मंगलवार, 6 अक्तूबर 2020

मोदी सिर्फ चीन और पत्रकारों से डरते हैं

प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ चीन और पत्रकारों से डरते हैं। इमेज बचाने चीन को दे दी भारत माता की जमीन-राहुल गांधी।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल जारी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब से इस कानून के खिलाफ ट्रैक्टर रैली की शुरुआत की है। आज वो हरियाणा में प्रवेश करेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि हमारी ये यात्रा मोदी सरकार के तीन काले कानूनों के खिलाफ है। ये मौजूदा सिस्टम को खत्म करने का तरीका है। पहले नोटबंदी, फिर जीएसटी और अब ये कानून लाया जा रहा है। राहुल ने कहा कि हम पंजाब और हरियाणा के किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं। राहुल गांधी बोले कि पहले नोटबंदी हुई तो गरीब लोगों पर हमला हुआ, जीएसटी आया तो कारोबारियों पर हमला हुआ और फिर आपने अचानक लॉकडाउन कर दिया, गरीब सड़क पर मर गया। राहुल ने कहा कि जब मैंने कोरोना की बात करी तो मजाक उड़ाया, एक व्यक्ति कह रहा है। कि 20-21 दिन में लड़ाई खत्म हो जाएगी, उन्हें ये ही नहीं पता कि कोरोना क्या है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले कि मुझे लगता है। कि खुद पीएम मोदी को भी ये तीन कृषि कानून समझ नहीं आते हैं। कांग्रेस नेता बोले कि 6 महीने बाद देश में ना रोजगार होगा और ना ही भोजन होगा क्योंकि सिस्टम को तोड़ दिया गया। लेकिन मेरी इस बात का फिर मज़ाक उड़ाया जाएगा। मोदी सरकार ने इन कानूनों को लेकर सबकुछ तोड़ दिया। आज कम मंडियां हैं। कुछ जगह भ्रष्टाचार है। लेकिन किले को ही तोड़ दिया तो किसान नहीं बचेगा। राहुल बोले कि पीएम मोदी सिर्फ अंबानी अडानी के लिए रास्ता साफ कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले कि पीएम ने कहा था। कि हिंदुस्तान की ज़मीन किसी ने नहीं ली लेकिन 1200 स्क्वायर किमी। जमीन चीन ने ली है। राहुल बोले कि चीन को पता है कि मोदी सिर्फ अपनी इमेज की रक्षा करता है। और इमेज बचाने के लिए जमीन हमें मिल जाएगी। राहुल बोले कि ये लोग भारत माता की बात करते हैं। लेकिन भारत माता की जमीन ही चीन को दे दी। राहुल गांधी बोले कि पीएम मोदी पत्रकार और चीन दोनों से डरते हैं।               


हाथरस केसः एसपी ने सरकार से मांगा जवाब

हाथरस केस: एससी ने यूपी सरकार से इन बिंदुओं मांगा जवाब, अब अगले हफ्ते सुनवाई।


नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के हाथरस के कथित सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में राज्य सरकार को कुछ बिंदुओं पर हलफनामा दायर करने का मंगलवार को निर्देश दिया और सुनवाई एक सप्ताह के लिए टाल दी।
मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने राज्य सरकार से हलफनामा देकर यह बताने को कहा कि वह मामले के गवाहों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठा रही है तथा क्या पीड़ित परिवार ने कोई वकील चुना है? न्यायमूर्ति बोबडे ने कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि हाथरस मामले की जांच सही तरीके से चले।
याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील इंदिरा जयसिंह ने दलील दी कि पीड़ित परिवार सीबीआई जांच की राज्य सरकार की अनुशंसा से संतुष्ट नहीं है, वह विशेष जांच दल (एसआईटी) से ही जांच चाहता है, जिसकी निगरानी अदालत खुद करे। मुख्य न्यायाधीश ने कहा, “हम यह भी देखना चाहते हैं कि इस मामले में याचिकाकर्ता का ‘लोकस’ है या नहीं, लेकिन अभी हम केवल मामले की सुनवाई इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यह एक दहलाने वाला मामला है।”
महिला वकीलों की ओर से वकील कीर्ति सिंह ने भी कहा कि यह झकझोरने वाली घटना है। इस पर न्यायमूर्ति बोबडे ने कहा, “हर कोई कह रहा है कि घटना झकझोरने वाली है। हम भी यह मानते हैं। तभी आपको सुन रहे हैं, लेकिन आप इलाहाबाद उच्च न्यायालय क्यों नहीं गईं? क्यों नहीं मामले की सुनवाई पहले उच्च न्यायालय करे, जो बहस यहां हो सकती है, वही उच्च न्यायालय में भी हो सकती है। क्या यह बेहतर नहीं होगा कि उच्च न्यायालय मामले की सुनवाई करे?”
विभिन्न पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार इस बिंदु पर जवाब दे कि क्या गवाह संरक्षण से संबंधित उपाय किये जा रहे हैं और क्या पीड़ित परिवार ने कोई व्यक्तिगत वकील किया है? न्यायालय ने कहा कि राज्य सरकार उसे उच्च न्यायालय में मुकदमे की स्थिति के बारे में अवगत कराये। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि वह गुरुवार को विस्तृत हलफनामा दायर कर देंगे। इसके बाद न्यायालय ने मामले की सुनवाई एक सप्ताह के लिए टाल दी।             


पेट्रोल से युवती को जलाने का प्रयास किया

सीतापुर। बरेली की एक युवती को प्रेम जाल में फंसा कर युवक शाहजहांपुर ले आया। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी अपने दोस्त के साथ मिलकर युवती को शादी करने के बहाने सीतापुर ले आया। सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र में प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर युवती पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। युवती के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े तो दोनों आरोपी भाग निकले। बुरी तरह झुलसी युवती को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बरेली जिले के कंचनपुर निवासी युवती की शादी हो गई थी। उसका पति उम्र में काफी बड़ा था। इस बीच युवती का प्रेम संबंध पड़ोस के ही शाहजहांपुर निवासी प्रकाश सिंह से हो गया। प्रकाश सिंह उसे लेकर शाहजहांपुर स्थित अपने घर में रहने लगा लेकिन उसने शादी नहीं की थी। लड़की ने शादी का दबाव बनाया तो प्रकाश अपने दोस्त कौशल सिंह के साथ युवती को बाइक से लेकर कपड़े दिलाने व शादी करने के बहाने सीतापुर ले आया। शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर दोनों आरोपी भाग निकले। यहां पिसावां थाना क्षेत्र में देवकली गांव के पास युवती के ऊपर दोनों आरोपियों ने पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी। लड़की के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर दोनों आरोपी भाग निकले। घटना के बाद पीड़िता को सीएचसी पिसावां में भर्ती कराया गया है। वहां से जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस की तीन टीमें बनाकर बरेली और शाहजहांपुर भेजी गई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।               


पीएम ने अपने दोस्त नेतन्याहू को मिलाया फोन

पीएम मोदी ने अपने दोस्त नेतन्याहू को मिलाया फोन, इन बड़े मुद्दों पर हुई चर्चा।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की।दोनों प्रधानमंत्रियों ने कोरोना महामारी पर सहयोग और आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘मैंने अपने मित्र इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की। दोनों ने कोविड-19 के खिलाफ सहयोग को बढ़ाने को लेकर बात की। साथ ही हमने कृषि और नवप्रर्वतन क्षेत्र में दोनों देशों द्वारा की गई पहलों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने कोविड-19 के संदर्भ में द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति, विशेष रूप से अनुसंधान, बीमारी की पहचान करने के लिए जांच उपकरणों और टीका विकसित करने आदि की समीक्षा की। बयान के अनुसार दोनों नेताओं में मानवता की भलाई के लिए इस महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को लेकर सहमति बनी। इसके साथ ही जल, कृषि और नवप्रर्वतन क्षेत्र में दोनों देशों द्वारा पहले की गई पहलों की भी समीक्षा की गई।             


दूध के सामने नहीं टिक पा रहा है कोरोना

मां के दूध की ताकत के सामने टिक नहीं पा रहा कोरोना वायरस।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। मां के दूध की ताकत के वाला मुहावरा तो आपने सुना ही होगा लेकिन अब चीन के रिसर्चर्स को एक स्टडी में पता चला है कि मां का दूध के आगे कोरोना भी नहीं टिक पा रहा है। यह दूध ज्यादातर कोरोना वायरस को खत्म कर देता है। इससे पहले कुछ स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी थी कि ब्रेस्टफीडिंग से कोरोना फैल सकता है, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि कोरोना पॉजिटिव होने वाली मां को बच्चों को दूध पिलाना जारी रखना चाहिए। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीजिंग के रिसर्चर्स ने स्टडी के दौरान ह्यूमन सेल्स और जानवरों के सेल्स पर मां के दूध का परीक्षण किया।
विभिन्न प्रकार के सेल्स पर परीक्षण के बाद पता चला कि मां के दूध की वजह से ज्यादातर वायरस मर जाते हैं।
बीजिंग यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर टोन्ग यीगैंग ने कहा है कि मां का दूध वायरल अटैचमेंट को ब्लॉक कर देता है। रिसर्चर्स की टीम ने यह स्टडी प्रकाशित कर दी है जिसका अब तक रिव्यू नहीं किया गया है।
इससे पहले जून में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विभिन्न देशों की 46 ऐसी महिलाओं पर स्टडी की थी जो अपने बच्चों को दूध पिला रही थीं। स्टडी के दौरान पता चला कि तीन मां के दूध में वायरल जीन मौजूद हैं, लेकिन इससे संक्रमण के सबूत नहीं मिले। सिर्फ एक बच्चा कोरोना से संक्रमित हुआ था। वहीं, चीनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी में वुहान में कोरोना पॉजिटिव होने वाली कई महिलाओं को बच्चों से दूर कर दिया गया था और नवजात को मां का दूध नहीं दिया गया। इससे पहले अमेरिका की प्रमुख स्वास्थ्य संस्था सीडीसी ने भी चेतावनी दी थी कि कोरोना पॉजिटिव मां अगर बच्चों को दूध पिलाती हैं तो उससे भी संक्रमण का खतरा हो सकता है।                 


प्रधान-सचिव पर फर्जी मुकदमा लगवाने का दबाव

भानु प्रताप उपाध्याय 


शामली। गांव पांथुपुरा के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व सचिव पर शिकायत करने पर फर्जी मुकदमें दर्ज कराने तथा अनावश्यक दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी से शिकायत कर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। गांव पांथुपुरा में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर शिकायत कर्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान विनोद कुमार ने लोहिया आवास में धोखाधड़ी से पैसे निकाल लिए जिसकी शिकायत गांव निवासी कमलेश देवी, राजकुमार, राजेश देवी ने जिलाधिकारी से की थी शिकायत के बाद ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों पर फर्जी तरीके से मुकदमें दर्ज करा दिए तथा अनावश्यक दबाव बनाकर शिकायत वापस लेने का आरोप लगाया है इस संबंध में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत तथा ग्रामीणों पर दर्ज फर्जी मुकदमे की निष्पक्ष जांच करा कर कार्रवाई की मांग की है। मांग करने वालों में धर्म सिंह, सूरत सिंह, रामकुमार, सितार सिंह, राजकुमार, जय भगवान आदि शामिल रहे।             


शामलीः संपूर्ण समाधान दिवस में 39 शिकायतेंं

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। तहसील ऊन में संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें कुल 42 शिकायतें आई। जिनमें से एक का मौके पर ही निस्तारण किया गया। सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व विभाग की 21, खंड विकास अधिकारी 5, पुलिस विभाग 3, विद्युत विभाग 9, बैंक एक, कृषि विभाग एक, अधिशासी अधिकारी ऊन एक शामिल है। संपूर्ण समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक एके श्रीवास्तव, सीओ थाना भवन अमित श्रीवास्तव, तहसीलदार रणवीर सिंह समेत सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे। संपूर्ण समाधान दिवस में आए फरियादियों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना टेस्ट किया जिसके बाद फरियादियों को संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत हेतु अंदर जाने दिया गया। कोरोना टेस्ट की अनिवार्यता के चलते कई फरियादी वापस लौट गए लेकिन अधिकारियों के सख्त निर्देश के कारण सभी फरियादियों को कोरोना टेस्ट कराना पड़ा।             


जयंत के साथ मारपीट, कार्यकर्ताओं का ज्ञापन

भानु प्रताप उपाध्याय 


शामली। हाथरस में राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी व कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया। हाथरस में पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के गए राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी व कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज से लोक दल कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। इस संबंध में राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा लाठीचार्ज की घटना पर रोष जताते हुए इसे शर्मनाक व अमानवीय करार दिया तथा आरोप लगाया कि सरकार तानाशाही पर उतर आई है लोकतंत्र में आवाज उठाने पर बर्बर लाठीचार्ज किसानों के सम्मान व स्वाभिमान पर चोट है उन्होंने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी मणि अरोरा को सौंपा। प्रदर्शन करने वालों में मोहित खाटियान, पंकज सरोहा, आकाश कुमार, अंकुर, अमित राठी, विपिन, अनुभव, योगेश आदि शामिल रहे।             


समर्सिबल निकालते समय युवक की दर्दनाक मौत

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। गांव पिंडोरा में ट्यूबेल पर समर्सिबल निकालते समय की तिखूंटी एचटी लाइन में टकरा गई। जिससे करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। गांव पिंडोरा निवासी अरुण कुमार पुत्र महेश पाल की ट्यूबवेल का समर सिविल पंप खराब हो गया। समरसेबल पंप को निकालने के लिए जैसे ही अरुण कुमार ने तिखूंटी को खड़ा किया तो वह ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज की लाइन से टकरा गई जिससे तेज परवाह करंट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। युवक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था युवक की दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम मचा है।             


हाईस्कूल और इंटर में कम हो गए परीक्षार्थी

गोरखपुर-बस्ती मंडल में हाईस्कूल और इंटर में कम हो गए परीक्षार्थी गोरखपुर। बस्ती मंडल में हाईस्कूल और इंटर में कम हो गए परीक्षार्थी।


सोमनाथ सोनकर


लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 में गोरखपुर-बस्ती मंडल में हाईस्कूल में 11379 छात्र तो वहीं इंटरमीडिएट में 16540 छात्रों की संख्या घट गई है। विभाग और विशेषज्ञ इसे कोरोना का प्रभाव और देहात क्षेत्र में दसवीं पास कर चुके छात्रों का रुझान रोजगारपरक तकनीकी शिक्षा के प्रति बढ़ने को मान रहे हैं। हालांकि, परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए विभाग छात्रों को लगातार तीसरी बार एक और मौका देने की योजना बना रहा है।यूपी बोर्ड प्रशासन ने 9 जून से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। कोरोना की स्थिति को देखते हुए पंजीकरण की अंतिम तिथि में दो बार 5 अगस्त और फिर 10 सितम्बर का इजाफा हुआ। लेकिन नतीजा सुखद नहीं है। विभाग का कहना है। कि अगर पंजीकरण की तिथि बढ़ाकर छात्र-छात्राओं को और अवसर नहीं प्रदान किया गया होता तो यह संख्या काफी कम हो सकती थी। अब एक और मौका देने की बात चल रही है।
बस्ती जिले का उदाहरण लें तो 2019 में हाईस्कूल में 42017 ने पंजीकरण कराया था। जबकि इस साल 2020 में यह संख्या बढ़कर 42167 हो गई है। इंटर में जहां पिछले साल 34711 ने पंजीकरण कराया था। वहीं इस साल यह संख्या 34138 पर सिमट कर रह गई है। वहीं महराजगंज में स्थिति उलट है। वहां हाईस्कूल में महज 72 छात्र घटे हैं तो इंटर में रिकार्ड 3970 परीथार्थियों की संख्या पिछले साल की अपेक्षा बढ़ गई है।
सर्वाधिक गिरावट गोरखपुर जिले में हुई है। यहां 2019 के मुकाबले हाईस्कूल में 11961 छात्र घट गए हैं। वहीं इंटर में पिछले साल की अपेक्षा इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में 5837 छात्रों की कमी आई है।
रोजगारपरक शिक्षा के प्रति बढ़ रहा झुकाव डीआईओएस डॉ. ब्रजभूषण मौर्या कहते हैं। कि इधर कुछ साल से खासकर देहात क्षेत्र के दसवीं पास युवा सबसे पहले आईटीआई और उसके बाद पॉलीटेक्निक को तवज्जो दे रहे हैं। घर वालों और उनका मानना होता है। कि जितना जल्दी रोजगार मिल जाए, वही बेहतर होता है। इंटर में छात्रों की संख्या घटने के पीछे यह भी एक महत्वपूर्ण बिंदु है। कहते हैं। कि कोरोना काल को देखते हुए बोर्ड परीक्षार्थियों को पंजीकरण के लिए अवसर प्रदान करते हुए दो बार अंतिम तिथि बढ़ाई गई थी। बावजूद इसके पिछले साल की तुलना में संख्या में कुछ अंतर है। कोरोना का प्रभाव है। परीक्षार्थियों की संख्या में कमी राष्ट्रपति शिक्षक पदक पुरस्कार विजेता डॉ. सर्वेष्ट मिश्रा कहते हैं। कि ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरे जाने के चलते अधिकतर छात्र घर से बाहर निकले ही नहीं। या फिर यूं कहें कि एहतियातन उनके माता-पिता ने उन्हें घर से बाहर निकलने ही नहीं दिया। दूसरी वजह यह भी हो सकती है। कि अभी भी ग्रामीण इलाकों के छात्र ऑनलाइन फार्म भरने का तरीका नहीं जानते हैं। वहां साइबर कैफे भी नहीं होते हैं।


योगी पर अभद्रता, आरोपी को मिली जमानत

सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी और गांजा लेने का आरोप लगाने वाले सपा नेता लालू यादव को मिली जमानत।


वाराणसी। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द बोलने और अभद्र टिप्पणी के मामले में आरोपी सपा नेता लालू यादव की जमानत अर्जी मंजूर करते हुए 50-50 हजार की दो जमानतदार देने पर रिहा करने का आदेश दिया आरोपी के अधिवक्ता अनुज यादव, बिनीत सिंह व बृजपाल सिंह यादव के मुताबिक कोतवाली थाने के मैदागिन स्थित हिन्दुवाहिनी कार्यालय में बीते 21 सितम्बर की रात 10 बजे वादी हिन्दू युवा वाहिनी के अध्यक्ष अम्बरीष सिंह भोला बैठा था। तभी मोबाइल पर एक लिंक आया जिसमें मीडिया को साक्षात्कार देते हुए आरोपी सपा नेता लालू यादव ने मुख्यमंत्री व हिन्दू युवा वाहिनी के संरक्षक को अपशब्द कह रहा था। जिसमे ढोंगी बाबा की सरकार के खिलाफ धरना देकर ढोंगी बाबा की लुंगी खोंलने का काम किया। यह भी आरोप लगाया कि रात में ढोंगी बनारस समीक्षा करने आते है। तब नीलकंठ तिवारी से गांजा लेने आते है। ऐसा अपशब्द कहकर सार्वजनिक रूप से हंस रहा था। जिससे जनता में रोष है। अदालत में आरोपी के अधिवक्ता अनुज यादव की दलील थी। कि आरोपी पर मुख्यमंत्री पर अपशब्द कहने और गांजा लेने का आरोप है। जिसमे 3 वर्ष की सजा का प्रावधान है। मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा विचारणीय अपराध है। अदालत ने दोनों पक्षो की दलीले सुनने के बाद जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।                


बैठक में सदस्यता अभियान चलाने पर जोर

सपा की बैठक में बूथ स्तर पर मजबूती सदस्यता अभियान चलाने पर जोर।


बस्ती। समाजवादी पार्टी बस्ती सदर विधानसभा कमेटी की बैठक अध्यक्ष मो0 सलीम की अध्यक्षता में सोमवार को पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में बूथ सेक्टर स्तर की कमेटियों को सक्रिय करने सदस्यता अभियान तेज करने मतदाता सूची की बूथ स्तर पर जांच कर जिनके नाम छूटे हो या कट गया है। उन्हें शामिल कराने नये नाम बढवाने आदि पर विचार किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि बूथ स्तर की मजबूती से ही 2022 में जीत का लक्ष्य पूरा हो सकेगा। कहा कि बूथ स्तर के पदाधिकारी लोगों के सीधे सम्पर्क में रहे और यदि किसी की कोई समस्या हो तो समाधान का प्रयास करें।
बस्ती सदर विधानसभा कमेटी की बैठक में पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार उर्फ नन्दू चौधरी, ज्ञान चन्द चौधरी, सिद्धेश सिन्हा, अरविन्द सोनकर, महेश तिवारी, अभिषेक उपाध्याय, जावेद, गुलाब सोनकर, आर.डी. निषाद, शैलेन्द्र दूबे, रजवन्त यादव, धु्रवचन्द्र चौधरी, बैजनाथ शर्मा, पवन यादव आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
बैठक में जितेन्द्र गौड़, एजाज अहमद, कोईल यादव, संदीप राजभर, रजनीश यादव, युगुल किशोर चौधरी, लालजी चौधरी, अजय यादव, अमित गौड़, वैजनाथ शर्मा, आमिश खान, जोखू लाल यादव, रामवृक्ष यादव, मो0 सलीम, उमर हारिश, धर्मदेव यादव, गोरख यादव, अनिल निषाद, अखिलेश यादव, अनवर जमाल, भुट्टुर प्रधान, निजामुद्दीन खन्ना, जहीर, रामअवध चौधरी मो. अकरम, परशुराम यादव, जुवैदा खातून, प्रशान्त यादव, रामकेश विश्वकर्मा, हनुमान यादव के साथ ही बूथ स्तर के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।                


तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय तहसील सदर में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता


मनोज कुमार शर्मा
लखनऊ। जनसामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव हो इस उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस आज जनपद की सभी तहसीलों में आयोजित किया जा रहा है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय तहसील सदर में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं का गहनता के साथ सुनवाई करते हुए विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर रहे हैं। ताकि आम नागरिकों को सरकार के कार्यक्रम का भरपूर को लाभ मिल सके और उनकी शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के माध्यम से संभव हो। सके। जिलाधिकारी के साथ अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित हैं।


                 


निजीकरण का फैसला 3 महीने के लिए टला

उप्र: निजीकरण का फैसला तीन महीने के लिए टला, कार्य बहिष्कार खत्म
लखनऊ। बिजली कर्मियों के दो दिनों के कार्यबहिष्कार के बाद सरकार को पीछे हटना पड़ा। सरकर ने फिलहाल तीन महीने के लिए निजी हाथ में सौंपने का फैसला टाल दिया है। निजीकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और बिजली विभाग के अधिकारियों के बीच बैठक में बिजली व्यवस्था के निजीकरण को 15 जनवरी तक टाला गया। इस फैसले के बाद बिजलीकर्मियों की अनिश्चिकालीन हड़ताल को कर्मचारी संगठनों ने वापस ले लिया है।               


3 वैज्ञानिकों को मिला 'नोबेल पुरस्कार'

ब्लैक होल पर शोध के लिए तीन वैज्ञानिकों को मिला भौतिकी का नोबेल पुरस्कार


नई दिल्ली। इस वर्ष का भौतिकी का नोबेल पुरस्कार ब्लैक होल से जुड़े अनुसंधानों के लिए ब्रिटेन के रोजर पैनरोज जर्मनी के राइनहार्ड गैन्जेल और अमेरिका की आंद्रे गेज को दिया जाएगा। रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज के महासचिव प्रोफेसर जी के हैन्सन ने मंगलवार को इस पुरस्कार की घोषणा की। गेज भौतिकी में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाली चौथी महिला हैं। वर्ष 1903 में मैरी क्यूरी 1963 में मारिया गोयपर्ट और 2018 में डोना स्ट्रिकलैंड को इस पुरस्कार से नवाजा गया था।
हैन्सन ने कहा कि वर्ष 2020 के भौतिकी के नोबेल पुरस्कार को तीन वैज्ञानिकों में बांटा गया है और तीनों वैज्ञानिकों की खोज अंतरिक्ष में मौजूद ब्लैक होल से जुड़ी है। पुरस्कार समारोह का आयोजन 10 दिसंबर को ऑनलाइन होगा। ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पेनरोज ने यह पता लगाया है कि ब्लैक होल का गठन सापेक्षता के सामान्य सिद्धांत का एक मजबूत पूर्वानुमान है। हैंन्सन ने कहा कि ब्रिटेन में पैदा हुए और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले रोजर पैनरोज ने पता लगाया है कि ब्लैक होल के निर्माण को सापेक्षता के सिद्धांत पर समझा जा सकता है। उन्हें पुरस्कार राशि का आधा हिस्सा प्रदान किया जाएगा।
जर्मनी के मैक्स प्लांक इंस्टीट्यूट फॉर एक्ट्रारेस्ट्रीयल फिजिक्स और अमेरिका के बेरकेले स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के राइनहार्ड गैन्जेल और लॉस एंजेलिस स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया की आंद्रे गेज को शेष पुरस्कार की राशि को संयुक्त रूप से दिया जाएगा। इन दोनों वैज्ञानिकों ने आकाशगंगा के केंद्र में एक सुपरमैसिव कॉम्पैक्ट ऑब्जेक्ट को खोज निकाला है। पुरस्कार की राशि 8,64,200 डॉलर है। राइनहार्ड गेंजल जर्मनी में पैदा हुए और माक्स प्लांक इंस्टीट्यूट के निदेशक हैं। गेज यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, लॉस एंजेलिस में प्रोफेसर हैं। अतिसूक्ष्म कणों से लेकर ब्रह्मांड के विशाल रहस्यों को सुलझाने के लिए भौतिकी का नोबेल पुरस्कार दिया जाता है। कनाडा में जन्में ब्रह्मांडविज्ञानी जेम्स पीबल्स और स्विस अंतरिक्षविज्ञानी मीषेल मेयर और डिडियर क्वेलोज को पिछले वर्ष यह पुरस्कार मिला। जेम्स पीबल्स को बिग बैंग के बाद शुरुआती समय पर काम करने के लिए यह पुरस्कार मिला तो मेयर और क्वेलोज को सौरमंडल के बाहर ग्रहों की खोज करने के लिए इससे सम्मानित किया गया।              


दबंगों ने शॉप में जबरदस्त तोड़-फोड़ मचाई

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार


जनपद में दबंगों ने मॉडल शॉप में घुसकर की जबरदस्त तोड़-फोड़ बरपाया कहर।


हापुड़। मामला जनपद के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के मॉडल शॉप का है, जहां 1 दर्जन से अधिक दबंगों ने ठेके में घुसकर जबरदस्त तोड़फोड़ कर दी इतना ही नहीं दबंगों ने वहां पर रखें कुर्सी मेज को भी तोड़ दिये। कांच के लगे शीशों को भी नहीं छोड़ा ठेके में रखी बियर की और दारू की बोतलों को भी तोड़ डाला ठेके में रखे केस को भी दबंगों ने लूटने का प्रयास किया इस दौरान दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। ठेका संचालकों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा ठेके में मौजूद ठेका संचालक सहित कई लोग घायल हो गए सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी नेशनल हाईवे 9 मॉडल शॉप की घटना।


किशोरी को पिता-भाई ने सिर काटकर दफनाया

शाहजहांपुर: अवैध संबंधों में गर्भवती हुई किशोरी पिता-भाई ने सिर काटकर दफनाया


शाहजहांपुर। अवैध संबंधों के चलते गर्भवती हुई किशोरी की पिता-भाई ने गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद गांव से तीन किलोमीटर दूर एक नाले के पास सिर को बांके से काटकर अलग किया और सिर-धड़ बोरे में बंदकर दफना दिया। मंगलवार को ग्रामीणों को शव मिट्टी में दबा दिखा। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है जबकि भाई फरार है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सिंधौली थाना क्षेत्र के गांव सुहेली में सकरिया नाला किनारे बछिया घाट के पास सोमवार शाम ग्रामीण पशु चरा रहे थे। दुर्गंध महसूस हुई तो नाले के पास जाकर देखा। गड्ढे में दबा इंसानी शरीर का कुछ हिस्सा दिखाई दिया तो हलचल मच गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गड्ढे से बोरी में बंद शव निकलवाया। शव लड़की का था। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि सिंधौली क्षेत्र के गांव दूल्हापुर निवासी गजोधर लाल की बेटी नीमा (16) 24 सितंबर से गायब है।
पुलिस ने गजोधर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि बेटी के किसी युवक से संबंध थे। वह गर्भवती हो गई थी। इज्जत बचाने के लिए बेटे रामनिवास के साथ मिलकर बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। उसका सिर काटकर अलग किया और शव बोरी में बंद करदफना दिया। परिवार के अन्य सदस्य घर से फरार हो गए हैं। पुलिस रामनिवास की तलाश कर रही है। गजोधर की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बांका और कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है।
एसपी एस आनंद ने कहा कि अवैध संबंध में गर्भवती होने पर पिता और बेटे ने मिलकर किशोरी की हत्या कर दी। पिता को हिरासत में लिया गया है। उसने हत्या करने की बात कबूल की है। आरोपी भाई की तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं।                


अयोध्या में 17 अक्टूबर से होगी 'रामलीला'

अयोध्या: 17 अक्टूबर से होगी फिल्मी हस्तियों की रामलीला हुआ भूमि पूजन


अयोध्या। रामनगरी के लक्ष्मण किला में फिल्मी हस्तियों की 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलने वाली रामलीला का मंगलवार को भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन में सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा फिल्म एक्टर बिंदु दारा सिंह अयोध्या महापौर ऋषिकेश उपाध्याय और अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह समेत विधायक वेद प्रकाश गुप्ता शामिल हुए।               


उत्तराखंड में 174 अटल विद्यालय चिन्हित किए

हर ब्लाॅक में बनेंगे दो-दो अटल आदर्श विद्यालय 174 अटल विद्यालय चिन्हित।


देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में विद्यालयी शिक्षा और खेल विभाग की समीक्षा की। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक ब्लाॅक में दो-दो अटल आदर्श विद्यालय स्थापित किए जाएं। इन विद्यालयों में सभी प्रकार की सुविधाये उपलभ्ध होगीं साथ ही कोविड को देखते हुये इन विद्यालयों में वर्चुवल क्लास की भी सुविधा दी जायगी। राज्य की नई खेल नीति के बारे में खेल विशेषज्ञों, खिलाड़ियों और आम जन से सुझाव प्राप्त किए जाएं और जल्द से जल्द से कैबिनेट में प्रस्तुत किया जाए। खेल में तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए खेल विज्ञान केंद्र की स्थापना की भी की जाएगी। स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये सरकार जल्द उत्तराखंड के हर ब्लाक में दो अटल आदर्श विद्यालय बनाने जा रही है। जिसके लिये अभी तक 174 विद्यालयों का चयन हो चुका है। शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडे ने कहा कि अटल आदर्श विद्यालयों की स्थापना उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के सभी मानक पूरे करते हुए की जाए। इनसे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा के समान अवसर मिल सकेंगे। इन विद्यालयों में हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों का विकल्प बच्चों को उपलब्ध हो। स्पोकन इंग्लिश पर विशेष ध्यान दिया जाए। विज्ञान की प्रयोगशाला, सभी आवश्यक उपकरणों से सुसज्जित हो। 174 विद्यालयों को अटल आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए चिन्हित कर लिया गया है। इनमें से 108 विद्यालयों में वर्चुअल क्लास की सुविधा उपलब्ध है।                   


हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत कोरोना संक्रमित

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कोरोना पॉजिटिव।


राणा ऑबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। चौटाला ने खुद इस बात की जानकारी दी। ट्विटर पर अपने संक्रमण की जानकारी देते हुए चौटाला ने कहा कि उनके अंदर कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे और अब वह घर में एकांतवास में हैं। जननायक जनता पार्टी के प्रमुख ने यह भी कहा कि बीते एक सप्ताह के दौरान जो लोग भी उनके सम्पर्क में आए हैं, वे अपना कोरोना टेस्ट करा लें।                   


नदी में नहाने गए युवक की डूबकर मौत

अयोध्या: नदी में नहाने गए युवक की डूबकर मौत।


अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र के इस्माईल नगरनगर सिहोरा में बन्दरे बाबा घाट पर नहाते समय गहरे में पानी चले जाने से डूब कर 22 वर्षीय युवक दुर्गेश मिश्रा की मौत हो गई। सूचना पाकर ग्रामीण मौके पर पहुचे पुलिस को सूचना देते हुए डूबे युवक की तलाश करने लगे। सुल्तानपुर के बीबी गंज थाना कुड़वार निवासी दुर्गेश मिश्रा नदी में नहाने के लिए इस्माईल नगर सिहोरा के बन्दरे बाबा घाट पर गया था। वहीं फिसल कर गहरे पानी व तेज बहाव में चले जाने से युवक की डूबकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही ग्रमीणों ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस चौकी सत्ती चौरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान सहदेव यादव का लड़का प्रशान्त यादव युवक की तलाश नदी में करने लगा। करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद युवक का शव थोड़ी दूरी पर मिल गया। अपने ननिहाल सारंगापुर मजरे विसौली गांव में रहकर पढ़ाई कर रहे युवक की नदी में डूबने की खबर जंगल की आग की तरह पूरे क्षेत्र फैल गई और लोग नदी के घाट पर पहुंचने लगे। युवक के डूबने की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। सपा के पूर्व युवजन सभा जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप ने परिजनों को ढांढस बंधाया है। प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय ने बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।                 


अजय के भाई अनिल देवगन का देहांत हुआ

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के भाई अनिल देवगन का देहांत हो गया है। एक्टर ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट करके लिखा है- मैंने अपने भाई अनिल देवगन को कल रात खो दिया। उनके अचानक जाने से हमारी फैमिली का दिल टूट गया है। मुझे हमेशा उनकी याद आएगी। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। महामारी की वजह से हम प्रेयर मीट नहीं रख रहे हैं।             


पप्पू यादव ने 33 प्रत्याशियों की घोषणा की

पप्पू यादव ने 33 उम्मीदवारों का किया एलान, यहां देखिये जाप के कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट।


पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जन अधिकार पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। जाप की बैठक के बाद फाइनल लिस्ट तैयार की गई है। पटना में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर इन उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। इस खबर में नीचे जन अधिकार पार्टी के सभी उम्मीदवारों की लिस्ट दी हुई है। जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा है कि उनकी जाप और उनका पीडीए गठबंधन घरों में बैठकर ट्वीट-ट्वीट नहीं खेलते बल्कि सड़कों पर उतरकर संघर्ष करते हैं। पप्पू यादव ने कहा कि एनडीए हो या महागठबंधन वहां छोटे दलों को सम्मान नहीं दिया जाता।महागठबंधन में कांग्रेस की जिम्मेदारी थी कि छोटे दलों की हिफाजत करती मगर पार्टी ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी और रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के बारे में कहा कि उनके लिए पीडीए का दरवाजा खुला है।
उधर दूसरी ओर सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान और लोजपा के गठबंधन से बाहर जाने के बाद एनडीए की आज कुछ देर बाद प्रेस कांफ्रेस होने वाली है। माना जा रहा है कि इस कांफ्रेस में भाजपा और जदयू अपने-अपने उम्मीदवारों की साझा घोषणा कर सकते हैं।               


दांवः पीएम मोदी का चेहरा नहीं छोड़ेंगे चिराग

पीएम मोदी का चेहरा नहीं छोड़ेंगे चिराग, नीतीश को मात देने के लिए एलजेपी का दांव।


पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए अलग जाकर चुनाव लड़ने का फैसला ले चुके चिराग पासवान बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान करेंगे। चिराग ने पहले ही यह स्पष्ट कर रखा है कि वह प्रधानमंत्री का हाथ मजबूत करने के लिए बिहार में अकेले लड़ाई लड़ेंगे। चिराग पासवान की इस रणनीति से जेडीयू नेताओं की नींद उड़ी हुई है और यही वजह है कि अब जेडीयू के नेता अंदरूनी तौर पर चिराग के इस सियासी प्लान की हवा निकालने के लिए रणनीति बना रहे हैं।
जेडीयू को इस बात पर सख्त एतराज है कि चिराग पासवान विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे का इस्तेमाल करें। साथ ही साथ मोदी सरकार के कामकाज की उपलब्धियों की चर्चा करें लेकिन चिराग के जबरदस्त दांव के आगे जेडीयू कि नहीं चल रही। चिराग पासवान एनडीए से अलग जाकर विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला कर चुके हैं लेकिन मोदी सरकार में उनके पिता रामविलास पासवान केंद्रीय मंत्री हैं। सूत्रों की और से मिली जानकारी के मुताबिक लोजपा की ओर से दो-टूक जबाब दिया गया है।एलजेपी ने सीधे तौर पर कहा है कि प्रधानमंत्री किसी पार्टी के नहीं बल्कि देश के हैं। प्रधानमंत्री मोदी हमारे लिए विकास के मॉडल हैं।वह हमारे लिए विकसित देश के प्रतीक और विचार के रुप मे हैं। उनका इस्तेमाल नहीं बल्कि हम उनके विचारों को लेकर देश दुनिया मे जाऐंगे। चुनाव हम बिहारियों के नाज के लिए लड़ रहे हैं, प्रधानमंत्री मोदी भी उन्हें सम्मान दिलाना चाहते हैं।               


नगर आयुक्त ने पार्षद संग वार्ड का दौरा किया

नगर आयुक्त ने पार्षद अरविंद चौधरी संग किया वसुंधरा कॉलोनी का दौरा, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन


अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। जनपद के नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर व उनकी टीम पार्षद अरविंद चौधरी चिन्टू के साथ गीतांजली वाटिका का दौरा किया। उन्होंने गीताजंलि अपार्टमेंट में वह स्थान भी देखा जहां कुछ हफ़्तों पहले लोगों ने मिलकर हरित पट्टी का सौन्दर्यकरण किया था। स्थानीय निवासियों द्वारा किए गए इस कार्य से नगर आयुक्त काफी प्रभावित हुए और नगर निगम से हर सम्भव सहयोग देने की बात कही नगर आयुक्त के संग आये जलकल , निर्माण व प्रकाश विभाग के अधिकारियों ने भी लोगों से उनके संबंधित विभागों की समस्याओं के बारे में वार्ता की। पार्षद अरविंद चौधरी ने कहा कि महापौर व नगर आयुक्त द्वारा जन चौपाल लगाकर एक अच्छी पहल शुरू की गई है। इससे जनता नगर निगम से सीधे जुड़ेगी और उन्हें अपनी समस्या बताएगी। हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है। की जल्द ही हमारे नगर निगम का जो संकल्प है।  स्वच्छ गाज़ियाबाद स्वस्थ गाज़ियाबाद वह जरूर पूरा होगा।
इस मौके तपन भारती, डॉक्टर रविन्द्र सिंह, दिनेश कुमार, सुमित चौधरी, भारत भूषण, नितिन त्यागी, राहुल शर्मा, विजय कुमार, सुशील गौतम और अजय रस्तोगी उपस्थित रहे।                


बिजली के लिए सड़कों पर उतरे लोग, जाम

बिजली के लिए सड़कों पर उतरे लोग, किया रास्ताजाम, पेयजल को भी तरसे लोग परीक्षा स्थगित, छूटे पसीने।


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के प्रस्ताव के खिलाफ सोमवार से बिजली कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है। इसका असर  शहर सहित पूरे जनपद में बिजली को लेकर हाहाकार मचा है। तमाम छोटे-बड़े इलाकों में बिजली न आने से घरों में पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित है। बिजली कटौती से आक्रोशित लोगों ने देर रात के बाद मंगलवार की सुबह सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। उपकेंद्रों का घेराव व रास्‍ताजाम भी हो रहा है। व्‍यवस्‍था संभालने में पुलिस को मशक्‍कत भी करनी पड़ रही है। प्रशासनिक अधिकारी आपूर्ति बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं।
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) समेत संघटक कॉलेजों में मंगलवार को होने वाली ऑनलाइन सेमेस्टर परीक्षा स्थगित कर दी गई। यह निर्णय बिजली कर्मचारियों की हड़ताल और कार्य बहिष्कार की वजह से लिया गया है। यह परीक्षा 22 अक्टूबर को कराई जाएगी।
मंगलवार की सुबह झूंसी बिजली उपकेंद्र में कर्मचारियों ने ताला लगा दिया। क्षेत्र में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। वहीं शहर के तेलियरगंज में सोमवार से बिजली की समस्‍या झेल रहे लोगों का आक्रोश सड़क पर उतरा। मंगलवार की सुबह मुहल्‍ले के लोगों ने रास्ताजाम कर दिया है। लखनऊ और प्रतापगढ़, फैजाबाद के लिए प्रयागराज से यह प्रमुख मार्ग है। इसलिए काफी दूर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई है। बेनीगंज, भावापुर के कई इलाकों में सुबह से बिजली गुल है। इससे बीएसएनएल के टावर से नेटवर्क भी बाधित है। तो वहीं मीरापुर क्षेत्र में सोमवार की शाम से बिजली नहीं है। झूंसी में भी बिजली कटौती को लेकर दोपहर में लोगों ने रास्‍जाजाम कर दिया। नैनी में भी लोग सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया।             


सफाई कर्मियों का निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन

हाथरस मामले पर सफाईकर्मियों ने किया निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। हाथरस में तथाकथित रूप से हुए गैंगरेप मामले को लेकर गाज़ियाबाद नगर निगम मुख्यालय के बाहर सफाईकर्मियों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। नगर निगम सफाई कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले हजारों सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम का घेराव कर हाथरस की बेटी के साथ हैवानियत करने वाले हैवानो को जल्द फांसी पर चढ़ाने की मांग की। इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। सफाई कर्मचारियों का कहना था। कि महिलाओं को सुरक्षा देने में प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है। सफाई कर्मचारियों ने कहा कि आज सांकेतिक हड़ताल की गई अगर जल्द मांगो को नहीं माना जाता है। तो उसके खिलाफ रणनीति बनाकर आगे एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। आरोपियों को फांसी देने की मांग। नगर निगम सफाई कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन भेज अपनी मांगो को रखा। सफाई कर्मचारियों की मुख्य मांग है। कि दोषियों को फांसी की सजा और हाथरस के जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी की सेवा समाप्त कर कानूनी कार्रवाई की जाए। सफाई कर्मचारियों के प्रदर्शन को देखते हुए निगम मुख्यालय पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।               


कृषि कानून की चर्चा में संसद से गायब क्यों

राहुल गांधी ने बताया संसद से क्यों गायब हो गए थे। कृषि क़ानूनों पर चर्चा के दौरान


नई दिल्ली। वायनाड से सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कहा कि मेरी माँ मेडिकल चेकअप के लिए गईं थीं और मेरी बहन प्रियंका उनके साथ नहीं जा सकीं क्योंकि उनके स्टाफ के कुछ लोग कोविड पॉज़िटिव पाए गए थे। मैं अपनी माँ के साथ था। मैं उनका बेटा भी हूँ। और मुझे उनकी देखभाल करनी है।  दरअसल राहुल गांधी ने शिरोमणि अकाली दल के उन सवालों पर प्रतिक्रिया दी है। जिसमें उनसे पूछा जा रहा था। कि जब संसद का मानसून सत्र चल रहा था। तो वह कहां थे। आपको बता दें कि बीते महीने चले संसद सत्र में राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोनों अनुपस्थित थे। इस दौरान उनकी गैर हाजिरी पर कई कांग्रेस नेताओं ने भी सवाल किए थे। आखिर इस वक्त दोनों नेता कहां चले गए। इसी सत्र में केंद्र की मोदी सरकार तीनों कृषि कानून पास कराए थे। इससे पहले प्रेस वार्ता के दौरान राहुल ने कहा कि  मोदी सरकार द्वारा फार्म बिल की शुरुआत खाद्य सुरक्षा के मौजूदा ढांचे को नष्ट करने का एक तरीका है। और यह पंजाब राज्य को सबसे अधिक प्रभावित करने वाला है। यह हमारे किसानों पर हमला है।
राहुल ने हाथरस यात्रा के दौरान अपने साथ हुए तथाकथित पुलिसिया बर्ताव पर कहा मुझे थोड़ा सा धक्का लग गया तो कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन पूरे देश को धकेला जा रहा है। काम है। देश की जनता की रक्षा करना। ऐसी सरकार के खिलाफ हम खड़े होंगे तो धक्का लगेगा लाठी लगेगी खा लेंगे।             


धारदार हथियार से पति-पत्नी की हत्या की

धारदार हथियार से पति-पत्नी की हत्या


संतलाल मौर्य


कुशीनगर। जनपद कुशीनगर के तरयासुजान थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत सियरहा में मध्यरात्रि एक लोमहर्षक घटना में हत्या व हत्या के प्रयास के मामले के एक अभियुक्त ने गवाह व उसकी पत्नी को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पुत्री ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने घटनास्थल पर एसपी को बुलाने की मांग करते हुए शव को रोक लिया। मौके पर सीओ व सर्किल के सभी थानों की फोर्स पहुंच गई। हल्का बल प्रयोग कर पुलिस रात में ही दोनों शव को कब्जे में ले थाने ले आई। आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय बुधन पुत्र शिव बरन व उनकी पत्नी सनकेसिया घर में सोए थे। बगल में पुत्री सावित्री राजभर भी सो रही थी। रात लगभग 12 बजे गांव का ही रमाशंकर पुत्र भुलई घर में घुस गया और ताड़ी उतारने के हथियार बखुआ से बुधन पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। पति की चीख सुनकर सनकेसिया बचाव में आई तो हत्यारे ने उसे भी बखुआ से काट दिया। पुत्री पर भी हमला बोला तो वह जान बचाने के लिए भागी। शोर सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा होते इसके पूर्व आरोपित फरार हो गया। अत्यधिक रक्तस्राव से बुरी तरह घायल पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह दल बल के साथ पहुंच गए। ग्रामीण मामले में पुलिस की लापरवाही का आरोप लगाते हुए शवों को रोक लिया व मौके पर एसपी को बुलाने की मांग पर अड़ गए। सीओ फूलचंद कन्नौजिया मौके पर पहुंचे व सर्किल के सभी थानों से फोर्स बुला ली। अड़े ग्रामीणों पर हल्का बल प्रयोग कर शव को कब्जे में ले लिया। एसपी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपित की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है। शीघ्र उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दस दिन से हत्या करने की धमकी दे रहा था आरोपित, मृतक ने दी थी तहरीर। आरोपित रमाशंकर 10 वर्ष पूर्व पट्टीदार के मामले में अभियुक्त है और दो वर्ष पूर्व हत्या के प्रयास के एक अन्य मामले में भी अभियुक्त है और जमानत पर रिहा है। बुधन ने हत्या के मामले में गवाही दी थी। इससे रमाशंकर खार खाये था। बुधन ने दस दिन पूर्व हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस गंभीर मामलो में अभ्यासत: उक्त अपराधी के प्रति लापरवाह रही।                


क्षेत्र पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या

घर जाते समय क्षेत्र पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या, मचा कोहराम।


मुरलीपुर। जनपद के मुरलीपुर गांव के निवासी छितौना गांव के बीडीसी सदस्य व डेयरी संचालक शैलेंद्र यादव (45) दुकान बंद कर घर जा रहे थे कि बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रास्ते में गोली मार दी। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां मौत हो गई। घटना का का कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस छानबीन में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार। सोमवार की शाम सवा सात बजे शैलेंद्र यादव केराकत रेलवे स्टेशन स्थिति अपनी पनीर, घी व खोवा आदि की दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहे थे। मनियरा मोड़ पर पहुंचे ही थे कि विद्युत विभाग के कार्यालय के समीप मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक करके उन्हें रोक लिया। वह जब तक कुछ समझ पाते एक बदमाश ने लक्ष्य करके गोली चला दी। कमर के ऊपर गोली लगते ही वह लहूलुहान गिरकर तड़पने लगे। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। आस-पास के लोगों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बदमाशों ने गोली क्यों मारी यह पता नहीं चल सका है। जानकारी के बाद पहुंचे परिवार के लोगों ने बताया कि वह हमेशा दूसरे रास्ते से घर आते थे। शायद किसी ने फोन कर उन्हें बुलाया था।             


बाहुबली की पत्नी की अग्रिम जमानत मंजूर

 बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की पत्नी को अग्रिम जमानत, बेटे की नामंजूर।


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की पत्नी रामलली की सशर्त अंतरिम अग्रिम जमानत मंजूर कर ली है जबकि इनके बेटे बिष्णु मिश्र को अग्रिम जमानत देने से इंकार करते हुए अर्जी खारिज कर दी है। न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने सह अभियुक्तों की अर्जियों की सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है। रामलली को न्यायालय ने डेढ़ लाख रूपये के मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया है और कहा कि वह 7 अक्तूबर से एक हफ्ते तक रोज 11 बजे विवेचनाधिकारी के समक्ष हाजिर होंगी और विवेचना में सहयोग करेंगी। इसके बाद भी बुलाये जाने पर विवेचनाधिकारी के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर होंगी। बिना न्यायालय की अनुमति विदेश नहीं जायेंगी। यदि पासपोर्ट हो तो उसे संबंधित एसएसपी/एसपी के समक्ष जमा कर देंगी। वह प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से पीड़ित पक्ष को धमकी या प्रलोभन नहीं देंगी।
न्यायालय ने कहा है कि शर्त उल्लंघन की दशा में अंतरिम अग्रिम जमानत के विरुद्ध अर्जी दी जा सकती है। अर्जी पर राज्य सरकार से चार हफ्ते में जानकारी मांगी है और अर्जी को सुनवाई के लिए चार हफ्ते बाद पेश करने का निर्देश दिया है।
न्यायालय ने सह अभियुक्त बिष्णु मिश्र को यह कहते हुए अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया है कि वह विवेचना में सहयोग नहीं कर रहे हैं। उनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। इसके खिलाफ पुनरीक्षण अर्जी खारिज कर दी गयी है। सारा व्यवसाय याची देख रहा है। एफआईआर दर्ज होने के बाद बैंक से पैसे निकाले हैं। पीड़ित पक्ष ने धमकी देने की शिकायत भी की है। ऐसे मे अग्रिम जमानत नहीं दी जा सकती। इनके खिलाफ संत रविदास नगर भदोही के गोपीगंज थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। गिरफ्तारी से बचने के लिए इन्होंने उच्च न्यायालय की शरण ली थी।               


मासूम के निजी अंग को गर्म चम्मच से दागा

10 रुपये का चॉकलेट खरीदा तो मासूम को प्राइवेट पार्ट में गर्म चम्मच से दागा, महिला गिरफ्तार


टिक्कू आपचे 


मुंबई। मुंबई के मलवानी इलाके में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने 6 साल की मासूम के साथ 10 रुपये का चॉकलेट खरीदने पर जैसा सलूक किया, वह इंसानियत को न सिर्फ शर्मसार करने वाला है। बल्कि हैवानियत को भी दर्शाता है। महिला ने चिकन लिवर की बजाय चॉकलेट खरीदने पर मासूम के प्राइवेट पार्ट को गर्म चम्मच से कई बार दागा, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई। बाद में एक अन्य रिश्तेदार ने इसका शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
यह मामला मलवानी पुलिस थाना क्षेत्र का है। यहां एक 40 वर्षीय महिला पर मासूम के साथ यह हैवानियत करने का मामला सामने आया है। बच्ची की मां का निधन तभी हो गया था। जब वह तीन महीने की थी और शराब के आदी पिता ने भी उसकी परवाह नहीं की। मां के निधन के बाद से ही वह अपनी एक महिला रिश्तेदार के पास रह रही थी। आरोप है। कि महिला ने 50 रुपये देकर उसे चिकन लाने भेजा था। जिसमें 40 रुपये का चिकन लेने के बाद उसने शेष बचे 10 रुपये चॉकलेट खरीद लिया। महिला इस बात से इतनी नाराज हो गई कि वह हैवानियत पर उतर आई।
बच्ची के साथ हैवानियतः घटना 29 सितंबर की बताई जा रही है। एक अन्य महिला रिश्तेदार बच्ची का हाल जानने अचानक वहां पहुंची थी और जब उसे लगा कि वहां सबकुछ ठीक नहीं है। तो उसने बच्ची से पूछताछ की जिसके बाद उसने रो-रो कर उसे पूरी बात बताई। इसके बाद वह महिला पुलिस के पास पहुंची और इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। उसने यह भी बताया कि महिला अक्सर बच्ची को मारती-पीटती थी। उसे कई बार ऐसा करने से मना किया गया लेकिन उसकी हरकतों में सुधार नहीं आया और अब तो उसने हद की कर दी जब बच्ची के साथ ऐसा सुलूक किया। उन्होंने आरोप लगाया कि महिला ने मासूम के हाथ बांध दिए और उसके मुंह में तौलिया ठूंस दिया और फिर गर्म चम्मच से कई बार उसके प्राइवेट पार्ट में दागा। महिला ने शनिवार (3 मार्च) को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद रविवार को महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। महिला के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। जबकि बच्ची को इलाज के लिए केईएम अस्पताल में भर्ती कराया।                                         


सेना के जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या

सेना के जवान ने मारी खुद को गोली 


ठाकुर अनुराधा तोमर


श्रीनगर। मध्य कश्मीर के गंदेरबल में मंगलवार को सेना के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से स्वयं को गाेली मारकर आत्महत्या कर ली। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कांगन के समीप चातेरगुल शिविर में सुबह गोली चलने से सनसनी फैल गयी। आसपास मौजूद सैनिक गोली चलने की आवाज सुनकर शिविर में पहुंचे तो साथी जवान को रक्त से लथपथ पाया। जवान को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक जवान की पहचान हरियाणा निवासी जगमीत सिंह के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि अभी यह तात्कालिक रूप से पता नहीं चल पाया है। कि जवान ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। और आवश्यक कार्रवाई कर रही है।               


नए कृषि कानूनों पर आक्रोशितों का बयान

पंजाब में रेल रोको आंदोलन को हुए 13 दिन, नए कृषि कानूनों पर आक्रोशितों ने कहा- रद्द कराने तक यह संघर्ष जारी रहेगा
नई दिल्ली। नए कृषि कानून देश के किसानों को कुछ रास नहीं आ रहे हैं।यही कारण है कि वे आक्रोशित दिख रहे हैं।वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में भले ही इन कानूनों को लेकर किसानों का विरोधी रुख थोड़ा नरम पड़ गया हो लेकिन पंजाब में किसानों का गुस्सा ज्यों का त्यों बना हुआ है। यहां आज 13 दिन हो गए हैं और रेल रोको आंदोलन जारी है।
बतादेंकि कृषि कानूनों के विरोध में अमृतसर के देविदासपुर गांव में किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी का रेल रोको आंदोलन आज 13वें दिन भी जारी है।एक प्रदर्शनकारी ने बताया काले कानूनों को रद्द कराने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।               


बाइक चोरी करने वालों का किया भंडाफोड़

मोटर साइकिल चोरी करने वालो का भंडाफोड़।


बिलासपुर। शहर में हो रहे लगातार मोटर सायकल स्कूटी चोरी के संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तोरवा के द्वारा एक टीम गठित की गई थी। जिस पर प्रार्थी योगेश यादव पिता बद्री प्रसाद यादव उम्र 27 साल निवासी बालाजीपुरम कालोनी बसत बिहार लिंगियाडीह सरकण्डा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि रेल्वे इंस्टीट्यूट में व्यायामक करने आया था सुबह 6:40 बजे अपनी मोटर सायकल डिस्कवर क्रमांक सीजी 10 एनसी 0315 ब्लू कलर जिसका इंजन नम्बर इंस्टीट्यूट नार्थ रेल्वे के सामने खड़ी कर व्यायाम करने चला गया करीब एक घंटे बाद वापस आया तो देखा मोटर सायकल को अज्ञात चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध धारा 379 भा.द वि. कायम कर पता तलाश किया जा रहा था कि मुखबीर से सूचना मिला कि एक हरे रंग का टीशर्ट पहना व मटमैला रंग का चड्डा पहना दददू साहू नामक व्यक्ति एक मोटरसाइकिल में घुम रहा है जो चोरी का है सूचना पर तोरवा पुलिस स्टाप के द्वारा आरोपी को तलाश हेतु टीम बनाकर रवाना किया गया जो बुधवारी बाजार मुड़ भट्टी झोपड़पट्टी अंदर लुकते छिपते मिला पूछताछ पर उसने चोरी गये उक्त मोटर सायकल के अलावा 1-2 माह पूर्व से लगातार मोटर सायकल,एक्टीवा प्लेजर, अलग-अलग स्थान अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी कर अलग-अलग स्थानों पर छुपा कर रखना बताया। बताये हुए स्तनों से 1/ एक होन्डा साईन लाल रंग 2/ एक स्कूटी हीरो मेस्ट्रो काला रंग 3/ एक एक्टीवा सफेद रंग 4/ एक हीरो प्लेजर स्कूटी काला रंग 5/ एक एक्टीवा काला रंग 6/ एक बजाज प्लेटिना मोटर सायकल 7/ एक एक्टीया काला कलर को आरोपी के निशानदेही पर अलग-अलग स्थानो से मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त की गई है । टीप- थाना प्रभारी तोरवा उप निरीक्षक रमेश कुमार शर्मा, सउनि भरत लाल राठौर, सउनि राकेश कुमार टाण्डे, प्र0आर0 610 शोभित कुमार केवट, आरक्षक सत्य कुमार पाटले, रौनक पाण्डेय व थाना स्टाफ तोरवा का सराहनीय योगदान रहा।               


अश्लील मैसेज भेजने पर हो सकती है सजा

अश्लील मैसेज भेजने पर हो सकती है 5 साल की सजा।


नई दिल्ली। दोस्तो संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (A) के तहत सभी नागरिकों को अभिव्यक्ति की आजादी दी गई है। इंटरनेट और सोशल मीडिया ने इसे प्रोत्साहित करने में अहम रोल निभाया है। हालांकि अभिव्यक्ति की यह आजादी उसी सीमा तक है, जहां तक आप किसी कानून का उल्लंघन नहीं करते हैं और दूसरे को आहत या नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। इंटरनेट के इस दौर में सोशल मीडिया ने आपसी दूरी को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है,लेकिन इसके दुष्परिणाम भी साइबर अपराध के रूप में सामने आए है। अश्लील मैसेज भी उनमें से एक अपराध है। अश्लील मैसेज को इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों द्वारा प्रेषित करना आई टी एक्ट की धारा 67 के तहत दंडनीय घोषित किया गया है। सूचना प्रोधोगिकी अधिनियम की धारा 67 के अनुसार यदि कोई व्यक्ति कम्प्यूटर अथवा मोबाइल फोन से अश्लील सामग्री को प्रकाशित करता है या किसी अन्य व्यक्ति को भेजता है। तो पहली बार अपराध के लिए तीन वर्ष व दूसरी बार रिपीट करने की स्थिति में पांच वर्ष का कारा वास् व जुर्माने का प्रावधान है। अतः बिना सोचे समझे कोई भी मेसेज सोशल मीडिया के माध्यम से फारवर्ड न करें। सावधान रहें ,सुरक्षित रहे।                


पुलिस ने किया 1 किलो सोना बरामद

निजी कंपनी के कैशियर से पुलिस ने किया एक किलो सोना बरामद।


कोरबा। एक निजी कंपनी के कार्यालय से हुई लूट की घटना की जांच के दूसरे दिन पुलिस ने कंपनी के ही कैशियर के घर से एक किलो सोना बरामद किया है। इसके पहले इस आरोपित के पास से 10 लाख 60 हजार रुपये पुलिस बरामद कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि लूट की वारदात तो हुई है, पर जिस कर्मचारी के घर से नकद व सोना बरामद किया गया है। अभी यह जांच की जा रही कि यह लूटी गई राशि का हिस्सा है या फिर उसने गबन किया है।
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एसईसीएल की गेवरा परियोजना क्षेत्र में संचालित सैनिक माइनिंग कंपनी के कैंपस परिसर स्थित कार्यालय में रात को सुरक्षा के लिए तैनात दो कर्मचारी देवी प्रसाद व श्याम सुंदर ने शनिवार की देर रात अपने अधिकारियों को कार्यालय के एक आलमारी में रखे रूपए लूट लिए जाने की सूचना दी। दोनों कर्मचारियों ने बताया कि खिड़की का राड़ तोड़ कर तीन से चार आरोपित घुसे और आलमारी तोड़ कर रुपये लेकर भागने लगे। कर्मचारियों के अनुसार उन्होंने रोकने की कोशिश की, तो राड से हमला कर दिया और एक कमरे में बंद कर भाग गए। सुरक्षा कर्मियों ने मामले की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद से पुलिस की अलग-अलग 15 टीम मामले की जांच में लगी है। कंपनियों के कर्मचारियों से पूछताछ के बाद सहायक कैशियर जवाहर लाल प्रसाद पिता बजरंगी लाल वास्तव 44 निवासी बी-24 गरूणनगर दीपका कोरबा व स्थाई पता ग्राम रोशन गंज, थाना रोशन गंज जिला गया बिहार के घर से 10.60 लाख रुपये पुलिस ने रविवार की देर शाम ही बरामद कर लिया। सोमवार को पुलिस की टीम ने जवाहर के घर से करीब 50 लाख का एक किलो सोने की बिस्किट बरामद की। सीएसपी दर्री केएल सिन्हा का कहना है कि लूट की वारदात तो हुई है। इस मामले के अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। सोने की बिस्किट कंपनी की है क्षया फि र कैशियर की, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल पुलिस इस मामले में धारा 394, 406, 458, 34 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही।                   


अलवरः गैंगरेप दोषियों को आजीवन कारावास

अलवर जिले के थानागाजी गैंगरेप मामले में दोषियों को आजीवन कारावास, पति के सामने किया था सामूहिक दुष्कर्म।


अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के बहुचर्चित थानागाजी क्षेत्र में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण कोर्ट में विशेष न्यायाधीश बृजेश कुमार ने मंगलवार को फैसला सुनाते हुए चार आरोपियों को (376-D)आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। जबकि मुकेश को आईटी एक्ट में 50 हजार रुपए का जुर्माना और पांच साल की सजा सुनाई गई है। इन सभी पर एक -एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और आरोपी हंसराज को एक लाख रुपए का अतिरिक्त जुर्माना लगाया गया है।
यह वारदात 26 अप्रेल 2019 को दिनदहाड़े हुई थी। इसके बाद सामूहिक गैंगरेप का मुकदमा 2 मई 2019 को थानागाजी थाने में दर्ज हुआ था। थानागाजी के सामूहिक दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल करने के इस मामले में पांच आरोपियों के विरुद्ध लगे आरोपों पर सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने 6 अक्टूबर की तारीख फैसला सुनाए जाने के लिए तय की थी। इससे पहले थानागाजी पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ विशिष्ठ न्यायाधीश अजा-जजा अत्याचार निवारण प्रकरण बृजेश कुमार की अदालत में चालान पेश किया था। प्रकरण में एक आरोपी बाल अपचारी है, जिस पर किशोर न्याय बोर्ड में सुनवाई चल रही है। मामले में अभियोजन पक्ष द्वारा विशिष्ठ लोक अभियोजक कुलदीप जैन तथा आरोपियों की ओर से एडवोकेट भूपसिंह पोसवाल, भूपेंद्र खटाणा व महेश गोठवाल की ओर से पैरवी की गई। एएसआई अजय शर्मा ने बताया कि इस घटना की रिपोर्ट 2 मई 2019 को दर्ज होने के 16 दिनों बाद ही 18 मई को पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही अदालत में चालान पेश कर दिया था। ये है थानागाजी दुष्कर्म प्रकरण।
राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी पुलिसथाना क्षेत्र में यह घटना 26 अप्रैल 2019 की है। थानागाजी के रहने वाले एक दंपति बाइक पर अपने घर जा रहे थे। तभी पांच युवकों ने उनका पीछा करके उन्हें रास्ते में रोक लिया। इसके बाद वह उन्हें जबरन जंगल ले गए और महिला के पति के सामने सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया और उसे वायरल कर दिया था। इस मामले में 2 मई को एफआईआर दर्ज हुई। पुलिस ने पहले यह मामला दर्ज नही किया लेकिन विडियो वायरल होने पर जिला पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद मामला दर्ज किया गया था।              


जिनसे रोज वास्ता, उनसें भी 2 गज की दूरी

पीएम मोदी से दो गज की दूरी के अंदर रहता है सिर्फ ये व्यक्ति… वो अमित शाह नहीं है।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। अब तक आप अमित शाह को पीएम नरेंद्र मोदी का सबसे करीबी मानते होंगे और ये सोचते होंगे कि कोरोनाकाल में दो गज की दूरी के अंदर वे नरेंद्र मोदी के साथ रहते होंगे, तो आप गलत सोच रहे है। वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी अपनी बढ़ी दाढ़ी को लेकर सुर्खियों में है। ये किसी को नहीं पता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दाढ़ी क्यों बढ़ाए चले जा रहे हैं? यह चर्चा अब आम है पर कोई पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि इसका राज क्या है। जो लोग मोदी के बेहद करीब रहते हैं, उन्हें भी इस बात की कोई भनक नहीं है कि दाढ़ी क्यों बढ़ाई जा रही है? एक दलील यह दी जा रही है कि कोविड के कारण प्रधानमंत्री किसी को भी अपने निकट नहीं आने देना चाहते और जिनसे उन्हें रोज वास्ता पड़ता है, उन्हें भी वह 6 फुट की दूरी पर रखते हैं। खैर अब बात करते है उस व्यक्ति की जो पीएम मोदी के साथ 2 गज की दूरी के अंदर रहता है। पीएम मोदी अपने 20 साल पुराने रसोईए के अलावा किसी को भी दो गज की दूरी के अंदर अपने करीब नहीं आने देते। बात इतनी ही नहीं है। मोदी को अपने सुरक्षा घेरे में लेने वाली एसपीजी को भी उनके लिए 6 फुट की दूरी वाला नया सुरक्षा फॉर्मेट बनाना पड़ा है।               


इंडियंस के सामने रॉयल्स की चुनौती होगी

आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस के सामने होगी, राजस्थान रॉयल्स की चुनौती, क्या टूट पाएगा राजस्थान रॉयल्स के हार का सिलसिला।


नई दिल्ली। आईपीएल सीजन 13 में आज एक ही मुकाबला खेला जाएगा मैच। मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आबूधाबी में होगा मुकाबला। भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और इस मैच में जहां मुंबई इंडियंस की टीम अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले दो मैच में हार के बाद फिर से जीत के ट्रैक पर वापस आना चाहेगी। मुंबई इंडियंस की टीम जहां अपना पिछला मैच जीतकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आज होने वाले मुकाबले में मैदान पर उतर रही है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार दो मैच हारकर मैदान पर उतरेगी, ऐसे में मुंबई इंडियंस का कॉन्फिडेंस लेवल काफी हाई होगा जबकि राजस्थान रॉयल्स किसी भी कीमत पर इस मैच में जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेगी। इस बीच हालांकि राजस्थान रॉयल्स के लिए थोड़ी कॉन्फिडेंस देने वाली बात ये है कि साल 2018 से इस लीग में वापसी करने के बाद से मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए सभी चार मैचों में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीत दर्ज की है।
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों पर नजर डालें तो सभी बल्लेबाज फॉर्म में नजर आ रहे हैं चाहे फिर रोहित शर्मा की बात की जाए युवा इशान किशन की बात की जाए क्विंटन डी कॉक की बात की जाए या फिर मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पंड्या कीरोन पोलार्ड क्रुणाल पांड्या यह सभी बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं काफी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों को अच्छी तैयारी के साथ मैदान पर उतरना होगा हालांकि राजस्थान रॉयल्स के बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं जो उनके सबसे बड़े ट्रंप कार्ड खिलाड़ी बेन स्टोक्स हैं, वो अभी क्वॉरेंटाइन में ही है।
पिच और मौसम। पिच की बात करें तो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में आबूधाबी का शेख जायेद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बिल्कुल अलग है, साइज के हिसाब से ये ग्राउंड भी काफी बड़ा है लेकिन यहां दुबई की तरह तेज गेंदबाजों को मदद नहीं मिलेगी। यहां भी बात मौसम की करें तो वहां का मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा तो वही ओस की भूमिका इस मैच में भी अहम हो सकती है। मौजूदा सीजन में दोनों टीम।
मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस की टीम ने पांच मैचों में तीन जीत दर्ज किए हैं दो हार मिली है और पॉइंट टेबल में अभी ये टीम दूसरे पोजीशन पर बरकरार है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो सीजन के शुरुआत में तो इस टीम ने बैक टू बैक दो मैच जीते कमाल का खेल दिखाया, संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ की बल्लेबाजी, राहुल तेवतिया के एक ओवर में लगाए गए 5 सिक्सर और ज्योफ्रा आर्चर की गेंदबाजी और आखिरी में उनकी हिटिंग काफी सुर्खियों में रही, लेकिन पिछले दो मैच से इस टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है और दोनों ही मैच में संजू सैमसन का बल्ला खामोश रहा है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चार मैच खेले हैं दो जीत दर्ज किए हैं, दोनों शुरुआती मैच जीते थे तो वहीं दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है इसके साथ ही पॉइंट टेबल में राजस्थान रॉयल्स की टीम पांचवें नंबर पर है।             


5 आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल

5 आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल, देखिये सूची।


रायपुर। राज्य सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है। आईएएस सोनमणि बोरा सचिव, संसदीय कार्य विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, राज्यपाल, सचिव, श्रम विभाग एवं राज्य नोडल अधिकारी को सचिव, संसदीय कार्य विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए राज्यपाल के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
परदेशी सिद्धार्थ कोमल सचिव मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री सचिवालय तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, लोक निर्माण विभाग, सचिव, विमानन विभाग, सचिव, खेल से मुक्त करते हुए सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अविनाश चंपावत सचिव, जल संसाधन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को केवल सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अंबलगन पी सचिव, खनिज साधन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, पर्यटन विभाग, सचिव, संस्कृति विभाग, सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
एलेक्स व्ही. एफ. पॉल मेनन व्ही। विशेष सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार श्रमायुक्त को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ राज्य नोडल अधिकारी, श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।             


गाजियाबादः चला पॉलिथीन मुक्त अभियान

स्वच्छ वैशाली टीम ने चलाया पॉलिथीन मुक्त अभियान, पैंठ व्यापारियों को किया जागरूक।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। स्वच्छ वैशाली वसुंधरा टीम ने सेक्टर 6 में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में व्यापारियों से वैशाली सेक्टर 6 ग्रीन बेल्ट, तथा वसुंधरा सेक्टर 19 सीवर पंप स्टेशन के आसपास दुकान लगाने वालों से साफ सफाई की अपील की गई। इसके साथ ही टीम ने बाजार में आने वाले ग्राहकों से पॉलिथीन ना प्रयोग करने की अपील की गई। सभी दुकानदारों को पर्यावरण तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए पैंपलेट का वितरण भी किया गया। सभी दुकानदारों ने बात को ध्यान से सुना तथा आश्वासन दिया की इस विषय में हर प्रकार से सहयोग किया करेंगे। दुकानदारों ने लोगों से भी अपील की कि वे अपने घरों से कपड़े के बने हुए थैले लेकर आए तथा उन्हें पॉलिथीन ना देने के लिए मजबूर करें। आपको बता दें कि साप्ताहिक सोम बाजार के बाद आसपास के इलाके में गंदगी फैल जाती है। जिसके कारण संक्रमण का खतरा बना रहता है। लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। काफी समय से वैशाली सेक्टर 6 और उसके आसपास के सेक्टर के लोग ग्रीन बेल्ट और उसके आसपास साफ सफाई रखने का प्रयास कर रहे हैं। साप्ताहिक बाजार के समाप्त होने के बाद दूसरे दिन जगह जगह पर गंदगी का अंबार नजर आता है। तथा कूड़ा करकट ग्रीन बेल्ट और आसपास के इलाके में फेंक दिया जाता है। जिसको लेकर लोगों ने चिंता जाहिर की है। इस अवसर पर पुष्कर रावत, मिथिलेश कुमार, प्रवीण, वीरेंद्र राणा, अमर झा, सीएस पांडे, कौशल शर्मा, अभिषेक, नंद नेगी जी और अन्य सदस्य शामिल रहे।             


एक बार फिर वही वकील होंगे आमने-सामने

हाथरस गैंगरेप एपी सिंह लड़ेंगे, आरोपियों का केस निर्भया कांड के वकील एकबार फिर होंगे आमने-सामने।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। हाथरस में कथित तौर पर एक दलित युवती के साथ गैंगरेप केस में अब तथाकथित आरोपियों की ओर से वकालत एपी सिंह करेंगे। इससे पहले एडवोकेट ए. पी सिंह ने निर्भया के बलात्कारियों का अदालत में कानूनी बचाव किया था। पूर्व केन्द्रीय मंत्री मानवेन्द्र सिंह की तरफ से लिखे गए पत्र कहा गया है। कि हाथरस के आरोपियों का केस एपी सिंह लड़ेंगे। इसके साथ ही आगे कहा गया है। कि एपी सिंह की फीस अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की तरफ से इकट्ठी कर दी जाएगी। एससी एसटी एक्ट का हुआ दुरुपयोग
मानवेन्द्र सिंह के पत्र में आगे कहा गया है कि हाथरस केस में एससी-एसटी कानून का पूर्ण रूप से दुरुपयोग कर सवर्ण समाज खासकर राजपूत को बदनाम किया जा रहा है। इसलिए हाथरस केस में मामले को दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए एपी सिंह को वकील नियुक्त किया जा रहा है। स्मृद्धि कुशवाहा लड़ेंगी पीड़िता का केस
दूसरी तरफ, निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने वाली अधिवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाहा अब हाथरस में दलित लड़की के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में पीड़ित परिवार का मुकदमा लड़ेंगी। इसके लिए पीड़ित परिवार ने भी सहमति दे दी है। और जरूरी दस्तावेज पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं। आपको बता दें कि 14 सितबंर को 19 वर्षीय दलित युवती के साथ यह खौफनाक सलूक किया गया था। उसकी हालत बिगड़ते देख दिल्ली के सफदरजंग में इलाज के लिए रेफर किया गया। लेकिन उसने वहां पर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।  इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके में धारा 144 लगाते हुए मीडिया समेत सभी की एंट्री पर यह कहते हुए रोक लगा दी थी। कि एसआईटी जांच चल रही है। इसके बाद योगी सरकार की तरफ से इलाके के इंस्पेक्टर, डीएसपी और एसपी को सस्पेंड कर दिया गया और सीबीआई जांच की सिफारिश की गई। लेकिन डीएम पर कोई कार्रवाई न होने को लेकर चौतरफा सवाल उठाया जा रहा है। इस बीच हाथरस आरोपियों के बचाव में कई सभाएं हुई हैं। और कहा जा रहा है। कि उन्हें फंसाया जा रहा है।             


हड़तालः पूर्वी यूपी ने बिन बिजली रात गुजारी

बिजलीकर्मियों की हड़ताल, 36 मंत्रियों समेत पूर्वी यूपी ने रात गुजारी बिना बिजली के।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। बिजली विभाग का निजीकरण किए जाने का विरोध में कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हड़ताल की वजह से सोमवार को यूपी में अधिकांश हिस्सों में बिजली की सप्लाई बाधित रही। जानकारी के मुताबिक राजधानी लखनऊ में उप मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री समेत कुल 36 मंत्रियों के आवास में बिजली की सप्लाई नहीं हो पाई। सभी मंत्रियों के घर में अंधेरा छाया रहा। इसके अलावा हजारों घरों में भी पावर सप्लाई नहीं हो सकी। ऐसे में अंधेरा होने के चलते लोग सड़कों पर रात को टहलते दिखे। प्राप्त सूचना के अनुसार लखनऊ से लेकर गाज़ियाबाद और मेरठ से लेकर वाराणसी तक तमाम जिलों में 10 से 16 घंटे तक हुई बिजली कटौती हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रयागराज लखनऊ और वाराणसी सहित कई बड़े शहरों पावर स्टेशन ठप हो गए हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी हो। रही है। वहीं जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ, बलिया, चंदौली समेत कई जिलों में सोमवार को सुबह 9 बजे से बिजली की सप्लाई बंद हो गई, जो रात भर जारी रही।
समझौता वार्ता रही बेअसर। देर रात तक ऐसी खबरें आईं थी कि मंत्री श्रीकांत शर्मा के हस्तक्षेप के बाद निजीकरण का फैसला फिलहाल वापस ले लिया गया है। लेकिन यह भी कहा गया कि पावर कॉर्पोरेशन के सीएमडी ने इस समझौते पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया।                 


गाजियाबाद बना नशे के तस्करों का गढ़

करोड़ का गाँजा बरामद, गाज़ियाबाद बन रहा है। नशे के तस्करों का गढ़।


अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। जनपद में कवि नगर पुलिस ने केले के पत्ते और गोभी की सब्जी में छिपाकर लाए जा रहे 1 करोड़ रुपये कीमत का गांजे को बरामद करने में सफलता पाई है। यह गाँजा उड़ीसा से गाज़ियाबाद और एनसीआर में खपत के लिए लाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को भी पकड़ा गया है। जबकि तस्करों के कुछ साथी भागने में कामयाब हो गए। गोभी की सब्जी और केले के पत्तों में छिपा था। गाँजा कवि नगर पुलिस के अनुसार 2 अक्टूबर को उड़ीसा से एक ट्रक के माध्यम से गांजे को गाजियाबाद के लिए रवाना किया गया था। ट्रक के भीतर गांजे को केले के पत्ते और गोभी की सब्जी से छिपाया गया था। तस्करों ने ट्रक को एस्कॉर्ट करने के लिए लग्जरी गाड़ी भी साथ रखी हुई थी। जो ट्रक के आगे-आगे चल रही थी। पुलिस कार्यवाही के बीच इस गाड़ी में बैठे तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए। गाज़ियाबाद बना नशा तस्करों का गढ़ः नशे की इतनी बड़ी खेप पकड़े जाने से यह साफ है। कि गाज़ियाबाद को नशे के सौदागर नशे का बड़ा गढ़ बना चुके हैं। कोरोना काल में हाई सिक्योरिटी के बावजूद यह गोरखधंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। तस्करों के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हुए हैं। इससे पहले भी इस तरह की बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी हैं। लेकिन सवाल यह है। कि कब इस गंदे तालाब की बड़ी मछली तक पुलिस पहुंच पाएगी।             


यूपी के हर जिले में बनेंगे निर्यात विकास केन्द्र

उत्तर प्रदेश के हर जिले में बनेंगे निर्यात विकास केन्द्र।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक्सपोर्ट हब की स्थापना की जाएगी। इसके लिए सभी जिले में उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र में निर्यात विकास केन्द्रों के गठन का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके माध्यम से स्थानीय शिल्पियों और कारीगरों के प्रशिक्षण में सुविधा मिलेगी। ई मार्केट प्लेस और उत्पादों की बिक्री आदि की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि सभी केन्द्रों पर हाईस्पीड वाली इंटरनेट सुविधा होगी। कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर आदि की भी व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की मंसा के अनुरूप प्रत्येक जिले को एक्सपोर्ट हब बनाने के विजन को लागू करने की दिशा में जिलास्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति के साथ जिला निर्यात योजना की रूपरेखा तैयार की जा रही है। निर्यात विकास केन्द्र वैश्विक स्तर और स्थानीय ई मार्केट प्लेस कंपनियों, विदेश व्यापार और इंडिया पोस्टल विभाग के सहयोग से कार्य करेंगे। ई-कामर्स कंपनी ई-वे और आमेजन से एमओयू हो चुका है।
सहगल ने बताया कि उत्पादों को ई मार्केट प्लेस पर लाने के लिए ई कामर्स कंपनियों से केन्द्र संपर्क करेंगे। इसके लिए लेबलिंग, पैकेजिंग, इन्व्याइसिंग, जीएसटी और लॉजिस्टिक संबंधी मदद दी जाएगी। उद्यामियों के लिए अन्तरराष्ट्रीय व्यापार संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। नालेज पार्टनर के रूप में विशेषज्ञ संस्था फेडरेशन ऑफ इंडिया एक्सपोर्ट आर्गनाईजेशन (फियो) से सहयोग लिया जाएगा।               


सप्ताह में 3 बार जरूर पियें 'अनार का जूस'

सप्ताह में तीन बार जरूर पियें अनार जूस, यह हो रहा बड़ा फायदा। 


लंदन। हमेशा जवान और स्वस्थ दिखना है तो सप्ताह में दो से तीन बार अनार का जूस का सेवन करें। ऐसा करने से सफेद बालों से लेकर कमजोर हड्डियों और झुर्रियों की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी। ब्रिटेन स्थित लैबोरेटरी ऑफ इंटीग्रेटिव सिस्टम्स फिजियोलॉजी (एलआईएसपी) के हालिया शोध में यह दावा किया गया है। रिसर्चर ने बताया कि अनार में ‘यूरोलिथिन-ए’ नाम का एक यौगिक भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह कोशिकाओं के बूढ़े होते या मृत पड़ चुके ‘माइटोकॉन्ड्रिया’ को रिसाइकिल करता है। ‘माइटोकॉन्ड्रिया’ किसी भी कोशिका का ऊर्जा केंद्र कहलाता है। उम्र ढलने के साथ इसकी कार्यक्षमता में गिरावट आने लगती है। कुछ मामलों में यह जहर में भी तब्दील हो सकता है। मुख्य शोधकर्ता जेसिका निब्स ने दावा किया कि ‘यूरोलिथिन-ए’ एकमात्र ऐसा ज्ञात यौगिक है, जो ‘माइटोकॉन्ड्रिया’ को रिसाइकिल करने की क्षमता रखता है। ‘माइटोकॉन्ड्रिया’ के हमेशा सक्रिय और ऊर्जावान बने रहने से हड्डी-मांसपेशियों में क्षरण, बाल पकने, आंखों की रोशनी घटने और त्वचा पर झुर्रियां पड़ने सहित बुढ़ापे से जुड़े तमाम लक्षण लंबे समय तक आसपास नहीं फटकते। विटामिन ए, सी और ई की मौजूदगी भी अनार को लंबी उम्र की सौगात देने में सक्षम बनाती है।
निब्स और उनके साथियों ने सी-एलिगन नस्ल के केंचुए पर ‘यूरोलिथिन-ए’ का असर आंका। यह केंचुआ जन्म के आठ से दस दिन के भीतर ही बूढ़ा होने लगता है। उन्होंने दस केंचुओं को लगातार एक हफ्ते तक ‘यूरोलिथिन-ए’ की खुराक दी। इससे उनकी उम्र औसतन 45 फीसदी तक बढ़ गई। ‘माइटोकॉन्ड्रिया’ की कार्यक्षमता में सुधार से मांसपेशियों का सक्रिय बने रहना इसकी मुख्य वजह था। अध्ययन के नतीजे ‘लाइफ एक्सटेंशन जर्नल’ के हालिया अंक में प्रकाशित किए गए हैं। कैंसर से बचाव में भी बहुत कारगर।
अनार अपने ट्यूमर-रोधी गुणों के लिए भी जाना जाता है। यह फ्री-रैडिकल को कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने से रोकता है। विभिन्न अध्ययनों में इसे कोशिकाओं में सूजन और जलन की समस्या दूर रखने में खासा असरदार पाया गया है। यूएस नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के एक अध्ययन में तो स्तन, प्रोस्टेट, आंत और फेफड़ों के कैंसर का खतरा घटाने के लिए नियमित रूप से अनार का सेवन करने की सलाह तक दी गई है।             


स्टार क्रिकेटर नजीब का निधन, लगा झटका

स्टार क्रिकेटर का निधन, क्रिकेट जगत को तगड़ा झटका। 


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। क्रिकेट जगत के लिए एक बुरी खबर है।
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज नजीब ताराकई का निधन हो गया है। नजीब जिंदगी की जंग हार गए और आज उनकी मृत्यु हो गई। 29 साल के ताराकई को अफगानिस्तान में एक सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे आईसीयू में थे, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। ताराकई के निधन पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गहरा दुख जताया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में जानकारी दी और अफगान क्रिकेट को हुए बड़े नुकसान पर दुख व्यक्त किया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर लिखा, “एसीबी और क्रिकेट प्रेमी देश अफगानिस्तान ने अपने आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज और बहुत ही उम्दा इंसान नजीब ताराकई को खो दिया है। एक दुखद ट्रैफिक दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। अल्लाह उस पर अपनी कृपा करें।”             


हिंसा रोकने के लिए रात में किया अंतिम संस्कार

हाथरस पीड़िता का अंतिम संस्कार रात में क्यों किया, यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी ये दलील।


नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म और हत्या कांड की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच के निर्देश देने का उच्चतम न्यायालय से भी अनुरोध किया है। साथ ही पीड़िता का शव रात में जलाने पर कहा कि यदि युवती की लाश रात को नहीं जलाई जाती तो अगली सुबह हिंसा भड़क सकती थी। योगी सरकार ने कहा है कि इस घटना के बहाने कुछ मीडियाकर्मी और राजनीतिक दल जातीय और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के कुत्सित प्रयास में जुटे हैं।
सरकार ने कहा, प्रशासन को इस बात की खुफिया जानकारी थी कि बड़ी संख्या में कुछ राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और कुछ अराजक तत्व जमा होने लगे थे। सुबह जातीय हिंसा भड़क सकती थी और सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता था। इसलिए पीड़िता के घरवालों की रजामंदी के बाद लाश का सांस्कृतिक रीति रिवाजों का पालन करते हुए अंतिम संस्कार किया गया था।
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाथरस मामले की सुनवाई से पहले ही बगैर नोटिस के अपनी ओर से मंगलवार सुबह एक हलफनामा दायर किया, जिसमें कहा गया है कि हाथरस कांड के बहाने राज्य सरकार को बदनाम करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया, टीवी और प्रिंट मीडिया पर आक्रामक अभियान चलाए गए। राज्य सरकार ने कहा कि कुछ मीडियाकर्मी और राजनीतिक दलों के लोग हाथरस कांड के बहाने अपने निहित स्वार्थ के लिए जातीय और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
हलफनामा में कहा गया है, ”क्योंकि यह मामला पूरे देश के आकर्षण के केंद्र में आ गया है, इसलिए इसकी केंद्रीय एजेंसी से जांच होनी चाहिए।” योगी सरकार ने हाथरस केस में हलफनामा दायर करके शीर्ष अदालत को सीबीआई जांच का निर्देश देने की मांग की। उसने मामले में अब तक हुई जांच का विस्तृत ब्योरा न्यायालय को सौंपा और दावा किया कि कुछ निहित स्वार्थ निष्पक्ष न्याय के रास्ते में रोड़ा अटका रही हैं। शीर्ष अदालत से सीबीआई जांच की निगरानी करने का भी आग्रह किया गया है।
हलफनामा में कहा गया है कि राज्य सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश कर चुकी है ताकि निहित स्वार्थों की ओर से फैलाए जा रहे झूठ और प्रपंच से पर्दा उठ सके। राज्य सरकार ने विभिन्न मेडिकल रिपोर्टों का हवाला देकर कहा है कि युवती के साथ दुष्कर्म होने की प्रथम दृष्टया कोई रिपोर्ट नहीं है।             


पीड़िता के परिजनों को धमकाना नहीं करेंगे बर्दाश्त

हाथरस पीड़िता के परिजनों को धमकाया जा रहा, नहीं करेंगे बर्दाश्त कांग्रेस।


नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हाथरस की पीड़ित युवती के परिजनों के साथ पुलिस के व्यवहार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि उन्हें धमकाया तथा डराया जा रहा है। और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया दुनिया की कोई भी ताकत मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती। कांग्रेस नेता ने कहा। इस प्यारी बच्ची और उसके परिवार के साथ उप्र सरकार और उसकी पुलिस द्वारा किया जा रहा व्यवहार मुझे स्वीकार नहीं। किसी भी हिन्दुस्तानी को ये स्वीकार नहीं करना चाहिए।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा “उत्तर प्रदेश सरकार नैतिक रूप से भ्रष्ट है। पीड़िता को इलाज नहीं मिला समय पर शिकायत नहीं लिखी, शव को जबरदस्ती जलाया, परिवार कैद में है। उन्हें दबाया जा रहा है। अब उन्हें धमकी दी जा रही कि नार्को टेस्ट होगा। ये व्यवहार देश को मंजूर नहीं। पीड़िता के परिवार को धमकाना बंद कीजिए। इस बीच कांग्रेस ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी के सांसदों तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं का एक दल आज हाथरस जाएगा और पीड़ित परिजनों के साथ हो रहे पुलिस बर्ताव के बारे में विस्तृत जानकारी लेगा।                 


शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक

शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक  सरस्वती उपाध्याय  पानी हमारे शरीर के तापमान को संतुलित रखता है। हमारे शरीर  का 75% भाग पानी ...