गुरुवार, 2 मई 2019

जनता का चौकीदार

जनता अपना चौकीदार बनाती है
जब तक देश की जनता मोदी जी को अपना चौकीदार बनाती है और देश का प्रधानमंत्री बना कर नेतृत्व मोदी  के हवाले करती रहेगी तब तक देश के अंदर तो दूर देश की सरहद को आतंकवादी और दुश्मन देश नहीं छू पायेगे आज जो लोग गुनाहों के देवता बने बैठे हैं वह जेल की सलाखों के पीछे होंगे चौकीदार का साहस और ताकत देश की जनता है इस कारण देश की जनता को देखना है और समझता है कि देश को आगे ले जाने के लिए चौकीदार मोदी जी का रहना बहुत जरूरी है पीएम मोदी जी ने हमेशा ही देश की सेवा की है और उनकी अंतिम सांस देश के प्रति समर्पित है यह बात जनता बखूबी जानती है इस कारण वर्तमान समय में मोदी जी की लहर चल रही है मतदाता का केवल एक ही मिशन है कि देश की गद्दी पर मोदी जी को बैठा कर देश को सुरक्षित करना यह बात अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर गौरव राणा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहीं है ठाकुर गौरव राणा ने देश के मतदाताओं से वायदा करते हुए कहा कि जब तक देश की बागडोर मोदी जी के हाथ है देश सुरक्षित है और देश की सरकार मजबूत रहेगी देश किसी भी चुनौती के सामने झुकेगा नहीं बल्कि चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देगा सही मायने में तो मोदी जी ही देश के पहरेदार हैं इसके कई उदाहरण जनता के सामने हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना ठाकुर गौरव राणा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि मैं जनता को वह रात याद दिलाना चाहता हूं जब पूरा देश गहरी नींद में सो रहा था तब जनता का चौकीदार मोदी सेना के खास अधिकारियों और कमांडोज के साथ अपने मिशन पर लगे थे कई रातों को जागकर मोदी जी ने मिशन तैयार किया और उस पर राय ली उसके बाद सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला कर दिया आतंकवादियों के बंकरो को नष्ट कर दिया जब सुबह देश की जनता जागी और उसने टीवी खोला तब जनता को पता चला कि जब हम लोग सो रहे थे तो हमारे जांबाज अपनी जान हथेली पर रखकर आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट कर रहे हैं और करीब आधा सैकड़ा तुम को मारकर एक के बदले दस की मिसाल कायम कर दी और एलान कर दिया कि अगर आतंकवादी हमारा एक सैनिक मारेगा तो हम दस आतंकवादियों के सर काट कर शहीद के परिवार के चरणों में रखकर शहीद जवान को श्रद्धांजलि देंगे उसके बाद जब पुलवामा में आतंकी हमला हुआ तब भी यही स्तिथि यही थी देश की जनता तो हमले की मांग कर रही थी और आतंकवादियों को मार गिराने के लिए देश की जनता हर कष्ट सहने को तैयार थी लेकिन पीएम मोदी जो जनता के चौकीदार हैं उन्होंने अपने पहरे में कोई कोताही नहीं बरती और देश की जनता आराम से सोती रही और मोदी जी ने फिर एयर स्ट्राइक को अंजाम देते हुए रात में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला कर दिया और इस बार चौकीदार ने आतंकवाद की कमर तोड़ दी और जो दुश्मन देश आतंकवाद को पनाह दे रहे हैं उस देश को ही कंगाल कर दिया अब जनता ही इस बात का अंदाजा लगाएं कि क्या ऐसे सक्रिय चौकीदार को छोड़ा जा सकता है जो रात रात भर जाग कर अपनी जनता की रखवाली करता हो जनता पर आने वाला हर संकट झेल लेता है!





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...