शिवरीनारायण। माघी पूर्णिमा के अवसर पर छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा ऐतिहासिक मेला शिवरीनारायण में प्रारंभ हुआ। मठाधीश राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास सुबह 3 बजे महानदी के बाबा घाट में पूर्णिमा स्नान के लिए अपने शुभचिंतकों के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्णिमा स्नान करके विधिवत् चित्रोत्पला गंगा की पूजा अर्चना की। साथ ही पुष्प, अक्षत, चंदन, लगाकर अगरबत्ती से पूजन के पश्चात दीपदान किया। मठमंदिर पहुंचकर 4 बजे भगवान शिवरीनारायण के दरबार में उपस्थित हुए। 4 बजे भगवान का पट खुला। यहां पुजारियों के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई और आरती के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं ने भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी स्तुति गाकर भगवान की पूजा अर्चना की। इसके बाद भगवान का दर्शन करने भक्तों का तांता लग गया। राजेश्री महन्त महाराज मठ पहुंचे। यहां उन्होंने जगदीश मंदिर की आरती की। आरती के पश्चात लोगों को तुलसी दल एवं भगवान का चरणामृत प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। माघी पूर्णिमा के स्नान के महत्व के बारे में राजेश्री महन्त ने बताया कि सनातन धर्म के अनुसार प्रत्येक पूर्णिमा पर तीर्थ में स्नान करने की परंपरा रही है लेकिन माघी पूर्णिमा का विशेष महत्व है। भगवान श्री हरि ने श्रीमद् भगवद् गीता में स्वयं उद्धृत किया है। शिवरीनारायण में साक्षात त्रिवेणी संगम है। इसलिए यहां स्नान का महत्व प्रयागराज में स्नान करने के सामान है। लोगों ने बड़ी संख्या में स्नान किया।
रविवार, 9 फ़रवरी 2020
शादी करने चीनी युवती पहुंची भारत
हापुड़। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच सात समंदर पार कर चीनी युवती सात जन्मों के बंधन में बंधने भारत आ गई। भारत सरकार से मंजूरी मिलने के बाद चीनी युवती हापुड़ आ गई है। 9 फरवरी को चीनी युवती की शादी होगी। यूपी के हापुड़ में रहने वाले शख्स की मुलाकात चीनी युवती से अमेरिका में पढ़ाई के दौरान करीब 7 साल पहले हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली। सेटल होने के बाद दोनों ने शादी करने का प्लान किया। परिवार की सहमति के बाद दोनों की 9 फरवरी को शादी तय हुई। शादी के लिए युवक एक फरवरी को न्यूयॉर्क से भारत आ गया। 2 दिन बाद युवती भी वहां से भारत आने वाली थी, लेकिन 3 फरवरी को चीनी नागरिक होने की वजह से उसका वीजा कैंसल कर दिया गया। लड़की के चीन के होने की वजह से भारत सरकार ने उसका वीजा कैंसल कर दिया। लड़के के परिवार ने सरकार से मदद मांगी थी। सरकार ने वीजा के लिए मैनुअली अप्लाई करने को कहा था। अगर लड़की तय समय पर भारत नहीं आती तो शादी को आगे बढ़ा दिया जाता। अब युवती हापुड़ पहुंच चुकी है और आज ही शादी के बंधन में बंध जाएगी।
बुढ़ापे में बुजुर्ग नहीं रहेंगे समस्या ग्रस्त
अखिलेश पांडेय
नई दिल्ली। देश में बुजुर्गों को बुढ़ापे में परिवार और समाज की तरफ से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब सरकार उनके साथ ऐसा नहीं होने देगी। इसके लिए सरकार ने योजना बना ली है। केंद्र सरकार घरों में अकेले रह रहे बुजुर्गों की देखभाल के लिए एनजीओ की मदद लेने की योजना बना रही है। अकेले जीवन यापन कर रहे बुजुर्गों को दिन के समय मनोरंजन और अन्य कार्यों के लिए समय व्यतीत करने के वास्ते डे केयर सेंटर शुरू करने की तैयारी कर रही है। जिससे कि बुजुर्गो का दिन बड़े आराम से गुजर सके। बुजुर्गों को सरकार अब अकेला नहीं छोड़ेगी बल्कि उनकी जरूरतों व सुख- सुविधाओं का पूरा ख्याल रखेगी। इसी कड़ी में सरकार ने घरों में अकेले रहने वाले बुजुर्गो के लिए देश भर में डे- केयर सेंटर खोलने की योजना बनाई है। जहां उन्हें नाश्ता, भोजन, समाचार पत्र, खेलकूद जैसी सारी सुविधाएं मिलेगी। इस सेंटरों में वह अपना दिन भर का समय खुशनुमा माहौल में बिता सकेंगे।
एग्जिट पोल बकवास, नतीजों का इंतजार
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने दिल्ली चुनाव में मतदान के बाद शनिवार को पार्टी मीटिंग में हिस्सा लिया। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हुई इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आम आदमी पार्टी के जीत के दावों को नकारते हुए कहा कि एग्जिट पोल्स गलत हो सकते हैं। इसलिए भाजपा एग्जैक्ट पोल्स (सटीक नतीजों) का इंतजार करेगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा, “दिल्ली चुनाव भाजपा ही जीतेगी और एग्जिट पोल्स और अंतिम नतीजों में बड़ा अंतर होगा। लोकसभा चुनाव में भी एग्जिट पोल्स गलत साबित हुए थे।”
जावड़ेकर ने आगे कहा, “हमने जमीनी सच्चाई देखी है और इससे अच्छी प्रतिक्रिया मिलती दिख रही है। हम 11 फरवरी को सत्ता में आएंगे। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी एग्जिट पोल्स के गलत होने की बात कही है।” दूसरी तरफ भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने रिपोर्टर्स से बातचीत के दौरान कहा कि पार्टी के वोटर्स दिल्ली में काफी देर से वोट देने के लिए निकले। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल्स की गणित ठीक नहीं होती, इसके आंकड़े सिर्फ 4 से 5 बजे तक के ही होते हैं। एग्जिट पोल्स पहले भी गलत साबित हुए हैं।” लेखी ने साफ किया कि मीटिंग में नेताओं के बीच एग्जिट पोल्स पर भी चर्चा हुई।
इससे पहले जावड़ेकर ने कहा था कि दिल्ली के लोग बदलाव चाहते हैं। वे देश की तरह ही दिल्ली में भी विकास चाहते हैं। इसलिए वे जरूर भाजपा को 70 में से 45 से ज्यादा सीटें दिलाएंगे।
परीक्षा तैयारी में बच्चों के सहयोगी बने
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की सातवी कड़ी में परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम विषय पर विद्यार्थियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री बघेल ने परीक्षा की तैयारी, तनाव से निपटने के उपायों की जानकारी देते हुए बच्चों के पैरेंट्स से कहा कि वे परीक्षा की तैयारी में अपने बच्चों के सहयोगी बने। परीक्षा में उच्च अंक लाने का उन पर दबाव न डाले। मुख्यमंत्री ने बच्चों से कहा कि समय का पूरा सदुपयोग करें, परीक्षा के समय खाना-पीना सादा रखें, हल्का व्यायाम करें। मोबाइल, टीवी आदि से दूर रहें, जिससे आंखों को आराम मिले और दिमाग भी शांत रहे। बच्चे अपना पूरा प्रयास करें अधिक अंक मिले तो अच्छा है और न मिले तो भी अच्छा है। इससे कुछ बनता बिगड़ता नहीं है। बिना उच्चतम अंक पाए बहुत से लोग अपने बेहतर कार्यों के दम पर शिखर पर पहुंचे हैं। प्रदेश के विभिन्न शहरों और गांवों के बच्चों ने मुख्यमंत्री से अनेक सवाल पूछे जिनका मुख्यमंत्री ने सिलसिलेवार जवाब दिया। भूपेश बघेल ने बच्चों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा समय आपके साथ बिताऊ। बच्चों के साथ बातचीत करने से मुझे भी अपने बचपन के दिन याद आते हैं।
कार्यकर्ता 'स्ट्रांग रूम' के बाहर डटेंगे
नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के ख़त्म होते ही सभी एग्जिट पोल ने दावा किया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता राजधानी में सभी स्ट्रांग रूम के बाहर ही तैनात रहेंगे और नजर रखेंगे। आप ने कहा कि उन 30 स्ट्रांग रूम के बाहर वह अपने कार्यकर्ताओं को जहां ईवीएम मशीनें रखी गई हैं वहा खड़ा करेगी। यह कदम मंगलवार को मतगणना वाले दिन तक मशीनों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए उठाया गया है। आप के एक पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ शनिवार रात बैठक की। बाद में आप नेता संजय सिंह ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता पूरी राष्ट्रीय राजधानी में स्ट्रांग रूम के बाहर ही मौजूद रहेंगे और नजर रखेंगे।
संजय सिंह ने ईवीएम की सुरक्षा पर उठाए सवाल
हर बार चुनाव में ईवीएम की चर्चा जरूर होती है। दिल्ली चुनाव में भी वोटिंग के बाद अब ईवीएम का मुद्दा उठ चुका है। बीजेपी की तरफ से ईवीएम का बहाना न ढूंढने की बात कही गई तो आम आदमी पार्टी की तरफ से ट्वीट करके ईवीएम की सुरक्षा पर चिंता जताई जाने लगी। आप नेता संजय सिंह ने ईवीएम की सुरक्षा पर उठाए सवाल हैं।
दंपत्ति को गोबर खाने का पचांयती फरमान
झांसी। एक सामाजिक पंचायत ने अंतरजातीय विवाह करने पर दंपत्ति को गोमूत्र पीने और गोबर खाने की शर्त पर बिरादरी में शामिल करने का फरमान सुनाया। हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक झांसी शहर के प्रेमनगर इलाके में रहने वाले युवक ने 30 जून 2015 को अंतरजातीय विवाह किया था। इस वजह से बिरादरी के लोगों ने उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया था। शादी, विवाह की पंगत में भोजन करने पर भी प्रतिबंध कर था। कुछ दिन पूर्व बिरादरी में शामिल करने के लिए समाज के लोगों ने पंचायत बुलाई थी, जिसमें दंपती को गोमूत्र पीने और गोबर खाने की शर्त पर ही बिरादरी में शामिल करने की बात कही।
साथ ही पांच लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। यह बेतुका फरमान मानना है या नहीं इस पर दंपत्ति के निष्कर्ष के लिए शुक्रवार को एक बार फिर बैठक बुलाई गई थी जिसमें खाप पंचायक अपना अंतिम फैसला सुनाने वाला था। लेकिन इससे पहले ही भूपेश ने जिलाधिकारी से शिकायत कर दी। इस बेतुके फरमान से पीड़ित दंपत्ति को बचाने के लिए जिलाधिकारी और एसएसपी ने उनके घर सीओ और सिटी मजिस्ट्रेट के भेज कर पूरे मामले की जानकारी मांगी। जिलाधिकारी ने बताया कि पीड़ित दंपत्ति को सुरक्षा प्रदान की गई है। साथ ही खाप पंचायत का फरमान सुनाने वालों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है।
बहन से अवैध संबंध, की प्रेमी की हत्या
बिलासपुर। कहते है कि अवैध संबंधों की दुखद परिणिति ही होती है और इसमे किसी न किसी को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। ऐसा ही कुछ यहाँ भी हुआ है। बिलासपुर जिले मस्तुरी थाना क्षेत्र में हुए अंधे क़त्ल की गुत्थी को पुलिस ने चौबीस घंटे के अन्दर सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में गाव के ही सूरज कुमार भवानी और उसके नाबालिग दोस्त को गिरफ्तार किया है।
बिलासपुर पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने मामले का खुलासा करते हुए प्रेस को बताया कि सात फरवरी को मस्तूरी थाना क्षेत्र किसान परसदा में हत्या के दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी को उसके बहन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और दूसरे दिन शराब पीने पिलाने के बाद नाबालिग के साथ मिलकर देवप्रसाद की हत्या कर दी थी। दरअसल बीते सात फरवरी को मस्तूरी थाना क्षेत्र किसान परसदा में देवप्रसाद की हत्या हुई थी। जहाँ हत्या मामला दर्ज कर जाचं में जुटी पुलिस ने पाया की गाव का ही सूरज कुमार भवानी की गतिविधियाँ संदिग्ध है जिस पर पुलिस पैनी नजर बनाये हुए थी। इधर गाववालो से ये पता चला की मृतक का उसके बहन के पास आनाजाना है।
इसी कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस ने सूरज कुमार भवानी से जब कड़ाई से पूछ ताछ की तो वो टूट गया और अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसने मृतक देवप्रसाद को अपनी बहन के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था और इसी गुस्से में अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई और उसे पहले शराब पिलाई और मौका मिलते ही उसकी हत्या कर दी। मस्तुरी पुलिस अब आरोपियों के अपराध कबूल करने के बाद आईपीसी की धारा 302 , 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
संगठनों के द्वारा मनायी,रविदास जयंती
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा
श्री संत शिरोमणि रविदास जी की(2020_(643वीं जयंती , का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री श्रीमान अमित कटारिया जश ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए।
अविनाश श्रीवास्तव
गाजियाबाद। लोनी संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर पूर्वी संगम विहार स्थित बेहटा हाजीपुर मे हिंदू विद्यापीठ पब्लिक स्कूल मे सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए कहा कि आज हमारा भारत देश 'विश्व गुरु' बनने की और अग्रसर है। परंतु देश के अंदर जो जात-पात की विकृतियां फैली हुई है। उन सभी को खत्म करने की आवश्यकता है कार्यक्रम संयोजक हरदीप सिंह जिला संयोजक बजरंग दल रविंद्र सिंह जिला बल उपासना प्रमुख रहे। जिला संयोजक जी ने कार्यक्रम में आए हुए सभी मित्र बंधुओं का पटका पहना कर सम्मान किया वह सभी का स्वागत किया जिसमें मुख्य रूप से ,श्रीमान नीरज मावी जी विभाग संयोजक बजरंग दल, जिला उपाध्यक्ष अमित गुप्ता जी लोनी , नगर अध्यक्ष अभय चौहान प्रदीप गहलोत जी जी धीरज सैनी,अनुभव चौहान जी टीटू गौतम जी मुकेश त्यागी सोनू राजपूत नवीन पटेल जी वह समस्त समस्त जिला नगर वह देहात की टोली उपस्थित रही
व सभी हिंदुत्व संगठन के पदाधिकारी धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख प्रमोद मावी जी ,प्रवीण बसोया जी ,आदर्श मिठौरा एडवोकेट हरेंद्र जाटव , मुकेश नागर जी शेट्टी धामा वरुण धामा जी सभी मित्रगणौ ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमान भोपाल प्रधान जी जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद ने जी ने सभी मित्र बंधुओं का धन्यवाद किया और कहा कि आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सभी कार्यकर्ताओं ने श्री शिरोमणि संत रविदास जयंती का कार्यक्रम कर समाज के अंदर एक सामाजिक समरसता का संदेश दिया है मैं सभी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हू।
आरोग्य स्वास्थ्य मेले का किया शुभारंभ
अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ, रिंकू सैनी रिपोर्टर
मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन- क्षेत्रीय विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ
हापुड़। गांव मलकपुर में स्थित प्राथमिक सामुदायिक केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का हुआ आयोजन, मेले का उद्घाटन माननीय विजय पाल सिंह आढती विधायक सदर हापुड़ ने किया फीता काटकर, डॉ राजेश यादव ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजना के तहत गरीब असहाय लोगों को गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है, तथा इस विषय के अंदर समझाया जा रहा है ताकि योजना का सभी लाभ लें, मौके पर अनेकों ग्रामीणों ने पहुंचकर ब्लड शुगर वह अन्य जांच कराकर सुविधा का लाभ लियाा- इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के रविंद्र कुमार मावी ब्लॉक मैनेजर , डॉ गुलफाम , पूजा, राजीव, नीरज मलिक, गोपाल , राजनेश, आरती आदि लोग स्वास्थ्य केंद्र के मौजूद रहे।
केजरीवाल की पार्टी को 45 सीटों पर विजय
राणा ओबराय
फिर बनेगी दिल्ली में आप पार्टी की सरकार? आप को मिलेगा पूर्ण बहुमत!
नई दिल्ली। हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी मीडिया जगत के लोग अपना-अपना सर्वे जनता के सामने पेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में अनुसार केजरीवाल की आप पार्टी को 45 सीटो पर विजय मिलती हुई दिखाई दे रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी औऱ अमित शाह का जादू एक बार फिर फेल होता दिखाई दे रहा है! हमारी रिपोर्ट के अनुसार केजरीवाल की आप पार्टी को 40 से 50 सीटो पर जीत मिलने की सम्भावना दिखाई दे रही है। इसी तरह भाजपा 10 से 20 सीटो तक पहुच सकती है! यदि कांग्रेस की बात करे तो इस बार 2 से 07 सीटो पर बाजी मार सकती है! फिर भी यह माना जा रहा है कि दिल्ली में एक बार फिर केजरीवाल की सरकार बनती साफ नजर आ रही है?
टैंकर की टक्कर से 2 की मौत, 13 घायल
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले के गभाना क्षेत्र में तेज रफ्तार टैंकर ने सड़क किनारे खड़े बारातियों के तीन वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे दो बच्चों की मौत हो गई और अन्य 13 घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार दोपहर करीब दो बजे बारात की स्कार्पियो, कार और एक बाइक सड़क किनारे खड़ी थी। उसी दौरान तेज रफ्तार तेल टैंकर ने वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में 13 वर्षीय अरमान और दस वर्षीय मुस्तफा की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। पुलिस ने टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। सीएम योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा है कि उन्हें समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाए। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।
ऑस्ट्रेलियन जर्सी पहनकर मैदान में सचिन
नई दिल्ली। महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर के फैंस दुनिया भर में मौजूद हैं। वह रविवार को एक बार फिर मैदान पर उतरे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की जर्सी पहनकर। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से हुए नुकसान और इससे पीडि़तों के लिए धन जुटाने के लिए बुशफायर क्रिकेट बैश मैच खेला गया जिसमें सचिन पारी के ब्रेक के दौरान बल्लेबाजी को उतरे।
करियर में कुल 100 इंटरनैशनल शतक लगाने वाले सचिन ने 5 साल बाद बल्ला थामा और पहली ही बॉल पर चौका लगाया। उन्हें एलिसी पैरी ने गेंदबाजी की और सचिन ने गेंद को बाउंड्री के पार भेज दिया। इससे पहले सचिन ऑल-स्टार्स सीरीज में सचिन ब्लास्टर्स टीम के लिए नवंबर 2015 में टी20 मैच खेले थे और तब उन्होंने 56 रन बनाए थे।
गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से मशहूर सचिन इस मैच के दौरान एक ओवर बल्लेबाजी करने के लिए आए। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की स्टार ऑलराउंडर एलिसे पैरी द्वारा दी गई चुनौती की बदौलत हुआ। उन्होंने बुशफायर चैरिटी मैच में पारी ब्रेक के दौरान सचिन को गेंदबाजी की।
सोशल मीडिया पर सचिन ट्रेंड करने लगे और उनका एक विडियो क्लिप आईसीसी ने भी शेयर किया। जब वह बल्लेबाजी को उतरे तो एक बार फिर मैदान पर सचिन-सचिन का शोर हो गया। उन्होंने डैन क्रिस्टियन से बैट मांगा।
यह चैरिटी मैच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग एकादश और एडम गिलक्रिस्ट एकादश के बीच मेलबर्न जंक्शन ओवल में खेला जाएगा। पैरी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर सचिन को चुनौती दी थी जिसे दिग्गज बल्लेबाज ने तुरंत स्वीकार कर लिया। सचिन ने ट्वीट किया, ‘शानदार, मैं ऐसा करना पंसद करूंगा और एक ओवर बल्लेबाजी करना चाहूंगा (हालांकि कंधे की चोट के कारण डॉक्टर ने मुझे ऐसा करने से मना किया है)।ऑस्ट्रेलियन वुमन क्रिकेट टीम के ट्विटर हैंडल पर ऐलिसे ने कहा, हाय सचिन, बुशफायर मैच के लिए आपको यहां देखकर हमें बहुत खुशी हो रही है। मैं जानती हूं कि आप एक टीम को कोचिंग कर रहे हैं। पर कल रात हम यूं ही बात कर रहे थे और तभी विचार आया कि क्या आप कल ब्रेक के दौरान मेरी गेंदबाजी पर एक ओवर बल्लेबाजी करेंगे। मुझे आपको गेंदबाजी करके बहुत खुशी होगी।
भेडिये के हमले से 12 घायल, 2 गंभीर
रायचूर। कर्नाटक के मस्की तालुक जिले के चिलकारगी और इरकाल गांव में रविवार को एक जंगली भेड़िये के हमले में 12 से अधिक लोग घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घायलों को पास ही के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है जिन्हें सर, कान और हाथों में चोट आयी है और दोनों की हालत फिलहाल गंभीर है। भेड़िये के इस हमले के बाद गांव वालों ने उसे मार दिया है।
एयरोस्पेस ने मिसाइल का किया खुलासा
तेहरान। ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड की एयरोस्पेस डिवीजन ने मध्यम दूरी तक मार करने वाली मिसाइल का सार्वजनिक तौर पर खुलासा किया है। सरकारी टेलीविजन ईरीन टीवी ने यह जानकारी दी है। फतेह श्रेणी और कम वजन वाली इस मिसाइल का नाम ‘राड’ अर्थात गरज है और इसकी मारक क्षमता 500 से 700 किलाेमीटर दूरी तक है। यह अपने लक्ष्य को बहुत ही सटीकता से भेदने में सक्षम है। इसके अलावा एक मिसाइल प्रणोदक का भी प्रदर्शन किया गया है जिसका नाम सलमान है और यह मिसाइल में ठोस ईंधन के जरिए इसे निर्वात में भी काम करने के लिए सक्षम बनाता है।
भूत, भविष्य व वर्तमान से हो रूबरू
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साहित्य को किसी भी देश का भूत, भविष्य और वर्तमान दर्पण बताते हुए कहा है कि युवा पीढ़ी को साहित्य, संस्कृति और संस्कारों से रूबरू होना चाहिए। ताकि इससे उनके बौद्धिक विकास के साथ उन्हें देश-दुनिया और समाज की वास्तविकता का पता चल सके। गहलोत शनिवार को काव्या फाउंडेशन जयपुर की ओर से आयोजित काव्य संध्या और साहित्यकार सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी सोशल मीडिया के साथ साहित्य, संस्कृति और संस्कारों से रूबरू हो। इससे उनका बौद्धिक विकास तो होगा ही उन्हें देश-दुनिया और समाज की वास्तविकता भी पता चल सकेगी। उन्होंने कहा कि साहित्यकार अपनी रचनाओं से जनमानस को सही दिशा देने की क्षमता रखते हैं। राज्य सरकार पत्रकार, साहित्कार और लेखकों को सम्मान और सुविधाएं देने मेें किसी तरह की कमी नहीं रखेगी। उन्होंने कहा कि साहित्य किसी भी देश के भूत, भविष्य और वर्तमान का दर्पण है। साहित्य और साहित्यकारों का सम्मान हमारी परंपरा रही है। इससे नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राजस्थान के साहित्यकारों और लेखकों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से बजट घोषणा के अनुरूप राजस्थान लिटरेचर फेस्टिवल भी जल्द आयोजित कराएगी। मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध लेखक गुरू रवीन्द्रनाथ टैगोर के कथन का जिक्र करते हुए कहा कि मानवता राष्ट्रवाद से बड़ी है। उनका कहना था कि मानवता ही नहीं बचेगी तो राष्ट्रवाद कहां रहेगा। देश के वर्तमान सामाजिक और राजनीतिक हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आज की स्थितियों मेें हमें गुरूदेव के इन शब्दों को याद रखना चाहिए।गहलोत ने कहा कि आज देश में मानवता को भूलकर छद्म राष्ट्रवाद का माहौल बनाया जा रहा है। हमें संविधान की मूल भावना का आदर करते हुए आपसी सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए। इस काम में भी साहित्य जगत की बड़ी भूमिका है। इस अवसर पर कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने साहित्य को समाज का दर्पण बताते हुए कहा कि जितना अच्छा साहित्य होगा उतना ही अच्छा हमारा समाज होगा। इस मौके काव्या फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. परीक्षित सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 811
बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 811 हो गयी है, जबकि 37,198 लोगों में इस संक्रमण के पाये जाने की पुष्टि हुई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने यह जानकारी दी।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार कोरोना वायरस के 37,198 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है जिसमें से 6,188 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है इस वायरस से 811 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 2,649 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
इससे पहले हुबेई स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि प्रांत में कोरोनोवायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 780 हो गयी है, जबकि प्रांत में 1,400 मामले दर्ज हुये है।
दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर में कोरोनावायरस प्रकोप शुरू हुआ था। पिछले 24 घंटों में कम से कम 1,370 कोरोनावायरस के मामले सामने आये है। पिछले 24 घंटों में हुबेई प्रांत में कुल 2,147 नए मामले दर्ज किए गए हैं। चीन के अलावा अमेरिका सहित कई देशों में कोरोना वायरस के मामले दर्ज किये है।
टैक्सी स्टैंड पर चलीं ताबड़तोड़ गोलियां
राणा ओबराय
हिसार टैक्सी स्टैंड पर चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, जनता भयभीत
चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश के हिसार में फव्वारा चौक स्थित टैक्सी स्टैंड पर ताबड़तोड़ गोलियां चली हैं। बताया जाता है कि बाइक सवार तीन युवकों ने एक व्यक्ति पर गोलियां चलाई हैं। व्यक्ति गंभीर हालत में हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती है। जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीँ, घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
लीलाराम ने 8 लाख की गली का किया उद्घाटन
राणा ओबराय
कैथल विधायक लीलाराम ने 8 लाख की लागत से बनी गली का किया उद्घाटन, जनता ने किया स्वागत
कैथल। हरियाणा के कैथल विधानसभा से विधायक लीलाराम गुर्जर ने अपने क्षेत्र की महादेव कालोनी की लगभग 8 लाख रुपये की लागत से तैयार गली नम्बर 16 का उदघाटन किया। इस अवसर पर पार्षद आशारानी व सुरिंदर पहलवान ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ विधायक लीलाराम गुर्जर का स्वागत किया। विधायक ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा नई बनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर क्षेत्र के बहुत से कम पूरे हो चुके हैं। उन्होंने कहा पूरे विधानसभा में विकास का काम जोरो शोरो से चल रहा है। विधायक ने जनता को वायदा किया कि कैथल के विकास के लिए सरकार की तरफ से धन की कोई कमी नही आने दूंगा।
राणा का एशियन गेम्स में हुआ चयन
अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ
सहित देश का दर्जनों बार नाम रोशन करने वाले छोटा खली के नाम से मशहूर विनोद राणा का सऊदी अरब जीहाद में होने वाली जू जितसू एशियन गेम्स में हुआ चयन।
हापुड़। आपको बता दें 21 मार्च से 29 मार्च 2020 तक साउदी अरब, जीदाह में होने वाली जू- जितसू एशियन गेम्स में जनपद हापुड़ के इंटरनेशनल खिलाड़ी विनोद राणा का हुआ चयन आपसे पहले भी दर्जनों बार अपने देश का नाम रोशन कर चुके हैं खिलाड़ी विनोद राणा। इससे पहले विनोद राणा का जू-जीतसू वर्ल्ड चैंपियनशिप में 25th रैंकिंग प्राप्त की थी और 2019 में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी विनोद राणा का नाम दर्ज हो चुका है। विनोद राणा बैंगलोर में होने वाली 19 मई, 2019 में 10 कि.मी. टी सी एस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैराथन में अच्छा प्रदर्शन दिखा चुके है। 2019 में थाईलैंड में जू - जीता सू में गोल्ड मेडल जीता 2019 में पुना इंटरनेशनल मैराथन में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। 2018 में प्रोफेशनल एम. एम. ए. वर्ल्ड चैंपियनशिप में इंडोनेशिया के फाइटर को हराकर गोल्ड मेडल जीता था। 2015 में सेकंड वर्ल्ड मार्शल आर्ट गेम्स में किकबॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता था अब दिखाएंगे जनपद हापुड़ के छोटा खली के नाम से मशहूर धौलाना थाना क्षेत्र के गांव सपनावत निवासी विनोद राणा सऊदी अरब में अपना जलवा आपसे पहले भी दर्जनों बार अपने देश का नाम रोशन कर चुके हैं।
विनोद राणा
मुठभेड़ः मार गिराए चार पाक सैनिक
नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना लगातार बीते 24 घंटे से जम्मू-कश्मीर के पुंछ और बालाकोट सेक्टर में सीमा पर गोलीबारी कर रही है। पाकिस्तानी सेना की ओर से नियंत्रण रेखा पर की गई गोलीबारी का करारा जवाब देते हुए सेना ने उसकी आधा दर्जन से अधिक चौकियों को तबाह कर दिया है। जवाबी कार्रवाई में कम से कम चार सैनिक भी मारे गए हैं। पाकिस्तानी चौकियों से उठता धुएं का गुबार पुंछ शहर तक देखा गया। इस बीच शनिवार को पाकिस्तानी गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया, जबकि तीन अन्य जवान घायल हुए थे। सैन्य प्रवक्ता ले. कर्नल देवेन्द्र आनंद ने बताया कि शहीद जवान नायक राजीव सिंह शेखावत था। वह राजस्थान का रहने वाला था। जबकि सिपाही सोयम सिंह व आजाद सिंह घायल हुए हैं। पाकिस्तान ने शनिवार शाम पौने चार बजे दिगवार सेक्टर में सैन्य चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलीबारी शुरू कर दी। यह गोलीबारी रविवार दोपहर भी जारी है। जवाबी कार्रवाई में दिगवार सेक्टर के सामने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के चीड़िकोट क्षेत्र में तैनात पाकिस्तानी सेना की 41 सिंध रेजीमेंट की आधा दर्जन से अधिक चौकियां तबाह हो गईं। शनिवार शाम पौने चार बजे शुरू हुई गोलीबारी देर रात तक जारी थी। सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान ने अकारण ही इलाके में गोलाबारी की। इसका सेना की ओर से माकूल जवाब दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन्हीं चौकियों से पाकिस्तानी सेना पिछले काफी समय से गांव और पुंछ में गोलाबारी कर भारी नुकसान कर रही थी। सेना की जवाबी कार्रवाई से शायद अब कुछ दिनों तक पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकतों पर रोक लगेगी।
कठुआ में आईबी पर भी रातभर दागे गोले: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहा। शुक्रवार पूरी रात पाकिस्तान ने छोटे हथियारों से सैन्य चौकियों को निशाना बनाने की कोशिश की। रात साढ़े नौ बजे से सुबह चार बजे तक गोलीबारी कर कोठा और चांदवां पोस्ट को निशाना बनाने की कोशिश की गई। इसका बीएसएफ ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
हर्षोल्लास के साथ मनाई रविदास जयंती
पंकज राघव
सम्भल । सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति उत्तर-प्रदेश द्वारा भक्ति काल के ज्ञानाश्रयी शाखा के महान संत भक्त रविदास की जयंती बडे उत्साह पूर्वक मनाई गई। जिसमें उनके सत्य और अहिंसा सिद्धांतों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
नगर के हल्लूसराय मौहल्ला में स्थित ग्लोरियस इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन स्कूल के परिसर में सम्पन्न हुई संत रविदास जी की जयंती की शुरुआत समिति के प्रदेशाध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व महासचिव कु.कुसुम ने रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व एम जी एम कालेज के समाज शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डाँ. निरंकार सिंह ने संत रविदास जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि संत रविदास भक्तिकाल के निर्गुण शाखा की ज्ञानाश्रयी मार्ग के प्रमुख कवि थे। सत्य और अहिंसा के पुजारी थे। वह हमेशा कर्म को महत्व देते थे।
कार्यक्रम के अध्यक्ष व शंकर भूषण शरण जनता इण्टर कालेज के हिन्दी प्रवक्ता डाँ. टेकचन्द निर्मल ने कहा कि संत रविदास एक समाज सुधारक थे। जिन्होंने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए जीवन भर प्रयास किया।
समिति के प्रदेशाध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व महासचिव कुसुम ने कहा कि संत रविदास ने यह सिद्ध कर दिया कि कोई भी व्यक्ति उच्च जाति या कुल में जन्म लेने जन्म लेने से बडा नही होता।बल्कि वह बडा अपने कर्म से होता है। इसलिए व्यक्ति को सदा श्रेष्ठ कर्म करते रहना चाहिए।
जयंती में मनोज कुमार भास्कर,अमित कुमार गुप्ता,डाँ. मौ.शावेज, नवीन कुमार सक्सेना,रूबी, शिवानी, चिंकी दिवाकर, कुसुम तथा तरगं सक्सेना आदि ने भी संत रविदास जी के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
महाराष्ट्र भी देगा 100 यूनिट बिजली मुफ्त
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को मुफ्त बिजली का तोहफा देकर काफी लोकप्रियता हासिल की थी। अब उनके नक्शे कदम पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे चल निकले हैं। महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री ने विभागीय बैठक कर अधिकारियों से कहा है कि सरकार गरीबों और किसानों को सस्ती और 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देना चाहती है। इस योजना को लागू करने के लिए बिजली उत्पादन बढ़ाने के काम में सरकार जुट गई है। दरअसल, राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की इच्छा है कि दिल्ली की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी जरूरत मंदों को मुफ्त बिजली दी जाय। मुख्यमंत्री के सख्त आदेश के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि किसानों को दिन में कम से कम चार घंटे बिजली की आपूर्ति अनिवार्य रूप से की जाए। जिसके लिए राज्य का बिजली महकमा जुटा है। अब जरूरत मंदों को मुफ्त बिजली मुहैया कराने में विभाग जुट गया है।
ऊंची कूद में नया विश्व कीर्तिमान स्थापित
नई दिल्ली(एजेंसी)। अमरीका में जन्में 20 वर्षीय स्वीडिश खिलाड़ी अर्मान्ड डुप्लेंटिस ने 6.17 मीटर की ऊंचाई को लांघकर पोल वॉल्ट में नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। यह कारमाना अर्मान्ड ने पोलेंड के तुरान शहर में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स इंडोर टून मीट में शनिवार को किया। यूरोपीय चैंपियन अर्मान्ड के पहले पोल वॉल्ट का विश्व रिकार्ड रेनॉड लेवीलेनी ने 2012 में 6.16 मीटर की ऊंचाई लांघकर बनाया था। इसके एक सप्ताह पहले ही जर्मनी में रिकार्ड तोड़ने का असफल प्रयास किया था, लेकिन उस नाकामयाबी को पीछे छोड़ते हुए तुरान में महज एक सेंटीमीटर से विश्व रिकार्ड को तोड़ने में कामयाबी हासिल की है। जीत के बाद चर्चा में अर्मान्ड ने बताया कि यह काम ऐसा है, जिसे वह तीन साल की उम्र से करना चाह रहा था। यह एक बड़ा साल है, और बेहतर तरीके से इसकी शुरुआत हुई है। हालांकि, इस रिकार्ड पर वर्ल्ड एथलेक्टिस की आधिकारिक मुहर लगने में अभी समय लगेगा। लेकिन ऐसे समय जब 24 जुलाई से टोक्यो ओलंपिक शुरू होना है, अर्मान्ड ने संदेश दे दिया है।
रालोअ में 444 मामलों का निष्पादन
बरमो। माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर तेनुघाट न्यायालय में शनिवार 8 फरवरी को लगे राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत उदघाटन जिला जज प्रथम उत्तम आनंद, जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर, जिला जज तृतीय राजेश सिन्हा, जिला जज चतुर्थ विशाल कुमार, एसीजीएम विशाल गौरव, एसडीजीएम सह अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव संजीत कुमार चंद्र, मुंसिफ एसएन कुजूर, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू, कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बाला बारला, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कुमार अनंत मोहन सिन्हा एवं महासचिव वकील प्रसाद महतो ने सन्युक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सभा को संबोधित करते हुए जिला जज प्रथम उत्तम आनंद ने कहा की आपको छोटे-छोटे मुकदमा के लिए न्यायालय में आना पड़ता है। मगर इसके माध्यम से आप सुलह समझौता के आधार पर मुकदमा समाप्त कर सकते हैं। न्यायालय में कई तरह की कानूनी प्रक्रिया होती है। मगर यहां पर आकर उस प्रक्रिया से बंधे हुए नहीं हैं। सुलह समझौते के आधार पर मुकदमा समाप्त हो जाता है। बोकारो प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकार मोहम्मद शाकिर का अभिनंदन करता हूं। उनके तत्वाधान एवं दिशा-निर्देश इतने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। साथ ही सचिव संजीत कुमार चंद्र एवं बोकारो जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव को भी बधाई देता हूं। आशा करता हूं कि आप इस राष्ट्रीय लोक अदालत में से काफी लाभान्वित होंगे एवं आपस में भाईचारा कायम करेंगे। वहीं जिला जज तृतीय राजेश सिन्हा बताया कि लोक अदालत के मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता होता है। कोई भी पक्ष न तो हारता हैै और ना जीतता है। दोनोंं पक्ष पक्ष आपस में दोस्त बनकर यहां से बाहर निकलते हैं। अधिवक्ता संघ केे अध्यक्ष कुमार अनंत मोहन सिन्हा ने बताया कि मुकदमों की संख्या इतनी बढ़ रही थी उसका निष्पादन तुरंत होना संभव नहीं था। इसी को लेकर लोक अदालत का गठन किया गया। जिससे त्वरित मुकदमों का निष्पादन हो और उसके द्वारा त्वरित निष्पादित हो रहा है। इसका उदाहरण यहां भीड़ को देखकर भी किया जा सकता है। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 444 मामलों का निष्पादन एवं लगभग 1,43,27,000 रुपये की जुर्माना राशि वसूल किए गए। जिसमें बिजली विभाग के 35 मामले में 2,14,000 रुपये की जुर्माना राशि, बैंक के 112 मामलों में लगभग 60 लाख रुपए, मोटरयान दुर्घटना के तीन मामले में लगभग 16 लाख 30 हजार, एन आई एक्ट के 21 मामलों में लगभग 50,00,000 रुपए की जुर्माना राशि वसूल किया गये।
बाराती बस को लगा करंट, 8 की मौत
ओडिशा(एजेंसी)। एक बस बिजली की तार के चपेट में आ गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। बस में बाराती सवार थे।गंजाम जिले में हुई इस घटना में करीब 32 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं घटनास्थल पर 10 एम्बुलेंस और दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी है और राहत एंव बचाव का काम किया जा रहा है। इससे पहले 29 जनवरी की सुबह गंजाम जिले में एक बड़ा बस हादसा हुआ था जिसमें बस पहाड़ी से नीचे गिर जाने से 8 लोगों की मौत हो गई थी, और 34 अन्य घायल हो गए। गंजाम के जिला अधिकारी विजय अमृत कुलंगे ने बताया कि रायगढ़ा जिले के टिकिरी से ब्रह्मपुर जा रही एक निजी बस तपतापानी के पास पलट गई और सड़क से कम से कम 30 फुट नीचे गिर गई। गंजाम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार राय ने बताया कि शुरू में दुर्घटना में 6 लोगों के मरने का पता चला। लेकिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त बस की गहन जांच के बाद दो और शव मिले।
सपना का नया गाना 'मौजा' रिलीज
चंडीगढ़(एजेंसी)। सपना चौधरी अपने डांस से हर बार फैन्स को हैरान कर देती हैं। हाल ही में, बिग बॉस फेम सपना चौधरी का नया गाना 'मौजा' रिलीज हुआ है। यह पंजाबी सॉन्ग देखते ही देखते यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। इस गाने में संतोख सिंह और सपना चौधरी की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद भी आ रही है। 6 फरवरी को रिलीज हुए सपना चौधरी के इस वीडियो को अब तक 40 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
भोजपुरी सिनेमा, पंजाबी मूवी और हरियाणवी फिल्मों में धमाल मचाने वाली सपना चौधरी अपने इस पंजाबी सॉन्ग से फैन्स के दिलों को जीत रही हैं। देसी क्वीन सपना चौधरी ने इस वीडियो में कमाल के डांस स्टेप्स किए हैं। सपना के हर गाने की तरह यह भी इंटरनेट पर आते ही छा गया है।
एक लड़का बहुत परेशान करता था
मुंबई(एजेंसी)। पर्दे पर दिखने वाले सितारे आपको अक्सर खुश नजर आते हैं। मौका कोई भी हो उन्हें बस फैंस और कैमरे के सामने यही जाहिर करना होता है कि सबकुछ ठीक चल रहा है। कई बार फैंस उनकी जिंदगी में ऐसी घुसपैठ कर देते हैं, कि जीना भी मुहाल हो जाता है। मशहूर अभिनेत्री हिना खान की जिंदगी में कुछ ऐसा ही हुआ हैं। इंटरव्यू में हिना ने बताया कि एक लड़का उन्हें बहुत परेशान करता था। शुरुआत में वो उनके मोबाइल पर मैसेज भेजता था। कुछ दिन बाद उसने अपने बिलखते हुए वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद हिना ने उसे रिप्लाई कर दिया ताकि वो उसे समझा कर शांत कर सकें। हिना ने कहा, 'मेरे समझाने पर भी वो नहीं माना। उसने मुझे हाथ की नस काटने और घर से भाग जाने की धमकियां दीं। मैं घबरा गई। वो मैसेज में कहता था कि मैं आपके ऑफिस के बाहर आ रहा हूं। इसके बाद मैंने उस वक्त पर घर से निकलना बंद कर दिया। उसने लगभग 20 नंबर बदले। हाल ही में मैंने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया।' कुछ समय पहले हिना ने बताया था कि टीवी इंडस्ट्री की अभिनेत्री होने के कारण उन्हें बॉलीवुड में काफी भेदभाव का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि छोटे पर्दे की अभिनेत्री होने की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में क्लास सिस्टम को झेलना पड़ा है। कई बड़े प्रोडक्शन बैनर्स और बड़े डिजाइनर्स उनके साथ इसलिए काम नहीं करते थे। क्योंकि उनका बैकग्राउंड टीवी इंडस्ट्री से है।
विवादः मासिक धर्म के अनुसार बालिग
इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान की एक निचली अदालत ने एक बार फिर अपने एक विवादित फैसले को लेकर सुर्खियों पर है। कोर्ट ने शरिया कानून का हवाला देते हुए एक केस की सुनवाई के दौरान फैसला किया है, कि किसी लड़की का मासिक धर्म शुरू हो चुका है। तो वह विवाह के लायक हो चुकी हैं। शख्स ने नाबालिग को अगवा करने के बाद जबरन इस्लाम धर्म कबूल कराया और अपहरणकर्ता ने उसे उससे विवाह करने को मजबूर किया था। इसके बाद, पीड़िता के माता-पिता ने कहा कि वे निचली अदालत के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख करेंगे। निचली अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि शरिया कानून के तहत कम उम्र की लड़की से शादी वैध है। क्योंकि वह रजस्वला हो चुकी है।पीड़िता के पिता यूनिस और मां नगीना मसीह के अनुसार पिछले साल अक्टूबर में हुमा को जब अगवा किया गया था तब वह 14 साल की थी और उसे अगवा करने वाले अब्दुल जब्बार ने उसे इस्लाम धर्म कबूल करवाकर शादी करने के लिए मजबूर किया। उनके वकील तबस्सुम यूसुफ ने शुक्रवार को बताया कि वे उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।
कांग्रेस महासचिव पहली बार वाराणसी
वाराणसी(यूए)। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी रविवार को संत रविदास की जयंती के कार्यक्रम में भाग लेंगी। वे 10 जनवरी को भी रविदास मंदिर में पूजा करने आई थीं। पिछले साल फरवरी में पार्टी महासचिव बनने के बाद वे 20 मार्च को पहली बार वाराणसी आई थीं। इसके बाद 16 मई और 19 जुलाई को यहां पहुंचीं। वाराणसी से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा सदस्य हैं। 2019 के चुनाव में यहां से उनके खिलाफ प्रियंका के उतरने की चर्चा थी। कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने बताया कि प्रियंका गांधी लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से सीधे सीरगोवर्धन स्थित रविदास मंदिर जाएंगी। यहां वह संत रविदास का दर्शन कर जयंती समारोह में शामिल होंगी। इसके बाद वे कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर सकती हैं।
सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में जेल गए लोगों से मिलने पहुंची थीं प्रियंका
10 जनवरी को प्रियंका गांधी बनारस के राजघाट स्थित संत रविदास मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं। वहां से नाव से वे पंचगंगा घाट स्थित श्रीमठ गई थीं। उन्होंने सीएए विरोध करने के दौरान 19 दिसंबर को जेल गए लोगों से मुलाकात भी की थी। प्रियंका काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन भी गई थीं।
केजरीवाल के हारने का किया दावा
नई दिल्ली(यूए)। भाजपा प्रत्याशी सुनील यादव ने सीएम अरविंद केजरीवाल के चुनाव हारने का दावा किया है। यदि सुनील यादव का दावा सही साबित हुआ तो शीला दीक्षित को हराने वाले अरविंद केजरीवाल खुद अपनी सीट गंवा बैठेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के सामने भाजपा ने सुनील यादव को टिकट दिया था। दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद सुनील यादव ने देर रात ट्विट किया है। सुनील यादव ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हारेंगे। नई दिल्ली सीट पर भाजपा की जीत निश्चित है। उन्होंने कहा है कि अगर यह नहीं हो पाया तो मैं कभी चुनाव नहीं लडूंगा। जीवनभर केवल संगठन का ही काम करूँगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार भाजपा के नेता सुनील यादव ने नई दिल्ली सीट से टिकट देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि संगठन ने मेरे ऊपर भरोसा किया, इसके लिए आभार।
नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार
थाना झूंसी पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की से बलात्कार करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
प्रयागराज। फरार बाबा हुआ गिरफ्तार माघ मेला में रेप की वारदात से हड़कंप मचा था। माघ मेला में किशोरी के साथ दुष्कर्म धर्म क्षेत्र में ब्रह्मचारी संजीव महाराज महापाप की वारदात शिविर संचालक साधु ने किया रेप।
फूल बेचने वाली किशोरी से दुष्कर्म घटना के बाद आरोपी बाबा फरार होने के बाद झूसी थाने में मामला दर्ज किया गया था। माघ मेला के कल्पवासी इलाके की थी घटना, फरार बाबा को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
बृजेश केसरवानी
19 को जन्मभूमि ट्रस्ट की पहली बैठक
गोलू ठाकुर
नई दिल्ली। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की पहली बैठक 19 फरवरी को दिल्ली में ट्रस्ट के दफ्तर और के परासरण के निवास स्थान पर होगी, बैठक शाम 5:00 बजे बुलाई गई है, बैठक के एजेंडे में ट्रस्ट के अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष का चुनाव का इसके अतिरिक्त ट्रस्ट में नामांकन के लिए दो सदस्यों का चुनाव बहुमत के आधार पर होगा।
माना जा रहा है कि ट्रस्ट की स्पेलिंग अटक में ही राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास की तारीख भी तय की जा सकती है। 2 अप्रैल रामनवमी और 26 अप्रैल अक्षय तृतीया को ट्रस्ट से जुड़े सदस्य शिलान्यास के लिए शुभ मुहूर्त बता रहे हैं। सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत नए ट्रस्ट की गठन की घोषणा 6 फरवरी को की थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में इसकी घोषणा की थी। रामलला का केस लड़ने वाले वकील के पाराशरण के अलावा धार्मिक क्षेत्र के पांच एवं लोगों को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का सदस्य मनोनीत किया गया है, उत्तर प्रदेश सरकार के 2 और केंद्र सरकार के 3 प्रतिनिधि बतौर पदेन सदस्य इसमें शामिल होंगे। इसके अलावा राम मंदिर निर्माण आंदोलन से जुड़े कुछ नामों को भी ट्रस्ट में जगह दी गई है।
चीन से आने-जाने पर लगाया प्रतिबंध
नई दिल्ली। भारत सरकार ने दुनियाभर की सरकारों की तरह कोरोना वायरस से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने का फैसला किया है। सरकार इससे निपटने के भी इंतजाम करने में तेजी से काम कर रही है।
सरकार के अधीन काम करने वाले नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे कहर को रोकने के लिए एहतियातन चीन जाने वाले या फिर चीन से भारत आने वाले विदेशी नागरिकों के भारत में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। डीजीसीए ने इस बारे में आदेश जारी करते हुए कहा कि जो भी यात्री 15 जनवरी 2020 को या उसके बाद चीन गए हैं उन लोगों को भारत में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
डीजीसीए ने अपने आदेश में कहा है कि जो भी विदेशी यात्री 15 जनवरी, 2020 को या उसके बाद चीन गए हैं उन्हें भारत-नेपाल, भारत-भूटान, भारत-बांग्लादेश और भारत-म्यांमार सहित किसी भी हवाई, भूमि या बंदरगाह से भारत की सीमा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसा कड़ा फैसला कोरोनावायरस के कहर से निपटने और देश में इसको फैलने से रोकने के लिए सरकार ने किया है।
160 से अधिक मॉडलों का ऑडिशन
मुंबई। फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफ दी सी आई) द्वारा कोलकाता में सफल ऑडिशन होने के बाद मुंबई के साकीनाका स्थित स्टार होटल में मॉडलों का ऑडिशन लेने बॉलीवुड की बिंदास और बोल्ड एक्ट्रेस उर्वसी रौतेला पहुंची। इस ऑडिशन इवेंट में 160 से अधिक खूबसूरत चेहरे शामिल हुए जिन्होंने भरपूर उत्साह के साथ रैंप वॉक किया और उनके दमकते खिले चेहरों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
ऑडिशन के लिए जूरी पैनल में डिजाइनर मोनिशा जयसिंग और कुणाल रावल, एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, सुपर मॉडल रिकी चटर्जी और शो के निर्देशक अनु आहूजा शामिल थे। चयनित लोगों को राजधानी दिल्ली में 11-15 मार्च तक इबिक्स कैश ऑटम-विंटर 2020 के साथ लोटस मेक-अप इंडिया फैशन वीक में रैंप वॉक का अवसर मिलेगा। मुम्बई में 15 महत्वाकांक्षी चेहरों को शॉर्टलिस्ट किया गया और उनमें से कुछ मॉडलों ने टाइटल पार्टनर, लोटस मेक-अप और ऑफिशियल पार्टनर सुथोल से हैम्पर्स जीते।
उसी अवसर पर फैशन डिजाइन कॉउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन सुनील सेठी ने कहा कि मुंबई हमेशा से एक ऐसा शहर रहा है जहां प्रतिभागियों की अधिकतम संख्या मिलती है, इस साल भी कोई अलग नहीं था। हमने सुनिश्चित किया कि यह समावेशी हो और सभी को गौर करने का मौका मिले। हमनें व्यक्तित्व और आत्मविश्वास के आधार पर मॉडल का चयन किया है। निश्चित है कि भविष्य में ये चेहरे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
व्यापारी और भिखारी 'संपादकीय'
मधुकर कहिन
व्यापारी और भिखारी !!!
इस देश में जो हाल पिछले कुछ सालों में व्यापारियों का हुआ है वह शायद ही कभी इतिहास में देखने को मिला हो ।
अब देखिए न ! अभी कल ही राज्य सरकार ने जयपुर से भिखारी पकड़ो अभियान शुरू किया है। जिसके तहत सड़क पर भीख मांगने वालों को पकड़ पकड़ कर उनके पुनर्वास की जिम्मेदारी कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं को दी गई है । और उम्मीद है कि आगे यही मॉड्यूल पूरे प्रदेश में भी लागू किया जाएगा। एक परेशान व्यापारी मित्र से कल शाम इस बात पर बात हो रही थी ।
वह कुंठित होकर बोला - यार ! अजीब माहौल बना हुआ है इस देश में ? केंद्र सरकार की नीतियां कमाने नहीं देती और राज्य सरकार भीख मांगने पर भी रोक लगा रही है । कोई इंसान कमा नहीं पाए और टैक्स दे देकर सड़क पर आ जाये और भीख मांगना चाहे। तो अब भीख भी नहीं मांग सकता इस देश में। कमबख़्त ! यह सरकारें मिलजुल कर आम लोगों के भले के लिए स्वैछिक आत्महत्या सुविधा योजना क्यूँ नहीं चलती ? जिससे इस सारे जंजाल से परेशान लोग आत्महत्या की अनुमति सरकार से मांगे । जिस पर सरकार उन्हें एक रस्सी और एक लकड़ी का स्टूल मुफ़्त प्रदान करें । आत्महत्या करने वाले व्यापारी के परिजनों को स्वैछिक आत्महत्या बीमा योजना का लाभ भी मिले। क्योंकि अब बस यही एक रास्ता बच गया है आम व्यापारी के लिए इस देश में।
मैंने पीड़िता के कंधे पर हाथ रखकर कहा - भाई ! इतना परेशान होने की जरूरत नहीं है । इतना कठिन समय व्यापारियों ने देखा है, वह कट चुका है बाकी भी कट जाएगा ! ऊपर वाले पर भरोसा रखो ,थोड़ा और धैर्य रखो। क्या पता ? किसी नेता को थोड़ी बहुत अक्ल आ जाए ? वह अपनी स्वार्थ और सत्ता को छोड़कर लोक हित की बात सोचने लगे।
जिस पर मेरा व्यापारी मित्र झुंझला कर बोला - अरे ! भाड़ में जाए ऐसे नेता। यार घर तो हमें ही चलाना पड़ता है। इन लोगों का क्या है ? इनसे बस बातें करवा लो। मरना तो हमें ही है। मेरे व्यापारी मित्र की मनोदशा महसूस कर के दो पंक्तियां याद आती है जो आपसे शेयर कर रहा हूं ।
तुम्हारी शिद्दत ए तुम्हें मुबारक दुनियां।
हमारा क्या है हम तो कमबख़्त मरेंगे तन्हा।
नरेश राघानी
बीएसएनएल का नया ब्रॉडबैंड प्लान पेश
नई दिल्ली। देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने उपभोक्ताओं के लिए भारत फाइबर के तहत 2,999 रुपये वाला नया ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है। इस प्लान में उपभोक्ताओं को 100 एमबीपीएस की स्पीड से 2 टीबी (2,000 जीबी डाटा) डाटा मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को मुफ्त में अमेजन प्राइम की सब्सक्रिप्शन देगी, जिसकी कीमत 999 रुपये है। आपको बता दें कि कंपनी इससे पहले बाजार में कई ब्रॉडबैंड प्लान उतारे थे।BSNL ने अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार ऑफर पेश किया है। यूजर्स को 2999 रुपए वाले इस प्लान में 2000जीबी डेटा मिलता है। प्लान में यूजर्स को 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है। वहीं इस प्लान के साथ यूजर्स को अमेजॉन प्राइम की FREE सब्सक्रिप्शन मिलती है। इतना ही नहीं बीएसएनएल ब्रॉडबैंड के इस प्लान में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
इस प्लान को BSNL ने फिलहाल चेन्नई और तमिलनाडु के सर्किल के लिए लॉन्च किया है। अगर इन जगहों पर प्लान को सफलता मिली तो धीरे-धीरे इसे अन्य सर्किल में पेश किया जाएगा। बीएसएनएल के इस प्लान में भरपूर डेटा का ऑफर मिल रहा है। इस प्लान से रिलायंस जियो के ऑफर को कड़ी टक्कर मिलेगी।
BSNL के 2,999 रुपए वाले Bharat Fibre Broadband के लॉन्चिंग से रिलायंस जियो के प्लान को सीधी टक्कर मिलेगी। JioFiber के प्लान में यूजर्स को 2,499 रुपए में 500Mbps स्पीड के साथ 1500GB डाटा का ऑफर मिल रहा है। इस मामले में जियो को बीएसएनएल से कड़ी चुनौती मिल सकती है, क्योंकि BSNL के प्लान में 100Mbps के साथ 2TB डाटा दिया जा रहा है।
खतरे में जान डाल इंसान की जान बचाई
बोर्नियो। ऐसा कई बार हुआ है जब जानवरों ने अपनी जान खतरे में डाल कर इंसानों की जान बचाई है या फिर उनकी मदद की है। इसी तरह का नया मामला सामने आया है, जिसमें एक Orangutan सांपों से भरे पानी में फंसे शख्स की मदद करते हुए नजर आ रहा है। इसकी एक तस्वीर भी काफी वायरल हो रही है और यह तस्वीर आपका भी दिल जीत लेगी वायरल हो रही। इस तस्वीर में एक Orangutan नजर आ रहा है, जो नदी में खड़े एक व्यक्ति की सहायता करने की कोशिश कर रहा है। यह Orangutan बोर्नियो में एक संरक्षित संरक्षण वन क्षेत्र में रहता है, जो सांप से संक्रमित नदी के बीच में फंसे आदमी की मदद करने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते हुए नजर आ रहा है। दिल को छू लेने वाली इस तस्वीर को फोटोग्राफर अनिल प्रभाकर ने क्लिक किया है, जो अपने दोस्तों के साथ इस जंगल में सफारी के लिए गए हुए थे। अनिल प्रभाकर ने कहा, ”वन के उस क्षेत्र में सांपों के होने की रिपोर्ट मिली थी, इसलिए वार्डन वहां से सांपों को हटाने के लिए आया था। इसके बाद मैंने देखा कि एक Orangutan उसके बहुत नजदीक आ गया और उसकी मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ाने लगा और इस पल को मैंने अपने कैमरे में कैद कर लिया। यह वाकई काफी भावुक कर देने वाला पल था।
प्रभाकर ने कहा कि यह पल 3 से 4 मिनट का था उसने आगे कहा, मैं बहुत खुश हूं कि यह वाकया मेरे सामने हुआ गौरतलब है कि, बोर्निया ओरांगुटान सर्वाइवल फाउंडेशन इंडोनेशिया की एक एनजीओ है। जिसकी स्थापना 1991 में हुई थी इस फाउंडेशन में 400 लोग काम करते हैं और यहां 650 से अधिक Orangutan का ध्यान रखते है।
वायरस से मरने वालों की संख्या हुई 811
बीजिंग। चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 811 हो गई है और इसके संक्रमण के 37,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को बताया कि शनिवार को इससे 89 और लोगों की जान चली गई और 2,656 नए मामले सामने आए। आयोग के अनुसार, 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में इससे अब तक कुल 811 लोगों की जान जा चुकी है और 37,198 मामलों की पुष्टि हुई है। उसने बताया कि जिन 89 लोगों की जान गई, उनमें से 81 हुबेई प्रांत के थे, जहां इस विषाणु के कारण सबसे अधिक लोग मारे गए हैं। इसके अलावा दो लोग हेनान में मारे गए। हेबेई, हेइलोंगजियांग, अनहुइ, शानदोंग, हुनान और गुआंग्शी झुआंग में इससे एक-एक व्यक्ति की जान गई है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की एक खबर के अनुसार 600 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई, जिनमें से 324 हुबेई प्रांत के थे। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक तेद्रोस अधानम घेब्रेयेसस ने कहा कि उन्हें डब्ल्यूएचओ के नेतृत्व में एक अंतरराष्ट्रीय मिशन कोरोना वायरस प्रभावित चीन भेजने के लिए शनिवार को बीजिंग से जवाब प्राप्त हो गया. उन्होंने कहा कि टीम प्रमुख सोमवार या मंगलवार को रवाना होंगे और फिर शेष सदस्य जाएंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या चीन जाने वाली अंतरराष्ट्रीय टीम में यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के सदस्य भी होंगे, उन्होंने कहा, ‘हम ऐसी उम्मीद करते हैं। उधर, एएफपी की खबर के मुताबकि डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य आपातकालीन कार्यक्रम प्रमुख माइकल रेयान ने कहा कि चीन के हुबेई में आ रहे कोरोना वायरस के मामलों में ‘ठहराव’ है. यह एक ‘अच्छी खबर’ है, लेकिन इस बारे में कोई भी भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगा।
राजस्थान में 30 आईएएस का तबादला
रमेश रामावत
जयपुर। प्रदेश की इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, 30 आईएएस की तबादला सूची हुई जारी ।
प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल ! कार्मिक विभाग ने 30 आईएएस के तबादले किए
पिछले दिनों आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति के बाद से लंबित थे तबादले
30 आईएएस की तबादला लिस्ट में शामिल हैं प्रभावी अधिकारी
आमजन में खासे लोकप्रिय झुंझुनूं जिला कलक्टर रवि जैन का भी हुआ तबादला
झुंझुनूं जिला कलक्टर रवि जैन का परिवहन विभाग के शासन सचिव व आयुक्त पद पर हुआ तबादला
करीब एक महीने पहले ही सेक्रेटरी रैंक में पदोन्नत हुए हैं रवि जैन
रोडवेज(यातायात) के कार्यकारी निदेशक उमरदीन खान को लगाया झुंझुनूं जिला कलक्टर
चर्चित आईएएस नीरज के. पवन का श्रम, रोजगार, कौशल व उद्यमिता, कारखाना, बाॅयलर निरीक्षण व ईएसआई के शासन सचिव पद पर तबादला
रवि जैन को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक पद पर लगाया
डॉ. समित शर्मा का जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन व एमडी पद पर तबादला
बूंदी जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार को स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के ज्वाइंट सीईओ पद पर लगाया
जालौर जिला कलेक्टर महेंद्र सोनी का सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त के पद पर हुआ तबादला
अफजल की बरसी पर 2G सेवा पर रोक
नई दिल्ली। संसद हमले के दोषी आतंकी अफजल गुरु को आज ही के दिन साल 2013 में फांसी दी गई थी। ऐसे में माहौल न बिगड़े इसके चलते प्रशासन ने कश्मीर में 2जी इन्टरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है। गत दिनों सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में नौ फरवरी के आस-पास किसी बड़े फिदायीन हमले की फिराक में है और इसी के मद्देनजर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था। सात साल पहले नौ फरवरी को संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दी गई थी। अलर्ट में बताया गया था कि इसी दिन पाकिस्तानी आतंकी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की छावनियों या काफिले को निशाना बना सकते हैं। जम्मू पठानकोट हाईवे पर सुरक्षा के यह बंदोबस्त जम्मू-कश्मीर में खुफिया एजेंसियो के उस अलर्ट के बाद किए गए हैं जिसमें कहा गया है, "पाकिस्तान समर्थित आतंकी नौ फरवरी के आस-पास जम्मू में फिदायीन हमला कर सकते हैं।" इस अलर्ट में ये भी कहा गया है, "पाकिस्तानी फिदायीन जम्मू में किसी सैन्य शिविर या फिर सेना या अर्धसैनिक बलों की छावनी को निशाना बना सकते हैं।" इस अलर्ट के बाद जम्मू में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं और शहर में आने वाले हर वाहन की तलाशी की जा रही है। सुरक्षा बल खासतौर पर पंजाब की तरफ से आने वाले वाहनों पर नजर रखे हुए हैं।
पूछताछ में हुआ खुलासा
दरअसल, 31 जनवरी को जम्मू के नगरोटा में हुए एनकाउंटर में जिंदा पकडे़ गए आतंकियों के मददगार समीर डार ने पूछताछ में कबूला है कि पाकिस्तान अफजल गुरु की बरसी वाले दिन यानि नौ फरवरी के आस-पास जम्मू में फिदायीन हमले की फिराक में था। खुफिया एजेंसियो की मानें तो इस हमले को अंजाम देने के लिए फिदायीन जम्मू पहुंच चुके हैं। इस अलर्ट के बाद अब जम्मू शहर में पुलिस की अतिरिक्त तैनाती के साथ ही अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है।
सीमा पर भी हाई अलर्ट
सुरक्षा एजेंसियो की खास निगाह में जम्मू से श्रीनगर की तरफ जाने वाले ट्रक हैं। क्योंकि समीर डार से पूछताछ में खुफिया एजेंसियों को यह पता चला है कि पाकिस्तान जम्मू से श्रीनगर जाने वाले ट्रकों में आतंकियों को घाटी भेज रहा है। इसके लिए पाकिस्तान के इशारे पर ट्रकों में खास तरह के इंतजाम किए गए हैं ताकि सुरक्षाबलों को चकमा दिया जा सके। अब इस अलर्ट के बाद कश्मीर जाने वाले ट्रकों की विशेष तलाशी ली जा रही है। खुफिया एजेंसियो के इस अलर्ट के बाद सुरक्षाबल जम्मू से सटी पाकिस्तानी सीमा पर भी खास निगरानी कर रहे हैं।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
यूनिवर्सल एक्सप्रेस (हिंदी-दैनिक)
फरवरी 10, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254
1. अंक-184 (साल-01)
2. सोमवार, फरवरी 10, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - कृष्ण पक्ष, तिथि- प्रतिपदा, संवत 2076
4. सूर्योदय प्रातः 07:03,सूर्यास्त 06:03
5. न्यूनतम तापमान 8+ डी.सै.,अधिकतम-24+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्ंकरण) प्रकाशित।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102
https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
(सर्वाधिकार सुरक्षित)
शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक
शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक सरस्वती उपाध्याय पानी हमारे शरीर के तापमान को संतुलित रखता है। हमारे शरीर का 75% भाग पानी ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
चौकी में रिश्वतखोरी का नंगा नाच, अदम्य साहस धर्मवीर उपाध्याय गाजियाबाद। गाजियाबाद की तहसील लोनी का एक अद्भुत प्रकरण संज्ञान में आया है। हो ...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...