सोमवार, 20 नवंबर 2023
'तेरी ही मुहब्बत मिले' कविता
शनिवार, 24 जून 2023
गौ माता की पुकार 'कविता'
गौ माता की पुकार 'कविता'
मेरे ग्वाले आ भी जा अब,
देख क्या हो गई मेरी दशा ?
कुछ कंस मानुषों ने मेरी,
कर रखी बड़ी दुर्दशा।
दुग्ध दूह कर छोड़ देते,
ये मुझे राह पर।
असहाय और लाचार,
मैं भटक रही बाजार पर।
बहुत अपमान कान्हा मुझे,
इस सृष्टि पर मिल रहा।
किसको सुनाऊँ अपनी व्यथा ?
है कौन मेरा तेरे सिवा ?
मेरे नाम का नारा लगा कर,
ढोंग रचते हैं सभी।
जरा देख अपनी दृष्टि से,
सड़क पर हूँ मैं पड़ी।
माँ का हृदय है मेरा,
नहीं दे सकती हूँ मैं बददुआ।
नहीं कह पा रही व्यथा,
बहुत हो गई दुर्दशा।
सुन मेरे ग्वाले,
तूही देना अब इन्हें सजा।
विनीता भट्ट
रविवार, 14 मई 2023
मां प्रकृति 'कविता'
मां प्रकृति 'कविता'
मां के बारे में क्या लिखूं ? जिसने मुझे खुद लिखा है
वंदना गुप्ता
मां की एक दुआ जिंदगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर, तुम्हें हंसा देगी।
कभी भूल कर भी ना मां को रुलाना,
एक छोटी-सी गलती पूरा अर्थ हिला देगी।
मां ने होती तो वफा कौन करेगा ?
ममता का हक भी कौन अदा करेगा ?
रब हर एक मां को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा ?
आंख खोलो तो चेहरा मेरी मां का हो,
आंख बंद हो तो सपना मेरी मां का हो।
मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं,
लेकिन कफन मिले तो दुपट्टा मेरी मां का हो।
सब कुछ मिल जाता है दुनिया में,
मगर याद रखना कि बस मां-बाप नहीं मिलते।
मुरझा कर जो गिर गया एक बार डाली से,
यह ऐसे फूल है, जो फिर नहीं खिलते।
मैं हार भी जाऊं तो मां मुस्कुराते हुए गले लगाती है,
ना जाने इतनी मोहब्बत मां कैसे कर पाती है ?
मां की एक दुआ जिंदगी बना देती है,
क्योंकि मां-मां होती है।
मां के बिना जीवन की उम्मीद नहीं की जा सकती,
अगर मां न होती तो हमारा अस्तित्व ही ना होता,
मां... प्रकृति भी है इस संसार की,
जिसका बेटा कोई अच्छा, कोई खोता।
इस दुनिया में मां दुनिया का
सबसे आसान शब्द है,
मगर इस नाम में भगवान खुद वास करते है।
मां शब्द छोटा जरूर है,
जिसके जरिए पूरे विश्व में गाय-भैंस घास करते हैं।
मां शब्द पूरी दुनिया पर भारी है,
इस नाम के ऊपर तो हर जगह मारामारी है।
जब नवजात शिशु इस दुनिया में आता है,
ना वो पानी पी सकता,
ना खाना खा पाता है।
सबसे ज्यादा खुशी नवजात की मां को होती है,
उसके लिए तो उसकी हजारों औलादें भी,
एक लोटी दिखती है।
जैसे मानो की दुनिया की सबसे कीमती चीज उन्हें मिल गई हो,
मां अपने बच्चो के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती है।
मनुष्य में ही नहीं,
हर प्रकार के जीव जंतु में यही होता है... मां का प्यार।
अगर बच्चों पर आंच आने वाली होती है,
तो मां सबसे पहले आगे खड़ी होती है।
मां की जगह कोई नहीं ले सकता,
मां तो मां होती है।
रविवार, 8 मई 2022
आई लव माई मदर 'कविता'
बुधवार, 16 मार्च 2022
पलछिन्न 'कविता'
शुक्रवार, 11 मार्च 2022
वृंदावन की लट्ठमार होली 'कविता'
मंगलवार, 20 अप्रैल 2021
सरस संग्रह-8 'धर्म'
मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021
पुष्प कंटकों में खिलते हैं, दीप अंधेरों में जलते हैं...
मंगलवार, 19 जनवरी 2021
आओ फिर से दीप जलाएं 'कविता'
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी सुनील श्रीवास्तव क्राइस्टचर्च। हैरी ब्रूक (171) ब्राइडन कार्स (छह विकेट) और जेकब बेथेल (नाब...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...