रविवार, 8 दिसंबर 2019

भारत-चीन में सबसे ज्यादा कैंसर पीड़ित

नई दिल्ली! दुनियाभर में सर्वाइकल कैंसर से सबसे ज्यादा भारतीय और चीनी जूझ रहे हैं। जर्नल लेंसेट ग्लोबल ने 2018 में कैंसर के मामले और इससे हुईं मौतों का आंकड़ा जारी किया है। इस वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में कैंसर से दुनिया में सबसे ज्यादा 60 हजार मौतें भारत में हुईं, लेकिन इसके सबसे ज्यादा 1 लाख 60 हजार मामले चीन में सामने आए। दुनियाभर में 2018 में सर्वाइकल कैंसर के कुल 5 लाख 70 हजार मामले सामने आए। इनमें एक तिहाई चीन और भारत से हैं।


रिपोर्ट में 185 देशों के आंकड़ों को शामिल किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में सर्वाइकल कैंसर के कुल 5,70,000 मामलों में 3,11,000 मरीजों की मौत हुईं। भारत में 2018 में सर्वाइकल कैंसर के 97 हजार मामले सामने आए वहीं चीन में इससे 48,000 मौतें हुईं। रिपोर्ट- के मुताबिक, कैंसर के आंकड़े गांव और शहरी महिलाओं में अलग-अलग हैं। शहरी क्षेत्र के आंकड़ों कमी आई है, वहीं गांव में आंकड़े स्थिर हैं। सर्वाइकल कैंसर खासतौर पर मध्यम उम्र वर्ग की महिलाओं को जकड़ रहा है।कैंसर रोग विशेषज्ञ विनीत दत्ता के मुताबिक, सर्वाइकल कैंसर रोका जा सकता है! अगर इसका समय पर पता लगा लिया जाए, लेकिन ऐसा जांच से ही संभव है। भारत में कैंसर की जांच को लेकर जागरूकता कम होने के कारण मामले बढ़ रहे हैं।


पत्नी और साली के साथ एक मंडप में शादी

नई दिल्ली। कहते हैं कि कोई भी पत्नी अपने पति को किसी और का होते नहीं देख सकती! लेकिन जिस मामले के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वहां उससे विपरीत देखने में आया। यहां एक दूल्हे एक एक ही मंडप में अपनी पत्नी और साली से शादी की। इस शादी के लिए दूल्हे को मंजूरी भी उसकी पत्नी ने ही दी। यह अनोखी शादी हर जगह चर्चा में बनी हुई है।


भिंड! मामला प्रदेश के भिंड जिले का है, यहां के मेहगांव जनपद के गुदावली गांव की महिला सरपंच विनीता के पति दिलीप ने एक ही मंडप के नीचे अपनी पत्नी विनीता और साली रचना से शादी की है। दिलीप और विनीता की शादी करीब 9 साल पहले हुई थी। दोनों के तीन बच्चे भी हैं। इस अनोखी के दौरान जयमाला के स्टेज पर भी दो दुल्हनें थीं। दिलीप ने अपनी पत्नी विनीता के साथ ही रचना को भी गले में माला पहनाकर पत्नी रूप में स्वीकार किया। दूल्हे का कहना है कि पहली पत्नी की तबीयत ठीक नहीं रहती। उसके बच्चे छोटे- छोटे हैं, इसलिए उनकी देखभाल के लिए दूसरी शादी का कदम उठाया। वहीं, दिलीप ने बताया कि वह काफी समय से अपनी साली रचना को पसंद भी करता था, इसलिए जब दूसरी शादी की बात चली तो उसने यह बात अपनी पत्नी को बताई और उसकी रजामंदी के बाद ही यह हुई।


भारत-वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला

तिरुवंतपुरम! भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच आज शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम दूसरे टी-20 मैच में सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारत ने शुक्रवार को हैदराबाद में खेले गए पहले टी-20 मैच में कप्तान विराट कोहली (नाबाद 94) की बेहतरीन तूफानी पारी के दम पर विंडीज द्वारा रखे गए 208 रनों के विशाल लक्ष्य को आसान साबित कर छह विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।


ओपनर! रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी पर ओपनिंग का जिम्मा होगा। इन दोनों ही बल्लेबाजों से इस टी-20 मैच में धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद होगी। चोटिल शिखर धवन की जगह खेल रहे राहुल ने मौके का पूरा फायदा उठाया। वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेजी से 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 29 पारियों में यह आंकड़ा छुआ।


नंबर 3! नंबर तीन पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। भारतीय टीम ने शुक्रवार को पहले टी-20 मैच में 18।4 ओवरों में 208 रनों का लक्ष्य हासिल किया, जो इस प्रारूप में लक्ष्य का पीछा करते हुए उसकी सबसे बड़ी जीत है। विराट कोहली ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 94 रनों की नाबाद पारी खेली थी। नंबर 4! नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। श्रेयस अय्यर का नंबर 4 पर स्ट्राइक रेट भी बहुत बेहतरीन है।


नबर 5! और विकेटकीपर: पिछले मैच में ऋषभ पंत 18 रन बनाकर आउट हो गए थे। जिसके बाद अब टीम मैनेजमेंट के पास संजू सैमसन का विकल्प मौजूद है। तिरुवनंतपुरम संजू सैमसन का होम ग्राउंड भी है। नंबर 6! और ऑलराउंडर: नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए शिवम दुबे उतरेंगे। मुंबई के 26 साल के शिवम दुबे ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे। नंबर 7! रवींद्र जडेजा नंबर 7 पर बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन डिपार्टमेंट में भी टीम इंडिया को मजबूती देंगे। स्पिन डिपार्टमेंट: इस मैच में स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को मिलेगा। चहल और कुलदीप की जोड़ी कैरेबियाई बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकती है। वॉशिंगटन सुंदर एक बार फिर नाकाम रहे। अब देखना यह है कि गेंदबाजी आक्रमण यथावत रहता है या कुलदीप यादव को उतारा जाता है।


तेज गेंदबाज! तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया जा सकता है। शमी और भुवनेश्वर के आने से भारतीय गेंदबाजी मजबूत हुई है। कोहली की अगुवाई में बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन गेंदबाज अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके। एविन लुईस, शिमरोन हेटमेयर और कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भारतीय गेंदबाजों को नहीं बख्शा। दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ प्रभावी रहे दीपक चाहर ने 54 रन दे डाले और उन्हें एक ही विकेट मिला। टी-20 टीम में लौटे भुवनेश्वर कुमार को विकेट नहीं मिला और उन्होंने चार ओवर में 36 रन दिए।


प्लेइंग इलेवन
भारत! रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत / संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।


टी-20 में सबसे अधिक विकेट लेने का मौका

तिरुवनंतपुरुम। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा टी-20 इंटरनैशनल तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनैशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां जब युजवेंद्र चहल मैदान पर उतरेंगे तो उनका इंतजार एक रेकॉर्ड कर रहा होगा। वह अगर इस मैच में एक विकेट ले लेते हैं! तो भारत के लिए टी-20 इंटरनैशनल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। 


हैदराबाद टी-20 मैच में युजवेंद्र चहल टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंचे थे। शुक्रवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच में उन्होंने कप्तान कायरन पोलार्ड को बोल्ड कर यह उपलब्धि अपने नाम दर्ज की था।
चहल के नाम अब 35 मैचों में 52 विकेट हो गए हैं। रविचंद्रन अश्विन के नाम भी 52 विकेट हैं, लेकिन उन्होंने इसके लिए 46 मैच खेले हैं। 42 मैचों में 51 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह तीसरे नंबर पर हैं।


अगर टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो श्रीलंका के लसिथ मलिंगा 106 विकेट के साथ पहले पायदान पर हैं। पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम 98 और शाकिब अल हसन 92 विकेटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।


मृतकों के परिजनों को 10 लाख, घायलों को लाख

नई दिल्ली। दिल्ली के रानी झांसी रोड में रविवार सुबह भीषण आग लग गई! जिसमें अब तक 43 लोगों की मौत हुई है! पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, जिसमें 50 से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला गया है! सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 1लाख रुपये का मुआवजा देगी दिल्ली सरकार। घायलों का इलाज भी राज्य सरकार करवाएगी।


आग की इस भीषण घटना में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें कुछ दम घुटने से भी मारे गए हैं! डॉक्टरों का कहना है कि कुछ लोगों को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए लाया गया था! बाद में वे मृत पाए गए. कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी हालत गंभीर है! डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें बचाने की कोशिश जारी है! घायलों में कई 50 फीसदी से ज्यादा जल गए हैं! लेडी हार्डिंग्स अस्पताल में भी कुछ लोगों को दाखिल कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है!


पुलिस का कहना है कि मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है! घटनास्थल पर चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन दिल्ली का सबसे बड़ा ऑपरेशन है! क्योंकि पुलिस काफी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंच पाई है! अभी तक 56 लोगों को निकाला जा चुका है! आग का कारण शॉर्ट शर्किट बताया जा रहा है! दो घरों की सीढ़ी एक थी! इसलिए अफरा-तफरी में लोग सुरक्षित नहीं निकल पाए और आग में फंस गए. कई अस्पतालों के डॉक्टर एक साथ काम कर रहे हैं! और इलाज कर रहे हैं!


अब 'प्याज की तस्करी' का खेल चालू

गोरखपुर! प्याज की कीमतों में तेजी देखकर केंद्र सरकार ने निर्यात पर रोक लगा दी है। इस बीच चकमा देकर प्याज की तस्करी भी चालू हो गई है। शनिवार को नेपाल बॉर्डर पर आलू के नाम भेजी जा रही दो करोड़ की प्याज के साथ एक कारोबारी को पकड़ा गया। महाराजगंज जिले के सोनौली बार्डर पर राजस्व और सूचना निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने दो करोड़ के इस प्याज को जब्त किया है।
लखनऊ से आई टीम की इस कार्रवाई से सोनौली सीमा पर तैनात कस्टम, सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों के साथ प्याज कारोबारियों में अफरातफरी मची है। पकड़े गए कारोबारी का नाम सनी कुमार मधेशिया है। बरसात ज्यादा होने के कारण प्याज की फसल ज्यादा होने से बाजार में आई तेजी का फायदा उठाते हुए कारोबारी तस्करी और जमाखोरी करने का खेल खेलने लगे हैं। मामला तब खुला जब डीआरआई को इस बारे में किसी ने सूचना दी।
लखनऊ से पहुंची डीआरई की टीम
प्याज की जमाखोरी करके ऊंचे दाम पर बेचने के लिए ट्रकों की गोपनीय जांच पड़ताल में आलू के नाम पर प्याज भेजने का खेल पता चला। शनिवार को कारोबारियों ने आलू के नाम पर दो करोड़ के प्याज को पास करा दिया। ट्रक के नेपाल जाने से पहले लखनऊ से पहुंची डीआरई की टीम ने इसको पकड़ लिया। नौतनवा के पुलिस क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव ने बताया प्याज की तस्करी में जुड़े अन्य कारोबारियों की तलाश जारी है।


लोनी में भाजपा के जिला अध्यक्ष का स्वागत

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद! भारतीय जनता पार्टी के जिला गाजियाबाद के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष एवं कुशल रणनीतिकार दिनेश सिंघल का लोनी स्थित दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित चौधरी बल्लम डेयरी पर जोरदार स्वागत किया।


इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष बसंत त्यागी व्यापार मंडल अध्यक्ष आदरणीय रतन सिंह भाटी, अरविंद गोयल, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉक्टर सुदेश भारद्वाज, पूर्व मंडल महामंत्री रजनीश बंसल, पूर्व सभासद चौधरी सतवीर, ललित बैंसला, मंडल उपाध्यक्ष, संजीव शर्मा, अली अंसारी, सानू वर्मा, अरविंद गुप्ता राजवीर प्रजापति, विनय गुज्जर, अजय गर्ग , कैलाश गर्ग, अनिल पंडित, सभासद पंडित रोहित भारद्वाज, अश्वनी, राशिद अली, शकील, दिनेश डेढ़ा व सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। महादेव से कामना है कि आपका कार्यकाल स्वर्णिम इतिहास में दर्ज हो।


अयोध्या नगर-निगम के विस्तार की संभावना

अयोध्या को सौगात देने की तैयारी में यूपी सरकार, हो सकता है सीमा विस्तार
अयोध्या! प्रदेश कैबिनेट की बैठक 9 दिसंबर को हो सकती है। इसमें अयोध्या नगर निगम के सीमा विस्तार को मंजूरी मिल सकती है।


ऐसी संभावना है कि कैबिनेट बैठक इस बार मंगलवार के बजाय सोमवार को होगी। इसमें अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव अयोध्या नगर निगम का विस्तार कर उसमें 41 गांवों को शामिल करने का है।अयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इस प्रस्ताव को काफी अहम माना जा रहा है। मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन भी सीमा विस्तार वाले क्षेत्र में दी जा सकती है।


इसके अलावा प्रदेश में 16 नई नगर पंचायतें बनाने और 4 नगर पंचायतों का सीमा विस्तार करने को मंजूरी मिल सकती है। निवेशकों की सुविधा के लिए नियमावली के अनुसार वित्तीय प्रोत्साहन देने पर भी कैबिनेट मुहर लगा सकती है। वहीं, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए पथ विक्रेता नियमावली भी आ सकती है।


रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


सुविधाओं की मांग पर किया विभाग से बाहर

न्यूनतम मजदूरी व सुविधाओं की मांग पर रसोइयों को जबरन स्कूल से निकाल रहा बेसिक शिक्षा विभाग


प्रयागराज! बेसिक शिक्षा विभाग में न्यूनतम वेतनमान व सुविधाओं की मांग पर रसोइयों को विभाग जबरन नौकरी से निकाल रहा है।


जानकारी के अनुसार प्रयागराज जनपद के बारा तहसील के जसरा व शंकरगढ़ आदि ब्लॉक के प्राथमिक व पू0मा0 विद्यालयों में विगत लगभग 15 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे रसोइये जब सरकार से न्यूनतम मजदूरी व सुविधाओं की माँग की कोशिश की तो अव बेसिक शिक्षा विभाग उन्हें जबरन नौकरी से निकाल रहा है।
बता दे कि विगत 15 वर्षों से भी अधिक समय से कार्यरत इन रसोइयों को मात्र रु0 एक हजार प्रतिमाह अर्थात प्रतिदिन लगभग रु0 33.34 ही मिलता है । हालांकि सूत्रों के अनुसार अब यह मानदेय रु0 पांच सौ बढ़ गया है। कल्पना, विमला, अनीता व रामकली आदि दर्जनों रसोइयों से विभाग व सरकार से मांग की है कि उन्हें जॉब से न निकाला जाए व उन्हें न्यूनतम मजदूरी अवश्य दी जाए। यह भी विशेष उल्लेखनीय है कि मनमानी पर उतारू बेसिक शिक्षा विभाग उन्हें बिना किसी लिखित नोटिस के मात्र मौखिक रूप से स्कूल में घुसना भी प्रतिबन्धित कर दिया है। इस बावत फोन करने पर एबीएसए जसरा व शंकरगढ़ आदि ने बात नही किया जबकि कुछ प्रधान अध्यापक व ग्राम प्रधान मौखिक रूप से संख्या का बहाना बनाकर बात करने से बचते नजर आए।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी जिला संवाददाता इलाहाबाद प्रयागराज


नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष को दी बधाई

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद! भाजपा जिला अध्यक्ष के पद पर अप्रत्याशित राजनीति और रणनीति के उपयोग के बाद आखिरकार प्रदेश कार्यकारिणी के द्वारा जिला अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई है! हालांकि प्रदेश कार्यकारिणी के द्वारा पार्टी के ठेकेदारों को स्पष्ट रूप से ठेंगा भी दिखाया गया है! क्योंकि कई लोग बिना वजह अपने आपको पार्टी का ठेकेदार मान लेते हैं! पार्टी स्वयं एक विचारधारा है, जो किसी व्यक्ति विशेष से संबंध नहीं रखती है! करोड़ों लोगों की मानसिक अवस्था और उनसे जुड़े हुए सामाजिक विकास को आगे बढ़ाने के केंद्र पर आधारित है! पार्टी के ठेकेदारों को छकाने के बाद पार्टी के द्वारा नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमान दिनेश सिंघल से भेंट कर उन्हे बधाई दी। इस दौरान अमितेज जैन (ज़िला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ), नितिन त्यागी(ज़िला सह संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ), मुकेश गुप्ता( निवाड़ी संयोजक व्यापार प्रकोष्ट) उपस्थित रहे।


सोनिया नहीं मनाएगी जन्मदिन: संवेदना

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है। सोमवार 9 दिसंबर को वह 73 साल की हो रहीं हैं। देशभर के अनेक स्थानों पर महिलाओं के साथ होने वाले दुष्कर्म की घटनाओं और महिलाओं की सुरक्षा पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है। सूत्रों ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं पर होने वाले अत्याचार और दुष्कर्म की घटनाओं से वह बेहद दुखी हैं।


इसी वजह से उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है। उनका यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब उन्नाव की दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जला दिया और वह दिल्ली के अस्पताल में जिंदगी की जंग हार गई। वहीं हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ चार लोगों ने दरिंदगी के बाद उसकी हत्या कर दी और शव को आग के हवाले कर दिया। अभी त्रिपुरा में गैंगरेप के बाद जला दिया गया।


विश्व की सबसे 'लंबी टांगों' वाली लड़की

मास्को! सारा संसार अजब-गजब और रोमांचक चीजों से भरा हुआ है। दुनिया में ऐसे भी कई लोग हैं जो अपनी अजब-गजब चीजों के लिए जाने जाते हैं। जैसे कि कोई सबसे लंबा है, किसी के नाखून बड़े हैं तो कोई अपने लंबे बालों की वजह से दुनियाभर में प्रसिद्ध है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे लंबी टांगों वाली लड़की कौन है?
दरअसल, रूस की एकैटेरिना लिसिना के नाम दुनिया की सबसे लंबी टांगों वाली लड़की का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। यही नहीं, एकैटेरिना के नाम गिनीज बुक में दो रिकॉर्ड दर्ज हैं।29 साल की एकैटेरिना पेशे से एक मॉडल हैं। उन्हें दुनिया की लंबी मॉडल का खिताब भी दिया जा चुका है। एकैटेरिना की लंबाई 6 फीट 9 इंच है। उनके बाएं टांग की लंबाई 132.8 सेमी. और दाहिने टांग की लंबाई 132.2 सेमी. है।


आपको जानकर हैरानी होगी कि एकैटेरिना लिसिना एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती हैं जिसमें सभी लंबे हैं। उनके भाई की लंबाई 6 फीट 6 इंच, पिता की लंबाई 6 फीट 5 इंच और मां की लंबाई 6 फीट 1 इंच है। लिसिना को अपनी लंबाई की वजह से कई बार दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। उन्हें विमान या कार में बैठने में काफी परेशानी होती है। इसके अलावा न तो उनके नाप के पैंट मिलते हैं और न ही जूते। उन्हें अलग से अपने लिए जूते बनवाने पड़ते हैं।एकैटेरिना पहले बास्केटबॉल खेलती थीं। रूस की राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलते हुए 2008 के बीजिंग ओलंपिक में उन्होंने रूस के लिए कांस्य पदक जीता था। आपको यह जानकर भी बेहद आश्चर्य होगा कि एकैटेरिना हिंदू धर्म का पालन करती हैं। कुछ साल पहले उन्होंने धर्म परिवर्तन कर लिया था और माता लक्ष्मी की परम भक्त बन गई थीं। तब से उन्होंने मांस खाना बंद कर दिया। वह हर दिन माता का ध्यान लगाती हैं।


फातिमा शेख ने पोस्ट की बाथटब तस्वीर

मुंबई! फातिमा सना शेख पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर हैं और अब वह अपनी अगली फिल्म भूत पुलिस को लेकर चर्चा में हैं। अब भूत पुलिस स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में जुटेंगे और इससे पहले सना ने अपने इंस्टाग्राम पर तहलका मचा दिया है।
सना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सेंशुअस तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह बाथटब में पोज देती नजर आ रही हैं। लेमन यलो कलर की इस ऑफ शोल्ड ड्रेस में सना लाजवाब दिख रही हैं और ऊपर कैमरे में झांकती नजर आ रही हैं। सना ने इस तस्वीर के साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा है। सना की इस तस्वीर पर लोगों के कापी कॉमेंट्स आ रहे हैं।
वैसे, यहां आपको याद दिला दें कि सना अपनी कुछ तस्वीरों की वजह से कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ चुकी हैं। इसके अलावा आमिर खान से अफेयर और नजदीकियों की अफवाहों की वजह से भी खूब सुर्खियों में रही हैं सना। बता दें कि फातिमा का नाम आमिर के अलावा उनके ऑनस्क्रीन भाई का किरदार निभाने वाले आपारशक्ति के साथ भी जुड़ चुका है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सना अगले साल रिलीज़ हो रही फिल्म भूत पुलिस में नजर आनेवाली हैं, जो कि एक हॉरर कॉमिडी फिल्म है। पवन कृपलानी निर्देशित इस फिल्म में सैफ अली खान और अली फज़ल भी नजर आएंगे।
बता दें कि पहले इस फिल्म का नाम तांत्रिक रखा गया था और इसमें अभिषेक बच्चन को कास्ट किया गया था। लेकिन बाद में अभिषेक की जगह इसमें सैफ अली खान को ले लिया गया। इस फिल्म के अलावा सैफ अली खान, अजय देवगन के लीड रोल वाली फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर में भी काम कर रहे हैं।


परिवारो ने अपने खोए, उनके प्रति संवेदना

नई दिल्ली! गृहमंत्री अमित शाह ने रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में हुए भीषण आग हादसे पर दुख जताया है! अमित शाह ने अधिकारियों को तत्काल हर संभव मदद देने के निर्देश भी दिए हैं! 


अमित शाह ने कहा कि जिन परिवारों ने अपनों को  खोया है उनके प्रति संवेदनाएं! उन्होंने कहा कि घायलों की जल्द स्वास्थय होने की कामना करता हूं! 
बता दें पुरानी दिल्ली की अनाज मंडी इलाके में रविवार को भीषण आग लगने की घटना में अब तक 43 लोगों के मारे जाने की खबर है! यह इलाका पुरानी दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित फिल्मिस्तान सिनेमा के पास है! इस आग में अभी तक 52 लोगों को बचाया जा चुका हैै!


ऐसा बताया जा रहा है कि यह आग आज सुबह करीब 05.30 बजे तीन घरों में लगी, यहां गत्ते और कागज की अवैध फैक्ट्री चल रही थी! जिस वजह से आग फैली और उसने तीन घरों की दो मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया!


सपा ने 'मृत्यु शोक सभा' का आयोजन किया

प्रयागराज! समाजवादी पार्टी ज़िला कार्यालय पर उन्नाव रेप पीड़िता की जघन्य काण्ड और मृत्यु पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया! मोदी-योगी सरकार की 'बेटी पढ़ाओ-बेटी बढ़ाओ' की बात पर कटघरे में खड़ा करते हुए आलोचना की गई। शोक सभा की अध्यक्षता निर्वतमान ज़िलाध्यक्ष कृष्णमुर्ति सिंह यादव ने व संचालन निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने किया।शोक प्रकट करने वालों में करछना विधायक उज्जवल रमण सिंह,पूर्व सांसद धर्मराज पटेल,पूर्व विधायक पुजा पाल,पंधारी यादव,राजेन्द्र पटेल,दूधनाथ पटेल,डॉ मान सिंह यादव,महबुब उसमानी,नाटे चौधरी,रविन्द्र यादव,सन्दीप यादव,सबिहा मोहानी,गीता पासी,नरेन्द्र देव,सै०मो०अस्करी,रवि यादव,प्रभात कुमार,महेन्द्र निशाद,जिज्ञान्शू यादव,दिनेश यादव,राम मिलन यादव सहित अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
बृजेश केसरवानी


वॉर का 7 दिन में 200 करोड़ का कारोबार

मुंबई! बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार कायम रखते हुए बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' ने 7 दिनों में 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक 7वें दिन ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली 'वॉर' ने अपने इस रिकॉर्ड के जरिए 'संजू', 'सुल्तान', 'दंगल', 'पीके' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है। जिस तरह से फिल्म की रफ्तार है, उस लिहाज से कहा जा सकता है कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की 'वॉर' 300 करोड़ का कलेक्शन भी कर सकती है। वही इस फिल्म ने अपनी कमाई को लेकर कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए है।


वॉर के लिए टिकटों की जबरदस्त एडवांस बुकिंग


वॉर को लेकर लोगों में काफी क्रेज है। रिलीज से पहले ही फिल्म का काफी बज बना था। ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा के मुताबिक, रिलीज से पहले मिड नाइट तक पीवीआर, INOX और सिनेपोलिस में वॉर की 4.05 टिकटें बुक की हुई थीं। खबर है कि फिल्म ने पहले दिन प्री एडवांस बुकिंग में 31-32 करोड़ रुपए कमा लिए थे।


– वॉर की ऑस्ट्रेलिया में भी बंपर ओपनिंग


वॉर को भारत के अलावा विदेश में भी अच्छी ओपनिंग मिली है। मिड वीक रिलीज के बावजूद ये ऑस्ट्रेलिया में 2019 की हाइएस्ट ओपनर हिंदी फिल्म बन गई है।


 200 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली टाइगर की पहली फिल्म! वॉर 200 करोड़ कमाते ही टाइगर श्रॉफ के करियर की पहली फिल्म बन गई हैं। उनकी फिल्म बागी 2 ने 164.38 करोड़ कमाए थे।


2019 की सबसे जल्दी 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म


वॉर ने 2019 की हिट फ़िल्में कबीर सिंह, भारत और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को पीछे छोड़ दिया है। शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने 13 दिन और सलमान की भारत ने 14 दिनों में 200 करोड़ के आकंड़े को पार किया था। वही वॉर ने मात्र सात दिनों में ये आकड़ा छू लिया है। वार ने पहले दिन हिंदी रीजन में 51.60 करोड़ और तमिल-तेलुगू में मिलाकर 1.75 करोड़ कमाए। फिल्म का कुल कलेक्शन 53.35 करोड़ है। इस फिल्म ने सलमान खान की भारत (42.30 करोड़), मिशन मंगल (29.16 करोड़), साहो (हिंदी) (24.40 करोड़) और कलंक (21.60 करोड़) के फर्स्ट डे कलेक्शन को पछाड़ दिया है! वॉर 2 अक्टूबर को गाधी जयंती के मौके पर रिलीज हुई। गांधी जयंती की छुट्टी का फिल्म को जबरदस्त फायदा मिला है। नेशनल हॉलिडे पर वॉर पहले दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म है! ये फिल्म ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और यशराज फिल्म्स के लिए वरदान साबित हुई है। ये फिल्म यशराज बैनर की हाइएस्ट ओपनर बन गई है। वॉर 53.35 करोड़ की कमाई के साथ टाइगर-ऋतिक के करियर की हाइएस्ट ओपनर बन गई है। वॉर को भारत में 4000 स्क्रीन्स (हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा) मिली। ओवरसीज में ये फिल्म 1350 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। वर्ल्डवाइड वॉर को 5350 स्क्रीन्स मिली। बुधवार को वॉर को इंटरनेशनल मार्केट में लिमिटेड रिलीज मिली। इनमें सिर्फ इवनिंग और नाइट शोज ही शामिल रहे।


'गुड न्यूज़' साल के अंत में होगी रिलीज

मुंबई! डायरेक्टर-प्रड्यूसर करण जौहर इन दिनों कई सारे प्रॉजेक्ट्स में बिजी हैं। जहां उनकी गुड न्यूज इस साल के अंत में रिलीज होने जा रही है, वहीं उन्होंने अपनी मल्टीस्टार फिल्म तख्त के शूटिंग शेड्यूल की भी प्लानिंग कर ली है। 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तख्त अगले साल फरवरी में फ्लोर पर जाएगी। इस प्रॉजेक्ट से करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर जैसे बड़े नाम जुड़े हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए करण ने 170 दिनों का शेड्यूल बनाया है।


प्रॉडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि करण तख्त की कहानी को फाइनल एडिट कर रहे हैं। इस बीच टीम स्टारकास्ट की डेट्स को लेकर काम कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई ऐक्टर्स अपने सीन्स को व्यक्तिगत रूप से शूट कर सकते हैं, वहीं रणवीर, विकी और करीना के कई शॉट्स साथ में हैं और ऐसे में इनका साथ में रहना जरूरी है। 
बता दें, फिल्म में अनिल कपूर शाहजहां के रोल में नजर आएंगे। यह उनकी पहली पीरियड ड्रामा फिल्म होगी। बात करें रणवीर की तो वह 83 में नजर आएंगे। वहीं, करीना कपूर अब गुड न्यूज में दिखेंगी।


फिल्म कुली नंबर-1 का रिमेक बना सुर्खियां

मुंबई! फिल्म कुली नं.1 के रीमेक को लेकर सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से काफी चर्चा हो रही है। डेविड धवन की इस फिल्म में वरुण धवन और सारा अली खान लीड रोल में नजर आएंगे। 
बता दें, ऑरिजनल फिल्म में लीड ऐक्टर्स के तौर पर गोविंदा और करिश्मा कपूर दिखे थे और फिल्म सुपरहिट रही थी। रीमेक वर्जन में परेश रावल, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, शिखा तल्सानिया जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में होंगे।
अब इस स्टारकास्ट में ऐक्टर जावेद जाफरी का भी नाम जुड़ गया है। मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए बताया कि इस कॉमिडी ड्रामा में जावेद भी नजर आएंगे। 
जावेद पहले भी कई फिल्मों में अपनी पर्फेक्ट कॉमिक टाइमिंग लोगों को हंसा चुके हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी वह मजेदार कैरक्टर से फैंस को गुदगुदाएंगे। 
जावेद जाफरी आखिरी बार आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला में नजर आए थे। भले ही फिल्म में उनका रोल छोटा था लेकिन उसकी काफी प्रशंसा की गई थी। 
बात करें कुली नं. 1 की तो कास्ट और क्रू ने फिल्म के कुछ शेड्यूल्स पहले ही पूरे कर लिए हैं। फिल्म 1 मई 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


गोलगप्पे के पानी में पेशाब मिलाकर खिलाता

गोलगप्पों के पानी में पेशाब मिलकर खिलाता था यह आदमी, फिर हुआ कुछ ऐसा
मुंबई! ठाणे के नौपाडा में रहने वाली अंकिता राणे ने अपने घर की खिड़की से वीडियो शूटिंग करके, सामने लगने वाले पानी-बताशे के ठेले वाले को न सिर्फ़ बेनकाब किया, बल्कि उसे पुलिस में देकर अपना नागरिक कर्तव्य भी निभाया।


59 वर्षीय राजदेव लखन चौहान, भास्कर कॉलोनी ठाणे, में नियमित रूप से पानी-बताशे का ठेला लगाता है (था), जिसे पुलिस ने उसी बर्तन में पेशाब करने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया, जिस बर्तन से वह ग्राहकों को पानी पिलाता था। बर्तन में पेशाब और पानी पूरी का पानी मिक्स रहता था।


19 वर्षीया अंकिता राणे बताती हैं कि उनके घर के सामने रोज वह व्यक्ति अपना ठेला लगाता था, वह अपनी खिड़की से उसे देखा करती थी। पहले भी मैं अपने दोस्तों को आगाह कर चुकी थी कि, यहाँ पर कुछ भी न खाओ, क्योंकि यह व्यक्ति ठेले पर साफ़-सफ़ाई तो बिलकुल नहीं रखता, बल्कि कान-नाक खुजाते हुए, उसी हाथ से वह ग्राहकों को पानी-पुरी खिलाता था, परन्तु मेरे दोस्त मेरी इन बातों को हँसी में उड़ा देते थे।


परीक्षाएं खत्म होने के बाद फ़ुर्सत में मैंने उस ठेले वाले पर निगाह रखना शुरु किया। मैं यह देखकर हैरान हुई और घृणा से भर उठी कि जिस लोटे से वह पानी-पताशे का मसाला बनाता था और जिस लोटे से कभीकभार ग्राहक पानी भी पी लिया करते थे, वह उसी लोटे में पेशाब भी करता है। जब यह बात मैंने अपने मित्रों, परिवारवालों एवं बिल्डिंग निवासियों को बताई तो किसी ने भी इस पर विश्वास नहीं किया, तब मैंने इसकी यह घृणित हरकत कैमरे में कैद करने का फ़ैसला किया।


वीडियो को देखने के बाद ही स्थानीय निवासियों ने पहले तो उस पानीपुरी ठेले वाले की चकाचक धुलाई की और फ़िर उसे पुलिस थाने ले गये, जहाँ उसके खिलाफ़ केस दर्ज किया गया। ठेले वाले चौहान की सफ़ाई भी बड़ी मासूमियत भरी थी, जिसका कोई जवाब न तो पुलिस के पास था और न ही महानगरपालिका के अधिकारियों के पास, उसने कहा, यहाँ आसपास आधा किमी तक एक भी सार्वजनिक मूत्रालय नहीं है, मैं अपने ठेले को लावारिस छोड़कर इतनी दूर बार-बार पेशाब करने कैसे जा सकता हूं। चूंकि यह कालोनी साफ़-सफ़ाई में अव्वल है और यहाँ की गलियों में भी लगातार भीड़ की आवाजाही बनी रहती है, तो मैं पेशाब कहाँ करूँ?


थाना प्रभारी हेमन्त सावन्त ने भी इस बात की पुष्टि की, कि इस इलाके में आसपास कोई भी सार्वजनिक मूत्रालय नहीं है, पहले एक-दो थे भी, लेकिन वह भी अतिक्रमण और बिल्डरों के अंधे लालच में स्वाहा हो गए। पुलिस के सामने समस्या यह थी कि आखिर उस ठेले वाले को किस धारा के तहत केस बनाया जाए, फ़िलहाल उन्होंने मुम्बई पुलिस एक्ट के सार्वजनिक स्थल पर पेशाब करने के तहत 1200 रुपये जुर्माना और चेतावनी लगाकर छोड़ दिया है। जिस तरह दिल्ली के लाखों कामकाजी लोग सस्ते छोले-भटूरे पर गुज़ारा करते हैं, उसी तरह मुम्बई में भी लोग अपना पेट भरने के लिये वड़ा-पाव और पाव-भाजी पर निर्भर रहते हैं, परन्तु यह घटना सामने आने के बाद कहना मुश्किल है कि लोग अब क्या करेंगे?


'बंदर-सूअर' के जीन से बनाई नई प्रजाति

बंदर और सूअर को मिलाकर चीन के वैज्ञानिकों ने बनाई नई प्रजाति, लोग हैरान


बीजिंग! चीन के वैज्ञानिकों ने एक बार फिर अपनी वैज्ञानिक तकनीक से दुनिया भर के लोगों को हैरान कर दिया है! इस बार चीनी वैज्ञानिकों ने बंदर और सूअर के जीन से एक नई प्रजाति का जानवर पैदा किया है! इसे 'बंदर-सूअर प्रजाति'  का नाम दिया गया है! मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूअर के दो बच्चों के दिल, जिगर और त्वचा में बंदर के 'टिश्यू' मौजूद हैं! सूअर के ये दोनों बच्चे स्टेट सेल और प्रजनन जीव विज्ञान की स्टेट प्रयोगशाला में पैदा हुए थे, लेकिन एक हफ्ते के भीतर ही दोनों की मौत हो गई!


बीजिंग की स्टेट सेल की प्रमुख प्रयोगशाला और प्रजनन जीव विज्ञान के वैज्ञानिकों की मानें तो यह पूरी तरह से बंदर-सूअर की पहली रिपोर्ट है! वैज्ञानिकों ने बताया कि पांच दिनों के पिगलेट भ्रूण में बंदर की स्टेम कोशिकाएं थीं! इस तरह के शोध से पता चला है कि कोशिकाएं कहां समाप्त हुई हैं! हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों बंदर-सुअर की मौत क्यों हुई! वैज्ञानिकों के मुताबिक इनकी मौत आईवीएफ प्रक्रिया में किसी तरह की समस्या की चलते हुई होगी!


बता दें कि यह प्रयोग स्पैनिश वैज्ञानिक युआन कार्लोस इजिपिसुआ बेलमोंटे के दो साल पहले किए गए प्रयास को देखते हुए किया गया! द न्यू साइंटिस्ट पत्रिका की रिपोर्ट में बताया गया कि तांग हाई और उनकी टीम ने जुआन कार्लोस की सोच को ही आगे बढ़ाया और आनुवंशिक रूप से संशोधित बंदर कोशिकाओं को 4,000 से अधिक सूअर भ्रूणों के अंदर डाला गया! इसके बाद पैदा हुए सूअर के बच्चों में से केचल दो हाइब्रिड थे! इनके दिल, जिगर, फेफड़े और त्वचा के ऊतक आंशिक रूप से बंदर कोशिकाओं से मिलकर बने थे! गौरतलब है कि जनवरी 2017 में सैन डिएगो के सल्क इंस्टीट्यूट में भी एक मानव-सूअर भ्रूण बनाया गया था, लेकिन 28 दिन बाद उसकी मौत हो गई थी!


 


देश में फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की योजना

नई दिल्ली! महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए सरकार अब फुल एक्शन के मूड में है। केंद्र सरकार का कहना है कि जल्द ही देश में और नई फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की योजना है, जिससे न्याय में तेजी लाई जा सके। इसके साथ ही ऐसी व्यवस्था की जाएगी, जिससे इस तरह के केस में जल्द से जल्द न्याय मिल सके। खासकर नाबालिगों के साथ बलात्कार जैसे मामलों का निपटारा 2 महीने के भीतर कराया जाएगा।


केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, केंद्र और राज्य सरकारों ने देश में 1023 नई फास्ट ट्रेक कोर्ट बनाने का प्रस्ताव दिया है। इनमें से 400 फास्ट ट्रेक कोर्ट बनाने पर सहमति बन गई है। अभी देश में 704 फास्ट ट्रेक कोर्ट संचालित हो रही हैं! रविशंकर प्रसाद ने कहा, मैं सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और सभी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखने जा रहा हूं। इसमें मेरी अपील है कि बलात्कार के मामले खासकर नाबालिगों के साथ रेप के मामलों का निपटारा दो महीने के भीतर किया जाए। मैं अपने विभाग को भी इस मामले में जरूरी निर्देश दे रहा हूं।


तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शन समारोह संपन्न

बूंदी! भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विशेष चित्र प्रदर्शनी का समापन समारोह आयोजित किया गया। बूंदी के आजाद मैदान में लगाई गई 'कठोर परिश्रम साहसिक निर्णयों के परिणाम' विशेष चित्र प्रदर्शनी में हजारों लोगों ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। बूंदी शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने  प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात  मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं में भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगर परिषद बूंदी के सभापति श्री महावीर मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोक कल्याणकारी योजनाएं देश के आमजन के लिए बनाई जाती है, इसका समय पर लाभ मिले इसलिए ऐसी प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है , उन्होंने प्रदर्शनी का की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदर्शनी अपने आप में बूंदी शहर के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकी, क्योंकि यहां पर विभिन्न चित्रों के माध्यम से सरकारी योजनाओं को सरल तरीके से दिखाया गया है, जिससे मजदूर वर्ग किसान वर्ग आमजन समझ सके साथ ही उनका फायदा लेने के लिए प्रेरित  किया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजकुमार दाधीच ने अपने संबोधन में युवाओं को अपने आचरण में सुधार लाने हेतु प्रेरक उद्बोधन दिया साथ ही अपने कर्तव्य को निभाने का आह्वान किया जिससे कि उनके अधिकारों की रक्षा हो सके । उन्होंने अपने कर्तव्यो की जानकारी दी आज के युवा तकनीकी के युग में केवल वीडियो गेम को ही खेल का एक माध्यम मानते हैं उन्हें भारत सरकार की फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत परंपरागत खेलों के प्रति जागरूक होना होगा जिससे उनका स्वास्थ्य में फायदा मिल सके।  शिक्षाविद एवं समाजसेवी श्रीमती रेखा शर्मा ने अपना उद्बोधन देते हुए बालक और बालिकाओं में नैतिक शिक्षा के उत्थान के लिए आह्वान किया क्योंकि आज की युवा अपने नैतिक शिक्षा को दिनोंदिन भूलते जा रहे हैं और पश्चात संस्कृति का अनुसरण कर रहे हैं जिससे कि उनके जीवन में कई प्रकार के अपराध भी घटित हो रहे हैं अतः उन्हें इन अपराधों से बचाने के लिए सरकारी प्रयासरत हैं और अगर अपराध हो भी जाता है तो उसके सुधार हेतु बाल सुधार गृह आदि के माध्यम से उन्हें सही दिशा में अग्रसर करने के लिए सरकार कार्य कर रही है। कार्यक्रम में आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक श्री राधेश्याम शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्र सरकार प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखते हुए विभिन्न योजनाएं बना रही है और उन योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में विद्यार्थी वर्ग की अहम भूमिका है अतः विद्यार्थियों को ऐसी योजनाओं की जानकारी लेकर अपने माता पिता के साथ जो जरूरतमंद व्यक्ति है उन्हें इससे अवगत कराएं और उससे लाभ लेने के लिए प्रेरित करें । कार्यक्रम में श्री सर्वेश तिवारी ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और उपस्थित प्रतिभागियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के रोकथाम करने हेतु एक सामूहिक शपथ भी दिलाई।  कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने आदर्श विद्या मंदिर बालिका माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं के लिए भारत सरकार के द्वारा वॉलीबॉल नेट रैकेट आदि खेल सामग्री प्रदान की और उन्हें नियमित खेल के प्रति जोड़ने के लिए  प्रेरित किया। कार्यक्रम में पंडित मोतीलाल सुखवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक श्री लोकेश सुखवाल प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र निफा के गिराज सुवालका आदि उपस्थित रहे। लिटिल एंजेल स्कूल, पंडित मोतीलाल सुखवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा आदर्श विद्या मंदिर बालिका माध्यमिक विद्यालय लालकोठी के विद्यार्थियों में से  विभाग द्वारा चलाए जा रहे जल योद्धा कार्यक्रम के तहत 10 प्रतिभागियों का चयन किया गया, जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा जल योद्धा का बैज लगाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी प्रेम सिंह ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर डाकघर विभाग चिकित्सा विभाग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ उत्तरी क्षेत्र नई दिल्ली आदि ने स्टाल लगाकर अपनी सेवाएं प्रदान की। कार्यक्रम में  सिविल डिफेंस के  द्वारा आपात स्थिति में अगर कोई  घटना दुर्घटना हो जाती है तो उसके बचाव के बारे में  लाइव डेमो देकर  बचाने के तरीके बताएं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए क्षेत्रीय प्रचार सहायक रमेश स्वामी ने भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही प्रत्येक वर्ग की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उनसे संबंधित विषय पर हो की प्रश्नोत्तरी आयोजित की जिन के विजेताओं को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया!


नाबालिग से 'दोबारा' गैंगरेप किया

पलवल! हरियाणा के पलवल से गैंगरेप की एक दिल दहलाने वाली खबर है, गैंगरेप के चार आरोपियों ने 17 वर्षीय नाबालिग पीड़िता का अपहरण कर दोबारा उसके साथ गैंगरेप किया! पुलिस के मिली शिकायत के अनुसार बुधवार चार दिसंबर को पीड़िता जब शौच के लिए घर से बाहर निकली तो चारों युवकों ने उसे अगवा कर लिया और एक खेत में ले गए, जहां वारदात को अंजाम दिया। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है! पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है! महिला थाना प्रभारी हीरामणी के अनुसार पीड़िता की मां का आरोप है कि इन्हीं चारों नामजद आरोपियों ने 13 अगस्त को भी उनकी बेटी से गैंगरेप किया था! जिसकी शिकायत बहीन थाने में दर्ज कराई गई थी!


हीरामणी ने बताया कि महिला ने शिकायत की है कि, उसकी 17 साल की बेटी चार दिसंबर की रात 11 बजे घर से बाथरूम करने के लिए बाहर निकली थी! उसी दौरान गांव रुपड़ा के रहने वाले अल्ताफ, सरफराज उर्फ सफ्फू, इरशाद उर्फ मंगली और सौयब उसका अपहरण कर खेत में ले गए, और उससे पुन: गैंगरेप कियाा! आरोपियों ने लगभग दो घंटे बाद उसे छोड़ दिया! हीरामणी के अनुसार पीड़िता ने घर आकर आपबीती अपनी मां को बताई! उसके बाद पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई!


थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है और बयान के लिए कोर्ट में ले जाया जा रहा है! उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है!


डीएम की 'फसल' काट ले गए किसान


चंदौसी! सदर तहसील क्षेत्र के जसूरी गांव में डीएम के नाम दर्ज 40 बीघा खेत में रोपी गई धान की फसल किसान काट ले गए, जबकि तहसील प्रशासन को इसकी भनक भी नहीं लगी। मामला संज्ञान में आने पर तहसील के अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मच गई। एसडीएम ने तहरीर देकर किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया तो अब पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।


मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के जसूरी गांव में कबीर मठ की करीब 40 बीघा जमीन थी। जमीन पर कब्जे को लेकर ग्रामीणों में कई बार विवाद हुआ। मठ के महंत ने एक दशक पूर्व जमीन चंदौली जिलाधिकारी के नाम से रजिस्ट्री कर दी थी। लेकिन जिला प्रशासन जमीन की देखभाल को लेकर उदासीन बना रहा। इसके चलते भूमाफियाओं ने जमीन पर धीरे से कब्जा कर लिया। किसानों को खेती करने के लिए जमीन तक गिरवी रख दी। गत वर्ष मामला संज्ञान में आने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। एसडीएम व तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा हटवाया था।इस पर नायब तहसीलदार ने ग्राम स्थित अराजी नम्बर 696 रकबा 6.149 व अराजी 826 रकबा 3.856 की जांच कर इसकी रिपोर्ट तहसील प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किया था। इसके बाद नवम्बर माह में एसडीएम हीरालाल ने जमीन पर रोपी गई धान की फसल को कुर्क करने की कार्रवाई की थी।


इस सम्बंध में कोतवाल गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर दर्जन भर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


16 से डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा

नई दिल्ली। डिजिटल बैंकिंग सर्विस को लोगों के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही है। लोग ज्यादा से ज्यादा डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल करें इसके लिए इसमें नई सुविधाएं और सर्विसेज भी बढ़ाए जा रहे हैं। 16 दिसंबर से बैंक ऑनलाइन बैंकिंग में एक और बड़ा बदलाव करने जा रहा है। 16 दिसंबर से रिजर्व बैंक ने डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सर्विस को 24 घंटे के लिए शुरू करने का ऐलान किया है।


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की अधिसूचना के बाद बैंकों ने NEFT को 16 दिसंबर से 24 घंटे के लिए कर देने की घोषणा की है। न केवल 24 घंटे बल्कि हफ्ते के सातों दिनों से सर्विस ये सुविधा मिलेगी। रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि अब एनईएफटी के तहत ट्रांजैक्शन की सुविधा अवकाश समेत सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध होगी।


16 दिसंबर से आप हफ्ते के 7 दिन में 24 घंटे किसी को भी NEFT के जरिए फंड ट्रांसफर कर सकेंगे। फिलहाल आपको एनईएफटी ट्रांजैक्शन की सुविधा बैंकों के वर्किंग डे में सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे के दौरान मिलता है। वहीं पहले और तीसरे शनिवार को ये सर्विस सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक घंटे तक मिलती है। रिजर्व बैंक ने एक अधिसूचना में कहा किअब एनईएफटी ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। रिजर्व बैंक पहले ही एनईएफटी तथा आरटीजीएस ट्रांजैक्शन पर लगने वाला चार्ज खत्म करने की घोषणा कर दी है।


कई रोगों का हल, सिर्फ एक फल

सेब की बात करें को यह एक मात्र ऐसा फल है जिसको खाने की सलाह सबको दी जाती है. आप सबने सेब को लेकर एक कहावत जरुर सुनी होगी कि 'एन एपल ए डे, कीप्स द डॉक्टर अवे' जी हाँ अगर एक सेब खाओगे तो हमेशा डॉक्टर से दूर रहोगे. अगर सुबह सुबह खली पेट अगर एक सेब खाया जाये तो आप कभी बीमारी के शिकार नहीं होंगे, क्योंकि सेब के अंदर पौष्टिक तत्व बहुत अधिक मात्रा में होते हैं. इसके अलावा सेब मिनरल, विटामिन्स और फाइबर से भरपूर होता है, सेब कोलेस्ट्रॉल फ्री भी होता है. सेब के अंदर विटामिन्स होने से यह हमारी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. इसलिए साफ़ शब्दों में कहा जाये तो हर बीमारी का हल है सिर्फ एक सेब तो आइये जानते एक सेब आपको किन-किन बिमारियों से दूर रखने में मददगार है.



 
हाई ब्लड प्रेशर:


अगर आपको हाई ब्लदड प्रेशर की समस्याब को रोज़ाना झेलना पड़ता है, तो रोजाना खाली पेट एक सेब जरुर खाएं. वैज्ञानिकों का मानना है कि रोजाना एक सेब छिलका उतारे बगैर खाते रहने से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या नहीं होती है. सेब के अंदर एंटीऑक्सीडेंट और फ्लेवानोइड्स का अच्छा स्रोत होता है. यह हमारे दिल को भी स्वस्थ रखता है. इसलिए आज से ही रोज़ाना सुबह एक सेब खाना शुरू करें और इस बीमारी से जल्द ही निज़ात पाएं.


त्वचा के लिए फायदेमंद:


रोज़ाना एक सेब खाने से चेहरे में ग्लो तो आता ही है, इसके अलावा चेहरे पर एक्ने और मुहासों जैसी समस्या से भी छुटकारा मिलता है. सेब खाने पर चेहरे पर होने वाले काले दाग धब्बे भी दूर होने लगते है.


अल्जाइमर से बचाव:


एक शोध के दौरान यह पाया गया था की रोज़ाना सेब का जूस पीने से अल्जाइमर जैसी बीमारी से बचा जा सकता है. सेब हमारे मष्तिष्क की कोशिकाओं को मजबूत और उनकी रक्षा करता है. यह कारण है कि सेब खाने से हम इस बीमारी के शिकार नहीं हो पाते है.


मोटापे को करे कम:



 
कहते है जैसे जैसे मोटापा बढ़ने लगता है वैसे ही हमारे शरीर में बीमारी होने का खतरा भी बढ़ने लगता है. सेब के अंदर फाइबर की मात्रा भरपूर होती है, यह हमारे शरीर में पानी की मात्रा की कम नहीं होने देता है. सेब खाते ही लगता है जैसे पेट काफी भर गया है. डाइटिंग के दौरान भी यही सलाह दी जाती है की आप सेब का सेवन जरुर करें. बता दें सेब के अंदर फैट नहीं होता है. जिम जाने से पहले पहले आप एक सेब जरुर खाएं यह आपके अंदर एनर्जी लेवल को कम नहीं होने देता है.


हार्ट बर्न की समस्या में है लाभकारी:


अप हार्ट बर्न जैसी समस्याओं से परेशान है तो रोज़ाना सुबह एक सेब खाने की हैबिट दाल लीजिये. जी हाँ सेब में क्वरसिटिन नामक एंटीआक्सीडेंट होता है जो कि इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखने में मदद करता है और आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाने में भी मदद करता है.


डायबिटीज से बचाव:


अगर आप एक सेब रोज खाते है तो यह आपके लिए अच्छी खबर है क्योंकि ऐसा करने से डायबिटीज होने का खतरा 28 से 30 प्रतिशत तक कम हो जाता है. सेब के अंदर मौजूद तत्व आपके शरीर में ग्लूकोस की कमी को पूरा करता है, यही कारण है की आपको कभी भी इन्सुलिन लेने की जरुरत नहीं पड़ती है.


एनीमिया के खतरे को करे कम:


एनीमिया ऐसी बीमारी है जिसके कारण शरीर में खून की कमी आने लगती है, इस बीमारी में खून बनना बंद हो जाता है और साथ ही हीमोग्लोबिन की मात्रा कम होने लगती है. बता दें सेब के अंदर आयरन की मात्रा भरपूर होती है, जो हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन को बढ़ाने में मदद करता है. इसलिए अगर आप रोज एक सेब का सेवन करेंगे तो यह शरीर में आयरन की कमी को दूर करेगा और इससे आपको एनीमिया जैसी बीमारी से लड़ने में मदद मिलेगी.


घुटने के दर्द के घरेलू उपचार

घुटनों में दर्द की समस्या आजकल केवल बड़े-बुजुर्गों तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि किसी भी उम्र के व्यक्ति में ये समस्या देखने को मिल रही है। आइए, कुछ ऐसे घरेलू उपचार जानते हैं जिन्हें अपनाकर इस समस्या से निजात पाया जा सकता है –
1 रोज सुबह नियमित खाली पेट 1 चम्मच मेथी पाउडर में 1 ग्राम कलौंजी मिलाकर गुनगुने पानी के साथ पिएं। इस मिश्रण को चाहें तो दोपहर और रात के भोजन के बाद भी आधा-आधा चम्मच ले सकते है। इससे जॉइंट्स मजबूत होने में मदद मिलेगी।
2 किसी मुलायम कपड़े को गर्म पानी में भिगोएं और निचोड़ें, अब इस कपड़े से घुटनों की सिकाई करें। ऐसा करने से भी घुटनों के दर्द में आराम मिलता है।
3 खाने में गर्म तासीर वाली चीजें जैसे दालचीनी, जीरा, अदरक और हल्दी आदि का अधिक इस्तेमाल करें। इनके सेवन से घुटनों की सूजन और दर्द कम होने में मदद होती है।
4 मेथी दाना, सौंठ और हल्दी बराबर मात्रा में मिलाएं। इस मिश्रण को तवे पर अच्छे से भूनें फिर पीसकर पाउडर बना लें। अब इस पाउडर का नियमित सुबह-शाम भोजन के बाद गर्म पानी के साथ सेवन करें।
5 हो सके तो सुबह खाली पेट लहसुन की एक कली दही के साथ खाएं। इससे भी घुटनों के दर्द में आराम मिलेगा।


6 नीम और अरंडी के तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर हल्का गर्म करें, फिर इस तेल से सुबह-शाम जोड़ों पर मालिश करें। इससे भी घुटनों के दर्द में आराम मिलेगा।


7 ऐसा माना जाता है कि गेहूं के दाने जितना चूना दही या दूध में मिलाकर दिन में एक बार खाएं। ऐसा नियमित 90 दिनों तक करने से शरीर में कैल्शियम की कमी दूर होती है।


माइक्रोवेव के अन्य उपयोग

किचन में काम करना सिर्फ खाना बनाने के लिए नहीं होता बल्कि किचन में काम करना भी एक आर्ट की तरह है और इसके लिए कुछ स्किल्स की भी जरूरत होती है तभी आप इसमें एक्सपर्ट बन सकते हैं। हालांकि अगर आप इसमें माहिर नहीं भी हैं तब भी परेशान होने की जरूरत नहीं। अब एक से बढ़कर एक किचन अप्लायंसेज हैं जिनकी मदद से आप किचन के काम में एक्सपर्ट बन सकते हैं। इन्हीं में से एक है माइक्रोवेव जिसका इस्तेमाल सिर्फ खाने को गर्म करने या केक बनाने के लिए नहीं बल्कि कई दूसरी चीजों में भी हो सकता है। आज हम आपको बता रहे हैं माइक्रोवेव से जुड़े कुछ आसान हैक्स के बारे में जिसके बाद किचन में घंटों में होने वाला काम मिनटों में हो जाया करेगा…. 
जमे हुए शहद को फिर से नॉर्मल बनाएं
सर्दियों का मौसम है और अगर किचन में रखा शहद जम गया है तो इसमें भी माइक्रोवेव आपकी मदद कर सकता है। शहद का ढक्कन खोलें और शहद के जार को 30 से 40 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में रख दें। शहद अपने नॉर्मल टेक्सचर में वापस लौट आएगा। 
घंटों में नहीं मिनटों में भीग जाएंगे राजमा-छोले 
अगर आपको आज राजमा या छोले या चना बनाना है तो आपको उसे एक रात पहले पानी में भिगोकर रखना पड़ता है ताकि वे सॉफ्ट हो जाएं और अगले दिन अच्छी तरह से पकें। लेकिन अगर आप इन चीजों को रात में भिगोना भूल जाएं तो माइक्रोवेव आपकी मदद कर सकता है। एक बड़े बर्तन में बीन्स को डालें और जितनी बीन्स है उसका डबल पानी डालें माइक्रोवेव को हाई पर रखें और पानी को उबलने दें। इसमें 12 से 15 मिनट का वक्त लगेगा। 15 मिनट बाद बीन्स को माइक्रोवेव से निकालें और 1 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर बीन्स को पानी से निकालकर छान लें और ठंडे पानी से धो लें।
फिर से फ्रेश हो जाएंगे डोनट्स 
आप डोनट्स का 6 पीस वाला पैक लेकर आए लेकिन उसे पूरा फिनिश नहीं कर पाए। तो अगले दिन वही बासी डोनट खाने की बजाए डोनट को पेपर टॉवल में लपेटें और कुछ मिनट के लिए माइक्रोवेव कर दें। यकीन मानिए आपके पुराने डोनट्स फिर से पहले की तरह तरोताजा और फ्रेश हो जाएंगे। 
प्याज काटते वक्त नहीं आएगा आंसू 
प्याज के दोनों तरफ के सिरों को काटकर उसे माइक्रोवेव में रखें और करीब 30 सेकंड के लिए प्याज को माइक्रोवेव कर लें। ऐसा करने से प्याज में मौजूद गैस जिससे आंसू आते हैं भाप बनकर उड़ जाएगा और प्याज काटते वक्त आंसू भी नहीं आएंगे।
जूस निकालना होगा आसान 
संतरा या नींबू का जूस निकालने से पहले इन फलों को सिर्फ 10 सेकंड के लिए माइक्रोवेव कर लें। ऐसा करने से इन फलों की स्किन में मौजूद फाइबर ढीला हो जाएगा और आप इन फलों का जूस आसानी से निकाल पाएंगी। 
सब्जियों का छिलका उतारने में आसानी 
कई बार जड़ वाली सब्जियां जैसे चुकंदर या शकरकंद आदि का छिलका उतारना मुश्किल काम हो जाता है। ऐसे में माइक्रोवेव को लो पावर पर रखें और इन सब्जियों को 2 से 3 मिनट के लिए माइक्रोवेव कर दें। सब्जियां सॉफ्ट हो जाएंगी और उन्हें छीलना और काटना आसान हो जाएगा। ध्यान रखें कि इन गर्म सब्जियों को सावधानीपूर्वक हैंडल करें।


लखनऊ में दिनदहाड़े लूट, गोली मारी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक गुटखा व्यापारी को गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गये। गोली की तड़तड़ाहट से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया,जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस आस-पास के लगे सीसी टीवी कैमरों को खंगाल बदमाशों की तलाश में जुटी है।
गणेशगंज थाना नाका निवासी 45 वर्षीय राजीव मिश्रा पुत्र मुरारीलाल बाजारखाला के तिलक नगर में नवीन गुप्ता की सिरगेट की दुकान पर काम करते हैं। शनिवार राजीव मिश्रा अपनी स्कूटी से अमीनाबाद एचडीएफसी बैंक में पैसा जमा करने के लिए जा रहे थे ।


उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने राजीव मिश्रा को गोली मार दी, और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए । पुलिस ने बताया कि राजीव मिश्रा को एक गोली बाएं हाथ व एक गोली दाहिने पैर में लगी है। राजू मिश्रा को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हालत खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि बैग में करीब 12 लाख रुपये थे। वहीं घटनास्थल पर एडीजी जोन लखनऊ एसएन सावत औए एसपी पश्चिम विकास चंद त्रिपाठी के साथ तमाम आला अधिकारी पहुंच वारदात स्थल का निरीक्षण करते हुए बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।


सूचना के अधिकार को चाट रहा 'भ्रष्टाचार'

नई दिल्ली! जनसूचना का अधिकार अधिनियम 2005 का गला घोंटने पर तुले हैं, जनसूचना अधिकारी और जनसूचना आयुक्त”जनसूचना आवेदकों में निराशा छाई”:-
जनसूचना का अधिकार अधिनियम 12अक्तूबर 2005ई0में लागू किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य रहा, भ्रष्टाचार को रोकना और आमजन की समस्याओं का सरलता से निदान करना।
लेकिन अफसोस इस बात का है कि वर्तमान समय में अधिकांश विभागीय जनसूचना अधिकारी लापरवाही और तानाशाही करते हुए मांगे गए किसी भी बिन्दु की सूचना नहीं देते हैं।
बल्कि मांगी गई सूचना के साथ जमा शुल्क पोस्टल आर्डर रूपये दस /नगद को भी मज़े से हड़प ले रहे हैं।
इन लोगों का ऐसा रवैया बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।
इनके द्वारा न तो अधिनियम की धारा 6(1)का पालन किया जाता है न ही 6(3) का, बल्कि धारा 8जे का हवाला देकर हर बिन्दु की सूचना से बचने का घिनावना प्रयास किया जाता है


मज़े की बात यह है कि प्रथम अपीलीय अधिकारी भी अपनी महाभ्रषटतम शैली को अपनाते हुए, अधिनियम की धारा 19(1) का पालन न करते हुए कुछ भी निर्देश जनसूचना अधिकारी को देना उचित न समझते हुए , उन्हीं की गोद में जा बैठते हैं।
और इससे भी बड़ी और जटिल समस्या यह है कि धारा 19 के अन्तर्गत प्रस्तुत अपील ,समक्ष माननीय राज्य आयुक्त के द्वारा भी तारीख पर तारीख का खेल करते हुए जनसूचना के अधिकार को छीनने का पूरा प्रयास किया जाने लगा है, सबसे ज़्यादा खेदजनक बात यह है कि इस अधिनियम की खुलेआम उड़ती हुई धज्जियों को देखते हुए सरकार अपनी आंखें बंद क्यों की है ?


ऐसा रवैया देश,प्रदेश और जन हित के लिए हानिकर है।
जनसूचना अधिकारियों, अपीलीय अधिकारियों, जनसूचना आयुक्तों के द्वारा अधिनियम की धाराओं का खुलेआम उल्लंघन करते रहना, सरकार का भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का सपना अधूरा रह जाएगा।


राजनीति में लगता है दो नंबर का पैसा

जोधपुर। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए कहा कि राजनीति में दो नंबर का पैसा लगता है। ऐसे में भ्रष्टचार कैसे कम हो सकता है, इस पर सभी को प्रयास करना चाहिए। वे जोधपुर में हाईकोर्ट के नए भवन के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जब तब दलों को दो नंबर का पैसा मिलता रहेगा भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा। उन्होनें राजनीति को दो नंबर का खेल तक बता दिया।
चंदे में लाए पारदर्शिता  गहलोत ने कहा कि आज बेहतरीन अवसर है, जब यहां देश के राष्‍ट्रपति, देश के मुख्य न्यायाधीश सहित सुप्रीम कोर्ट के बड़ी संख्या में न्यायाधीश सहित देश के कानून मंत्री यहां उपस्थित है। ऐसे में मेरा सभी से अनुरोध है कि राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे में पारदर्शिता कैसे लाई जा सकती है इस पर विचार किया जाना चाहिये। गहलोत ने कहा कि वे 45 साल से राजनीति में है और अच्छी तरह से जानते है कि राजनीति की शुरुआत कैसे होती है। चुनाव की शुरुआत ही ब्लैकमनी से होती है। ऐसे में ब्लैक मनी लेकर चुनाव जीतने वालों से कैसे उम्मीद की जा सकती है कि वे देश से भ्रष्टाचार को समाप्त करेंगे। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों से आग्रह किया कि वे इस मामले में स्वप्रेरणा से एक अपील कर उसकी सुनवाई करें। इस मौके पर गहलोत ने कहा कि हाईकोर्ट के नए भवन के समीप ही राज्य सरकार लोअर कोर्ट के लिए जमीन देने को तैयार है।
वकील हड़ताल करना छोड़ें  सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि वकीलों में बहुत एकता है और उनकी इस एकता को सलाम है, लेकिन यह कहना चाहूंगा कि वे हड़ताल करना छोड़ दे। बार-बार हड़ताल करने से वकीलों की बदनामी होती है। अपनी एकता अवश्य प्रदर्शित करो, लेकिन तरीके से। ताकि वकीलों का काम भी हो जाए। जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट के वकील एक बैंच जयपुर में स्थापित करने के विरोध में चालीस साल से माह के अंतिम कार्य दिवस को हड़ताल कर रहे है। उन्हें इस हड़ताल को समाप्त करने के बारे में सोचना चाहिये, और नया कदम उठाया जाना चाहिए ताकि आमजन को न्याय में देरी ना हो।


नागरिकता विधेयक को नहीं करेंगे मंजूर

चंडीगढ़! पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध किया है! कैप्टन का कहना है कि नागरिकता संसोधन विधेयक भारत की लोकतांत्रिक भावना के खिलाफ है इसलिए वह इसका विरोध करते हैं! बता दें, वह शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होंने नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर अपना यह विरोध जताया! कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नागरिकता संशोधन विधेयक और नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजन यानी एनआरसी (NRC) दोनों को ही गलत बताया! कैप्टन ने कहा कि पंजाब किसी हालत में नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूर नहीं करेगा, क्योंकि यह भी एनआरसी की तरह लोकतंत्र की भावना के विपरीत है! उन्होंने कहा कि पंजाब में इसे लागू नहीं किया जाएगा!


गौरतलब है कि पंजाब देश के सीमावर्ती राज्यों में शामिल है! भारत पाकिस्तान सीमा का एक लंबा हिस्सा पंजाब से लगता है और पाकिस्तान जाने का सबसे प्रमुख रास्ता भी पंजाब में ही है! कैप्टन अमरिंदर ने जहां एनआरसी और नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध किया वहीं उन्होंने पुलिस एनकाउंटर पर सीधा जवाब नहीं दिया! उनका कहना कि कानून के दायरे से बाहर जाकर पुलिस को कार्रवाई नहीं करनी चाहिए!


उन्होंने कहा, 'मैं कानून के दायरे से बाहर पुलिस कार्रवाई का विरोध करता हूं!' हालांकि दबे शब्दों में उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस आत्मरक्षा में एनकाउंटर कर सकती है! उन्होंने कहा कि यदि पुलिस पर हमला होता है तो पुलिस को उसका जवाब देने का हक है! बता दें, हैदराबाद में दुष्कर्म के चार आरोपियों को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया, जिसके बाद से देश के कई मुख्यमंत्री और नेता पुलिस की इस कार्रवाई के समर्थन और विरोध में आ खड़े हुए हैं!


शरद की रणनीति का शिकार बनी भाजपा

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ अचानक सरकार बनाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने खुलासा किया कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार की रजामंदी से अजित ने सरकार बनाने के लिए हमसे संपर्क किया था। उन्होंने 54 विधायकों के समर्थन की भी बात कही थी और कई से बात भी कराई थी। साथ ही भाजपा नेता ने स्वीकार किया कि हमारा यह दांव उल्टा पड़ गया। फडणवीस ने कहा कि अजित पवार ने कहा था कि हम शिवसेना और कांग्रेस साथ तीन पार्टियों की सरकार नहीं चला सकते हैं। इसलिए हमें मिलकर सरकार बनानी चाहिए। अजित ने यह भी कहा था कि शरद पवार से सरकार बनाने को लेकर पूरी बात हो गई है और उनकी इजाजत है। भाजपा नेता ने दावा किया कि अजित ने एनसीपी के कई विधायकों से उनकी बात भी कराई थी। इसी भरोसे पर हमने सरकार बनाई थी लेकिन हमारा यह कदम गलत साबित हुआ। एनसीपी प्रमुख शरद पवार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रस्ताव पर उन्होंने कहा कि इस बारे में हम वक्त आने पर जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी से डील नहीं करती है। अगर करती तो किसी भी पार्टी के साथ ढाई साल के फार्मूले पर राजी हो जाते और हमारी सरकार बन जाती। शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे के साथ रिश्तों पर उन्होंने कहा कि उनसे निजी संबंध जैसे पहले थे, वैसे ही अब भी हैं।


गैंगरेप के बाद, मां के साथ मिलकर जलाया

त्रिपुरा! 17 साल की लड़की को कथित तौर पर उसके ब्वॉयफ्रेंड और दोस्तों ने अगवा करके पहले कई दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे जिंदा जला दिया गया। शनिवार को 90 प्रतिशत तक जलने की वजह से उसकी मौत हो गई। लड़की पर उसके ब्वॉयफ्रेंड और उसकी मां ने कथित तौर पर आग लगाई थी। यह घटना दक्षिणी त्रिपुरा के शांतिरबजार में शुक्रवार को घटित हुई। पुलिस का कहना है कि लड़की को आरोपी के पड़ोसियों ने बचाया और उसे जीबी पंत अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि ब्वॉयफ्रेंड ने लड़की को पिछले दो महीने से फिरौती के लिए बंदी बनाकर रखा था। जैसे ही लड़की की मौत की खबर फैली, अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने आरोपी लड़के और उसकी मां पर हमला किया।


लड़की के परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपी जिसकी पहचान अजॉय रुद्रपाल के तौर पर हुई है, उसने लड़की की रिहाई के लिए 50,000 रुपयों की मांग की लेकिन वह शुक्रवार तक केवल 17,000 रुपये ही दे पाए। जिससे अजॉय नाराज हो गया और उसने लड़की पर आग लगा दी। दक्षिणी त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक जल सिंह मीणा ने कहा, 'मामले के मुख्य आरोपी अजॉय को अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में शांतिरबाजार पुलिस स्टेशन लाया गया। लड़की पर शुक्रवार शाम को आग लगाई गई। जांच जारी है।'


पुलिस का कहना है कि लड़की सोशल मीडिया के जरिए आरोपी से मिली थी। वह दिवाली के बाद उसके साथ भाग गई जब उसने उसे शादी के लिए प्रपोज किया। इसके बाद आरोपी ने फिरौती के लिए कथित तौर पर उसे बंदी बना लिया और अपने दोस्तों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां का कहना है कि उन्होंने लड़की के गायब होने के बाद पुलिस में शिकायत की थी। जब आरोपी ने पैसों की मांग की तो उन्होंने पुलिस से मदद मांगी लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली। लड़की की मां ने आरोप लगाया, 'शुक्रवार की रात को उन्होंने अजॉय की मां को चंद्रपुर आईएसबीटी पर 17,000 रुपये दिए लेकिन वह इससे खुश नहीं हुईं और चेतावनी दी कि यदि पूरी राशि नहीं मिली तो लड़की वापस नहीं मिलेगी। इसी बीच हमें उसका पता मिल गया और हम उस तक पहुंचने वाले थे। हमें सुबह जानकारी मिली की उसपर आग लगा दी गई है और वह अस्पताल में भर्ती है।'


निर्भया कांड के दोषियों को फांसी की तैयारी

नई दिल्ली। निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले के दोषी विनय शर्मा की दया याचिका राष्ट्रपति के पास पहुंचते ही तिहाड़ जेल प्रशासन ने फांसी की तैयारी शुरू कर दी है। याचिका खारिज होते ही अदालत से डेथ वारंट लिया जाएगा, जिससे फांसी देने का रास्ता साफ हो जाएगा। तिहाड़ जेल के पास अपना जल्लाद नहीं है। इसलिए जेल प्रशासन ने दक्षिण भारत और उत्तर प्रदेश की कई जेलों के अधिकारियों ने बातचीत शुरू कर दी है। जेल सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रपति के पास भेजी गई दया याचिका खारिज होते ही फांसी देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अदालत के डेथ वारंट के बाद तिहाड़ में दोषियों को फांसी दी जाएगी।


इससे पहले, अफजल गुरु को फांसी देने के समय भी तिहाड़ जेल के पास कोई जल्लाद नहीं था। उस समय जेल अधिकारियों में से किसी एक ने फांसी दी थी। सूत्रों का कहना है कि मौजूदा हालात में जेल प्रशासन किसी भी जल्लाद की नियुक्ति नहीं कर सकता। फांसी के लिए उसे किसी अन्य जेल से ही जल्लाद को बुलाना पड़ेगा। जेल के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि फांसी कभी-कभार दी जाती है। ऐसे में जल्लाद की स्थायी नियुक्ति की जरूरत नहीं पड़ती। तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने बताया कि जरूरत पड़ने पर दूसरे राज्यों के जेलों से जल्लाद को बुलाया जाएगा। दया याचिका खारिज होने के बाद ही इस पर कोई बातचीत होगी।


दोषियों पर सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही है नजर


जेल सूत्रों का कहना है कि दया याचिका भेजे जाने के बाद से ही निर्भयाभेजने के मामले में जेल अधिकारियों से लगा सामूहिक दुष्कर्म मामले के चारों दोषियों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। जेल के कर्मचारी उनके पास जाकर उनसे बातचीत कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि दोषियों अक्षय, विनय, पवन और मुकेश के चेहरे पर तनाव साफ दिख रहा है। हालांकि विनय राष्ट्रपति के पास दया याचिका तार बातचीत कर रहा है।


बेकरी में लगी आग ने 31 की जान ली

रायपुर। दिल्ली के संकरे इलाके की बेकरी में लगी आग ने 31 लोगों की जान ले ली। 50 लोगों को बचाया जा चुका है और कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। संकरे व रिहायशी इलाके में बनी बेकरी की आग ने अन्य शहरों के रिहायशी इलाकों में बने कारखानों,व संकरे इलाकों में चल रहे कारखानों के लिए फिर एक बार खतरे की घंटी बजाई है। ऐसा नहीं है कि छोटे शहरों में संकरे इलाकों में आगजनी से कभी मौत नहीं हुई है। रायपुर शहर में भी सकरे इलाके में बने एक होटल में लगी आग ने कई लोगों की जान ले ली थी। तब सारा प्रशासन कुंभकर्णी नींद से जगा था और तत्काल ऐसे होटलों/कारखानों के खिलाफ कार्रवाई करने का अभियान शुरू हुआ था जो कुछ दिन की खानापूर्ति के बाद बंद हो गया। आज भी राजधानी रायपुर के संकरे इलाकों में कारखाने चल रहे हैं जो कभी भी किसी भी समय मौत की घण्टी बजा सकते हैं। दिल्ली की आगजनी की घटना सारे देश के शहरों के लिए खतरे का अलार्म है। समय रहते अगर नहीं जागे तो ऐसी दुर्घटना गंभीर दुष्परिणाम दे सकती है,जिस पर रोने और अलावा कुछ नही किया जा सकेगा।


योगी के आने तक 'अंतिम संस्कार' नहीं

उन्नाव। उन्नाव बलात्कार एवं हत्या के पीड़ित परिवार ने 23 वर्षीय लड़की के शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने मांग की है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनसे मिलने घर पर आएं और दोषियों को सजा दिलाने का ऐलान करें। जब तक मुख्यमंत्री नहीं आएंगे तब तक लड़की के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।


हालांकि बीती रात से ही पीड़ित के शव का रविवार को अंतिम संस्कार करने की प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की जा रही थी। पीड़ित का शव शनिवार रात उन्नाव जिले के उसके गांव में पहुंच गया था। 90 फीसदी जलने के बाद उपचार के दौरान शुक्रवार रात रेप पीड़ित का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में निधन हो गया था। उसे गुरुवार को पांच लोगों ने उस वक्त आग लगाकर मारने का प्रयास किया था, जब वह उनके खिलाफ दर्ज बलात्कार मामले की सुनवाई के लिए रायबरेली के रास्ते में थी।


शनिवार को पीड़ित परिवार ने शव का दाह संस्कार या नदी में प्रवाहित करने के बजाय उसे दफनाने का फैसला किया था। लेकिन रविवार को उन्नाव बलात्कार-हत्या पीड़ित के पिता ने मांग की कि उत्तर प्रदेश के दूसरे मंत्रियों की बजाय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद परिवार से मिलने आएं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का वादा करें। मीडिया से बात करते हुए दिवंगत लड़की के पिता ने मांग की कि उनकी बेटी को मारने वाले पांच लोगों का भी हैदराबाद रेप कांड के आरोपितों की तर्ज पर एनकाउंटर किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि तेलंगाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह एक मुठभेड़ में हैदराबाद की डा. दिशा बलात्कार-हत्या मामले के चार आरोपितों को एनकाउंटर में मार गिराया था।


उन्नाव और दिल्ली में विरोध प्रदर्शन
यूपी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और कमल रानी वरुण स्थानीय भाजपा सांसद साक्षी महाराज के साथ उन्नाव गैंगरेप पीड़ित के गांव पहुंचकर शनिवार को उसके परिवार से मिले। हालांकि उस दौरान कुछ दूसरे लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। कुछ स्थानीय कांग्रेस नेताओं सहित कई प्रदर्शनकारियों पर पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा था, जो पीड़ित के आवास के बाहर इकट्ठा हुए थे। ये प्रदर्शनकारी राज्य सरकार और साक्षी महाराज के खिलाफ 'वापस जाओ, वापस जाओ' के नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारियों को भगाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया, जिसके बाद दोनों मंत्रियों और सांसद को पीड़ित के घर ले जाया गया।


उधर, दिल्ली में भी शनिवार को दिल्ली महिला आयोग की अगुवाई में उन्नाव पीड़ित के लिए एक कैंडललाइट मार्च निकाला गया था। मार्च निकाल रहे लोगों को बीच रास्ते में रोकने पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव भी हुआ।


अनाज मंडी में आग लगने से 35 की मौत

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रानी झांसी रोड स्थित फिल्मिस्तान की अनाज मंडी इलाके में एक घर में रविवार सुबह आग लगने की घटना में अब तक कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई। ये सभी मृतक पुरुष बताए जा रहे हैं। इन सभी को फायर ब्रिगेड दस्ते ने निकालकर अस्पताल पहुंचाया था। कई लोग अभी अंदर फंसे हुए हैं, जिन्हें फायर ब्रिगेड दस्ते के जवान सुरक्षित निकालने में जुटे हुए हैं। 56 लोगों को निकाल कर विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया था, जिनमें से 35 लोगों की मौत की पुष्टि दिल्ली पुलिस ने की है। ज्यादातर मौतें दम घुटने की वजह से हुई हैं।


घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। फिलहाल 30 दमकल गाडियां मौके पर आग बुझाने में लगी हुई हैं। करीब दो दर्जन एम्बुलेंस के जरिये लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। जिन लोगों की हालत गंभीर है, उन्हें दिल्ली के चार अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें सफदरजंग, एलएनजेपी, हिंदूराव और आरएमएल शामिल हैं। सघन बसावट और तंग गलियां होने के कारण बचाव दल को काफी दिक्कत हो रही है। आग लगने की वजह पता नहीं चल पायी है। ताजा सूचना मिलने तक कई लोगों को सुरक्षित बचा लिया है। दिल्ली के चीफ फायर अफसर के मुताबिक अंदर से अब जिन लोगों को निकाला जा रहा है, उनकी हालत अत्यंत गंभीर है क्योंकि आग लगे चार घंटे से अधिक हो चुके हैं। इसलिए हताहत होने वालों की संख्या बढ़ सकती है। यहां पर होजरी पैकिंग और प्लास्टिक की फैक्टरी भी चलती थी, जिसने आग को तेजी से बढ़ाया। फैक्टरी मालिक सदर बाजार इलाके का रहने वाला है, जो फरार है। उसके भाई को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है।


फायर ब्रिगेड के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इमारत के तीसरे मंजिल पर अभी और लोग भी फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का क्रम जारी है। आज सुबह आग लगने की वजह शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। फिलहाल घटनास्थल पर बड़ी संख्या में फायर ब्रिगेड दस्ते के जवान मौजूद हैं और फंसे हुए लोगों को निकालने में लगे हुए हैं। मकान की खिड़कियों से जिस तरह से काला धुआं निकल रहा है, उससे भीषण आग लगने की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


दिसंबर 09, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-125 (साल-01)
2. सोमवार, दिसंबर 09, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- शुक्लपक्ष, तिथि- त्रयोदशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:50,सूर्यास्त 05:45
5. न्‍यूनतम तापमान -9 डी.सै.,अधिकतम-21+ डी.सै., कोहरा छाया रहने की संभावना ।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


 


शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक

शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक  सरस्वती उपाध्याय  पानी हमारे शरीर के तापमान को संतुलित रखता है। हमारे शरीर  का 75% भाग पानी ...