बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

बंद कमरे में मिले, 5 'सड़े-गले शव'

नई दिल्ली। यह सनसनीखेज मामला देश की राजधानी दिल्ली के भजनपुरा इलाके का है। यहां एक घर से 5 लाशें बरामद की गई है। जिस घर में ये 5 हिस्से मिले हैं। उसके आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। वर्तमान में पुलिस ने पांचों प्राणियों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस सनसनी भरे मामले की जांच में जुट गई है।


सप्ताहभर से बंद पड़ा था घर ……।


पुलिस की पत्रों की जांच के मुताबिक 6 महीने पहले घर में रहने आया, 43 वर्षीय शंभूनाथ, उनकी पत्नी सुनीता, बेटे शिवम और सचिन और बेटी कोमल के शव मिले हैं। पुलिस ने बताया कि सप्ताहभर से घर बंद पड़ा था। लगता है कि पाँचों शव सप्ताहभर से घर में पड़े हुए थे। हालांकि पोस्ट मार्टम के बाद ही पता चलेगा कि येकी मृत्यु कितने दिन पहले हुई थी। पुलिस के बताया कि पड़ोसियों को घर से बदबू आई तो उन्होंने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने जब घर का ताला तोड़ा तो घर के अंदर 5 लोगों के शव पाए गए। पुलिस के मुताबिक वर्तमान में क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है और घर के अंदर से सभी तथ्यों को जुटाया जा रही है।) पुलिस ने बताया कि इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। अभी तक यह नहीं कहा जा सकता है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का?


टेलरिंग की दुकान में लगी भयानक आग

चंडीगढ़: टेलरिंग की दुकान में लगी आग, वीडियो में देखें कितना भयानक है दृश्य
चंडीगढ़ (रंजीत शम्मी)। शहर के बापूधाम इलाके में बुधवार को सुबह करीब 11:00 बजे एक टेलरिंग की दुकान में आग लग गई। जिससे दुकान में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया।


जानकारी के मुताबिक बापूधाम के रहने वाले शॉप संचालक अनुज कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार समेत रहते हैं और काफी सालों से टेलरिंग की दूकान चला रहे हैं। उनके यहां पुलिस की यूनिफॉर्म भी तैयार की जाती है। उनकी दूकान में कई सारे कारीगर काम करते हैं। जहां हर रोज की तरह फर्स्ट फ्लोर पर कारीगर अपना काम कर रहे थे। बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे अचानक से कारीगरों ने धुआं उठते देखा।जहां वह धुआं देखते ही देखते आग में तब्दील हो गया। जिसके चलते हड़कंप मच गया। आसपास के लोग इकट्ठे हो गए।जिसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी गई।


लेकिन, जबतक दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया तब तक चार मशीनें यूनिफॉर्म का कपड़ा और अन्य सामान जलकर राख हो चुका था|हालांकि सबसे बड़ी गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।फ़िलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस लगी आग के कारणों की जांच कर रही है।


6 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, सजा 20 वर्ष

6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष की सजा, 25 हजार रुपए जुर्माना


माथुर। हथिन पुलिस प्रवक्ता मनजीत सिंह ने बताया कि 20 नवंबर 2018 को महिला थाना मेंं एक पिडिता लडकी की मां ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 19 नवंबर 2018 को उसकी बेटी गली मे खेल रही थी। तभी आरोपी उसे बहला फुसलाकर अपने घर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। जिस पर महिला थाना पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की गई। आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत करके बन्द जुडिशियल जेल कराया गया। आरोपी को अदालत मे सुनवाई के दौरान धारा 376ए,बी,366ए आईपीसी व 6 पोक्सो एक्ट के तहत दोषी पाया गया। माननीय अदालत श्रीमति करूणा शर्मा ए.एस.जे. पलवल के द्वारा आरोपी को बुधवार को धारा 376ए,बी, व 6 पोक्सो एक्ट भारतीय दण्ड संहिता तहत दोषी मानते हुए 20 वर्ष की सजा व 25 हजार रूपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना राशि ना देने पर आरोपी को 2 माह की अतिरिक्त सजा के भी आदेश दियें। इसके अतिरिक्त धारा 366ए भा.द.स. के तहत 1 वर्ष की सजा व दस हजार रुपये जुर्माने के आदेश दियें है। जुर्माना ना अदा करने की सुरत मे 1 माह के अतिरिक्त सजा के आदेश दियें है। आरोपी 20 नवंबर 2018 से ही जेल मे बन्द है। पुलिस अधीक्षक पलवल के द्वारा केश से जुडे पुलिस कर्मचारियों को नकद इनाम व प्रशंसा पत्र दियें जाने की घोषणा की गई है।


52 दिन से कमरे में बंद पति-पत्नी

बीजींग। चीन में फैले कोरोनावायरस की वजह वुहान में एक पति पत्नी ने खुद को 52 दिन से कमरे में बंद कर रखा है। यूपी के एटा के रहने वाले इस दंपति ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें इन्होंने भारत सरकार से मदद मांगी है। उन्होंने बताया कि उनकी तरह 21 भारतीय और इसी तरह फंसे हैं। बता दें, कोरोना वायरस की वजह से चीन में अबतक करीब 500 लोगों की मौत हो चुकी है। वुहान नोवेल कोरोनोवायरस प्रकोप का केंद्र है। एटा के रहने वाले आशीष यादव (35) चीन के वुहान शहर में पत्नी नेहा (30) के साथ रहते हैं। वो वुहान टेक्सटाइल यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर हैं, जबकि पत्नी कंप्यूटर साइंस में पीएचडी कर रही हैं। दोनों रोजाना अपनी फैमिली को वीडियो मैसेज भेज वहां के हालात के बारे में बता रहे हैं। वीडियो जारी कर आशीष ने कहा, भारतीय दूतावास को स्थिति के बारे में अलर्ट कर चुका हूं। वुहान के 22 जनवरी को लॉकडाउन से पहले, हमें बताया गया था कि कोरोनोवायरस का इन्क्यूबेशन पीरियड सिर्फ 14 दिन है। फरवरी के पहले हफ्ते तक स्थिति सामान्य हो जाएगी, जोकि दिनो दिन गंभीर होती जा रही है। वहीं, नेहा ने वीडियो मैसेज में कहा, वायरस के डर से हमने 22 दिसंबर से खुद को कमरे में बंद कर रखा है। हमारी भारत सरकार से अपील है कि हमें यहां से बाहर निकालें। यहां दूर-दूर तक सन्नाटा पसरा हुआ है। खिड़की से बाहर देखती हूं तो ऐसा लगता कि जैसे हॉलीवुड की कोई मूवी चल रही है। हंसता खेलता शहर था, आधी रात को पूरी तरह से तबाह हो गया। सरकार से अपील करती हूं कि हमें बचा लें।आशीष की मां सरोज देवी ने कहा- बेटे की नवंबर 2018 को नेहा से शादी हुई थी। उसके एक साल बाद नेहा वुहान चली गईं। बेटा भी दो साल से वहीं काम कर रहा है। इसी साल फरवरी में आने वाला था, लेकिन नहीं आया। उसने बताया कि अभी वहां से फ्लाइट नहीं निकल रही। घर में ही रह रहे हैं। कह रहा था कि जल्दी आउंगा। पिता भमर सिंह ने कहा, विधायक और सांसद से बात हुई है। बेटा बहुत परेशान है। बार-बार उसका फोन आ रहा है। वह प्राइवेट जहाज से तो आ नहीं सकता। बेटे ने एक पत्र भेजा है, जिसमें वुहान में अधिकारियों से कहा गया है कि वे भारत जाने के लिए उन्हें एयरपोर्ट जाने की परमिशन दें। एटा के डीएम सुखलाल भारती ने बताया, चीन के वुहान में फंसे दंपती आशीष यादव और नेहा के संबंध में प्रमुख सचिव गृह से फोन पर बात की गई। साथ ही उन्हें पत्र भी भेजा है। दंपती को स्वदेश लाने के लिए राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव, सांसद राजवीर सिंह राजू भैया और सांसद एसपी सिंह बघेल ने भी पहल की है। जल्द ही दंपति स्वदेश आ जाएंगे।


2 आतंकीयों के खिलाफ गैर जमानती वारंट

नई दिल्ली। पंजाब में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक विशेष अदालत ने बुधवार को दो विदेशी नागरिकों रंजीत सिंह नीता व गुरमीत सिंह ऊर्फ बग्गा के खिलाफ ड्रोन आम्र्स ड्रॉप मामले में गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। रंजीत सिंह नीता, वर्तमान में पाकिस्तान में है और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का प्रमुख है और इसका अन्य सदस्य गुरमीत सिंह उर्फ बग्गा वर्तमान में जर्मनी में रह रहा है। दिल्ली में आतंकवाद रोधी जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि मोहाली की विशेष एनआईए अदालत ने आरोपी नीता व गुरमीत सिंह के खिलाफ पंजाब ड्रोन मामले में गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। नीता, जम्मू-कश्मीर का निवासी है और वर्तमान में पाकिस्तान में रह रहा है। गुरमीत सिंह पंजाब के होशियारपुर का निवासी है और वर्तमान में जर्मनी में रह रहा है। यह मामला पाकिस्तान से आने वाले मानवरहित हवाई वाहनों (ड्रोन) द्वारा पंजाब के चोल साहिब में हथियारों और गोला-बारूद, विस्फोटक, संचार उपकरणों और नकली मुद्राओं के गिराने से जुड़ा हुआ है।


10 जनवरी को विश्व 'दलहन दिवस'

रायपुर। समेकित खाद्यान्न उत्पादन में भूमिका तथा पोषक तत्वों से भरपूर दलहनी फसलों की उपयोगिता व महत्ता को प्रदर्शित करने के लिए कृषि विभाग द्वारा 10 फरवरी 2020 को विश्व दलहन दिवस के रूप में मनाया गया। दलहन दिवस को महत्वपूर्ण बनाने के लिए कृषि विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तर पर गौठान ग्रामों में किसान संगोष्ठियों का आयोजन कर किसानों को दलहनी फसलों खासकर उड़द, मूंग के मिनीकीट, कृषि यंत्र, मिनी दाल मिल तथा बायोफर्टीलाईजर का निःशुल्क वितरण किया गया। राजनांदगांव जिले के गौठान गांव मोतीपुर विकासखंड डोंगरगढ़ में आयोजित विश्व दलहन दिवस कार्यक्रम सह संगोष्ठी में दलहनी फसलों के विशेष गुणों जैसे -वायुमण्डलीय नत्रजन को एकत्र कर भूमि को उपलब्ध कराते हुए उपजाऊ बनाने के साथ कवर क्राप के रूप में भूमि के कटाव को रोकना, जैव विविधता को बढ़ावा देना तथा फसल चक्र परिवर्तन के माध्यम से कीटव्याधि की समस्या से कृषकों को छुटकारा दिलाने आदि के संबंध में किसानों से चर्चा की गई। जिला राजनांदगांव दलहनी फसलों के प्रमूख गढ़ के रूप में जाना जाता है जहां खरीफ में लगभग 40 हजार हेक्टेयर क्षेत्र तथा रबी में लगभग 1 लाख 20 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में दलहनी फसलों की खेती किसानों द्वारा की जाती है।जलवायु परिवर्तन से धरती के मौसम में असामयिक बदलाव देखे जा रहे हैं इनमें मानसून के आने में देरी, शीतलहर का प्रकोप तथा अत्यधिक गर्मी से जीव जन्तुओं पर बुरा असर शामिल है। इन प्राकृतिक आपदाओं को बढ़ावा देने मे रासायनिक उर्वरकों का अत्यधिक उपयोग शामिल है जो वातावरण को प्रदूषित करने के साथ ही मनुष्यों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है। इन सभी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए दलहनी फसलों का अधिक से अधिक क्षेत्र विस्तार करने की आवश्यकता है जिससे कृत्रिम रासायनिक पोषक तत्वों के खपत को कम कर दलहनी फसलों की जड़ों के माध्यम से ही भूमि को प्राकृतिक रूप से पोषक तत्व उपलब्ध कराया जा सके।


400 एकड़ दलहन की फसल बर्बाद

धमतरी। बांध से छोड़े हुए पानी से करीब 400 एकड़ में दलहन तिलहन की फसल बर्बाद हो गई। किसानों की शिकायत के बाद अब जिला प्रशासन ने सिंचाई विभाग को मौका मुआयना करने के निर्देश दिए है। शिकायत जिले के सौराबांधा, जोरातराई, सिलौटी इलाके से आई है, जहां किसानों ने करीब 400 एकड़ में चना, मटर, अरहर, लाखड़ी की फसल लगाये है। जबकि इसी इलाके में बड़ी संख्या में किसानों ने गर्मी का धान भी बो रखा है। प्रशासन द्वारा धान की फसल के लिये गंगरेल बांध से पानी छोड़ा गया है। लेकिन ये पानी धान के खेतों से होकर दलहन, तिलहन की खेतों में भर गया और सारी फसल डूब गई और चौपट हो गई। किसानों का कहना है कि चना की फसल में फल लगना शुरू हो गया था लेकिन नहर पानी की वजह से उनकी पूरी फसल चौपट हो गई। बताया जा रहा है कि गांव के करीब पांच सौ एकड़ में लगे चना की फसल बर्बाद हुई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में किसानों ने जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की है,जिससे किसानों को थोड़ी बहुत राहत मिल सके। अब किसान अपनी बर्बाद फसल के बदले मुआवजे की मांग कर रहे हैं। जिले के कलेक्टर रजत बंसल ने इस मामले में जरूरी जांच के बाद किसानों को मुआवजा देने की बात कही है।


'वैलेंटाइन सेल' 999 रुपए में हवाई-यात्रा

एयरलाइंस की स्पेशल ‘वैलेंटाइन सेल, मात्र 999 रुपए में करें हवाई यात्रा


कारोबार। वैलेंटाइन सप्ताह के मौके पर एयरलाइंस ने चार दिन की स्पेशल ‘वैलेंटाइन सेल’ की घोषणा की है। इस सेल में टिकटों की कीमत सिर्फ 999 रुपए से शुरू हो रही है। इन टिकटों पर देश में कहीं भी यात्रा की जा सकती है। इस के अंतर्गत यात्री भारत के नेटवर्क वाले डेस्टिनेशन्स की यात्रा मात्र 999 रुपए में ही कर सकेंगे। बतादें कि 11 फरवरी 2020 से 14 फरवरी 2020 तक की इस सेल में 10 लाख टिकट ऑफर कर रही है। इस सेल में टिकट खरीदकर ग्राहक 1 मार्च 2020 से 30 सितंबर 2020 तक यात्रा कर सकते हैं। कंपनी ने अपने बयान में यह इस बात की जानकारी दी है। चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर विलियम बाउल्‍टर ने कहा है कि 11 फरवरी से 14 फरवरी तक के चार दिन की विशेष सेल की घोषणा की गई है। कंपनी वैलेंटाइन का उत्‍सव पहले ही शुरू कर रही है। कंपनी ने बयान में कहा है कि कॉरपोरेट के साथ-साथ आम ग्राहक, जो अपनी यात्रा की योजना बना रहे हैं, ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए एयर टिकट बुक कर सकते हैं। बतादें कि इंडिगो ने हाल ही में हिंदी में अपनी वेबसाइट शुरू की है। इससे उन ग्राहकों को फायदा होगा जो फ्लाइट टिकट बुक करना चाहते हैं और अंग्रेजी भाषा में जिन्हें परेशानी है।


हाफिज सईद को 5 साल कैद की सजा

इस्लामाबाद। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जमात-उत-दावा के प्रमुख हाफिज सईद को टेरर फंडिंग मामले में पाकिस्तान की अदालत ने 5 साल कैद की सजा सुनाई है। हाफिज सईद को दो अलग-अलग टेरर फंडिंग मामले में दोषी पाया गया है। मामले पर सुनवाई करते हुए लाहौर की एंटी टेररिज्म कोर्ट ने दोनों मामलों में क्रमशः साढ़े पांच साल-साढ़े पांच साल जेल की सजा चुनाई है। इसके अलावा दोनों ही मामलों में हाफिज सईद पर 15 हजार-15 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। इससे पहले शनिवार को कोर्ट ने आतंकवाद के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के दो मामलों में अपने फैसले को टाल दिया था। दरअसल सईद के अनुरोध पर कोर्ट ने मामले की सुनवाई मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी थी। ये मामले आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) की लाहौर और गुजरांवाला शाखाओं की ओर से दाखिल किए गए हैं। बता दें कि पाकिस्तान कि अदालतों में सईद के खिलाफ आतंकी फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध कब्जे के कुल 29 मामले दर्ज हैं। 17 जुलाई 2019 को सईद को पंजाब सीटीडी द्वारा आतंक के वित्त पोषण के आरोप में गुजरांवाला से गिरफ्तार किया गया था।


कस्टम टीम ने सोने के बिस्कुट किए जब्त

लखनऊ। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (सीसीआई एयरपोर्ट) पर कस्टम विभाग की टीम ने बुधवार को सोने के बिस्कुट जब्त किए। कस्टम सूत्रों के अनुसार, जब्त सोने के बिस्कुटों का वजन 5827 ग्राम है और इनकी कीमत 2.46 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इन्हें पैक्स ट्रेवलिंग के जरिए दुबई से लखनऊ की उड़ान संख्या आईएक्स- 194 से बरामद किया गया। इन बिस्कुटों को एक पाउच में रखकर सूटकेस में रखा गया था, जो जांच के दौरान मिला। पैक्स ने सूचित किया कि ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ से कोई आया और लॉक खोला और पाउच को एयरपोर्ट से बाहर ले गया। मामले में आगे की जांच जारी है।


चोकिंग में 20 किलो 50 ग्राम चरस बरामद

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच में चेकिंग के दौरान 20 किलो 50 ग्राम चरस बरामद हुई है, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत छह करोड़ एक लाख पचास हजार रुपए आंकी गई है। इसके अलावा चरस के साथ चार नेपाली महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि सुबह भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा थाने की पुलिस व सीमा सुरक्षा बल के जवान एसएसबी चेक पोस्ट पर नेपाल से भारत आने वाले यात्रियो की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान चार नेपाली महिलाओं प्यारी, गनमाल, शीला तथा घनमाया के पास से 20 किलो 50 ग्राम चरस बरामद की। चाराें महिलायें नेपाल राष्ट्र की हैं। इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी महिलाओं को न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय पेश किया गया। बरामद चरस की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में छह करोड़ एक लाख पचास हजार रुपए आंकी जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


इतिहास में जिम्बाब्वे का सबसे कम स्कोर

कीर्तिपुर। अमेरिका ने एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में जिम्बाब्वे के 35 रन के सबसे कम स्कोर की बुधवार को बराबरी कर डाली अमेरिका की टीम यहां त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंडरनेशनल क्रिकेट ग्रांउड में मेजबान नेपाल के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट कप लीग दो 2019-22 के मुकाबले में 12 ओवर में मात्र 35 रन पर ढेर हो गयी। नेपाल ने 5.2 ओवर में ही दो विकेट पर 36 रन बनाकर मैच जीत लिया। अमेरिका ने 35 रन के स्कोर के साथ जिम्बाब्वे के 25 अप्रैल 2004 को श्रीलंका के खिलाफ हरारे में बनाए गए 35 रन के स्कोर की बराबरी कर ली। इस तरह वनडे इतिहास में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड अब संयुक्त रुप से अमेरिका और जिम्बाब्वे के नाम हो गया है। अमेरिका की पारी में ओपनर जेवियर मार्शल ने 22 गेंदों में दो चौकों की मदद से 16 रन बनाए। मार्शल का विकेट 23 के स्कोर पर गिरा और इसके बाद अमेरिका ने अपने आखिरी आठ विकेट मात्र आठ रन जोड़कर गंवा दिए। लेग स्पिनर संदीप लैमीछाने ने छह ओवर में 16 रन देकर छह विकेट झटके जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर सुशान भारी ने तीन ओवर में पांच रन पर चार विकेट लिए। नेपाल की पारी में पारस खडका ने नाबाद 20 और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने नाबाद 15 रन बनाकर अपनी टीम को आठ विकेट से जीत दिलायी। लैमीछाने को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।


मोदी ने जनता की जेब पर मारा 'करंट'

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि ‘थालीनॉमिक्स’ की बात करने वाली सरकार का रसोई गैस की दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी करना उसके दोहरे चरित्र को दर्शाता है और सिलेंडर की कीमत 144 रुपए बढ़ाकर मोदी सरकार ने जनता की जेब पर करंट मारा है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को ट्वीट किया “मोदी जी ने रसोई गैस की क़ीमत 144 रुपए बढ़ाई है। उसने 2019 से 2020 यानी एक साल में रसोई गैस की क़ीमत 200 रुपए बढ़ा दी। दिल्ली में एक सिलेंडर 858.50 रुपए, मुम्बई में 829.50 रुपए, चेन्नई में 881 रुपए तथा कोलकाता में 896 रुपए की दर से बिक रहा है। करंट की बात करते करते जनता की जेब पर ही करंट मार दिया।” पार्टी ने भी अपने आधिकारिक पेज पर ट्वीट कर कहा “संसाधनों के मामले में जो देश हमारे सामने ठहरते तक नहीं, आज वो भी अपनी जनता को हमसे सस्ता डीजल दे रहे हैं। मगर, भाजपा सरकार जनता की जेब पर लगातार प्रहार कर रही है। ‘मोदीनॉमिक्स’ की अपार विफलता के बाद ‘थालीनॉमिक्स’ भी धराशायी। भाजपा शब्द और मुहावरे गढ़ने में माहिर है, मगर इससे जनता का पेट नहीं भरता। ‘थालीनॉमिक्स’ जैसा जुमला गढ़कर रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि भाजपा के दोगले चरित्र को दर्शाता है। गौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने आज से बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 144.50 रुपये महंगा कर दिया।


भाजपा ने 70 में से 8 सीटें की हासिल

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में देश के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी ने 70 में से 8 सीटें हासिल की हैं। वहीं चुनाव परिणाम आने से पहले सूबे में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा करने दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी तरह-तरह के सवालों का सामना कर रहे हैं। इस बीच खबर आई हैं। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि पार्टी हाईकमान ने मनोज तिवारी के इस्तीफे की पेशकश को इसलिए ठुकरा दिया, क्योंकि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के चलते बीजेपी के संगठन के चुनाव को टला गया था। तो ऐसे में माना जा रहा है कि संगठन चुनाव के बाद नए प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति होगी। गौरतलब है कि चुनाव परिणाम आने के पहले मनोज तिवारी इस बात पर अड़े हुए थे कि बीजेपी 48 सीटें जीतेगी। सभी एक्जिट पोल्स के दावे को नकारते हुए उन्होंने कहा था कि ये सभी एक्जिट पोल होंगे फेल, मेरा ये ट्वीट संभालकर रखिएगा। बीजेपी दिल्ली में 48 सीट लेकर सरकार बनाएगी, कृपया ईवीएम को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूंढें। वहीं परिणाम आने के बात उन्होंने मुंह निपोरते हुए कहा कि ट्वीट संभालकर रखे होंगे तो रखे रहिए।


मेडिकल कॉलेज देने पर सीएम का आभार

राणा ओबराय

लीलाराम गुर्जर ने कैथल में मेडिकल कॉलेज देने पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का किया आभार व्यक्त

चण्डीगढ़। स्थानीय विधायक लीलाराम गुर्जर ने कैथल में मेडिकल कॉलेज देने पर हरियाणा के ईमानदार व यषस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कैथल की जनता की तरफ से धन्यवाद किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधायक लीला राम को आश्वासन दिया, कि आने वाले दिनों में कैथल के विकास के लिए। और भी बहुत कुछ दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने लीलाराम को आश्वासन देते हुए कहा कैथल शहर का नाम देश के मानचित्र पर चमकाने के हर कोशिश करेंगे।


'आप की आंधी' में बहे, भाजपा और कांग्रेस

राणा ओबराय

दिल्ली विधानसभा चुनाव मे केजरीवाल की आंधी से भाजपा औऱ कांग्रेस का सूपड़ा साफ

नई दिल्ली। दिल्ली के चुनाव में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जीत को केवल अंधभक्त नहीं पचा रहे होंगे, बाकी पूरे देश में एक भावना यह रही कि दिल्ली का चुनाव सांप्रदायिकता प्रेरित राजनीति करने वालों के लिए एक बड़ी चेतावनी है lइस चुनाव को आम आदमी पार्टी ने मुद्दों के आधार पर सकारात्मक रुख अपनाकर शालीनता से जीता है lइस चुनाव में मंदिर मस्जिद मुस्लिम पाकिस्तान क्या शाहीन बाग तक की तिकड़म नेस्तनाबूद हो गई और एक व्यक्ति ने भाजपा और उसके नेताओं यहां तक कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की हेकड़ी निकाल कर रख दी परंतु हमें संतोष है की हमारे आकलन अनुमान दावे और भविष्यवाणी सही साबित हुए l अमूमन 2 तरह के नेता होते हैं l एक वह जो लच्छेदार भाषण देते हैं अपनी शब्दावली झूठी सच्ची इधर-उधर की बातें चीख चीख कर चिल्ला चिल्ला कर जनता को प्रभावित करते हैं l दूसरे वे जो विचारधारा से जनता को अपने पीछे पीछे चलाते हैं l दिल्ली चुनाव में इस विचार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आमने-सामने थे l प्रधानमंत्री ने नकारात्मक बातें की परंतु अरविंद केजरीवाल ने शालीन और सकारात्मकता की अलग शैली से चुनाव प्रचार किया और पूरे चुनाव में प्रधानमंत्री का जिक्र तक नहीं किया l अरविंद केजरीवाल ने विचारधारा पर चुनाव जीता है बेशक मोदी समर्थक भाजपाई मुफ्त खोरी का नाम लेकर मतदाताओं पर व्यंग बाण छोड़ कर अपनी भड़ास निकालने में लगे रहे हो परंतु यह आप सरकार के काम की भी जीत हैl बता दें कि विचारधारा की राजनीति जेपी स्वर्गीय काशीराम स्वर्गीय चौधरी देवीलाल ने भी की थी परंतु आप समझ ले कि अरविंद केजरीवाल उपरोक्त पुराने नेताओं की तरह विचारशील नेता बनकर सामने आए हैं l वह आईआईटी के इंजीनियर भी हैं जिनके पास कैलकुलेशन और सिस्टम अलग से है l आप पार्टी ने पूरे चुनाव में कहीं भी नकारात्मकता नहीं दिखाई l जबकि भाजपा के नेताओं प्रवेश वर्मा ने मस्जिद तोड़ने और अनुराग ठाकुर ने गोली मारने तक के ऐसे भड़काऊ भाषण दिए कि उन पर चुनाव आयोग को प्रतिबंध लगाना पड़ा l बड़ी बात यह है कि देश की जनता को यह भी बहुत बुरा लगा कि इतना होने पर भी भाजपा ने इन दोनों नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की l भाजपा के लाखों कार्यकर्ता दिल्ली में एक दर्जन मुख्यमंत्रियों ने चुनाव प्रचार किया 300 सांसद जुटे रहे बड़े-बड़े दावे करते देखे गए l उन्होंने सारे एग्जिट पोल नकार दिए और भाजपा की ही जीत के दावे करते रहे l दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष जो व्यवहार में गैर राजनीतिक व्यक्ति नजर आते हैं, भाजपा को 48 सीटें मिलने का दावा करते रहे l
मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री दोनों प्रभावहीन l हरियाणा के मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री के दावे हवा-हवाई हो गए l उपमुख्यमंत्री दुष्यंत दिल्ली की अपनी सबसे मजबूत सीट नजफगढ़ को ही नहीं बचा पाए lइसके बावजूद भी कि पिछली बार मुकाबले में हारे इनेलो के नेता स्वर्गीय भरत सिंह का परिवार भी भाजपा में शामिल हो गया था lइस सीट पर आम आदमी पार्टी की जीत को लेकर हमने मतदान से पहले भविष्यवाणी कर दी थी l हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिल्ली में रहे, उन्होंने यहां कपड़े का व्यापार भी किया हैl उन्होंने कहा था कि वे 2 दर्जन से अधिक सीटों पर चुनाव प्रचार करके आए हैं और इन सब पर भाजपा जीतेगी l अब मनोहर लाल खट्टर इसका क्या जवाब देंगे यह तो वही जाने l एक बात डंके की चोट पर कही जा सकती है कि दिल्ली के हरियाणा वंशी अरविंद केजरीवाल को अपना मान कर आप पार्टी के पक्ष में मतदान कर गए और कुछ भाजपा समर्थक भी आप के पक्ष में रहे, ऐसी खबरें हैं l जबकि यमुनापार विधानसभा क्षेत्रों में बसे यूपी के मूल निवासियों ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने का रुझान दर्शाया lइससे यूपी के मुख्यमंत्री योगी को कुछ श्रेय जरूर मिल सकता है l दिल्ली के स्पीकर रामनिवास गोयल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इसी कारण कांटे के चुनाव में फंसे रहे l
नड्डा के सिर मुंडाते ही ओले पड़े बेचारे भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर बेकार में यह कहावत चरितार्थ हुई कि ,सिर मुंडाते ही ओले पड़े lपरंतु जनता जानती है कि भाजपा ने दिल्ली का चुनाव गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में लड़ा था l जेपी नड्डा की असली अग्निपरीक्षा अब उनके गृह राज्य बिहार में होगी जहां आगे चुनाव होने हैं lवैसे यह भी सत्य है कि दिल्ली चुनाव में गए भाजपा के प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ता और छुटभैया नेता प्रचार में संलग्न नहीं रहे बल्कि नेताओं मंत्रियों से जान पहचान करने इधर-उधर की मटरगश्ती करने में इसलिए मशगूल रहे कि उन्हें आरंभ में ही यह एहसास हो गया था कि अरविंद शर्मा अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता दिल्ली के मतदाताओं के सर चढ़कर बोल रही हैl
भाजपा को अब अपनी कार्यशैली में मौलिक बदलाव करना पड़ेगा और कांग्रेसियों के साथ आम आदमी पार्टी यानी अरविंद केजरीवाल की भी चिंता करनी पड़ेगी l
क्योंकि अब राष्ट्रीय नेता बन जाएंगे अरविंद केजरीवाल।


विधायक के काफिले पर हमले की निंदा

विधायक नरेश यादव के काफिले पर हुई हमले पर आप प्रयागराज की नाराज़गी


प्रयागराज। देर रात आम आदमी पार्टी के विधायक माननीय नरेश यादव के काफिले पर जान लेवा हमले पर,आम आदमी पार्टी प्रयागराज अपनी नाराज़गी ज़ाहिर किया है।दिल्ली स्थित मेहरौली विधान सभा के विधायक माननीय नरेश यादव के काफिले पर कल देर रात एक साजिशन हमले से एक कार्यकर्ता की मृत्यु होने के साथ एक कार्यकर्ता घायल हो गया।इस हमले में विधायक नरेश यादव जी बाल बाल बचे।इस तरह का हमला घोर निंदनीय है।इससे छुब्ध होकर आदमी पार्टी प्रयागराज के जिला अध्यक्ष डॉक्टर अल्ताफ अहमद,जिला महासचिव सर्वेश यादव,जिला उपाध्यक्ष रावेन्द्र पांडेय,ललिता अग्रवाल,प्रदेश सचिव दिनेश सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती शिमला श्री त्रिपाठी,प्रदेश सचिव अंजनी कुमार मिश्रा,प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी इमरान खान पामेला,प्रवक्ता सत्यम राय संघर्ष,धीरज तिवारी,एडवोकेट अरविंद त्रिपाठी,एडवोकेट सुनील चौधरी,प्रदेश सचिव सुल्ताना हनीफ,यूथ विंग के अध्यक्ष आकाश सिंह समेत सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता, इस हमले का विरोध कर एक सुर में आवाज़ उठाई है कि दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा मिलनी चाहिए।इस घटना में विरोधी खेमे की साज़िश की बू आ रही है।जिला अध्यक्ष डॉक्टर अल्ताफ ने कहा कि अगर दिल्ली पुलिस दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही नहीं हुई तो हम आवाज़ उठाने पर मजबूूर होंगे।


रिपोर्ट- बृजेश केसरवानी


बहराइच में अखिलेश के लिए जनसैलाब

विजय कुमार मून बहराइच के निवास पहुंचे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अखिलेश यादव जी


प्रयागराज। माननीय श्री अखिलेश यादव जी सांसद लोकसभा राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश 9 फरवरी 2020 रविवार को पयागपुर जिला बहराइच के विभिन्न कार्यक्रमों में होते हुए। विजय कुमार मून राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी के निवास चिलवरिया शुगर फैक्ट्री के पीछे थाना कोतवाली देहात जिला बहराइच भी पहुंचे जहां मिलने वालों का ताता लगा हुआ। था वहां अखिलेश यादव जी से मिलने के लिए  बहुत बहुत ज्यादा संख्या में जनता इकट्ठे थी। और सभी ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। और आगामी 2020 के चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का बहराइच की जनता ने वादा किया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। और फिर विजय कुमार  मून जी के घर चाय पर वार्ता किए। उसके बात अवधेश वर्मा जिला पंचायत सदस्य के आवास पर मिलने के बाद लखनऊ रवाना हो गए।


रिपोर्ट- बृजेश केसरवानी


उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने देहरादून में कैबिनेट की बैठक आयोजित की। जिसमें कुल 13 प्रस्ताव लाए गए थे, 13 में से 10 पर तो निर्णय लिया गया। लेकिन तीन फैसले अगली कैबिनेट तक के लिए टाल दिए गए हैं। दस प्रस्ताव कुछ यूं हैं कि, निजी पट्टे के खनन पर अब स्वीकृति देने का अधिकार जिलाधिकारी को मिल गया है। अब सरकार ने नीति को काफी सरल कर दिया है। नैनीताल में एचएमटी की बंद फैक्ट्री की जमीनें संबंधित विभागों को वापस कर दी गयी हैं और शेष बची भूमि को सरकार 72 करोड रु में खरीदेगी। बची हुई भूमि का मूल्य एनबीसीसी ने निकाला। साथ ही उत्तराखंड में स्टूडेंट पांचवी और आठवीं कक्षा में फेल हो सकेंगे। उत्तराखंड नि:शुल्क अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमावली में संशोधन किया गया है। कक्षा 5 और 8 में से अगली कक्षाओं में वही बच्चे जा सकेंगे जो इन कक्षाओं को पास करेंगे। साथ ही देहरादून मसूरी विकास प्राधिकरण में 78 पदों को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा विधानसभा का बजट सत्र 3 से 6 मार्च तक गैरसैंण में आयोजित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद अधिनियम 1995 में संशोधन करके उत्तर प्रदेश की जगह उत्तराखंड का नाम कर दिया गया है और उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत होंगे।


पेड़ से टकराई जीप, 2 महिला समेत 6 मौत

महेसाणा। गुजरात में महेसाणा जिले के खेरालू क्षेत्र में बुधवार को एक जीप के पेड़ से टकरा जाने के कारण दो महिलाओं समेत छह श्रमिकों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि खेरालू-सिद्धपुर राजमार्ग पर तड़के कच्छ के रामपुरा नलिया से हिम्मतनगर की ओर जा रही जीप अचानक अनियंत्रित होकर मलेकपुर गांव के निकट पेड़ से टकरा गयी। हादसे में जीप पर सवार दो महिलाओं समेत छह श्रमिकों की मौत हो गयी तथा दो महिलाओं सहित तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं। मृतकों की पहचान मध्यप्रदेश के जांबुआ के पीठनपुर निवासी पुंजालाल जी. डामोर (43), सरदार मा. भाभोर (45), काणु दे. भाभोर (10), पुंजालाल की पत्नी शारदाबेन डामोर (45), उमेश का. मेडा (24), काणीबेन इ. भाभोर (30) के रूप में हुयी है। सभी मजदूरी काम के लिए हिम्मतनगर जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।


बडी आबादी आ सकती हैं वायरस की चपेट में

बीजींग। चीन में कोरोनावायरस के कारण अब तक 1100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 44 हजार से अधिक लोग कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। इसके बाद अब हांगकांग के मेडिकल ऑफिशियल्स ने चेतावनी दी है कि यह वायरस 45 मिलियन से अधिक लोगों की मौत का कारण बन सकता है। वहीं दुनियाभर की 60 प्रतिशत जनसंख्या इस वायरस की चपेट में आ सकती है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, हांगकांग में सार्वजनिक स्वास्थ्य चिकित्सा के अध्यक्ष प्रोफेसर गेब्रियल लेउंग ने यह भी कहा कि भले ही मृत्यु दर सिर्फ एक प्रतिशत तक पहुंच जाए, लेकिन जिस तरह से यह फैल रहा है उसका मतलब है कि यह अभी भी हजारों लोगों को मार सकता है। वर्तमान में वैश्विक आबादी 7 बिलियन (7,577,130,400) से अधिक है और अगर प्रोफेसर लेउंग सही है तो इसका मतलब है कि यह वायरस 4 मिलियन (4,546,278,240) से अधिक लोगों को संक्रमित करने की क्षमता रखता है और यह काफी तेजी से फैल रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोनावायरस के मामले समग्र रूप से बढ़ते रहेंगे क्योंकि यह स्पष्ट हो गया है कि कुछ रोगियों में शुरुआती लक्षण सामान्य जुकाम, खांसी और बुखार हैं। हालांकि, कोरोनावायरस को लेकर लगातार लोगों का परीक्षण किया जा रहा है और मामलों की पुष्टि होने पर उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है। इस तरह से संक्रमण को फैलने से रोकने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि चीन में अब तक कोरोनावायरस के 43,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 1100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।


तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने की तैयारी

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने की तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, 16 फरवरी को अरविंद केजरीवाल दिल्ली के रामलीला मैदान में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। केजरीवाल के साथ उनकी पूरी कैबिनेट भी शपथ लेगी। बता दें, पिछले दो बार भी उन्होंने रामलीला मैदान में ही शपथ ली थी। जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात करेंगे। केजरीवाल ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक भी आज बुलाई है। इस बैठक में वह विधायक दल के नेता चुने जाएंगे।
गौरतलब है कि दिल्ली में उपराज्यपाल की सलाह पर ही राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री की नियुक्ति करते हैं। बहुमत वाली पार्टी उपराज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश करती है। केजरीवाल की पार्टी आप ने 70 में से 62 सीटें हासिल की हैं। वहीं बीजेपी को महज 8 सीटों पर जीत हासिल हुई। जबकि कांग्रेस लगातार दूसरी बार अपना खाता खोलने में नाकाम साबित हुई।


आईईडी ब्लास्ट से गाय की हुई मौत

बीजापुर। जिले में बासागुड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तर्रेम में नक्सलियों के द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए हैंडपंप के पास आईईडी प्लांट किया था, जिसकी चपेट में आकर एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बासागुड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम तर्रेम में मवेशियों का एक झुंड निकला हुआ था। इसी दौरान हैंड पंप के नजदीक पानी को देखकर एक मवेशी पानी पीने के लिए जैसे ही आगे बढ़ी आईईडी के चपेट में आ गई जिसमें हुए विस्फोट से बेजुबान गाय की मौके पर ही मौत हो गई है। नक्सलियों के द्वारा हैंडपंप के पास आईईडी इसलिए प्लांट किया गया था, ताकि जवान पानी पीने के लिए हैंडपंप तक पहुंचे और उन्हें नुकसान पहुंचाया जा सके, लेकिन बेजुबान गाय ने नक्सलियों के मंसूबे को नाकामयाब कर दिया है। नक्सलियों के इस कायराना हरकत से एक बेजुबान गाय की मौत हो गई है। हैंडपंप के पास आईईडी से बेजुबान गाय की मौत पर सीआरपीएफ कमांडेंट वी के चौधरी ने बताया कि हैंडपंप का इस्तेमाल सुरक्षा की दृष्टिकोण से हमारे जवान नहीं करते हैं।


युवकों ने पुलिसकर्मी को दूर तक घसीटा

चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश के सोनीपत में बाइक सवार तीन युवकों की सरेआम गुंडागर्दी देखने को मिली हैं। दूर रअसल, यहां तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर निकले थे जिन्हे महाराणा प्रताप चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था देख रहे एक होमगार्ड जवान ने ट्रिपलिंग के चलते रोकने की कोशिश की लेकिन इन युवकों की बदमाशी तो देखो..जैसे ही होमगार्ड जवान इन्हे पकड़ने आया इन्होने उसे पकड़ लिया और करीब 500 मीटर तक रोड पर घसीटते हुए ले गए। वहीँ, करीब पांच सौ मीटर तक घसीटने के बाद आरोपी युवकों ने एक रेडलाइट पर सिपाही को छोड़ दिया और फरार हो गए।गनीमत रही कि इस बाइक के पीछे से कोई तेज़ रफ्तार कार नहीं आ रही थी वरना सिपाही की जान को खतरा हो सकता था। फिलहाल, पुलिस ने होमगार्ड की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है|पुलिस दावा कर रही है कि वो बदमाश युवकों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी।


वायरस से मरने वालों की संख्या 1,113

बीजिंग। चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,113 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या भी बढ़कर 44,653 हो गई है। चीनी प्रशासन ने बुधवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से मंगलवार को कोरोनवायरस संक्रमण के कन्फर्म 2,015 नए मामलों और 97 मौतों की जानकारी मिली है। सिन्हुआ ने चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के हवाले से बताया कि इनमें हुबेई प्रांत में 94 और हेनान, हुनान तथा चोंगकिंग में एक-एक मौत हुई है। आयोग ने कहा कि मंगलवार को 3,342 नए संदिग्ध मामले सामने आए।मंगलवार को ही 871 मरीज गंभीर रूप से बीमार पड़ गए और 744 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। आयोग ने कहा कि 8,204 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और 16,067 लोगों के वायरस से संक्रमित होने का संदेह है। ठीक होने के बाद कुल 4,740 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। आयोग ने कहा कि 4,51,462 लोगों के कोरोनावायरस पीड़ितों से करीबी संपर्क में होने का पता चला है, उनमें से 30,068 को मंगलवार को चिकित्सा निगरानी से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 1,85,037 अन्य अभी भी चिकित्सा निगरानी में हैं।


सारे हथकंडे अपनाने के बाद, हारे चुनाव

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव जीतने के सारे हथकंडे अपनाने और धनबल से लेकर जांच एजेंसियां की मदद लेने के बाद भी चुनाव हार गयी। ममता बनर्जी ने कहा, “ सब कुछ होने के बाद भी भाजपा चुनाव हार गयी। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा, इससे पहले वह झारखंड और महाराष्ट्र में भी चुनाव हार चुके हैं।” पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले में मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, “भाजपा की नीतियां लोगों को नुकसान पहुंचा रही हैं। अर्थव्यवस्था बुरे दौर में है। फैक्टरियां बंद हो रही हैं। एयर इंडिया, बीएसएनएल, बर्न स्टैंडर्ड का निजीकरण हो रहा है। रेलवे में भी निजीकरण की शुरुआत हो चुकी है। केंद्र ने हमें बजट में कुछ नहीं दिया। उनके हम पर एक लाख करोड़ बकाया है।” उन्होंने पूछा, “आप में से अधिकतर लोगों ने लोकसभा चुनावों में भाजपा को वोट दिया था लेकिन बदले में भाजपा ने आपको क्या दिया? नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) लोगों के अधिकार छीनने वाला है। आपको अपनी नागरिकता साबित करने के लिये अपने बाप-दादा की नागरिकता साबित करनी होगी। यह कैसा कानून है?” ममता बनर्जी ने कहा,“वहीं दूसरी ओर हम लोगों के लिये काम करते हैं। हमारे कार्यकर्ता जमीन पर अथक प्रयास करते हैं। अपने आप को लोगों से संपर्क कार्यक्रम में जोड़ते हैं। मैं इस तरह से बूथ लेवल कार्यक्रमों को करने वालों का सम्मान करती हूं। मैं उन कार्यकर्ताओं का भी हिसाब रखती हूं जो केवल अपने हितों के लिये काम करते हैं। मैं हमेशा यह सुनिश्चित करने का प्रयास करती हूं कि लोगों को अच्छी सेवाएं मिले।” तृणमूल प्रमुख ने कहा,“दीदी के बोलो’ कार्यक्रम से मैंने लोगों की 70 से 80 प्रतिशत समस्याओं का समाधान किया है।” उन्होंने कहा, “ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने लोकसभा चुनावों में अपना वोट भाजपा को स्थानांतरित कर दिया यह सोचकर कि भाजपा बाद में माकपा को सीटें दिलाने में मदद करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और लोगों ने तृणमूल पर भरोसा जताया।” ममता बनर्जी ने कहा, “ हमारी सरकार ने सभी के लिये भोजन सुनिश्चित किया है। चावल दो रुपये प्रति किलोग्राम मिल रहा है। बंकुरा जिले के जंगलमहल में काफी विकास कार्य हुए हैं।


जायजा के लिए 25 सदस्यीय प्रतिनिधि-मंडल

श्रीनगर। कश्मीर घाटी के मौजूदा हालात का जायजा लेने के लिए 25 सदस्यीय एक विदेशी प्रतिनिधिमंडल बुधवार को यहां आ रहा है। केन्द्र सरकार की ओर से पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 को निरस्त करने और उसे दो केन्द्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद से यूरोपीय देशों के राजनयिकों और सांसदों का यह तीसरा दौरा है। विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार के विदेेशी सांसदों को कश्मीर आने का न्योता देने और देश के सांसदों तथा अन्य नेताओं को घाटी का दौरा करने से रोकने के फैसले पर रोष जताया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विभिन्न यूरोपीय देशों के 25 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर आ रहा है। यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब जम्मू-कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के अलावा अन्य नेता पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत हिरासत में हैं। प्रतिनिधिमंडल को सेना के शीर्ष अधिकारियों के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की ओर से आतंकवादियों की घुसपैठ तथा नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम उल्लंघन के बारे में भी जानकारी देंगे। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह प्रतिनिधिमंडल सिविस सोसाइटी के सदस्यों और व्यापारियों से भी मुलाकात करेगा। सूत्रों के मुताबिक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली वापस लौटने से पहले कुपवाड़ा और उत्तर कश्मीर के बारामुला का भी दौरा करेगा।


धर्मेंद्र वैलेंटाइन को खोलेंगे 'ही-मैन' रेस्तरां

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र वैलेंटाइन डे के दिन ‘ही-मैन’ नामक एक नया रेस्तरां खोलने जा रहे हैं। अभिनेता ने बुधवार सुबह इंस्टाग्राम पर अपने इस नए उद्यम की जानकारी दी। मशहूर गरम-धरम ढाबा के बाद यह धर्मेद्र का दूसरा रेस्तरां है। करनाल हाइवे पर वह इस रेस्तरां को खोलने जा रहे हैं। 'ही-मैन ऑफ बॉलीवुड’ के नाम से जाने जाने वाले धमेंद्र ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “प्यारे दोस्तों, मेरे रेस्तरां ‘गरम धरम ढाबा’ की कामयाबी के बाद अब मैं ‘ही-मैन’ नामक अपने आप में पहले तरह के एक फॉर्म टू फोर्क (खेत से सीधे खाने की टेबल तक) रेस्तरां का ऐलान कर रहा हूं। दोस्तों, मैं आपके प्यार और सम्मान का दिल से आदर करता हूं। आप सभी को ढेर सारा प्यार..आपका धरम।” उन्होंने सोशल मीडिया में अपने प्रशंसकों को यहां आमंत्रित करते हुए लिखा, “प्रिय प्रशंसकों, अपार आनंद और कृतज्ञता के साथ, मैं ‘ही-मैन’ नामक अपने आप में पहले तरह के एक फॉर्म टू फोर्क रेस्तरां के लॉन्च का ऐलान करता हूं। करनाल हाइवे पर वैलेंटाइन डे के दिन सुबह साढ़े 10 बजे इसे लॉन्च किया जा रहा है।”इस रेस्तरां के लिए धर्मेद्र पिछले काफी समय से कड़ी मेहनत कर रहे थे।


3 बच्चे समेत, 5 लोगों के मिले शव

नई दिल्ली। दिल्ली के भजनपुरा इलाके के सी ब्लॉक में बुधवार को एक घर से 5 शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतकों में पति-पत्नी और 3 बच्चे हैं। पति ई-रिक्शा चलाता था। सभी लाशें करीब एक हफ्ते पुरानी हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बुधवार को 11:30 बजे पुलिस को घटना की जानकारी मिली। इसके बाद जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद मिला। हालांकि पीछे का दरवाजा अंदर से बंद था। घर से बदबू आ रही थी। दरवाजा तोड़कर पुलिस घर के अंदर दाखिल हुई तो पांचों शव मिले। शवों की पहचान शंभूनाथ (43), उसकी पत्नी सुनीता (38), बेटी कविता (16), बेटा सचिन (14) और एक छोटा बेटा साथ में रहते थे।


कोरोना की आशंका ने किसान की ली जान

नई दिल्ली। चीन में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या 1 हजार से अधिक पहुंच गई है। कोरोना का भय लोगों के मन में इस कदर बस गया है कि लोग डर के मारे लोग अब आत्महत्या करने लगे हैं। दरअसल, आंध्र प्रदेश के चित्तूर में एक शख्स के मन में कोरोना वायरस का खौफ इस कदर बैठा कि उसने आत्महत्या ही कर ली।
चित्तूर जिले के एक शख्स ने मंगलवार को इस वजह से आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसे डर था कि वह शायद कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुका है। 50 साल के मृतक का शव मां की कब्र के पास स्थित पेड़ से लटका मिला। उसके परिवार ने कहा कि उसे खतरनाक कोरोना वायरस से संक्रमित होने का डर था, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया। मृतक चित्तूर जिले के थोट्टमबेडू गांव के सेशमानायडू कंदृगा का किसान था।
मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता 1 फरवरी से सर्दी-बुखार से पीड़ित थे। 5 फरवरी को वह रुइया अस्पताल गए थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें कहा था कि वह यूरिनरी ट्रैक्ट संक्रमण से भी पीड़ित हैं। डॉक्टरों ने उन्हें दवा दी और सर्दी-जुकाम किसी को न फैले इसके लिए उन्हें मास्क पहनने को कहा। बेटे ने आगे कहा कि जब दवा खाने के बाद भी बुखार और सर्दी से निजात नहीं मिला तो उनका झल्लाना शुरू हो गया। उन्हें लगा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। बेटे ने कहा कि मेरे पिता को डर था कि यह वायरस कहीं हम लोगों तक न पहुंच जाए। इसलिए उन्होंने हमें बचाने के लिए खुद फांसी लगा ली। बता देंकि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है।


'मिशन 500' के तहत नि:शुल्क कोचिंग

प्रदीप गुप्ता


कवर्धा। कबीरधाम जिला पुलिस ने मिशन 500 शुरू किया है, जिसके जरिए जिले भर के चयनित युवाओं को नि:शुल्क कोचिंग से लेकर सेना में जाने के लिए शारीरिक तौर पर तैयार किया जा रहा है। पुलिस विभाग की इस पहल से अब तक 200 से ज्यादा युवा शासकीय नौकरी हासिल कर चुके हैं। यह मिशन जिले के युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। पुलिस विभाग की इस पहल के बारे में जानकारी मिलने पर अन्य जिलों से भी युवा इस प्रशिक्षण में शामिल होने पहुंच रहे हैं। अब तक अंबिकापुर, दुर्ग, बलौदा बाजार, बिलासपुर, मुंगेली जिला से भी युवा शामिल होकर प्रशिक्षण का लाभ ले रहे हैं। पुलिस विभाग ने इससे पहले भी नक्सल प्रभावित इलाकों के युवक-युवतियों को साल भर तक नि:शुल्क शारीरिक व लिखित परीक्षा के लिए प्रशिक्षण दे रहे थे, ताकि वनांचल के युवा रोजगार से जुड़ सकें।


500 युवक-युवतियों को शासकीय नौकरी के लिए तैयार जिला पुलिस के मिशन 500 के जरिये 200 से अधिक युवक सीआरपीएफ, आर्मी, सीएएफ, वन विभाग, एयरफोर्स में भर्ती हो चुके है। इस मिशन के अंतर्गत सुबह व शाम के समय जहां चयनित युवकों को शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता है, वहीं दो अलग-अलग पालियों में सामान्य ज्ञान की कोचिंग भी दी जाती है। इसके लिए शहर के ही आउटडोर स्टेडियम में शारीरिक रूप से तैयारी कराई जा रही है, साथ ही कोचिंग भी नि:शुल्क दिया जा रहा है।


कोचिंग में अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञों की टीम के द्वारा क्लास लिया जाता है, साथ ही समय-समय पर जिले में पीएससी व यूपीएससी से चयनित अधिकारी भी पहुंचकर कोचिंग में समय देते हुए युवाओं को परीक्षा की तैयारियां करा रहे हैं। पुलिस विभाग की मिशन 500 का सबसे ज्यादा लाभ  जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को हो रहा है, क्योंकि पढे़-लिखे होने के बाद भी नौकरी के लिए भटकना पड़ता था, साथ ही कैसे तैयारी करें इस पर भी चिंता सताती रहती थी।


कबीरधाम पुलिस अधीक्षक लाल उमेद का कहना है कि पुलिस के द्वारा एक पोस्ट एकेडमी कोचिंग चलाया जा रहा है। मिशन 500 यानी इसके पीछे 500 युवक-युवतियों को शासकीय सेवा में लगाया जाए। अब तक के 125 लोगों को शासकीय नौकरी लगा चुके है। ज्यादातर जिले के वनांचल इलाके के बच्चों को कोचिंग दे रहे। चाहे इंडोर में या आउटडोर ग्रांउड में सभी बच्चों को फोर्स की तैयारी करा रहे हैं। हमे उम्मीद है मिशन 500 का लक्ष्य पूरा हो जाएगा।


नाबालिक विवाहिता प्रेमी के साथ फरार

पीडिता की दादी के मुताबिक विवाहिता की उम्र 18 वर्ष से भी कम 
मनचले आशिक से परेशान होकर ही कम उम्र में की गई थी विवाहिता की शादी 
अरविंद सिसौदिया
नानौता। नाबालिग विवाहिता को उसका प्रेमी लेकर फरार हो गया। विवाहिता की दादी द्वारा जब आरोपी पक्ष को उलाहना दिया गया तो उन्होनें जान से मारने की धमकी दे डाली। पीडित दादी ने इस मामले में थाने पर तहरीर देकर आरोपी प्रेमी व परिजनों के खिलाफ तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। नगर के देवबंद रोड निवासी एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसके पुत्र व पुत्रवधु की कई वर्षो पूर्व मौत हो चुकी है। जिसके बाद अपने एक पौत्र व पौत्री का पालन पोषण दादी द्वारा किया गया। पीडिता दोनो बच्चों की दादी का आरोप है कि उसके मुहल्ले में ही रहने वाला एक मनचला युवक अक्सर उसकी पौत्री के साथ छेडछाड व परेशान करहता था। मनचले की हरकतों से परेशान होकर पीडित दादी द्वारा पौत्री का विवाह कम उम्र यानि 18 वर्ष से पूर्व ही कर दिया गया था। पीडित दादी का आरोप है कि आरोपी प्रेमी युवक उसकी नाबालिग पौत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इस संबध में जब पीडिता दादी द्वारा जब उसकी पौत्री को वापस करने के लिए आरोपी के परिजनों के घर जाकर उलाहना दिया। तो आरोपी के परिजनों द्वारा उसे व पौत्र को जान से मारने की धमकी दे डाली। पीडिता ने थाने पर तहरीर देकर उसकी पौत्री को वापस दिलवाएं जाने व आरोपी पक्ष के खिलाफ कारवाई की मांग की है।


सकते में शीर्ष नेतृत्व, होगी समीक्षा बैठक

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की करारी हार हुई है। इस हार से भाजपा का शीर्ष नेतृत्व सकते में है। पूरे दमखम और केंद्रीय नेतृत्व की पूरी फौज चुनावी समर में झोंकने के बावजूद भाजपा को महज 8 सीटों पर जीत मिली। पार्टी की करारी हार के बाद अब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हार की समीक्षा के लिए बुधवार शाम 5 बजे महासचिवों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। 
भाजपा के दोनों दिग्गज नेता पार्टी की हार की समीक्षा करेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की बड़ी हार हुई है। लगभग 21 दिनों तक चले आक्रामक प्रचार के बावजूद दिल्ली में पार्टी की नैया डूब गई। भाजपा ने चुनाव के दौरान पार्टी के सभी दिग्गज नेताओं को उतार दिया था। केंद्रीय मंत्री दिल्ली में पद यात्रा कर रहे थे, तो खुद गृह मंत्री अमित शाह ने भी दिल्ली की गलियों में कई रैलियां की फिर भी पार्टी के नेता हार गए। भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान शाहीन बाग, अनुच्छेद 370, नागरिकता कानून, राम मंदिर जैसे मुद्दों का जिक्र किया लेकिन पार्टी को हार मिली।
चुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हार स्वीकार कर ली है। जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा इस जनादेश को स्वीकारते हुए रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी और प्रदेश के विकास से जुड़े हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी।दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरन शाहीनबाग का मुद्दा भी छाया रहा। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य छोटे से लेकर बड़े नेता हर रैली और सभाओं में शाहीनबाग का मुद्दा उछालते रहे। बैठक में राष्ट्रवाद बनाम फ्री देने की रणनीति पर चर्चा होगी। बैठक में रणनीतिक चूक पर भी विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है।


कश्मीर दौरे पर राजपूतों का दूसरा दल

श्रीनगर (एजेंसी)। विदेशी राजदूतों का दूसरा दल आज जम्मू एवं कश्मीर का दौरा करेगा। इससे एक महीने पहले ही राजदूतों के प्रतिनिधियों के एक दल ने केंद्र शासित प्रदेश का दौरा किया था। ये प्रतिनिधिमंडल यूरोपीय संघ के जर्मनी, फ्रांस, चेक गणराज्य, पोलैंड, बुल्गारिया और हंगरी से हैं और ये बुधवार को श्रीनगर तथा गुरुवार को जम्मू में रहेंगे। सूत्रों ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल को सेना के शीर्ष कमांडर कश्मीर में सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी देंगे।श्रीनगर और जम्मू प्रवास के दौरान विदेशी प्रतिनिधिमंडल व्यापारिक प्रतिनिधियों और अन्य लोगों से भी मिल सकता है। 
प्रतिनिधिमंडल जम्मू में उपराज्यपाल जी.सी. मुर्मू से भी मुलाकात करेगा। इस दौरे से कुछ दिन पहले ही जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों- उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पर जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) लगाया गया था। प्रतिनिधिमंडल जिस होटल में ठहरेगा, उसके आसपास और पूरे श्रीनगर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।


16 फरवरी को लेंगे सीएम पद की शपथ

नई दिल्ली। दिल्ली के चुनावी रण में आम आदमी पार्टी एक बार फिर विजेता बनकर उभरी है। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आप ने लगातार दूसरी बार इतिहास रचा है और विरोधियों को जीत की आंधी में उड़ा दिया।


मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के आए नतीजों में आप ने 70 में से 62 सीटें जीती हैं, जबकि भाजपा सिर्फ 8 सीटों पर सिमट गई। 2015 की तरह इस बार भी कांग्रेस शून्य पर रही। आम आदमी पार्टी (आप) की जीत के साथ मंत्रिमंडल के सदस्यों के नाम पर चर्चा शुरू हो गई है। 16 फरवरी को रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल शपथ ग्रहण कर सकते हैं। इस बार वह लगातार तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनाने जा रहे हैं। वहीं मंत्रीमंडल में मनीष सिसोदिया, आतिशी, राघव चड्ढा जैसे नामों को शामिल करने की चर्चा चल रही है। 


उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकाल करने के बाद अरविंद केजरीवाल अपने आवास वापस लौट गए हैं। यहां वो कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक करेंगे। बैठक में हिस्सा लेने के लिए केजरीवाल के आवास पर पहले से ही आप के सभी विजेता विधायक पहुंचे हुए हैं।


राजमाता की अंतिम-यात्रा में पहुंचे दिग्विजय

मनोज सिंह ठाकुर


रायपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव के अंतिम संस्कार में शामिल होने रायपुर पहुंचे हुए है। रायपुर से दिग्विजय सिंह विशेष विमान से अम्बिकापुर जाएंगे। अंबिकापुर में मंत्री टीएस सिंहदेव की माता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे। दिग्विजय सिंह ने उनके निधन पर दुख जताया है। राजमाता देवेंद्र कुमारी के दुखद निधन पर दिग्विजय सिंह उन्हें श्रद्धांजलि दिया। उन्होंने कहा कि उनका और हमारा एक पारिवारिक रिश्ता रहा है। वह शांत महिला और एक दृढ़ इच्छाशक्ति वाली राजनेता थी। उनकी कमी हमें खलेगी। उनके समस्त परिवार को अपनी ओर से संवेदना व्यक्त किया। बता दें कि 86 वर्षीय राजमाता देवेंद्र कुमारी का दिल्ली के मेदांता अस्पताल में सोमवार को निधन हो गया था। अंबिकापुर के रानी तालाब में राजमाता का अंतिम संस्कार किया जाएगा।


प्रतिष्ठा के कारण मां-बाप,भाई की आत्महत्या

शशि कोन्हेर
 


गढा़चिरोली। अभी तक आपने शादी ब्याह के मामले में सामाजिक प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए ऑनर किलिंग की खबरे पढ़ी होंगी | ऐसे मामलों में दूल्हा-दुल्हन की हत्या की खबरे गांहे-बगाहे सुर्ख़ियों में रहती है | लेकिन एक परिवार ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली , क्योकि उनकी बेटी ने अपनी बिरादरी की जगह दूसरे समाज के लड़के से शादी कर ली | मामला राजनांदगांव से लगे महाराष्ट्र के घोर नक्सल प्रभावित गढ़ाचिरोली का बताया जा रहा है। लव मैरिज पर आमदा लड़की को  इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा ना था कि उसके माता-पिता और छोटा भाई इससे नाराज होकर इतना बड़ा कदम उठा लेंगे | इस लड़की के मुताबिक परिवार को उसका विवाह नागवार गुजर रहा था | वो इस बात से वाकिफ थी , उसे इसका भी अंदाजा था कि देर सवेर परिवार उन्हें स्वीकार कर लेगा | लेकिन उसके प्रेम विवाह के बाद आई खबर से यह दंपत्ति हैरत में है | फ़िलहाल वे इस सामूहिक आत्महत्या को लेकर पुलिस के समक्ष अपना पक्ष रख रहे है। छत्तीसगढ़ से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से बुरी खबर आ रही है | यहां एक 24 साल की लड़की ने दूसरे समाज के लड़के साथ शादी की तो लड़की के माता-पिता और भाई ने ऐसा कदम उठाया कि पूरा इलाका सदमे में आ गया | लड़की के माता-पिता और भाई ने एक साथ कुएं में कूदकर जान दे दी | यह घटना गड़चिरौली जिले की है | दरअसल यहां रविंद्र वरगंटीवार की बेटी का दूसरे कास्ट के लड़के से प्रेम संबंध था | लड़की ने अपने पिता से कहा कि उसी लड़के से शादी करनी है | लेकिन परिवार वालों को यह प्रेम विवाह मंजूर नहीं था , लिहाजा उन्होंने इस शादी के लिए इनकार कर दिया | इसके बाद बेटी प्रेम विवाह ही करने की बात कहते हुए शनिवार को घर से निकल गई | उसके घरवालों को जिसकी इस बात की जानकारी मिली उन्होंने एक के बाद एक कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 13, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-187 (साल-01)
2. बृहस्पतिवार, फरवरी 13, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - कृष्ण पक्ष, तिथि- पंचमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:03,सूर्यास्त 06:04
5. न्‍यूनतम तापमान 10+ डी.सै.,अधिकतम-24+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...