गुरुवार, 28 मार्च 2024
भाजपा के 5 उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत हासिल की
बुधवार, 3 मई 2023
भर्ती परीक्षा आयोजित करने का अनुरोध खारिज
भर्ती परीक्षा आयोजित करने का अनुरोध खारिज
इकबाल अंसारी
ईटानगर। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने अरुणाचल प्रदेश में ग्रुप ‘ए’ और ‘बी’ के पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करने का राज्य सरकार का अनुरोध खारिज कर दिया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। राज्य सरकार ने यूपीएससी से अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) के पुनर्गठन और कार्यात्मक होने तक ग्रुप ‘ए’ और ‘बी’ के खाली पदों के लिए राज्य की भर्ती नीति के अनुरूप परीक्षा आयोजित करने का अनुरोध किया था।
राज्य सरकार के अनुरोध का जवाब देते हुए यूपीएससी ने हाल ही में राज्य के मुख्य सचिव को एक पत्र लिखकर कहा है कि नियमों के मुताबकि “जब राज्य में एक विधिवत गठित लोक सेवा आयोग काम कर रहा हो तो ऐसा करने (यूपीएससी द्वारा परीक्षा आयोजित करने) की अनुमति नहीं है।” एपीपीएससी की ओर से आयोजित सहायक अभियंता (सिविल) परीक्षा में प्रश्न-पत्र लीक ‘घोटाले’ के मद्देनजर आयोग के एक सदस्य को छोड़कर इसके अध्यक्ष निपो नबाम एवं अन्य सभी सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है।
यूपीएससी ने पत्र में उल्लेख किया है कि एपीपीएससी “अभी भी आयोग के एक सदस्य के साथ काम कर रहा है। यह कानून का एक स्थापित सिद्धांत है कि संवैधानिक/वैधानिक प्रावधान के तहत एक मनोनीत प्राधिकार को प्रदत्त जिम्मेदारी का निर्वहन केवल उसी प्राधिकार द्वारा किया जाना चाहिए, न कि किसी अन्य द्वारा।” राज्य प्रशासनिक सुधार सचिव अजय चगती ने कहा कि चूंकि यूपीएससी ने परीक्षा आयोजित करने से इनकार कर दिया, इसलिए एपीपीएससी के अध्यक्ष और तीन सदस्यों की नियुक्ति के लिए एक विज्ञापन जारी किया गया है। राज्य सरकार ने ऑल न्यिशी स्टूडेंट्स यूनियन (एएनएसयू) और पैन अरुणाचल ज्वाइंट स्टीयरिंग कमेटी (पीएजेएससी) की मांग पर भर्ती परीक्षा कराने के लिए यूपीएससी को पत्र लिखा था।
उल्लेखनीय है कि कथित प्रश्न-पत्र लीक होने का मामला तब सामने आया जब एक उम्मीदवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पिछले साल 26 और 27 अगस्त को हुई परीक्षा में 400 से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। राज्य सरकार ने अक्टूबर में मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया था। मामले की जांच पहले राज्य पुलिस और उसके विशेष जांच प्रकोष्ठ द्वारा की गई थी। चगती ने कहा कि कथित तौर पर कदाचार में शामिल 41 कर्मचारियों में से 19 की नौकरी समाप्त कर दी गई और 22 कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
शुक्रवार, 6 जनवरी 2023
अरुणाचल: कुल मतदाताओं की संख्या 8,31,618
अरुणाचल: कुल मतदाताओं की संख्या 8,31,618
इकबाल अंसारी
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में अंतिम फोटो मतदाता सूची (एफपीईआर) में पिछले वर्ष की तुलना में इस साल 1.51 प्रतिशत की वृद्धि के साथ, प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 8,31,618 दर्ज की गई है। जिसमें महिला मतदाता अपने समकक्षों से 13,218 तक अधिक हैं। अरुणाचल प्रदेश के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी लिकेन कोयू ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा,“अंतिम फोटो मतदाता सूची 2023 के अनुसार, पिछले अंतिम नामावली की तुलना में मतदाताओं की कुल वृद्धि 1.51फीसदी है। अंतिम सूची में, कुल पुरुष मतदाता 4,09,200 और महिला मतदाता 4,22,418 हैं और कुल मतदाता 8,31,618 हैं।” कोयू ने कहा कि भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा राज्य के सभी 60 विधानसभा क्षेत्रों में योग्यता तिथि के रूप में एक जनवरी, 2023 के संदर्भ में मतदाता सूची के विशेष सारांश पुनरीक्षण के लिए कार्यक्रम जारी करने के बाद यह अभ्यास किया गया है।
कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार (पांच जनवरी 2023) को सभी मतदान केंद्रों/निर्दिष्ट स्थानों, संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के ईआरओ/एईआरओ मुख्यालयों में मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया गया। श्री कोयू ने कहा कि अभ्यास का मुख्य फोकस एक जनवरी, 2023 तक 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले युवा मतदाताओं के नाम को शामिल करना है और साथ ही ईसीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार कई मतदाताओं के नाम हटाना है। संयुक्त सीईओ ने कहा कि सभी नए नामांकित मतदाता सीईओ की वेबसाइट www.ceoarunachal.nic.in या www.nvsp.in या वोटर हेल्पलाइन ऐप पर अपलोड किए गए 2023 के अंतिम मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं।
मंगलवार, 19 जुलाई 2022
नदी में डूबने से 19 मजदूरों की मौंत, आशंका जताई
पुलिस अधिकारी का कहना है कि मजदूरों ने कॉन्ट्रैक्टर (ठेकेदार) बेंगिया बडो से ईद के मौके पर छुट्टियां मनाने के लिए असम जाने की गुहार लगाई थी। हालांकि जब उन्हें कॉन्ट्रैक्टर ने छुट्टी देने से इनकार कर दिया, तब वे पैदल ही असम के लिए निकल गए। पुलिस को यह भी शक है कि मजदूर कुरुंग कुमे जिले के घने जंगलों में लापता हो गए हैं।
मंगलवार, 31 अगस्त 2021
अरुणाचल में संक्रमितों की संख्या-52,960 हुईं
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 90 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 52,960 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 260 ही है। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि नए 90 मामलों में से कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सर्वाधिक 20, चांगलांग में 16, लोअर सुबनसिरी में नौ और अंजॉ में आठ मामले सामने आए। नए 90 मामलों में से 87 मामले रैपिड एंटीजन जांच में, दो ट्रू नैट जांच में और आरटी-पीसीआर जांच के जरिए एक मामला सामने आया। इनमें से 62 में ही कोविड-19 के लक्षण थे।
जम्पा ने बताया कि राज्य में अभी 900 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। सोमवार तक 156 और लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 51,800 हो गई। जम्पा ने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 97.81 प्रतिशत और संक्रमण दर 2.48 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक कुल 10.55 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।
राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अभी तक राज्य में 9,69,178 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है।
सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी
सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी राणा ओबरॉय फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
चौकी में रिश्वतखोरी का नंगा नाच, अदम्य साहस धर्मवीर उपाध्याय गाजियाबाद। गाजियाबाद की तहसील लोनी का एक अद्भुत प्रकरण संज्ञान में आया है। हो ...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...