बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

पेड़ से टकराई जीप, 2 महिला समेत 6 मौत

महेसाणा। गुजरात में महेसाणा जिले के खेरालू क्षेत्र में बुधवार को एक जीप के पेड़ से टकरा जाने के कारण दो महिलाओं समेत छह श्रमिकों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि खेरालू-सिद्धपुर राजमार्ग पर तड़के कच्छ के रामपुरा नलिया से हिम्मतनगर की ओर जा रही जीप अचानक अनियंत्रित होकर मलेकपुर गांव के निकट पेड़ से टकरा गयी। हादसे में जीप पर सवार दो महिलाओं समेत छह श्रमिकों की मौत हो गयी तथा दो महिलाओं सहित तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं। मृतकों की पहचान मध्यप्रदेश के जांबुआ के पीठनपुर निवासी पुंजालाल जी. डामोर (43), सरदार मा. भाभोर (45), काणु दे. भाभोर (10), पुंजालाल की पत्नी शारदाबेन डामोर (45), उमेश का. मेडा (24), काणीबेन इ. भाभोर (30) के रूप में हुयी है। सभी मजदूरी काम के लिए हिम्मतनगर जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...