अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ है और वह लगातार गहरी बेहोशी की हालत में हैं। प्रणब मुखर्जी को गत 10 अगस्त को सेना के रिसर्च एंड रैफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ है और वह लगातार गहरी बेहोशी की हालत में हैं। प्रणब मुखर्जी को गत 10 अगस्त को सेना के रिसर्च एंड रैफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
संजीव त्रिवेदी
नई दिल्ली। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और चीन की बढ़ती नजदिकियों को कम करने के लिए वहां पर कुछ नियमों में बदलाव किए गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी ने यह पाया था कि नेपाल में चीन की राजदूत हाओ यांकी देश की राजनीति में कुछ ज्यादा ही हस्तकक्षेप कर रही है और वह नीतियों को भी अपने हिसाब से प्रभावित करने में लगी है। इसको देखते हुए पार्टी के अंदर हुए मंथन के बाद नए नियमों को जारी करने का आदेश दिया गया।
खबर आ रही है कि भारत के खिलाफ नेपाल को भड़काने में लगीं चीन की राजदूत हाओ यांकी और दूसरे सभी राजदूतों के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और राष्ट्रपति से सीधे मुलाकात मुश्किल हो गई है।
अमेरिका ने चीन को दी खुलेआम चेतावनी, कहा- मिसाइल दागकर अच्छा नहीं किया
बीजिंग/ वाशिंगटन डीसी। चीन ने दक्षिण चीन सागर में अपनी पूर्व घोषित अभ्यास गतिविधियों को चार मध्यम दूरी की मिसाइलें दागकर बढ़ा दिया है। पेंटागन ने यह बात कही है। चीन की ओर से ये मिसाइलें हैनान द्वीपसमूह और पारासेल द्वीपसमूह के बीच वाले इलाकों में दागी गईं।
पेंटागन ने एक बयान में कहा कि रक्षा मंत्रालय दक्षिण चीन सागर में पारासेल द्वीपसमूह के आस-पास 23 से 29 अगस्त के बीच बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण समेत अन्य सैन्य अभ्यास करने के चीन के हालिया फैसले को लेकर चिंतित है।
राफेल 10 सितंबर को स्पष्ट रूप से वायु सेना में शामिल होगा।
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के लिए तुरूप का इक्का बताये जा रहे लड़ाकू विमान राफेल को 10 सितंबर को वायु सेना में स्पष्ट रूप से शामिल किया गया। फ्रांस से खरीदे गए इन विमानों की पहली खेप पिछले महीने ही भारत आयी थी। इन पांचों लड़ाकू विमानों को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांसीसी रक्षा मंत्री फलोरेंस पार्ले की मौजूदगी में हरियाणा के अंबाला स्थित वायु सेना स्टेशन में एक समारोह में वायु सेना के बेड़े में शामिल किया जाएगा।
वाशिंगटन डीसी/ मास्को। उत्तरी सीरिया में अमरीकी और रूस की सैनिक बख़्तरबंद गाड़ियों में हुई टक्कर के लिए दोनों देश एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इस टक्कर में कई अमरीकी सैनिक घायल हुए हैं।दोनों देशों की बख़्तरबंद गाड़ियों की टक्कर का वीडियो रूस की वेबसाइट Rusvesna.su ने प्रसारित किया है।
इसके बाद ट्विटर पर ये वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में दिखता है कि एक रूसी सैनिक वाहन रेगिस्तानी इलाक़़े में एक अमरीकी बख़्तरबंद वाहन से टकराता है। वीडियो में एक रूसी हेलिकॉप्टर को भी उड़ते देखा जा सकता है।
तुर्की-सीरिया संघर्ष: सभी सैनिकों को सीरिया से बाहर निकालेगा अमरीका
सीरिया की 'शांतिदूत' कही जाने वाली कुर्द नेता को किसने मारा?
रूस का कहना है कि अमरीका ने उसके गश्त में रुकावट डाली. लेकिन अमरीकी रक्षा अधिकारी ने बीबीसी के पार्टनर सीबीएस न्यूज़ को बताया है कि रूसी सैनिक सुरक्षा ज़ोन में घुस गए थे। जबकि इस इलाक़े में न घुसने पर उन्होंने रज़ामंदी जताई थी।
मास्को। रूस ने दुनिया के सबसे बड़े परमाणु परीक्षण का 59 साल पुराना वीडियो जारी किया है। 30 अक्तूबर 1961 को किए इस परीक्षण में एटम बम की ताकत अमेरिका द्वारा हिरोशिमा पर किए गए परमाणु धमाके से भी 3,333 गुना ज्यादा रही। शीतयुद्ध के वक्त सोवियत संघ द्वारा टेस्ट किए गए ‘इवान’ नामक इस परमाणु बम की ताकत दुनिया में अब तक हुए सभी एटमी धमाकों में सबसे ज्यादा शक्तिशाली है।
करीब 50 मेगाटन के इस खतरनाक एटम बम का परीक्षण रूसी आर्कटिक (बैरंट) सागर में किया गया था जो पांच करोड़ टन परंपरागत धमाकों के बराबर ताकत से फटा था। इस परमाणु बम को रूसी विमान ने आर्कटिक समुद्र में नोवाया जेमल्या के ऊपर बर्फ में गिराया था। इस परमाणु बम के बारे में पश्चिमी दुनिया को पता चला तो इसका नाम ‘त्सार बांबा’ कर दिया गया। 20 अगस्त को रूस के रोस्तम स्टेट अटॉमिक एनर्जी कॉर्पोरेशन ने अपने यूट्यूब चैनल पर 30 मिनट की डॉक्यूमेंट्री जारी की है।
पेरिस। फ्रांसीसी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, जहां से दूसरी बार लॉकडाउन हटाया गया है वहां नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा कुछ ऐसे क्षेत्र भी सामने आए हैं, अब भी देश में उच्च जोखिम वाले केंद्र बने हुए हैं। मंत्रालय ने बताया कि अप्रैल के बाद कुछ इलाकों में मामले तेजी से बढ़े हैं और यदि जरूरत पड़ी तो इन इलाकों में दोबारा लॉकडाउन लगाया जाएगा।
इसी तरह लैटिन अमेरिकी देशों में संक्रमण अभी भी कम नहीं हुआ है। अमेरिका में जहां 60.01 लाख संक्रमितों के बीच 1.83 लाख से ज्यादा की मौत हो चुकी हैं। वहीं ब्राजील में 37.22 मामले संक्रमण के हैं जिनमें 1.17 लाख से ज्यादा की मौत हो चुकी है।
यूरोप : संक्रमण की दूसरी लहर
यूरोपीय देश संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहे हैं। जहां स्पेन में 3,594 नए मामले 24 घंटे में सामने आए वहीं ब्रिटेन के हैल्थ केयर केंद्रों में भी मामले बढ़े हैं। मैड्रिड में स्वास्थ्य अफसरों की बैठक में वैक्सीन के काम की समीक्षा के अलावा हालिया तौर पर उपलब्ध दवाओं के बारे में विचार होना है। स्पेन, फ्रांस और जर्मनी में लॉकडाउन हटाने के बाद एक बार फिर मामले तेजी से बढ़े हैं।
दक्षिण कोरिया में 441 नए मामले
सियोल। दक्षिण कोरिया में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। 7 मार्च के बाद पहली बार देश में 441 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 18,265 तक पहुंच गई है। वहीं, अब तक 312 मरीजों की मौत हो चुकी है।
न्यूजीलैंड : फेस मास्क न लगाने पर जुर्माना
न्यूजीलैंड की जनता से मास्क पहनने की अपील करते हुए देश के स्वास्थ्य मंत्री क्रिस हिपकिन्स ने कहा है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में 12 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए फेस मास्क अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने पर 22 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
बीजिंग/ नई दिल्ली। वियतनाम भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल खरीदना चाहता है। इसके लिए अब तक बाधा थी रूस की सहमति, क्योंकि इस मिसाइल को रूस और भारत ने मिलकर बनाया है। लेकिन अब रूस ने इस मिसाइल के निर्यात की अनुमति दे दी है। अब भारत की ये शानदार मिसाइल वियतनाम में तैनात हो सकेगी. इससे दक्षिण चीन सागर में चीन को थो़ड़ा संभलकर रहना होगा।
भारत के साथ रक्षा सहयोग में रूस ने दो बड़ी पहल की है।रूसी सरकार ने भारत के साथ मिलकर बनाई सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस को किसी तीसरे देश को निर्यात करने की अनुमति दे दी है। साथ ही, 100 रूसी रक्षा कंपनियों की सूची भी जारी की है जो भारत के साथ ब्रह्मोस जैसा प्रोजेक्ट शुरू करना चाहती हैं।
अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
श्रीराम चरित मानस की हस्त लिखित कृति का हुआ विमोचन
हनुमान बाबा की कृपा होने वाला ही रामचरित मानस लिख सकता है-प्रफुल्ल
हापुड़। नगर पालिका परिषद् के चेयरमेन प्रफुल्ल सारस्वत ने कहा कि रामायण अद्वितीय कृति गोस्वामी जी ने दी है। श्रीराम चरित मानस को छोटी कृति को लिखनें का अधिकार होता है जिस पर भगवान हनुमान की कृपा हो। हिन्दू राष्ट्र के लिए ऐसे ही सक्रिय रहे। चेयरमेन प्रफुल्ल सारस्वत मेरठ रोड़ स्थित कृषि इंटर कालेज में शिक्षक अजय मित्तल द्वारा एक अद्भभुत एवं अद्वितीय कृति ‘सूक्ष्तम हस्त -उत्कीर्णित एक -पृष्ठीय श्रीराम चरित मानस के विमोचन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि जिस पर श्रीराम की कृपा होती है वहीं यह काम कर सकता है। विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि यह हापुड़ जिलें के लिए गर्व का विषय है कि यह कृति लिखनें का सौभाग्य अजय जी को मिला।
सांसद प्रतिनिधि राजीव अग्रवाल व जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन हरिराज चौधरी ने कहा कि श्रीराम चरित मानस एक छोटे से.शीशे पर लिखकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कर जिलें का नाम रोशन किया है। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डा.विकास अग्रवाल ने कहा कि अजय जी ने इस महान् कार्य को करके सबकों गौरवान्वित कर दिया।
इस अवसर पर शिक्षक अजय मित्तल, रश्मि मित्तल को विधायक, चेयरमैन व अन्य ने सम्मानित किया।
अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। जनपद में एक नाबालिग युवक के फर्जी कागजात तैयार कर उसे बंधक बनाकर जबरन शादी करवानें का आरोप लगाते हुए एक महिला ने सुसरालवालों पर युवक को मुक्त करनें के लिए पांच लाख रुपये मांगनें का आरोप लगाते हुए बहू व सुसर सहित तीन पर मुकदमा दर्ज करवाया हैं।
अभी तक सुननें में आता था कि नाबालिग लड़की के फर्जी कागजात बनवाकर जबरन शादी करने की बात सामनें आती थी ,परन्तु जनपद में पहली बार गढ़मुक्तेश्वर के राजीव नगर निवासी एक महिला कमलेश देवी ने कोर्ट के माध्यम से दर्ज करवाई रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसके पोते नवीन नाबालिग था ,परन्तु इसी वर्ष साहिबाबाद निवासी गुड्डू चौधरी ने अपनी पुत्री की शादी उनके नाबालिग पोते को बंधक बनाकर जबरन करवा दी और उनके साथ मारपीट कर जबरन ले गए।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि पोते की बहू और सुसर उसे वापस करनें को लेकर पांच लाख रूपयें की मांग कर रहे हैं और ना देनें पर जान से मारनें की धमकी दे रहें हैं।
थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर बहू,सुसर व एक अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही हैं।
महासमुंद। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर गायों की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है किमौत भूख और ठंड से 7 मवेशियों की मौत हो गई है और 7 की हालत गंभीर है। मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक आमले में हड़कंप मच गया है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पशु विभाग की टीम मृत गायों का पीएम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला लभराखुर्द का है, जहां अस्थाई गौठान बनाकर लगभग 100 मवेशियों को रखा गया था। शुक्रवार को गौठाने में रखे 7 मवेशियों की मौत हो गई और 7 मवेशियों की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पशु विभाग की टीम ने मृत गायों का पीएम किया है, जिसके बाद से बात सामने आई है कि मवेशियों की मौत ठण्ड व भूख हुई है। मामले को लेकर जनपद सीईओ ने सरपंच और सचिव को नोटिस जारी जवाब मांगा है।
नोएडा में 24 घंटे के भीतर 5 लोगों ने किया सुसाइड।
नोएडा। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच गौतम बुद्ध नगर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले में 24 घंटे के अंदर पांच लोगों ने आत्महत्या की है। पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या करने वाले सभी लोगों ने मानसिक तनाव के चलते यह कदम उठाया।
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 122 स्थित परथला गांव में रहने वाले प्रशांत वर्मा (25 वर्ष) ने गुरुवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रशांत वर्मा एक कंपनी में काम करते थे और काफी दिनों से डिप्रेशन में थे। वहीं, थाना बादलपुर क्षेत्र के राज एनक्लेव में रहने वाले सुनील ने भी गुरुवार रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आत्महत्या के मामलों की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, तीसरा मामला थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में रहने वाले संजय दीघा (28 वर्ष) का है, जिसने बुधवार को अपने घर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। थाना सूरजपुर क्षेत्र के ही एवीजी हाइट के पास कपिल चौधरी नामक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के रहने वाले सत्येंद्र पटेल ने भी गुरुवार रात आत्महत्या कर ली। पुलिस इन सभी मामलों की जांच कर रही है।
आठ साल के बच्चे की संदिग्ध अवस्था में मौत
उधर, थाना फेस-2 क्षेत्र में आठ साल के बच्चे सुनील सिंह की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला भी सामने आया है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बाढ़ की तबाही का खौफनाक मंजर ; देखिए तस्वीरें।
फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद में बाढ़ की विनाशलीला से सैकड़ों परिवार बर्बाद हो गए हैं। न तो उनके पास खाने पीने का ही कुछ बचा है,और न ही रहने को आशियाना। दर दर की ठोकरे खा रहे बाढ़ पीड़ितों की सुनवाई करने वाला भी कोई नहीं दिखाई पड़ रहा है। गंगा और रामगंगा का जलस्तर फिर से बढ़ गया है । गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से सिर्फ 5 सेंटीमीटर दूर रह गया है। इससे लोगों की धुकधुकी तेज हो गई है।रामगंगा का जलस्तर बढ़ते ही कोलासोता व अहलादपुर भटौली गांव में कटान तेज हो गया है। बाढ़ का पानी भरा रहने से फसलें खराब होने लगी हैं।
लगातार बारिश होने से गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से ऊपर चल रहा है। जिससे गांव में बाढ़ का पानी भरा गया है। घरों में गंगा जी बह रही है। पीड़ित सड़कों पर पॉलिथीन के नीचे परिवार सहित गुजर बसर कर रहे हैं। बाढ प्रभावित गांवों में मवेशियों के लिए चारे की समस्या हो गई है। बाढ़ के पानी में तीसराम की मडैया का स्कूल गंगा मे पूरा तरह से समा गया है। मदद के नाम पर बाढ़ पीड़ितों को जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कुछ भी मुहैया नहीं कराया गया है।
गंगा का जलस्तर 136.90 मीटर रजिस्टर है। नरौरा बांध से गंगा में 169170 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। राम गंगा का जलस्तर 10 सेंटीमीटर कम होने से 135.20 मीटर पहुंच गया है। खोहरेली व रामनगर से रामगंगा में 38090 क्वेश्चन पानी छोड़ा गया है। गंगा का जलस्तर स्थिर होने के बाद भी खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर दूर है। जिससे गांव में बाढ़ का पानी भरा हुआ है। घरों में पानी भरा होने से पीड़ित सड़कों पर पॉलिथीन के नीचे परिवार सहित गुजर कर रहे हैं।
राजेपुर की ब्लॉक भरका पट्टी, बमयारी, माखन नगरा,बुढ़वा के लोग बाढ़ के पानी से निकलने को मजबूर है। बाढ़ प्रभावित गांव के लोगों को मवेशियों के चारे की समस्या हो गई है। बाढ़ प्रभावित गांव जोगराजपुर रामपुर हरसिंहपुर कायस्थ चारों तरफ से पानी से भरे हुए हैं। लगातार बढ़ रहे गंगा के जलस्तर से ब्लॉक राजेपुर के कई गांव में पानी ही पानी नजर आ रहा है। कुछ पीड़ित सड़क के किनारे तो कुछ लोग घरों की छतों पर रहने को मजबूर है। मदद के नाम पर पीड़ितों को जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कुछ भी नहीं मुहैया कराया गया है। गंगा की बाढ़ में तीसराम की मडैया का स्कूल गंगा मे पूरी तरह से समा गई है।
संसद में वेंकैया नायडू ने कराया मॉक ड्रिल, सांसदों की जगह बैठे राज्यसभा सचिवालय के कर्मचारी और अधिकारी।
नई दिल्ली। 14 सितंबर से संसद का सत्र शुरू होना लगभग तय है। कोरोना काल में आहूत इस सत्र की तस्वीर वैसी नजर नहीं आएगी जैसी हम आजतक देखते आए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सदन की कार्यवाही चलाने के लिए कई बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को राज्यसभा में एक मॉक संसद सत्र का आयोजन किया गया।
मॉक ड्रिल में हुआ सोशल डिस्टेंशिंग के नियमों का पाल
मॉक सत्र में राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने भी हिस्सा लिया।क़रीब 45 मिनटों तक चले इस मॉक संसद सत्र में राज्यसभा सचिवालय के कर्मचारियों और अधिकारियों को संसद सदस्य के तौर पर अलग अलग सीटों पर बिठाया गया।उनको बिठाते समय सोशल डिस्टेंशिंग के नियमों का पालन किया गया। सांसद में इन कर्मचारियों को राज्यसभा, राज्यसभा की चार गैलरी और लोक सभा में बिठाया गया। संसद सत्र के दौरान राज्य सभा के सदस्यों के लिए इन्हीं तीन जगहों पर बैठने का इंतज़ाम किया गया है।
सांसदों को छह जगहों पर बिठाया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक़, मॉक ड्रिल से वेंकैया नायडू संतुष्ट नज़र आए।रोचक बात ये है कि नायडू को सत्र के दौरान एक साथ छह जगहों पर नज़र रखनी पड़ेगी, क्योंकि सांसदों को छह जगहों पर बिठाया जाएगा।चूंकि राज्यसभा के सदस्य लोकसभा में भी बैठेंगे इसलिए दोनों सदनों के बीच निर्बाध संवाद और संचार बनाए रखने के लिए एक हॉटलाइन भी लगाई गई है।इसके लिए दोनों सदनों के बीच क़रीब आधी किलोमीटर लम्बी ऑप्टिकल फाइबर भी बिछाई गई है।
मॉक ड्रिल के दौरान नायडू ने सत्र में अपनाए जाने वाली संसदीय परंपराओं का निरीक्षण किया।इनमें सदस्यों की ओर से मुद्दे उठाए जाने का तरीका और किसी बिल या प्रस्ताव पर ध्वनिमत या मत विभाजन की प्रक्रिया शामिल हैं।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी किया तैयारियों का मुआयना वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी लोकसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाई जा रही तैयारियों का मुआयना किया।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सत्र के दौरान सोशल डिस्टेंशिंग के नियमों का पालन करे की पुख़्ता व्यवस्था की जाए. इसी सिलसिले में आज लोकसभा अध्यक्ष स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ भी एक बैठक करेंगे।
फरीदकोट। करोड़ों रुपये पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले में प्रदेश सरकार के मंत्री साधू सिंह धर्मसोत व उनके करीबी डिप्टी डायरेक्टर का नाम सामने आने को देखते हुए, मंत्री की बर्खास्तगी समेत मामले की गंभीरता से जांच करवाए जाने की मांग को लेकर भाजपा सदस्यों की ओर से सड़क पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन करने के साथ ही मंत्री व पंजाब सरकार का पुतला दहन किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष विजय छावड़ा ने कहा कि मंत्री ने अपने करीबी डिप्टी डायरेक्टर की मिलीभगत से एससी, बीसी विद्यार्थियों के पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के लगभग 64 करोड़ रुपये हड़प लिए, जबकि इस श्रेणी के विद्यार्थी स्कालरशिप के लिए संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि यह धनराशि हड़पने के लिए ऐसे कालेजों को धनराशि कागजों में आवंटित की गई, जिनसे उलटे सरकार को पहले ही पैसे लेने थे। यह एक गंभीर घोटाला है, इसके लिए जरूरत है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार से कैप्टन अमरिदर सिंह मंत्री धर्मसोत को बर्खास्त करने के साथ ही इस मामले की गंभीरता से जांच करवाए जिससे कि जिन लोगों के गरीब विद्यार्थियों के हक का पैसा हड़पा है वह बेनकाब हो और सलाखों के पीछे खड़े हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में पूरा प्रदेश विभिन्न प्रकार की समस्याओं से ग्रसित होकर रो रहा है
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में स्थापना दिवस 'स्वर्ण जयंती वर्ष' के उपलक्ष्य में शुरू किए गए पौधारोपण के समापन पर शुक्रवार को शहरी विकास विकास, सहकारिता एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में बुरांश का पौधा रोपा। बुरांश स्वास्थ्य के लिए लाभदायक और पोषक तत्वों से भरा होता है। इसमें एंटी माइक्रोबियल गुण भी पाया जाता है जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है। बुरांश में आयरन, कैल्शियम, जिक कॉपर आदि जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।
जमुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नगर पंचायत के छह वार्डो के एक दर्जन योजनाओं का शुक्रवार को उद्घाटन वर्जुअल के माध्यम से किया। इस मौके पर प्रत्येक जगह वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे। चिन्हित सभी वार्डों में शिलापट भी लगाया गया।
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत शहर के विभिन्न वार्डों में निर्मित गली-नाली एवं नल जल योजना को मुख्य रूप से हरी झंडी दी गई। गांव के लोग उक्त योजना का लाभ उठाएंगे। सैकड़ों परिवार के घर पर शुद्ध पेयजल मिलना प्रारंभ हो जाएगा। नगर अध्यक्ष पिकी देवी एवं उपाध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि नगर के 22 वार्ड में से दो वार्ड रेलवे परिसर में रहने के कारण वहां पर उक्त योजना का कार्य नहीं हो रहा है। अन्य छह वार्ड में कार्य पूर्ण हो जाने पर उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया। नगर के अन्य वार्ड में जल नल योजना पूर्ण होने पर है। कार्यपालक पदाधिकारी रामाशीष शरण तिवारी ने बताया कि नगर में छह योजना जल नल योजना एवं पांच योजना गली नली योजना का उद्घाटन हुआ है। जल नल योजना में 22 लाख 49 हजार का एक मॉडल प्राक्कलन तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि गली नली योजना में 6,11,18,19 एवं 22 वार्ड एवं जल नल योजना में 11, 18,19,20,21 एवं 22 वार्ड की योजना शामिल है। वार्ड 11 में नगर उपाध्यक्ष संजय यादव एवं वार्ड 19 में वार्ड पार्षद कामाख्या देवी, वार्ड 21 में वार्ड पार्षद सीमा राज ने फीता काट कार्यक्रम की शुरूआत की। जबकि अन्य वार्ड में भी वार्ड पार्षद ने फीता काट कर उद्घाटन किया। मौके पर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष विजय पासवान एवं संजय सिन्हा, मुरारी प्रसाद, सुबोध केशरी, शशिकांत झा, विपिन झा, विशाल राज, राजेश कुमार, भैयालाल माथुरी आदि कई लोग उपस्थित थे।
नगीना। जैन धर्म में भादो माह के शुक्ल पक्ष दशमी में सुगंध दशमी के व्रत रखने का अपना विशेष महत्व है। इस व्रत को महिलाएं अपने पति, संतान व परिवार की दीर्घायु के लिए व उन्हें संकटों से बचाने के लिए रखती हैं।
समाज सेविका राधिका जैन ने बताया की इस दिन महिलाएं अपने पति, संतान व परिवार के सौभाग्य के लिए व्रत रखती है। दिन में भगवान श्री शीतलनाथ की विशेष पूजा, अर्चना करती हैं, दोपहर को सुगंध दशमी की कथा सुनती हैं, तथा परमपिता परमात्मा से जगत कल्याण की कामना करती हैं। महिलाएं अपने पति, संतानों की दीर्घायु व खुशहाली के साथ-साथ अपने परिवार के सौभाग्य के लिए भी ईश्वर से विशेष कामना करती है ईश्वर भी उनकी प्रार्थना को स्वीकार करते हुए उनके पति, संतान व परिवार को दीर्घायु व खुशहाली का आशीर्वाद प्रदान करते हैं।
कटिहार। प्राणपुर थाना क्षेत्र के केवटीया संथाली टोला से 15 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को प्राणपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि समकालीन अभियान के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर केवटीया संथाली टोला निवासी गुलशन सोरेन उम्र 19 वर्ष पिता बादल सोरेन को पंद्रह लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर मद्यनिषेध निषेध अभियान के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। वहीं थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र में लगातार शराब कारोबारियों व पियक्कड़ों के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी है।
आरा। जिला मुख्यालय से बाइपास तक शुक्रवार को सड़कों पर महाजाम से लोग परेशान रहें। जाम के कारण बाईपास पर वाहनों की कतार लग गई। महाजाम से छ़ूटकारा की उम्मीद में कई बाइक और छोटी वाहन वालों के बीच बार-बार नोक-झोंक होती रही। जिलाधिकारी द्वारा विगत माह सड़क जाम से निजात के लिए यातायात डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम का असर दूर-दूर तक नहीं दिखाई पड़ा।
गोढ़ना रोड, बिहारी मिल रोड, जीरो माईल समेत कई सड़कों की हालत बुरी तरह खराब है। एक वर्ष से इस जर्जर सड़क पर जलजमाव कायम है। व्यवसायियों और मुहल्लेवासियों के विरोध आंदोलन के बाद डीएम के सख्त आदेश पर कुछ ईंट के बड़े-बड़े टुकड़ों से जर्जर सड़क को पाटने की असफल कोशिश की गई लेकिन इस सड़क की बदहाली कम नहीं हुई। इन सड़कों पर अक्सर वाहनों के पलटने या फसने से जाम की स्थिति बनी रहती है।
अल्मोड़ा : तूल पकड़ रहा अस्पताल में गर्भवती की मौत का मामला, एडीएम से मिला शिष्टमंडल, 30 से धरने की चेतावनी
अल्मोड़ा। गत दिनों जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हुई गर्भवती की मौत पर अब तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से जन सामान्य में रोष बना हुआ है। समाजसेवी मनोज बिष्ट भय्यू के नेतृत्व में तमाम संगठनों से जुड़े लोगों ने आज एडीएम डीएल फिरमाल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर 30 सितंबर से पुन: आंदोलन की चेतावनी दी।
ज्ञापन में कहा गया है कि गत दिनों एक गर्भवती महिला सांस संबंधी दिक्कत के चलते उपचार हेतु अस्पताल आई थी, लेकिन उसे कोरोना जांच के लिए एक अस्पताल से दूसरे में दौड़ाया जाता रहा। जब तक उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई उसकी उपचार के अभाव में मौत हो गई। इस मुद्दे को लेकर गत दिनों चौघानपाटा में धरना—प्रदर्शन भी किया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई की जाने चाहिए। जिस पर एडीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए दोषियों को सजा दी जायेगी। जिस पर शिष्टमंडल ने कहा कि यदि पीड़ित परिवार को इंसाफ नही मिला तो 30 अगस्त से धरना शुरू कर दिया जायेगा। एडीएम से मुलाकात करने वाले शिष्टमंडल में वरिष्ठ अधिवक्ता केवल सती, उप सचिव बार एसोसिएशन दीप चंद्र जोशी, मनोज सनवाल, आशुतोष पवारं, मोहित मिश्रा, पूर्व व्यापार मंडल सचिव दीप चंद्र जोशी, पूर्व सैनिक शिवराज माहरा आदि शामिल थे।
अयोध्या: प्यार में पड़ीं दो युवतियों ने मंदिर में रचाई शादी।
अयोध्या। दो समलैंगिक युवतियों ने मंदिर में शादी रचा ली और अब मामला थाने पहुंचा है। एक युवती अयोध्या की रहने वाली है तो दूसरी कानपुर की। रिश्तेदारी के जरिए दोनों युवतियां एक दूसरे के करीब आईं और दोनों में प्रेम हो गया।
मोहब्बत का अंजाम यह कि दोनों ने परिवार से बगावत करके कानपुर के ही एक मंदिर में शादी रचा ली। यही नहीं अयोध्या की युवती अपने कानपुर की पत्नी को लेकर अयोध्या आवास पहुंच गई। जिसके बाद परिवार में हंगामा हो गया और मामला थाने पहुंच गया। अयोध्या की युवती वर्षा लड़के के वेश में रहती है।
मामला कोतवाली नगर के साहबगंज बालदा का है जहां की युवती वर्षा रिश्तेदारी में कानपुर जाती थी जहां से उसका संपर्क कानपुर की रहने वाली युवती एकता से हो गया। दोनों व्हाट्सएप फेसबुक पर एक दूसरे से बात करने लगे और मोहब्बत कर बैठे। आखिर में एक दिन ऐसा भी आया जब अयोध्या की युवती वर्षा कानपुर पहुंच गई और दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली।
यही नहीं अब दोनों युवतियां अयोध्या पहुंच चुकी हैं और मामला कोतवाली नगर में। पुलिस अब दोनों बालिग युवतियों का अदालत में धारा 164 का बयान दर्ज कराएगी। इस अजीबोगरीब रिश्ते को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हैं और समलैंगिक विवाह चर्चा का विषय बना हुआ है।
जयपुर में भिखारियों को पुलिस दिलाएगी काम, सर्वे किया तो 5 पोस्ट ग्रेज्युऐट, 237 साक्षर निकले।
जयपुर। भीख मांग कर गुजारा कर रहे भिखारियों को पुलिस काम दिलाएगी। इसके लिए जयपुर पुलिस ने सर्वे कर इनकी प्रोफाईल तैयार की है। सर्वे में 1162 भिखारी सामने आए हैं। जिनमें से पांच तो स्नातक और स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त हैं। जयपुर देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में गिना जाता है और यहां भिखारी बड़ी समस्या है। इसी को देखते हुए जयपुर को भिखारी मुक्त करने और यहाँ के भिखारियों को किसी न किसी काम से जोड़ने का फैसला किया गया है। इसके लिए भिखारियों नक सर्वे करवा कर उनकी पूरी प्रोफाइल तैयार की गई है। अब इनके पुनर्वास का काम शुरू किया गया है। प्रोफाइल तैयार करने के लिए भिखारियों में शिक्षा, स्वास्थ्य, आयु, लिंग, स्किल जैसे 26 बिंदु तय किए गए थे।प्रोफाइल तैयार होने पर सामने आया कि सर्वे में सामने आये 1162 भिखारियों में से 237 पढ़ना लिखना जानते हैंं। इनमे से 2 के पास कला और वाणिज्य संकाय में स्नातकोत्तर डिग्री है, वहीं तीन कला संकाय में स्नातक हैं। अन्य में 193 कक्षा एक।से 12 तक पढ़े हुए है तथा 39 साक्षर हैं। वहीं 231 बेलदारी का काम जानते हैं तो 103 मजदूरी कर सकते हैं। शेष में से कुछ केटरिंग का, कबाड़ी, होटल झाडू पोंछा , चौकीदारी और सफाई का काम जानते हैं। कुल भिखारियों में से 117 कोई भी काम करने के लिए तैयार हैं जबकि 160 भिखारी ऐसे भी हैं जो कोई काम नहीं करना चाहते हैं। उचच शिक्षा प्राप्त भिखारी में से दो 50 से 55 साल, दो 32 से 35 साल और एक 65 साल की उम्र के है। ये किसी भी तरह का काम करने के लिए तैयार हैं। चिन्हित अनपढ़ भिखारियों में से 27 ने पढ़ने की इच्छा भी जताई है। सबसे ज्यादा 809 भिखारी राजस्थान से ही हैं।
राजस्थान के अलावा 63 उत्तरप्रदेश से और बाकी मध्यप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से हैं। इनमें 939 पुरुष और 223 महिलाएं हैं। स्वास्थ्य के हिसाब से 150 दिव्यांग हैं। आयु के हिसाब से इनमें 52 भिखारी 10 वर्ष तक की आयु के हैं वहीं 80 भिखारी 11 से 20 वर्ष यानी किशोरावस्था के भी है। वहीं 20 ऐसे है जो 70 वर्ष से ज्यादा की उम्र के हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अब इन्हें इनकी काबिलियत के हिसाब से काम दिलाया जाएगा। इसके लिये समाज कल्याण विभाग, जिला प्रशासन और एनजीओ की भी अब सहायता ली जाएगी।
नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय तीनों सेनाओं के बीच सामंजस्य के व्यापक सिद्धांत के तहत नयी वायु रक्षा कमान की स्थापना के संदर्भ में अक्टूबर में घोषणा कर सकता है। इस मामले से जुड़े लोगों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नयी वायु रक्षा कमान भारतीय सेना की मिसाइलों जैसी कुछ परिसंपत्तियों को संभालेगी। तीनों सेनाओं (थल सेना, वायु सेना और नौ सेना) के बीच जुड़ाव पर ध्यान केंद्रित करते हुए नयी वायु रक्षा कमान की रूपरेखा तैयार करने के लिए इस साल एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया था।
यह पहल सभी मौजूदा सैन्य कमानों को भविष्य की सभी सुरक्षा चुनौतियों से प्रभावी तरीके से निपटने में मदद के लिए नये सिरे से डिजाइन करने के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के कार्यक्षेत्र का हिस्सा है।
नई दिल्ली. दिल्ली के कई हिस्सों में आज या शुक्रवार को बारिश हुई। जिसके कारण कई इलाकों में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली, तो कई इलाकों में भारी बारिश के बाद सड़कों की हालत गड़बड़ा गई है। राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है, जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जनपथ और मिंटो ब्रिज सहित कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया है।
इस बीच, मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि बारिश की प्रक्रिया जारी रहेगी। ऐसे में दिल्ली का तापमान और गिर सकता है। मौसम विभाग ने बादल छाने और मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। विभाग के अनुसार, राजधानी में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
कानपुर। शहर में कोई भी दिन ऐसा नहीं जा रहा है कि बारिश न हो। बारिश दिन या रात में कभी दस से पंद्रह मिनट तो कभी झमाझम होने से मौसम में बदलाव बना हुआ है। शुक्रवार को भी सुबह से छाए बादल दोपहर बाद खिली धूप में रिमझिम बरसे। हालांकि गर्मी से खास राहत नहीं मिली लेकिन तापमान में गिरावट जरूर आ गई। मौसम के इस उतार चढ़ाव से बनने वाले निम्न वायु दाब की वजह से फिलहाल तेज बारिश के आसार बने हुए हैं।
यूपी के मध्य भाग में बारिश के आसार
शुक्रवार की सुबह से निकली धूप और अासमान में बादलों की लुकाछिपी का खेल चल रहा था। दोपहर बाद शहर के कुछ क्षेत्रों में करीब दस मिनट तक रिमझिम बारिश कर बादल उड़ गए, हालांकि अधिकांश क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई।
जयपुर। आज के समय में देश बारिश और कोराना से ही जूझ रहा है। कहीं बारिश तो कहीं बाढ़ ने लोगों का जीना बेहाल किया है। इसी तरह कोरोना भी देश के हर राज्य में पहुंच चुका है। फिलहाल बारिश की बात कर रहे हैं जिसमें देश अधिकतर इलाकों में अलर्ट जारी है।
इधर उत्तरपश्चिम और राजस्थान में मानसून की लगातार सक्रियता के बाद भी सामान्य से 6 फीसदी कम बारिश हुई है।मौसम विभाग के अनुसार, अगस्त में इस अवधि तक बारिश 421.69 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिये, लेकिन अभी तक 394.71 मिलीमीटर ही बारिश हुई है। फिलहाल एक बार फिर से बारिश होने के आसार हैमौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है।
जिला मुख्यालय में बाढ़ की भयावह स्थिति, नगर सेना ने चलाया रेस्क्यू अभियान, कोल्हान नाला भी उफान पर, लगा लंबा जाम।
बलौदाबाजार। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर है।इससे कई ग्रामों का संपर्क टूट गया है। पलारी लवन के विघुत स्टेशन में पानी भर गया।इसके साथ ही तेज हवाओं के चलते सैकड़ों पेड़ उखड़ गए।खोरसी नाल के चलते जिला मुख्यालय से लगा कुकुरदी बंजर में सांवरा बस्ती डूब गया है।यहां लोगों के पास खाने के लिए एक दाना भी नहीं है।इस बस्ती में 120 घर है, जिसमें 5 सौ से अधिक लोग निवास करते हैं। ये लोग जान खतरे में डालकर नाला पार कर रहे हैं।
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए जो बिसात बिछी है उस पर दोनों पार्टियों ने अपने मुहरे आगे बढ़ाने शुरू कर दिए है। दोनों ही तरफ से एक दूसरे पर आरोपों को लगाने का सिलसिला भी जारी हो चुका है। बिडेन जहां राष्ट्रपति ट्र्रंप को अमेरिका के लिए खराब बता रहे हैं वहीं ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी के नेशनल कंवनेशन में कहा है कि बिडेन ने अमेरिका की शान और उसकी महानता को धूमिल किया है। वो यहीं पर नहीं रुके और उन्होंने आगे कहा कि बिडेन अमेरिका का भला नहीं कर सके हैं। उन्होंने अमेरिका के लोगों से उनकी नौकरियां छीनने का काम किया है, यदि उन्हें राष्ट्रपति चुन लिया जाता है तो वो अमेरिका की महानता को बर्बाद कर देंगे।
ट्रंप ने कहा कि बिडेन ने ब्लू कॉलर श्रमिकों से जमकर दान लिया और गले लगाया और चूमा और कहा कि वो उनका दुख दर्द समझते हैं, लेकिन वाशिंगटन आने के बाद उन्होंने नौकरियों को चीन के हवाले कर दिया। उन्होंने अमेरिका में रहने वाले अपने ही लोगों का हक मारकर चीन को दे दिया। जो नौकरियां अमेरिकियों को मिलनी चाहिए थींवो उन्होंने चीन के नागरिकों को दे दीं। ट्रंप ने नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को इतिहास के लिए सबसे महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव तय करेंगे अमेरिकी ड्रीम बचेगा या समाजवादी एजेंडा कामयाब होगा। इस चुनाव में ये भी तय करना होगा कि हम अमेरिका में नौकरियों को पैदा करेंगे या फिर अपनी इंडस्ट्रीज को बंद कर उनके नाम पर नौकरियों को बाहर भेज देंगे।
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण के मामलों में दिनोंदिन बढ़ोत्तरी हो रही है। बृहस्पतिवार को 151 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 7806 पहुंच गई है, जिसमें 1223 सक्रिय मामले हैं। विभिन्न अस्पताल व होम आइसोलेशन से 164 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अभी तक जिले में करीब एक लाख 76 हजार 156 जांच हो चुकी हैं।
नई दिल्ली। यूएस फेडरल रिजर्व के चेयरमैन पूजरेम वेल के सेंट्रल बैंक के भाषण के बाद सोने की कीमत में गिरावट आई है। फिर भी सराफा बाजार ने जेरोम पॉवेल के भाषण पर आराम किया। विशेषज्ञों का मानना है कि फेडरल रिजर्व के महंगाई से निपटने और नौकरियों में वृद्धि के जोर का असर सराफा बाजार पर पड़ा है।
आपको बता दें कि डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र में निचले स्तर से उबर गया है, इसलिए सोने और चांदी की कीमतों में कमजोरी देखी गई है। इसीलिए कॉमैक्स पर सोने की कीमतों में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। इन संकेतों के कारण भारतीय बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट आ सकती है।
विशेषज्ञों के अनुसार, 7. अगस्त को घरेलू बाजार में सोने की कीमत 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के उच्चतम स्तर को छू गई थी, तब से सोने की कीमत में लगातार गिरावट आई है।
वसुंधरा – अजपा सहकारी आवास समिति मामले में पीसीएस अधिकारी समेत 18 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।
वसुंधरा। ट्रांस हिंडन क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर-11 स्थित अजपा सहकारी आवास समिति के चुनाव का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। समिति के एक सदस्य ने समिति के चुनावों में गड़बड़ी और प्रबंधन में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए एक पीसीएस अधिकारी समेत 18 व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
समिति के सदस्य पवन अग्रवाल के अनुसार अजपा सहकारी आवास समिति के चुनावों में गड़बड़ी की गई है। पवन अग्रवाल का कहना है कि समिति में कुल 324 सदस्यों की सूची थी जिसे आरोपियों ने गलत तरीके से 391 सदस्यों की सूची बना दिया। मामले में सहायक निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश यादव और अन्य अधिकारियों की भूमिका पर भी उँगलियाँ उठ रहीं हैं। जय प्रकाश यादव पर गड़बड़ियों की अनदेखी का आरोप लगा है।
पवन अग्रवाल का आरोप है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत कई स्तरों पर समय-समय पर की है। उनके अनुसार वर्ष 2015 से वर्ष 2018 की अवधि में ये सारी गड़बड़ी कर करोड़ों रुपये का गबन किया गया है। शिकायतकर्ता ने सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर करीब एक हजार करोड़ रुपये की गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई एफ़आईआर
कोर्ट के आदेश पर आरडी शर्मा, बीडी शर्मा, जीडी शर्मा, संतोष भारद्वाज, अनिल शर्मा, शशाक श्रीवास्तव, आलोक त्यागी, हेमंत शर्मा, रुप किशोर, आशीष श्रीवास्तव, प्रशात तिवारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी व तहसीलदार जयप्रकाश यादव, स्वामीदीन चौधरी, विजय शकर प्रसाद, विवेका सिंह, एमपी सिंह और भूपेंद्र सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
इंदिरापुरम थाना प्रभारी संजीव शर्मा का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर आरोपितों ने रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी से अनभिज्ञता जताते हुए वह जांच में अपना पक्ष रखेंगे।
तिरुवनंतपुरम। केरल में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। पहली बार देश में एक दिन में 75 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी संक्रमण के चलते हुई है। देश में कोरोना का पहला मरीज मिलने के बाद अब तक 210 दिन में 33 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक दिन में 75,760 संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि की है, जबकि कोरोना वायरस की वजह से 1023 लोगों की मौत भी हुई है। इसी बीच 56,013 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दी गई। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 33,10,234 हो चुकी है। इनमें से 60,472 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। जबकि 25,23,771 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, पिछले एक दिन में 9,24,998 सैंपल की जांच हुई है। देश में कोरोना वायरस की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़कर 1550 पहुंच चुकी है। अब तक देश में 3,85,76,510 सैंपल की जांच हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 76.24 फीसदी के औसत से संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने परिवार के पास वापस लौट रहे हैं। देश में अभी भी कोरोना वायरस से मरने वालों की दर दो फीसदी से भी कम है जोकि अन्य देशों की तुलना में काफी बेहतर है। मंत्रालय का मानना है कि सभी राज्यों को मृत्युदर पर ध्यान देते हुए उपचार सेवाओं को और भी ज्यादा मजबूती देना जरूरी है।
सक्रिय मामलों में ब्राजील से आगे निकला भारत
कोरोना के सक्रिय मामलों में भारत अब ब्राजील से आगे निकल गया है और इस मामले में दूसरा देश बन गया है। देश में अभी कोरोना के 7,25,991
सक्रिय मामले हैं जो कि अब तक के कुल मामलों का 21.93 फीसदी है। वहीं ब्राजील में 6,95,400 सक्रिय मरीज हैं। अमेरिका में अभी तक सबसे ज्यादा 25,02,851 सक्रिय मामले हैं।
यहां ज्यादा है रिकवरी दर
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस की चपेट में आने और उसके बाद स्वस्थ होने के मामले में सबसे ऊपर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली है। यहां 90 फीसदी मरीज ठीक हो रहे हैं। इसके बाद तमिलनाडु 85, बिहार 83.80, दादर नगर हवेली 82.60, हरियाणा 82.10, गुजरात 80.20, राजस्थान 79.30, असम 79.10, पश्चिम बंगाल 79.10 और गोवा में 77.20 फीसदी रिकवरी दर के साथ मरीज स्वस्थ हो रहे हैं।
मृत्युदर की यह है स्थिति
मंत्रालय के अनुसार असम में 0.27, केरल 0.39, बिहार 0.42, ओडिशा 0.51, तेलंगाना 0.70, त्रिपुरा 0.87, आंध्र प्रदेश 0.93, छत्तीसगढ़ 0.95, गोवा 1.08 और झारखंड में 1.09 फीसदी कोरोना मृत्युदर दर्ज की गई है। अन्य राज्यों को भी इनका उदाहरण देते हुए कोविड-19 प्रबंधन पर जोर देने की सलाह दी जा रही है।
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार दिन-ब-दिन बढ़ रही है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 728 नए मरीज मिले। इनमें एसएसबी के 50 जवान भी शामिल हैं। इससे पहले 23 अगस्त को 558 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। पिछले 27 दिनों 10094 लोग संक्रमण की जद में आए हैं। शुरुआती साढ़े चार महीने में 7183 मामले आए थे। अभी तक संक्रमितों की कुल संख्या 17277 पहुंच गई है। इनमें 11775 (68.15 फीसद) मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 5207 सक्रिय मरीज हैं। 59 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। इस बीच, 251 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए।
नौ मरीजों की मौत
उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या के साथ मौत का ग्राफ भी हर दिन बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित नौ मरीजों की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में दून के गुनियाल गांव निवासी 55 वर्षीय महिला, गोरखपुर निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति, मथुरा निवासी 53 वर्षीय शख्स और ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 50 वर्षीय महिला की मौत हुई है। ऋषिकेश निवासी 65 वर्षीय महिला, ज्वालापुर की 56 वर्षीय महिला और मोती बाजार, हरिद्वार निवासी 65 वर्षीय मरीज ने एम्स में दम तोड़ दिया। हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में ऊधमसिंहनगर निवासी 60 वर्षीय और हल्द्वानी निवासी 48 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। ये सभी अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थे।
शिमला। हिमाचल प्रदेश में 28 कोरोना पॉजिटिव नए मामले आए हैं। ऊना में 15 और चंबा में 13 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। ऊना जिले में दो बैंक कर्मियों समेत 15 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना की एक महिला कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। अंब उपमंडल के लोअर अंदौरा का 52 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।
यह जम्मू से लौटा है और संस्थागत क्वारंटीन में था। हरोली उपमंडल के गांव सेंसोवाल में 49 वर्षीय महिला और उसका 21 वर्षीय बेटा भी संक्रमित पाए गए हैं। यह परिवार जालंधर से लौटा है। ऊना उपमंडल के गांव बहडाला का 19 वर्षीय युवक भी पॉजिटिव पाया गया है, यह संक्रमित के संपर्क में आया था।
ऊना शहर के वार्ड दो का 65 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव हुआ है, यह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था और क्षेत्रीय अस्पताल में डायलसिस करवा रहा था। वहीं ऊना उपमंडल की ही पीएनबी ब्रांच रक्कड़ कालोनी का 35 वर्षीय मैनेजर संक्रमित पाया गया है। संक्रमित के संपर्क में आने के बाद इसका सैंपल लिया था।
दिसपुर। असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, भूकंप के झटके गुरुवार रात 10 बजकर 13 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र तेजपुर के निकट बताया जाता है।
बताया जाता है कि भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों से बाहर आ गए। पिछले कुछ महीनों में असम में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। यदि तेजपुर की बात करें तो बीते दो महीनों में भूकंप का यह दूसरा झटका है। इससे पहले आठ जुलाई को असम के तेजपुर में 2.7 तीव्रता का भूकंप आया था। बीते तीन जुलाई को मिजोरम के चम्फाई के पास भी 4.6 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।
अगरतला। कोरोना वायरस का संक्रमण देश में बेतहाशा बढ़ रहा है। त्रिपुरा मे वायरस संक्रमण के रेकॉर्ड 509 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद पूर्वोत्तर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 10,436 हो गई। वहीं राज्य में कोरोना महामारी से चार लोगों की मौत हो गई। त्रिपुरा में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 89 हो गई।
त्रिपुरा सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अगरतला सरकारी चिकित्सा कॉलेज (एजीएमसी) अस्पताल से गुरुवार को 142 लोगों को छुट्टी मिली। इसके बाद कुल ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,839 हो गई। अधिकारी ने बताया कि कुल 509 नए मामलों में से 205 पश्चिमी त्रिपुरा, 63 धलाई, 55 सिपाहीजाला, 47 उनाकोटी, 44 खोवई, 30 उत्तरी त्रिपुरा, 41 गोमती और 24 मामले दक्षिणी त्रिपुरा से सामने आए हैं। त्रिपुरा में 3,489 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। वहीं 19 लोग राज्य से बाहर जा चुके हैं। अब तक राज्य में 2,60376 नमूनों की जांच हुई है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के लाख दावों के बावजूद अपराध थमने के नाम नहीं ले रहे हैं कोई ऐसा दिन नहीं होता जब शर्मसार कर देने वाली घटना सामने ना आती हो गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रथमिक विद्यालय में खेल रही 6 वर्षीय मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर 20 वर्षीय दरिंदे ने गन्ने के खेत में ले जाकर अपनी हवस का शिकार बना घटनास्थल से भाग गया। ग्रामीणों की जानकारी के बाद लोगों में रोष उत्पन्न हो गया पुलिस को जानकारी दे ग्रामीणों ने पीड़ित बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के चलते उसे मेरठ जिला हॉस्पिटल भेज दिया गया।परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना नवा रायपुर स्थित राखी थाना क्षेत्र के ग्राम निमोरा की है। आरोपी तिलक देवार ने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। घटना की सूचना जब नाबालिग ने अपने परिजनों को दी तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज किया।
पुलिस ने आरोपी तिलक के खिलाफ धारा 376, 366, 363 समेत पॉक्सो एक्ट की धारा 4,6 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
उड़ान 4.0 के तहत 78 नए हवाई मार्गों को दी गई मंजूरी बिलासपुर से भोपाल भी शामिल।
नई दिल्ली। दिल्ली-बोली लगाने के तीन सफल दौरों के बाद क्षेत्रीय संपर्क (कनेक्टिविटी) योजना – उड़े देश का आम नागरिक के चौथे दौर के तहत 78 नए हवाई मार्गों को नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा मंजूरी दे दी गई है। इससे देश के दूरस्थ और क्षेत्रीय इलाकों से संपर्क (कनेक्टिविटी) को और बढ़ाया जाएगा। इन नए मार्गों के लिए अनुमोदन प्रक्रिया में उत्तर पूर्वी क्षेत्र,पहाड़ी राज्यों और द्वीपों को प्राथमिकता दी गई है।
उत्तर पूर्वी राज्यों में गुवाहाटी से तेजू,रूपसी,तेजपुर,पासीघाट,मीसा और शिलांग के हवाई मार्गों के साथ कनेक्टिविटी को विशेष बढ़ावा दिया जा रहा है। उड़ान 4.0 के लिए मंजूर किए गए इन मार्गों से लोग हिसार से चंडीगढ़,देहरादून और धर्मशाला के लिए उड़ान भर सकेंगे। वाराणसी से चित्रकूट और श्रावस्ती के लिए हवाई मार्गों को भी मंजूरी दी गई है। लक्षद्वीप के अगात्ती,कवारत्ती और मिनिकॉय द्वीपों को भी उड़ान 4.0 के नए मार्गों से जोड़ा गया है।
उड़ान योजना के तहत अब तक 766 हवाई मार्गों को मंजूरी दी गई है। 29 सेवारत, 08 अनसर्व्ड (02 हेलीपोर्ट और 01 जल हवाई अड्डा सहित) और 02 अंडरसर्व्ड हवाई अड्डों को अनुमोदित मार्गों के लिए सूची में शामिल किया गया है।
उड़ान के चौथे दौर को दिसंबर 2019 में पूर्वोत्तर क्षेत्रों, पहाड़ी राज्यों और द्वीपों पर विशेष ध्यान देने के साथ शुरू किया गया था। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) द्वारा पहले ही विकसित किए गए हवाई अड्डों को इस योजना के तहत वीजीएफ (व्यवहार्यता गैप फंडिंग) के लिए उच्च प्राथमिकता दी गई है। उड़ान 4.0 के तहत, हेलीकॉप्टर और सी-प्लेन के संचालन को भी शामिल किया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसकी शुरुआत से 274 उड़ान मार्गों का परिचालन किया है, जिससे 45 हवाई अड्डे और 3 हेलीपोर्ट जुड़े हैं।
अंडमान-निकोबार द्वीप अंतर्राष्ट्रीय समुद्री व्यापार के लिए प्रमुख बंदरगाह केन्द्र होगा पीएम।
उड़ान 4.0 के तहत 78 नए हवाई मार्ग निम्नानुसार हैं:
गुवाहाटी से तेजु ,तेजु से इम्फाल ,इम्फाल से तेजु ,तेजु से गुवाहाटी, गुवाहाटी से रूपसी, रूपसी से कोलकाता, कोलकाता से रूपसी ,रूपसी से गुवाहाटी ,बिलासपुर से भोपाल, भोपाल से बिलासपुर, हिसार से धर्मशाला, धर्मशाला से हिसार ,हिसार से चंडीगढ़ ,चंडीगढ़ से हिसार, हिसार से देहरादून ,देहरादून से हिसार ,कानपुर (चकेरी) से मुरादाबाद, मुरादाबाद से कानपुर ,कानपुर (चकेरी) से अलीगढ़ ,अलीगढ़ से कानपुर (चकेरी) ,कानपुर (चकेरी) से चित्रकूट, चित्रकूट से प्रयागराज, इलाहाबाद प्रयागराज इलाहाबाद से चित्रकूट ,चित्रकूट से वाराणसी ,वाराणसी से चित्रकूट, चित्रकूट से कानपुर (चकेरी) ,कानपुर (चकेरी) से श्रावस्ती ,श्रावस्ती से वाराणसी ,वाराणसी से श्रावस्ती शामिल है।
इसी तरह श्रावस्ती से प्रयागराज / इलाहाबाद प्रयागराज, / इलाहाबाद से श्रावस्ती, श्रावस्ती से कानपुर (चकेरी) ,बरेली से दिल्ली, दिल्ली से बरेली, कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (सीआईएएल) से अगात्ती, अगात्ती से कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, (सीआईएए ऐज़वाल से तेज़पुर, तेज़पुर से ऐज़वाल अगरतल्ला से डिब्रुगढ़, डिब्रुगढ़ से अगरतल्ला, शिलॉन्ग से पासीघाट ,पासीघाट से गुवाहाटी, गुवाहाटी से पासीघाट, पासीघाट से शिलॉन्ग,गुवाहाटी से तेज़पुर ,
तेज़पुर से गुवाहाटी,गुवाहाटी से मीसा (हेलीपोर्ट) ,मीसा (हेलीपोर्ट) से गेलकीगेलकी से जोरहट ,जोरहट से गेलकी ,गेलकी से मीसा (हेलीपोर्ट), मीसा (हेलीपोर्ट) से गुवाहाट ,अगात्ती से मिनिकॉय मिनिकॉय से अगात्ती शामिल है इसी तरह अगात्ती से कवारत्ती ,कवारत्ती से अगात्ती, गुवाहाटी से शिलॉन्ग, शिलॉन्ग से दीमापुर, दीमापुर से शिलॉन्ग ,इम्फाल से सिलचर, सिलचर से इम्फाल, शिलॉन्ग से गुवाहाटी ,अगरतल्ला से शिलॉन्ग ,शिलॉन्ग से इम्फाल इम्फाल से शिलॉन्ग, शिलॉन्ग से अगरतल्ला, इम्फाल से शिलॉन्ग ,शिलॉन्ग से सिलचर ,सिलचर से शिलॉन्ग, शिलॉन्ग से इम्फाल शिलॉन्ग से डिब्रुगढ़, डिब्रुगढ़ से शिलॉन्ग ,दिल्ली से शिमला, शिमला से दिल्ली ,दीउ से सूरत ,सूरत से दीउ दीउ से वडोडरा, वडोडरा से दीउ है इस तरह से उड़ान 4.0 के तहत 78 नए हवाई मार्ग है।
वाराणसी: बदमाशों ने दिनदहाड़े तीन को मारी गोली, दो की मौत, एक की हालत गंभीर।
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के जैतपुरा क्षेत्र में शुक्रवार को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े अति व्यस्त सड़क पर दो लोगों की गोलीमार कर हत्या कर दी जबकि फायरिंग में एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है।
नेटफ्लिक्स सीरीज के खिलाफ मेहुल चोकसी की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में खारिज।
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी द्वारा नेटफ्लिक्स के आगामी सीरीज ‘बैड बॉय बिलियनेयर्स: इंडिया’ के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया। यह आदेश न्यायमूर्ति नवीन चावला की अगुवाई वाली हाईकोर्ट की एकल न्यायाधीश पीठ ने दी।
अपने आदेश में, न्यायाधीश चावला ने कहा, “याचिकाकर्ता की याचिका का समाधान सिविल सूट (दीवानी न्यायालय) में होगा क्योंकि जैसा कि याचिकाकर्ता द्वारा आरोप लगाया गया है कि यह उसके निजी अधिकार का हनन है। दुरुपयोग को लेकर पेश की गई प्रस्तुतियों के मद्देनजर, वर्तमान याचिका को खारिज किया जाता है। और याचिकाकर्ता के पास दूसरे उचित कानूनी उपाय का विकल्प खुला है।”
भाजपा ने दिल्ली में जारी की 14 जिलाध्यक्षों की सूची
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने 14 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है। प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को पार्टी के सभी 14 संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों की सूची जारी की। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। इससे पहले मंडल अध्यक्षों की सूची जारी हुई थी। इस प्रकार मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्षों की नियुक्ति हो जाने के बाद अब जल्द प्रदेश पदाधिकारियों की सूची आने वाली है।
लखनऊ: मॉर्निंग वॉक पर निकले दंपति की कार की चपेट में आकर मौत।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र में शुक्रवार को तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर मॉर्निंग वॉक पर निकले दंपति की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोसाईगंज क्षेत्र के खुर्दही बाजार निवासी पूर्व शासकीय अधिवक्ता शीतला प्रसाद(49) और उनकी पत्नी मालती(46) सुबह छह बजे के करीब मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।
रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के गांव राजगढ़ में खेत में काम करके वापस घर लौटे रहे दो चेचेरे भाईयों की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगा रोष जाहिर किया। जानकारी के मुताबिक नरेश और अशोक नाम के दो ग्रामीण खेत में काम करके वापस घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में बिजली के ट्रान्सफार्मर के पास खुली पड़ी तारों की चपेट में आ गए, जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव निवासी नरेश व अशोक गुरुवार की शाम को अपने खेत से घर लौट रहे थे। खेतों में एक बिजली ट्रांसफार्मर के निकट से गुजरते समय वे खुले पड़े तारों की चपेट में आ गए तथा करंट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना के बाद रामपुरा थाना एसएचओ नीरज कुमार भी मौके पर पहुंचे, परंतु ग्रामीणों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिए।
ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के बाद उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को सूचित किया, परंतु सभी ने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। दो घंटे बाद तक भी बिजली निगम का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने कहा कि दोनों ही युवक गरीब परिवार से थे तथा खेतीबाड़ी कर गुजर-बसर कर रहे थे। नरेश के परिवार में पत्नी, दो लड़की व एक लड़का तथा अशोक के परिवार में पत्नी व दो लड़के हैं। दोनों के परिवारों को आर्थिक मदद देने पर सहमति नहीं होने तक वह शवों को नहीं उठाने देंगे।
टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इस्तीफा दे दिया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपनी सेहत कारणों को लेकर इस्तीफा दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शिंजो आबे बीमार चल रहे हैं। प्रधानमंत्री शिंजो आबे के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें हफ्तों से लग रही हैं, लेकिन हाल के दिनों में लगातार तेज बुखार आने की वजह से वह चिकित्सा जांच के लिए दो बार अस्पताल गए।
हाल ही में एक अस्पताल में दो दौरे करने के बाद शिंजो आबे के स्वास्थ्य और कार्यकाल के बारे में अटकलें तेज हो गई थीं। वो अपनी वर्षों पुरानी बीमारी अल्सरेटिव कोलाइटिस से जूझ रहे हैं। शिंजो आबे इस्तीफा देने और अपनी बीमारी के बारे में बताने के लिए शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं। इससे पहले साल 2007 में, शिंजो आबे ने प्रधानमंत्री के रूप में अचानक इस्तीफा दे दिया था, मंत्रिमंडल में घोटाले से त्रस्त एक साल के बाद उनकी सत्तारूढ़ पार्टी को बड़ा चुनावी नुकसान हुआ था जिसके बाद उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था। आबे तब से अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे हैं।
उन्नाव। जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार/अपर पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिला जेल उन्नाव का औचक निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने जेल में मेस, अस्पताल और बैरक का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।उन्होंने बताया कि व्यवस्थाये सामान्य थी, उन्होंने कहा कि जो भी कोविड-19 से संक्रमित बन्दी हो उन्हें कोविड एल0वन0 अस्पताल भेजा जाये। जिला जेल में सामान्य मरीज ही रखे जायें।
बुखार वाले मरीजों को दूर रखा जायें, जेल अस्पताल के अन्दर 13 सामान्य मरीज पाये गये। उन्होंने कहा कि समय समय पर सदिग्ध लोगो की कोरोना संक्रमण जांच कराई जाये। मेस में खाने की व्यवस्था की गुणवत्ता को परखा, साफ-सफाई पर सन्तोष व्यक्त किया। उन्होंने जेल बैरिकों में जा कर बन्दियों से भी आवश्यक जानकारी ली। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट श्री चनंद पटेल, जेलर श्री ए0के सिंह, उप निदेशक सूचना डा0 मधु ताम्बे सहित सम्बन्धित अधिकारी/पुलिस कर्मी व अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-उमेश शुक्ला
तेलंगाना। देश में कोरोना वायरस का संकट बढ़ रहा है और इस बीच कई इलाकों से चौंकाने वाली खबरें आ रही हैं। तेलंगाना के खम्माम जिले में एक परिवार के पांच लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद आसपास के लोगों ने परिवार के लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में करीब नौ लोग घायल हो गए।
खम्माम जिले के नरसिंहपुरम में परिवार के पांच लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद परिवार के सदस्यों को होम आइसोलेशन में रखा गया था। लेकिन गांव के अन्य लोग उनका विरोध कर रहे थे और डर जता रहे थे कि उनकी उपस्थिति से लोगों को कोरोना वायरस हो सकता है।
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद शहर के सरदार नगर क्षेत्र में शुक्रवार को एक तीन मंजिला शॉपिंग काॅम्प्लेक्स अचानक धराशायी हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा अन्य दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि कुबेरनगर ए-वॉर्ड के निकट प्रेम मार्केट में एक शॉपिंग काॅम्प्लेक्स आज तड़के धराशायी हो गया।
राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए संदीप मिश्र लखनऊ। रायबरेली के दौरे पर पहुंचे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने...