गुरुवार, 28 जनवरी 2021

दीपक की पहल, गोलू ने रक्तदान कर बचाई जान

गाजीपुर। जरूरतमंदो के जीवन रक्षार्थ जैसे पावन संकल्प के साथ समाजिक कार्यकर्ता/पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय की नेक पहल जारी है। इसी क्रम में पूर्व छात्रनेता की पहल पर एक युवा ने रक्तदान कर एक व्यक्ति का जीवन बचाने का कार्य किया। मालूम हो कि नोनहरा निवासी अमन बिन्द (40 वर्ष) गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। उनका उपचार होमी भाभा कैंसर हास्पिटल वाराणसी में चल रहा है। चिकित्सकों द्वारा खून की अत्यधिक कमी की बात बताई गई। इससे परिवार के लोग इस बात से परेशान हो गए है कि खून की व्यवस्था कैसे करें। काफी भाग-दौड़ के बाद भी जब खून की व्यवस्था नहीं हुई तो उन्होंने छात्र नेता दीपक उपाध्याय से संम्पर्क कर अपनी व्यथा सुनाई। इसको संज्ञान लेते हुए श्री उपाध्याय ने तत्काल अपने मित्र फुल्लनपुर निवासी गोलू दुबे से इस परिवार की परेशानी को बताया। इस पर गोलू तत्काल रक्तदान के लिए तैयार हो गया। वाराणसी जाकर रक्तदान कर अमन की जान बचाने का नेेेक कार्य किया। परिवार के लोगों ने छात्र नेता दीपक उपाध्याय और गोलू के प्रति आभार प्रकट किया। अन्य लोगों ने भी इस नेक कार्य की सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...