बुधवार, 7 अक्तूबर 2020

डब्ल्यूएचओ के चौकाने वाले नए दावे

दस महीने तक और रहेगा कोरोना, डब्लूएचओ के चौकाने वाले नए दावे।


जिनेवा। कोरोना का संक्रमण फ़िलहाल दूर होने वाला नहीं है। यह चेतावनी बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 की गहन समीक्षा के बाद जारी की है। कहा है कि दुनिया भर में हर 10 में से एक व्यक्ति कोविड-19 संक्रमित हो सकता है। डब्ल्यूएचओ के शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि अनुमान के मुताबिक ‘दुनिया की जनसंख्या का बड़ा हिस्सा जोखिम में है।’ विशेषज्ञ लंबे समय से कह रहे हैं कि कोरोना वायरस के मामलों की वास्तविक संख्या आंकड़ों से काफी अधिक है।
जिनेवा स्थित मुख्यालय में महामारी पर काबू पाए जाने के लिए हुई एक बैठक में डब्ल्यूएचओ के हेल्थ इमर्जेंसी प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक माइक रयान ने कहा, अभी आगामी दस महीने और यह संकट खत्म होने का कोई संकेत नहीं है। कई देशों में कोरोना वायरस नियंत्रण के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में ढील के बाद सैकंड वेव आ रही है। इससे मरीजों की संख्या बढ़ रही है। माइक रयान ने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक दुनिया की आबादी में से 10 फीसदी लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 34 सदस्यीय बोर्ड मीटिंग के दौरान रयान ने कहा, कोरोना वायरस संक्रमण का रिस्क शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों अलग-अलग है। रेयान ने चेतावनी दी कि महामारी लगातार बढ़ती जा रही है। दुनिया अब पहले से ज्यादा संकट में है लेकिन उन्होंने यह भी जोड़ा कि हमारे पास ऐसे उपकरण हैं जो ट्रांसमिशन को काबू करने और लोगों की जान बचाने में सक्षम हैं। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडहोम घेब्येयियस ने देशों से एकजुटता और दृढ़ नेतृत्व का आह्वान किया। कहा कि सभी देश इस वायरस से प्रभावित हुए हैं। यह एक असामान्य महामारी है। उल्लेखनीय है जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार वायरस से दस लाख से अधिक लोग मारे गए हैं। अमेरिका के बाद, भारत और ब्राजील में सबसे अधिक संक्रमण का प्रसार देखा गया है।               


हर साल खास है, की श्रृंखला जारी की

मोदी पर ‘हर साल खास है’ की श्रृंखला जारी।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात अक्टूबर 2001 को पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे और उसके बाद के 20 साल की इस राजनीतिक यात्रा पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनके हर वर्ष की एक प्रमुख उपलब्धि पर बुधवार को ‘ हर साल खास है’ की एक श्रृंखला जारी की।
गुजरात के चार बार लगातार मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी को भाजपा ने 2013 में अपना प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित किया और मई 2014 में उनकी अगुवाई में भाजपा ने लोकसभा चुनाव लड़ा और अपने बूते पूर्ण बहुमत हासिल किया। यह तीन दशकों के बाद पहला मौका था कि किसी एक दल को पूर्ण बहुमत मिला। चुनाव हालांकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के रुप में लड़ा गया था और केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राजग की सरकार बनी। भाजपा की तरफ से नरेंद्र मोदी के 20 साल में किए गए 20 बड़े काम गिनाए वे हैं हर साल खास। वर्ष 2001 में 7 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वर्ष 2002 में मोदी ने गुजरात विधान सभा चुनाव की अगुवाई की और उनके नेतृत्व में गुजरात बीजेपी के इतिहास में चुनाव में रिकॉर्ड-तोड़ सीटें आयीं। वर्ष 2003 में पहले ‘वाइब्रेंट गुजरात’ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। समिट के दौरान 14 अरब डॉलर के 76 सहमति ग्यापन हस्ताक्षर किये गये।
वर्ष 2004 में बेटियों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए कन्या केलवणी योजना और शाला प्रवेशोत्सव प्रोग्राम की शुरुआत की गई। वर्ष 2005 में राज्य में शिशु लिंग अनुपात में कमी को रोकने के लिए बेटी बचाओ अभियान लांच किया गया। अभियान के बाद राज्य में बेटियों की जन्म दर में वृद्धि देखी गई। वर्ष 2006 में गुजरातवासियों को दिया ज्योतिग्राम योजना का तोहफा।
वर्ष 2007 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी ने तीसरा विधान सभा चुनाव जीता और वह गुजरात के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री बने। वर्ष 2008में गुजरात की धरती पर टाटा नैनो का किया स्वागत, कार मैन्युफैक्चरिंग का गुजरात हब बना। वर्ष 2009 में राज्य के आम लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए ई-ग्राम, विश्व-ग्राम योजना का किया उद्घाटन। वर्ष 2010 में गुजरात के 50 साल के इतिहास को अगले 1,000 साल के लिए सहेजने के लिए 90 किलो के टाईम कैप्सूल में किया सील।
वर्ष 2011 में 17 सितम्बर को सद्भावना मिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लाखों लोगों ने हिस्सा लिया। वर्ष 2012 में 26 दिसम्बर को नरेंद्र मोदी चौथी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने। वर्ष 2013 में 13 सितम्बर को भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में मोदी को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उमीदवार बनाने का निर्णय लिया गया। वर्ष 2014 में 26 मई को नरेंद्र मोदी ने भारत के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।
वर्ष 2015 में 21 जून को दुनिया भर में पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। वर्ष 2016 में भ्रष्टाचार, काले धन और जाली मुद्रा से लड़ने के लिए डीमोनेटाईजेशन किया गया और डिजिटल लेन-देन के लिए भीम-यूपीआई लॉन्च किया गया। वर्ष 2017 में एक देश एक कर प्रणाली, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू किया गया।
वर्ष 2018 में दुनिया की सबसे उंची प्रतिमा स्टेचू ऑफ़ यूनिटी राष्ट्र को समर्पित किया गया। वर्ष 2019 में नरेंद्र मोदी प्रचंड जीत के साथ लागातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। वर्ष 2020 में सही समय पर पूर्ण लॉकडाउन लगाकर कोरोना को महामारी बनने से रोका। जन-जन तक बीमारी से लड़ने की जानकारी पहुंचाई और लोगों को जागरुक किया।              


अटल टनल को लेकर मोदी पर साधा निशाना

अटल टनल को लेकर राहुल ने मोदी पर साधा निशाना


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमलावर बने हुए हैं और सुरंग को लेकर निशाना साधा है। श्री गांधी ने आज ट्वीट किया पीएम जी अकेले टनल में हाथ हिलाना छोड़ो अपनी चुप्पी तोड़ो। सवालों का सामना करो  देश आपसे बहुत कुछ पूछ रहा है। उन्होंने इसके साथ ही ट्विटर पर अपना एक वीडियो भी साझा किया है। उल्लेखनीय है कि श्री मोदी ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में विश्व की सबसे बड़ी अटल टनल का लोकार्पण किया था। यह टनल 9.02 किलोमीटर लंबी है जो मनाली को लाहौल स्फीति से जोड़ती है। इस टनल की वजह से मनाली और लाहौल स्फीति घाटी पूरे वर्ष एक-दूसरे से जुड़े रह सकेंगे।
कांग्रेस मोदी सरकार के हाल में कृषि से जुड़े तीन कानूनों को लेकर आक्रामक रुख अपनाये हुए है। इन कानूनों के विरोध में वायनाड से सांसद श्री गांधी ने तीन दिन पंजाब में ट्रैक्टर रैली निकाली उसके बाद मंगलवार को हरियाणा पहुंचे। श्री गांधी की यह यात्रा दिल्ली में संपन्न होनी है।             


पालघर साधु हत्याकांड की सुनवाई टली

मुंबई। महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या किये जाने के मामले की उच्चतम न्यायालय में सुनवाई 15 नवम्बर तक के लिए टल गयी है। न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने बुधवार को महाराष्ट्र पुलिस की ओर से पेश स्थिति रिपोर्ट पर याचिकाकर्ताओं को जवाब देने का समय दिया। न्यायालय ने मामले की सुनवाई के लिए 15 नवम्बर की तारीख मुकर्रर की।इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की हत्या की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपने की मांग का विरोध किया। राज्य सरकार ने कहा है कि पुलिस आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है और लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गयी है। गौरतलब है कि पालघर में भीड़ हिंसा में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी।         


देश में कोरोना संक्रमण के मामले 67 लाख

कोरोना हुआ बेलगाम, देश में कोरोना केस 67 लाख के पार


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 67 लाख के पार हो गया है। 24 घंटे के अंदर कोरोना के 72 हजार 49 नए मरीज मिले जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 67 लाख 57 हजार 132 हो गई है। मंगलवार को 986 लोगों की मौत हुई। संक्रमण के चलते अब तक 1 लाख 4 हजार 555 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं, राहत की बात ये है कि कोरोना से अब तक 57 लाख 44 हजार 694 लोग ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को 81 हजार 945 लोग ठीक होकर अपने घर गए। अभी 9 लाख 7 हजार 883 मरीजों का इलाज चल रहा है।               


लूट की सूचना से विभाग में मचा हड़कंप

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


नेशनल हाईवे व्यापारी के साथ लूट की सूचना से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप


हापुड़। जनपद के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 ढुहरी पेट्रोल के पास उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया, जब 2 व्यापारियों के साथ जो मोटरसाइकिल सवार अपनों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। व्यापारियों का कहना था कि गाजीपुर मंडी मुर्गे खरीदने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान जब बुरे लोग सरस्वती मेडिकल कॉलेज से आगे निकले तो पीछे से आए तो व्यक्ति स्प्लेंडर प्लस पर जो सवार थे। उन्होंने उनके आगे मोटरसाइकिल रोक की कथा मोटरसाइकिल भोंकते हैं। उनमें से एक ने एक व्यापारी के सिर पर कट्टा लगा दिया तथा गर्दन पर छुरी लगती शिव व्यापारिक जाओगे तथा उन लोगों ने व्यापारियों से 90 हजार रुपये तथा उनकी स्कूटी छीन ली जिसकी सूचना उन्होंने छिजारसी चौकी को दी छिजारसी पुलिस चौकी ने लेपर्ड को इसकी सूचना देकर उन लोगों को मारवाड़ पुलिस चौकी पर भेज दिया जहां पर उनहोने पुलिस को अपनी शिकायत लिखवाई। लेकिन पुलिस ने अपने अनुसार शिकायत नहीं उन्हों की लूट की घटना को पुलिस द्वारा चोरी में दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा उनसे लिखवाया गया कि उन्हों की स्कूटी चोरी हुई है जबकि उनकी स्कूटी अज्ञात युवकों ने लूटी थी। वही पिलखुवा थाना इंचार्ज का कहना है मामला संदिग्ध दिखाई दे रहा है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है अपनों को अपनों ने तहरीर नहीं दी है। जैसे ही पीड़ित की तहरीर प्राप्त होती है उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।


एसपी शामली ने खुद संभाला गस्त का मोर्चा

भानु प्रताप उपाध्याय


एसपी शामली ने खुद संभाला गस्त का मोर्चा


कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिये एसपी ने पुलिस बल के साथ देर शाम किया गस्त


शामली। जनपद के पुलिस कप्तान नित्यानंद राय ने तैनाती के बाद जनपद में कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए खुद मोर्चा संभाल लिया है। जिसके चलते वह जनपद में देर शाम तक चेकिंग अभियान में खुद गश्त कर रहे हैं। शामली के थाना भवन कस्बे में दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे व कस्बे के मुख्य मार्गों पर किया गया।               


हादसाः 1 की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। गत शाम हथछोया निवासी दो युवक बाइक पर तेज गति से अपने गांव जा रहे थे। ऊन थाना भवन मार्ग पर सापला गांव के पास मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से टकरा गई। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों युवकों को ऊन चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। गांव हथछोया निवासी टिंकू पुत्र ओमपाल प्रजापति उम्र 26 वर्ष व राठी कश्यप पुत्र मितरू कश्यप उम्र 23 वर्ष हीरो हौंडा स्प्लेंडर बाइक से ऊन की ओर से अपने गांव वापस लौट रहे थे जैसे ही में ऊन थाना भवन मार्ग पर सापला के पास पहुंचे तभी उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से जा टकराई जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई। गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को ऊन चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने टिंकू को मृत घोषित कर दिया तथा राठी कश्यप की हालत गंभीर होने के चलते उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने टिंकू के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया घटना से गांव में शोक छा गया। मृतक विवाहित था मृतक के परिवार में पत्नी व 7 माह का बालक है। दोनों बेहद गरीब परिवार से हैं। गांव वालों ने बताया कि दोनों नशे के आदी हैं। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए।             


सोने के दामों में गिरावट, चांदी शिखर पर

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी की वजह से दुनिया भर के शेयर मार्केट में जो गिरावट आई थी, उससे बाजार पूरी तरह उबरते नजर आ रहे हैं। ज्यादातर शेयर बाजार कोरोना के पहले के दौर में आ चुके हैं या उसके आस-पास हैं। वहीं सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। सर्राफा बाजार में सोना अपने ऑल टाइम हाई 57,008 रुपये से 6,643 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है। वहीं चांदी सात अगस्त के अपने उच्च शिखर से 18928 रुपये तक टूट चुकी है। ऐसे में निवेशकों और खरीदारों को लग रहा है कि क्या गोल्ड का भाव 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास आएगा? दिवाली तक सोने का दाम क्या रह सकता है क्योंकि ज्यादातर लोग दिवाली और धनतेरस के आसपास सोना बेचते और खरीदते हैं।               


अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को मिली जमानत

मुंबई में रिया चक्रवर्ती को मिली बेल।


उमय सिंह साहू


मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में गिरफ्तार एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जमानत मिल गई है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया की जमानत याचिका पर आज फैसला सुनाया। एक महीने से जेल में बंद रिया ने लोअर कोर्ट से 2 बार अर्जी खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में अपील की थी। मंगलवार को सेशन कोर्ट ने एक्ट्रेस की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी थी। अब बेल मिलने के बाद रिया पूरे एक महीने बाद जेल से बाहर आएंगी। वहीं, ड्रग्स केस में रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती, अब्दुल बासित परिहार, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा की जमानत अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया है।               


613 किलो वजन का घंटा मंदिर को सौंपा

अयोध्या। अयोध्या में मंदिर निर्माण की तैयारी जोरों पर है। राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे राममंदिर के लिए 613 किलो वजनी एक विशेष घंटा बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा गया। यह खास घंटा तमिलनाडु के रामेश्वरम से लाया गया है। बता दें कि यह घंटा लीगल राइट काउंसिल की ओर से रामलला को समर्पित किया गया। बुलेट क्वीन के नाम से मशहूर तमिलनाडु की महिला राजलक्ष्मी मांडा लगातार 4500 किलोमीटर का सफर करने के बाद ट्रक से विशेष घंटा लेकर अयोध्या पहुंचीं। उन्होंने पहले कारसेवकपुरम परिसर में इस घंटे को दर्शनार्थ रखा। उसके बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को घंटा ट्रस्ट के कार्यालय पर लाकर भेंट किया। 613 किलो के इस विशालकाय घंटे की विशेषता है कि जब यह बजाया जाएगा तो ‘ॐ’ की ध्वनि निकलेगी।             


गुटबाजीः कांग्रेस नेता ने दिया इस्तीफा

कांग्रेस को झटका, इस नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा।


मुरैना। राजगढ़ की ब्यावरा विधानसभा सीट के अलावा कांग्रेस राज्य की 28 सीटों में से 27 पर अपने प्रत्याशियों का मैदान में उतार चुकी है। कांग्रेस ने अपनी तीसरी और 4 प्रत्याशियों की सूची जारी की। जबकि बदनावर सीट पर प्रत्याशी बदला गया है। लेकिन जैसे ही प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी हुई वैसे ही कांग्रेस में गुटबाजी भी चरम पर पहुंच गई। मावई विधानसभा पर टिकट ना मिलने से नाराज नेता ने इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, मावई विधानसभा सीट पर प्रताप सिंह मावई टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे लेकिन पार्टी ने उनका टिकट काट कर राकेश मावई को टिकट दे दिया। जिससे नाराज नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि प्रताप सिंह माधवराव सिंधिया के कट्टर समर्थक व कांग्रेस के पूर्व विधायक स्वर्गीय सोबरन सिंह मावई के पुत्र हैं। प्रबल प्रताप मावई पूर्व में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समय कांग्रेस से निष्काषित हो चुके हैं। लेकिन कुछ देर पार्टी से दूर रहने के बाद वे दोबारा दिग्विजय खेमे में शामिल हुए थे। इस बार फिर से प्रबल प्रताप का टिकट काटकर मुरैना विधानसभा से इनके चचेरे भाई राकेश मावई को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है।                 


ईस्ट वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना को मंजूरी

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कोलकाता ईस्ट वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना के लिए नए संशोधित लागत के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। बैठक के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि लंबे समय से अटकी इस परियोजना के पूरा होने पर कोलकाता समेत 24 उत्तरी परगना और हावड़ा जिलों में रहने वाले लोगों को बहुत फायदा पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि 8575 करोड़ लागत की 16.6 किलोमीटर लंबी ये मेट्रो परियोजना दिसंबर 2021 तक पूरी हो जाएगी। पियूष गोयल ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से भूमि अधिग्रहण जैसे कईं अड़चनें दूर न हो पाने की वजह से इस परियोजना में रुकावटें आईं। इस मेट्रो के शुरु हो जाने से प्रतिदिन आठ लाख यात्रियों को बेहतर सार्वजनिक यातायात की सुविधा मिलेगी।               


अयोध्या में सितारों की रामलीला देखेंगे योगी

अयोध्या में सितारों की रामलीला देखेंगे मुख्यमंत्री योगी।


अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ यहां की रामलीला भी नए तरीके से होने जा रही है। इस बार यहां फिल्मी सितारों से सज्जित रामलीला होने जा रही है। इसी क्रम में अयोध्या में रामलीला कमेटी के मुख्य संरक्षक सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और अध्यक्ष सुभाष मलिक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक दिन रामलीला देखने का आश्वासन भी दिया।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि, आज हमारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई है। उनको अयोध्या की रामलीला में आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने निमंत्रण स्वीकार कर लिया और एक दिन अयोध्या की रामलीला में आने का वादा किया। योगी ने कहा कि अयोध्या में रामलीला जो कर रहे हैं बहुत ऐतिहासिक होगी। भगवान राम की रामलीला आप कर रहे हैं, बहुत अच्छा कर रहे हैं, और उत्तर प्रदेश प्रशासन आपका पूरा सहयोग करेगा।
इस मौके पर मुख्य संरक्षक सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने रामलीला की तैयारियों के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया। इस मौके पर विन्दु दारा सिंह भी मौजूद थे और उन्होंने अवगत कराया कि अयोध्या की रामलीला में हनुमान का किरदार निभा रहे हैं। ज्ञात हो कि सरयू तट स्थित लक्ष्मण किला के मैदान में आगामी 17 से 25 अक्टूबर को होने वाली फिल्मी सितारों की रामलीला को लेकर मंगलवार को भूमि पूजन किया गया। अयोध्या की रामलीला हालांकि कोरोनावायरस के चलते वर्चुअल होगी। बावजूद इसके ऐसी रामलीला का मंचन होने जा रहा है जिसमें बॉलिवुड का तड़का भी होगा, सिनेमा जगत के बड़े-बड़े अभिनेता भी अपना अपना किरदार निभाने मंच पर होंगे। अयोध्या में इस तरीके की पहली रामलीला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भाजपा के दो सांसद भी रामलीला में किरदार निभाएंगे। गोरखपुर से सांसद रवि किशन जहां एक ओर भरत की भूमिका निभाएंगे तो वहीं भोजपुरी सुपरस्टार गायक व सांसद मनोज तिवारी अंगद की भूमिका में होंगे। फिल्मी हस्तियों में असरानी नारद की भूमिका में रहेंगे। वहीं शहबाज खान रावण की भूमिका में रहेंगे। उसी तरीके से ऋतु शिवपुरी, रजा मुराद जैसे कलाकार भी रामलीला में शामिल हो रहे हैं। अयोध्या की रामलीला के मंचन में दर्शकों को आने की स्वीकृति बिल्कुल नहीं है। रामलीला को सिर्फ सैटलाइट चैनल्स, यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया चैनल्स पर ही 17 से 25 अक्टूबर तक शाम 7 बजे से 10 बजे तक दिखाया जाएगा और रामलीला समाप्त होने के बाद रिकॉर्ड करके 14 भाषाओं में कन्वर्ट करके यूट्यूब पर दिखाया जाएगा।               


प्रमोट हुए 8 एआरटीओ को मिली तैनाती

 प्रमोशन पाने वाले आठ एआरटीओ को मिली नई तैनाती।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में प्रमोशन पाने वाले आठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को नई तैनाती दी है। प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह ने सभी की तैनाती के लिए आदेश जारी किए।
ललित कुमार को आगरा का एआरटीओ प्रवर्तन, दयाशंकर को हरदोई का एआरटीओ प्रवर्तन, महेंद्र बाबू को मऊ का एआरटीओ प्रशासन, सर्वेश कुमार को चतुर्वेदी वाराणसी का एआरटीओ प्रशासन, विष्णु दत्त शर्मा को अंबेडकरनगर का एआरटीओ प्रवर्तन, बृजेश को इटावा का एआरटीओ प्रशासन, रमेश चंद्र श्रीवास्तव को औरैया का एआरटीओ प्रशासन और सुधीर कुमार वर्मा को कानपुर नगर के एआरटीओ प्रवर्तन पद पर तैनात किया गया है।               


मोदी समझ सकते हैं 130 करोड़ लोगों की आकांक्षा

मोदी ही समझ सकते हैं 130 करोड़ देशवासियों की आकांक्षा।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही 130 करोड़ देशवासियों की आकांक्षा को सही मायने में समझ सकते हैं और अपनी सोच से वह सशक्त, आधुनिक तथा आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कर रहे हैं। अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री बनने और उसके बाद के योगदान का उल्लेख करते हुए आज सिलसिलेवार ट्वीट किये। उन्होंने लिखा है, “ 07 अक्टूबर देश के इतिहास में एक बहुत महत्वपूर्ण दिन है। 2001 में आज ही के दिन नरेन्द्र मोदी जी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और उस दिन से शुरू हुआ बिना रुके, बिना आराम किए हर दिन देशहित और जनसेवा में समर्पित एक ऐसा सफर जिसने नित नए आयाम स्थापित किए। ” एक अन्य टि्वट में उन्होंने लिखा है “अगर कोई सही मायने में 130 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को समझ सकता है तो वह नरेन्द्र मोदी जी हैं। अपनी दूरदर्शी सोच से वह ऐसे भारत का निर्माण कर रहे हैं जो सशक्त, आधुनिक व आत्मनिर्भर हो। एक जनप्रतिनिधि के रूप में उनके 20वें वर्ष पर उन्हें हृदयपूर्वक बधाई देता हूं।” अमित शाह ने कहा है, “चाहे भुज को भयावह भूकंप से बाहर निकाल विकासपथ पर अग्रसर करना हो या गुजरात को शांति और सौहार्द का प्रतीक बनाना हो या अपने परिश्रम और दूरदर्शी सोच से देश को विकास व प्रगति का एक गुजरात मॉडल देना हो, यह सिर्फ और सिर्फ मोदी जी की कटिबद्धता का ही परिणाम है। गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर नरेन्द्र मोदी जी प्रदेश में विकास की क्रांति लाए और अब प्रधानमंत्री के रूप में विभिन्न ऐतिहासिक योजनाओं व कार्यों से करोड़ों गरीब, किसान, महिला व समाज के वंचित वर्ग को सशक्त कर उनके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।”                


सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी

हाथरस। सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता राजेंद्र सिंह चंदेल ने कहा कि आज देश में मोदी सरकार हमेशा की तरह महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद सख्त व संवेदनशील है। हाथरस कांड की घटना के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार निष्पक्ष रूप से जांच का कार्य कर रही है, वो दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने का कार्य करेगी। लेकिन फिर भी आयेदिन विपक्षी दलों के राजनेता महिलाओं से जुड़े इस बेहद संवेदनशील और ज्वंलत मुद्दे पर ओछी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसको लेकर हमारे सभ्य समाज में हर तरफ़ बहुत ज्यादा चिंता व्यक्त की जा रही है। जब हम लोगों के सामने नारी की अस्मिता की रक्षा करने के लिए बलात्कार-मुक्त समाज बनाने का सवाल खड़ा है, तो उस समय कुछ राजनेता एक ज्वंलत समस्या का समाधान में सहायक बनने की जगह लोगों को भड़का कर अपना राजनीतिक स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं। आज जब हम सभी लोगो के सामने यह प्रश्न खड़ा है कि सिर्फ कानून बनाकर या प्रशासन के जरिए बलात्कार-मुक्त समाज बनाने की कोशिश अपने आपको धोखा देने से ज्यादा कुछ नहीं है, कानून व प्रशासन रेप के अपराध को कम करने में व पीडित पक्ष को न्याय देने में तो सक्षम है, लेकिन इस तरह के जघन्य अपराध पर रोक लगाने के लिए समाज व हम सभी लोगों को मिलजुलकर धरातल पर पहल करनी होगी।               

जनपद में अब गायब नहीं हो पाएगें 'कर्मचारी'

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। नगर निगम के सफाई कर्मचारी अब वार्डों से गायब नहीं रह सकेंगे। इसके लिए नगर निगम में खास तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं। निगम सभी सफाई कर्मचारियों के आधार नंबर हासिल कर उसे हाजरी डेटा से जोड़ेगा। जिसके बाद आधार डेटा के आधार पर स्पॉट हाजरी लेगा। इसके लिए निगम स्पॉट हाजरी के लिए जीपीएस लेस मशीन लेगा। निगम इस तरह की दो सौ मशीन खरीदने की तैयारी में है। हालांकि, नगर निगम क्षेत्र में केवल 100 वार्ड है। दरअसल, कई बोर्ड की बैठक में कर्मचारियों की हाजरी का मसला उठाया गया था। कार्यकारिणी की बैठक में भी इस मसले पर बात हो चुकी है। तय किया गया था कि प्रत्येक वार्ड में सफाई कर्मचारियों की संख्या पूरी होनी चाहिए। इसके लिए हाजरी लगाई जानी चाहिए। कई पार्षद आरोप लगा चुके हैं कि वार्डों में कई सफाई कर्मचारी ड्यूटी से नदारद रहते हैं। इसी के चलते शहर में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं रहती है। इस मामले को लेकर निगम प्रशासन अब एक्शन में है।             


नेट रन रेट में नाइट राइडर्स का छटा स्थान

अबुधाबी। फॉर्म में लौट चुके महेंद्र सिंह धोनी के सामने होने वाले मुकाबले में फॉर्म तलाश रहे दिनेश कार्तिक के कोलकाता नाईट राइडर्स की चुनौती होगी। कोलकाता की टीम चार मैचों में दो जीत और दो हार तथा चार अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है जबकि चेन्नई की टीम के भी पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ चार अंक हैं लेकिन वह नेट रन रेट के आधार छठे स्थान पर है। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम की स्थिति में सुधार होगा। चेन्नई ने अबु धाबी में टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था। लेकिन फिर उसे शारजाह में राजस्थान रॉयल्स से, दुबई में दिल्ली कैपिटल्स से और दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई ने लगातार तीन पराजयों के बाद शानदार वापसी करते हुए दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से मात दी। कोलकाता को अबु धाबी में अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था। कोलकाता ने फिर अबु धाबी में हैदराबाद को और दुबई में राजस्थान को हराया, लेकिन अपने पिछले मैच में कोलकाता को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों शारजाह में पराजय मिली। कोलकाता का आईपीएल में चेन्नई से पहली बार मुकाबला होने जा रहा है और विकेटकीपर बल्लेबाजों की कप्तानी वाली दोनों टीमें जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगी। चेन्नई ने अपने पिछले मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए पंजाब को 10 विकेट से हराया था। पंजाब ने 178 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था लेकिन चेन्नई ने 17.4 ओवर में ही बिना कोई विकेट खोये 181 रन बनाकर आसान जीत अपने नाम की थी। फॉर्म में लौटे शेन वाटसन (नाबाद 83) और फॉर्म में चल रहे फाफ डू प्लेसिस (नाबाद 87) ने शानदार अर्धशतक ठोककर चेन्नई को एकतरफा जीत दिलाई थी। वाटसन का फॉर्म में लौटना कोलकाता के लिए खतरे की घंटी है। वाटसन ऐसे बल्लेबाज हैं जो अकेले अपने दम पर मैच निपटा देते हैं।
कोलकाता के लिए राहत की बात यही है कि उसे बड़े स्कोर वाले मुकाबले में दिल्ली ने हराया था। दिल्ली के 228 रनों के मुकाबले कोलकाता ने 210 रन बनाये थे। नीतीश राणा (58) को छोड़कर कोलकाता के शीर्ष क्रम ने इस मैच में निराश किया था लेकिन इयोन मोर्गन ने 44 और राहुल त्रिपाठी ने 36 रन बनाकर मुकाबले को नजदीकी बनाया था। कोलकाता के शीर्ष क्रम और ख़ास तौर पर कप्तान कार्तिक को फॉर्म में वापसी करनी होगी तभी जाकर वे चेन्नई के खिलाफ जीत की उम्मीद कर पाएंगे।                 


प्रदेश में हादसों का सिलसिला रुक नहीं रहा




रायपुर। प्रदेश में हादसों का सिलसिला थम नहीं हो रहा है। मंगलवार को सड़क हादसे में हुई डॉक्टर की मौत के बाद आज एक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गयी। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कोसमनारा सत्यनारायण बाबाधाम तिराहे की है। हादसे के ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर मारने के बाद भी ट्रक चालक नहीं रूका और 100 मीटर तक बाइक को ट्रक चालक घसीटता चला गया। जानकारी के मुताबिक उर्दना गांव के डिपापारा के रहने वाले जयसिंह अपनी 70 वर्षीय मां को लेकर बालपुर जा रहा था। तभी कोतरा इलाके के कोसमनारा सत्यनारायण बाबाधाम तिराहे के पास ट्रेसर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के मां-बेटे रोड पर गिर पड़े, जिन्हें ट्रक ने वहीं कुचल दिया।           




वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों को मास्क-फल बांटे

नई दिल्ली। रहबर मुहिम के तहत एसएसपी सुडरविली की अगुआई में डीएसपी हेमंत शर्मा के सहयोग से समाजसेवी तथा क्लीन एंड ग्रीन सेवा सोसायटी के प्रधान तरसेम गोयल की तरफ से एलाइंस क्लब इंटरनेशनल की अगुआई में वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों को फल मास्क, कपड़े तथा सैनिटाइजर बांटे। क्लीन एंड ग्रीन सेवा सोसायटी की तरफ से प्रधान तरसेम गोयल की तरफ से कोरोना महामारी के चलते लगातार समाज सेवा की जा रही है। उनके द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीजों को फल, किताबें, पनीर तथा अन्य पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है।


4 जुआरीयों के साथ नगदी और ताश बरामद

कांधला। गंगेरु पुलिस ने जुआरीओ स्थानों पर छापेमारी की है पुलिस ने इस दौरान मौके से 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने हजारों की नगदी सहित ताश की गड्डी भी बरामद की है, पूरा मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव गंगेरु का है। जहां पर गंगेरु पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जुआरियों के स्थानों पर छापेमारी करते हुए 4 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने तलाशी के दौरान हजारों रुपए की नकदी व एक ताश की गड्डी बरामद की है।                                                                   


पाक के इशारे पर हो रहे हैं आतंकी हमले

पाकिस्तान के इशारे पर आतंकवादी कर रहे हमले: डीजीपी।


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के निर्देश पर आतंकवादी प्रदेश में नागरिकों की लक्षित हत्या और सुरक्षा बलों पर हमलों को अंजाम दे रहे हैं। दिलबाग सिंह ने संवाददाताओं से कहा,“अब पाकिस्तान ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) के आतंकवादियों का इस्तेमाल उन नागरिकों को निशाना बनाने तथा पत्रकारों और अन्य लोगों को धमकाने के लिए कर रहा है जो जम्मू-कश्मीर को समृद्ध बनाना चाहते हैं।”
पुलिस महानिदेशक ने निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) मोहम्मद अल्ताफ हुसैन को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। श्री सिंह ने कहा कि टीआरएफ पाकिस्तान का एक आतंकवादी संगठन है। उन्होंने कहा कि यह संगठन पत्रकारों और उन सभी लोगों के लिए गंभीर खतरा है जो जम्मू-कश्मीर में विकास गतिविधियों और शांति से जुड़े हैं।               


पलानी स्वामी ओम के सीएम पद के दावेदार

तमिलनाडु: 2021 विधानसभा चुनाव में पलानीस्वामी ही होंगे सीएम पद के उम्मीदवार।


चेन्नई। तमिलनाडु की सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने बुधवार को घोषणा की है कि मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ही 2021 विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। पार्टी के समन्वयक और उपमुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम द्वारा पार्टी मुख्यालय में यह घोषणा की गई।
पन्नीरसेल्वम की मांग को स्वीकार करते हुए पार्टी ने पार्टी का मार्गदर्शन करने के लिए 11 सदस्यीय स्टीयरिंग कमेटी (संचालन समिति) की स्थापना की भी घोषणा की है। स्टीयरिंग कमेटी के गठन की घोषणा पार्टी के संयुक्त समन्वयक और मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने की।
स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य हैं: डिंडीगुल सी. श्रीनिवासन, एस.पी. वेलुमणि, पी. थंगमणि, सी.वी. शनमुगम, डी. जयकुमार, आर. कामराज, मनोज पांडियन, जे.सी.डी. प्रभाकर, पी.मोहन, गोपालकृष्णन और मणिकम। घोषणा का स्वागत करते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुशी में मुख्यालय में पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी।
पार्टी की कार्यकारी समिति की हालिया बैठक में, 2021 विधानसभा चुनावों के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा का मुद्दा उठाया गया था। पन्नीरसेल्वम और पलानीस्वामी के समर्थकों के बीच जुबानीजंग भी हुई थी। पन्नीरसेल्वम की मांग रही है कि पहले के समझौते के अनुसार पार्टी का मार्गदर्शन करने के लिए एक स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया जाए। इतने वर्षों में पलानीस्वामी स्टीयरिंग समिति के लिए सहमत नहीं थे और पन्नीरसेल्वम चुप रहे।
पार्टी की कार्यकारी समिति की बैठक के बाद, उप समन्वयक के.पी. मुनुसामी ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा 7 अक्टूबर को पन्नीरसेल्वम और पलानीसामी द्वारा की जाएगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया, “मौजूदा धड़े में कोई बदलाव नहीं होगा। यथास्थिति यही रहेगी। पलानीस्वामी की अगुवाई में पार्टी चुनाव लड़ेगी जबकि पन्नीरसेल्वम पार्टी के समन्वयक बने रहेंगे।”               


भागते घोड़ों की तस्वीर क्यों लगाई जाती है

घर में भागते हुए 7 घोड़ों की तस्वीर आखिर क्यों लगते हैं। लोग 


कोई भी व्यक्ति जब घर लेता है। तो उसे वास्तु के हिसाब से डिजाइन करवाता है। अक्सर आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि उनके घर में लड़ाई झगड़े मनमुटाव आदि होते रहते हैं। इसके पीछे का मुख्य कारण वास्तु के हिसाब से घर सेट ना कर पाना है। वास्तु शास्त्र में सभी दिशाओं का अपना एक अलग महत्व होता है। आपने बहुत से लोगों को घर में भागते हुए 7 घोड़ों की तस्वीर लगी देखा होगा। क्या आपको पता है। इस तस्वीर का क्या महत्व होता है। वास्तु के अनुसार दौड़ते हुए सात घोड़ो की तस्वीर को लगाना बहुत शुभ माना जाता है। वास्तु में दौड़ते घोड़ो को प्रगति और शक्ति का कारक माना जाता है। और शास्त्रों में सात की संख्या को शुभ माना जाता है। इसलिए व्यापार स्थल पर इनकी तस्वीर लगाना शुभ रहता है। इससे आपके व्यापार में तरक्की होती है। आइए जानते हैं। वास्तु के हिसाब से ये तस्वीर घर की किस दिशा में लगाई जानी चाहिए। व्यापार की जगह पर सात घोड़ो की तस्वीर को केबिन में लगाया जाना चाहिए। इस तस्वीर को इस तरह से लगाएं कि घोड़े अंदर की तरह आते हुए हो। इससे बिजनेस में प्रगति होती है। और पैसों की कमी नहीं होती। वास्तु के हिसाब से कार्यस्थल में दौड़ते हुए घोड़ो की तस्वीर को पूर्व दिशा में लगाया जाना चाहिए. इससे कार्यप्रणाली पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। और काम करने की क्षमता में तेजी आती है। घर पर घोड़ो की तस्वीर लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि घोड़े आक्रोशित न हो बल्कि प्रसन्नचित मुद्रा में हों। साथ ही इस बात का ख्याल भी रखें कि घोड़ो की यह तस्वीर कहीं से भी टूटी हुई ना हो। कभी भी अकेले घोड़े की तस्वीर न लगाएं। अकेले घोड़े की तस्वीर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा आती है।
वास्तु के अनुसार यह माना जाता है। कि दक्षिण दिशा की दीवार पर दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर लगाने से जीवन में जल्दी ही पैसो की परेशानी का अंत हो जाता है। और व्यक्ति जल्दी जल्दी अमीर बनने लगता है।
घर में दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर लगाने से पहले इस बात को भी तय कर लें कि घर में दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर किसी लडाई की ना हो जिसमें रथ को खींच रहे हो तस्वीर बिलकुल सिम्पल होनी चाहिए।               


आईपीएल के बीच में मैच में राजस्थान हराया

अबुधाबी। शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 20वें मैच में मंगलवार को मुंबई इंडियन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 57 रनों से हरा दिया। जीत के लिए 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 18.1 ओवर में 136 रनों पर ही सिमट गई। राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 44 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 70 रनों की बेहद अहम पारी खेली। इसके अलावा अगर जोफ्रा आर्चर (11 गेंदों में 24 रन) को छोड़ दिया जाए तो कोई भी बल्लेबाज मुंबई की तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने नहीं टिक पाया। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक चार विकेट अपने नाम किए। वहीं ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिंसन ने दो-दो जबकि राहुल चाहर और कीरोन पोलार्ड ने एक-एक विकेट हासिल किया। मुंबई के सूर्यकुमार यादव को उनकी बेहतरीन पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच करार दिया गया। इससे पहले मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 193 रन बनाए थे। मुंबई के लिए सबसे अधिक रनों का योगदान सूर्यकुमार यादव ने दिया। उन्होंने 47 गेंदों में 79 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 2 छक्के भी निकले। इसके अतिरिक्त कप्तान रोहित शर्मा ने 23 गेंदों में 35 हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों में 30 (नाबाद) क्विंटन डिकॉक ने 15 गेंदों में 23 और क्रुणाल पांड्या ने 17 गेंदों में 12 रनों की पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स के लिए श्रेयस गोपाल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। वहीं जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 34 रन देकर 1 औरे कार्तिक त्यागी ने 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। अंकित राजपूत ने अपने 3 ओवर में 42 टॉम कुर्रन ने 3 ओवर में 33 और राहुल तेवतिया ने 2 ओवर में 13 रन लुटाए।               


सांसद को ज्ञापन दिया नशा मुक्त पुनर्वास

नैनीताल सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन नशा मुक्त पुनर्वास।


रंजीत कुमार संपादक
नैनीताल। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू मार्गदर्शक विनीत अग्रवाल के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से नशे से पीड़ित लोगों को नशा से मुक्ति दिलाने के लिए नशा मुक्त पुनर्वास के अंतर्गत नशा मुक्ति पुनर्वास एवं हस्तशिल्प प्रशिक्षण केन्द्र बनाकर नशे से ग्रसित व्यक्तियों के लिए निशुल्क नशा मुक्त इलाज एवं हस्तशिल्प प्रशिक्षण देने के लिए संस्था पदाधिकारियों ने नैनीताल सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन देकर माँग की गई। इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार ने संयुक्त रूप से कहा किसी भी राष्ट्र की जनता ही वहाँ का सबसे बड़ा धन और ताकत होती है यदि जनता का भविष्य ही नशे के अंधकार में चला जाऐं तो वह देश उन्नति नहीं कर सकता है, लेकिन आज की युवा पीढ़ी बीड़ी सिगरेट गुटखा गांजा शराब चरस अफीम शुगर स्मैक हीरोइन कोकीन धुम्रपान करने में अपनी शान समझते हैं,जिससे खुद को नशे का आदि बना चुके हैं जबकि हमारे भारतीय समाज में नशे को सदा बुराइयों का प्रतीक माना और स्वीकार किया गया हैं। इनमें सर्वाधिक प्रचलन शराब का है। शराब सभी प्रकार की बुराइयों की जड़ है शराब व अन्य नशीले पदार्थों के सेवन से मानव के विवेक के साथ सोचने समझने की शक्ति नष्ट हो जाती है,क्योंकि नशा करने वाला व्यक्ति निरंतर अपने परिवार से झगड़ा करते करते फिर बाहर के लोगों से मारपीट लूटपाट डकैती बलात्कार एक्सीडेंट जैसे कई अपराधिक कार्यों को अंजाम देता है,जिससे परिवार के साथ क्षेत्र शहर जिला प्रदेश औऱ देश की भी शान्ति कभी कभी भंग हो जाती है और इस तरह से नशा करने वाला व्यक्ति अपने जीवन व परिवार की खुशहाली के साथ साथ क्षेत्र शहर जिला प्रदेश औऱ देश के विकास की राह में रोड़ा बन जाता है,क्योंकि हो सकता है की नशे से ग्रसित व्यक्ति जिस पैसे से नशारूपी बुराई खरीद कर इस्तेमाल कर रहे हैं, कहीं उसका पैसा उनके स्वास्थ्य के साथ ही पूरे समाज और भारत को भी तबाह कर रहा है, क्योंकि नशीली पदार्थों पर खर्च हुऐं पैसों से ड्रग्स माफिया अपना जाल फैलाकर उनके उसी पैसे से आतंकवादी हथियार खरीदकर हमारी भारतीय सीमाओं की रक्षा कर रहे। भारतीय जवानों का खून बहा सकते हैं औऱ सरकारों के आँखों के नीचे नशे का कारोबार बहुत ही तेजी से चल रहा है लोग नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे हैं,और मर रहे हैं। समाचार पत्र छप रहे हैं और सब कुछ हो रहा है सिनेमा में भी बार बार इस बात को बताया जा रहा है लेकिन सरकार इसके विरुद्ध कदम ही नहीं उठा रही है जो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण विषय है। इसका एक ही कारण हो सकता है की नशीली पदार्थों के बेचने वालों ड्रग्स माफियाओं को राजनेताओं का संरक्षण प्राप्त हो सकता है यदि नशा मुक्त पुनर्वास के अंतर्गत हर प्रदेश सरकार अपने अपने प्रदेशों में अधिक से अधिक नशा मुक्त पुनर्वास केन्द्र एवं हस्तशिल्प प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण कराकर नियमित रूप से निशुल्क नशा मुक्त इलाज एवं हस्तशिल्प प्रशिक्षण देकर नशे से पीड़ित व्यक्तियों के जीवन को अंधकार में जाने से बचा सकते हैं। तो फिर नशा मुक्त व्यक्ति सामूहिक शक्ति प्राप्त कर चरित्रवान बलवान बनेंगे औऱ तामसी वृत्ति समाप्त हो जाएगी और सात्विक वृत्ति बढ़ने लगेगी जिससे धर्म और कर्तव्य की भावना विकसित होगी क्योंकि संघर्ष को मानव जीवन का दूसरा नाम कहा जाता है इसी संघर्ष से व्यक्ति कुन्दन की तरह शुद्ध और पवित्र बन जाता है। जिससे फिर व्यक्ति हमेशा समाजहित और भारतहित में कार्य करता है।
इस दौरान नैनीताल सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन देने में संस्था मार्गदर्शक विनीत अग्रवाल,अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार,साहू कोषाध्यक्ष,बलराम हालदार,शक्तिफार्म संस्था उपसचिव राकेश बैरागी,अभिजीत सरकार,संदीप यादव,रितिक साहू ,गोविन्द मिस्त्री,मुकेश कुमार,सूरज मिस्त्री,सुशील राय,दीपक प्रजापति लोग उपस्थित रहे।             


नक्सलियों ने अपने 6 साथियों की हत्या की

नक्सलियों ने अपने ही 6 साथियों को मौत के घाट उतारा


जगदलपुर। दक्षिण बस्तर क्षेत्र के नक्सली संगठन में ग्रामीणों की हत्याओं को लेकर आपसी मतभेद में गैंगवार की स्थिति निर्मित हो गई है। विगत 01 महिने में जिला बीजापुर में नक्सलियों ने अपने 06 साथियों की हत्या कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिशाविहीन एवं नेतृत्वविहीन हो रही नक्सली संगठन में आपसी विवाद से पश्चिम बस्तर डिवीजन जिला बीजापुर में अब तक 06 नक्सलियों की हत्या हुई जिसमें 10 लाख के ईनामी नक्सली मोडिय़म विज्जा पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी सदस्य निवासी कमकेली जिला बीजापुर 03 लाख के ईनामी नक्सली लखु हेमला नक्सली जनताना प्रभारी साकिन पीडिय़ा थाना गंगालूर जिला बीजापुर 03 लाख के ईनामी नक्सली संतोष डीएकएमएस रेंज कमेटी अध्यक्ष साकिन कावनारगट्टा जिला बीजापुर 01 लाख के ईनामी नक्सली कमलू पुनेम जनमिलिशिया कमाण्डर पीडिय़ा क्षेत्र थाना गंगालूर जिला बीजापुर 01 लाख के ईनामी नक्सली संदीप उर्फ बुधराम कुरसम- जनमिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमाण्डर साकिन सावनार जिला बीजापुर 01 लाख के ईनामी नक्सली दसरू मण्डावी जनताना सरकार अध्यक्ष साकिन डोडी तुमनार जिला बीजापुर की हत्या कर दिया है।
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने बताया कि निर्दोष आदिवासी ग्रामीणों की नक्सलियों द्वारा की गई हत्याओं का चौतरफा विरोध से आपसी मतभेद में नक्सली अब एक-दुसरे की हत्या कर रहे हैं।                 


सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर

कश्मीर में एनकाउंटर:शोपियां जिले के सगुन इलाके में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी मार गिराए 12 घंटे तक एनकाउंटर चला


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के सगुन इलाके में सुरक्षाबलों ने बुधवार को 2 आतंकी मार गिराए। एनकाउंटर मंगलवार से चल रहा था। आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सिक्योरिटी फोर्सेज ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। पुलिस ने आतंकियों को सरेंडर करने का मौका दिया। लेकिन मंगलवार शाम 7.30 बजे उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।
पिछले हफ्ते पुलवामा में 2 आतंकी मारे गए थे
पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के संबूरा इलाके में 27 सितंबर को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर हुआ था। सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी मार गिराए थे। आतंकियों की फायरिंग में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। वहीं सोमवार को पुलवामा जिले के पंपोर में आतंकियों के हमले में CRPF के 2 जवान शहीद हो गए थे।                 


प्रवीण ने त्यागी को कहा पका हुआ गेंदबाज

त्यागी से उम्मीदें:बेन स्टोक्स बोले- कार्तिक त्यागी का रनअप ब्रेट ली और बॉलिंग इशांत शर्मा जैसी; प्रवीण कुमार ने त्यागी को पका हुआ गेंदबाज कहा था।


नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के रहने वाले कार्तिक त्यागी ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में रफ्तार और स्विंग से ध्यान खींचा था। राजस्थान रॉयल्स ने इस पेसर को 1.3 करोड़ में खरीदा था। मंगलवार को उन्होंने पहला मैच खेला। आईपीएल सीजन 13 में भारत के एक और तेज गेंदबाज ने सबको प्रभावित किया है। उत्तर प्रदेश के रहने वाले और राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल खेल रहे कार्तिक त्यागी में मंगलवार रात मुंबई के खिलाफ पहला मैच खेला। उनकी गेंदबाजी ने वर्ल्ड नंबर 1 ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को बहुत प्रभावित किया। स्टोक्स ने कहा- त्यागी का रनअप ब्रेट ली और बॉलिंग इशांत शर्मा जैसी है। कुछ महीने पहले टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने त्यागी को एकदम पका हुआ तेज गेंदबाज बताया था। डिकॉक को समझ नहीं आई त्यागी की गेंदः पहले मैच में त्यागी ने 4 ओवर में 36 रन देकर क्विंटन डिकॉक का विकेट लिया। डिकॉक और रोहित शर्मा ओपनिंग के लिए आए थे। त्यागी की तेज रफ्तार आउट स्विंगर डिकॉक के बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई विकेटकीपर जोस बटलर के ग्लव्स में समा गई थी। आउट होने के बाद डिकॉक भी हैरान नजर आए। हालांकि। इसके बाद त्यागी को कोई विकेट नहीं मिल सका। लेकिन बैटिंग फ्रेंडली विकेट पर रफ्तार और उछाल से मुंबई के बल्लेबाज परेशान नजर आए। सीधा रनअप और एक्शनः अंडर 19 वर्ल्ड कप के दौरान भी न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड और डैनी मॉरिसन ने त्यागी की तारीफ की थी। मॉरिसन ने कहा था- सिर्फ 18 साल की उम्र में उनकी रफ्तार और स्विंग देखिए। अगर वे फिटनेस पर फोकस करते रहे तो आने वाले दिनों में टीम इंडिया के पास एक बेहद खतरनाक पेसर होगा। बॉन्ड ने कहा था- उसका रनअप और एक्शन बिल्कुल सीधा है। मजबूत कंधे हैं। इसलिए वो विकेट पर कहीं से भी गेंद को उछाल सकता है।
प्रवीण कुमार ने भी तारीफ की थी। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार भी यूपी से ही आते हैं। उन्होंने कार्तिक की गेंदबाजी को देखकर सुरेश रैना से बातचीत की थी। इसके बाद कार्तिक आगे बढ़ते चले गए। प्रवीण ने कहा था- ये लड़का एकदम पका हुआ गेंदबाज है। उसकी रफ्तार बढ़ती जाएगी। अब बेन स्टोक्स ने भी कार्तिक के रनअप और गेंदबाजी को सराहा है।             


मंडियों में अब लगेगा 0.5 फीसदी टैक्स

मंडी हड़ताल खत्म: प्रदेश की मंडियों में अब 1.70% की जगह 0.5 फीसदी टैक्स लगेगा, हड़ताल कर रहे व्यापारियों के साथ बैठक में सीएम ने की घोषणा


90 हजार व्यापारी नीलामी में भाग लेंगे, किसानों को बेचना पड़ा 1000 रुपए क्विंटल तक सस्ता सोयाबीन


भोपाल। प्रदेश में अब कृषि उपज की खरीद पर व्यापारियों को 1.70% की जगह 0.5% ही टैक्स लगेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को 12 दिन से हड़ताल पर बैठे मंडी व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा के बाद यह घोषणा की। इसके बाद प्रदेश की सभी 272 मंडियों में व्यापारी हड़ताल खत्म करने पर सहमत हो गए। व्यापारी राज्य सरकार के नए माॅडल मंडी एक्ट के कुछ प्रावधानों से नाराज थे। इन प्रावधानों के तहत मंडी प्रांगण के बाहर व्यापारी और किसी कंपनी को प्राइवेट मंडी शुरू करने की अनुमति दे दी गई थी। लेकिन उन पर कोई मंडी टैक्स नहीं लगाया जा रहा था। हड़ताली व्यापारियों का कहना था। कि इससे तो मंडियां और उनमें कारोबार करने वाले व्यापारी पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे। सरकार बाहर खरीदारी कर रहे बड़े व्यापारियों से मुकाबले के लिए मंडी टैक्स को घटाए। शिवराज ने व्यापारियों के साथ चर्चा में कहा कि प्राइवेट मंडियों की स्थापना करने वाले खुद ही मेंटेनेंस का काम कर रहे हैं। लेकिन सरकारी मंडियों में रखरखाव सरकार को करना होता है। यह खर्च मंडी टैक्स से आता है। इसलिए वे इसे पूरी तरह खत्म नहीं कर सकते। लेकिन सरकारी मंडियों के व्यापारी प्रतिस्पर्धा में बने रहें इसलिए मंडी टैक्स को एक निश्चित अवधि के लिए 1.5% से घटाकर 0.5% किया जा रहा है। इसके साथ मंडियों में लगने वाले 0.20% निराश्रित शुल्क को पूरी तरह से खत्म किया जा रहा है। भोपाल मंडी व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश ज्ञानचंदानी ने बताया कि सरकार ने उनकी मांग मान ली है। इसलिए बुधवार से मंडियों में फिर से नीलामी शुरू हो जाएगी। तुलावटिए और मंडी कर्मचारी भी अपनी हड़ताल खत्म कर चुके हैं। बैठक में प्रदेश के मंडी व्यापारियों के सकल महासंघ के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, पूर्व मंडी डॉयरेकटर मनोज काला, इंदौर कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष संजय अग्रवाल समेत करीब 50 से अधिक मंडियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
किसानों को बेचना पड़ा 1000 रु. क्विंटल तक सस्ता सोयाबीन : मंडी व्यापारियों की 12 दिन से चल रही हड़ताल से किसान खासे परेशान रहे। सोयाबीन का उत्पादन अतिवृष्टि के कारण बेहद कम रहा था। इसके बाद नीलामी बंद होने से वे रबी की फसल के लिए खाद बीज नहीं खरीद पा रहे थे। ज्यादा जरूरतमंद किसानों को 1000 रुपए क्विंटल तक सस्ती सोयाबीन बेचनी पड़ी। सरकार को 1024 करोड़ का नुकसानः1450 करोड़ रु. की सालाना आय है सरकार की मंडी टैक्स से। 170 करोड़ रुपए निराश्रित शुल्क। यह कुल मंडी टैक्स में शामिल है। 426 करोड़ रुपए की राशि ही मिलेगी मंडी टैक्स में कमी से।1024 करोड़ रुपए का नुकसान होगा प्रस्तावित कटौती से।             


एमपीः मनमानी फीस वसूली पर सुनवाई पूरी

मनमानी फीस वसूली मामला: निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली मामले पर सुनवाई पूरी


निर्णय सुरक्षित निजी स्कूलों और अभिभावकों की ओर से पेश किए गए प्रस्ताव


भोपाल। मप्र हाईकोर्ट में निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली के खिलाफ दायर याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई पूरी हो गई। एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव और जस्टिस राजीव कुमार दुबे की डिवीजन बैंच ने सुनवाई पूरी होने के बाद निर्णय सुरक्षित कर लिया है। इसके पूर्व निजी स्कूलों और अभिभावकों की ओर से अपने-अपने प्रस्ताव पेश किए गए। उल्लेखनीय है कि प्रारंभिक सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने ट्यूशन फीस के अलावा अन्य शुल्क वसूली पर रोक लगा दी थी। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच और अभिभावकों की ओर से अलग-अलग याचिकाएँ दायर कर कहा गया है कि कोरोना काल में स्कूल बंद होने के बाद भी निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूली जा रही है। इस मामले में मप्र हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर और इंदौर खंडपीठ ने अलग-अलग आदेश जारी किए थे। दो अलग-अलग आदेशों से विरोधाभासी स्थिति बन गई थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने सभी याचिकाओं की मुख्य पीठ जबलपुर में एक साथ सुनवाई शुरू की। प्रारंभिक सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने निजी स्कूलों में ट्यूशन फीस के अलावा अन्य शुल्क वसूली पर रोक लगा दी थी।
इसके बाद हाईकोर्ट ने निजी स्कूलों, अभिभावकों और अन्य पक्षों से ऐसा प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा था। ताकि सभी पक्षों का हित सुरक्षित रहे। निजी स्कूल एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ता सिद्धार्थ राधेलाल गुप्ता ने प्रस्ताव दिया कि कोरोना काल में केवल ट्यूशन फीस ली जा रही है। सामान्य स्थिति बहाल होने और स्कूल चालू होने पर शेष फीस किश्तों में ली जाएगी। कुछ याचिकाकर्ताओं ने केवल ट्यूशन फीस लेने तो कुछ ने कोरोना काल के दौरान फीस माफी का प्रस्ताव दिया। कुछ याचिकाकर्ताओं ने अपने प्रस्ताव में कहा कि हाईकोर्ट जो आदेश पारित करेगा। उसका पालन किया जाएगा। सुनवाई के बाद डिवीजन बैंच ने निर्णय सुरक्षित कर लिया।             


कुरियर के माध्यम से पहुंचेगी दवाएं व किट

क्या अब कुरियर के माध्यम से पहुंचेगी दवाएं और जांच किट


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार को आरोग्य दिवस ग्रीन चैनल के क्रियान्वयन के लिए सभी एएनएम और कुरियर के साथ बैठक की गई। कार्यक्रम की जानकारी विस्तार से एएनएम को दी गई। फार्मासिस्ट भंडार पाल जनार्दन कुमार मधुकर ने एएनएम को उनके कामों के बारे में समझाया।कार्यक्रम के तहत कुल 21 प्रकार की दवाएं और जांच किट कुरियर के द्वारा प्रतिरक्षण की तर्ज पर सीधे एएनएम को उनके कार्य स्थल तक पहुंचा दिया जाएगा। जिससे गर्भवती महिला बच्चे को सीधे उनके गांव में ही दवा उपलब्ध करा दी जाएगी। इस कार्यक्रम के तहत एनीमिया मुक्त भारत, क्रिमी दिवस, गर्भवती महिला को लाभ मिलेगा। आरोग्य दिवस पर कार्यरत एएनएम दवा का थैला कुरियर से प्राप्त कर टैलीशीट से मिलान करने के बाद प्राप्त दवाओं जांच किट एवं अन्य सामग्रियों की मात्रा टैलीशीट में अंकित करेंगी। आरोग्य दिवस के सत्र की समाप्ति के बाद एएनएम खपत हुई और बची हुई दवाओं जांच किट एवं अन्य सामग्रियों की मात्रा को टैलीशीट में अंकित करेंगी। एनएम ड्यूलिस्ट के अनुसार अगले सत्र के लिए आवश्यक दवाएं,जांच किट और अन्य समाग्रियों की मात्रा टैलीशीट में ही इंडेंट करेंगी। बची हुई दवाओं, जांच किट और अन्य सामग्रियों को टैलीशीट के साथ कुरियर को हैंडओवर करेंगी। भंडार पाल के द्वारा सभी सत्र में खर्च की गई दवाओं, जांच किट और अन्य सामग्रियों की मात्रा औषधि पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। बैठक में 32 एएनएम, एयर इंडिया के प्रतिनिधि संतोष कुमार, यूनिसेफ के प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार मौजूद थे।               


इसी साल खत्म होगा वैक्सीन का इंतजार

कोरोना वैक्सीन का इंतजार इस साल ही हो सकता है खत्म


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेबियस ने कहा है कि कोविड-19 वैक्सीन इस साल के अंत तक तैयार हो सकती है। उन्होंने वैक्सीन के उपलब्ध होने पर समान वितरण सुनिश्चित करने के लिए सभी नेताओं के बीच एकजुटता और राजनीतिक प्रतिबद्धता का आह्वान किया। टेड्रोस ने डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में कहा कि हमें वैक्सीन की जरूरत होगी और आशा है कि इस वर्ष के अंत तक हमारे पास एक वैक्सीन हो सकती है। हमें इसकी उम्मीद है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की कोवैक्स परियोजना से दुनिया के 168 देश जुड़ चुके हैं। लेकिन अभी तक अमेरिका, रूस और चीन इस गठबंधन में शामिल नहीं हुए हैं। इसका मकसद वैक्सीन विकास निर्माण और हर किसी तक इसकी पहुंच बनाने की है। टेड्रोस ने कहा कि विकसित किए जा रहे टीके और अन्य उत्पाद को लेकर सबसे महत्वपूर्ण हथियार हमारे नेताओं की राजनीतिक प्रतिबद्धता है, खासतौर पर वैक्सीन के न्यायसंगत वितरण के मामले में हमें एक-दूसरे की जरूरत है। हमें एकजुटता की जरूरत है और हमें संक्रमण से लड़ने के लिए सभी ऊर्जा का उपयोग करने की जरूरत है।
कोरोना वायरस को लेकर सोमवार को हुई डब्ल्यूएचओ के 34 सदस्यीय कार्यकारी बोर्ड की बैठक में डॉ. माइकल रेयान ने कहा कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में संख्या में परिवर्तन हो सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका मतलब यह नहीं है कि दुनिया की बड़ी आबादी खतरे में है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में हर 10 में से एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकता है।             


सीएम ने सोशल मीडिया में संदेश जारी किया

सोशल मीडिया में सीएम त्रिवेंद्र ने जारी किया संदेश।


शगुफ्ता परवीन 


देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीँ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोशल मीडिया में संदेश जारी किया है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से कोरोना के लक्षण नजर आने पर तत्काल जांच कराने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अभी तक कोरोना से हुई मृत्यु के मामलों में जो ट्रेंड देखने में आया है, उसमें सबसे अधिक मृत्यु दर उनकी है, जो उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर व अन्य बीमारियों से पीड़ित थे। दरअसल सोशल मीडिया में एक संदेश जारी कर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से हुई मृत्यु के मामले का विश्लेषण किया गया। विश्लेषण में यह बात सामने आई कि जिनकी मौत हुई है, उनमें 50 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोग, जो पहले से ही विभिन्न बीमारियों से ग्रसित थे और वृद्ध शामिल हैं। उनमें से कई ऐसे थे जिन्होंने न तो पहले कोरोना टेस्ट कराया और न ही चिकित्सालय में भर्ती हुए। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं ने लक्षण के बावजूद इलाज नहीं कराया। कई बिना लक्षण वाले ऐसे लोग थे जिन्होंने दवा लेने में लापरवाही बरती। बिना लक्षणों के ऐसे कई लोग थे जो दवाई लेन में लापरवाही कर रहे थे। इसे देखते हुए सभी के उपचार पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लक्षण हों तो चिकित्सालय में तुरंत जांच कराएं। उन्होंने कहा कि हर प्रदेशवासी की जान मूल्यवान है। यह ध्यान देना होगा कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। सभी इसमें सरकार का सहयोग करें। मास्क का उपयोग करें, शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें, बार-बार हाथ धोएं और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।                 


हल्द्वानीः कमाने वाले बच्चे भी जाएंगे स्कूल

वाह डीएम साहब, हल्द्वानी में किताबें पढ़ने की उम्र में पैसे कमाने वाले बच्चे भी जाएंगे स्कूल, 11 बच्चों की हुई पहचान, अभियान रहेगा जारी।


हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर श्रम ​विभाग एक्शन मोड में आ गया है। कल शहर के तमाम मुख मार्गों पर जांच पड़ताल के बाद विभाग ने 11 बच्चों को पैसे के लिए काम करते ढूंढ निकाला। इनमें से आठ गुब्बारे बेचने का काम कर रहे थे तो तीन आटो रिपेयरिंग की दुकानों पर काम कर रहे थे। इन सभी बच्चों के नाम व पतों की सूची तैयार कर ली गई है। अब स्कूल खुलने के बाद इन बच्चों को स्कूलों में एडमिशन कराया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार कल शाम तक श्रम विभाग ने शहर भर में यह अभियान चलाया। आटो रिपेयरिंग की दुकानों पर काम करते पाए गए तीनों बच्चों की आयु संबंधी दस्तावेज दुकान मालिकों से मांगे गए हैं। इसके बाद उनकी आयु का निर्धारण होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कम उम्र पाए जाने पर दुकानदारों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी संभव है। उधर गुब्बारे बेचने वाले आठों बच्चों के नाम पतों की सूची तैयार की गई है। जिनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। स्कूल खुलने पर इन सभी बच्चों का एडमिशन स्कूलों में किया जाएगा। जिलाधिकारी सविन बंसल ने श्रम विभाग को बालश्रम को मजबूर ऐसे बच्चों के चिह्नीकरण के निर्देश दिए थे। ताकि उन्हें समाज की मूल धारा से जोड़ा जा सके।                 


मोटरोला रेजर 5G फोल्डेबल भारत में लॉन्च

भारत में लॉन्च हुआ मोटरोला राजर 5जी फोल्डेबल स्मार्टफोन, कीमत लाखों में।


नई दिल्ली। मोटरोला ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन मोटरोला राजर 5जी लॉन्च कर दिया है, मोटरोला का ये स्मार्टफोन क्लासिक फ्लिप 'यानि फोल्ड होने वाला' स्मार्टफोन होने के साथ 5जी नवीनतम तकनीकी से लेस है। स्मार्टफोन डीएनए अल्ट्रा-प्रीमियम फ्लिप डिजाइन से मिलता है। दो पूरी तरह से सक्षम स्क्रीन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 1,24,999 रूपए रखी गई है। स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट या अपने आस-पास के रिटेल स्टोर पर प्रीबुक कर सकतें है। मोटरोला राजर 5जी आज के स्मार्टफोन उपयोगकर्ता के लिए आवश्यक प्रदर्शन के साथ क्लासिक फ्लिप फोन डिजाइन को जोड़ता है। 5जी- तैयार इस फोन में एक प्रीमियम डिज़ाइन है जो निश्चित रूप से इसके ऑन-लवर्स को आश्चर्य में डाल देगा। फोन को बंद करने के लिए फ्लिप करते समय फोन का 48 एमपी कैमरा सेल्फी कैमरा के रूप में दोगुना हो जाता है। क्विक व्यू डिस्प्ले, जब आप फोन को फ्लिप-बंद करते हैं, तो यह प्रकट होता है कि आप अपने फोन को पूरी तरह से खोलने के बिना आसानी से अपने कार्य कर सकते हैं।
प्रीमियम डिजाइनः प्रतिष्ठित फ्लिप फोन आप की जरूरत है सभी चीजों के साथ वापस आ गया है। 15.74 सेमी (6.2) ओएलईडी फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ सटीक रूप से तैयार की गई धातु और कांच की विशेषता वाले इस फोन का प्रीमियम डिजाइन सिर को मोड़ देगा। लचीली सामग्री इसे और अधिक आकर्षक और संभालना आसान बनाती है, क्योंकि आप सिर्फ फोन को मोड़ सकते हैं और इसे आसानी से अपनी जेब में रख सकते हैं।
क्विक व्यू डिस्प्लेः जब आप इस फोन को मोड़ते हैं, तो इसका 6.85 सेमी (2.75) क्विक व्यू डिस्प्ले आपको अपने फोन को पूरी तरह से खोलने के बिना जुड़े रहने की आवश्यकता होती है।
प्राकृतिक नेविगेशनः एक त्वरित स्वाइप यह सब संदेश, सूचनाओं और यहां तक ​​कि एप्लिकेशन और शॉर्टकट तक पहुंचने के लिए स्क्रॉल करने के लिए होता है। एक संदेश जल्दी टाइप करेंः तुरंत एक संदेश का जवाब देना चाहते हैं? क्विक व्यू डिस्प्ले का बिल्ट-इन कीबोर्ड आपको आसानी से कर देगा। आप अपनी आवाज का उपयोग कर सकते हैं और उस संदेश को बोल सकते हैं जिसे आप भेजना चाहते हैं। करने के लिए बहुत कुछ है। यह फोन आपको अपने संगीत को नियंत्रित करने, स्थानों के लिए निर्देश प्राप्त करने और लोकप्रिय अनुप्रयोगों की मदद से और अधिक प्राप्त करने देता है। त्वरित कैमरा। इस फोन का उन्नत सेल्फी कैमरा आपको स्पॉटिंग कलर और नाइट विजन जैसे शूटिंग मोड के साथ अपनी छवियों को बढ़ाने की अनुमति देता है। सेल्फी कैमरा। एक तस्वीर परफेक्ट सेल्फी कैप्चर करना चाहते हैं? आप अपने फोन को बंद कर सकते हैं और 48 एमपी कैमरा सेल्फी कैमरा के रूप में दोगुना हो जाएगा। तो, आप अपने प्रियजनों को तारकीय शॉट्स के साथ खुश करने की उम्मीद कर सकते हैं। ड्यूल यूज़ कैमरा। जीवंत चित्र जल्द ही आपकी छवि गैलरी भरने जा रहे हैं। यह स्मार्टफोन 48MP दोहरे ड्यूल यूज़ कैमरा ओआईएस और क्वाड पिक्सेल तकनीक का उपयोग करता है जो आपको किसी भी प्रकाश व्यवस्था की स्थिति में तेज तस्वीरें प्रदान करता है। वीडियो स्टेबिलाइजेशन। वीडियो लेते समय चल रहा है? यह स्मार्टफोन का ऑप्टिकल और इमेज स्टेबिलाइजेशन क्षितिज सुधार के साथ काम करेगा ताकि आपके वीडियो स्थिर रहें। एडवांस्ड लेजर ऑटोफोकस। इस स्मार्टफोन का एडवांस्ड समय उड़ान टीओएफ सेंसर यह सुनिश्चित करेगा कि कैमरा आपके विषय पर जल्दी से फोकस करे, यहां तक ​​कि मंद-मंद परिस्थितियों में भी।
5जी-तैयार और प्रदर्शन। 8 जीबी रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ यह स्मार्टफोन आपको एक परफॉर्मेंस देगा जिसे आप अपने फोन से जुड़े सभी कामों के लिए गिन सकते हैं। यह स्मार्टफोन 5जी रेडी भी है,और इसमें 256 जीबी का स्टोरेज स्पेस भी है ताकि आप एक जगह पर सब कुछ स्टोर कर सकें।
वाटर रेपेल्लेंट डिजाइन। आपको बारिश के दौरान कॉल का जवाब देने के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि इस फोन को जल-रेपेल्लेंट के रूप में डिजाइन किया गया है, इसलिए यह फैल, स्पलैश और कुछ पसीने से सुरक्षित रहता है। लाइव लाइफ अनप्लग्ड है। अपने स्मार्टफोन को चार्ज किए बिना पूरे दिन चलें। टर्बो पावर के साथ, आप अपने स्मार्टफोन को जल्दी से चार्ज कर सकते हैं।               


विश्व में भारतवासियों की प्रतिष्ठा बढ़ीः सिंह

मोदी भारत और भारतवासियों की प्रतिष्ठा विश्व में बढ़ा रहे हैं। राजनाथ


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर पिछले छह सालों से नरेन्द्र मोदी भारत और भारतवासियों की प्रतिष्ठा पूरे विश्व में बढ़ा रहे हैं। रजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि सार्वजनिक जीवन में शिखर पर रहते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज 19 साल पूरे हो गए हैं। 2001 से 2014 के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने विकास का नया मॉडल दिया। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में अब भारत आत्मनिर्भरता के पथ पर आगे बढ़ रहा है। देश को नई पहचान और ताकत मिल रही है। राजनाथ सिंह ने कहा कि लोक कल्याण के प्रति मोदी की प्रतिबद्धता सराहनीय है। वह 19 वर्षों में एक भी चुनाव नहीं हारे हैं। वह अजेय रहे और सफलता के नए सोपान चढ़ते रहे ही मेरी कामना है। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी सात अक्टूबर 2001 को पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। उसके बाद के 20 साल की इस राजनीतिक यात्रा पर भारतीय जनता पार्टी ने उनकी हर साल की प्रमुख उपलब्धियों पर बुधवार को हर साल खास है, कि एक श्रृंखला जारी की।                      


एसआईटी की जांच की समय अवधि बढ़ाई

हाथरस केस की जांच कर रही एसआईटी की बढ़ी समय सीमा, मिला 10 दिन का अतिरिक्त समय 


हाथरस। जनपद में युवती की हत्या और तथाकथित सामूहिक बलात्कार कांड की जांच कर रही 3 सदस्यीय स्पेशल इन्वैस्टिगेशन टीम (एसआईटी) की समय सीमा को 10 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। एसआईटी की अध्यक्षता गृह सचिव भगवान स्वरूप कर रहे हैं। इससे पहले एसआईटी को अपनी रिपोर्ट आज (बुधवार को) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  को सौंपनी थी। एसआईटी द्वारा प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस के एसपी, सीओ समेत 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। शुरुआत में एसआईटी को जांच के लिए सात दिन दिए गए थे।
सभी तथाकथित आरोपी जेल में इस मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पीड़ित परिवार और विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसआईटी गठित की थी। बाद में मुख्यमंत्री ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश भी कर दी थी। आपको बता दें कि हाथरस जिले के बुलगढ़ी गांव में 14 सितंबर को 19 वर्षीय दलित लड़की  से 4 लड़कों ने तथाकथित रूप से गैंगरेप  किया और उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की।
बाद में पीड़िता को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज  में एडमिट कराया गया लेकिन तबीयत में सुधार न होने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। जहां 29 सितंबर को इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई।
लेकिन उस वक्त बवाल मच गया। जब पुलिस ने रात में ही परिजनों को बिना शव सौंपे उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना के बाद सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक आक्रोश देखने को मिला।               


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)











 अक्टूबर 08, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-54 (साल-02)
2. बृहस्पतिवार, अक्टूबर 08, 2020
3. शक-1944, अश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि- सप्तमी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 60:05, सूर्यास्त 06:20।


5. न्‍यूनतम तापमान 21+ डी.सै.,अधिकतम-34+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेंगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275                                


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                      











शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक

शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक  सरस्वती उपाध्याय  पानी हमारे शरीर के तापमान को संतुलित रखता है। हमारे शरीर  का 75% भाग पानी ...