफ्ते तक डब्ल्यूएचओ की टीम के लिए जरूरी परमिशन्स भी तैयार नहीं की थी जिसके चलते इस टीम को मिशन शुरू करने से पहले काफी इंतजार भी करना पड़ा था।

किसानों के समर्थन में कांग्रेस का बड़ा कदम

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। कांग्रेस समेत देश के 16 विपक्षी दलों ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बहिष्कार का फैसला किया है।  राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति कोविंद के संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के साथ शुक्रवार को बजट सत्र का आगाज होगा। विपक्षी दलों के नेताओं ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘किसानों की मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार अहंकारी, अड़ियल और अलोकतांत्रिक बनी हुई है। सरकार की असंवेदनशीलता से स्तब्ध हम विपक्षी दलों ने तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग दोहराते हुए और किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए यह फैसला किया है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया जाएगा।’’

चीन के साथ सीमा गतिरोध, जयशंकर की 2 टूक

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के साथ सीमा गतिरोध पर बृहस्पतिवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में पिछले वर्ष हुई घटनाओं ने दोनों देशों के संबंधों को गंभीर रूप से प्रभावित किया है और संबंधों को आगे तभी बढ़ाया जा सकता है। जब वे आपसी सम्मान, संवेदनशीलता, साझा हित जैसी परिपक्वता पर आधारित हों। जयशंकर ने कहा कि भारत और चीन के संबंध दोराहे पर हैं और इस समय चुने गए विकल्पों का न केवल दोनों देशों बल्कि पूरी दुनिया पर प्रभाव पड़ेगा।चीनी अध्ययन पर 13वें अखिल भारतीय सम्मेलन को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा, ‘‘ वर्ष 2020 में हुई घटनाओं ने हमारे संबंधों पर वास्तव में अप्रत्याशित दबाव बढ़ा दिया है।’’ पूर्वी लद्दाख गतिरोध के संबंध में उन्होंने कहा कि पूर्वी लद्दाख में पिछले वर्ष हुई घटनाओं ने दोनों देशों के संबंधों को गंभीर रूप से प्रभावित किया है।

आरोपी नलिन की जमानत याचिकाएं खारिज की

इंदौर। हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने हास्य कलाकार मुनव्वर फारुकी और एक अन्य आरोपी नलिन यादव की जमानत याचिकाएं बृहस्पतिवार को खारिज कर दीं। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा की स्थानीय विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह गौड़ की शिकायत पर एक जनवरी को गिरफ्तारी के बाद फारुकी और यादव यहां न्यायिक हिरासत के तहत केंद्रीय जेल में बंद हैं।उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ के न्यायमूर्ति रोहित आर्य ने जमानत याचिकाओं पर सुनवाई के बाद सोमवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। एकल पीठ ने बृहस्पतिवार को जारी फैसले में फारुकी और यादव की जमानत याचिकाओं को खारिज करते हुए कहा, “अदालत मुकदमे के गुण-दोषों को लेकर संबंधित पक्षों की दलीलों पर टिप्पणी करने से बच रही है। लेकिन मामले में जब्त सामग्री, गवाहों के बयानों और (पुलिस की) जांच जारी होने के चलते फिलहाल जमानत याचिकाओं को मंजूर नहीं कर सकते ।”

कंटेनर से टकराई कार, 4 लोगों की मौत 7 घायल

राजगढ़। सुबह के समय आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे क्रमांक 3 पर एक टवेरा कार खड़े कंटेनर से टकरा गई।इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक एक टवेरा गुना की ओर से इंदौर रोड पर महाराष्ट्र के नासिक शहर के लिए जा रही थी। तब ही पचोर व उदनखेड़ी के बीच में हाइवे किनारे खड़े एक कंटेनर से जा टकराई। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं। घायलों को सारंगपुर अस्पताल के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद मौके पर ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

मौके पर पहुंची एम्बुलेंस व पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल यही जानकारी निकलकर सामने आई है कि यह सभी लोग गुना की ओर से आ रहे थे व महाराष्ट्र जा रहे थे। घायल फिलहाल कुछ बताने की स्थिति में नहीं है, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

कानून वापस लेने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन

गाजीपुर। यूपी टैक्स बार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर गाजीपुर टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गुरुवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे। धरना-प्रदशर्न करते हुए जीएसटी कानून वापस लेने की मांग की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री को सम्बोधित 20 सूत्री मांगों का पत्रक जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जीएसटी अधिनियम की धारा-109 के अंतर्गत माननीय अधिकरण का गठन किया जाए। अधिकरण पीठों के गठन होने तक वैट अधिनियम के अंतर्गत वर्तमान में कार्यरत सभी माननीय वाणिज्य कर अधिकरण पीठों को जीएसटी की द्वितीय अफील सुनने का अधिकार प्रदान किया जाए। इसके साथ अन्य 20 मांगों को पूरा करने की मांग भी की। कहां कि मांगें पूरी होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। धरना-प्रदर्शन में शांति कुमार शुक्ला, राघवेंद्र दत्त तिवारी, सीताराम गुप्ता, तरलोक सिंह, सुनील राय, आशीष कुमार बरनवाल, सुभाषचंद्र बरनवाल, सतीश जायसवाल, राजेश कुमार केशरी, जयशंकर राय, मनीष कुमार सिंह, धीरज कुमार, बसंत शर्मा, श्याम सुंदर अग्रवाल, अमिताभ श्रीवास्तव, अमित कुमार मिश्रा, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, इसराफिल, बाबा, गोपाल वर्मा, आदित्य पाठक आदि अधिवक्ता शामिल थे।

सीबीएसई: 2 को होगें 10वीं और 12वीं के एग्जाम

नई दिल्ली। सीबीएसई 10वीं और 12वीं क्लास का एग्जाम शेड्यूल 2 फरवरी को आएगा। वर्ष 2021 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सीबीएसई द्वारा 10वीं और 12वीं का बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट का घोषणा 2 फरवरी को की जाएगी। यह जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने अब से कुछ ही देर पहले दी। समाचार एजेंसी एएनआई के अपडेट के मुताबिक शिक्षा मंत्री ने आज, 28 जनवरी 2021 को बताया, "कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए परीक्षाओं का शेड्यूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा जल्द ही..।

दीपक की पहल, गोलू ने रक्तदान कर बचाई जान

गाजीपुर। जरूरतमंदो के जीवन रक्षार्थ जैसे पावन संकल्प के साथ समाजिक कार्यकर्ता/पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय की नेक पहल जारी है। इसी क्रम में पूर्व छात्रनेता की पहल पर एक युवा ने रक्तदान कर एक व्यक्ति का जीवन बचाने का कार्य किया। मालूम हो कि नोनहरा निवासी अमन बिन्द (40 वर्ष) गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। उनका उपचार होमी भाभा कैंसर हास्पिटल वाराणसी में चल रहा है। चिकित्सकों द्वारा खून की अत्यधिक कमी की बात बताई गई। इससे परिवार के लोग इस बात से परेशान हो गए है कि खून की व्यवस्था कैसे करें। काफी भाग-दौड़ के बाद भी जब खून की व्यवस्था नहीं हुई तो उन्होंने छात्र नेता दीपक उपाध्याय से संम्पर्क कर अपनी व्यथा सुनाई। इसको संज्ञान लेते हुए श्री उपाध्याय ने तत्काल अपने मित्र फुल्लनपुर निवासी गोलू दुबे से इस परिवार की परेशानी को बताया। इस पर गोलू तत्काल रक्तदान के लिए तैयार हो गया। वाराणसी जाकर रक्तदान कर अमन की जान बचाने का नेेेक कार्य किया। परिवार के लोगों ने छात्र नेता दीपक उपाध्याय और गोलू के प्रति आभार प्रकट किया। अन्य लोगों ने भी इस नेक कार्य की सराहना की।

बेटे ने बाप की तस्वीरें शेयर करने पर धमकी दी

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले 11 साल के बच्चे से आप क्या-क्या करने की उम्मीद कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के एक 11 वर्षीय बच्चे ने ऐसा अपराध किया। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। इस बच्चे ने यूट्यूब से हैकिंग सीखी और इसके बाद अपने ही पिता ईमेल भेजकर 10 करोड़ रुपए की मांग की। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि जिस आईपी एड्रेस से ईमेल भेजा गया था। वह पीड़ित पिता के घर से ही था। एक हफ्ते पहले गाजियाबाद के एक शख्स को धमकी भरा ईमेल आया। इसमें लिखा था कि अगर 10 करोड़ रुपए नहीं दिए तो तुम्हारी अश्लील तस्वीरें सार्वजनिक कर देंगे। तुम्हें मार देंगे और तुम्हारे परिवार को भी. ईमेल में दावा किया गया था कि ये ईमेल एक हैकर्स ग्रुप ने भेजा है। पीड़ित व्यक्ति गाजियाबाद के वसुंधरा कॉलोनी में रहता है। धमकी में साफ-साफ लिखा था कि अगर 10 करोड़ रुपए नहीं दिए तो तुम्हारी अश्लील तस्वीरें और घर के सदस्यों के निजी डिटेल्स इंटरनेट पर वायरल कर दिए जाएंगे।

निकाय चुनाव: 2 घंटे में 18 प्रतिशत हुआ मतदान

अजमेर। जिले के चार निकायों में पहले दो घंटे में औसतन 18 प्रतिशत मतदान हुआ। आधिकारिक जानकारी के अनुसार अजमेर में 13.17, किशनगढ़ 20.02, सरवाड़ 26.03 और विजयनगर में 15.27 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इक्का दुक्का घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।
इससे पहले सुबह अजमेर नगर निगम के 80 वार्डों में मतदान सर्दी के चलते धीमी गति से शुरू हुआ। मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग एवं हैंड सेनेटाइजिंग की पुख्ता व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा घेरा कड़ा रखा गया। कुछ वार्डों के मतदान केंद्रों पर कतार भी दिखाई दी, लेकिन अधिकांश में मतदान धीमी गति से हुआ।
अजमेर के वार्ड 48 में मतदान शुरू होने के साथ ही भाजपा तथा कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कुछ महिला मतदाताओं को अपने अतिथि गृह में प्रलोभन के साथ रखा हुआ है। इसकी भनक लगने पर मौके पर भाजपाई पहुंच गये जिससे उनके कांग्रेस कार्यकर्ताओं से गुत्था गुत्थी हो गई। मौके पर पहुंची अलवरगेट थाना अधिकारी सुनीता गुर्जर ने स्थिति को संभाला और कार्यकर्ताओं को अलग थलग कराया। बाद में सुनीता गुर्जर ने आरोपित अतिथि गृह का निरीक्षण किया तो प्रारंभिक जांच में आरोप निराधार पाया गया। पुलिस ने तत्काल समझाइश कर शांति व्यवस्था कायम करा दी।
उधर, अजमेर के दोनों विधायकों वासुदेव देवनानी तथा अनिता भदेल ने अपने अपने मतदान केंद्र में मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा कांग्रेस एवं भाजपा के स्थानीय नेता भी अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। बहरहाल पहले दो घंटे में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की जहां भीड़ कम है वहीं प्रत्याशियों की टेबलों पर समर्थकों की अच्छी खासी भीड़ से माहौल चुनावमय बना हुआ है। मतदान सायं पांच बजे तक जारी रहेगा। उसके बाद सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगी और परिणाम 31 जनवरी को सामने आएंगे।

भारत ने 150 देशों को भेजी 'कोरोना' वैक्सीन

महिला अपने बच्चों को खिलाती थीं कुत्ते का मीट

वाशिंगटन डीसी। मां अपने बच्चों के खाने के लिए तरह तरह के चीजों को बनाती है। ताकि बच्चें भूखें न रहे। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है। जिससे आपकी रूंह कांप उठेगी। दरअसल, युक्रेन में एक महिला अपने बच्चों के भूख मिटाने के लिए गली-मौहल्ले के कुत्तों को मारकर उनका मीट खिलाती थी। इतनी ही नहीं उसका घर इतना ज्यादा गंदा था कि दीवारों से काॅकरोच गिरते थे। इस मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार यक्रेन के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में स्थित खारकिव शहर में 30 साल की लिलीया ग्रेनेन्को अपने दो बच्चों और मां के साथ रहती है। खबर के अनुसार ये महिला अपने घर में पिछले कई सालों से कूड़ा इकट्ठा कर रखी थी। कई सालों से रखे गंदे कूड़े की वजह से इस फ्लैट में कॉकरोच और चूहों की तादाद काफी ज्यादा हो गई थी।

सीएम बघेल का धान से तौलकर स्वागत किया

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कांकेर दौरे पर है। छेरछेरा पर्व के अवसर पर स्थानीय लोगों ने आज श्री बघेल को धान से तौलकर उनका स्वागत किया।
श्री बघेल आज कांकेर प्रवास के दौरान शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का अवलोकन किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत भी किया। स्वागत करते हुए लोगों ने श्री बघेल को धान से तौला भी गया। श्री आज यहां गोविंदपुर हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिले के लोगों को कई सौगातें भी देंगे। श्री बघेल दोपहर करीब 2 बजे कांकेर से हेलीकाप्टर द्वार दुर्ग जिले के पाटन के लिए रवाना होंगे। यहां सतनाम भवन में आयोजित तहसील स्तरीय गुरू घासीदास जयंती एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

अवैध शराब: 9 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब जब्त

रायपुर। राजधानी पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने व बेचने वालों के खिलाफ अलग-अलग थानाक्ष्ेात्र में कार्रवाई कर करीब 9 पेटी अंग्रेजी व देशी मंदिरा जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार तेलीबांधा पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर बीती रात 1.35 बजे शुभमनगर तेलीबंाधा के पास सामने से आ रही मारुति 800 कार क्रमांक सीजी 04 बी 1927 को रोककर तलाशी लेने पर कार के अंदर 4 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 196 अवैध शराब मिला। कार चालक से शराब के बारे में वैध कागजात की मांग करने पर पता चला की शराब अवैध रुप से कार में लोडकर बेचने के लिये लाया जा रहा था आरोपी नाम नाम पुछने पर उसने अपना नाम नागेश्वर शर्मा 32 वर्ष पिता अशोक शर्मा बताया है। पुलिस ने कार एवं अवैध शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह खमतराई थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर डेरापारा खमतराई में 27 जनवरी को रात 10.10 बजे अवैध शराब के साथ दुर्गेश उईके 19 वर्ष पिता गोपाल उईके को गिरफ्तार कर उसके पास से 48 पौवा देशी शराब जब्त की है। तथा अभनपुर थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचपा पर 27 जनवरी को शाम 5.15 बजे अवैध शराब लेकर आ रहे बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एमआर 6984 में सवार तीन लोगों को घेराबंदी कर ग्राम खोरपा अभपुर के पास गिरफ्तार कर उनके पास से दो प्लास्टिक की बोरी में 160 पौवा देशी मशाला शराब अनुमानित कीमत 14 हजार 400 रुपये जब्त की है। पकड़े गए आरोपियों के नाम पता पुछने पर उन्होंने अपना नाम गजेन्द्र कुमार तारक पिता बिसेलाल तारक ग्राम सारखी ,नरेन्द्र साहु पिता चिन्ताराम साहु ग्राम खोरपा अभनपुर,टिकेन्द्र बंजारे पिता सुरेन्द्र बंजारे निवासी ग्राम छछानपैरी मुजगहन रायपुर बताया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की अवैध शराब व बाईक जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं खरोरा थाना पुलिस ने ग्राम कोसरंगी में 27 जनवरी को अवैध शराब लेकर जा रहे हरीश धीवर 24 वर्ष पिता हीरालाल धीवर के पास से 21 पौवा अंग्रेजी शराब जब्त की है। एवं धरसींवा थाना पुलिस ने ग्राम टाडा धरसींवा में संतराम वर्मा 35 वर्ष पिता जगदीश वर्मा के पास से 22 पौवा देशी शराब जब्त की है। सभी आरोपियेां के खिलाफ अवैध शराब तस्करी करने व बेचने के जुर्म में आबकारी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाही की गई है।

मध्यप्रदेश: प्रेमी ने प्रेमिका को मारकर दफनाया

भोपाल। मध्यप्रदेश के खरगोन में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। जहां प्रेमी सन्तोष ने अपनी विवाहित प्रेमिका छाया बाई को मार कर अपने नये घर में गड्ढा कर गाड़ दिया और ऊपर से सीमेंट का प्लास्टर कर दिया। यह घटना अजय देवगन की फ‍िल्‍म 'दृश्यम' के उस सीन की तरह लग रही है। जब नए बन रहेे थाने मेंं हीरो एक लाश को दबा देेेता है। छाया बाई कुछ दिनों से अपने पिता भायराम के यहां मोहनखेड़ी गांव में रह रही थी लेकिन 30 दिसम्बर को अचानक से वो पिता के घर से लापता हो गई। 3 जनवरी 2021 को परिजनों ने भीकनगांव थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई।

हत्या करने की नियत से युवक को छत से ढ़केला

रायपुर। शराब पीलाने की बात पर झगड़ा होने पर एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति ने हत्या करने की नियत से छत से नीचे धक्का देकर गिरा दिया। इसके चलते गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कबीरनगर रायपुर वर्तमान में वंदना ग्लोबल सिलतरा निवासी रोहित सिंह 24 वर्ष ने धरसींवा थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 27 जनवरी को खाना खाने जेके टाउन सिलतरा गया था तभी लवलेश का कॉल आया कि वंदना ग्लोबल लेबर क्वाटर में 3.30 बजे के आसपास धनजी व पींटू कुमार कंचे के बीच छत के उपर शराब पीलाने की बात को लेकर झगड़ा होने पर धनजी यादव को हत्या करने की नियत से नीचे ढकेल दिया। गिरने की वजह से धनजी के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने की वजह से उसे ओम मल्टिस्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उसका उसका उपचार चल रहा है। वहीं आरोपी पींटू कचे 28 वर्ष पिता तीरथ प्रसाद कचे निवासी मनगवा सोमारी बाजार रीवा मध्यप्रदेश के खिलाफ पुलिस ने धारा 307 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

15 सालों में सोने ने 7 गुना से अधिक रिटर्न दिया

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। लोग भारत को सोने की चिड़िया कहते थे। शुरूआत करने के लिए, सोने में निवेश करने का कोई सही या गलत समय नहीं है। सोना सभी निवेशक पोर्टफोलियो का एक हिस्सा है। इसका उपयोग विविधीकरण और रीबैलेंसिंग के उद्देश्य को पूरा करने के लिए किया जाता है। और, यह एक आकर्षक वस्तु भी है। एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड के एवीपी-रिसर्च- कमोडिटी एंड करेंसी, प्रथमेश माल्या के अनुसार, 2005 के बाद से, सोने ने सात गुना से अधिक रिटर्न दिया है। दूसरी ओर, बीएसई सेंसेक्स जैसे बेंचमार्क इंडेक्स ने लगभग पांच गुना रिटर्न दिया है। 2020 में ही, सोने ने 25 फीसदी का रिटर्न दिया है।

प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए लोग

रायगढ़। दक्षिण पूर्व रेलवे के ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन पर आज सैकड़ो लोगों ने रेल रोका आंदोलन का आगाज करते हुए रेल यातायात को प्रभावित कर दिया और नाराज लोग पटरियों पर बैठकर रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए। ब्रजराजनगर के लोगों की नाराजगी का कारण यह था कि रेलवे ने यहां पूरी से हरिद्वार जाने वाली कलिंग उत्कल एक्सप्रेस एवं पूरी से जोधपुर जाने वाली एक्सप्रेस का ठहराव बंद कर दिया है। इन दोनों टे्रनों के ठहराव बंद करने से रेल यात्रियों पर खासा आक्रोश है और उन्होंने सुबह से रेल रोको आंदोलन शुरू करते हुए दोनों ट्रेनों का ठहराव फिर से शुरू करने की मांग की है।
रेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में रेल्वे प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 0877और 0878 पूरी हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 02093 और 02094 पुरी जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन के पुन: प्रारम्भ होने के बाद इनका ठहराव ब्रजराजनगर स्टेशन से समाप्त कर देने की जानकारी ब्रजराजनगर के स्थानीय लोगो को मिलने पर आज 28 जनवरी को ब्रजराजनगर के लोग और अन्य राजनैतिक दलों द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल और रेल रोको आंदोलन की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन हरकत में आया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। चूंकि सैकड़ो लोग रेलवे प्लेटफार्म में घुसकर नारेबाजी करते हुए पटरी पर बैठ गए जिसके चलते कई यात्री टे्रनों को झारसुगड़ा, राउरकेला, संबलपुर के अलावा बिलासपुर जोन के बिलासपुर, रायगढ़, चांपा स्टेशन पर खड़ी कर रेल आंदोलन के समाप्त होनें की प्रतीक्षा की जा रही है।
ब्रजराजनगर के मुख्य स्टेशन प्रबंधक श्री मांडली से हमारे संवाददाता ने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि बुधवार को जिला प्रशासन झारसुगड़ा ने जिला मुख्यालय में एक बैठक बुलाई थी जिसमे उन्हें बैठक में शामिल होने के लिए झारसुगड़ा जाना पड़ा था बैठक शाम को साढ़े चार बजे शुरू हो गई लेकिन ये बैठक बेनतीजा रही। रेल रोको आंदोलन की जानकारी रेलवे के बड़े अधिकारियों को दी जा चुकी है और मौके पर जीआरपी, आरपीएफ की टीम पहुंच चुकी है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है चूंकि ब्रजराजनगर में दोनों ट्रेनों के ठहराव रद्द किए जाने से यात्रियों में बड़ी नाराजगी देखी जा रही है और इस रेलवे स्टेशन पर इन दोनों ट्रेनों के ठहराव के बाद एक्का-दुक्का एक्सपे्रस के अलावा पैसेंजर गाडिय़ां ही रूकती है। समाचार लिखे जाने तक रेल रोको आंदोलन जारी है और वरिष्ठ अधिकारियों के पहुंचने के बाद आंदोलनकारियों से चर्चा की संभावना भी जताई जा रही है।

2 सालों तक 6 राज्यों में चुनाव लड़ेगी आप पार्टी

नई दिल्ली। दिल्‍ली में सत्‍तारूढ आम आदमी पार्टी अब अपने विस्‍तार की रणनीतियों में लगी और इसी के तहत पार्टी ने अगले दो वर्षों में छह राज्‍यों में चुनाव लड़ने का मन बनाया है। आम आदमी पार्टी पहले ही उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है, जिसके बाद इन राज्‍यों में सत्‍तारूढ़ बीजेपी नेताओं के साथ आप नेताओं की जुबानी जंग भी पिछले दिनों देखने को मिली थी। पार्टी ने अब छह राज्‍यों में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को यह मत्‍वपूर्ण घोषणा की, जिसमें उन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड के अतिरिक्‍त गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गुजरात का नाम भी शामिल किया। आप की राष्‍ट्रीय परिषद की बैठक में उन्‍होंने कहा कि पार्टी अगले दो वर्षों में इन राज्‍यों में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। दिलचस्‍प यह है कि जिन छह राज्‍यों में आप के विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया है, उनमें से 5 में बीजेपी सत्‍तारूढ़ है।

भारत के चाबुक से पहली बार चीखा-चिल्लाया 'चीन'

बीजिंग/ नई दिल्ली। चीन के साथ सीमा विवाद के बीच भारत सरकार के डिजिटल चाबुक से चीन की हालत पतली हो चली है। टिकटॉक और यूसी ब्राउजर समेत 100 अधिक चीनी एप पर सरकार के प्रतिबंध का खामियाजा चीन को आर्थिक संकट के रूप में नजर आने लगा है। हाल ही में भारत सरकार ने एक नोटिस जारी कर कहा कि टिकटॉक समेत कुल 59 चीनी एप्स पर लगे बैन को परमानेंट किया जा रहा है। इससे चीन की चिंता और बढ़ गई है। उसने WTO से मामले की शिकायत की है। हालाँकि चीनी ऐप पर बैन को लेकर भारत सरकार ने यह फैसला चीनी कंपनियों के जवाब से असंतुष्ट होकर लिया है। लेकिन इस कदम से एक बार फिर चीन तिलमिला गया है। उसने इस फैसले का विरोध किया है। हालाँकि जब से भारत सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप को बैन किया है, तब से ही ड्रैगन परेशान है। इन कंपनियों को भारत के बड़े पैमाने पर यूजर्स नहीं मिलने से काफी नुकसान हो रहा है। चीन की यही बौखलाहट अब ग्लोबल टाइम्स में देखने को मिल रही है। चीनी कंपनियों के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर ग्लोबल टाइम्स ने इसे भारत का बहाना और चाल बताया है। ग्लोबल टाइम्स ने आरोप लगाया है कि भारत सरकार ने सीमा विवाद पर अपना गुस्सा उतारने के लिए यह कदम उठाया है। दूसरा घरेलू कंपनियों और भारतीय उत्पाद को जगह देने के लिए। एप पर प्रतिबंध लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान से होने से बौखलाए चीन ने कहा कि 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध रखने का भारत सरकार का निर्णय विश्व व्यापार संगठन के नियमों के खिलाफ है। इससे चीनी फर्मों को नुकसान होगा। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चीनी कंपनियों को भारत सरकार से मुआवजे की मांग करनी चाहिए। ग्लोबल टाइम्स ने अपने संपादकीय में आरोप लगाया कि विदेशी कंपनियों के प्रोडक्ट पर बैन लगाने की भारत की पुरानी आदत है। उसने यह भी लिखा है कि अमेरिकी, जापानी और साउथ कोरियन कंपनियों को भारत की इस चाल का अनुभव है। चीन ने अपनी रिपोर्ट में इसे विश्व व्यापार संगठन की नीतियों का उल्लंघन तक बता दिया है। उसने दावा किया है कि भारत में विकसित सभी चीनी एप आधिकारिक और कानूनी रूप से पंजीकृत हैं। उन्होंने अपना व्यवसाय शुरू करके भारत में प्रासंगिक बाजार का पोषण किया है। भारत उन्हें पूरी तरह से धकेल रहा है और उन्हें स्थानीय उत्पादों के साथ बदल रहा है। उसने आरोप लगाया है कि इसका भारत की आत्मनिर्भरता से कोई लेना-देना नहीं है, यह बस डकैती है। उधर भारत सरकार ने एक नोटिस जारी कर साफ कर दिया है कि टिकटॉक समेत चीन के अन्य एप पर लगी पाबंदी जारी रहेगी। सरकार ने सबसे पहले जून में चीन के 59 एप पर और फिर सितंबर में 118 अन्य एप पर रोक लगा दी थी। इनमें टिकटॉक और पबजी जैसे लोकप्रिय एप शामिल हैं। भारत सरकार ने इन एप्स के जरिए इकट्ठा किए जा रहे डेटा और उनके इस्तेमाल को लेकर सवाल उठाए थे। सरकार ने इस संबंध में इन एप्स की कंपनियों से सफाई मांगी थी, लेकिन कंपनियों ने जो जवाब दिए हैं, उससे सरकार संतुष्ट नहीं है, इसलिए यह कदम उठाया गया है।

राहुल गांधी ने किसानों को उकसाने का काम किया

पालूराम  
नई दिल्ली। दिल्ली में किसानों के उपद्रव को लेकर जहां कांग्रेस ने सरकार और पुलिस को जिम्मेदार ठहराया वहीं भाजपा ने किसान नेताओं के बयान, कांग्रेस नेताओं के ट्वीट का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानों को उकसाने का काम किया। 
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि यह पहली बार नहीं हो रहा है कि कांग्रेस इतनी घिनौनी राजनीति कर रही है। चुनावों में लगातार हार से बौखलाई कांग्रेस चाहती है कि लोगों की जान जाए, पुलिस बबर्रता हो ताकि उसे राजनीति का अवसर मिले। किसान आंदोलन में भी वह यही कर रही है। 
भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जावडेकर ने कहा कि सभी तथ्य सबके सामने हैं। एक तरफ किसान नेताओं ने भड़काया तो दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं और यूथ कांग्रेस की ओर से हुड़दंगियों को सही ठहराया गया। एक इकाई ने तो लालकिले की फतह का संदेश दे दिया था। सभी जानते हैं कि एक युवा किसान की ट्रैक्टर पलटने से मौत हुई लेकिन कांग्रेस ने यह ट्वीट कर आग में घी डालने का काम किया कि पुलिस की गोली से उसकी जान गई।

किसान नेताओं पर गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुई किसान ट्रैक्टर रैली में भड़की हिंसा के लिए जिम्मेदार किसान नेताओं पर सरकार सख्त कदम उठाने की तैयारी कर चुकी है। इसी कड़ी में गृह मंत्रालय ने किसान नेताओं के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं। यानी लुक आउट नोटिस का सीधा मतलब यह हुआ कि इस हिंसा के लिए जिम्मेदार जिन लोगों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया जायेगा वे लोग देश से बाहर नहीं जा सकेंगे। गृह मंत्रालय ने किसान नेताओं के पासपोर्ट जब्त करने के भी आदेश दिए है। गौरतलब है राजधानी दिल्ली में कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर पिछले 2 महीने से आंदोलनरत किसानों की गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली प्रस्तावित थी। किसानों ने दिल्ली पुलिस के साथ समझौता किया था कि वह इस ट्रैक्टर रैली को शांति पूर्वक निकालेंगे और किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं फैलाएंगे, लेकिन किसानों ने ऐसा नहीं किया। ट्रैक्टर रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने तय रूट को बदला और दिल्ली के कई इलाकों में तोड़फोड़ की। उन्होंने बैरिकेड्स भी तोड़ दिए और सुरक्षाकर्मियों के साथ भी हिंसक झड़पें की। जिसमें कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें भी आईं।

आइपीएल: 18 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नए सीजन से पहले होने वाली नीलामी की तारीख का ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को होगी। ये नीलामी चेन्नई में ही आयोजित की जाएगी। इसमें सबसे खास बात ये है कि ये नीलामी भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में होने वाले दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन के ठीक बाद होगी। भारत और इंग्लैंड का दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी के बीच खेला जाएगा। 2022 में होने वाली मेगा ऑक्शन से पहले ये आखिरी छोटी नीलामी होगी। नए सीजन के लिए होने वाली नीलामी में कई दिग्गजों की किस्मत इस बार दांव पर हो।हाल ही में सभी 8 फ्रेंचाइजियों की ओर से कई खिलाड़ियों को रिलीज किया गया था, जिनमें कुछ बड़े नाम भी थे।चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रिलीज किए गए हरभजन सिंह, किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरॉन फिंच इनमें प्रमुख नाम हैं।

गांगुली का मैडिकल टेस्ट, स्टेंट लगाने पर फैसला

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली के गुरूवार को कई मेडिकल टेस्ट किये जायेंगे जिसके बाद ही उपचार के अगले कदम के बारे में फैसला लिया जायेगा। गांगुली का उपचार कर रही पैनल में शामिल एक सीनियर डॉक्टर ने यह जानकारी दी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान गांगुली को बुधवार को सीने में बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी एंजियोग्राफी किये जाने की संभावना है। डॉक्टर इसके बाद फैसला लेंगे कि दूसरा स्टेंट डालना जरूरी है या नहीं।

हर चुनौती से निपटने के लिए सक्षम है देश: पीएम

अकांशु उपाध्याय   

 नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी से मुकाबला हो या सीमा पार से देश की सुरक्षा को चुनौती देने वाली ताकतें, भारत हर मोर्चे पर समर्थ है और अपनी रक्षा के लिए पूरी मजबूती से हर कदम उठाने में सक्षम भी है। राजधानी दिल्ली स्थित करियप्पा मैदान में राष्ट्रीय कैडेट कोर की रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि देश में नक्सलवाद अब सिमट कर कुछ जिलों में ही सीमित रह गया है। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत सहित तीनों सेनाओं के प्रमुख भी उपस्थित थे। आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री ने गार्ड ऑफ ऑनर तथा एनसीसी दलों के मार्च पास्ट का निरीक्षण भी किया।

क्रिकेटरों के लिये निरोधक प्रशिक्षण कोर्स शुरू होगा

लंदन। इंग्लैंड में महिला और पुरूष क्रिकेटरों के लिये नस्लवाद निरोधक प्रशिक्षण कोर्स शुरू किया जायेगा। जबकि एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि एक तिहाई से अधिक अश्वेत, एशियाई और अल्पसंख्यक देशज खिलाड़ियों को खेल में पूर्वाग्रहों का सामना करना पड़ता है। ‘द टेलिग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार इन पाठ्यक्रमों में ड्रेसिंग रूम कल्चर, अलग अलग संस्कृतियों से आये लोगों के साथ बर्ताव और अस्वीकार्य चीजों पर विरोध को प्रोत्साहित करने के बारे में बताया जायेगा। पेशेवर क्रिकेटर संघ द्वारा कराये गए सर्वे में 600 प्रतिभागियों में से 45 प्रतिशत ने कहा कि साथी खिलाड़ियों ने नस्लवादी टिप्पणी की, दस प्रतिशत ने कोच को और 30 प्रतिशत ने सोशल मीडिया या प्रशंसकों को दोषी ठहराया। सर्वे में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में से 62 प्रतिशत का मानना है कि नस्लवाद के उन्मूलन को लेकर जागरूक किये जाने से ही हालात सुधरेंगे।

टाइगर को नेशनल पार्क भेजें जाने की तैयारियां

नई दिल्ली। टाइगर को जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से राजाजी नेशनल पार्क भेजे जाने की कवायद अब कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने करनी शुरू कर दी है। इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट लैंडस्केप से राजाजी में पांच बाघों को भेजे जाने का कार्य गतिमान है। इसमें एक बाघ और एक बाघिन को अभी तक भेजा जा चुका है। साथ ही उनका बिहेवियर अभी स्टडी किया जा रहा है। जो तीसरी मादा बाघ कॉर्बेट पार्क से जानी है। उसको आइडेंटिफिकेशन का कार्य भी शुरू हो चुका है, जो प्रोटोकॉल निर्धारित है।उसके हिसाब से कॉर्बेट लैंडस्केप से भेजा जाना है। पांच बाघों को राजाजी नेशनल पार्क में शिफ्ट किया जाना है। शुरुआत में दो बाघों की परमिशन दी गई है। बीते दिनों पहली बार एक बाघ और बाघिन को कॉर्बेट से राजाजी नेशनल पार्क शिफ्ट किया गया था। अभी तीन बाघिन और दो बाघों को राजाजी में शिफ्ट किया जाना है। इसमें से अभी तक एक बाघिन और एक बाघ को राजाजी में शिफ्ट किया जा चुका है। इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट लैंडस्केप से राजाजी में पांच बाघों को भेजे जाने का कार्य गतिमान है। इसमें एक बाघ और एक बाघिन को अभी तक भेजा जा चुका है। साथ ही उनका बिहेवियर अभी स्टडी किया जा रहा है। जो तीसरी मादा बाघ कॉर्बेट पार्क से जानी है। उसको आइडेंटिफिकेशन का कार्य भी शुरू हो चुका है। जो प्रोटोकॉल निर्धारित है। उसके हिसाब से कॉर्बेट लैंडस्केप से भेजा जाना है।

हरियाणा: रेल मंत्रालय ने निवासियों को दी राहत

राणा ओबराय   
चंडीगढ़। हरियाणा वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। रेल मंत्रालय की ओर से एक बड़ी राहत दी गई है।सिरसा से चलकर हिसार, भिवानी, चरखी दादरी होते हुए रेवाड़ी से दिल्ली तिलकब्रिज के बीच चलने वाली हरियाणा एक्सप्रेस को दोबारा चलाया जा रहा है। दरअसल, ये मांग लंबे समय से की जा रही थी जो अब करीब 25साल बाद पूरी की गई है। इस संबंध में कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने जानकारी दी और कहा कि हरियाणा एक्सप्रेस को दोबारा चलाया जा रहा है और इसके लिए रेल मंत्रालय की ओर से हरी झंडी दे दी गई। इस खुशी के अवसर पर विधायक लक्ष्मण यादव ने रेल मंत्री पियूष गोयल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और सांसद डॉ. अरविंद शर्मा का धन्यवाद किया।

हरियाणा में भाजपा को लगा झटका, दिया इस्तीफा

राणा ओबराय   
चंडीगढ़। कृषि कानूनों के विरोध में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के इस्तीफे के बाद अब भाजपा के नेता रामपाल माजरा ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। आज चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रामपाल माजरा ने भाजपा को अलविदा कह दिया। रामपाल माजरा ने अभय चौटाला के इस्तीफा दिये जाने के बाद यह कदम उठाया है। आपको बता दें कि रामपाल माजरा ने विधानसभा चुनाव के वक्त इनेलो को छोड़कर भाजपा का दामन थामा था, लेकिन अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। रामपाल माजरा ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वो किसानों के आंदोलन में शामिल होंगे।

हरियाणा के बेटे ने की देश के लिए शहादत, शहीद

राणा ओबराय   
चंडीगढ़। हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कोसली के गांव जुड्डी के बेटे ने देश के लिए शहादत दी है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सेना की रोड ओपनिंग पार्टी पर आतंकियों द्वारा आईईडी से किए गए हमले में 37 वर्षीय दीपक कुमार शहीद हो गए।
जैसे ही बेटे की शहादत की खबर परिजनों को मिली तो वहां कोहराम मच गया। पत्नी व माता सहित पूरे परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए लोग उनके घर पर पहुंच रहे हैं। 37 वर्षीय दीपक वर्ष 2005 में सेना में भर्ती हुए थे और इस समय आरआर बटालियन 24 में कार्यरत होते हुए कुलगाम जिले में ड्यूटी लगी हुई थी।

पुलिस का जबरन रिटायरमेंट, सरकार को चेतावनी

अविनाश श्रीवास्तव  
पटना। राज्य में 50 साल की उम्र सीमा पार कर चुके अक्षम  सरकारी सेवकों को जबरन रिटायरमेंट दिए जाने को लेकर सरकार ने जो कवायद शुरू की है, उसे लेकर विरोध शुरू हो गया है। बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया है। पुलिस मेंस एसोसिएशन ने सरकार के फैसले का ना केवल विरोध किया है। बल्कि, यह चेतावनी भी दे डाली है कि अगर ऐसा फैसला किया जाता है तो सरकार आंदोलन झेलने को तैयार है। एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज ने कहा है कि पुलिस विभाग में सरकार के इस फैसले को लागू नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस मेंस एसोसिएशन का कहना है कि सरकार इस तरह के फैसले से सामूहिक जनसंघार जैसा कदम उठा रही है। एसोसिएशन का कहना है कि सरकारी सेवकों के ऊपर कई तरह की जिम्मेदारियां होती हैं और रिटायरमेंट की उम्र सीमा से पहले अगर उन्हें जबरन सेवानिवृत्ति दी जाती है तो इसे मृत्युदंड जैसा ही माना जाएगा। एसोसिएशन ने सरकार को चेतावनी दी है कि वह इस फैसले के खिलाफ सड़क पर उतरने को भी तैयार है।
बता दें कि नीतीश सरकार ने इस काम के लिए एक कमिटी का गठन किया है। 3 सदस्यों और 4 सदस्यों की दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। अपर मुख्य सचिव और सचिव की अध्यक्षता में दो समितियों का गठन किया गया है। गृह विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस समिति की अनुशंसा पर जून से जबरन रिटायरमेंट का ड्राइव शुरू हो जाएगा। गृह विभाग से शुरुआत के बाद अब अन्य विभागों में भी अगले महीने समिति बनने लगेगी।

बहू ने सास की हत्या की, फिर निकाल लीं आंख

लखनऊ। कभी-कभी इंसान गुस्से में वो कदम उठा लेता है जो उसके लिए तो परेशानी बनता ही और कई लोगों की भी मुसीबत बढ़ जाती है। ऐसा ही एक मामला पटना के परसा बाजार गांव से भी सामने आया। जहां एक बहू ने अपनी 55 साल की सास की पहले तो चाकू से गोदकर हत्या कर दी और फिर घबराई बहू ने आग लगाकर अपनी जीवन लीला भी समाप्त करनी चाही। इस बेरहम बहू ने ना केवल अपनी सास को मौत के घाट उतारा बल्कि उसके मरने के बाद शरीर में से आंख भी निकाल ली। हत्यारिन बहू का नाम ललिता देवी बताया जा रहा है औऱ उसने हत्या की इस वारदात को उस समय अंजाम दिया जब महिला का पति और बेटा घर मौजदू नहीं था। क्रोध में आकर इसने वो कदम उठाया जिसके बाद अब इसके पास पछताने के अलावा कुछ ओर नहीं है।

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...