पश्चिम बंगाल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पश्चिम बंगाल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 7 सितंबर 2023

पत्नी को चांद पर जमीन का टुकड़ा गिफ्ट किया

पत्नी को चांद पर जमीन का टुकड़ा गिफ्ट किया

मिनाक्षी लोढी 
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के झारग्राम जिले के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को उसके जन्मदिन के मौके पर चंद्रमा पर जमीन का एक टुकड़ा गिफ्ट में दिया। 10,000 रुपये में एक एकड़ जमीन खरीदने का दावा करने वाले संजय महतो ने कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी से शादी करने से पहले चांद लाने का वादा किया था। महतो ने कहा कि ऐसा उपहार खरीदने की प्रेरणा उन्हें भारत के सफल चंद्रयान-3 मिशन के बाद मिली। इससे उन्हें विश्वास हो गया कि अपनी पत्नी से किया गया वादा पूरा करने का उनका सपना साकार हो सकता है।
'रिपोर्ट' के अनुसार, महतो ने बताया, ''मैं और मेरी पत्नी के बीच लंबे समय तक प्रेम संबंध रहे और फिर पिछले अप्रैल में शादी हो गई। मैंने उससे चांद लाने का वादा किया था। मैं उस वादे पर खरा नहीं उतर सका। लेकिन अब, हमारी शादी के बाद उसके पहले जन्मदिन पर, मैंने सोचा कि क्यों न उसे चंद्रमा पर एक प्लॉट उपहार में दिया जाए।'' अपने दोस्त की मदद से उन्होंने लूना सोसाइटी इंटरनेशनल के माध्यम से जमीन खरीदी। पूरी प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग एक साल लग गया। महतो ने कहा कि मैं उसके लिए चंद्रमा पर एक एकड़ जमीन लिया हूं। 
वहीं, जब यह पूछा गया कि उसी पैसे से वह अपनी पत्नी के लिए कुछ और चीज भी ले सकते थे, तो उन्होंने जवाब दिया कि हां, मैं ला सकता था। लेकिन चंद्रमा हम दोनों के दिलों में एक विशेष स्थान रखता है। इसलिए, एक विवाहित जोड़े के रूप में उनके पहले जन्मदिन पर, मैं इससे बेहतर कुछ नहीं सोच सका।
बता दें कि पिछले महीने ही इसरो को तब बड़ी सफलता मिली जब उसने चंद्रयान-3 को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक लैंड करवाया। चांद पर पहुंचने वाला भारत अमेरिका, चीन, सोवियत संघ के बाद चौथा देश है, जबकि चांद के दक्षिणी छोर पर लैंड करने वाला भारत दुनिया का पहला देश है। लैंडिंग के बाद चंद्रयान-3 ने चांद से इसरो कमांड सेंटर को कई अहम जानकारियां भेजी हैं। आने वाले समय में यह जानकारियां चंद्रमा की स्टडी के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होंगी।

शुक्रवार, 28 जुलाई 2023

मौज मस्ती के लिए मां ने 2 लाख में बच्चा बेचा 

मौज मस्ती के लिए मां ने 2 लाख में बच्चा बेचा    

मीनाक्षी लोढी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। राज्य के उत्तर 24 परगना जिले में रहने वाले पति-पत्नी ने नया मोबाइल फोन खरीदने के लिए अपने आठ महीने के बच्चे को बेच दिया। मोबाइल खरीदने के बाद पैसे बच गए तो दोनों ने राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों की यात्रा की और हनीमून मनाया।

पड़ोसी ने जब पति-पत्नी के हाथ में नया मोबाइल फोन देखा और बच्चे को गायब पाया तो उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि दंपति ने बच्चे को बेच दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दंपति के पास पहले से एक बेटी है। दोनों दीघा और मंदारमणि जैसे समुद्री तटों सहित कई जगहों पर घूमने गए थे।

पुलिस ने पति-पत्नी को पकड़ा, बच्चा बरामद

दंपति ने डेढ़ महीने पहले बच्चे को बेच दिया था। रविवार को घटना की जानकारी पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई। पुलिस ने पति-पत्नी को पकड़ लिया है। दोनों की पहचान जयदेव घोष और साथी के रूप में हुई है। पुलिस ने बेचे गए बच्चे को भी मुक्त करा लिया है।

2 लाख में किया था बच्चे का सौदा

दंपति की पड़ोसी लक्ष्मी कुंडू के अनुसार जयदेव और साथी ने अपने बच्चे को 2 लाख रुपए में बेचा था। इसी पैसे से दोनों ने मोबाइल फोन खरीदा और हनीमून मनाने के लिए कई जगहों पर गए। उसने यह भी आरोप लगाया कि साथी दूसरे लोगों को अपने घर लाती थी। दोनों अफीम और गांजा का नशा करते हैं। पुलिस ने बच्चा खरीदने वाली महिला प्रियंका घोष को भी गिरफ्तार किया है।

जयदेव के पिता कामई चौधरी ने बताया कि मुझे तो बेटे ने कहा था कि बच्चे को उसके मामा के घर भेज दिया है। बाद में मुझे पता चला कि बच्चे को बेच दिया गया था। मैं नहीं कह सकता कि बच्चे को क्यों और किसको बेच दिया गया था। बच्चे को बेचने के बाद मेरा बेटा और उसकी पत्नी दीघा और मंदारमणि समुद्री तटों पर गए थे। वे तारापीठ काली मंदिर भी गए थे।

शुक्रवार, 21 जुलाई 2023

सीएम ममता बनर्जी की सुरक्षा में हुईं चूक

सीएम ममता बनर्जी की सुरक्षा में हुईं चूक   

मीनाक्षी लोहड़े   

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सूरक्षा में चूक की खबर सामने आ रही है। कोलकाता पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान शेख नूर आलम के तौर पर की गई है।

ये शख्स मुख्‍यमंत्री आवास में घुसने की कोशिश कर रहा था। इतना ही नहीं आरोपी के पास से चाकू और असलहा भी बरामद किया गया है। मालूम हो कि शुक्रवार (21 जुलाई) को ममता बनर्जी कोलकाता में शहीद दिवस रैली के दौरान शक्ति प्रदर्शन करने जा रही हैं।

गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान शेख नूर आलम के रूप में हुई

पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान शेख नूर आलम के रूप में की गई है।आरोपी शेख नूर आलम के पास से बंदूक और चाकू के अलावा कुछ प्रतिबंधित पदार्थ भी पाए गए हैं। इतना ही नहीं आरोपी शख्स के पास से एजेंसियों के कई आईडी कार्ड भी मिले हैं।

कमिश्नर ने बताया कि वह जिस कार से वहां पहुंचा था। उस पर पुलिस का स्टिकर था। पुलिस, एसटीएफ और विशेष शाखा स्थानीय पुलिस स्टेशन में शख्स से पूछताछ कर रही है।

कोलकाता में टीएमसी की शहीद दिवस रैली 

कोलकाता में होने वाली टीएमसी की शहीद दिवस रैली में ममता बनर्जी कई एलान कर सकती हैं। लोकसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी की रैली का फोकस सभी समुदायों पर है, जिसमें एससी-एसटी से लेकर अल्पसंख्यक तक सभी शामिल हैं। पीटीआई एजेंसी के मुताबिक, ममता ने कहा है कि वो मणिपुर का दौरा करने के संबंध में अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात कर रही हैं, जिसे लोकसभा चुनाव 2024 के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है।

शनिवार, 15 जुलाई 2023

पश्चिम बंगाल हिंसा, 1और घायल की जान गई

पश्चिम बंगाल हिंसा, 1और घायल की जान गई   

मीनाक्षी लोहड़े  

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ इलाके में आठ जुलाई को पंचायत चुनाव से एक दिन पहले एक राजनीतिक संघर्ष में घायल हुए 61 वर्षीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ता की शनिवार को मौत हो गई। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। टीएमसी ने हत्या के लिए इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) पर आरोप लगाया, लेकिन विपक्षी दल ने आरोप को खारिज कर दिया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि सात जुलाई की रात भांगड़ में शेख मुस्लिम पर लोहे की छड़ों से हमला हुआ था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना पंचायत चुनाव शुरू होने से कुछ घंटों पहले की है, जब शेख जंगल को पार कर रहा था। अधिकारी ने कहा कि कोलकाता के एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

भांगड़ में पार्टी गतिविधियों की बागडोर संभाल रहे कैनिंग पूर्व से टीएमसी विधायक शौकत मुल्ला ने आईएसएफ कार्यकर्ताओं पर मुस्लिम पर बिना किसी उकसावे के हमला करने का आरोप लगाया। शौकत का कहना है कि आईएसएफ इलाके में आतंक का साम्राज्य स्थापित करना चाहती है। भांगड़ को आईएसएफ की दमदार पकड़ वाला इलाका माना जाता है और पार्टी का एकमात्र विधायक इसी विधानसभा क्षेत्र से है।

आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की किसी भी तरह की हिंसा में संलिप्तता से इनकार किया है और इस तरह की घटनाओं के पीछे छिपे सच को सामने लाने के लिए एक उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग की है। सिद्दीकी ने दावा किया कि ये टीएमसी के गुंडे हैं जो अतीत में कई आईएसएफ कार्यकर्ताओं पर हमला कर चुके हैं और कई हत्याओं को अंजाम दे चुके हैं।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि मुस्लिम की मौत के बाद आठ जून को जब से पंचायत चुनाव की तारीख घोषित हुई हैं तब से अब तक 39 लोगों की चुनाव से संबंधिंत हिंसा में मौत हो चुकी है। जिन लोगों ने अब तक जान गंवाई है उनमें से ज्यादातर लोग टीएमसी से संबंधित हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर चुनावी हिंसा की इस संस्कृति को रोक पाने में विफल होने का आरोप लगाया, जिसमें अब तक बहुत से लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने कहा, ''हर मौत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। ऐसा नहीं होना चाहिए। ऐसा क्यों है कि केवल पश्चिम बंगाल में ही पंचायत चुनाव गोलियों, बमों, हिंसा और जानमाल के नुकसान का पर्याय बन गया है? इस बीच शुक्रवार रात को दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। टीएमसी ने दावा किया कि मृतक उसकी पार्टी का समर्थक था और आरोप लगाया कि आईएसएफ इस हत्या में शामिल है। पुलिस सूत्रों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह हत्या राजनीति से जुड़ी है या नहीं।

सोमवार, 10 जुलाई 2023

पुनर्मतदान पर हिंसा, 35 बम बरामद: बंगाल

पुनर्मतदान पर हिंसा, 35 बम बरामद: बंगाल  

मीनाक्षी लोधी 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जमकर हिंसा हुई। मतदान के दिन तो इस हिंसा ने विकराल रूप धारण कर लिया।  कई जगह मतपेटियों में आग लगा दी गई। चुनाव अधिकारियों के साथ भी मारपीट की खबरें सामने आईं। इसके साथ ही हिंसा में कई लोगों की मौत भी हुई, जिसके बाद राज्य चुनाव आयोग ने आज सोमवार को 697 बूथों पर पुनर्मतदान का ऐलान किया था। लेकिन असामाजिक तत्वों ने आज भी हिंसा का पूरा प्लान बना रखा था। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों ने उनके तमाम प्लानों पर पानी फेर दिया।

इसी क्रम में सुरक्षा बलों को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा इलाके में एक तालाब और एक खेत से देशी बम होने की सूचना मिली, जिसके बाद वहां तुरंत बम निरोधक दस्ते को भेजा गया। इस खेत और तालाब से बम निरोधक दस्ते ने 35 देशी बम बरामद किए गए। टीम ने इन्हें वहीं निष्क्रिय कर दिया। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इन बमों को यहां कौन लाया था।

बता दें कि पांच जून को पंचायत चुनाव के नामांकन की घोषणा के साथ ही राज्य में खूनी खेल शुरू हो गया था। चुनाव प्रचार से लेकर मतदान के दिन तक हिंसा, बमबारी और खूनी खेल जारी रहा और चुनाव के बाद भी हिंसा का तांडव चल ही रहा है। पिछले 30 दिनों में चुनावी हिंसा में अब तक लगभग 40 लोगों की मौत हो चुकी है। सैकड़ों लोग घायल भी हैं। हिंसा को काबू में करने के लिए हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को राज्यभर में केंद्रीय अर्धसैनिक बल को तैनात करने का आदेश दिया था, लेकिन इससे भी हिंसा पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था।

रविवार, 9 जुलाई 2023

सीएम ममता के राज में हो रही हत्याएं: स्मृति

सीएम ममता के राज में हो रही हत्याएं: स्मृति 

मिनाक्षी लोढी 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव समाप्त हो चुका है। लेकिन बीते कल बंगाल में खूब हिंसा देखने को मिली थी। इसी कड़ी में अब पश्चिम बंगाल हिंसा पर भाजपा की फायर ब्रांड नेता स्मृति ईरानी ने टीएमसी को घेरा है। स्मृति ईरानी ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है। सीएम ममता के राज में ये हत्याएं हो रही हैं। क्या राहुल गांधी को पश्चिम बंगाल में हिंसा स्वीकार है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर टीएमसी और कांग्रेस गठबंधन की योजना पर काम कर रहे हैं।

बंगाल हिंसा पर भड़कीं स्मृति ईरानी

पश्चिम बंगाल चुनाव के मद्देनजर हुई हिंसा पर अब भाजपा और टीएमसी के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है। भाजपा द्वारा टीएमसी पर बूथ कैप्चरिंग का भी आरोप लगाया गया है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इसके लिए ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का मजाक बना दिया है। सांसद अभिषेक बनर्जी के डायमंड हार्बर में टीएमसी ने बूथ पर बैलेट बॉक्स में स्टैंप लगाया। टीएमसी ने वोटिंग के बाद देर रात बूथ कैप्चर किया, जहां न कोई सीसीटीवी कैमरा था और न ही सुरक्षाकर्मी।

टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने दिया जवाब 

अमित मालवीय के ट्वीट पर टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा द्वारा अफवाह फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नेत्रा जीपी मथुरापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। न कि डायमंड हार्बर के। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दुर्भाग्य से आपका आईटी सेल प्रचार करने के लिए तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश नहीं कर सकता है। गलत सूचना फैलाने के इस अभियान को रोकना होगा।

रविवार, 2 जुलाई 2023

सीटी स्कैन कराते समय एक महिला की मौत

सीटी स्कैन कराते समय एक महिला की मौत

इकबाल अंसारी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटर में सीटी स्कैन कराने आई महिला की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। आरोप है कि महिला पेट के सीटी स्कैन के लिए एक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में आई थी। डॉक्टर के सुझाव के अनुसार, सलेमा को सीटी स्कैन से पहले ‘नॉन-आयनिक कंट्रास्ट’ दिया गया था। हालांकि, दवा लगाने के कुछ देर बाद महिला बीमार पड़ गई और उसकी मौत हो गई।

यह घटना कोलकाता के हाजरा इलाके के एक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में हुई। इस घटना की जानकारी मिलते ही बालीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद कई लोग डरे हुए हैं। लेकिन ऐसा क्यों हुआ ये सवाल उठने लगा है। साउथ कोलकाता में ऐसी घटनाएं सुनकर कई लोग हैरान हैं। पुलिस को क्या मिली जानकारी पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृत महिला का नाम सलेमा बीबी (47) है। वह सरशुना के वासुदेवपुर इलाके का रहने वाली हैं। वह पेट का सीटी स्कैन कराने के लिए हाजरा के निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में आई थी।

‘नॉन-आयनिक कंट्रास्ट’ देने के बाद बिगड़ी महिला की तबीयत

प्राप्त जानकारी के अनुसार सलेमा को सीटी स्कैन से पहले ‘नॉन-आयनिक कंट्रास्ट’ दिया गया था. परीक्षा केंद्र के प्राधिकारी ने पुलिस को सूचित किया। हालांकि, दवा लगाने के कुछ देर बाद महिला बीमार पड़ गई। उनका रक्तचाप तेजी से गिरने लगा और इसके बाद महिला की जांच केंद्र में ही मौत हो गई।

इस घटना से उनके परिजन आक्रोशित हो गये। हालांकि, बाद में परिजन शव लेकर लौट आए, हालांकि इस बाबत अभी तक कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। लेकिन इस घटना को लेकर मेडिकल जगत में काफी चर्चा है। डॉक्टरों का मानना ​​है कि महिला की मौत ‘एनाफिलेक्टिक शॉक’ के कारण हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि नॉन-आयनिक कंट्रास्ट देने के बाद महिला को गंभीर एलर्जी हो गई और उसी से बाकी सब घटित होता हुआ प्रतीत होता है। उस एलर्जी की वजह से महिला का खून और उसकी नसों में मौजूद प्लाज्मा बाहर आ गया। उनकी मृत्यु नसों में खून की कमी के कारण हुई।

महिला की मौत से मचा हड़कंप

कई डॉक्टरों के अनुसार, एनाफिलेक्टिक शॉक तब होता है जब शरीर में अधिकांश रक्त वाहिकाएं फैल जाती हैं। इसकी वजह से शरीर का रक्तचाप सामान्य से काफी नीचे चला जाता है। नतीजतन, शरीर के अंगों में रक्त की आपूर्ति बाधित हो जाती है और अपंग होने लगा। डॉक्टर का कहना है कि ये बेहद दुर्लभ घटना है। लेकिन जब होता है, तो डॉक्टरों को कुछ करने का मौका ही नहीं मिलता। फलतः मरीज मौत हो जाती है। कुछ दिन पहले कोलकाता में एक और इसी तरह की घटना घट चुकी है।

सोमवार, 1 मई 2023

बिजली गिरने से 1 कार्यकर्ता की मौंत, 25 घायल 

बिजली गिरने से 1 कार्यकर्ता की मौंत, 25 घायल 

मिनाक्षी लोढी 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में रविवार को बारिश के दौरान बिजली गिरने से तृणमूल कांग्रेस के 40 वर्षीय एक कार्यकर्ता की मौंत हो गई तथा कम से कम 25 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना टीएमसी की एक रैली के दौरान हुई, जिसे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने संबोधित किया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को आयोजन स्थल के समीप एक पेड़ पर बिजली गिरने के बाद साबिर मलिक को घायल अवस्था में एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

उन्होंने कहा, टीएमसी के कुछ कार्यकर्ताओं ने बारिश आने पर पेड़ के नीचे आश्रय ले लिया था। पेड़ पर बिजली गिरने के बाद मलिक की मौंत हो गई तथा 25 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायल में से सात की हालत गंभीर होने पर उन्हें बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया। टीएमसी ने ट्वीट किया, बिजली गिरने की घटना के पीड़ितों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। हम मृतकों के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और उनकी मदद करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे।

हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और घायलों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय प्राधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। घटना के वक्त रैली को संबोधित कर रहे टीएमसी के युवा नेता दिबांग्शु भट्टाचार्य घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा, हम सभी स्तब्ध हैं। हमारे नेता अभिषेक बनर्जी ने हमें घायलों तथा मृतकों के परिवार के सदस्यों की मदद करने को कहा है। हम घायलों के इलाज का पूरा खर्च वहन करेंगे।

शनिवार, 14 जनवरी 2023

गंगासागर में पवित्र स्नान के लिए उमड़े... लाखों श्रद्धालु 

गंगासागर में पवित्र स्नान के लिए उमड़े... लाखों श्रद्धालु 

मिनाक्षी लोढी 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के सागर आइलैंड में मकर संक्रांति के अवसर पर गंगासागर में पवित्र स्नान करने के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। इस संबंध में एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि हालांकि, गंगासागर में पवित्र स्नान का समय शनिवार शाम करीब छह बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा लेकिन हजारों श्रद्धालुओं ने हुगली नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम में सुबह ही डुबकी लगाई तथा कपिल मुनि आश्रम में पूजा-अर्चना की।

पांच जनवरी से लेकर शुक्रवार शाम तक 31 लाख से अधिक श्रद्धालु गंगासागर मेले में पहुंच चुके हैं जिसे कुंभ मेले के बाद सबसे बड़ा धार्मिक मेला माना जाता है। झारखंड के चाईबासा के रहने वाले राम स्वरन ने कहा, गंगा (हुगली नदी) में डुबकी लगाने के बाद मेरे सारे पाप धुल गए। कुछ श्रद्धालुओं को सागर आइलैंड में गंगासागर मेले तक जाते समय गाना गाते और नाचते हुए देखा गया। सागर आइलैंड कोलकाता से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित है। इस बीच, तटरक्षक बल और आपदा प्रबंधन दल के कर्मियों ने तटरेखा पर चौकसी बढ़ा दी है तथा पुलिस और सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों को मेला मैदान में तैनात किया गया है।

गंगासागर मेले पर नजर रखने के लिए 1,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और 25 ड्रोन तैनात किए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि इस वार्षिक मेले के लिए सागर आइलैंड पर देशभर से लाखों श्रद्धालु उमड़ते हैं और दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन के लिए गंगासागर सुरक्षित पहुंचने के लिए मुरीगंगा नदी को पार करते लोगों की भीड़ को संभालने की चुनौती है। उन्होंने कहा, घने कोहरे के कारण सुबह करीब तीन घंटे तक सागर आइलैंड जाने वाली जहाज और बस सेवाओं को रोका गया था लेकिन अब सब कुछ सामान्य है।

गुरुवार, 12 जनवरी 2023

गैस-सिलेंडर में आग लगने से कई दुकानें जली, नष्ट 

गैस-सिलेंडर में आग लगने से कई दुकानें जली, नष्ट 

मिनाक्षी लोढी 

कोलकाता। कोलकाता में गुरुवार तड़के रसोई गैस-सिलेंडर में आग लगने से कई दुकानें जलकर नष्ट हो गईं। पुलिस और अग्निशमन विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि शहर के फुटपाथ के किनारे स्थित दुकानों में से किसी एक में रसोई गैस सिलेंडर फट गया, जिसमें एक दुकानदार झुलस गया। उसे इलाके के बिधाननगर अस्पताल ले जाया गया। बचाव अधिकारियों ने बताया कि उनकी टीम आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर छह से अधिक गाड़ियों को लेकर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

तब तक कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। उन्होंने कहा कि अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस और कई वरिष्ठ अधिकारी आग के बारे में जानकारी लेने और बचाव कार्य का जायजा लेने पहुंच गए हैं।

गुरुवार, 1 दिसंबर 2022

कलाकारों के समूह ने मकान को एक नया रूप दिया 

कलाकारों के समूह ने मकान को एक नया रूप दिया 

मिनाक्षी लोढी 

कोलकाता। कोलकाता के कालीघाट में स्थित 120 साल पुराने, जर्जर हो चुके एडवर्डकालीन एक मकान को कलाकारों के एक समूह ने अपनी कोशिश से एक नया रूप दे दिया है। कभी यह मकान कला का अद्भुत नमूना था जिसकी अर्ध वृत्ताकार बालकनी, हरे रंग से रंगी खिड़कियां, संगमरमर जड़े फर्श, लोहे की रेलिंग और कलाकृतियां शानदार हैं। भवन निर्माताओं द्वारा इसे धराशायी करने से पहले यह मकान कलाकारों के समूह के लिए अपनी कला को नए स्वरूप में प्रदर्शित करने का माध्यम बन गया है। कलाकारों ने जर्जर हो चुके ‘जगत निवास’ की दीवारों को भित्तिचित्रों और सीढ़ियों को ‘अल्पना’ (रंगोली) से सजाया है, अंग्रेजी और बांग्ला भाषा में संदेश लिखे हैं, प्रयोग के तौर पर रोशनी की व्यव्स्था की है। ताकि इन अंधेरे कमरों का इतिहास लोगों के सामने लाया जा सके।

इमारत के एक कमरे में जापानी शैली में स्याही और कूची से चित्रकारी की गई है जो इसका संबंध द्वितीय विश्वयुद्ध के योद्धा मेजर (डॉ) बी सी दीवानजी से बताती है। दीवानजी बर्मा (मौजूदा म्यांमा) से आए थे और इस इमारत के मूल मालिक थे। वहीं एक अन्य कमरे में साड़ी से साधारण झूला बनाया गया है जो इस इमारत में लोगों के हुए जन्मों को इंगित करता है।

यह इमारत कालीघाट स्थित मशहूर काली मंदिर परिसर से काफी नजदीक है। विश्व भारती विश्वविद्यालय के शांतिनिकेतन से प्रशिक्षित 46 वर्षीय कलाकार तौफिक रियाज ‘म्यूजियम ऑफ एयर ऐंड डस्ट’ से शुरू की गई इस परियोजना से जुड़े हैं। उन्होंने से कहा, ‘‘बड़ी संख्या में कलाकार, कवि, वास्तुशास्त्री, अभिनेता, बुद्धिजीवी और आसपास रहने वाले निवासी इस घर को जर्जर ढांचे से कला के केंद्र में तब्दील करने के काम से जुड़े हैं।’’

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जो लोग रह रहे हैं उनमें बर्मा से करीब 60 साल पहले आए शरणार्थी भी हैं और रंगून (अब यंगून) से हृदयविदारक अवस्था में निकाले जाने की यादें उनके मनोमस्तिष्क में अब तक ताजा हैं। इन लोगों के लिए नेपाल भट्टाचार्य स्ट्रीट स्थित इस घर को छोड़ने की घड़ी नजदीक आ रही है। एक समय बंगाली फिल्मों में काम करने वाले शिवाजी दीवानजी ने कहा, ‘‘इस घर को लेकर हमारी कई यादें हैं, कितने विवाह और जन्म यहां हुए, दोस्ती और उत्सव हुए, इसे छोड़ना आसान नहीं है।

शनिवार, 24 सितंबर 2022

बंगाल में ‘ब्रेल डिस्प्ले बोर्ड’ स्थापित करने की योजना 

बंगाल में ‘ब्रेल डिस्प्ले बोर्ड’ स्थापित करने की योजना 

मिनाक्षी लोढी 

कोलकाता। कोलकाता में दुर्गा पूजा के मद्देनज़र तीन समितियां इस साल नेत्रहीन व्यक्तियों के लिए पंडाल में ‘ब्रेल डिस्प्ले बोर्ड’ स्थापित करने की योजना बना रही हैं, ताकि ऐसे लोगों को उत्सव की भव्यता का आनंद उठाने के लिए उन्हें स्वयंसेवकों पर निर्भर न रहना पड़े। इस योजना से नेत्रहीन व्यक्तियों को ‘ब्रेल डिस्प्ले बोर्ड’ की सतह को छूकर सजावट और मूर्ति के बारे में विस्तार से जानने की सुविधा मिलेगी। हाजरा पार्क दुर्गोत्सव समिति, ठाकुरपुकुर में स्टेट बैंक पार्क और चितपुर क्षेत्र में यंग बॉयज क्लब समिति पंडाल के एक तरफ ‘ब्रेल डिस्प्ले बोर्ड’ लगाएंगीं।

दक्षिण कोलकाता में लेक टेम्पल रोड पर एक अन्य लोकप्रिय पूजा समिति शिव मंदिर सरबजनिन की तरफ से लगातार पांचवें वर्ष ‘ब्रेल डिस्प्ले बोर्ड’ लगाया जाएगा। हाजरा पार्क सरबोजोनिन दुर्गोत्सव समिति के संयुक्त सचिव सायन देव चटर्जी ने कहा, ‘‘दुर्गा पूजा के दौरान प्रत्येक व्यक्ति आंनद उठाना चाहता है, इसलिए हमने दृष्टिबाधित व्यक्तियों को त्योहार में आम लोगों की तरह भाग लेने में मदद करने का निर्णय किया है।’’

शिव मंदिर सरबजनीन पूजा समिति के प्रवक्ता पार्थ घोष ने कहा, ‘‘हमने 2018 में अपने दुर्गा पूजा पंडाल में ‘ब्रेल डिस्प्ले बोर्ड’ की शुरुआत की थी। लंबे समय से नेत्रहीनों और दिव्यांग व्यक्तियों को पूजा का सामान्य लोगों की तरह आनंद उठाने और उत्सव की सराहना करने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।’’ घोष ने बताया कि इस साल 200 से अधिक दुर्गा पूजा समितियों ने वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए पंडाल में कईं सुविधाएं देने की पहल की है।

रविवार, 28 अगस्त 2022

सड़क हादसा, तृणमूल कांग्रेस के नेता के बेटे की मौंत 

सड़क हादसा, तृणमूल कांग्रेस के नेता के बेटे की मौंत 

मिनाक्षी लोढी 

कोलकाता। कोलकाता के खिदिरपुर इलाके में एक सड़क हादसे में तृणमूल कांग्रेस के नेता राम प्यारे राम के बेटे की मौंत हो गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि बाबूबाजार से गुजर रहे राम किनकर राम (38) की कार को शनिवार रात करीब आठ बजकर 40 मिनट पर सामने से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, किनकर राम की मौके पर ही मौत हो गई और ट्रक चालक एवं खलासी फरार हो गए।

अधिकारी ने कहा, ‘‘किनकर राम को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। ट्रक चालक और उसके खलासी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है।’’ अधिकारी के अनुसार, बचाव दल को किनकर राम का शव कार से बाहर निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह (एसएमपी) ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि खिदिरपुर बाबूबाजार क्षेत्र बंदरगाह मार्ग एसएमपी के क्षेत्राधिकार में आता है। प्रवक्ता संजय मुखर्जी ने कहा, ‘‘बंदरगाह के अध्यक्ष ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।’’ अधिकारियों ने बताया कि इस मार्ग की आखिरी बार 2018 में मरम्मत कराई गई थी।

शनिवार, 16 जुलाई 2022

पश्चिम बंगाल: 11 जिले, कालाजार के 65 मामले

पश्चिम बंगाल: 11 जिले, कालाजार के 65 मामले 

मिनाक्षी लोढी 
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने राज्य प्रशासित निगरानी के परिणामों का हवाला देते हुए कहा कि राज्य के 11 जिलों में पिछले कुछ हफ्तों में कालाजार के कम से कम 65 मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में सबसे अधिक मामले आए हैं, उनमें दार्जिलिंग, मालदा, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और कलिमपोंग शामिल हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल से कालाजार लगभग खत्म हो गया था।
हाल की निगरानी में 11 जिलों में 65 मामलों का पता चला है। अब जब ये मामले सामने आए हैं, तो राज्य रोग के प्रसार से निपटने के लिए कार्रवाई करेगा।’’ बीरभूम, बांकुरा, पुरुलिया, मुर्शिदाबाद जिलों में भी कालाजार के कुछ मामले सामने आए हैं, जो मुख्य रूप से परजीवी ‘‘लीशमैनिया डोनोवानी’’ से संक्रमित सैंडफ्लाइज (मक्खी की प्रजाति) के काटने से फैलता है। अधिकारी के मुताबिक, कोलकाता में अब तक इसका कोई मामला सामने नहीं आया है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘यह पाया गया कि बीमारी ज्यादातर उन लोगों में हुई, जिन्होंने बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में काफी समय बिताया था। बांग्लादेश के कुछ व्यक्तियों में भी कालाजार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं।’’ अधिकारी ने कहा कि निगरानी प्रक्रिया जारी रहेगी। राज्य सचिवालय के एक शीर्ष नौकरशाह ने कहा कि सरकार ने इस बीमारी से पीड़ित सभी लोगों का ‘‘मुफ्त’’ इलाज करने का फैसला किया है।
उन्होंने  कहा, ‘‘निजी प्रयोगशाला या अस्पताल में संक्रमण का पता चलने पर भी डॉक्टर को तुरंत मामला जिला स्वास्थ्य अधिकारी के संज्ञान में लाना चाहिए। भोजन के साथ इलाज का सारा खर्च राज्य का स्वास्थ्य विभाग वहन करेगा। जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि मरीजों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की जा रही है।

गुरुवार, 14 जुलाई 2022

बंगाल: कोरोना के मामलों की संख्या-20,59,264

बंगाल: कोरोना के मामलों की संख्या-20,59,264 

मिनाक्षी लोढी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों की संख्या बढ़कर 20,59,264 हो गई है। जबकि 2,979 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले दिन की तुलना में 320 अधिक है।
इसने कहा कि बीमारी के कारण अधिक मौतों के लिए टोल 21,255 हो गया। राज्य में गुरुवार को 2,659 नए मामले दर्ज किए गए और पांच लोगों की मौत हुई। सकारात्मकता दर बढ़कर 18.59 प्रतिशत हो गई, जबकि पिछले दिन यह 18.46 प्रतिशत थी। बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में 1,359 ठीक होने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 27,496 हो गई। अब तक 20,10,513 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
बुलेटिन में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में गुरुवार से कोरोना वायरस के लिए 16,027 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

मंगलवार, 24 मई 2022

6 से 9 जुलाई के बीच ‘डिफेंस एक्सपो’ का आयोजन

6 से 9 जुलाई के बीच ‘डिफेंस एक्सपो’ का आयोजन  

मिनाक्षी लोढी       

कोलकाता। सेना की पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आर पी कालिता ने मंगलवार को कहा कि कोलकाता में पहली बार 6 से 9 जुलाई के बीच ‘मिनी डिफेंस एक्सपो’ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन स्टार्ट-अप और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने का अवसर देगा। पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ कालिता ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘6 से 9 जुलाई तक हम कोलकाता में मिनी डिफेंस एक्सपो आयोजित करने की योजना बना रहे हैं।

उन्होंने उद्योग जगत के सदस्यों से कोलकाता में पहली बार आयोजित होने वाली तीन दिवसीय प्रदर्शनी में शामिल होने को कहा। कालिता ने कहा, ‘‘यह एमएसएमई और रक्षा क्षेत्र में स्टार्ट-अप को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का एक अच्छा अवसर देगा।’’ सैन्य कमांडर ने कहा कि सशस्त्र बल नए उत्पादों के अनुसंधान और विकास के लिए प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के संपर्क में हैं और उन्होंने हाल में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), गुवाहाटी का दौरा किया था। कालिता ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध ने सिखाया है कि एक राष्ट्र को अपना युद्ध अकेले लड़ना होता है और यह आत्मनिर्भरता के महत्व को दर्शाता है।

मंगलवार, 5 अप्रैल 2022

स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती, अधिसूचना जारी की

स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती, अधिसूचना जारी की  

मिनाक्षी लोढी    
कोलकाता। अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है। दरअसल, कलकत्ता हाईकोर्ट ने एक भर्ती की अधिसूचना जारी की है। जिसके अनुसार उसके द्वारा स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए प्रक्रिया चल रही है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑफिशियल साइट calcuttahighcourt.gov.in के द्वारा आवेदन करना होगा।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 अप्रैल 2022 तय की गई है। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। वहीं, उम्मीदवार की टाइपिंग स्पीड 120 मिनट प्रति शब्द होनी चाहिए। वहीं इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 32 साल के मध्य होनी चाहिए। और एससी और एसटी वर्ग के आवेदकों को अधिकतम उम्र में सरकारी नियम के अनुसार 5 वर्ष की छूट दी गई है।
बता दें भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 800 रुपये और एससी और एसटी वर्ग के आवेदकों को 300 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन टाइपिंग टेस्ट आदि प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल साइट की मदद ले सकते हैं।

रविवार, 3 अक्तूबर 2021

सभी अटकलों को ईवीएम ने खारिज किया: सीएम

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कुर्सी रहेगी या उनकी राज्य से एक बार फिर से विदाई हो जाएगी। इन सभी अटकलों को आज खुली ईवीएम ने खारिज कर दिया है। वोटों की गिनती में ममता बनर्जी इस बार जीत की तरफ बढ़ रही है। फिलहाल ममता बनर्जी तकरीबन 12000 वोटों से अपनी प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल से आगे चल रही है।
रविवार को पश्चिम बंगाल में भवानीपुर व अन्य सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव की गिनती ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को खुश होने का मौका दे दिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कुर्सी बरकरार रहेगी या उपचुनाव में हार के बाद उनकी विदाई हो जाएगी? इन सभी अटकलों पर ईवीएम की वोटों की गिनती ने विराम सा लगा दिया है। मुख्यमंत्री बने रहने के लिए ममता बनर्जी को भवानीपुर उपचुनाव में जीतना जरूरी था। लिहाजा फिलहाल ममता बनर्जी अपनी प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल से तकरीबन 12000 वोटों से आगे चल रही है। रविवार की सवेरे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भवानीपुर उपचुनाव की मतगणना शुरू हुई। अब तक के रुझानों में ममता बनर्जी इस उपचुनाव के वोटों की गिनती में बाजी मारती हुई नजर आ रही है। भवानीपुर के अलावा शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज रविवार को ही घोषित कर दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव के दौरान नंदीग्राम सीट से भाजपा उम्मीदवार से विधानसभा चुनाव हारने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से उपचुनाव लड़ रही है।

गुरुवार, 30 सितंबर 2021

सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भवानीपुर समेत तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनाव लड़ रही हैं।
अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर सीट के अलावा मुर्शिदाबाद जिले की जंगीपुर और समसेरगंज सीट के लिए भी उपचुनाव हो रहा है। तीनों सीटों पर कुल 6,97,164 मतदाता हैं। मतगणना दो अक्टूबर को की जाएगी। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बनर्जी को नंदीग्राम सीट पर हार का सामना करना पड़ा था, अब मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए उन्हें इस उपचुनाव में जीत हासिल करनी होगी।
वहीं, दो उम्मीदवारों की मौत के बाद अप्रैल में जंगीपुर और समसेरगंज में मतदान रद्द करना पड़ा था। चुनाव अधिकारी ने बताया कि तीन निर्वाचन क्षेत्रों में केन्द्रीय बलों की कुल 72 टुकडि़यां तैनात की गई हैं, जिनमें से भवानीपुर में 35 टुकड़ियां तैनात हैं। मतदान केन्द्रों के 200 मीटर के दायरे में दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
मतदान शाम छह तक जारी रहेगा। मतदान केन्द्रों के बाहर सुबह से ही लोग कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं। मतदान केन्द्रों पर मुंह पर मास्क लगाने सहित कोविड-19 संबंधी सभी दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। भवानीपुर में बनर्जी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रियंका टिबरेवाल मैदान में हैं जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने श्रीजीब बिस्वास को टिकट दिया है।

शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

प्रिंयका समेत नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया

मिनाक्षी लोढी       
कोलकाता। राज्य के बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और भवानीपुर सीट से उम्मीदवार प्रिंयका टिबरेवाल समेत कई नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन्होंने पश्चिम बंगाल में कोलकाता पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास के पास कालीघाट क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया था। कालीघाट थाने में पुलिस ने छह आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज किया है।
बीजेपी के नेता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के पास कालीघाट इलाके में  अपनी पार्टी के नेता के पार्थिव शरीर के साथ विरोध प्रदर्शन किया था। राज्य के बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, भवानीपुर सीट से उम्मीदवार प्रिंयका टिबरेवाल, सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, सांसद अर्जुन सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दरअसल मगरहाट (पश्चिम) के नेता धुरजोती उर्फ ​​मानस साहा की चुनाव के बाद हुई हिंसा में घायल होने के बाद बुधवार को मौत हो गई थी।

जिला स्तरीय 'खनन टास्क फोर्स' की बैठक की

जिला स्तरीय 'खनन टास्क फोर्स' की बैठक की अवैध खनन अवैध परिवहन ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के डीएम ने दिये निर...