रविवार, 8 दिसंबर 2019

अब 'प्याज की तस्करी' का खेल चालू

गोरखपुर! प्याज की कीमतों में तेजी देखकर केंद्र सरकार ने निर्यात पर रोक लगा दी है। इस बीच चकमा देकर प्याज की तस्करी भी चालू हो गई है। शनिवार को नेपाल बॉर्डर पर आलू के नाम भेजी जा रही दो करोड़ की प्याज के साथ एक कारोबारी को पकड़ा गया। महाराजगंज जिले के सोनौली बार्डर पर राजस्व और सूचना निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने दो करोड़ के इस प्याज को जब्त किया है।
लखनऊ से आई टीम की इस कार्रवाई से सोनौली सीमा पर तैनात कस्टम, सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों के साथ प्याज कारोबारियों में अफरातफरी मची है। पकड़े गए कारोबारी का नाम सनी कुमार मधेशिया है। बरसात ज्यादा होने के कारण प्याज की फसल ज्यादा होने से बाजार में आई तेजी का फायदा उठाते हुए कारोबारी तस्करी और जमाखोरी करने का खेल खेलने लगे हैं। मामला तब खुला जब डीआरआई को इस बारे में किसी ने सूचना दी।
लखनऊ से पहुंची डीआरई की टीम
प्याज की जमाखोरी करके ऊंचे दाम पर बेचने के लिए ट्रकों की गोपनीय जांच पड़ताल में आलू के नाम पर प्याज भेजने का खेल पता चला। शनिवार को कारोबारियों ने आलू के नाम पर दो करोड़ के प्याज को पास करा दिया। ट्रक के नेपाल जाने से पहले लखनऊ से पहुंची डीआरई की टीम ने इसको पकड़ लिया। नौतनवा के पुलिस क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव ने बताया प्याज की तस्करी में जुड़े अन्य कारोबारियों की तलाश जारी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...