गुरुवार, 2 मई 2019

फानी को लेकर मोदी की हाई लेवल मीटिंग

चक्रवात फानी: पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग, एयरपोर्ट अधिकारियों से सावधान रहने को कहा गया


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात फोनी की स्थिति को लेकर बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में तैयारियों की समीक्षा की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री को चक्रवात के संभावित मार्ग की जानकारी दी गयी। साथ ही फोनी को लेकर एहतियात के तौर पर और स्थिति से निटपने की तैयारी के तौर पर उठाये गये कदमों की जानकारी दी गयी।इनमें पर्याप्त साधनों की व्यवस्था, एनडीआरएफ और सशस्त्र बलों की टीमों की तैनाती,पेयजल की आपूर्ति का इंतजाम, बिजली और दूरसंचार सेवाओं के अस्तव्यस्त हो जाने पर उन्हें बहाल करने के लिए की गयी तैयारी आदि शामिल हैं। उभरती स्थिति की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभावित राज्यों के अधिकारियों के साथ तालमेल बनाये रखने का निर्देश दिया ताकि एहतियाती कदम तथा जरूरत के हिसाब से राहत एवं बचाव के लिए प्रभावी कदम उठाये जा सकें।


इस उच्च स्तरीय बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधानसचिव, प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव, गृह सचिव, भारतीय मौसम विभाग, एनडीआरएफ, एनडीएमए और प्रधानमंत्री कार्यालय के अन्य अधिकारी शामिल हुए।


universalexpress.page


पत्रकारों की बेटी की शादी में मिलेंगे 21हजार


अजयमेरु प्रेस क्लब ने लिए पत्रकारों के हित में अनेक निर्णय।
पुत्री के विवाह पर मिलेगा 21 हजार रुपए का लिफाफा।

अजमेर ! अजयमेरु प्रेस क्लब की कार्यकारिणी की एक बैठक में पत्रकारों के हित में अनेक निर्णय लिए गए हैं। क्लब के अध्यक्ष सुरेश कासलीवाल और महासचिव नवाब हिदायतउल्ला ने बताया कि क्लब के सक्रिय सदस्यों की पुत्री के विवाह के अवसर पर क्लब की ओर से 21 हजार रुपए का लिफाफा उपहार में दिया जाएगा। यह निर्णय एक मई से लागू हो गया है। चूंकि क्लब के अधिकांश सक्रिय सदस्य श्रमजीवी हैं इसलिए सालाना शुल्क एक हजार रुपए से घटा कर छह सौ रुपए तथा मासिक शुल्क सौ रुपए से घटा कर मात्र पचास रुपए कर दिया गया है। साठ वर्ष से अधिक उम्र वाले सक्रिय सदस्यों से अब कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इतना ही नहीं अब मात्र एक हजार रुपए में सक्रिय सदस्यता दे दी जाएगी। घाटे की पूर्ति सबद्ध और आमंत्रित सदस्यों के शुल्क में बढ़ोत्तरी की जाएगा। अब क्लब की सबद्ध सदस्यता के लिए 51 सौ रुपए की जगह 11 हजार तथा आमंत्रित श्रेणी की सदस्यता के लिए 21 हजार के बजाए 31 हजार रुपए लिए जाएंगे। सालाना शुल्क एक हजार रुपए ही रहेगा। क्लब की एफडीआर को भी पन्द्रह लाख से बढ़ा कर 18 लाख रुपए करवा दिया गया है। क्लब की गतिविधियों को लगातार बढ़ाया जाएगा। अजयमेरु प्रेस क्लब के कामकाज के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9829270154 पर सुरेश कासलीवाल तथा 9214003786 पर नवाब हिदायतउल्ला से ली जा सकती है।
एस.पी.मित्तल


शाम की खबरें फटाफट

शाम की खबरें फटाफट


 प्रियंका गांधी के नए- नए रंग, संपेरों के बीच पहुंच उठायाआनंद- चुनाव प्रचार में जुटी प्रियंका गांधी रायबरेली में पहुंची हैं। इस दौरान वह सपेरों के बीच जा पहुंची। इस दौरान प्रियंका ने संपेरों से बात भी की और कुछ सांपों को हाथ में भी उठाया।


25 आतंकी उनमें से एक पठानकोट हमले में था शामिल : जेटली- वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मसूद अजहर का ग्लोबल आतंकी घोषित होना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति की बड़ी जीत है। 


सिमडेगा में बोले राहुल गांधी🗣- मालिक आप हैं मोदी नहीं


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पूंजीपतियों के हित में काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मालिक जनता है, मोदी नहीं।


गठबंधन नया पीएम देगा लेकिन मुलायम सिंह यादव इस रेस में नहीं- अखिलेश यादव- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उनके पिता मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन भारत को नया प्रधानमंत्री देगा


आदित्यनाथ ने कहा-देश के लिए खतरा है कांग्रेस- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अजहर मसूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जाना इस बात को साबित करता है कि 'मोदी है तो मुमकिन है।' कांग्रेस को देश के लिए खतरा है। 


अनिवार्य वोटिंग की नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने की हिमायत-


नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के ट्वीट के बाद विवाद उठ खड़ा हुआ है। भारत में चार चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और तीन चरणों के चुनाव की तैयारी चल रही है। इन सबके बीच उन्होंने अनिवार्य मतदान का सुझाव दिया है। 


स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर बड़ा हमला- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में हारी हुई लड़ाई लड़ रही है। मुझे अपनी जीत पर यकीन है।


प्रियंका गांधी के नए- नए रंग,


संपेरों के बीच पहुंच उठाया आनंद- चुनाव प्रचार में जुटी प्रियंका गांधी रायबरेली में पहुंची हैं। इस दौरान वह सपेरों के बीच जा पहुंची। इस दौरान प्रियंका ने संपेरों से बात भी की और कुछ सांपों को हाथ में भी उठाया। 


 कांग्रेसने छोड़े थे 25 आतंकीउनमें से एक पठानकोट हमले में था शामिल: जेटली


वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मसूद अजहर का ग्लोबल आतंकी घोषित होना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति की बड़ी जीत 


सिमडेगा में बोले राहुल गांधी मालिक आप हैं मोदी नहीं


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पूंजीपतियों के हित में काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मालिक जनता है, मोदी नहीं। 


हमारा गठबंधन नया पीएम देगा लेकिन मुलायम सिंह यादव इस रेस में नहीं- अखिलेश यादव


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उनके पिता मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन भारत को नया प्रधानमंत्री देगा। 


योगी आदित्यनाथ ने कहा


देश के लिए खतरा है कांग्रेस- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अजहर मसूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जाना इस बात को साबित करता है कि 'मोदी है तो मुमकिन है।' कांग्रेस को देश के लिए खतरा है। -


अनिवार्य वोटिंग की नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने की हिमायत- नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के ट्वीट के बाद विवाद उठ खड़ा हुआ है। भारत में चार चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और तीन चरणों के चुनाव की तैयारी चल रही है। इन सबके बीच उन्होंने अनिवार्य मतदान का सुझाव दिया है। 


हमला- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में हारी हुई लड़ाई लड़ रही है। मुझे अपनी जीत पर यकीन है। 


देवगौड़ा ने गठबंधन पर सवाल


कर्नाटक के मंत्री जीटी देवगौड़ा ने दावा किया कि हो सकता है कि उनकी पार्टी जेडीएस के कार्यकर्ताओं ने मैसूर तथा अन्य जगहों पर बीजेपी को वोट दिया हो।


अखिलेश के बाद मायावती ने भी साधा कांग्रेस पर निशाना- मायावती ने कहा


कांग्रेस और बीजेपी एक ही जैसी पार्टी हैं। मैं मतदाताओं से कांग्रेस के बजाय गठबंधन उम्मीदवार को वोट देने की अपील करती हूं और सुनिश्चित करती हूं कि बीजेपी की हार होगी। 


वगौड़ा ने गठबंधन पर उठाया सवाल


कर्नाटक के मंत्री जीटी देवगौड़ा ने दावा किया कि हो सकता है कि उनकी पार्टी जेडीएस के कार्यकर्ताओं ने मैसूर तथा अन्य जगहों पर बीजेपी को वोट दिया हो। 


अखिलेश के बाद मायावती ने भी साधा कांग्रेस पर निशाना


मायावती ने कहा, 'कांग्रेस और बीजेपी एक ही जैसी पार्टी हैं। मैं मतदाताओं से कांग्रेस के बजाय गठबंधन उम्मीदवार को वोट देने की अपील करती हूं और सुनिश्चित करती हूं कि बीजेपी की हार होगी। 


तेज बहादुर से मिलीं शालिनी यादव,


राखी बांधकर कहा- हमारा मकसद एक- समाजवादी पार्टी की दूसरी प्रत्याशी शालिनी यादव नामांकन खारिज होने के बाद तेज बहादुर से मिलने पहुंची।औपचारिक मुलाकात के बाद अंदर बंद कमरे में तेज बहादुर और शालिनी के बीच गुप्त वार्ता भी की। 


प्रियंका गांधीके खिलाफ बाल आयोग ने चुनाव आयोग में की शिकायत


बाल आयोग ने प्रियंका गांधी की शिकायत उनके सामने पीएम मोदी को गाली देते बच्चों का वीडियो वायरल होने के आधार पर की है। universalexpress.page


मोदी ने अंबेडकर नगर और अयोध्या मे किया संबोधन

लोकसभा अंबेडकरनगर और अयोध्या लोकसभा के संयुक्त महारैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया संबोधित


कल अयोध्या जनपद के माया बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त रूप से अयोध्या शीट और 55 लोकसभा अंबेडकर नगर सीट की संयुक्त रैली को संबोधित किया जैसे ही प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर कार्यक्रम स्थल पर बने हेलीपैड पर उत्तरा मानव जय श्री राम के नारों से पूरा जनपद क्या पूरा मंडल हिल गया तकरीबन 40 से 50000 की भीड़ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया प्रधानमंत्री ने कहा कि “हमको चौकीदार चोर कहने से हम चोर नहीं हो जाते हम को चोर कहने वाले पहले यह बताएं कि वह क्या हैं हम जनता के सेवक हैं जनता की सेवा करना अगर चौकीदारी है तो इसमें बुराई क्या है”
इसके बाद प्रधानमंत्री ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य सबका साथ सबका विकास करना है आगे उन्होंने कहा कि महागठबंधन में मतगणना के बाद महालातजुत्‍तम भी होगा इसको सुनकर पूरा सभा स्थल सभा स्थल ठहाको से गूंज उठा।और प्रधानमंत्री जी ने 55 लोकसभा अंबेडकरनगर से प्रत्याशी मुकुट बिहारी वर्मा और अयोध्या सीट से प्रत्यासी लल्लू सिंह को भारी मतों से विजई बनाने के लिए आम जनता से हाथ जोड़ कर विनम्र अपील की ।universalexpress.page


भारतीय तटो के नजदीक पहुंचा फानी

भारतीय तटो के नजदीक पहुंचा फानी


अत्यंत भीषण रूप ले चुका चक्रवाती तूफान फ़ानी भारत के पूर्वी तटों के काफी करीब आ गया है।


दिल्ली , पश्चिमी उत्तर प्रदेश , हरियाणा में तूफान फानी के कारण तेज आंधी , हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा , कुछ जगहों पर 80 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की सम्भावना ।


बृहस्पतिवार को तूफान फ़ानी ओड़ीशा के पुरी से लगभग 400 किलोमीटर दूर दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में बंगाल की खाड़ी में था। विशाखापत्तनम से यह लगभग 200 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में पहुँच गया है। इस तूफान से सबसे ज़्यादा प्रभावित होने वाले राज्यों में तीसरा राज्य है पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल के दिघा से तूफान फ़ानी अभी भी लगभग 600 किलोमीटर दूर है।तूफान फ़ानी उत्तर-उत्तर-पूर्वी दिशा में बढ़ते हुए बृहस्पतिवार की रात तक ओड़ीशा के और करीब पहुँच जाएगा। आज रात से तूफानी हवाएँ ओड़ीशा के तटों पर तांडव शुरू कर देंगी साथ ही मूसलाधार बारिश भी देखने को मिलेगी। 3 मई को ओड़ीशा के सभी भागों में बारिश बढ़ जाएगी। हालांकि तटीय इलाकों पर जोखिम सबसे ज़्यादा है। यहाँ मूसलाधार बारिश ना सिर्फ बाढ़ का कारण बनेगी बल्कि तूफानी हवाओं की चपेट में आने से कच्चे मकान और झोंपड़े नष्ट हो सकते हैं।ओड़ीशा के तटीय भागों में कल दोपहर को जब तूफान प्रवेश करेगा, तब तटीय हिस्सों पर भारी वर्षा शुरू हो जाएगी। इसी दौरान ओड़ीशा के आंतरिक हिस्सों में भी मध्यम से भारी बारिश देखने को मिलेगी।


चक्रवाती तूफान फ़ानी 4 मई को पश्चिम बंगाल की तरफ चला जाएगा जिससे बारिश भी पश्चिम बंगाल में तेज़ हो जाएगी। इसके बाद 5 मई तक यह पूर्वोत्तर राज्यों की ओर पहुंचेगा यह सिस्टम। इस दौरान कमजोर हो जाएगा। हालांकि कमजोर होने के बाद भी पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश इसके कारण देखने को मिलेगी।


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ।universalexpress.page


भारत रक्षा मंच अभियान से जुड़े

भारत रक्षा मंच के सदस्य बने


अध्यक्ष - चन्द्रपाल भक्त
महामंत्री - संदीप गुप्ता
मुखर हिंदू प्रखर राष्ट्र
सदस्य बनने के लिए सम्पर्क करे ...7827255016universalexpress.page


ट्विटर पर राहुल से पिछड़े पीएम मोदी

ट्विटर पर राहुल से पिछड़े पीएम मोदी


ढाई गुना ज्यादा है ट्वीट की पॉपुलैरिटी


डिजिटल के इस नए दौर में राजनीतिक लड़ाई सिर्फ भाषणों और रैलियों से नहीं जीती जाती है, बल्कि एक जंग सोशल मीडिया पर भी जारी रहती है। लोकसभा चुनाव के बीच एक आंकड़ा ऐसा सामने आया है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पछाड़ दिया है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर किए गए ट्वीट्स की लोकप्रियता में राहुल गांधी पीएम मोदी से ढाई गुना आगे हैं।लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच इंडिया टुडे की डेटा इंटेलिजेंस यूनिट ने लोकसभा सांसदों और देश के मंत्रियों के ट्विटर का रिकॉर्ड्स खंगाला। 1 अक्टूबर, 2018 से लेकर 30 अप्रैल, 2019 तक के ट्वीट्स का एक आंकलन किया गया।ट्विटर पर देश के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, लेकिन ट्वीट के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उनसे काफी आगे हैं। दरअसल, राहुल गांधी का ट्वीट औसतन 7661 बार रिट्वीट किया जाता है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट औसतन 2984 बार रिट्वीट किया जाता है।universalexpress.page


भ्रष्टाचार का दंश झेल रही है जनता

भ्रष्टाचार का दंश  खेल रही है जनता


लोनी ! मंडोला गांव में श्योराज सिंह पुत्र रघुमल के मकान में बढ़ रही दरार देखकर अधिकारियों के द्वारा हमदर्दी की जगह दी जा रही है धमकी! अधिकारियो द्वारा पीड़ित के ही खिलाफ FIR दर्ज कराने की धमकी के चलते तबियत हुई खराब । पीड़ित गहरे सदमे में।गांव में सिवर व् पेयजल की पाइपलाइन पानी छोड़ने से गांव के खड़ंजे धस गए थे और श्योराज सिंह के मकान में दरार आ गई जो लगातार बढ़ती जा रही जिसको लेकर पीड़ित अधिकारियो के चक्कर लगा रहे हैं कल कुछ अधिकारी आवास विकास व् जल निगम के घटना स्थल पर पहुँचे तो उन्होंने पीड़ित से कोई सहानुभूति प्रकट नही की उल्टा उन्हें ही कहने लगे आप कार्य नही करने दे रहे आपकी FIR कराएंगे आपको जेल की हवा खानी पड़ेगी जिससे पीड़ित श्योराज सिंह सदमे में आ गए और कई बार चक्कर खाकर गिर पड़े । पीड़ित परिवार समाज सेवियों व् पत्रकार बन्धुओ से मदद की अपील कर रहा है। universalexpress.page


चिदंबरम ने मसूद मामले में जताई खुशी

चिदंबरम ने मसूद मामले में जताई खुशी


पूछा- इमरान आखिर मोदी को फिर से पीएम बनते क्यों देखना चाहते हैं


कांग्रेस ने जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी की सूची में शामिल करने की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी होने पर खुशी जतायी। साथ ही सवाल किया कि आखिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नरेंद्र मोदी को फिर से भारत का प्रधानमंत्री बनते क्यों देखना चाहते हैं।


मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने के प्रस्ताव पर चीन के अपनी आपत्ति वापस लेने के बाद संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति ने बुधवार को अजहर को वैश्विक आतंकी की सूची में डाल दिया, जो भारत के लिये एक बड़ी कूटनीतिक जीत मानी जा रही है।इस प्रगति पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने बृहस्पतिवार को कहा कि 1999 में एक भारतीय विमान को हाईजैक किए जाने के बाद भाजपा सरकार ने अजहर को रिहा किया था। उन्होंने कहा, ''2008 में हुए मुंबई आतंकवादी हमले के बाद इसके सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी के तौर पर नामित करने की प्रक्रिया 2009 में कांग्रेस/संप्रग सरकार ने शुरू की थी।"universalexpress.page


 


जनता का चौकीदार

जनता अपना चौकीदार बनाती है
जब तक देश की जनता मोदी जी को अपना चौकीदार बनाती है और देश का प्रधानमंत्री बना कर नेतृत्व मोदी  के हवाले करती रहेगी तब तक देश के अंदर तो दूर देश की सरहद को आतंकवादी और दुश्मन देश नहीं छू पायेगे आज जो लोग गुनाहों के देवता बने बैठे हैं वह जेल की सलाखों के पीछे होंगे चौकीदार का साहस और ताकत देश की जनता है इस कारण देश की जनता को देखना है और समझता है कि देश को आगे ले जाने के लिए चौकीदार मोदी जी का रहना बहुत जरूरी है पीएम मोदी जी ने हमेशा ही देश की सेवा की है और उनकी अंतिम सांस देश के प्रति समर्पित है यह बात जनता बखूबी जानती है इस कारण वर्तमान समय में मोदी जी की लहर चल रही है मतदाता का केवल एक ही मिशन है कि देश की गद्दी पर मोदी जी को बैठा कर देश को सुरक्षित करना यह बात अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर गौरव राणा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहीं है ठाकुर गौरव राणा ने देश के मतदाताओं से वायदा करते हुए कहा कि जब तक देश की बागडोर मोदी जी के हाथ है देश सुरक्षित है और देश की सरकार मजबूत रहेगी देश किसी भी चुनौती के सामने झुकेगा नहीं बल्कि चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देगा सही मायने में तो मोदी जी ही देश के पहरेदार हैं इसके कई उदाहरण जनता के सामने हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना ठाकुर गौरव राणा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि मैं जनता को वह रात याद दिलाना चाहता हूं जब पूरा देश गहरी नींद में सो रहा था तब जनता का चौकीदार मोदी सेना के खास अधिकारियों और कमांडोज के साथ अपने मिशन पर लगे थे कई रातों को जागकर मोदी जी ने मिशन तैयार किया और उस पर राय ली उसके बाद सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला कर दिया आतंकवादियों के बंकरो को नष्ट कर दिया जब सुबह देश की जनता जागी और उसने टीवी खोला तब जनता को पता चला कि जब हम लोग सो रहे थे तो हमारे जांबाज अपनी जान हथेली पर रखकर आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट कर रहे हैं और करीब आधा सैकड़ा तुम को मारकर एक के बदले दस की मिसाल कायम कर दी और एलान कर दिया कि अगर आतंकवादी हमारा एक सैनिक मारेगा तो हम दस आतंकवादियों के सर काट कर शहीद के परिवार के चरणों में रखकर शहीद जवान को श्रद्धांजलि देंगे उसके बाद जब पुलवामा में आतंकी हमला हुआ तब भी यही स्तिथि यही थी देश की जनता तो हमले की मांग कर रही थी और आतंकवादियों को मार गिराने के लिए देश की जनता हर कष्ट सहने को तैयार थी लेकिन पीएम मोदी जो जनता के चौकीदार हैं उन्होंने अपने पहरे में कोई कोताही नहीं बरती और देश की जनता आराम से सोती रही और मोदी जी ने फिर एयर स्ट्राइक को अंजाम देते हुए रात में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला कर दिया और इस बार चौकीदार ने आतंकवाद की कमर तोड़ दी और जो दुश्मन देश आतंकवाद को पनाह दे रहे हैं उस देश को ही कंगाल कर दिया अब जनता ही इस बात का अंदाजा लगाएं कि क्या ऐसे सक्रिय चौकीदार को छोड़ा जा सकता है जो रात रात भर जाग कर अपनी जनता की रखवाली करता हो जनता पर आने वाला हर संकट झेल लेता है!





राहुल बोले 942 बम धमाके, मोदी खोले अपने कान

 राहुल बोले- 942 बम धमाके,मोदी खोलें अपने कान


महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों के हमले में 16 जवानों के शहीद होने की घटना के कुछ घंटों के बाद ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि 2014 के बाद से देश ने बम धमाकों की आवाज नहीं सुनी !


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा," प्रधानमंत्री कहते हैं कि 2014 के बाद से देश ने, बम धमाकों की गूंज नहीं सुनी. पुलवामा, पठानकोट, उरी, गढ़चिरौली ...और 942 अन्य बम विस्फोट की घटनाएं हुईं। पीएम को अपने कानों को खोलने और सुनने की जरूरत है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी पीएम मोदी के इस बयान पर हमला बोला कि उनके कार्यकाल में बम धमाके होने बंद हो गए।पी चिदंबरम ने अपने ट्वीट में , दंतेवाड़ा, पलामू, औरंगाबाद, कोरापत, सुकमा, आवापल्ली और छत्तीसगढ़ में हुए बम धमाकों की लिस्ट पोस्ट करते हुए कहा- क्या यह याद्दाश्त चले जाने से है या फिर अनिवार्य आदत के कारण। कांग्रेस ने बुधवार को गढ़चिरौली में सुरक्षाकर्मियों पर हुए भीषण हमले की निंदा की।universalexpress.page


 


ब्रेन हेमरेज क्या है?

ब्रेन हेमरेज क्या है


डा महेश सिन्हा 
मस्तिष्क आघात के मरीज़ को कैसे पहचानें?


मस्तिष्क आघात -जी वही, जिसे कईं बार ब्रेन-स्ट्रोक भी कह दिया जाता है अथवा आम भाषा में दिमाग की नस फटना या ब्रेन-हैमरेज भी कह देते हैं।
इस के बारे में पोस्ट डाक्टर साहब लिखते हैं !


एक पार्टी चल रही थी, एक मित्र को थोड़ी ठोकर सी लगी और वह गिरते -गिरते संभल गई और अपने आस पास के लोगों को उस ने यह कह कर आश्वस्त किया कि सब कुछ ठीक है! बस नये बूट की वजह से एक ईंट से थोड़ी ठोकर लग गई थी। (आस पास के लोगों ने ऐम्बुलैंस बुलाने की पेशकश भी की)!
साथ में खड़े मित्रों ने उन्हें साफ़ होने में उन की मदद की और एक नई प्लेट भी आ गई। ऐसा लग रहा था कि इन्ग्रिड थोड़ा अपने आप में नहीं है! लेकिन वह पूरी शाम पार्टी तो एकदम एन्जॉय करती रहीं। बाद में इन्ग्रिड के पति का लोगों को फोन आया कि कि उसे हस्पताल में ले जाया गया ! लेकिन वहां पर उस ने उसी शाम को दम तोड़ दिया।दरअसल उस पार्टी के दौरान इन्ग्रिड को ब्रेन-हैमरेज हुआ था --अगर वहां पर मौजूद लोगों में से कोई इस अवस्था की पहचान कर पाता तो आज इन्ग्रिड हमारे बीच होती।ठीक है ब्रेन-हैमरेज से कुछ लोग मरते नहीं है --लेकिन वे सारी उम्र के लिये अपाहिज और बेबसी वाला जीवन जीने पर मजबूर तो हो ही जाते हैं।जो नीचे लिखा है इसे पढ़ने में केवल आप का एक मिनट लगेगा ---


स्ट्रोक की पहचान ---


एक न्यूरोलॉजिस्ट कहते हैं कि अगर स्ट्रोक का कोई मरीज़ उन के पास तीन घंटे के अंदर पहुंच जाए तो वह उस स्ट्रोक के प्रभाव को समाप्त (reverse)भी कर सकते हैं---पूरी तरह से। उन का मानना है कि सारी ट्रिक बस यही है कि कैसे भी स्ट्रोक के मरीज़ की तुरंत पहचान हो, उस का निदान हो और उस को तीन घंटे के अंदर डाक्टरी चिकित्सा मुहैया हो, और अकसर यह सब ही अज्ञानता वश हो नहीं पाता।स्ट्रोक के मरीज़ की पहचान के लिये तीन बातें ध्यान में रखिये --और इस से पहले हमेशा याद रखिये ----STR.डाक्टरों का मानना है कि एक राहगीर भी तीन प्रश्नों के उत्तर के आधार पर एक स्ट्रोक के मरीज की पहचान करने एवं उस का बहुमूल्य जीवन बचाने में योगदान कर सकता है.......इसे अच्छे से पढ़िये और मन में बैठा लीजिए --


S ---Smile आप उस व्यक्ति को मुस्कुराने के लिये कहिए।


T-- talk उस व्यक्ति को कोई भी सीधा सा एक वाक्य बोलने के लिये कहें जैसे कि आज मौसम बहुत अच्छा है।


R --- Raise उस व्यक्ति को दोनों बाजू ऊपर उठाने के लिये कहें।


अगर इस व्यक्ति को ऊपर लिखे तीन कामों में से एक भी काम करने में दिक्कत है , तो तुरंत ऐम्बुलैंस बुला कर उसे अस्पताल शिफ्ट करें और जो आदमी साथ जा रहा है उसे इन लक्षणों के बारे में बता दें ताकि वह आगे जा कर डाक्टर से इस का खुलासा कर सके।


नोट करें ---- स्ट्रोक का एक लक्षण यह भी है --


1. उस आदमी को जिह्वा (जुबान) बाहर निकालने को कहें।
2. अगर जुबान सीधी बाहर नहीं आ रही और वह एक तरफ़ को मुड़ सी रही है तो भी यह एक स्ट्रोक का लक्षण है।


एक सुप्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट का कहना है कि अगर इस ई-मेल को पढ़ने वाला इसे आगे दस लोगों को भेजे तो शर्तिया तौर पर आप एक बेशकीमती जान तो बचा ही सकते हैं ....
और यह जान आप की अपनी भी हो सकती है -।universalexpress.page


अलीगढ़ की खास खबरें

अलीगढ़ की खास खबरे


 


सपा नेता की हत्या में 4 के खिलाफ दर्ज़ हुआ मुक़द्दमा
समाजवादी पार्टी के बरौली विधानसभा अध्यक्ष राकेश यादव (45) को मंगलवार देर रात घर के निकट गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना उस समय हुई जब वह बाइक से अपने घर जा रहे थे।अज्ञात हमलावरों ने उन्हें घर के निकट ही रोककर सर में गोली मारी थी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में परिजनों ने सुभाष यादव पुत्र तेजसिंह, सोनू पुत्र श्यामलाल, कुलदीप उर्फ रिंकू पुत्र साहब सिंह निवासी मोहल्ला अहिरपाड़ा हरदुआगंज व रवि प्रताप उर्फ बिंका पूर्व प्रधान ग्वालरा हरदुआगंज के साथ ही 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। हरदुआगंज थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।


इलियास चौधरी ने वायरल हो रहे वीडियो को बताया फर्जी


बसपा नेता इलियास चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे कांग्रेस के मंच पर इलियास चौधरी नजर आ रहे हैं। इस मामले में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने वीडियो को फर्जी बताया और विरोधियों पर साजिशन उनका नाम खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह बसपा के सिपाही है और हमेशा बसपा के सिपाही ही रहेंगे। आपको बता दें कि इलियास चौधरी 2017 के विधानसभा चुनाव में अतरौली से बसपा के प्रत्याशी थे। लोकसभा चुनाव से पहले ही उनकी पार्टी में वापसी हुई थी।


अनूपशहर में डूबे दो युवकों में से एक युवक का मिला शव
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के हमदर्द नगर डी से मामा के बेटे की शादी में फखरुद्दीन पुत्र नसरू और जाहिद पुत्र हुरमत खान सोमवार को अनूपशहर के निकट शेरपुर गांव गए थे। गांव के निकट ही गंगा में नहाने के दौरान दोनों युवक डूब गए थे। बुधवार को गंगा में फखरुद्दीन का शव मिला है। जाहिद का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने अलीगढ़ में फखरुद्दीन का अंतिम संस्कार करा दिया।


प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लू से बचाव के बताएं उपाय
डीएम चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीके शर्मा ने लू से बचाव के लिए उपाय बताए और लोगों को जागरूक किया। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों को प्रचंड गर्मी से बचाव के लिए बार बार पानी पिए, भ्रमण के दौरान पानी साथ में रखें, नींबू, पानी, लस्सी, छाछ, जंलजीरा, आम का पना, दही, नारियल पानी आदि का सेवन करें। छायादार स्थान में रहे। हल्के रंग के ढीले ढाले एवं सूती कपड़े पहने, धूप के चश्मे का उपयोग करें। इसके साथ ही सिर ढक कर रखें।


मजदूर दिवस पर 6 बाल मजदूरों को मुक्त
मजदूर दिवस के अवसर पर श्रम विभाग, उड़ान सोसायटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन, महिला हेल्प लाइन, जिला बाल संरक्षण इकाई और थाना सिविल लाइन के संयुक्त प्रयास से 6 बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया हैं। चाइल्ड लाइन को एक व्यक्ति ने शौकत मंजिल में बच्चों से कार्य कराए जाने की सूचना मिली थी। जिस पर चाइल्ड लाइन के निदेहक ज्ञानेंद्र मिश्रा ने श्रम विभाग को अवगत कराया। इस पर श्रम विभाग की उपश्रमायुक्त जबीं आयशा के नेतृत्व में श्रम विभाग, चैल लाइन, महिला हेल्पलाइन, थाना सिविल लाइन पुलिस एवं बाल संरक्षण की टीम ने मो. शोएब उर्फ हाजी जी द्वारा संचालित मेसर्स कोनिका लॉक स्टेशन पर छापा मारा। जिसमे वहां 6 बच्चों को कार्य करते पाया गया। टीम ने बच्चों को बाल कल्याण समिति के माध्यम से उनके माता-पिता के सुपुर्द कराया।श्रम विभाग के रविन्द्र चौधरी ने बताया कि फैक्ट्री मालिक के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।


गेहूं क्रय केंद्रों पर अनियमित्ता मिलने पर एसडीएम इगलास ने जताई नाराजगी
डीएम चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम इगलास रेनू सिंह ने पीसीएफ के गेंहू क्रय केंद्र कारस, सहारा खुर्द, चंदफ़री का निरीक्षण किया। जहां पर अनियमितताओं का अंबार लगा हुआ था। और बारदाने की कमी, किसानों का पेमेंट न होने पर एसडीएम इगलास ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि गेंहू क्रय केंद्र पर सभी व्यवस्थाए 24 घण्टे के अंदर सही होनी चाहिए। अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। और केंद्र पर किसानों के लिए सभी सुविधाएं प्रदान की जाए।


डीएम ने नैफेड संस्था के 6 नए गेंहू क्रय केंद्र किए अनुमोदित
अपर आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग के3 निर्देश पर डीएम चंद्रभूषण सिंह ने नैफेड संस्था के 6 नए क्रय केंद्र अनुमोदित किए हैं। इसके साथ ही जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने अलीगढ़ में खाद्य विभाग में स्टाफ की कमी के कारण गेहूं क्रय केंद्र लोधा को बंद कर दिया है। डीएम ने बताया कि सभी क्रय केंद्र ग्रामों से असम्बद्ध रहेंगे तथा किसान अपना गेहूं किसी भी क्रय केन्द्र पर बेच सकते हैं।


डीएम ने जनसुनवाई में सुनी 20 शिकायतें
डीएम चंद्रभूषण सिंह ने बुधवार को 20 फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। जिसमे विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ने अचल सरोवर में गंदगी का अंबार लगे होने की शिकायत की। डीएम ने नगर आयुक्त को समस्या के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर शिकायत की। डीएम ने अवगत कराया कि अलीगढ़ जनपद में गेहूं खरीद सही चल रही है, और इसके लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है। जिसमे किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा रहा और रजवाहों में पानी के लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देश दे दिए है। अन्य शिकायतों के लिए सम्बंधित अधिकारियों को समस्या के निस्तारण के निर्देश् दिए हैं।


डीपीआरओ की टीम ने घरवरा में की विकास कार्यो की जांच
डीएम चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर बुधवार को डीपीआरओ पारुल सिसौदिया, डीडीओ एमपी मिश्र व टीम के साथ टप्पल ब्लॉक के घरवरा पहुंची और ग्राम में हुए विकास कार्यो व शौचालय की जांच की। इस मौके पर बीडीओ टप्पल, एई, डीआरडीए, डीसी एसबीएम जिया अहमद आदि मौजूद रहे।


अधिकारियों ने निर्माणाधीन व विद्युतीकरण कार्य का किया निरिक्षण


डीएम चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर एडीएम सिटी के नेतृत्व में अधिकारियों ने बुधवार को मेडिकल रोड सेंटर प्वाइंट एवं केला नगर चौराहे पर चल रहे निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया। जिसमें नाला एवं विद्युतीकरण का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट नलिनी कांत सिंह, एसीएम द्वितीय अंजुम बी, एडीए व नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।


बीएसए ने वार्डन व् लेखाकार के साथ की बैठक
डीएम चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद में संचालित समस्त केजीबीवी की वार्डन एवं लेखाकार की बैठक आहूत की गई। बैठक में बालिकाओं के नामांकन, बालिकाओं की उपस्थिति, स्टाफ का नवीनीकरण, स्टाफ के अनुबंध की स्थिति, बालिकाओं की भोजन व्यवस्था, दैनिक उपयोग की सामग्री, स्टेशनरी की सामग्री आदि पर चर्चा की। जिसमे बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिए कि विद्यालयों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलती है तो सीधे कार्यवाही की जाएगी।एसडीएम अतरौली ने गेहूं क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण!


डीएम चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर बुधवार को एसडीएम अतरौली अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने अतरौली में विभिन्न गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसमें नहल गेहूं क्रय केंद्र पर अनियमितता मिली और केंद्र प्रभारी अनुपस्थित मिला। जिसको लेकर एसडीएम ने कड़े तेवर दिखाए और कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी गेहूं क्रय केंद्र के संचालकों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर पीसीएफ के जिला प्रबन्धक विकास कुमार आदि मौजूद रहे।


पुलिस ने चेकिंग मे 14 वाहनों के किए चालान
पुलिस द्वारा जनपद में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान ने बुधवार को 14 वाहनों के चालान किए। इसके साथ ही 9300 रुपए शमन शुल्क वसूल किया है। जनपद में पुलिस ने 52 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। पुलिस ने एनबीडब्ल्यू की कार्यवाही में 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।





खबरें फटाफट

 खबरें फटाफट


फानी' ने धारण किया विकराल रूप


ओडिशा के तटीय इलाके को खाली कराया गया !बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात तूफान 'फानी' ने अब भयंकर रूप धारण कर लिया है। ऐसी संभावना है कि शुक्रवार दोपहर को पुरी जिले के चंद्रभागा से 10 किलोमीटर उत्तर में टकराएगा। जिससे ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कम से कम 19 जिले प्रभावित होंगे। 


हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा


जीप खाई में गिरने से पांच की मौत !हिमाचल प्रदेश के मंडी में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां यात्रियों से भरी एक जीप गहरी खाई में गिर गई, जिसमे पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। 


शत्रुघ्न सिन्हा के पास है 112.22 करोड़ की संपत्ति


बेटी से लिया है करोड़ों का उधार, शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने नामांकन पत्र में जो जानकारी दी है उसके अनुसार उनके पास कुल 112.22 करोड़ रुपए की संपत्ति है। सिन्हा ने रिटर्निंग ऑफिसर को दिए अपने नामांक पत्र में बताया है कि उनके पास 8.60 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है, जबकि 103.61 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। 


गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला ने पुलवामा हमले को बताया भाजपा की साजिश


गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता शंकर सिंह वाघेला ने बड़ा आरोप लगाते हुए पुलवामा हमले को बीजेपी की साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए आतंकवाद का सहारा लेती रही है। 


राहुल गांधी के पीएम बनते ही करवाएंगे उनकी शादी- विजेंदर सिंह


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में विजेंदर सिंह का कहना है कि मैं उनसे पहली बार दो साल पहले एक कार्यक्रम के दौरान मिला था, उस दौरान मैंने उनसे शादी के बारे में सवाल किया था। वह अब देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, उनके प्रधानमंत्री बनते ही उनकी शादी करवाई जाएगी। 


प्रियंका गांधी के 'हल्के' बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार


अखिलेश यादव ने कहा कि कोई भी पार्टी कहीं से भी कमजोर प्रत्याशी नहीं उतारती है। सच तो ये है कि लोग कांग्रेस के साथ नहीं हैं। हकीकत में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कोई अंतर नहीं है। कांग्रेस, बीजेपी को लाभ पहुंचा रही है। 


मसूद अजहर के ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने की 'टाइमिंग' पर कमलनाथ ने उठाए सवाल


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मसूद अजहर के वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अच्छा हुआ, लेकिन यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था। मुझे नहीं पता कि इसका चुनावों से कुछ लेना-देना है भी या नहीं। 


यौन शोषण मामले में पहले बार जांच कमेटी के सामने पेश हुए जस्टिस रंजन गोगोई


सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला ने जस्टिस गोगोई के खिलाफ चल रही जांच प्रक्रिया में शामिल होने से इनकार कर दिया है। महिला के इस फैसले के बाद जस्टिस गोगोई जांच पैनल के सामने पेश हुए। universalexpress.page


हॉकी प्लेयर की बेटी मोदी को देगी टक्कर

 हॉकी प्लेयर की बेटी मोदी को देंगी टक्कर


वाराणसी! ससंदीय सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ महान हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद की बेटी हिना भी चुनाव लड़ रही हैं। महिलाओं से जु़ड़े हुए मुद्दों पर आवाज उठाने वाली हिना ने नामांनक के आखिरी दिन पर्चा भरा है! हिना जानती हैं कि वे पीएम मोदी के खिलाफ दमदार उम्मीदवार नहीं हैं, न ही सीधा मुकाबला उनके और पीएम मोदी के बीच का है, फिर भी उन्हें हार का डर नहीं है।हिना का कहना है कि उन्हें लंबी राजनीतिक पारी खेलनी है !इसलिए यह सोचकर बैठना गलत है कि प्रधानमंत्री मोदी अजेय हैं। वाराणसी लोकसभा सीट से हिना ने जनहित पार्टी के टिकट पर आखिरी दिन अपना पर्चा भरा। मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने अजय राय को प्रत्याशी बनाया है।सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी तेजबहादुर का नामांकन खारिज कर दिया गया है। अब तेज बहादुर सुप्रीम कोर्ट का रुख करने वाले हैं। हिना फैशन डिजाइनर हैं और उनकी पहचान ओलंपियन मोहम्मद शाहिद की बेटी के रूप में है। और हाकी में जब ड्रिबलिंग का नाम आता है तो सबसे ऊपर शाहिद का नाम लिया जाता है।universalexpress.page


 


मायावती को एनडीए में शामिल किया जा सकता है

 मायावती को एनडीए में शामिल किया जा सकता है


नई दिल्ली!भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस ओर इशारा किया है कि यदि भाजपा को 230 या उससे कम सीटें मिलती हैं तो हो सकता है कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री न बनें!
हफपोस्ट इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मान लिजिए भाजपा 230 या 220 सीटें जीतती है और एनडीए के सहयोगियों के 30 सीट मिल जाते हैं तो ये आंकड़ा 250 तक पहुंच जाएगा! लेकिन फिर भी हमें 30 सीटों की जरूरत होगी!ये पूछे जाने पर कि क्या ऐसी स्थिति में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने रहेंगे!इस पर स्वामी ने कहा, 'ये अन्य सहयोगियों पर निर्भर करेगा जो हमें 30 या 40 सीटें देंगे!अगर वो मना करते हैं तो हम उन्हें स्वीकार नहीं कर पाएंगे! ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक का उल्लेख करते हुए स्वामी ने कहा, 'पटनायक ने ऑन रिकॉर्ड ये बात कही है कि वे दूसरी बार पद पर आने के योग्य नहीं हैं. और अगर हम मायावती को लाते हैं!उन्होंने अभी अपनी मंशा जाहिर नहीं की है!


ये पूछे जाने पर की मायावती क्यों आपके साथ आएंगी? उनका पार्टी बसपा उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ लड़ रही है! इस पर स्वामी ने कहा, 'बसपा शामिल हो सकती है और अगर वो नेतृत्व में बदलाव चाहती हैं तो मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है!
यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी की जगह नितिन गडकरी को लाया जा सकता है, इस पर स्वामी ने कहा, 'अगर ऐसा होता है तो ये बेहतरीन होगा! वो पात्र व्यक्ति हैं! गडकरी मोदी की ही तरह अच्छे हैं!
पूछे जाने पर की मायावती क्यों आपके साथ आएंगी, उनका पार्टी बसपा उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ लड़ रही है ! इस पर स्वामी ने कहा, 'बसपा शामिल हो सकती है! अगर वो नेतृत्व में बदलाव चाहती हैं तो मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है!
यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी की जगह नितिन गडकरी को लाया जा सकता है!इस पर स्वामी ने कहा, 'अगर ऐसा होता है तो ये बेहतरीन होगा. वो पात्र व्यक्ति हैं!गडकरी मोदी की ही तरह अच्छे हैं!universalexpress.page


उड़ीसा के 11 जिलों से हटाई गई आचार संहिता

ओडिशा के 11 जिलों से हटाई गई आचार संहिता


पुरी ! चुनाव आयोग ने ओडिशा के 11 तटीय जिलों से आदर्श आचार संहिता हटा ली है। चक्रवात फानी के इस राज्य से टकराने की आशंका है। इसके मद्देनजर पर्यटकों को पुरी छोड़ने की सलाह दी गई है। राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश भी दिये गये है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि 'फानी ' तीन मई की दोपहर को पुरी जिले के सतपाड़ा के पास 175-185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट को पार करने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने चुनाव आयोग से तटीय इलाकों में तीव्र गति से राहत एवं पुनर्वास गतिविधियां चलाने के लिए आदर्श आचार संहिता हटाने का अनुरोध किया था।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सुरेंद्र कुमार ने बुधवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ''चुनाव आयोग ने राहत एवं बचाव अभियान चलाने के लिए ओडिशा के 11 जिलों में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) को हटाये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि इससे तटीय क्षेत्रों पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रापाड़ा, गजपति, गंजाम, खोरधा, कटक और जाजपुर में चक्रवात से निपटने के लिए किए जा रहे काम में तेजी भी आएगी।,universalexpress.page


भाजपा कर रही विधायक खरीदने की कोशिश

भाजपा कर रही विधायक खरीदने की कोशिश


दिल्ली ! राजधानी में 12 मई को लोकसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाकर सनसनी मचा दी है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने उनके सात विधायकों को खरीदने का प्रयास किया है।मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि उन्हें दस दस करोड़ में खरीदने की कोशिश की है। इसके अलावा उन्हें और लोभ भी दिए गए हैं। सिसोदिया का आरोप है कि भाजपा जब दिल्ली में हारती दिख रही है तो इस तरह से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। इसलिए हम भाजपा से कहना चाहते हैं कि वह इस तरह की कोशिश न करे।सिसोदिया ने ये आरोप भी लगाया कि पहले भी भाजपा ने इस तरह की कोशिश की हैं। जनता उन्हें मुहतोड़ जवाब देगी। पूछे जाने पर सिसोदिया ने कहा कि उनके पास सुबूत हैं, समय आने पर दिखाएंगे।universalexpress.page


आज का राशिफल

 दैनिक राशिफल 



मेष ----वाणी पर नियंत्रण रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। फालतू खर्च होगा। यात्रा में सावधानी आवश्यक है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। थकान व कमजोरी रह सकती है। भागदौड़ रहेगी। कोई दु:खद सूचना प्राप्त हो सकती है। जोखिम न लें।


वृष ----डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। मित्रों व रिश्तेदारों की सहायता कर पाएंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। चोट व रोग से बचें। नए काम मिलेंगे। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल चलेगा। शेयर मार्केट लाभ होगा। प्रसन्नता रहेगी।


मिथुन---- आर्थिक उन्नति के लिए नई नीति बन सकती है। तत्काल लाभ नहीं होगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। नए अनुबंध हो सकते हैं। लाभ में वृद्धि होगी। सरकारी कामों में सफलता प्राप्त होगी। कारोबार में वृद्धि होगी। जल्दबाजी न करें।


कर्क---- नए संपर्क बनेंगे। घरेलू खर्च में वृद्धि होगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। सरकारी कार्यों में गतिरोध दूर होकर स्थिति लाभदायक बनेगी। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। हित शत्रुओं से सावधानी आवश्यक है।


सिंह--- चोट व दुर्घटना से हानि की आशंका है, सावधान रहें। कोई पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। अपेक्षित काम में देरी होगी। तनाव रहेगा। आय बनी रहेगी। जोखिम न लें।


कन्या---- प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। कारोबार अच्‍छा चलेगा। घर-बाहर सभी ओर से सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। निवेश में जल्दबाजी न करें। धनार्जन होगा।


तुला---- स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। विवाद से बचें। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड से मनोनुकूल लाभ होगा। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी।


वृश्चिक---- किसी पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। विद्यार्थी वर्ग अपने कार्य में सफलता प्राप्त करेगा। संगीत इत्यादि में रुचि रहेगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में नए कार्य कर पाएंगे। जीवन सुखद रहेगा। थकान रह सकती है।


धनु---- दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। भावना में बहकर कोई निर्णय न लें। बेचैनी रहेगी। बनते काम में देरी होगी। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। नौकरी में कार्यभार रहेगा।


मकर ----मेहनत का फल पूरा-पूरा प्राप्त होगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। सामाजिक कार्य करने का मन बनेगा। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। आय में वृद्धि होगी। थकान व कमजोरी रह सकती है।


कुंभ ----सुखद समाचार की प्राप्ति होगी। कारोबार अच्‍छा चलेगा। आत्मसम्मान बना रहेगी। घर में अतिथियों का आगमन होगा। व्यय होगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। नए मित्र बनेंगे। उत्साह व प्रसन्नता में वृद्धि होगी। जल्दबाजी न करें।


मीन---- जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। किसी बड़ी समस्या का हल प्राप्त होगा। यात्रा लाभदायक रहेगी। निवेश लाभदायक रहेगा। नए काम करने का मन बनेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। प्रमाद न करें।


भारतीय किसान यूनियन का करेंगे व्यापक विस्तार

भारतीय किसान यूनियन का करेंगे व्यापक  विस्तार


नोएडा !भारतीय किसान यूनियन अंबावता की मीटिंग मजदूर दिवस के उपलक्ष पर दर्जनों गांव व जिला नोएडा गौतम बुध नगर के गांव दनकौर नागर फार्म हाउस अट्टा नौरंगपुर जेवर जिला मथुरा के बाजना नौझील सुल्तानपुर हरनौल गांव जिला व यमुना एक्सप्रेस आगरा टोल प्लाजा पर हुआ स्वागत!महाराष्ट्र के गढ़ चिरौली मैं नक्सलियों द्वारा आतंकवादी हमले में 15 जवान शहीद हो गए उनकी आत्मा को शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया और नक्सलियों द्वारा हमले की कडी निंदा की गई!


भारतीय किसान यूनियन (अ) की बैठक नौहझील ब्लॉक के सभाकक्ष में संपन्न हुई । जिसमें अन्य संगठनों को छोड़कर आए तमाम कार्यकर्ताओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की।
भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपे ।



 पं.सचिन शर्मा प्रदेश अध्यक्ष ने सन्तोष भारद्वाज को मंडल अध्यक्ष आगरा व अनिल शर्मा को जिला अध्यक्ष मथुरा नियुक्त किया और नियुक्ति पत्र सौंपे । मजदूर दिवस के उपलक्ष में प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा ने कहा समाज को मजबूत व् परिपक्व बनाता है, समाज को सफलता की ओर ले जाता है. मजदूर वर्ग में वे सभी लोग आते है, जो किसी संस्था या निजी तौर पर किसी के लिए काम करते है और बदले में मेहनतामा लेते है! शारीरिक व् मानसिक रूप से मेहनत करने वाला हर इन्सान मजदूर है!फिर चाहे वह ईट सीमेंट से सना इन्सान हो या एसी ऑफिस में फाइल के बोझ तले बैठा एक कर्मचारी!इन्ही सब मजदूर, श्रमिक को सम्मान देने के लिए मजदूर दिवस मनाया जाता है! अशोक नागर ,जग्गी पहलवान ,सूबेदार गिर्राज सिंह,  प्रवीण शर्मा (नीटू) , मटरू नागर , अभिनव सिंघल , सचिन त्यागी सुखवीर नेता जीराजपाल भगत , शिवकुमार शर्मा ,महीपाल सिंह राठी आदि ने अपने विचार रखे और संगठन को मजबूत करने के लिए अहवान किया!इस अवसर पर ओमवीर ,विपिन मलिंगा ,मुंशी खान, प्रेम चंद कुशवाहा आदि सैकड़ों किसान व मजदूर उपस्थित रहे!


एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...