गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

हिंसक प्रदर्शनों की जांच करेगी 'एसआईटी'

उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शनों की होगी SIT जांच | जनता से रिश्ता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शनों की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम(एसआईटी) करेगी। यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने हिंसक झड़पों पर दर्ज मुकदमों की एसआईटी जांच के निर्देश दिए हैं। हर जिले में एडिशनल एसपी स्तर का अधिकारी एसआईटी प्रमुख होगा। जिलों में एडिशनल एसपी क्राइम की अध्यक्षता में एसआईटी बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जिन जिलों में एएसपी क्राइम का पद नहीं है, वहां एएसपी सिटी एसआईटी प्रमुख के तौर पर काम करेंगे। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि बिना सबूत के किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी न की जाए। किसी भी सूरत में निर्दोषों को परेशान न किया जाए।


गाजियाबाद में 24 घंटे, इंटरनेट सेवा बंद

 अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। आज रात 10 बजे से लेकर शुक्रवार रात 10 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाओं पर बैन लगा दिया है। रात 10 बजे के बाद से गाजियाबाद में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से रोक दी जाएंगी। स्थानीय प्रशासन ने यह फैसला सुरक्षात्मक तौर पर लिया है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने यह निर्देश जारी किया है। एक सप्ताह में ऐसा दूसरी बार हो रहा है, जब इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है।


लोनी में स्थानीय प्रशासनिक संकट गहराया

गाजियाबाद। लोनी में जहां पुलिस और प्रशासन मिलकर माहौल को संवारने में लगे हुए हैं। लोनी उपजिलाधिकारी अपनी ओर से कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। लोनी में अधिकारियों के द्वारा क्षेत्रीय गणमान्य लोगों के साथ एक पीस मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र का माहौल ना बिगड़ने के सुझाव रखे गए। जिला गाजियाबाद डीएम के आदेशों पर 24 घंटे के लिए माहौल को देखते हुए नेट सेवा बाधित कर दी गई है। जबकि लोनी विधायक नन्द किशोर गुर्जर 29 तारीख को होने वाली रैली को किसी भी रूप में रोकने के लिए तैयार नहीं है। प्रशासन रैली की परमिशन नहीं देने का मन बना चुका है। अब देखना यह है कि ऐसे में अगला फैसला क्या होगा?


 सचिन विशौरिया


सम्मेलन को सफल बनाने के लिए निर्देश

बरेली। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया मंडलीय सम्मेलन 23 फरवरी को बरेली में होगा। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जिला कार्यालय पर बैठक हुई। बैठक में प्रदेश के प्रमुख महासचिव एवं पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए। मंडल प्रभारी मोहम्मद फरहत मियां, महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष शम्मी वोहरा, बरेली जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव, वदायूं जिलाध्यक्ष रक्षपाल सिंह यादव, डॉक्टर खालिद, रामकुमार यादव, डॉ राज बाबू यादव, डॉक्टर आरिफ नूरी, किशन लाल यादव, ओम प्रकाश सिंह, अशोक यादव, जमुना प्रसाद मौर्य, राहुल कश्यप, हसीब कुरेशी, प्रेमपाल सिंह यादव, भारत यादव आदि उपस्थित रहे।


शांति के लिए स्थानीय प्रशासन गंभीर

गाजियाबाद। एसएसपी के आदेश पर सभी थानों पर सीएए को लेकर पीस मीटिंग की गई एवं सीएए के बारे में लोगों को विस्तार से बताया गया। लोनी ब्लॉक परिसर में एसपीआरए नीरज कुमार जादौन, लोनी उप जिलाधिकारी खालिद अंजुम, लोनी क्षेत्र अधिकारी राजकुमार पांडे, लोनी तहसीलदार प्रकाश सिंह, लोनी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता, थाना प्रभारी लोनी विजेंद्र सिंह भड़ाना, बॉर्डर थाना प्रभारी एसपी सिंह, टोनिका सिटी थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह समस्त चौकी इंचार्ज एवं क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे। एसपी आरए ने पीस मीटिंग में आपसी सौहार्द बनाए रखने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। लोनी उप जिलाधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को लेकर 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया था। लेकिन समय रहते प्रशासनिक अधिकारियों के धैर्य के चलते बड़ा बवाल होने से बच गया। लोनी क्षेत्राधिकारी एवं तीनों थानों के प्रभारियों ने संभ्रांत व्यक्तियों से शांति बनाए रखने व असामाजिक तत्वों पर नजर रखने को कहा गया है।


प्रमोद गर्ग


लोक सभा दुर्घटना में सांसद बाल-बाल बचे

देहरादून। गुरुवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं नैनीताल लोकसभा से सांसद अजय भट्ट एक वाहन दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। दरअसल आज-कल अत्यधिक ठंड की वजह से पाले के कारण सड़कों पर फिसलन बनी हुई है।


भाजपा सांसद अजय भट्ट की दुर्घटनाग्रस्त कार
बताते चलें कि, दुर्घटना का कारण आज पदमपुरी में पाले की वजह से अजय भट्ट का वाहन अचानक रपट गया, जिससे उनके आगे-पीछे चल रहे वाहन आपस में ही टकरा गए। हालांकि गनीमत यह रही कि, उन्हें कोई चोट नहीं आई। बाद में अजय भट्ट को एक अन्य वाहन से गंतव्य की ओर रवाना किया गया।


ग्राम पंचायत से चमियानी में बने क्लस्टर

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। उन्नाव पुरवा ब्लॉक में मंगलवार को ग्राम पंचायत से चमियानी में बने क्लस्टर पल्लवी महिला संकुल समिति के कार्यालय का उद्घाटन पुरवा ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी रविंद्र कुमार मिश्रा के कर कमलों द्वारा किया गया। जिसमें महिला कार्यालय पल्लवी में लगभग 200 महिलाओं ने प्रतिभाग किया और खंड विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार मिश्रा के द्वारा कन्वर्ट के माध्यम से होने वाली सभी योजनाओं को महिलाओं के समूह में लाभ देने का आश्वासन दिया और कहा कि हर समय हम आप लोगों के साथ कार्य करने के लिए तत्पर हैं। साथ में आये हुए महिला सशक्तिकरण मिशन के मैनेजर के द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के विषय में विस्तृत से जानकारी दी और महिलाओं के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए। जिसमें दूर-दूर से आई हुई महिला सदस्यों में विशेष उत्साह देखने को मिला कुछ महिलाओं ने कहा कि इस योजना से हम सभी महिलाएं अपने पैरों के बल पर खड़ी हो पाए है। जिससे मेरा और मेरे परिवार का आजीविका का साधन बन गया है और गांव का विकास भी हो रहा है। इस मौके पर अर्याव्रत ग्रामीण बैंक के मैनेजर और स्टाफ भी उपस्थित रहा तथा अनेक पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी युक्तियां व्यक्त की कार्यक्रम का संचालन कर रहे बी.एम.एम सुरेंद्र कुशवाहा और विनय शर्मा के द्वारा किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सरसों और ग्राम विकास अधिकारी व अनेक पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।


कड़ाके की ठंड से 1 दिन में 28 लोगों की मौत

नई दिल्ली। पहाड़ों पर बर्फ और 40 दिन के 'चिल्ला कलां ने पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम बढ़ा दिया है। अगले दो दिन यानी 26 दिसंबर तक कम नहीं होगी और मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में लोगों को कड़कड़ाती ठंड झेलनी पड़ेगी।


मौसम विभाग के अनुसार एक-दो दिन घना कोहरा रहेगा। तापमान की बात करें तो मैदानों में हरियाणा का नारनौल 1.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द रहा। वहीं, पहाड़ों पर लद्दाख के द्रास में पारा माईनस 26.7 फीसदी रहा। दिल्ली के पालम में न्यूनतम तापमान 7.2 और अधिकतम 13 डिग्री दर्ज किया गया। सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 8.3 और अधिकतम तापमान 14.3 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम व अधिकतम तापमान में अंतर बढऩे से ठंड भी बढ़ रही है।


यूपी में ठंड और कोहरे का कहर


गलन भरी ठंड और कोहरे के कहर से उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 28 लोगों की मौत हो गई। वहीं प्रदेश में बहराइच 4 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा। कई शहरों में न्यूनतम पारा सामान्य 2 से 7 डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज किया गया। सुबह-रात को घने कोहरे से दृश्यता 200 मीटर और उससे भी कम के आसपास दर्ज की गई। मौसम विभाग ने कई और दिनों तक यह स्थिति जारी रहने का अनुमान जताया है।


बुंदेलखंड और मध्य यूपी में ठंड से 17 लोगों की मौत हो गई। अकेले कानपुर शहर में दस, जबकि फतेहपुर, औरैया और कानपुर देहात में दो-दो लोगों की मौत हुई। बांदा में ठंड से एक वृद्धा ने दम तोड़ दिया। बुंदेलखंड में न्यूनतम तापमान ने तीन डिग्री का गोता लगाया। जालौन में कोहरे और रेल ट्रैक के दोहरीकरण के काम के चलते झांसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 दिसंबर से 28 दिसंबर तक निरस्त कर दी गई। पश्चिमी यूपी में 5.1 डिग्री तक लुढ़का पारा मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री या उससे नीचे पहुंच गया है। इससे ठिठुरन बढ़ रही है। आने वाले समय में पारे में और गिरावट का अनुमान है।


श्रीनगर की सबसे सर्द रात, पहलगाम सबसे ठंडा जम्मू कश्मीर में सोमवार रात श्रीनगर की सबसे सर्द रात थी। यहां न्यूनतम पारा -4 डिग्री पहुंच गया। वहीं, पहलगाम -10.4 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा। गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान -10.2 डिग्री दर्ज किया गया। दक्षिण कश्मीर में कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान -6 और कुपवाड़ा में -4.3 डिग्री रहा।


26.7 डिग्री के साथ द्रास सबसे ठंडा


केंद्र शासित लद्दाख में द्रास -26.7 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा और लेह में 9.9 डिग्री की गिरावट के साथ पारा -16.7 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का।


पूर्वी भारत में दो दिन बारिश संभव


मौसम विभाग के अनुसार 25 व 26 दिसंबर को पूर्वी व मध्य भारत में बारिश होने की संभावना है जिससे ठंड और बढ़ेगी।


घने कोहरे में घिरा दिल्ली-एनसीआर


दिल्ली-एनसीआर की मंगलवार की सुबह घने कोहरे से घिरी रही। बीते 24 घंटे में रात के तापमान में गिरावट और दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इस बीच दिल्ली समेत एनसीआर के शहरों की हवा खराब हुई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, बुधवार को तापमान में मामूली गिरावट आएगी। वहीं, हवा की चाल भी कम रहेगी। इससे प्रदूषण स्तर में भी बढ़ोतरी होने का अंदेशा है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली की हवाएं अभी नम हैं। मंगलवार को आर्द्रता 76 से 100 फीसदी के बीच रही। सुबह आसमान साफ रहा। दोनों के मिले-जुले असर से घना कोहरा छाया था। तापमान कम होने से दिन में यह निचले स्तर का बादल बन गया। इससे सूरज की रोशनी धरती पर नहीं पहुंच सकी। इस तरह के मौसम से तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज नहीं हुई। कई इलाकों में बेहद ठंड की स्थिति बनी रही।


अमित शाह, अशांति के लिए गैंग को देना पड़ेगा दंड

नई दिल्ली! केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में अशांति के लिए जिम्मेदार टुकड़े-टुकड़े गैंग को दंड देने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को इन्हें दंड देना चाहिए। अमित शाह ने अपने भाषण में अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। 


उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, 'मोदीजी ने सबको कार्य संस्कृति को फॉलो करने के लिए मजबूर किया। लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ऐसे हैं कि जो नई-नई चीजें करते रहते हैं। उन्होंने नई शुरुआत की। किसी के किए कराए पर अपने नाम का ठप्पा लगा देना। 'केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि करीब 60 महीने होने को आए हैं केजरीवाल को मुख्यमंत्री बने हुए, आज से पहले ये सारे वादे पूरे क्यों नहीं किए। अभी भी ये वादे पूरे नहीं होने वाले हैं, सिर्फ विज्ञापन देकर ये लोगों को झांसा दे रहे हैं। इन्होंने जीवन में सिर्फ विरोध करने और धरना देने का काम किया है। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार इस बात के लिए मशहूर थी कि 5 साल एक सरकार कोई योजना बनाती थी, दूसरे 5 साल में दूसरी सरकार उसके लिए बजट मंजूर करती थी, तीसरे 5 साल में उसका भूमि पूजन करती थी, और अगले 5 साल में कांग्रेस सरकार उसे भूल जाती थी। काम तो होता ही नहीं था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घिसा-पिटा अंदाज पीएम मोदी ने गुजरात से बदलना शुरू किया। एक ऐसी कार्य संस्कृति देश के सामने रखी कि जो सरकार किसी काम का भूमि पूजन करेगी, वही सरकार उसका उद्घाटन भी करेगी और 5 साल के अंदर ही जनता को उस काम का वास्तविक स्वरूप देखने को मिलेगा।


अमित शाह, फिर एक बार नागरिकता कानून पर विरोध

दिल्ली | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर नागरिकता कानून पर हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस को निशाने पर लिया और कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पर बहस के दौरान कांग्रेस इधर-उधर की बातें कर रही थी, लेकिन जैसे ही बाहर निकली इसने लोगों में भ्रम फैलाना शुरू किया। 


दिल्ली के कड़कड़डूमा में डीडीए ईस्ट दिल्ली हब का उद्घाटन करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पर संसद के अंदर चर्चा हुई। इस दौरान कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं था, इधर-उधर की बातें करते थे। उन्होंने कहा कि बाहर निकलते ही इन लोगों ने भ्रम फैलाना शुरू किया और दिल्ली को अशांत किया। शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में टुकड़े-टुकड़े गैंग जो दिल्ली की अशांति के लिए जिम्मेदार हैं, इसको दंड देने का समय आ गया है। दिल्ली की जनता को इन लोगों को दंड देना चाहिए। गृह मंत्री ने कांग्रेस के साथ-साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी कई आरोप लगाए। शाह ने कहा कि दिल्ली में एक ऐसी सरकार है, जो दूसरे के किए कामों पर अपना ठप्पा लगा देती है। गृह मंत्री ने कहा कि कल एक ऐड देखा जिसमें दिल्ली के सीएम कह रहे हैं कि हर घर को जल मिलेगा, लेकिन केजरीवाल साहब ये भूल गए है कि यह सपना प्रधानमंत्री जी ने 15 अगस्त को दिखाया था। शाह ने कहा कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल नई-नई चीजें करते रहते हैं। उन्होंने एक नई शुरुआत की है, सोचना भी क्यों? बजट भी क्यों देना? भूमि पूजन भी क्यों करना? उद्घाटन भी क्यों करना? किसी का करा कराया है बस उसपर अपने नाम का ठप्पा लगा देना। गृह मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने जो दिल्ली के विकास का नक्शा खींचा है, उसके अनुसार समयबद्ध तरीके से उन सभी कामों को पूरा करने की प्लानिंग भी की गई है। उन्होंने विकास के काम करने की नई संस्कृति देश की जनता के सामने प्रधानमंत्री जी ने रखी है। शाह ने कहा कि इससे पहले कांग्रेस की सरकार इस बात के लिए मशहूर थी कि पांच साल एक सरकार कोई योजना बनाती थी, दूसरे पांच साल में दूसरी सरकार उसके लिए बजट मंजूर करती थी, तीसरे पांच साल में उसका भूमि पूजन करती थी, और अगले पांच साल में कांग्रेस सरकार उसे भूल जाती थी। काम तो होता ही नहीं था।


नशा तस्करी खत्म करने के लिए चलाए अभियान

चंडीगढ़। प्रदेश में नशा तस्करी को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हरियाणा पुलिस द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-180-1314 जारी कर लोगों से इस संबंध में सूचना देने के लिए आग्रह किया गया है।


हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसके पास ड्रग सप्लाई नेटवर्क या इससे सबंधित कोई जानकारी है तो वह पुलिस के साथ इस टोल फ्री नंबर पर साझा कर सकता है। इसके अतिरिक्त, मोबाइल नंबर 7087089947 और लैंड लाइन नंबर 01733-253023 पर भी जानकारी दी जा सकती है।


उन्होंने कहा कि नशे की आपूर्ति नेटवर्क के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी अंतरराज्यीय ड्रग सचिवालय के ईमेल secttdrugs.pol@hry.gov.in पर भी प्रदान की जा सकती है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। साथ ही, सटीक और ठोस जानकारी प्रदान करने के लिए उपयुक्त इनाम भी दिया जाएगा।


उन्होंने लोगों से निडर होकर आगे आने का अनुरोध करते हुए कहा कि पुलिस ने नशे की तस्करी को जड से मिटाने के लिए विशेष अभियान चलाया है। आमजन बिना किसी भय के उपरोक्त नंबरों या ईमेल पर मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त संबंधी जानकारी पुलिस के साथ साझा करें।


बृजेश केसरवानी


जमीयत ने बंदियों को गर्म कपड़े किए वितरित

मुजफ्फरनगर। गरीब बंदियों को आज गर्म कपड़े वितरित किए गए, इसमें मौलाना अरशद मदनी की तहरीर जमीयत उलेमा हिंद मुजफ्फरनगर शाखा द्वारा आयोजित किए गए। प्रोग्राम मे पुलिस अधीक्षक यातायात श्री बीबी चौरसिया ने 100 गर्म कपड़े गरीब बंदियों को वितरित किए। इस अवसर पर बोलते हुए श्री बीबी चौरसिया ने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक और पुनीत कार्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा समय-समय पर कराए जाते रहने चाहिए। ऐसे कार्यों मे संस्थाओं की सहभागिता बहुत जरूरी एवं आवश्यक है। इससे जरूरतमंदों की मदद होती है। इस अवसर पर श्री एके सक्सेना अधीक्षक जिला कारागार मुजफ्फरनगर ने कहा कि जिला कारागार में गरीब बंदियों के लिए कड़ाके की ठंड में सामाजिक संस्थाओं द्वारा मदद की जाती रही है। उन्होंने जमीयत के सभी पदाधिकारियों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते हुए कहां की आशा करते हैं आगे भी यह संस्थाएं ऐसे ही गरीबों की मदद करती रहे। इस अवसर पर जमीयत हाजी अजीजुर रहमान मौलाना शाहनवाज कासमी मौलाना अब्दुल्लाह मुक्ति नईम मोहम्मद आरिफ तथा साथ में जेलर श्री कमलेश सक्सेना उप जेलर सुरेंद्र मोहन सिंह मौजूद रहे। नादिर बंधुओं को आवश्यकतानुसार कंबल वितरित किए गए।


शामली में शांति व्यवस्था को लेकर की बैठक

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। जनपद शामली कोतवाली में शांति व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एडिशनल एसपी राजेश श्रीवास्तव, एसडीएम शामली, कोतवाली प्रभारी सुभाष चंद राठौड़, निशीकांत संगल, अनिल उपाध्याय ,विकास उपाध्याय और मुस्लिम समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
साथ ही उन्होंने अपील की सीएए पर फैली झूठी अफवाह पर ध्यान ना देकर, इसे पूरी तरह समझे और दूसरों को भी समझाएं। नागरिकता संशोधन बिल किसी भारतीय के खिलाफ नहीं है।


ठंड से मरने वालों की संख्या पहुंची 20

नई दिल्ली। पहाड़ों पर बर्फ और 40 दिन के 'चिल्ला कलां ने पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम बढ़ा दिया है। अगले दो दिन यानी 26 दिसंबर तक कम नहीं होगी और मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में लोगों को कड़कड़ाती ठंड झेलनी पड़ेगी।


मौसम विभाग के अनुसार एक-दो दिन घना कोहरा रहेगा। तापमान की बात करें तो मैदानों में हरियाणा का नारनौल 1.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द रहा। वहीं, पहाड़ों पर लद्दाख के द्रास में पारा माईनस 26.7 फीसदी रहा। दिल्ली के पालम में न्यूनतम तापमान 7.2 और अधिकतम 13 डिग्री दर्ज किया गया। सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 8.3 और अधिकतम तापमान 14.3 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम व अधिकतम तापमान में अंतर बढऩे से ठंड भी बढ़ रही है।


यूपी में ठंड और कोहरे का कहर


गलन भरी ठंड और कोहरे के कहर से उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 28 लोगों की मौत हो गई। वहीं प्रदेश में बहराइच 4 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा। कई शहरों में न्यूनतम पारा सामान्य 2 से 7 डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज किया गया। सुबह-रात को घने कोहरे से दृश्यता 200 मीटर और उससे भी कम के आसपास दर्ज की गई। मौसम विभाग ने कई और दिनों तक यह स्थिति जारी रहने का अनुमान जताया है।


बुंदेलखंड और मध्य यूपी में ठंड से 17 लोगों की मौत हो गई। अकेले कानपुर शहर में दस, जबकि फतेहपुर, औरैया और कानपुर देहात में दो-दो लोगों की मौत हुई। बांदा में ठंड से एक वृद्धा ने दम तोड़ दिया। बुंदेलखंड में न्यूनतम तापमान ने तीन डिग्री का गोता लगाया। जालौन में कोहरे और रेल ट्रैक के दोहरीकरण के काम के चलते झांसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 दिसंबर से 28 दिसंबर तक निरस्त कर दी गई।


पश्चिमी यूपी में 5.1 डिग्री तक लुढ़का पारा


मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री या उससे नीचे पहुंच गया है। इससे ठिठुरन बढ़ रही है। आने वाले समय में पारे में और गिरावट का अनुमान है।


श्रीनगर की सबसे सर्द रात, पहलगाम सबसे ठंडा


जम्मू कश्मीर में सोमवार रात श्रीनगर की सबसे सर्द रात थी। यहां न्यूनतम पारा -4 डिग्री पहुंच गया। वहीं, पहलगाम -10.4 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा। गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान -10.2 डिग्री दर्ज किया गया। दक्षिण कश्मीर में कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान -6 और कुपवाड़ा में -4.3 डिग्री रहा।


26.7 डिग्री के साथ द्रास सबसे ठंडा


केंद्र शासित लद्दाख में द्रास -26.7 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा और लेह में 9.9 डिग्री की गिरावट के साथ पारा -16.7 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का।


पूर्वी भारत में दो दिन बारिश संभव


मौसम विभाग के अनुसार 25 व 26 दिसंबर को पूर्वी व मध्य भारत में बारिश होने की संभावना है जिससे ठंड और बढ़ेगी।


घने कोहरे में घिरा दिल्ली-एनसीआर


दिल्ली-एनसीआर की मंगलवार की सुबह घने कोहरे से घिरी रही। बीते 24 घंटे में रात के तापमान में गिरावट और दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इस बीच दिल्ली समेत एनसीआर के शहरों की हवा खराब हुई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, बुधवार को तापमान में मामूली गिरावट आएगी। वहीं, हवा की चाल भी कम रहेगी। इससे प्रदूषण स्तर में भी बढ़ोतरी होने का अंदेशा है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली की हवाएं अभी नम हैं। मंगलवार को आर्द्रता 76 से 100 फीसदी के बीच रही। सुबह आसमान साफ रहा। दोनों के मिले-जुले असर से घना कोहरा छाया था। तापमान कम होने से दिन में यह निचले स्तर का बादल बन गया। इससे सूरज की रोशनी धरती पर नहीं पहुंच सकी। इस तरह के मौसम से तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज नहीं हुई। कई इलाकों में बेहद ठंड की स्थिति बनी रही।


व्हाट्सएप से उपभोक्ता कर सकेंगे गैस बुक

अब उपभोक्ता व्हाट्सएप के जरिए रसोई गैस कर सकेंगे बुक


नई दिल्ली। रसोई गैस बुकिंग की व्यवस्था अब इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आइओसी) ने और आसान कर दी है।अब उपभोक्ता व्हाट्सएप के जरिए इसकी बुकिंग कर सकेंगे।इतना ही नहीं वह डिलीवरी की ट्रैकिंग भी कर पाएंगे।इसके अलावा 'एप्स' भी लॉन्च किया है।इंडियन 'ऑयल वन' नामक मोबाइल ऐप के जरिए भी बुकिंग कर ऑनलाइन भुगतान किया जा सकेगा।मौजूदा समय में आमतौर पर रसोई गैस की बुकिंग मोबाइल नंबर से होती है।अलग-अलग जोन के लिए अलग-अलग आइवीआरएस नंबर है,इसलिए सभी इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं।प्रयागराज में इंडियन ऑयल (एलपीजी सेल्स) के डीजीएम अबिकार पाल ने  बताया कि कंपनी की ओर से व्हाट्सएप नंबर 7588888824 जारी किया गया है।फिलहाल इससे बुकिंग होगी।


वायरल हुआ फर्जी स्कूलों की छुट्टी का लेटर

नोएडा के बाद हापुड़ में भी वायरल हुआ स्कूलों की छुट्टी का फर्जी लेटर 


गौतम बुध नगर। नोएडा में बच्चों द्वारा स्कूलों की छुट्टी का फर्जी लेटर वायरल करने का प्रकरण अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बुधवार रात हापुड़ में भी शरारती तत्वों ने स्कूलों की छुट्टी का फर्जी लेटर वायरल कर सनसनी फैला दी। जानकारी होने पर मामले की तहकीकात की गई, जिसके बाद लेटर फर्जी निकला। डीआईओएस निशा ने मामले में गुरुवार को एफआईआर कराने की बात कही है।


बता दें डीएम की पुरानी पोस्ट एडिट कर 2 दिन की छुट्टी का आदेश सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। मामले में मंगलवार को सेक्टर-20 थाना पुलिस ने पकड़े गए 12वीं के दोनों छात्रों को बाल सुधार गृह भेज दिया। वहीं बुधवार रात करीब दस बजे हापुड़ में भी किसी शरारती तत्व ने डीआईओएस के नाम से एक फर्जी लेटर जारी कर दिया। लेटर में ठंड के चलते 26 से 27 दिसंबर तक दो दिन के अवकाश की सूचना दी गई है।



सोशल मीडिया पर जैसे ही लेटर वायरल हुआ तो लोगों ने एक-दूसरे को फोन कर जानकारी लेनी शुरू की। वायरल लेटर जब शिक्षा विभाग के लोगों के पास भी पहुंचा तो उन्हें कुछ शक हुआ। कुछ कर्मियों ने सीधे डीआईओएस निशा से इसकी जानकारी की तो पता चला कि उनकी ओर से स्कूलों में अवकाश की कोई घोषणा नहीं की गई।


उधर, फर्जी लेटर के चलते जनपद के कई विद्यालय संचालक परेशान दिखे। स्कूल संचालक अवकाश को लेकर देर रात तक जानकारी करते रहे। मामले में बीएसए देवेंद्र गुप्ता और डीआईओएस निशा ने गुरुवार को एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है ।


दो शातिर चोर गिरफ्तार, सामान बरामद

अश्विनी उपाध्याय


गाजियाबाद। थाना विजय नगर पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए 02 शातिर चोरों को चोरी के 149 जल निगम के सरकारी पाइप कीमत करीब 12 लाख रुपए एवं हथियारों सहित किया गया गिरफ्तार।


श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाज़ियाबाद महोदय द्वारा जनपद में चोरों के विरुद्ध निरंतर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक  विजयनगर श्री नागेंद्र चौबे  के नेतृत्व में आज दिनांक 26/12/2019 को थाना  विजय नगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर SI श्री मुनेश सिंह द्वारा तिगरी गोल चक्कर के पास दो व्यक्तियों को 02 चाकू नाजायज सहित गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों की पूछताछ में अभियुक्तों की निशानदेही पर तिगरी गोल चक्कर गोदाम से चोरी गए 500 सरकारी पाइप जल निगम मैं से 149 पाइप वेब सिटी  बिजली घर के पास  खुले मैदान से बरामद किए गए इस संबंध में बादी प्रोजेक्ट मैनेजर जतिन रावत द्वारा थाना विजयनगर पर मु.अ. सं.1283/19 धारा 380 IPC पंजीकृत कराया गया था  
 पूछताछ का विवरण
 गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त विवेक ने बताया की मैंने व मेरे अन्य 3 साथियों  रिजवान दिनेश पंकज ने मिलकर जो मेवात हरियाणा एवं पंजाब मैं रहते हैं चोरी करते थे जिसमें रिजवान दिनेश और मैं चोरी करके वेव सिटी बिजली घर के पास खाली पड़े मैदान में गोदाम बना रखा था वहीं पर डाल देते थे और बाद में फर्जी कागज बनाकर भाड़े की गाड़ियों में लदवा कर पंकज गोयल को पंजाब मोहाली में बेच देते थे अब तक हमारे द्वारा करीब 700 सरकारी पाइप चोरी कर बेच दिए गए हैं और इन पाइपों को हम आज या कल में फर्जी बिल बनाकर बेचने की फिराक में थे कि आपके द्वारा पकड़ लिए गए।
अभियुक्त से बरामदगी का विवरणः-
1- 149 डीआई पाइप सरकारी जल निगम संबंधित मु.अ.सं.1283/19 धारा 380/411 IPC थाना विजयनगर गाजियाबाद (कीमत करीब 12 लाख रुपए)
2-02 चाकू
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता 1- विवेक कुमार पुत्र शिव शंकर मथुरिया निवासी HN 4 महाराणा विहार नियर भारत पैट्रोल पंप थाना विजय नगर गाजियाबाद
2- दिनेश कुमार पुत्र रामनरेश निवासी छीजारसी थाना बिसरख मूल पता - कान्हा पुर थाना मछली शहर जौनपुर
आपराधिक इतिहास
1- मु.अ.स.1283/19 धारा 380/411 IPC थाना विजय नगर गाजियाबाद
2- मु.अ.स.1284/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बिजयनगर गाजियाबाद (विवेक)
3-मु.अ.स.1285/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बिजयनगर गाजियाबाद (दिनेश)
गिरफ्तार करने वाली टीम
1-SHO श्री नागेंद्र चौबे 2-SI श्री मुन्नेश सिंह 3-SI श्री राजू तिवारी
4-HC अरुण कुमार 5-HC रामपाल सिंह
6-C विशाल राठी 7-C सचिन उज्जवल 8-C गुड्डू सिंह


पुलिस ने दिव्यांग को किया प्रताड़ितः आहत

गांव में सम्मानित हूं, पुलिस चौकी पर हुआ अपमान 


महराजगंज। माना दोनों पैरों से मैं भले दिव्यांग हूं, लेकिन आपकी और हमारे सोच में काफी फासले हैं। ये बातें पुलिस से प्रताड़ित दिव्यांग छोटू बाबा उर्फ जगरनाथ उपाध्याय ने मरने से पहले कहा था। दिव्यांग छोटू बाबा ने पुलिस चौकी से प्रताड़ित होकर वापस घर लौटा। उसके बाद देर शाम को गांव के कुछ युवाओं के साथ गांव के बाहर सिवान में एक सड़क पर वीडियो बनाया था। बीते करीब तीन माह से पुलिस द्वारा प्रताड़ित दिव्यांग छोटू बाबा ने इस एक मिनट 44 सेकेंड के वीडियो में कह रहा है कि मटरा निवासी एक व्यक्ति है जो पुलिस का करीबी है और रिश्ते में मेरा साढ़ू लगता है लेकिन अब उससे मेरा रिश्ता खत्म हो चुका है। मेरा किसी से कोई विवाद नहीं है। हम हंसी खुशी से रह रहे थे। मैं गांव का एक सम्मानित व्यक्ति हूं लेकिन पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा व एक काले रंग का सिपाही तथा रिश्ते में लगने वाला मेरा साढ़ू हमारे साथ साजिश कर 22 दिसंबर को पुलिस चौकी पर बुलाकर मुझे जलील किया गया। इसके कारण मैं यह कदम उठाने जा रहा हूं। मरने के बाद आप लोग कार्रवाई कीजिएगा। दिव्यांग युवक की मौत के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जांच करने गांव पहुंचे मजिस्ट्रेट निचलौल। इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे गांव शीतलपुर के टोला किशुनपुर निवासी दिव्यांग युवक छोटू बाबा उर्फ जगरनाथ उपाध्याय (24) द्वारा आग लगाकर जान देने के मामले में बुधवार को दो सदस्यीय मजिस्ट्रेटी टीम जांच के लिए गांव पहुंची। अपर उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार व नायब तहसीलदार निचलौल रवि कुमार सिंह ने बताया की अभी जांच चल रही है। बयान लिए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी अभी आनी है। साथ ही दिव्यांग युवक द्वारा मौत से पहले बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। सारी रिपोर्ट आने के बाद ही नियमानुसार कार्रवाई होगी। मृत की छोटी बहन अन्नू उपाध्याय, मां कुसमावती देवी, भाई अमरनाथ व कमलेश का बयान दर्ज कर लिया गया है। वायरल वीडियो में उसे अपमानित करने को लेकर तीन लोगों का जिक्र किया गया है।
एक गिरफ्तार, तीन फरार निचलौल। दिव्यांग युवक जगरनाथ उपाध्याय की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के सगे छोटे भाई सहित चार लोगों के विरुद्ध मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। थानाध्यक्ष बिहागड़ सिंह ने बताया कि आरोपी महिला आशा देवी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य तीन आरोपी अविनाश उपाध्याय, रामदरश व एक अन्य की तलाश की जा रही है।


ठंड बढ़ी, आमजन की समस्या बढ़ी

महराजगंज। बीते कई दिनों से ठंड से राहत नहीं मिल रही है। बुधवार सुबह से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए जिससे ठंड ज्यादा बढ़ गई है। न्यूनतम पारा 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम पारा 17 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन भर लोग अलाव के सहारे ठंड दूर करने का प्रयास करते रहे। बच्चों, बुजुर्गों एवं मरीजों को परेशानी हुई। सभी लोग ठंड से बचाव करने में लगे रहे। वहीं प्रशासन की तरफ से अलाव आदि का इंतजाम करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। बुधवार को सर्द हवाओं से लोग कांप उठे। बस स्टेशन के पास यात्री ठंड से ठिठुरते हुए इधर उधर टहल कर वक्त गुजारने में लगे रहे। यहां परिसर में अलाव का इंतजाम नहीं रहने से परेशानी हो रही है। जिला अस्पताल में मरीजों के साथ तीमारदार भी परेशान रहे। अस्पताल के बरामदे में घर से लाई रजाई, कंबल में तीमारदार लिपटे रहे। शहर के सक्सेना चौक पर दिहाड़ी मजदूर परेशान दिखे। ठंड होने की वजह से ज्यादा मजदूरों को काम नहीं मिला जिससे वह वापस चले गए। मजदूरों का कहना था कि अगर ठंड इसी तरह कुछ दिन और रही तो रोजी रोटी की समस्या हो जाएगी। एडीएम कुंज विहारी अग्रवाल ने बताया कि ठंड से बचाव के लिए अलाव के साथ ही कंबल भी वितरण कराया गया है। निर्धारित स्थानों पर अलाव का इंतजाम भी है। ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव का इंतजाम नहीं महराजगंज ठंड से बचाव के लिए अलावा का इंतजाम ग्रामीण क्षेत्र में नहीं है। लोग पुआल, भूसा जलाकर ठंड दूर करने के प्रयास में लगे हैं। पनियरा, परतावल, चौक बाजार, मिठौरा, धानी, ओबरी, सोहगौरा, सिन्दुरिया, चौमुखा समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव का इंतजाम नहीं है।


करोड़ के फ्रॉड में कैशियर सहित 5 गिरफ्तार

अली राए


महराजगंज। पुलिस ने 13 दिसंबर को गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों की निशानदेही पर सोमवार की शाम साइबर सेल की मदद से एसबीआई के कैशियर और चार अन्य को देवनपुर पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो लैपटाप और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। इन सभी ने कबूल किया कि दिल्ली एम्स के बैंक खाता से चेक क्लोनिंग करके 12 करोड़ रुपये निकाल चुके हैं। जबकि जिला भूमि पदाधिकारी बैंक के खातों के अलावा कई मंत्री और विधायकों के खातों को भी साफ कर चुके हैं। पुलिस के मुताबिक, ये बदमाश स्विस बैंक के खातों तक भी पहुंचने की साजिश रच रहे थे। एसपी त्रिवेणी सिंह के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में शशिरंजन मौर्य गोरखपुर शहर के शिवपुरी का रहने वाला है। वह स्टेट बैंक की शाखा मझगांवा का कैशियर है। संजय गोरखपुर जिले के गगहा थाने के लखैड़ी सहेरुआ गांव का निवासी है। वह बैंक कर्मचारी है।


नियोजित शिक्षकों के आंदोलन की रूपरेखा

पटना। बिहार के नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालाध्यक्षों के समान वेतनमान, सेवाशर्त सहित विभिन्न मांगों को लेकर आगामी आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है जिसके तहत पटना प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ ने पटना प्रमंडल अंतर्गत सभी छह जिलों में जिला स्तरीय कन्वेंशन आयोजित करने जा रहा है।


यह जानकारी देते हुए पटना प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव चंद्रकिशोर कुमार ने बताया कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के निदेश के आलोक में प्रत्येक जिला में एकदिवसीय कन्वेंशन आयोजित किया जायेगा जिसमें संघ के आगामी आंदोलन पर शिक्षकों व पुस्तकालाध्यक्षों के साथ विमर्श तथा उनके सुझाव के साथ-साथ बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की नीतियों तथा संघ और सरकार के बीच अबतक हुए सभी प्रकार के पत्राचार व घटनाकर्मों से भी अवगत कराया जायेगा।


पाकिस्तान परस्तों की खैर नहींः सिंह

बेगूसराय। सीएए को लेकर मचे बवाल के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में CAA के समर्थकों ने रैली निकाली। CAA के समर्थन में निकाली गई इस रैली को देखकर गिरिराज सिंह गदगद हैं। गिरिराज सिंह ने सीएए के समर्थन में निकाली गई इस रैली की तस्वीरों के साथ विरोधियों को कड़ी चेतावनी दे डाली है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि अब CAA के समर्थक सड़कों पर है और पाकिस्तान परस्तों की खैर नहीं है। 


गिरिराज सिंह शुरू से यह कहते रहे हैं कि CAA का विरोध करने वाले लोग पाकिस्तान के हिमायती हैं। दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश और पटना तक में हुए CAA विरोधी प्रदर्शनों पर गिरिराज सिंह ने नाराजगी जताई थी और अब CAA के समर्थकों की रैली को गिरिराज देशभक्तों की रैली बता रहे हैं।


सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन


सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन 


भरतपुर। कामा कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुनहरा के भवनेश गोस्वामी प्रधानाध्यापक के मुख्य आतिथ्य एवं मुकुट बिहारी शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कामा की अध्यक्षता में हुआ ।
प्रभारी विष्णुदत्त कटारा द्वारा शिविर की संबंधित जानकारियां दी गई।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भुवनेश गोस्वामी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक सामुदायिक सेवा है व्यक्ति निर्माण कि वह इकाई है जो हमारे सृजनात्मक एवं रचनात्मक कौशल को बढ़ावा देकर हमें स्वाबलंबी नागरिक बनाती है।
साथ ही कार्यक्रम के अध्यक्ष मुकुट बिहारी शर्मा ने युवा पीढ़ी को नशा रूपी दुष्ट प्रवृत्ति से बचने तथा रचनात्मक एवं चौमुखी व्यक्तित्व निर्माण पर बल दिया । इस अवसर पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी मोतीलाल शर्मा, निर्मल सिंह, पंकज पाराशर उपस्थित रहे।


यूपी पुलिस की कार्यशैली घृणितःविशाल

नई दिल्‍ली। उत्तर प्रदेश में ख़ास पड़ताल में यह सामने आया है कि मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में शुक्रवार को पुलिस ने तोड़फ़ोड़ की और ये सब कैमरे में क़ैद न हो इसलिए पुलिस ने तमाम सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। मुजफ़्फरनगर के खालापार इलाके में पुलिस ने पहले एक मस्ज़िद की खिड़की तोड़ी और फिर एक पुलिस वाला चुन-चुन कर सीसीटीवी कैमरे तोड़ता नजर आया। पुलिस के इस कदम को लेकर उनकी चारों तरफ आलोचनाएं हो रही हैं। हाल ही में इस मामले पर बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) भी भड़के नजर आए। उन्होंने यूपी पुलिस को लेकर एक ट्वीट भी किया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


विशाल भारद्वाज ने यूपी पुलिस के इस काम पर आपत्ति जताते हुए लिखा, "एनडीटीवी पर यह देखकर घृणा आ रही है कि यूपी पुलिस आखिर कर क्या रही है। सीसीटी तोड़ना और नुकसान पहुंचाना. सार्वजनिक संपत्ति को हानि पहुंचाना। अब क्या? क्या अब इसकी कोई न्यायिक जांच होगी?" विशाल भारद्वाज के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी है, साथ ही लोगों ने भी उनके इस ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया है।


बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों के साथ-साथ पूरे देश में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ था। लेकिन उत्तर प्रदेश के कई जिलों में यह विरोध प्रदर्शन हिंसा में भी बदल गया। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों द्वारा कई जगह तोड़फोड़ करने और उत्पाद मचाने की भी खबर सामने आई. लोगों द्वारा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की बात पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कड़ा एक्शन लेते हुए कहा कि जिसने भी उत्पाद मचाया है, उसकी पहचान करके उनकी संपत्ति से भरपाई की जाएगी। लेकिन वहीं, मुजफ्फरनगर सीसीटीवी फ़ुटेज में पुलिस वाले अंधेरे में तोड़फ़ोड़ करते दिख रहे हैं। एक पुलिस वाला डंडा मारकर दुकान के अंदर रखा सामान तोड़ता दिख रहा है।


मेरी फिल्म को कर देंगे बैनः अजय

मुंबई। नागरिकता संशोधन कानून CAA को लेकर बॉलीवुड सितारे लगातार अपनी राय रख रहे हैं। कोई इस कानून का समर्थन कर रहा है तो कोई इसके विरोध में है। बीते दिनों मुंबई में हुए विरोध प्रदर्शन में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने इसमें हिस्सा लिया था।


अजय देवगन ने चुप्पी तोड़ते हुए इस पर अपने विचार रखे


हांलाकि CAA पर अब तक कई बड़े सितारों ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन इसी बीच अजय देवगन ने चुप्पी तोड़ते हुए इस पर अपने विचार रखे हैं। द क्विंट को दिए एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने कहा कि बॉलीवुड स्टार्स कई मुद्दों पर नहीं बोल सकते हैं।


प्रशासन ने की शांति के लिए बैठक

अतुल त्यागी जिला प्रभारी
रिंकु सैनी रिपोर्टर
हापुड। कोतवाली हापुड़ देहात की अयोध्यापुरी चौकी पर शांति समिति बैठक का किया गया आयोजन।अधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों से संवाद स्थापित कर, अफ़वाह फैलाने वालों को चिन्हित करने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। वहीं शांति व्यवस्था बनाये रखने में भी क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपेक्षा की।आगामी शुक्रवार के मद्देनजर आयोजित की गई शांति समिति बैठक। एसडीएम सत्यप्रकाश व सीओ राजेश कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक राजेश भारती ने क्षेत्र के लोगों से की अपील। बैठक में वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार, चौकी प्रभारी सरवन गौतम मौजूद रहे।


13 जिलों के जिला जजों का तबादला

13 जिले जिला जजों का हुआ तबादला,
एक एडीजे का हुआ प्रमोशन
लखनऊ। हाईकोर्ट प्रशासन ने तबादला आदेश किया जारी,
रजिस्टार जनरल की ओर से तबादले की जारी हुई अधिसूचना।
गौरव कुमार श्रीवास्तव बने चंदौली के जिला जज,
प्रमोद कुमार शर्मा आजमगढ़ के बने जिला जज,
सर्वेश कुमार सहारनपुर के बने जिला जज,
राजीव शर्मा बागपत के बने जिला जज,
राम मनोहर नारायण मिश्र बने अलीगढ़ के जिला जज,
जितेंद्र कुमार सिन्हा मऊ के बने जिला जज,
मुकेश मिश्र पीठासीन अधिकारी वाणिज्यिक अधिकरण गौतम बुद्ध नगर बनाये गये।अब्दुल सादिक ओएसडी अमेठी बने, कुलदीप कुमार द्वितीय जिला जज सीतापुर बने,
डॉ अजय कृष्ण विश्वेश हाईकोर्ट में ओएसडी विजिलेंस बनाए गए।
देवी शंकर प्रसाद श्रीवास्तव जिला जज मुरादाबाद बने,
राम अचल यादव प्रोन्नत होकर जिला जज बाराबंकी बने,
नीरजा सिंह को कमर्शियल टैक्स ट्रिब्यूनल लखनऊ में मिली तैनाती।


निशुल्क चिकित्सा शिविर, सम्मान समारोह

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन वारसी दवाखाना


पत्रकार सम्मान समारोह


रायबरेली (लालगंज)। क्षेत्र-एन एम अब्दुल्ला माइनॉरिटी एजुकेशनल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के व्यवस्थापक डॉक्टर अलीम व डॉक्टर अब्दुल नदीम के द्वारा वारसी दवाखाना आचार्य नगर लालगंज में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर नदीम ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी निशुल्क कंबल वितरण का आयोजन 27 दिसंबर 2019 को उनके पैतृक निवास पूरे ओरी महा खेड़ा में गरीब, विधवा असहाय लोगों को कंबल वितरण किया जाएगा। जो कि हर साल की तरह हमारे बड़े भाई नसीम उर्फ बाबू जी के द्वारा संचालित किया जाता रहा है। वहीं दूसरी तरफ इस कार्यक्रम के बाद 29 दिसंबर 2019 को वारसी दवाखाना आचार्य नगर लालगंज में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आंखों की जांच और महिलाओं के सभी प्रकार के रोगों का निशुल्क इलाज किया जाएगा। इसके लिए लखनऊ के विशेष प्रकार के डॉक्टर भी बुलाए गए हैं।कार्यक्रम का संचालन अब्दुल वसीम तथा मुन्ना लाल ने किया। जिसमें प्रमुख रुप से अब्दुल कफील,अब्दुल नसीम बाबू जी एवं प्रबुध शिक्षक वर्ग में पन्नालाल, दयाशंकर, विनोद कुमार, विष्णु शंकर दीक्षित, श्री राम, विनोद सिंह, राज कुमार तिवारी, असद अहमद, शिवम कुमार, करण कुमार, सुंदर, उमेश शर्मा, शिवलाल साहू मोहम्मद असलम आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टिंग-संदीप कुमार


कांग्रेस का ऐलान,600 यूनिट बिजली फ्री

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव की मुनादी में अभी हुई नहीं कि सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार की योजना को काउंटर करने के लिए कांग्रेस ने भी एक बड़ा ऐलान किया है, ताकि चुनाव में इसका फायदा मिल सके। दिल्ली कांग्रेस प्रमुख सुभाष चोपड़ा ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो दिल्ली में 600 यूनिट तक की बिजली मुफ्त मिलेगी। सुभाष चोपड़ा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली वासियों को केवल 200 यूनिट बिजली फ्री दे रही है। हमारी सरकार अगर दिल्ली में आई तो 600 यूनिट फ्री बिजली देंगे।


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बुधवार को कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो हम दिल्ली में 600 यूनिट बिजली से राहत देंगे। हम ऐसा इसलिए नहीं कह रहे, क्योंकि चुनाव है। यह आपका पैसा है और आपको इसका फायदा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि छोटी इंडस्ट्रीज के लिए 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। इन सबका जिक्र हमारे घोषणापत्र में होगा।
उनकी सरकार है जैसे पंजाब, राजस्थान, MP आदि। नहीं तो लोग समझ जाएँगे कि ये झूठा चुनावी जुमला है।


गौरतलब है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी सरकार 200 यूनिट तक की बिजली मुफ्त दे रही है। इस साल 1 अगस्त को अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि दो सौ यूनिट  तक बिजली खपत पर कोई बिल नहीं देना होगा। वहीं, 200-400 यूनिट बिजली खपत पर 50 फीसदी की सब्सिडी देने का भी केजरीवाल ने ऐलान किया था। केजरीवाल की इस योजना से दिल्ली वालों को काफी लाभ मिल रहा है।


कभी भी हो सकता है चुनाव की तारीखों का ऐलान
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के साथ उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चुनाव तैयारियों में जुटी दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी को चुनाव आयोग ने गुरुवार (26 दिसंबर) को आखिरी समीक्षा बैठक के लिए बुलाया है। बैठक के बाद तैयारियों को देखते हुए कभी भी चुनावों की घोषणा की जा सकती है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बाद अगली सरकार का गठन 15 फरवरी 2020 तक करना है।
दिल्ली चुनाव को लेकर सभी दल मैदान में आ गई है, और सभी ने सियासी रणनीति के साथ चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।


अंधविश्वासः बच्चों को जमीन मे गाढ दिया

नई दिल्ली। साल 2019 के आखिरी सूर्य ग्रहण की शुरुआत हो चुकी है। देश के कई हिस्सों में सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा दिखना शुरू हो चुका है। इसी बीच कुछ सूर्यग्रहण के कारण कुछ दुर्भागयपूर्ण मान्यताएं भी सामने आ रही हैं।


सूर्यग्रहण पर अंधविश्वास की हद पार, बच्चों को जमीन में गाड़ा
ऐसी ही एक मान्यता सामने आ रही कर्नाटक के गुलबर्गा से, जहां जिंदा बच्चों को जमीन में ही गाड़ दिया गया। दरअसल, यहां ऐसा माना जाता है कि दिव्यांग बच्चों को जमीन में गर्दन तक गाड़ने से वे दिव्यांगता से बाहर आ जाते हैं।


इन बच्चों की तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीर में साफ़ दिख रहा है कि बच्चों के पूरे शरीर को जमीन में मिट्टी के अंदर गाड़ दिया गया है। उनका सिर्फ चेहरा दिख रहा है। बता दें कि भारत में गुरुवार को सुबह करीब 8 बजे शुरू हुए इस ग्रहण का असर दोपहर डेढ़ बजे तक रहेगा। ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों में पूजा का कार्यक्रम जारी है।


सूर्य ग्रहण की अवधि 5 घंटे 36 मिनट:भारतीय समयानुसार आंशिक सूर्यग्रहण सुबह आठ बजे आरंभ हुआ जबकि वलयाकार सूर्यग्रहण की अवस्था सुबह 9.06 बजे शुरू होगी। सूर्य ग्रहण की वलयाकार अवस्था दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगी जबकि ग्रहण की आंशिक अवस्था दोपहर एक बजकर 36 मिनट पर समाप्त होगी।


सूर्यग्रहण पर अंधविश्वास की हद पार, बच्चों को जमीन में गाड़ा
सूर्य ग्रहण को लेकर नासा की चेतावनी:सूर्य ग्रहण को अमेरिकी स्पेस एजेंसी ने चेतावनी जारी की है। नासा ने कहा है कि सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से देखने की भूल ना करें। विकिरण से बचाने वाले चश्मे का इस्तेमाल करें।


सूरज ग्रहण की छाया: देश के अलग-अलग शहरों में सूर्य ग्रहण का नजारा दिखना शुरू हो गया है। तमिलनाडु के चेन्नई शहर में सूर्य ग्रहण का कुछ ऐसा नजारा दिख रहा है।


'रिंग ऑफ फायर' की तरह दिखा सूर्य ग्रहण:
इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण एक आग की अंगूठी की तरह नजर आया है। वैज्ञानिक इसे 'रिंग ऑफ फायर' का नाम दे रहे हैं। इस ग्रहण में सिर्फ सूरज का मध्य भाग ही छाया के क्षेत्र में आता है जबकि सूर्य के बाहर का क्षेत्र प्रकाशित है। देश के अलग अलग हिस्सों में सूर्यग्रहण दिख रहा है। लोग इसे देखने के लिए उत्सुक नजर आए। सोशल मीडिया पर भी लोग तरह तरह की तस्वीरें डाल रहे हैं।


जांच होने तक मृतकों को मुआवजा नही

मंगलुरु। कर्नाटक के मंगलुरु में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के दौरान पुलिस गोलीबारी में मारे गए 2 व्यक्तियों के खिलाफ एक FIR दर्ज की गई थी। इसके कुछ दिन बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि यदि दोनों दंगों में लिप्त पाए जाते हैं तो उनके परिवारों को अनुग्रह राशि प्रदान नहीं की जाएगी। येदियुरप्पा ने मंगलुरु में कहा कि जांच में यदि यह साबित हो गया कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ 19 दिसंबर के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में दोनों की संलिप्तता थी तो सरकार उनके परिवारों को एक रुपया भी नहीं देगी। येदियुरप्पा प्राथमिकी में दोनों के नाम आने के बाद अनुग्रह राशि दिए जाने का विरोध किए जाने के मद्देनजर अनुग्रह राशि पर सरकार के रुख को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। घटना के तत्काल बाद सरकार ने नौशीन (23) और जालिल कुदरोली (49) के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की थी जो प्रदर्शनों के दौरान हुई पुलिस गोलीबारी में मारे गए थे। हिंसा के बाद तटीय नगर में 3 दिन के लिए कर्फ्यू लगाना पड़ा था। यद्यपि बाद में राज्य के मंत्रियों सहित कुछ बीजेपी नेताओं ने मृतकों के परिवरों को मुआवजा प्रदान करने पर आपत्ति की थी और कहा था कि मृतकों को मामले में आरोपी बनाया गया है।


पुलिस की फायरिंग में नौशीन और जलील की मौत हो गई थी।
FIR के अनुसार जालिल और नौशीन सीएए के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन का हिस्सा थे और उन्हें क्रमश: आरोपी नम्बर 3 और 8 है। प्रदर्शनों में कथित भूमिकाओं के लिए FIR में कुल 77 व्यक्तियों के नाम हैं। येदियुरप्पा ने कहा, 'यह आम विचार है कि उन्हें मुआवजा देना अनुचित होगा क्योंकि उनके खिलाफ कई आरोप हैं और अब इसके सबूत सामने आ रहे हैं कि वे हिंसा में लिप्त होने वालों में शामिल हैं।' उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने शहर में धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया जबकि संगठनों को 19 दिसम्बर को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई थी। उपद्रव बढ़ने पर पुलिस गोली चलाने को बाध्य हुई थी। इससे पहले केरल के निजी दौरे के बाद वापस आए मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने हिंसक घटनाओं और गोलीबारी में 2 व्यक्तियों की मौत को लेकर यहां दक्षिण कन्नड़ जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रात में और बुधवार सुबह बैठक की। शहर के हिंसा से प्रभावित होने के बाद येदियुरप्पा का शहर का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले येदियुरप्पा ने शनिवार को दोनों पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी और ईसाई, मुस्लिम समुदायों के प्रतिनिधियों, नेताओं और अधिकारियों से बैठक के बाद शांति की अपील की थी।


चुनौतियों को 'चुनौती का मौका' नहीं छोड़ा

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को यहां दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर यहां पहुंचे मोदी ने लोकभवन परिसर में स्थित उनकी करीब 25 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय की भी आधारशिला रखी। इस विश्वविद्यालय के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने 50 एकड़ भूमि दी है। यहां पीएम मोदी ने एक कार्यक्राम को संबोधित भी किया।



 
“झूठी अफवाहों में आए कुछ लोगों ने हिंसा की”
संबोधन में पीएम मोदी ने CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में हुई हिंसा को लेकर कहा कि “कुछ लोगों ने झूठी अफवाहों में आकर हिंसा की। हिंसा करने वाले खुद से पूछे क्या हिंसा सही थी। जो कुछ भी जलाया गया क्या वह उनके काम नहीं आने वाला था। देश की संपत्ति को सुरक्षित रखना लोगों की जिम्मेदारी है।” पीएम मोदी ने मंच से लोगों से हिंसा नहीं करने की अपील भी की है।



“विरासत में मिली समस्याओं का समाधान कर रहे हैं”
प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर यहां आयोजित कार्यक्रम में कहा, ”हमें विरासत में जो भी सामाजिक, आर्थिक तथा राजनीतिक समस्याएं और चुनौतियां मिली हैं, उनके समाधान की हम निरन्तर कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, ”अनुच्छेद 370 कितनी पुरानी बीमारी थी। कितनी कठिन लगती थी, मगर हमारा दायित्व था कि हम ऐसी कठिन चुनौतियों से पार पायें और यह आराम से हुआ। सबकी धारणाएं चूर-चूर हो गयीं। राम जन्मभूमि के इतने पुराने मामले का शांतिपूर्ण समाधान हुआ।”


“हम चुनौती को चुनौती देने के स्वभाव के साथ निकले हैं”
पीएम मोदी ने कहा कि विभाजन के बाद लाखों गरीब लोग अपनी बेटियों की इज्जत बचाने के लिये पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत की तरफ आने को मजबूर हो गये। उन्हें नागरिकता देने का रास्ता साफ किया गया। ऐसी अनेक समस्याओं का हल देश के 130 करोड़ भारतीयों ने निकाला है। उन्होंने कहा कि अभी जो चुनौतियां बाकी हैं, उनके समाधान के लिये भी पूरे सामर्थ्य से साथ हर भारतवासी प्रयास कर रहा है। चाहे हर गरीब को घर देना हो या फिर हर घर जल पहुंचाना हो। कितनी भी बड़ी चुनौती हो, हम चुनौती को चुनौती देने के स्वभाव के साथ निकले हैं।


सरकार के लिए सुशासन का अर्थ?
पीएम मोदी ने कहा कि “हमारी सरकार के लिए सुशासन का अर्थ 'सुनवाई, सबकी हो। सुविधा, हर नागरिक तक पहुंचे। सुअवसर, हर भारतीय को मिले। सुरक्षा, हर देशवासी अनुभव करे और सुलभता, सरकार के हर तंत्र की सुनिश्चित हो' है।” पीएम ने कहा कि “आज सुशसन दिवस पर जब हम नए वर्ष और नए दशक में प्रवेश करने जा रहे हैं तब हमें अटल जी की एक और बात अवश्य याद रखनी चाहिए। अटल जी कहते थे कि हर पीढ़ी भारत की प्रगति में योगदान का मूल्यांकन दो बातों के आधार पर होगा। पहला- हमें जो विरासत में मिली कितनी समस्याओं को हमने सुलझाया है और दूसरा- राष्ट्र के भावी विकास के लिए हमने अपने खुद के प्रयासों से कितनी मजबूत नींव रखी है।”


“अपने हक और दायित्व को हमेशा याद रखें”
उन्होंने कहा कि “आज अटल सिद्धि की इस धरती से मैं यूपी के युवा साथियों को, यहां के हर नागरिक को एक और आग्रह करने आया हूं। आजादी के बाद के वर्षों में हमने सबसे ज्यादा जोर अधिकारों पर दिया है, लेकिन अब हमें अपने कर्तव्यों, अपने दायित्वों पर भी उतना ही बल देना है।”  पीएम मोदी ने कहा कि “हक और दायित्व को हमें साथ-साथ और हमेशा याद रखना है। उत्तम शिक्षा, सुलभ शिक्षा हमारा हक है, लेकिन शिक्षा के संस्थानों की सुरक्षा, शिक्षकों का सम्मान, हमारा दायित्व है। हम अपना दायित्व निभाएं, अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें, यही सुशासन दिवस पर हमारा संकल्प होना चाहिए, यही जनता की अपेक्षा है, यही अटल जी की भी भावना थी।”


दुनिया की सबसे लंबी, डरावनी गुफा

वियतनाम। दुनिया में कई तरह की गुफाएं मौजूद हैं और हर गुफाओं की अपनी खासियत भी है। आपने अपनी जिंदगी में कई गुफाएं देखी भी होंगी, लेकिन वियतनाम में जैसी गुफा है वैसी तो पक्का नहीं देखी होगी। यह दुनिया की सबसे बड़ी गुफा है, जिसके अंदर एक अलग ही दुनिया बसी हुई है। सबसे खास बात ये है कि इस गुफा के अंदर से ऐसी-ऐसी डरावनी आवाजें आती हैं जिसे सुनकर ही लोग कांप जाते हैं।


नौ किलोमीटर लंबी, 200 मीटर चौड़ी और 150 मीटर ऊंची इस गुफा का नाम है हैंग सोन डूंग। इस गुफा के अंदर पेड़-पौधों से लेकर जंगल, बादल और नदी तक सबकुछ हैं। लाखों साल पुरानी इस गुफा को साल 2013 में पहली बार पर्यटकों के लिए खोला गया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि हर साल सिर्फ 250-300 लोगों को ही यहां जाने की इजाजत मिलती है


इस गुफा की खोज साल 1991 में 'हो खानह' नाम के स्थानीय शख्स ने की थी, लेकिन उस वक्त पानी की भयंकर गर्जना और गुफा में घोर अंधेरा होने के कारण कोई भी अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया था।


अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साल 2009 में इस गुफा को पहचान मिली, जब एक ब्रिटिश रिसर्च एसोसिएशन ने पहली बार दुनिया को इस गुफा की झलक दिखाई। बाद में साल 2010 में वैज्ञानिकों ने एक 200 मीटर ऊंची दीवार, जिसे 'वियतनाम की दीवार' भी कहते हैं, को पार कर गुफा के अंदर जाने के रास्ते का पता लगाया।


हर साल पर्यटक अगस्त महीने से पहले ही इस गुफा के अंदर जाकर फिर लौट आते हैं, क्योंकि इसके बाद गुफा के अंदर मौजूद नदी का जलस्तर बढ़ जाता है। गुफा के अंदर जाने के लिए प्रति व्यक्ति टिकट लगभग दो लाख रुपये का आता है। गुफा के अंदर जाने वाले पर्यटकों को पहले छह महीने की ट्रेनिंग दी जाती है। उन्हें कम से कम 10 किलोमीटर पैदल चलने और छह बार रॉक क्लाइंबिंग यानी चट्टानों पर चढ़ना सिखाया जाता है। इसके बाद ही उन्हें गुफा में ले जाया जाता है।


जागा प्रशासन, हजारो अंडे-चूजे किए नष्ट

कोरिया। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित शासकीय हेचरी की मुर्गियों में फैली बर्ड फ्लू जैसी गम्भीर का मामला सामने आते ही जागी जिला प्रशासन। इससे पहले भी मुर्गी दाना खराब आने एवं भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ था। इसके बावजूद भी प्रशासन नहीं जागा था। जब संक्रामक बीमारी कारण मुर्गी और बटेर की मौत जारी हुई तब भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैचरी विभाग मुर्गी दाना वापस करने के लिए पत्र लिख रही है। अब ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है। इस गम्भीर बीमारी की रोकथाम के लिए कलेक्टर डोमन सिंह लगातार मानिटरिंग कर रहें हैं। इसके रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के द्वारा हर तरीके से इससे फैलने से रोकने प्रयास शुरू कर दिया है।


शासकीय हेचरी में उस समय खलबली मच गई थी जब एक साथ 32 सौ से 4000 हजार मुर्गियों और बटेर की मौत हो गई थी। जब इसकी पुष्टि भोपाल के विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा बर्ड फ्ल्यू की पुष्टि किया। इसके बाद पूरे वैज्ञानिक तरीके मुर्गियों अंडों और चूजों को नष्ट किया गया। इसी कड़ी में प्रशासन द्वारा हेचरी के समस्त 2700 मुर्गी, 13,000 चूजे, 30000 अंडे तथा दाना को जमीन में दबाकर नष्ट करने के बाद हेचरी के 1 किलोमीटर के दायरे में निजी व्यक्तियों के पास की 841 मुर्गियों को नष्ट करने के लिए मालिकों को लगभग 75000 राशि मुआवजा के तौर देने की बात कही गई। बैकुंठपुर एसडीएम पैकरा ने बैकुंठपुर के सभी दुकानों में मटन मार्केट में जाकर सभी अंडे मुर्गी कोठा कर नष्ट किया गया। उन्होंने सभी दुकान होटलों में में निर्देशित किया है कि 1 सप्ताह तक अंडे मुर्गी ना खाएं। हालांकि शासकीय हेचरी के बाहर संक्रमण की कोई सूचना प्राप्त नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर यह कार्यवाही की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कल रायपुर से राज्य स्तरीय टीम डॉ धर्मेंद्र गहवई और डॉ जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्वास्थ्य अमले को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।


आस पास के लोगो पर इसके प्रभाव की शंका को देखते हुए स्वास्थ विभाग द्वारा लगभग 500 व्यक्तियों का सर्वे कर चिकित्सकीय जानकारी दिया गया। उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए, लेकिन एहतियात के तौर पर आगामी 7 दिनों तक लगातार मेडिकल टीम को उपचार हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर सिंह ने नगर पालिका बैकुंठपुर को शहर के बाजार में अंडा, मुर्गी, बत्तख बिक्री ना हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कहा है। आज भी कलेक्टर ने लोगों से अनुरोध किया है कि एहतियात के तौर पर अंडा, मुर्गी, बत्तख का उपयोग ना करें। इस व्यवसाय से जुड़े हुए सभी व्यापारियों से भी कलेक्टर ने सहयोग की अपील की है। मुख्य स्वास्थ्य एवम चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामेश्वर शर्मा द्वारा पर्याप्त संख्या में शासकीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिसे एहतियात के तौर पर मेडिकल टीम को डोर टू डोर सर्वे करने हेतु निर्देशित किया गया है। उनके द्वारा लोगों को कहा गया है कि सर्दी खांसी तेज बुखार आदि की स्थिति में तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेने कहा गया है।


पीएम 'भारत माता' से झूठ बोलते है

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी का नागरिकता संशोधन एक्ट के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करना लगातार जारी है। गुरुवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को झूठा करार दिया। असम में डिटेंशन सेंटर से जुड़े एक वीडियो को ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, 'RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है।'


राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ "झूठझूठझूठ" हैशटैग का भी इस्तेमाल किया। इसी के साथ उन्होंने जो वीडियो साझा है वो असम में तैयार किए जा रहे डिटेंशन सेंटर का है। साथ ही उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वो भाषण भी ट्वीट किया, जिसमें पीएण मोदी बोले थे कि देश में एक भी डिटेंशन सेंटर नहीं है।बता दें कि राजधानी नई दिल्ली में हुई धन्यवाद रैली में पीएम मोदी ने नागरिकता संशोधन एक्ट, नेशनल रजिस्टर ऑफ रजिस्टर पर सफाई दी थी।


इसी दौरान सभा में पीएम ने कहा था, 'अब भी जो भ्रम में हैं मैं उन्हें कहूंगा कि कांग्रेस और अर्बन नक्सलियों द्वारा उड़ाई गई। डिटेंशन सेंटर की अफवाहें सरासर झूठ हैं, बदइरादे वाली हैं, देश को तबाह करने के नापाक इरादे से भरी पड़ी हैं. ये झूठ हैं, झूठ हैं और झूठ हैं'।


गौरतलब है कि एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया था कि देश में एक भी डिटेंशन सेंटर नहीं है, वहीं दूसरी ओर असम में देश के पहले और सबसे बड़े डिटेंशन सेंटर का काम जोरों पर जारी है। राहुल गांधी के इस ट्वीट पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने पलटवार किया। नकवी बोले कि इनको भारत माता का याद आई, ये आश्चर्य की बात है क्योंकि इनके लिए एक ही माता है। जो सांप-सीढ़ी का ये खेल खेल रहे हैं, उसमें औंधे मुंह गिरेंगे। इन्होंने पहले CAA, फिर NRC, फिर NPR पर सवाल खड़ा किया। ये भय और भ्रम का भूत खड़ा करने की कोशिश है।


केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि ये तीनों प्रक्रिया भारत के नागरिकों पर सवाल खड़े ही नहीं करती है। ये गुमराही गैंग और गाली गैंग है, जो सुपारी लेकर गुमराह कर रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी By Accident कांग्रेस नेता हैं। ये बंद दिमाग की खिड़की खोलें, इन्होंने गुमराह किया कि पूरे देश में डिटेंशन सेंटर है, कोई बचेगा नहीं। असम के बारे में तो सबको पता है कि डिटेंशन सेंटर है, जो कांग्रेस कह रही है कि खुद उन्होंने बनाया।


फिर दिल्ली में आग, 40 की जान बचाई

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर आग ने भगदड़ मचाया है। बुधवार देर रात करीब दो बजे कृष्णा नगर की एक बिल्डिंग में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया। बताया गया कि जिस इमारत में आग लगी वह कबाड़ का गोदाम है। तीन मंजिला गोदाम में देर रात आग लगने से भगदड़ मच गई, जिसकी सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए 40 लोगों को सकुशल रेस्क्यू कराया। गोदाम में प्लास्टिक के समान ज्यादा होने के कारण आग फैल गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि घटना में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।


आग के छल्ले के जैसे दिखा 'सूर्य ग्रहण'

आग के छल्ले की तरह दिखा सूरज


नई दिल्ली। सिंगापुर की साइंस सेंटर ऑब्जरवेटरी से यूं दिखाया गया सूर्य ग्रहण का नजारा।भारत समेत दुनिया के कई देशों में दिखा सूर्य ग्रहण। गुजरात के अहमदाबाद में इस तरह दिखा सूर्यग्रहण। भारत के कई शहरों में दिखा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, आसमान में ऐसा रहा 'रिंग ऑफ फायर' का नजारा।
ओडिशा के भुवनेश्नर में कुछ ऐसा रहा सूर्यग्रहण का नजारा। भारत के कई शहरों में दिखा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, आसमान में ऐसा रहा 'रिंग ऑफ फायर' का नजारा
केरल के कोच्चि में भी सुबह-सुबह सूर्यग्रहण का असर दिखा। भारत के कई शहरों में दिखा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण। आसमान में ऐसा रहा 'रिंग ऑफ फायर' का नजारा।
तमिलनाडु के चेन्नई में ऐसा रहा सूर्यग्रहण का नज़ारा। भारत के कई शहरों में दिखा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, आसमान में ऐसा रहा 'रिंग ऑफ फायर' का नजारा।
भारत के अलावा दुबई में भी कुछ इस तरह दिखा सूर्य ग्रहण।


दोषियों की दया याचिका प्रशासन को दी

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट से फांसी सजा पाए दोषी अक्षय, विनय और पवन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दया याचिका भेजी है। दोषियों ने तिहाड़ जेल प्रशासन को अपनी-अपनी दया याचिका सौंप दी है। वहीं दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में तीनों की ओर से क्यूरेटिव याचिका भी लगाई गई है। एक दोषी की याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है।


वकील सिंह ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज हुई तो अंतिम विकल्प आजमाया जाएगा। कोर्ट के आदेश पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने चारों दोषियों को नोटिस जारी किया था। निर्भया गैंगरेप के गुनाहगार अक्षय ठाकुर की पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि निर्भया केस में जांच और ट्रायल बिल्कुल सही हुआ।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


दिसंबर 27, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-143 (साल-01)
2. शुक्रवार, दिसंबर 27, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- कृष्ण पक्ष, तिथि- अमावस्या, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:13,सूर्यास्त 05:37
5. न्‍यूनतम तापमान -5 डी.सै.,अधिकतम-16+ डी.सै., शीत लहर के साथ बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...