सोमवार, 5 अगस्त 2019

1लाख अर्धसैनिक बलों ने संभाला मोर्चा

राणा ओबराय


जम्मू-कश्मीर में हलचल हुई तेज, एक लाख अर्धसैनिक बलों के जवानों ने संभाला मोर्चा
नई दिल्ली । आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में हलचल तेज हो गई है। जिसके चलते जम्मू-कश्मीर में कड़े इंतजाम किए गए हैं। मौजूदा समय में यहां अर्धसैनिक बलों के करीब एक लाख जवान मोर्चा संभाले हुए हैं। श्रीनगर और जम्मू में धारा 144 लागू हो चुकी है। दोनों शहरों में मोबाइल, इंटरनेट सेवा भी बंद है। यह पहला मौका है जब घाटी में मोबाइल, इंटरनेट सेवाओं के साथ लैंडलाइन सर्विस को भी बंद कर दिया गया है। करगिल युद्ध के दौरान भी लैंडलाइन सर्विस को नहीं बंद किया गया था।


घाटी के लिए रवाना हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार 


राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं। वह व्यक्तिगत तौर पर वहां पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे। बताया जाता है कि जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त केंद्रीय बलों की तैनाती से यहां आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने का अभियान मजबूत होगा। साथ ही, राज्य में कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने में मदद मिलेगी।


ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड ने टेके घुटने

एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने किया जीत से आगाज


नाथन लॉयन (49/6) और पैट कमिंस (32/4) की घातक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच इंग्लैंड को 251 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 398 रन बनाने थे, लेकिन मेजबान टीम अपनी खराब बल्लेबाजी के कारण 52.3 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की 2001 के बाद से यह पहली जीत है।ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला टेस्ट जीत लिया है। इंग्लैंड ने लंच तक चार विकेट पर 85 रन बना लिए थे।लेकिन लंच के बाद टीम 61 रन और जोड़कर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 284 रन बनाए थे जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 374 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में सात विकेट पर 487 रन बनाकर अपनी घोषित कर दी थी।आस्ट्रेलिया से मिले 398 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने मैच के पांचवें और अंतिम दिन बिना किसी नुकसान के 13 रन से आगे खेलना शुरू किया। मेजबान टीम को 19 के स्कोर पर रोरी बर्न्‍स (11) के रूप में पहला झटका लग गया।विश्व टेस्ट रैंकिंग में चौथे नंबर की टीम इंग्लैंड ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने पूरी तरह से घुटने टेक और 97 रन तक अपने सात विकेट गंवा दिए। इन सात विकेटों में जैसन रॉय (28), कप्तान जोए रूट (28), जोए डेनली (11), जोस बटलर (1), जॉनी बेयरस्टो (6) और बेन स्टोक्स (6) के विकेट शामिल हैं।


यहां से मोइन अली (4) और क्रिस वोक्स (37) के बीच 39 रन की साझेदारी हुई, जोकि पारी की दूसरी बड़ी साझेदारी थी। अली के आउट होने के बाद इंग्लैंड की पूरी टीम 52.3 ओवर में 146 रन पर सिमट गई। वोक्स ने 54 गेंदों पर सात चौके लगाए। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ ने मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा। उन्होंने पहली पारी में 144 और दूसरी पारी में 142 रन बनाए।


डकैतों का उत्पात,बरसाई गोलियां,2की मौत

गाजियाबाद,लोनी। थाना टोनिका सिटी स्थानीय पुलिस बदमाशों के सामने इतनी एहसास और कमजोर महसूस की जा रही है। जिसका आप स्वयं अनुमान लगा सकते हैं। सरेआम दिनदहाड़े कत्ल किए जा रहे हैं । डकैती डाली जा रही है। लूट की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। छीना-झपटी हो रही है । पुलिस के पास कोई भी माकूल जवाब नहीं है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि उनके मन में पुलिस नाम की चिड़िया का कोई डर नहीं है। इसमें कहीं ना कहीं पुलिस अधिकारी और उनकी कार्यशैली ही जिम्मेदार है । पुलिस की लापरवाही और आचरण का कहीं ना कहीं इस संपूर्ण प्रकरण में समावेश है। जिसके चलते अपराधी खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को क्षेत्र की पुलिसिंग में बदलाव करने होंगे। अनुशासन और सख्त नियमों को लागू करना होगा।आज की घटना पुलिस की कलाई खोल रही है। क्षेत्र की किदवई नगर कालोनी में सुबह डकैती डालने आए आधा दर्जन बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। विरोध करने पर कई लोगो को गोली मारी। धर्मवीर नाम के युवक की गुरु तेग बहादुर अस्पताल में एवं एक अन्‍य की मौत की सूचना है। पुलिस जांच में जुटी है।


प्रमोद गर्ग


आठ सरकारी बैंकों पर लगा जुर्माना

नई दिल्ली । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देश की 8 सरकारी बैंकों पर करीब 12 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। ये जुर्माना बैंक ने नियमों का पालन न करने पर लगाया है।आरबीआई ने जानकारी में बताया कि इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर बैंकिंग नियमों की अनदेखी करने पर 12 करोड़ रुपए का जुर्माना ठोंका गया है।इसमें आरबीआई ने सबसे ज्यादा जुर्माना बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इलाहाबाद बैंक पर 2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है, जबकि यूनियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा पर 1.5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।


बौखलाए पाकिस्तान ने दी धमकी

कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से बौखलाए पाकिस्तान की धमकी


नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटते ही पाकिस्तान में भी हलचल तेज हो गई है। भारत सरकार के इस बड़े कदम से बौखलाए पाकिस्तान ने सभी संभावित विकल्पों के इस्तेमाल की धमकी दी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीनकर अवैध कदम उठाया है। पाकिस्तान ने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद वह सभी संभावित विकल्पों का इस्तेमाल करेगा।भारत ने बहुत खतरनाक खेल खेला- पाकिस्तान के विदेश मंत्रीअनुच्छेद 370 पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कश्मीर के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि भी की है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर भारत ने बहुत खतरनाक खेल खेला है। इससे समूचे इलाके पर घातक असर हो सकता है।उन्होंने आगे कहा कि पाक पीएम इमरान खान पूरे मसले को समाधान की ओर ले जाना चाहते थे।लेकिन भारत ने अपने फैसले से मामले को और जटिल बना दिया है। कश्मीरियों को पहले से ज्यादा कैद कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि सभी मुसलमान मिलकर कश्मीरियों की सलामती की दुआ करें। पाकिस्तान पूरी तरह के कश्मीर के लोगों के साथ है।


पुराने 58 कानून खत्‍म करने की मंजूरी

अब कभी नहीं आएगा 1000 का नोट 


नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक को एक हजार रुपये का नोट जारी करने की अनुमति देने वाला 1999 का कानून संसद ने निरस्त कर दिया है। अर्थव्यवस्था में करेंसी नोटों की तंगी को दूर करने के लिए उस समय यह कानून लाया गया था। संसद ने पिछले सप्ताह ही इस कानून सहित बेकार हो चुके 58 पुराने कानूनों को समाप्त करने को मंजूरी दे दी।इनमें एक हजार रुपये का नोट जारी करने की अनुमति देने वाला उच्च मूल्य वर्ग बैंक नोट (विमुद्रीकरण) संशोधन अधिनियम 1998 भी शामिल है। तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने दिसंबर 1998 में इस संबंध में संशोधन विधेयक पेश किया था। वर्ष 1978 के कानून में किए गए इस संशोधन के जरिए नोटों की किल्लत को दूर करने और दूसरे मूल्यवर्ग के नोटों पर बढ़ते दबाव को कम करने के लिए जरूरी संशोधन किया गया।


इसके जरिए रिजर्व बैंक के लिए 1,000 रूपये का नोट जारी करने का मार्ग प्रशस्त हुआ। हालांकि, अब इसे समाप्त कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर, 2016 को नोटबंदी की घोषणा करते हुए महात्मा गांधी श्रृंखला के 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से हटा दिया था।


भाजपा में शामिल होंगे तीन विधायक

राणा ओबराय


फिर हरियाणा भाजपा में शामिल होंगे तीन और विधायक


चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला आज 3 विधायकों को कराएंगे भाजपा में शामिल, रानियां के विधायक रामचंद्र कांबोज, फिरोजपुर झिरका के कांग्रेस विधायक नसीम अहमद और सफीदों के आजाद विधायक जसवीर देशवाल होंगे भाजपा में शामिल, जसवीर देशवाल आजाद विधायक होने के बावजूद कर रहे हैं भाजपा सरकार का समर्थन।इनेलो विधायक नसीम अहमद पिछले दिनों हो गए थे कांग्रेस में शामिल लेकिन नहीं लगा कांग्रेस में मन तो भाजपा की ओर लौटे,रामचंद्र कांबोज ने इनेलो के विधायक पद से पिछले दिनों दे दिया था इस्तीफा।कई दिनों तक ज्वाइन नहीं की पार्टी आज होंगे भाजपा में शामिल।


पूर्व चेयरमैन ने किया आभार प्रकट

गाजियाबाद,लोनी।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा के कैंप कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व दुारा जम्मू-कश्मीर मे धारा 370 हटाने पर आतिशबाजी कर व लड्डू बाँट कर खुशी मनायी गयी ।
इस अवसर पर मनोज धामा ने शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दुारा चुनाव के समय घोषित अपने वादे को पूरा करते हुये जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करने का जो कदम उठाया है वो हम सभी के लिये, देश के लिये,एक ऐतिहासिक कदम है।
माननीय मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने पिछले 70 वर्षों से लगातार चली आ रही समस्या का समाधान किया है। कश्मीर समस्या जो कि देशवासियों के लिये, आदर्श समाज के लिये एक नासूर बन चुकी थी। आज उसका स्थायी समाधान हो चुका है। देशवासियों मे आज जो उत्साह व उमंग की लहर दौड रही है। इसका सीधा श्रेय पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को जाता है।मनोज धामा ने कहा कि धन्यवाद करता हूं,अपने शीर्ष नेतृत्व का जिसने आम जनमानस की भावनाओं को समझते हुये।उनका ख्याल रखते हुये धारा 370 को समाप्त किया है । आम जनमानस की भावना के अनुरूप अब कश्मीर मे भी हम सभी का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहरायेगा। हम सभी भारतीयों के अभिमान को बढायेगा।इस अवसर पर समर्थकों के दुारा जोरदार आतिशबाजी की गयी।


"भारत माता की जय","मोदी योगी जिंदाबाद"
"भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद" के नारों के साथ जोरदार नारेबाजी की गयी ।सभी कार्यकर्ताओं मे उत्साह का माहौल रहा ।
इस अवसर पर रूपेन्द्र चौधरी सभासद सतपाल शर्मा, मुकेश पाल, अमित तोमर, देवेन्द्र पाल, बबलू खलीफा, देवेन्द्र ढाका, रोहित भारदुाज,अनिल शर्मा, रामभूल शर्मा, जितेन्द्र कश्यप, राजीव शर्मा, सतेन्द्र शर्मा,हरेन्द्र धामा, बबलू पहलवान, सतेन्द्र चौहान, भोली धामा, राहुल धामा,योगेन्द्र भारदुाज, परवीन ढाका, नन्दु कश्यप, मुन्ना यादव, कौशल यादव, ओमपाल सिंह दरोगा, अजय पंवार, अभिषेक शर्मा,तन्नू शर्मा, अंकित अवस्थी, मोहित ठाकुर, सहित सैकड़ों की संख्या मे भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


मिठाइयां बांटकर मनाई खुशियां:370

गाजियाबाद,लोनी। केंद्र सरकार के द्वारा  कश्मीर पर लिए गए फैसले से  संपूर्ण देश में हर्षोल्लास का माहौल बन गया है। जगह-जगह उत्सव मनाए जा रहे हैं। मिठाइयां बांटकर एक दूसरे का अभिनंदन किया जा रहा है। जिसके चलते  नगर पालिका स्थित वार्ड नंबर 24 के सभासद कृष्ण बंसल के नाईपुरा कार्यालय पर धारा 370 एवं 35ए अनुच्छेद को हटाने पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को धन्यवाद करते हुए ढोल नगाड़े, फूल मालाएं,और एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशियां मनाई। जिसमें वार्ड नंबर 24 के सभी गणमान्य एवं सम्मानित बुद्धिजीवी लोग मौजूद रहे इस मौके पर सभासद कृष्ण बंसल ने कहा,हमारे जीवन के 2 या 3 अद्भुत, अविस्मरणीय और दिल के अंदर तक सकुन देने वाले कश्मीर से धारा 370 हटाने वाले हिम्मत भरे फैसले के लिए माननीय नरेंद्र मोदी की सरकार को कोटि-कोटि अभिनन्दन। आज रोम-रोम पुलकित हो भारत माता की जय-जय कार कर रहा है।
आज सही में महसूस हो रहा है की हिंदुस्तान में हमारी परवाह करने वाला कोई तो 56 इंच के सीने वाला है। इस मौके पर महावीर दरोगा, बेगराज बंसल,नरेश प्रजापति,डॉ राकेश,पीतम लाल,राजेंद्र यादव ,भोले राम एवं सभी सम्मानित लोग मौजूद रहेे।


रफीक खान 'जिद्दी' को किया सम्मानित

बरबर निवासी पत्रकार रफीक खान ज़िद्दी को राजधानी में किया गया सम्मानित


नई दिल्ली । जनपद लखीमपुर खीरी के कस्बा बरबर निवासी पत्रकार रफीक खान ज़िद्दी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अवध खाना होटल  में 4 अगस्त को टीवी वन इंडिया न्यूज़ चैनल की ओर से निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता से जन समस्या मेला  के राष्ट्रीय अध्यक्ष  व कई फिल्मों में  अपना अभिनय कर चुके   हीरो भैया द्वारा प्रशस्ति पत्र  देकर सम्मानित किया गया तो वही रफीक खान ने कहा कि हम और इससे भी अच्छा और निडर होकर निष्पक्ष पत्रकारिता करेंगे चाहे हमें किसी भी विषम परिस्थितियों से गुजर ना क्यों ना पड़े तो वही हीरो भैया ने कहा पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है बताते चले रफीक खान को इससे पहले भी कई बार निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया जा चुका है


नीला नहीं,सफेद रंग का होगा हज हाउस

आसमानी व नीला नहीं अब सफेद रंग का होगा हज हाउस।


गाजियाबाद । अर्थला के करीब बने आला हजरत हज हाउस का रंग जल्द ही नीले से सफेद नजर आएगा। हज कमिटी ऑफ इंडिया के सदस्यों ने इसके लिए जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को निर्देश दिया है। नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर हज हाउस की सील खुलने के बाद रविवार सुबह हज कमिटी के सदस्यों ने रविवार को यहां का दौरा किया। इस दौरान जिला अल्पसंख्यक विभाग के अलावा जल निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे। कमिटी के सदस्यों ने जिला अल्पसंख्यक अधिकारी से हज हाउस की सफाई का काम जल्द पूरा करने के साथ इमारत का रंग नीले से सफेद करने के लिए कहा है। 


कमिटी के वरिष्ठ सदस्य मो. इरफान ने बताया कि काफी समय से इस्तेमाल न होने से इमारत बदरंग हो चुकी है। यह इमारत सफेद रंग होने से काफी खूबसूरत नजर आएगी। खास लोकेशन पर होने से कमिटी चाहती है कि यह दूर से नजर आए और शहर की पहचान बने। एनजीटी ने 23 जुलाई को इसे खोलने का आदेश दिया था। 


जिला अल्पसंख्यक अधिकारी डॉ. अमृता सिंह ने बताया कि हज कमिटी की टीम सुबह पौने दस बजे यहां पहुंची और करीब ढाई घंटे स्थिति का जायजा लिया। लंबे समय से बंद रहने के कारण काफी जगहों पर टूट-फूट हो चुकी है। इस दौरान जल निगम के परियोजना प्रबंधक (कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज) के डीके भारद्वाज, मोहित शर्मा के अलावा हज ट्रेनर शाने आलम और मो़ शाबिर मौजूद रहे। 


बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया।


हज हाउस में बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया जा चुका है। अधिकारियों ने बताया कि बिजली विभाग को करीब 18 लाख रुपये का भुगतान किया जाना है। पहले आए बिल का भुगतान किया गया था लेकिन विभाग की ओर से कुछ और बकाया बताया जा रहा है। हज हाउस के लिए करीब 24 किलोवॉट के बिजली कनेक्शन की जरूरत होगी। हज कमिटी के सदस्य मो़ इरफान ने बताया कि जरूरत को देखते हुए धीरे-धीरे सभी चीजें शुरू की जाएंगी।


रोहित बने सर्वाधिक छक्का जड़ने वाले

नई दिल्ली । भारत के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने रविवार को वेस्टइंडीज के साथ जारी दूसरे टी-20 मुकाबले में दूसरा छक्का लगाने के साथ ही वेस्टइंडीज के ही क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।


अपना 96वां मैच खेलने वाले रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्के लगाने के मामले में कैरेबियाई तूफानी ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है।रोहित के नाम पर अब 96 मैचों में कुल 107 छक्के हो गए हैं। क्रिस गेल ने 58 मैचों में 105 छक्के लगाए थे तो वहीं इस मामले में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल हैं।


टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज


107 रोहित शर्मा  (भारत)105 क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)103 मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)92 कोलिन मुनरो (न्यूजीलैंड)91 ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड)


डिविलियर्स ने छक्कों की लगाई झड़ी

लंदन । साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स भले ही अंतराष्‍ट्रीय क्रिकेट छोड़ चुके हैं। लेकिन T20 लीग में अभी भी उनका धमाल जारी है।आईपीएल में धूम मचाने के बाद अब उन्‍होंने इंग्‍लैंड में बल्‍ले से कमाल किया। मिडिलसेक्‍स की ओर से खेलते हुए डिविलियर्स ने 35 गेंदों में 9 छक्‍कों और 1 चौके की मदद से नाबाद 88 रन उड़ाए।वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके क्‍योंकि आखिरी ओवर में उन्‍हें बल्‍लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला। उनकी पारी की बदौलत मिडिलसेक्‍स ने 4 विकेट पर 215 रन का स्‍कोर खड़ा किया। इसके जवाब में समरसेट की टीम 17.2 ओवर में 180 रन पर निपट गई और उसे 35 रन से हार का सामना करना पड़ा।डिविलियर्स एक छोर पर जमे रहे और उन्‍होंने समरसेट के सभी गेंदबाजों को निशाने पर लिया। उन्‍होंने 17वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। 24 गेंद में छक्‍के के साथ उन्‍होंने अपने 50 रन पूरे किए। इस आंकड़े को पार करने के बाद तो डिविलियर्स और आक्रामक हो गए। अगली 11 गेंदों में उन्‍होंने 35 रन बनाए। 11 गेंदों में उन्‍होंने 4 छक्‍के लगाए। आखिरी ओवर में उन्‍हें बल्‍लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया और जॉन सिंपसन ने ही मोर्चा संभाले रखा।


पंजाब सीएम के कमांडो को मारी गोली

मोहाली । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सुरक्षा में तैनात एक कमांडो की मोहाली के एक डिस्को में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पंजाब पुलिस की चौथी कमांडो बटालियन में तैनात सुखविंदर कुमार को चरणजीत सिंह उर्फ साहिल सागर ने इसलिए गोली मार दी, क्योंकि वह साहिल को महिलाओं से बदतमीजी करने से रोक रहे थे।


सुखविंदर फिरोजपुर के रारावली गांव के निवासी थे। वह मोहाली के कमांडो कॉम्पलेक्स में रहते थे। रविवार रात करीब 2:30 बजे साहिल अपने तीन दोस्तों के साथ मोहाली के फेज XI के एक डिस्को में डांस कर रहा था। इस दौरान वह दूसरी महिलाओं से बदतमीजी कर रहा था। उनके विरोध करने के बाद भी उन्हें छू रहा था।
पार्किंग लॉट में ली जान
क्लब में मौजूद सुखविंदर ने इस बात का विरोध किया और दोनों में बहस हो गई। झगड़ा बढ़ने पर क्लब से साहिल और उसके दोस्तों को करीब 2:45 बजे निकाल दिया गया। जब सुखविंदर 3:20 पर बाहर निकले तो साहिल पार्किंग लॉट में उनका इंतजार कर रहा था। दोनों में एक बार फिर बहस हो गई। इस बार साहिल ने गाड़ी से पिस्तौल निकालकर सुखविंदर पर गोली चला दी।


सीधे सीने में जा लगी गोली
एक गोली सुखविंदर के सीने में जा लगी और दूसरी पेट को छूते हुए निकल गई। तीसरी गोली हवा में फायर कर साहिल भाग निकला। मोहाली के एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने बताया है, 'आरोपी की पहचान साफ है। हम उसके साथियों से बात कर रहे हैं, जल्द की उसे गिरफ्तार कर लेंगे।


अनुच्छेद 370 हटते ही पाकिस्तान धराशाई

नई दिल्ली । गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में अनुच्छेद 370 को हटाने की सिफारिश करने के बाद से ही पाकिस्तानी शेयर बाजार लड़खड़ा गया है। गृहमंत्री ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की सिफारिश की है। जिसके बाद इसे राष्ट्रपति की ओर से मंजूरी भी मिल गई है। साथ ही जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन का भी विधेयक पेश हुआ। जिसमें लद्दाख को जम्मू कश्मीर से अलग कर इसे केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है। जम्मू-कश्मीर से जुड़े इन बड़े फैसलों से पाकिस्तानी शेयर बाजार भरभराकर गिर गया है। पाकिस्तानी शेयर बाजार का मुख्य बेंचमार्क इंडेक्स केएसई-100 में आज 600 अंकों की भारी गिरावट आई और यह 31,100 पर आ गया।


ट्रांसजेंडररो ने की सम्मान,स्वीकृति की मांग

रायपुर। समाज में सम्मानन व स्वीकृति की मांग को लेकर ट्रांसजेन्डरों ने रायपुर के रेलवे स्टेशन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।


इस कार्यक्रम में ट्रंसजेन्डरों ने गीतों व नाटकों के जरिये अपना संदेश समाज तक पहुंचाया। रविवार को दोपहर 1 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन परिसर में एलजीबीटी समुदाय के तीन सौ से अधिक लोगों ने एकत्र होकर इस समुदाय को समाज में स्वीकारिता व सम्मान दिलाने के लिए गीत,नृत्य व नाटकों के जरिये लोगों तक अपनी भावनाएं पहुंचाने का प्रयास किया।रायपुर रेलवे स्टेशन स्थित परिसर पर एलजीबीटी समुदाय द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । समुदाय के सदस्यों ने गीतों और नृत्य के माध्यम से एलजीबीटी समुदाय के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने रंगारंग प्रस्तुति दी । स्टेशन परिसर पर कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति को देख आरपीएफ सीआरपीएफ तथा आम यात्री भी झूमने लगे ण्इस इस दौरान समुदाय के सदस्यों ने बैनर और पोस्टर के माध्यम से भी लोगों को जागरुक किया गया। सात रंगों से बनी एलजीबीटी फ्लैग सभी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति के अध्यक्ष विद्या राजपूत कार्यक्रम का संचालन कर रहे थे। उन्होंने आम लोगों को समुदाय के मुद्दों के बारे में बताया। समुदाय के सदस्य एली ने बताया कि हमारे समुदाय के लोगों को भेदभाव का सामना करना पड़ता है , यदि परिवार पर समाज के लोग हम लोगों को स्वीकार करें तो हमारी परेशानियां खत्म हो जाएंगी। इस दौरान रवीना बरिहा ने एक मोटिवेशनल गीत गाकर माहौल को बांधा। कार्यक्रम के संयोजक सिद्धांत कुमार बेहरा ने बताया किआगामी 14 और 15 सितंबर 2019 को छत्तीसगढ़ में पहली बार प्राइड मार्च का आयोजन किया जाएगा। एलजीबीटी कार्यकर्ता अक्षय मानकर में से आग्रह किया कि आगामी 14 सितंबर को ज्यादा से ज्यादा लोग उपस्थित होकर हमें सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि आयोजन समिति द्वारा पिछले सप्ताह से रायपुर के हर स्थानों में जा-जाकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।


 


 


 


 


दिल्ली सरकार देगी दलित को स्कॉलरशिप

नई दिल्ली । आप सरकार दलित स्टूडेंट्स को विदेश में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप देगी।
दिल्ली सरकार के एससी,एसटी मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा,"बड़ौदा रियासत के शासक सयाजी राव गायकवाड ने भीमराव आम्बेडकर जी की विदेश में पढ़ाई का खर्च उठाया था और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया था." और बताया कि जल्द ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट के समक्ष लाया जाएगा, सरकार करीब 100 अभ्यर्थियों को दो साल के पाठ्यक्रम के लिए 10 लाख रुपये और चार साल के पाठ्यक्रम के लिए 20 लाख रुपये की वित्तीय मदद मुहैया कराएगी,और योजना का लाभ उठाने के लिए वार्षिक आय की सीमा छह लाख रुपये रखी जा सकती है,भाग्यशाली छात्र जो कला, कृषि, कानून, चिकित्सा और इंजीनियरिंग आदि के क्षेत्र में एम फिल और पीएचडी की पढ़ाई करना चाहते हैं, वे इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।


लोहिया वाहिनी:मनाया जनेश्वर का जन्मदिन

समाजवादी लोहिया वाहिनी ने मनाया जनेश्वर मिश्र का जन्मदिन


गाजियाबाद । सोमवार को समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी की बैठक जिला कार्यालय पर हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी  दिनेश गुर्जर ने किया। इस दौरान स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र का 86वां जन्मदिन मनाया गया। पार्टी पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। विभिन्न मुद्दों पर भी परिचर्चा की गई।


जिलाध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी  दिनेश गुर्जर ने कहा कि स्वर्गीय मिश्र छोटे लोहिया के रूप में विख्यात रहे,जिन्होंने समाजवाद की नींव को मजबूत किया। उनकी विचारधारा पर पार्टी काम कर रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहाकि आगामी विधानसभा 2022 चुनाव के लिए तैयार हो जाएं। सपा का परचम लहराकर छोटे लोहिया को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी। जीतु शर्मा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के राज में अपराध व अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे लोगों को मदद के नाम पर सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व जीडीए बोर्ड मेम्बर मोहमद गफ्फार भाई,चेतन यादव विधानसभा अध्यक्ष लोहिया वाहिनी,शारूख कुरेशी, कुलदीप यादव, हरेन्द पहलवान,राहुल भाटी, साजिद मालिक, रोहिल , राहुल पंडित, निर्मल यादव, खालिद चौधरी,पुष्पेंद्र चौधरी, नाजिम मेवाती, प्रिंस यादव सहित पार्टी के कई पदाधिकारी शामिल हुए।


नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार

14 वर्षीय नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट-जितेंद्र कुमार 
बस्‍ती । पैकोलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय बालिका के साथ शनिवार को दुष्कर्म करने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया पीड़िता की मां की तहरीर पर थाना पैकोलिया में मुकदमा पंजीकृत हुआ बिना देरी किए थानाध्यक्ष पैकोलिया ने बलात्कारी को धर दबोचा
श्रीमान पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज कुमार के निर्देश के क्रम मे व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक पंकज के पर्यवेक्षण मे व श्रीमान क्षेत्राधिकारी हर्रेया राहुल पाण्डेय के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष संजय कुमार, उपनिरिक्षक उमाशकर त्रिपाठी, सिपाही धीरेन्द्र कुमार यादव, संजय कुमार यादव क्षेत्र में मामूर थे कि वादिनी व मुखबीर के निसानदेही पर अभियुक्त नवीउल्लाह पुत्र कुतुबुल्लाह उर्फ सत्तन सा. कुर्दा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती को जलेबीगंज बाजार में पुलिया के पास से अभियोग पंजीकृत के 24घण्टे के अन्दर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया| पकडे गये अभियुक्त को  न्यायालय बस्ती ने जेल भेजा।


दर्दनाक सड़क हादसा,दो युवकों की मौत

मगरलोड। दर्दनाक सड़क हादसे में दो कमार युवक की मौत हो गई, जबकि बहन गंभीर रूप से घायल थी। घटना धमतरी के मगरलोड के ठेगरी कमारपारा का है। जानकारी के अनुसार एक ही बाइक में तीन भाई-बहन सवार होकर ठेगरीकमार पारा आ रहे थे। इसी बीच गिरहोलाडीह के पास शनिवार रात को सिंगपुर मोहेरा मार्ग में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गए। तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के अभाव में दोनों कमार युवक सन्तू राम कमार (17 वर्ष) और गैंदलाल कमार (14 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई। बहन ममता कमार (13 वर्ष) रातभर जंगल में ही रही और सुबह राहगीरों की मदद से परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन शव को तफनाने की तैयारी कर रहे थे। तभी पुलिस पहुंच गई और शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं बहन का अस्पताल में इलाज जारी है।


काहिरा में विस्फोट,32 घायल,17 की मौत

काहिरा । मिस्र के काहिरा में नैशनल कैंसर इंस्टिट्यूट के सामने एक तेज रफ्तार वाहन के अन्य वाहनों के टकराने से हुए विस्फोट के चलते कम से कम 17 लोग मारे गए। इस घटना में 32 अन्य लोग घायल हो गए। मिस्र के एक मंत्री ने इसकी पुष्टि की है।स्वास्थ्य मंत्री हाला जायद ने रविवार रात एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि घायलों में 5 की हालत गंभीर है।
मंत्री के अनुसार, घटना के बाद कम से कम 54 लोगों को कैंसर इंस्टिट्यूट से क्षेत्र के अन्य चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया है। जायद ने रविवार शाम को विस्फोट के कारण का उल्लेख नहीं किया। उन्होंने इसका जिक्र किया कि यह विस्फोट अस्पताल के सामने हुआ था और अंदर नहीं, जैसा कि शुरू में बताया गया था।
सरकारी समाचार एजेंसी  के अनुसार, विस्फोट तब हुआ जब सड़क पर गलत तरीके से चल रहा एक तेज रफ्तार वाहन अन्य कारों से टकरा गया, जिससे आग लग गई और अस्पताल का हिस्सा प्रभावित हुआ। कई वाहन अस्पताल के बाहर आग की लपटों में घिर गए।
मिस्र के स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि अधिकारी अन्य शवों की तलाश कर रहे हैं जो शायद नील नदी में गिर गए होंगे, जो अस्पताल के बगल में स्थित है। काहिरा विश्वविद्यालय जिसके अंतर्गत कैंसर संस्थान है ने सूचना कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा कि विस्फोट से इमारत का हिस्सा प्रभावित हुआ, लेकिन कर्मचारी और मरीज सुरक्षित हैं। पुलिस सूत्रों ने शुरू में अनुमान लगाया था कि विस्फोट इमारत के अंदर ऑक्सीजन कंटेनर से हुआ होगा। अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने आधिकारिक जांच शुरू करने के लिए घटना स्थल पर एक टीम भेजी है।एजेंसी


विवाहिता ने मिट्टी तेल डालकर की आत्महत्या

घर से धुँआ उठता देख और बच्ची के रोने की आवाज सुन कर मुहल्ले वालों ने दी पुलिस को सूचना।


औरैया,फफूंद । नगर के एक मोहल्ला में विवाहिता ने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आत्म हत्या कर ली सास  व ससुर घर में मौजूद नही थे, मृतका की 11 माह की बच्ची का एक हाथ भी हल्का सा झुलस गया।धुंआ निकलने पर मोहल्ला वालो ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज।


रविवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे नगर के मोहल्ला तिवारियान निवासी अवधेश कुमार के पुत्र अमित कुमार की 22 वर्षीय पत्नी अंजू घर पर अपनी ग्यारह महीने की बच्ची के साथ अकेली थी,सांस माधुरी देवी पड़ोस के घर पर सिवई बनाने गई थी, ससुर अपने पैत्रिक गांव कमारा में खेतों पर गये थे, घर पर अंजू व अपनी 11 माह की बच्ची आराध्या के साथ अकेली थी, पति गुड़गांव में रहकर प्राइवेट काम करता है वह भी नही था मृतका ने अज्ञात कारणों के चलते मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा ली जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई बच्ची भी आग की चपेट में आ गई जिससे उसका एक हाथ भी हल्का झुलस गया, मृतका अंजू पुत्री स्व०बन्टू निवासी गाँव सड़रामऊ कंचौसी थाना मंगलपुर का दो वर्ष पहले अवधेश के साथ विवाह हुआ था पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलते देख और बच्ची की जोर जोर से रोने  की आवाज सुनकर  पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुँची पुलिस ने बच्ची को सकुशल बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया घटना स्थल पर तहसीलदार सी ओ तथा फोरेंसिक टीम भी आ गयी थी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


जिला जज विदाई समारोह आयोजन

शामली । न्यायाधीश अनूप कुमार गोयल का रायबरेली तबादला हो गया है । जिसको लेकर बार एसोसिएशन कैराना में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां जिला जज अनूप कुमार गोयल को बार एसोसिएशन भवन में माल्यार्पण कर विदाई दी गई। वहीं बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष रामकुमार वशिष्‍ट तथा महासचिव नसीम अहमद ने फूल मालाएँ पहना कर तथा गिफ्ट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संजय सिंह, रिज़वान अली, रविंद्र जाटव, संजय सिंह कश्यप, राजवीर सिंह, ब्रहम पाल सिंह चौहान, अंनत चौधरी, आरिफ अली, सत्य पाल राणा, साजिद अली, श्याम सिंह, आलोक चौहान, रवि वालिया, शगुन मित्तल, खड़क सिंह चौहान, आसिफ चौधरी आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।


संस्कार के बिना शिक्षा व्यर्थ:मनोहर लाल

सिरसा । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि संस्कारों के बिना सभी प्रकार की शिक्षाएं व्यर्थ हैं और जब तक हम महापुरुषों के बताए हुए उपदेशों व शिक्षाओं पर नहीं चलते तब तक हमारी शिक्षा व्यर्थ है। इन्हीं महापुरूषों का संदेश देने के लिए हरियाणा सरकार ने पिछले पांच वर्षों में महापुरुषों की जयंतियां सरकारी तौर पर मनाने का निर्णय लिया है।
मनोहर लाल आज सिरसा की नई अनाज मंडी में श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाशोत्सव के अवसर पर प्रदेश के कोने-कोने से आई संगत को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिरसा धर्मगुरुओं की एक ऐतिहासिक नगरी रही है जहां सिखों के सभी दस गुरुओं ने चालिसा अर्थात 40 दिन बिताए हैं। श्री गुरु नानक देव जी महाराज ने यहां के गुरुद्वारा चिल्ला साहिब में चार महीने 13 दिन बिताए थे। उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की मांग पर गुरुद्वारा चिल्ला साहिब की लगभग 77 कनाल लजूर भूमि, जो सरकार के नाम है, को सरकार की नीति के अनुसार गुरुद्वारा के नाम करने की घोषणा की। इसके अलावा जितनी भूमि का उपयोग गुरुद्वारा गुरुघर के लिए करेगा, उसको छोडकऱ शेष जमीन पर लोक भलाई के लिए चलाई जाने वाली संस्थानों के लिए सरकार की ओर से आवश्यक अनुदान देने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री ने सिरसा व उसके आस-पास के पंजाबी बाहुल्य जिलों में पंजाबी अध्यापकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने की घोषणा की। इसके लिए लगभग 400 पदों का विज्ञापन आज या कल में जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र में सिख गुरुओं के नाम से एक संग्रहालय बनवाने की घोषणा की। संग्रहालय में सिख गुरुओं के बलिदान व इतिहासकारों द्वारा लिखे गए लेखों की जानकारी उपलब्ध होगी ताकि युवा पीढ़ी को महापुरुषों से प्रेरणा मिल सके।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिरसा में सिख समाज के लिए लगभग एक एकड़ जमीन धर्मशाला बनवाने के लिए सिरसा के उपायुक्त को जमीन तलाशने के निर्देश भी दिए। उन्होंने हरियाणा से होकर पंजाब व राजस्थान सीमा तक जा रहे श्री गुरु गोबिंद सिंह के नाम पर घोषित राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनके नाम के साईन बोर्ड लगवाने की घोषणा की। इसके अलावा समारोह में रखी गई सभी मांगों पर सहानुभूतिपुर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का खजाना  समाज के हर वर्ग के लिए खुला है। सरकार का काम जनता के मौलिक कामों को ठीक करना है। पिछले पांच वर्षों में हमने अधिकारियों के द्वारा सरकारी फंड पर लगाए जाने वाले टांके के वहम को खत्म किया है। मुख्यमंत्री ने कैथल में स्थापित की गई संत चूड़ामणि भाई संतोख सिंह की प्रतिमा का अनावरण रिमोट से किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु नानक देव जी महाराज ने अपनी शिक्षाओं के माध्यम से समाज को एकता में जोडऩे व भाईचारा बनाए रखने का उस समय संदेश दिया था जब देश में गुलामी का दौर था और विदेशी ताकतें भारतीय समाज को कमजोर करने में लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि बाद में इसी प्रथा को आगे बढ़ाते हुए  श्री गुरु गोबिंद सिंह द्वारा उत्तर भारत के राज्यों में मुगलों से लड़ाई के लिए बीर बंदा बहादुर को सेनापति बनाकर सेना का गठन किया था और बीर बंदा बहादुर सिंह के नेतृत्व में यमुनानगर के निकट लोहगढ़ को अपनी राजधानी बनाया और मुगलों से डटकर लड़े। सरकार ने बीर बंदा बहादुर की स्मृति में लोहगढ़ को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की है और वहां पर मार्शल आर्ट स्कूल खोला जा रहा है और बाबा बंदा सिंह बहादुर व उसकी सेना से जुड़ी शस्त्र व अन्य चीजों को सहेजने के लिए एक संग्रहालय का निर्माण किया जा रहा है और इसके लिए एक ट्रस्ट का गठन भी किया जाएगा।


विभाग की उदारता का दंश झेल रहे किसान

श्रवण मिश्रा
सिंचाई विभाग की उदासीनता का दंश झेल रहे कृषक
रायबरेली,बछरावां। सिंचाई विभाग की उदासीनता के चलते नहीं हुई कलुई खेड़ा माइनर की सफाई। जिसके चलते आधा दर्जन से अधिक गांव के किसानों के खेतों तक नहर का पानी नही पहुंच पा रहा है। पानी न पहुंचने से धान की फसल पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। नहर की सफाई ना होने से किसानों में है जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।
कृषको ने नहर की शीघ्र सफाई कराए जाने के लिए जिलाधिकारी से मांग की है। विदित हो कि बछरावां क्षेत्र अन्तर्गत कलुईखेड़ा, घनश्याम खेड़ा, ठकुराइन खेड़ा, पट्टी सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों में सिंचाई के लिए कलुईखेड़ा माइनर से खेतों तक नही पहुंच पा रहा है। परंतु सिंचाई विभाग की अकर्मण्यता व लूट खसोट के चलते माइनर की सफाई नहीं की गई। जिसके चलते माइनर के हेड से पानी नहीं आ रहा है और नहर सूखी पड़ी हुई है।
 


नगर विकास मंत्री ने लगवाया नल:कब्जा

उदयवीर सिंह
शाहजहांपुर । समर सेविल का बोरिंग करा कर इंडिया मार्का हैंड पंप पर डलवा दी एक ट्राली मिट्टी।रौज़ा क्षेत्र की मठिया कॉलोनी में पेयजल समस्या को देखते हुए नगर विकास मंत्री द्वारा सड़क के किनारे इंडिया मार्का हैंड पंप लगवाया गया था। जिससे क्षेत्र के सैकड़ों लोग पेयजल व्यवस्था का लाभ लेते थे,लेकिन ठाकुर साहब ने सड़क के किनारे नाले की जमीन पर पक्का बनवा कर इंडिया मार्का हैंड पंप को खुदवा कर उससे अपने मकान का समरसेबल का कनेक्शन करा लिया और इतना ही नहीं इंडिया मार्का हैंड पंप पर दो ट्राली मलवा डलवा दिया ताकि स्थानीय लोग पानी न पी सकें इससे स्थानीय नागरिकों में ठाकुर साहब के प्रति आक्रोश पनप रहा है ।लेकिन ठाकुर साहब किसी की बात को सुनने को तैयार नहीं लगभग 50 फीट लंबा चौतरा चबूतरा सड़क बना ले की जमीन पर बनवा लिया है।जिसकी शिकायत कई बार स्थानीय लेखपाल बा ग्राम पंचायत बलिया के ग्राम प्रधान संजय सिंह से भी की गई,लेकिन उनके द्वारा यह कहकर कोई कार्रवाई नहीं की गई की यह इंडिया मार्का हैंड पंप ग्राम पंचायत द्वारा नहीं लगवाया गया है यह नल नगर विधायक व नगर विकास मंत्री द्वारा लगाया गया था जिस पर कब्जा किया गया है।


जम्मू कश्मीर और लद्दाख बने अलग प्रदेश

मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख बने अलग केंद्र शासित प्रदेश


नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर पर केंद्र सरकार ने बड़ी घोषणा कर दी है। नरेंद्र मोदी सरकार ने कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को खत्म करने का प्रस्ताव राज्यसभा में पेश कर दिया।इसके साथ ही जम्मू कश्मीर को भी केन्द्र शासित प्रदेश का दर्जा मिल गया है। इतना ही नहीं लद्दाख को भी जम्‍मू-कश्‍मीर से अलग कर के केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है। हालांकि दोनों की विधानसभा एक ही (जम्‍मू कश्‍मीर विधानसभा) रहेगी। ऐसे में अनुच्छेद 370 में अब सिर्फ खंड एक रहेगा। इस घोषणा के बाद पीडीपी सांसद ने सदन में अपना कुर्ता फाड़ लिया। स्थगन के बाद फिर शुरू हुई राज्यसभा की कार्रवाई। विपक्षी दलों का हंगामा जारी है।


यात्री बस में लगी आग, 25 झुलसे

मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही बस में पूर्णिया में आग लगने से करीब दो दर्जन लोग झुलस गए। घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, पूर्णिया बस स्टैंड के पास डिवाइडर से टकराने के कारण बस में आग लग गई। दुर्घटना के वक्‍त बस में 45 लोग सवार थे। इनमें से सात लोगों की झुलसने से मौत हो गई। इसके अलावा 20 से 25 यात्री घायल हैं। घायलों का सदर अस्पताल (पूर्णिया) में इलाज चल रहा है।घटना सहायक खजांची थाना के बस स्टैंड के पास की है। जानकारी के मुताबिक डिवाइडर से टकराने के कारण हुए हादसे में बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। न्याय ट्रैवल्स की बस मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही थी दुर्घटना में बस जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी मामले की जानकारी मिलते ही एसपी विशाल शर्मा मौके पर पहुंच कर दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गए।इससे पहले डीएम और एसपी ने एक व्यक्ति के मरने और अन्‍य कई लोगों के झुलसने की बात कही थी। बस में करीब 40 से 50 लोग सवार थे। बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद कई लोग शीशा तोड़कर बस से बाहर निकले। एसपी विशाल शर्मा ने कहा कि अब तक एक महिला का शव मिला है।


कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म:प्रस्ताव

तारिक खान


नई दिल्ली । राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 के तहत संविधान में कश्मीर को मिला विशेष दर्जा ख़त्म करने का प्रस्ताव पेश किया है।समाचार लिखे जाने तक ससद में हंगामा चल रहा है। विपक्ष पूरी तरह से सरकार पर हमलावर है।


आपको बता दें कि इससे पहले सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ  सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और सुरक्षा से जुड़े अधिकारी शामिल थे।इसके बाद कैबिनेट की बैठक हुई। लेकिन कैबिनेट में क्या हुआ, इस बात की जानकारी देने के लिए होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को टाल दिया गया।राज्यसभा में हंगामे के बीच गृहमंत्री  अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की सिफारिश की है।  इसके बाद राज्यसभा में जमकर हंगामा शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के कई खंड लागू नहीं होंगे। सिर्फ खंड एक बचा रहेगा। अब इस मुद्दे पर राज्यसभा में वोटिंग हो सकती है। आपको बता दें कि इससे पहले सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ  सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और सुरक्षा से जुड़े अधिकारी शामिल थे।इसके बाद कैबिनेट की बैठक हुई। लेकिन कैबिनेट में क्या हुआ, इस बात की जानकारी देने के लिए होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को टाल दिया गया।


सड़क हादसे में पति-पत्नी बच्ची की मौत

अफसर अली


अमरोहा । उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के गजरौला थाना इलाके में नैशनल हाईवे 24 पर उत्तराखंड के रुद्रपुर डिपो की रोडवेज बस मोटरसाईकल सवारों को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई और हादसे में मोटरसाईकिल सवार पति-पत्नी व बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई और हादसे के दौरान मोटरसाईकिल की टंकी फटने से मोटरसाइकिल व बस में आग लग गई घटना की सूचना पर पहुँची थाना पुलिस ने बस के नीचे दवे शव को निकलवाया , मोके पर पहुँची दमकल विभाग दो गाड़ियों से आग पर काबू पाया। हादसे की वजह से नैशनल हाईवे पर जाम भी लग गया था।दरसल पूरी घटना अमरोहा जनपद के थाना गजरौला क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 पर मोहम्दाबाद की हैं जहाँ दिल्ली दिशा से आ रही रुद्रपुर डिपो की बस ने मोटर साईकिल मैं टक्कर मार दी जिस दौरान मोटर साईकिल सवार दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गयी, वही घटना के दौरान मोके पर पहुची पुलिस ने मिर्तक दम्पप्ति के शब को कब्जे मैं लेकर पोस्मार्टम हाऊस भेजकर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी थी। हादसा उस वक्त हुआ जब उत्तराखंड के रुद्रपुर डिपो की रोडवेज बस मोटरसाईकल सवारों को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई।और हादसे में मोटरसाईकिल सवार पति पत्नी व बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई और हादसे के दौरान मोटरसाईकिल की टंकी फटने से मोटरसाइकिल व बस में आग लग गई घटना की सूचना पर पहुँची थाना पुलिस ने बस के नीचे दवे शव को निकलवाया , मोके पर पहुँची दमकल विभाग दो गाड़ियों से आग पर काबू पाया । हादसे की वजह से नैशनल हाईवे पर जाम भी लग गया था ,और गाड़ी में आग लगने की वजह से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। लेकिन प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से दमकल विभाग में बस में लगी आग पर काबू पा लिया और सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दे गया इस हादसे में 2 लोग घायल हुए थे। उन्हें उपचार के लिए अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है जानकारी है।


कैबिनेट-बैठक:लिया जाएगा बड़ा फैसला

नई दिल्ली । कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए गृहमंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी के आवास पर पहले ही से ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मौजूद हैं। कैबिनेट मीटिंग से पहले अमित शाह, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, गृह सचिव राजीब गाबा समेत गृह मंत्रालय के अधिकारियों के बीच अहम बैठक हुई। कैबिनेट की बैठक सुबह 9.30 बजे होगी, इससे पहले गृहमंत्री समेत सभी वरिष्ठ अधिकारियों के पीएम आवास पहुंचने के पीछे किसी बड़े फैसले को लेकर होने वाली मंत्रणा बताई जा रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार ने जम्मू कश्मीर पर कोई फैसला लेने से पहले सरकार ने कानून मंत्रालय की राय ली है।


प्रेमी युगल को प्रेमिका के घर वालों ने पीटा

प्रेमी युगल को प्रेमिका के घरवालों ने घेरकर पीटा


औरैया,दिबियापुर । परिजन जब शादी को राजी नहीं हुए तो प्रेमी प्रेमिका घर से भाग निकले। लड़की के परिजनों को जैसे ही भनक लगी तो उन्होंने दोनों को एक रास्ते में घेर लिया। इसके बाद प्रेमी की जमकर पिटाई की। लोगों की भीड़ लग गई।
दिबियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक को पड़ोस के ही गांव की युवती से प्रेम हो गया। दोनों में प्रेम परवान चढ़ा तो एक जाति के न होने के कारण लड़की के परिजनों ने विरोध किया। इस पर दोनों ने घर से भागने की योजना बनाई। दोनों ने प्लान बनाया और प्रेमी बाइक लेकर आ गया और प्रेमिका को बाइक पर बिठाकर भाग निकला। कुछ लोगों ने देखा तो प्रेमिका के परिजनों को सूचना दे दी तो वह लोग वाहन लेकर निकल पड़े और असेनी के पास दोनों को घेर लिया।प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की जमकर धुनाई की। प्रत्यक्षदर्शी बताते है कि प्रेमिका ने बचाने की कोशिश की तो वह लोग उसे पीटते हुए अपने साथ ले गए। घायल प्रेमी का सीएचसी में उपचार हुआ। थाना पुलिस ने घटना की जानकारी होने से इन्कार किया।


छेड़खानी का विरोध करने पर पिता-पुत्री को पीटा


औरैया । शहर निवासी एक किशोरी ने दो युवकों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। विरोध करने पर मारपीट कर धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जब उसके पिता आरोपित के घर शिकायत करने गए तो उन लोगों ने लाठी-डंडों से उनकी पिटाई की। किशोरी ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि शनिवार की शाम वह अपने निजी काम से बाजार जा रही थी। जब वह बाजार करके वापस आ रही थी, तभी रास्ते में दो युवकों ने उसे घेर लिया और अश्लील हरकतें करने लगे। विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। पीड़ित ने बताया जब उसने अपने घर जाकर परिजनों को बताया तो उसके पिता आरोपितों के घर उहालना देने गए। जिस पर आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की। आसपास के लोगों के आ जाने से मामला शांत हो सका। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। शरद यादव


इच्छा एप करेगा निरीक्षण,हाईटेक शिक्षा

मोबाइल एप से बेसिक शिक्षा को किया जाएगा हाईटेक


शरद यादव. औरैया। परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने एवं निगरानी रखने के लिए शासन की ओर से मोबाइल एप लॉन्च किए गए हैं। इनके जरिए बेसिक शिक्षा विभाग को हाईटेक बनाने की तैयारी कर रहा है। पिछले दिनों लॉन्च किए गए दीक्षा एप का प्रयोग पढ़ाई कराने के लिए किया जाएगा। इच्छा एप का प्रयोग एबीआरसी व खंड शिक्षाधिकारी विद्यालयों का अनुश्रवण करने के लिए करेंगे। परिषदीय विद्यालयों की निश्शुल्क वितरित होने वाली पाठ्य पुस्तकों के प्रत्येक पाठ के शुरुआत में क्यूआर कोड दिया गया है। दीक्षा एप के माध्यम से क्यूआर कोड को स्कैन कर वीडियो चलाया जा सकता है। इससे न सिर्फ बच्चों को अध्ययन करने में सुविधा होगी, बल्कि शैक्षिक स्तर भी बढ़ेगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी एसपी सिंह की ओर से प्रत्येक माह यह समीक्षा की जाएगी कि जनपद में कुल कितने शिक्षकों ने यह एप डाउनलोड किया है। एप के प्रयोग के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्रों में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। दीक्षा एप कक्षा एक से आठ तक के सभी कक्षाओं में सभी विषयों में प्रयोग किया जा सकता है। वहीं इच्छा एप को विद्यालयों की निगरानी एवं कक्षा शिक्षण को आनलाइन करने के उद्देश्य से लांच किया गया है। जनपद के कुल 1516 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में एक लाख छह हजार बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है। वहीं इच्छा एप के माध्यम से निरीक्षण को आनलाइन भी किया जाएगा। आने वाले समय समय में कोई भी एबीआरसी बिना इस एप का इस्तेमाल किए निरीक्षण नहीं कर सकेगा।


महासंघ,चुनाव पर किया विचार-विमर्श

गाजियाबाद । महासंघ के मूल उद्देश्य के विस्तार को ध्यान में रखते हुए सर्व समाज महासंघ कार्यकारिणी के द्वारा  एक सभा का आयोजन कुलदीप त्यागी के गाजियाबाद स्थित निवास पर किया गया। जिसमें महासंघ के मूल उद्देयो के विस्तार और प्रसार को लेकर  विचार-विमर्श किया गया । महासंघ का उद्देश्य सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध  कार्य करना, दलित-पिछड़ों को मुख्यधारा में लाना,शिक्षा को बढ़ाना एवं युवा वर्ग को आत्मनिर्भर एवं स्वभावलबीं आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर कुलदीप त्यागी जिला अध्यक्ष, रिटायर डिप्टी एसपी सुनील त्यागी, एमएलसी स्नातक के प्रत्याशी मौजूद रहे। चुनाव के बारे में आगे की रणनीति तय की गई, बैठक में मौजूद रामकिशोर त्यागी सिहानी, छात्र नेता मनीषा त्यागी, छात्र नेता उत्तम त्यागी, अनिल सैन, बबली त्यागी निवाड़ी, एक्साइज से डीएसपी देवेंद्र त्यागी, जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार एडवोकेट, महिपाल सिंह मावी, बिजनौर से नगर पालिका वाइस चेयरमैन कृष्ण गोपाल आर्य मौजूद रहे।


प्रेम-प्रसंग में सफलता प्राप्त होगी:मेष

राशिफल


मेष – प्रेम-प्रसंग में सफलता प्राप्त होगी। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। भागदौड़ अधिक रहेगी। स्वास्थ्‍य का पाया कमजोर रहेगा। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। कोई दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। विवाद से बचें। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा।


वृष —–भूमि व भवन संबंधी कार्य लाभदायक रहेंगे। रोजगार प्राप्ति के लिए किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय से संतुष्टि होगी। जीवन सुखमय व्यतीत होगा। भाग्य का साथ मिलेगा। दूसरों के काम में दखल न दें। शत्रु नतमस्तक होंगे।


मिथुन—- किसी बात के बारे में अनहोनी की आशंका रहेगी। विवाद से क्लेश हो सकता है। शारीरिक कष्ट की आशंका है। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कोर्ट व कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। कारोबार अच्‍छा चलेगा। प्रमाद न करें।


कर्क —–कोई बड़ा व्यय अचानक सामने आ सकता है। आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। भावना में बहकर कोई निर्णय न लें। किसी व्यक्ति से अकारण विवाद हो सकता है। व्यापार ठीक चलेगा। शारीरिक कष्ट का कारण किसी तरह की लापरवाही हो सकती है। समय ठीक नहीं है।


सिंह —-सुख के साधन प्राप्त होंगे। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। किसी लंबी यात्रा की योजना बन सकती है। नए काम मिलेंगे। कारोबार में वृद्धि होगी। भाग्य का साथ मिलेगा। स्वास्थ्‍य अच्‍छा रहेगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। चोट लगने से बचें। प्रमाद न करें।


कन्या —-स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। किसी बड़ी समस्या का निराकरण सहज ही होगा। सुख के साधनों पर व्यय होगा। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। प्रमाद न करें।


तुला ——किसी सही बात का भी विरोध हो सकता है। अच्छी खबर प्राप्त होगी। आर्थिक उन्नति के लिए नई योजना बनेगी। समाजसेवा की प्रेरणा प्राप्त होगी। मान-सम्मान मिलेगा। आय में वृद्धि होगी। समय की अनुकूलता रहेगी। नए अनुबंध होंगे।


वृश्चिक—– थोड़े प्रयास से ही कार्यसिद्धि होगी। कार्य की प्रशंसा होगी। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे। आत्मसंतुष्टि रहेगी। धन प्राप्ति के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। भाग्य का साथ रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा।


धनु ——व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। फालतू खर्च होगा। शारीरिक कष्ट की आशंका है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। घर में अतिथियों का आगमन होगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। लेन-देन में जल्दबाजी न करें।


मकर —-जीवनसाथी के बारे में चिंता रहेगी। किसी लंबी यात्रा की योजना बनेगी। आर्थिक उन्नति होगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। विवेक से कार्य करें। कार्य में सफलता मिलेगी। विवाद से बचें।


कुंभ —-कुसंगति से बचें। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में विशेष सावधानी रखें। किसी भी तरह की बहस में हिस्सा न लें। भावना में बहकर महत्वपूर्ण निर्णय न लें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। शत्रु शांत रहेंगे। नौकरी में कार्यभार रहेगा।


मीन —-स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। विद्यार्थी वर्ग अध्ययन आदि में सफलता प्राप्त करेगा। संगीत आदि में रुचि रहेगी। नौकरी में कोई नया कार्य करने से प्रभाव बढ़ेगा। कोई गलत निर्णय ले सकते हैं, सावधान रहें।


भारतीय शिक्षा प्रणाली,शैक्षिक प्रशासन

किसी भी देश का शैक्षिक प्रशासन बहुधा उसके राष्ट्रीय हितों के अनुरूप सुनिर्देशित प्रयोजनों से संबद्ध होता है। ब्रिटिश शासन काल में भारत की शैक्षिक नीति एवं प्रशासन विदेशी सत्ता द्वारा संचालित होने के कारण राष्ट्रीय परंपराओं संस्कृति तथा देशवासियों की आवश्यकताओं के अनुकूल न था।


भारत सरकार का शैक्षिक प्रशासन, १९१९ के अधिनियम से पूर्व पूर्णत: केंद्रीकृत था। इस अधिनियम से आंशिक प्रादेशिक स्वायता प्रदान की गई और तदुपरांत शिक्षा प्रादेशिक मंत्रालयों के अधीन एक अंतरित विषय बन गई। समुचित समन्वय के अभाव में वित्तीय कठिनाइयों के साथ ही इससे प्रादेशिकता की भावना जाग्रत हुई। महत्वपूर्ण विषयों पर सलाह देने के लिये एक केंद्रीय शिक्षा सलाहकार मंडल की स्थापना १९२१ में की गई, पर दो वर्ष उपरांत इसे भंग कर दिया गया। किंतु १९३५ में इसकी पुन: स्थापना हुई। भारतीय शैक्षिक सेवा में भर्ती १८९६ में प्रारंभ की गई थी किंतु १९२४ में इसे स्थगित कर दिया गया। भारत सरकार के १९३५ के अधिनियम ने राज्यों को अधिक स्वायत्तता प्रदान की और इसके फलस्वरूप भारतीय शिक्षा मंत्री अधिक अधिकार-संपन्न हो गए। १९४५ से भारत सरकार में शिक्षा के लिए पृथक् विभाग की स्थापना की गई और १९४७ में स्वतंत्रता प्राप्ति के उपरांत मौलाना अबुल कलाम अजाद के मंत्रित्व में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की स्थापना हुई।


भारतीय संविधान के निर्माण के समय सन् १९४४ से शिक्षा तथा विश्वविद्यालय राज्य सूची के अंतर्गत रखे गए। केंद्र की गतिविधियों का केंद्रीय विश्वविद्यालयों तथा राष्ट्रीय महत्व की वैज्ञानिक और प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के परस्पर समन्वय तथा उच्च शिक्षा अथवा अनुसंधान एवं वैज्ञानिक और प्राविधिक संस्थाओं के मानकों के संकल्प तक सीमित कर दिया गया। व्यावसायिक तथा श्रमिकों को प्राविधिक शिक्षण केंद्र तथा राज्यों की समवर्ती सूची में रखा गया।यह अनुभव किया जाता है कि इस नवीन प्रजातंत्र में शैक्षिक प्रशासन का मुख्य कार्य शिक्षा को मानवीय रूप देना एवं जनता को प्रजातांत्रिक विधियों एवं स्थितियों में प्रशिक्षित करना है। नए शिक्षकों तथा निरीक्षण अधिकारियों को ऐसी विशिष्ट दृष्टि से संपन्न करना है, जिससे कि वे सत्ता की धाक जमाए बिना ही शिक्षार्थियों को प्रेरित कर सकें। स्वतंत्रता प्राप्ति के उपरांत देश की परिवर्तित परिस्थतियों के अनुकूल शैक्षिक प्रशासन के सुधार की ओर अपेक्षित ध्यान नहीं दिया जा सका।वर्तमान काल में राज्यों में शिक्षा की व्यवस्था राज्य के शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में की जाती है, जिसके अधीन अनेक उपनिदेशक एवं सहायक होते हैं। राज्य अनेक मंडलों अथवा अंचलों में विभक्त होता है, प्रत्येक मंडल के अंतर्गत अनेक जिले होते हैं। प्रत्येक मंडल एक निरीक्षक के अधीन तथा हर जिला स्कूल निरीक्षक के अधीन होता है।इससे निम्न स्तर पर नागरिक तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्राय: प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था स्थानीय निकायों द्वारा की जाती है। पंचायती राज्य के प्रादुर्भाव तथा प्रजातांत्रिक विकेंद्रीकरण के कारण इन निकायों का विशेष महत्व है।विविध स्तरों पर शिक्षण संस्थाओं के नियंत्रण तथा प्रशासन में प्रवृत स्वैच्छिक अभिकरण भी इस प्रसंग में उल्लेखनीय हैं। सरकारी प्रशासन इन अभिकरणों को मान्यता प्रदान कर अथवा वित्तीय सहायता देकर इन पर नियंत्रण रखता है।केंद्रीय शिक्षामंत्री राज्यों के शैक्षिक प्रशासन पर परोक्ष रूप से नियंत्रण रखता है। वह समन्वय स्थपना तथा स्तरों में सुधार के अतिरिक्त अन्य विषयों से संबंधित निर्देश नहीं देता। किंतु केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड तथा भारतीय प्राविधिक शिक्षा परिषद् तथा अन्य समानांतर निकायों के अध्यक्ष के नाते वह इन निकायों के राज्यप्रतिनिधि शिक्षा मंत्रियों को रष्ट्रीय शिक्षानीति में एकरूपता की स्थापना के लिये अवश्य प्रभावित करता है।


काल भैरव जन्म (शिव-महापुराण)

नंदीश्वर ने कहा, महामुनि,परमेश्वर शिव उत्तम-उत्तम लीलाएं रचने वाले तथा सत पुरुषों के प्रेमी हैं।उन्होंने मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को भैरव स्वरूप से अवतार लिया था। इसलिए जो मनुष्य मार्गशीर्ष मास की कृष्ण अष्टमी को काल भैरव के संघट उपवास करके रात्रि में जागरण करता है। वह समस्त पापों से मुक्त हो जाता है। जो मनुष्य अन्यत्र भी भक्ति पूर्वक जागरण सहित इस व्रत का अनुष्ठान करेगा। वह भी महापापो से मुक्त होकर सद्गति को प्राप्त हो जाएगा। प्राणियों के लाखो जन्म में किए हुए जो पाप है वे सब के सब काल भैरव के दर्शन से निर्मल हो जाते हैं। जो मूर्ख काल भैरव के भक्तों का अनिष्ट करता है। वह इस जन्म में दुर्गति को प्राप्त होता है, जो लोग विश्वनाथ के भक्त है परंतु काल भैरव की भक्ति नहीं करते हैं। उन्हें कष्‍ठ की प्राप्ति होती है। काशी में तो इसका विशेष प्रभाव पड़ता है।जो मनुष्य वाराणसी में निवास कर के काल भैरव का भजन नहीं करता उसके पाप शुक्ल पक्ष के चंद्रमा की भांति बढ़ते रहते हैं। जो काशी में प्रत्येक सोमवार की कृष्ण अष्टमी के दिन कॉल राज का भजन पूजन नहीं करता। उसका पुण्य कृष्ण पक्ष के चंद्रमा के समान क्षीण हो जाता है।


उसके पश्चात नंदीश्वर ने वीरभद्र तथा साराबअवतार का वृत्तांत सुनाया। ब्रह्मपुत्र, भगवान शिव जिस प्रकार प्रसन्न होकर विश्वानर मुनि के घर अवतरण हुए थे शशि मौलिक के उस चरित्र को तुम प्रेम पूर्वक श्रवण करोउ।उस समय वे तेज की निधि अग्नि रूप से सर्वात्मक परम प्रभु शिव अग्नि लोक के अधिपति, रूप से ग्रह पति नाम से अवतरित हुए थे। पूर्व काल की बात है। नर्मदा के रमणीय तट पर नरम पुर नाम का एक नगर था। उसी नगर में विश्वानर नाम के एक मुनि निवास करते थे ।उनका जन्म शांडिल्य गोत्र में हुआ थाा। वह परम पावन पुण्यात्मा शिवभक्त के निधि और जितेंद्र थे। ब्रह्मचर्य आश्रम में उनकी बड़ी निष्ठा थी ।वह सदा तप में तत्पर रहते थे। फिर उन्होंने सूची स्मृति नाम की सदगुणवती कन्या से विवाह कर लिया और वे उचित कर्म करते हुए देवता तथा पितरों को प्रिय लगने वाला जीवन बिताने लगे । इस प्रकार बहुत समय व्यतीत हो गया। तब उनकी सूची स्मृति को उत्तम व्रत का पालन करने वाली थी ।अपने पति से बोली प्राणनाथ स्त्रियों के योग्य जितने आपकी कृपा से आपके साथ रहकर परंतु मेरे हृदय में एक लालसा चिरकाल से वर्तमान है। औरतों के लिए उचित भी है उसे आप करने की कृपा करें। यदि मैं वर पाने के योग्य और आप मुझे वर देना चाहते हैंं। तो मुझे महेश्वर सरीखा पुत्र प्रदान कीजिए। इसके अतिरिक्त मुझे कुछ नहीं चाहिए नंदीश्वर जी कहते हैंं। मुनि पत्नी की बात सुनकर पवित्र व्रत परायण ब्राह्मण विश्वानंद क्षण भर के लिए समाधिस्थ हो गए और हृदय में यह विचार करने लगेे। अह ,मेरी इस पत्नी ने उचित नियम के साथ चलते दुर्लभ कामना की है। यह तो मेरे मनोरथ पद से बहुत दूर है। शिवजी तो सब कुछ करने में समर्थ  ऐसा प्रतीत होता है मानो उन्होंने ही इसके मुख्य में बैठकर वाणी रूप से ऐसी बात कही है। विश्वासनर ने कहा,भगवन आप ही एकमात्र ऐसे ब्रह्मा हैै। यह सारा जगत आप का ही स्वरूप है ।यहां अनेक कुछ भी नहीं है। यह बिल्कुल सत्य है कि एकमात्र रूद्र के अतिरिक्त दूसरे किसी की सत्ता नहीं है। इसलिए मैं आप महेश की शरण ग्रहण करता हूं। शंभू, आप ही सबके करता-हरता है तथा जैसे धर्म एक होते हुए भी अनेक रूप से दिखता है। उसी प्रकार आप भी एक रूप होकर नाना रूपों में व्याप्त है। फिर भी आप रुप रहीत है रूप सहित है इसलिए आप ईश्वर के अतिरिक्त में किसी दूसरे की शरण नहीं ले सकता। जैसे रज्जू सरसिटी में चांदी और मृग मरीचिका में जल प्रवाह  है उसी प्रकार जिसे जान लेने पर विश्व प्रपंच मीथ्‍या साबित होता है मै उन ईश्वर की शरण लेता हूं। संभल में जो शीतलता अग्नि में दहक का, सूर्य में गर्मी, चंद्रमा में आह्लाद, कारिता पुष्प में दूध में घी विधमान है वह आपका ही स्वरूप है। आपके चरणों की शरण,आप कान रहित होकर शब्द सुनते हैं ।नासिका रहिित सूघंते हैं पैर न होने पर भी दूर तक चले जाते हैं नेत्र हीन होकर सब कुछ देखते हैं ।और यही समझता है। भला आपको सरूप से कौन जान सकता है इसलिए मैं आपकी शरण में रहता हूंं। ईश्वर,न आपका कोई  जन्म है ना नाम है ना रूप है और ना देश है। ऐसा होने पर भी आप त्रिलोकी के अधिितिप तथा संपूर्ण कामनाओं को पूर्ण करने वाले हैं। इसलिए मैं आपका भजन करता हूं परमेश्वर आप सर्व स्वरूप है ।यह सारा विश्व प्रपंच आपसे ही प्रकट हुआ हैै। आप गोरीनाथ दिगंबर और परम शांति,बाल युवा और वृद्ध रूप में आप ही वर्तमान है।ऐसी कौन सी वस्तु है जिसमें आप व्याप्त ना हो अतः मैं आपके चरणो में नतमस्तक हूँ ।


अधिकृत प्रकाशन विवरण

1.अंक-03(साल-01)
2.मगंलवार,6अगस्‍त 2019
3.शक-1941,श्रावन शुक्‍लपक्ष षष्‍ठी,विक्रमी संवत 2076
4. सूर्योदय प्रातः 5:46,सूर्यास्त 7:07
5.न्‍यूनतम तापमान 27 डी.सै.,अधिकतम-33 डी.सै.,हवा में आद्रता रहेगी!


6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा!


7.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार लोनी गाजियाबाद 201102


8.स्वामी,संपादक,प्रकाशक एवं मुद्रक राधेश्याम के द्वारा  प्रकाशित।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी गाजियाबाद 201102
https://universalexpress.page/


email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275


राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए

राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए  संदीप मिश्र  लखनऊ। रायबरेली के दौरे पर पहुंचे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने...