अगरतला। एक बार फिर से विवादों में हैं। इस मर्तबा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर टिप्पणी की है। बीजेपी के एक कार्यक्रम में बिप्लव कुमार देव ने कहा कि पार्टी की ना केवल देशभर में बल्कि पड़ोसी देशों में भी विस्तार की योजना है। बीजेपी का ये कार्यक्रम अगरतल्ला में था, उसी में बिप्लव देव का ये विवादित बयान आया है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah)की नेपाल और श्रीलंका (Nepal and Sri Lanka)में बीजेपी की सरकार बनाने की योजना है।
बिप्लव देव ने वर्ष 2018 में त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की तैयारी के दौरान उनके द्वारा की गई वार्तालाप को साझा किया। उन्होंने कहा कि जब अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष ( (BJP President)थे, तब एक बैठक के दौरान देश के सभी राज्यों में पार्टी की जीत के बाद विदेशी विस्तार के बारे में बातचीत हुई। बिप्लव देव ने वर्ष 2018 की बातचीत के आधार पर दावा किया कि उस वक्त अजय जम्बाल पार्टी के उत्तर पूर्व जोनल सचिव हुआ करते थे, उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कई राज्यों में अपनी सरकार बनाई है, उसी के जवाब में अमित शाह ने कहा कि अभी श्रीलंका और नेपाल बाकी है। हमें पार्टी का विस्तार करना है। बिप्लव देव इससे पहले भी एक बार विवादित बयान पर घिरे थे।