प्रधानमंत्री ने आगे कहा, मुझे ये जानकर खुशी है कि भूटान में अब तक 11000 सफल रूपे ट्रांजेक्शन हो चुके हैं, अगर कोरोना महामारी नहीं होती तो ये आंकड़ा इससे भी अधिक होता। आज हम इसका दूसरा चरण शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के बाद भूटान नेशनल बैंक द्वारा जारी किए गए रूपे कार्ड के कार्ड धारक भारत में 1 लाख रुपये से अधिक ATM और 20 लाख रुपये से अधिक पॉइंट-ऑफ-सेल टर्मिनल की सुविधा उपयोग कर पाएंगे।