शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

तख्तापलट, म्यांमार की सेना सत्ता को छोड़ दे

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बृहस्पतिवार को कहा कि तख्तापलट करके म्यांमा की सेना ने जो सत्ता हासिल की है, वह उसे छोड़ दे। म्यांमा की सेना तख्तापलट करके सत्ता में काबिज हो गई तथा उसने स्टेट काउंसलर आंग सान सूची, राष्ट्रपति यू विन मिंत और देश के अन्य शीर्ष नेताओं को हिरासत में ले लिया। सू ची को कहां रखा गया है। इस बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। विदेश विभाग के मुख्यालय में बाइडन ने कहा, ‘‘बर्मा की सेना ने जिस सत्ता पर कब्जा किया है, उसे वह छोड़ देनी चाहिए। जिन वकीलों, कार्यकर्ताओं और अधिकारियों को हिरासत में लिया गया है, उन्हें भी छोड़ा जाए, संचार-संवाद पर लगी पाबंदियों को हटाया जाए तथा हिंसा से बचा जाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि हम लोकतंत्र की बहाली, कानून का शासन कायम करने तथा जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की खातिर अपने साझेदारों के साथ मिलकर काम करेंगे।’’ बाइडन ने कहा कि म्यांमा में तख्तापलट के मामले पर बीते कुछ दिन से उनका प्रशासन सहयोगियों और साझेदारों के साथ बातचीत कर रहा है ताकि इसका समाधान निकालने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को साथ लाया जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘मैं रिपब्लिकन नेता मिच मैककॉनेल के साथ संपर्क में हूं, हमने बर्मा में हालात पर साझा चिंताओं पर चर्चा की है और अपने संकल्प को लेकर हम एकजुट हैं। लोकतंत्र में कोई संदेह नहीं हो सकता, ताकत के बल पर जनता की इच्छाशक्ति को कभी खारिज नहीं करना चाहिए और न ही एक भरोसेमंद चुनाव के निष्कर्ष को खत्म करने के प्रयास करने चाहिए।’’ अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि म्यांमा के विषय में एक द्विपक्षीय सहमति है।प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी और मैककॉनेल ने म्यांमा पर पाबंदियां लगाने की मांग की है। मैककॉनेल ने कहा, ‘‘सेना के कुछ बड़े अधिकारियों पर पहले ही पाबंदियां लगी है। कांग्रेस ने अधिकारियों को वहां की सेना पर और पाबंदियां लगाने की मंजूरी भी दे दी है।’’

खाद्य सामग्री के दाम नियंत्रित रखने के निर्देश दिये

हरिओम उपाध्याय    

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जनपद में आवश्यक खाद्य सामग्री के दाम को नियंत्रित रखने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं के दाम पर नजर रखी जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि जनता के दैनिक उपयोग से जुड़ी आवश्यक खाद्य सामग्री की जमाखोरी अथवा मुनाफाखोरी न होने पाए। उन्होंने इसमें संलिप्त पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री शुक्रवार को लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा जल संरक्षण के लिए प्रभावी प्रयास किये गए हैं। रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, तालाबों के पुनरुद्धार, बड़ी सख्ंया में चेकडैमों की स्थापना से भूगर्भ जल स्तर बढ़ा है। ड्रिप सिंचाई को अपनाने से काफी मात्रा में पानी की बचत की जा सकती है। उन्होंने ड्रिप सिंचाई को बढ़ावा देने के निर्देश देते हुए कहा कि इस प्रणाली के लाभ के सम्बन्ध में ज्यादा से ज्यादा किसानों को जागरूक किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार आमजन को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ट्रांसपोर्ट सुविधाएं प्रदान कर रही है। परिवहन सेवाओं को बेहतर करने के लिए प्रभावी प्रयास लगातार जारी हैं। उन्होंने नवीन बस अड्डों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि इनके माध्यम से जनता को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में विकसित हो रही आधारभूत सुविधाएं राज्य की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई प्रदान करेंगी। गंगा एक्सप्रेस-वे, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं से प्रदेश में देश की सबसे अच्छी कनेक्टिविटी  सुविधा उपलब्ध होगी। इसके दृष्टिगत इन परियोजनाओं का कार्य पूरी तेजी से किया जाए। उन्होंने गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए भूमि की व्यवस्था शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक विकास में जनपद गौतमबुद्ध नगर का महत्वपूर्ण योगदान है। इस जिले के अन्तर्गत नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सम्पूर्ण क्षेत्र में विकास गतिविधियां तेजी से संचालित हो रही हैं। नोएडा अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, फिल्म सिटी सहित अनेक परियोजनाएं यहां विकसित की जा रही हैं। इसके दृष्टिगत उन्होंने नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा किए जाने के निर्देश दिए।

दिल्ली छोड़, स्थानीय स्तर पर चक्का जाम: टिकैत

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है, कि छह फरवरी को होने वाला चक्का जाम दिल्ली में नहीं होगा। उन्होंने समर्थकों से अपील की है, कि जो लोग यहां नहीं आ पाए वो अपने-अपने जगहों पर कल चक्का जाम शांतिपूर्ण तरीके से करेंगे। नए कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी पर कानून बनाए जाने की मांग करते हुए आंदोलन कर रहे किसान नेताओं ने चक्का जाम करने का ऐलान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि छह फरवरी को देशभर में आंदोलन होगा। इसके साथ ही, दोपहर 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक सड़कों को ब्लॉक भी करेंगे। किसान संगठनों ने चक्का जाम करने का यह ऐलान बजट में किसानों को ‘नजरअंदाज’ किए जाने, विभिन्न जगहों पर इंटरनेट बंद करने समेत अन्य मुद्दों के विरोध में किया है। मालूम हो कि सिंघु, गाजीपुर समेत दिल्ली के कई बॉर्डर्स पर हजारों की संख्या में किसान नवंबर से आंदोलन कर रहे हैं। 26 जनवरी को हुई ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद आंदोलन कर रहे किसानों की संख्या में पिछले दिनों कमी आई थी, लेकिन भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के भावुक होने के बाद एक बार फिर से आंदोलन को बड़ी संख्या में किसानों का समर्थन मिलने लगा।

जिलाबदर सहित 10 शातिर पेशेवर अपराधी अरेस्ट

पंकज कुमार   
एटा। थाना कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट टीम के सहयोग से गांजा व अल्कोहल की तस्करी तथा लूट की योजना बना रहे एक जिलाबदर सहित दस शातिर पेशेवर अपराधी पुलिस मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार किए। गांजा, अल्कोहल, एक कार, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, 9 मोबाइल फोन, चैन, अंगूठी, तथा तीन हाथ की घड़ी बरामद की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार के निर्देशन में लुटेरों/चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट टीम द्वारा एक जिलाबदर सहित दस शातिर पेशेवर अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में अवैध असलहा कारतूस, गांजा, अल्कोहल, एक कार, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, 9 मोबाइल फोन, चैन, अंगूठी, तथा तीन हाथ की घड़ी सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। थाना कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नगला जसराम के आगे बने यदुवंशी ढाबे से समय करीब 21.45 बजे गांजा व अल्कोहल की तस्करी तथा लूट की योजना बना रहे। एक जिलाबदर सहित दस शातिर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के बाद 06 अवैध तमंचा, 12 जिंदा कारतूस व 6 खोखा कारतूस 315 बोर, 2 किलो ग्राम गांजा, 80 लीटर अल्कोहल, एक वेन्यू कार, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, 9 मोबाइल फोन, दो चैन, एक अंगूठी, तथा तीन हाथ की घड़ी सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग यहां रुककर गांजा तथा शराब की तस्करी तथा लूटपाट की योजना बना रहे थे। उन्होंने बताया कि हम लोग आसपास के जनपदों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। इस सम्बंध में अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात पर धारा 147, 148, 149, 307(पु.मु) भा.द.वि, 8/20 एनडीपीएस एक्ट, 60/62/72 आबकारी अधिनियम तथा धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम राहुल, आशु, वंशु, दीपक, टिंकू, जितेंद्र पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

पुलिस कर्मियों के डाटा से टीकाकरण की शुरूआत

पंकज कुमार 
एटा। फ्रंट लाइन कोरोना वर्कर्स की श्रेणी में शुमार जनपद के पुलिस कर्मियों के डाटा बेस से ऑनलाइन कोविड पोर्टल जुड़ जाने पर कोविड टीकाकरण की शुरूआत हो चुकी है। कोविड वैक्सीन का पहला टीका वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह को महिला चिकित्सालय में लगाया गया। उसके उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सहित कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, जनपद रेडियो मुख्यालय तथा अग्नि शमन विभाग के कुल 250 पुलिस कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। जिनमें 125 पुलिसकर्मियों का महिला चिकित्सालय में टीकाकरण किया गया तथा 125 पुलिसकर्मियों का जिला चिकित्सालय एटा में कोरोना वैक्सीन लगाई गई। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोविड-19 वैक्सीन लगने के बाद एक व्यक्ति को कुछ साइड-इफेक्ट्स महसूस हो सकते हैं। ये साइड-इफेक्ट्स आमतौर पर हल्के होते हैं। जिसमें हल्का दर्द, सूजन या फिर इजेक्शन जहां लगा वहां की त्वचा का लाल होना, बुख़ार, ठंड लगना, थकावट आदि जैसे लक्षण शामिल हैं। इसके साथ ही वैक्सीन लेने के बाद कुछ सावधानियां बरतनी भी ज़रूरी हैं। जैस मास्क पहने रखना, शारीरिक दूरी बनाए रखना, स्वच्छता का ख्याल रखना आदि। इसके अलावा एक्सपर्ट्स का मानना है कि शराब और सिगरेट से भी दूर रहने की ज़रूरत है क्योंकि इससे वैक्सीन का असर कम पड़ सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ समुदाय का कहना है कि शराब पीने या फिर धूम्रपान करने से शरीर के उस तंत्र में बाधा होगी जिसमें कोविड-19 वैक्सीन के बाद एंटीबॉडी का उत्पादन होने की उम्मीद है। डॉक्टर्स का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति कोविड-19 वैक्सीन लेता है और उसके बाद धूम्रपान या शराब पी लेता है, तो इससे एंटीबॉडी के उत्पन होने में बाधा आएगी और जिस स्तर की एंटीबॉडी की ज़रूरत है। उतनी शरीर को नहीं मिल पाएंगी। अगर आपके पूरे परिवार और सारे दोस्तों को वैक्सीन लग चुकी है तो आप उनके साथ घुल-मिल सकते हैं। लेकिन जब आपको अपने आस-पास के लोगों के बारे में ये जानकारी ना हो तो उनके साथ घूमना या संपर्क करना जोखिम भरा हो सकता है।

राष्ट्रपति से मंजूरी, नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी

राणा ओबराय     
नई दिल्ली। भाजपा के दिग्गज दलित नेता विजय सांपला पर हाईकमान ने एक बार फिऱ विश्वास जताया है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के पूर्णकालिक अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार ने सांपला के नाम पर मुहर लगा दी है। राष्ट्रपति की तरफ से मंजूरी मिलने पर नए अध्यक्ष की नियुक्ति संबंधी गजट अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी। दलितों के अधिकारों की रक्षा में विजय सांपला शुरू से अग्रणी रहे हैं। समय-समय पर वह दलितों के हितों में आवाद बुलंद करते रहे हैं। हाल ही में पंजाब के मालवा क्षेत्र में एक दलित युवक के साथ हुई निर्दयता के बाद सांपला पीड़ित परिवार से मिलने भी गए थे। हालांकि इस दाैरान उन्हें किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि विजय सांपला ने 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री के रूप में कामकाज संभाला था। उन्हें पंजाब के दोआबा क्षेत्र में पार्टी का दलित चेहरा कहा जाता है। जहां होशियारपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर वह पहली बार सांसद बने थे। अप्रैल 2016 में उन्हें पंजाब भाजपा प्रमुख के तौर पर भी नियुक्त किया गया था।

स्कॉलरशिप के लिए 50 प्रतिशत ट्रस्ट प्रदान करेगा

कौशाम्बी। रिद्धि-सिद्धि सेवा ट्रस्ट ने अपनी बड़ी घोषणा करते हुए इस जनपद में एक शानदार पहल की। ट्रस्ट के चेयरमैन विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने केपीएस भरवारी के सभागार में आयोजित एक सेमिनार करते हुए कहा कि प्रतिभाओं का प्रोत्साहन व सम्मान समय-समय पर होता रहना चाहिए। उन्होंने रिद्धि सिद्धि ग्रुप के सभी विद्यालयों में संचालित अभियान (हंड्रेड डेज गोल्डन फेज) की सफलता टीचर्स व बच्चों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से की। सराहना करते हुए बच्चों का लक्ष्य के सापेक्ष और कड़ी मेहनत करने का सुझाव दिया, साथ ही साथ या घोषणा की। दसवीं में 90% या उससे अधिक अंक लाने वाले जनपद के सभी बच्चों को 11वीं और 12वीं की पढ़ाई हेतु अपने संस्थान में लगने वाली टोटल शुल्क का 50% स्कॉलरशिप के रूप में रिद्धि-सिद्धि सेवा ट्रस्ट प्रदान करेगा। इससे बच्चों में अंको की मेरिट हासिल करने की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और अभिभावकों के सपनों को साकार करेगा साथ ही साथ उनके ऊपर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को भी कम करेगा।
इस घोषणा के बाद सभी टैलेंटेड बच्चे खुशी से झूम उठे और सभी अन्य बच्चों ने यह संकल्प लिया कि इस स्कॉलरशिप प्राप्त करने हेतु कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ेंगे कालेज की प्रिंसिपल श्रीमती सीमा पवार ने अवगत कराया कि हंड्रेड डेज गोल्डन फेज अभियान के अंतर्गत टीचर्स कि मोबाइल टीम अभिभावकों के घर तक विजिट करते हुए बच्चों के शैक्षिक गतिविधियों की चर्चा करते हुए सहयोग की अपील कर रही है। साथ ही साथ विद्यालय में कैरियर काउंसलर द्वारा बच्चों की करियर की काउंसलिंग भी कराई जा रही है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त टीचर उपस्थित रहे।
गणेश साहू 

टसन: यातायात के लिए जागरूकता अभियान चला

कौशाम्बी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज जनपद के सैनी बस स्टॉप पर यातायात प्रभारी रविंद्र त्रिपाठी यातायात टीम एवं एआरटीओ श्री शंकर सिंह एवं परिवहन निगम के अधिकारी कर्मचारी गणों द्वारा संयुक्त रुप से परिवहन निगम की बसों में सड़क सुरक्षा मानकों जैसे सीट बेल्ट, बैक मिरर, बैक लाइट, इंडिकेटर, वाइपर, फोग लाइट, रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप एवं ड्राइविंग लाइसेंस का सत्यापन किया गया तथा निर्देशित किया गया, कि वह तत्काल रिक्त कमियों की पूर्ति करें। परिवहन निगम की बसों के चालकों के साथ संगोष्ठी कर उन्हें यातायात के नियमों एवं सड़क सुरक्षा के उपायों तथा ट्रैफिक-जाम आदि से बचने के उपाय तथा कोविड-19 की गाइड लाइन्स के अनुपालन के संदर्भ में जागरूक भी किया गया। बस चालकों को यात्रियों एवम महिलाओं के साथ सभ्य एवं नम्रतापूर्वक व्यवहार किये जाने हेतु प्रेरित भी किया गया।
सन्तलाल मौर्य

राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर कार्य कर रही है पार्टी

 बृजेश केसरवानी
 प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय कीट गंज में आयोजित बैठक में भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने उपस्थित पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से कहा, कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का संपूर्ण जीवन देश के प्रति समर्पित रहा और उन्हीं के द्वारा मानव एकात्मवाद दर्शन एवं अंत्योदय सिद्धांत के दिखाए गए मार्गों पर चलकर भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर कार्य कर रही है। ऐसे महान राष्ट्रभक्त महामानव पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि 11 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी महानगर के प्रत्येक बूथो पर मनाएगी। जिससे कि उनके विचार हम जन जन तक पहुंचा सके।बैठक में मुख्य रूप से गिरि बाबा कुंज बिहारी मिश्रा, देवेश सिंह, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल, रमेश पासी, राजू पाठक, राघवेंद्र कुशवाहा, प्रमोद मोदी, बृजेश मिश्रा, गिरिजेश मिश्रा, सचिन जायसवाल, शोभिता श्रीवास्तव, अनुपम मालवीय सितारा, देवी अंजलि गोस्वामी, राजेश सिंह, अमर सिंह, आलोक वैश्य शिव मोहन गुप्ताष मयंक यादव, बबलू विधायक, मधुसूदन निषाद मुकेश लारा, हिमालय सोनकर आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

कोविड-19 टीकाकरण अभियान में टीका लगवाया

 बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा प्रयागराज के केंद्रीय चिकित्सालय (उ.म.रे) में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में टीका लगवाया गया। इस अवसर पर चिकित्सकों की टीम को धन्यवाद दिया गया एवं आमजनों/पुलिसकर्मियों से अपील की गयी कि सभी इसके प्रति जागरूक हो एवं टीका अवश्य लगवाएं। इसी क्रम में आईजी रेंज प्रयागराज श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह के साथ-साथ परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त अन्य 6 अधिकारी/कर्मचारी- निरीक्षक (गोपनीय) श्री मोहनलाल, निरीक्षक (लिपिक) मो. हामिद खान, निरीक्षक (लिपिक) विमला दीपक, सहायक उ.नि (लिपिक) बृज किशोर रावत, छविनाथ राय(चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी), विजेंद्र यादव (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी), द्वारा भी टीका लगवाया गया। आईजी रेंज प्रयागराज श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा जो फ्रंटलाइन वर्कर थे उसमें से एक पुलिस विभाग भी है।आज रेंज कार्यालय प्रयागराज से 7 लोगों का केंद्रीय चिकित्सालय में टीकाकरण किया गया। टीका लगवाने के बाद सभी का अनुभव रहा कि टीके से किसी प्रकार का कोई दर्द नहीं है। टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित एवं चिकित्सक की देख-रेख में है। स्वास्थ्यकर्मी पूरी तरह से प्रशिक्षित है एवं 1 व्यक्ति 1 सिरिंज के नियम का पालन किया जा रहा है। यह टीका तभी प्रभावी होगा जब सभी लोग इस टीके की दोनो खुराक लेगे। टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक चिकित्सकों द्वारा निगरानी कमरे में रोका जाता है। आईजी रेंज प्रयागराज द्वारा बताया गया कि सफलतापूर्वक टीका लगवाने के बाद सभी लोगो मे उत्साह है। पुलिसकर्मियों द्वारा जिस प्रकार से पूरी तन्मयता के साथ कोरोना काल मे मेहनत की गयी वो सराहनीय है। टीका लगवाने के बाद भी अभी खुद को बचा कर रखना है और मास्क/सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करते रहना है। जिससे अपने साथ-साथ अपने सम्पर्क में आने वाले लोगो को भी कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके।
इसी क्रम में आईजी रेंज प्रयागराज श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा सभी आमजनों/पुलिसकर्मियों से अपील की गयी कि कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाएं तथा इस टीके के सम्बंध में जो भी अफवाह/भ्रांतियां प्रचारित की जा रही है वो सर्वथा गलत है। उस पर बिल्कुल भी ध्यान न दें, क्योंकि टीका पूरी तरह सुरक्षित है। यह टीकाकरण शासन द्वारा निःशुल्क एवं चरणबद्ध तरीके से लगाया जा रहा है। इस टीकाकरण अभियान में अधिकाधिक बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। ताकि हम सभी अपने/अपने परिवार को सुरक्षित रख सके।

महामंडलेश्वर को प्रशिक्षण के लिये कांग्रेस ने बुलाया

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे माघ मेला में त्रिवेणी मार्ग स्थित कांग्रेस सेवा दल के चार दिवसीय विशेष समर्थ प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी को कांग्रेस स्वमसेवको को बौद्धिक प्रशिक्षण देने के लिये बुलाया गया। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए लक्ष्मीनारायण ने कहा कि सेवा दल के मजबूत होने से देश मजबूत होगा। शुक्रवार को प्रशिक्षण शिविर में सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के अलावा आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी किन्नर अखाड़े के संतों के साथ पहुँचकर अपना आशीष और समर्थन प्रदान किया। सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय का कहना था कि धर्म की नगरी से धर्माचरण का संदेश जाना चाहिये ना कि धर्मान्धता का। धर्म हमे जोड़ना सिखाता है ना कि वैमनस्यता। वहीं शिविर में वारणसी के प्रोफेसर भगवतीधर दुबे ने रामायण की विचारधारा पर कांग्रेस स्वमसेवको को कार्य करने के लिये कहा। प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन बड़ी संख्या में कांग्रेसी और स्थानीय नागरिकों की भीड़ जमा रही। 
इस दौरान प्रमोद पाण्डेय, अरुण तिवारी, हसीब अहमद, राजेश सिंह काली, राजदेव तिवारी, लक्ष्मी नारायण दीक्षित, जितेंद्र मोहन, सगीर अहमद, विनीत कुशवाहा, मुकेश कौशिक, मनोज द्विवेदी, विवेक पाण्डेय, विनोद सोनकर, प्रेमशंकर तिवारी, रेखा वर्मा समेत आदि लोग मौजूद थे।

विधिक सेवा साक्षरता शिविर का आयोजन किया

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व श्री अमरजीत त्रिपाठी माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार शुक्रवार को किशोर न्याय बोर्ड खुल्दाबाद में नोडल अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती निशा झा एडीजे की अध्यक्षता में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए अल कौसर सोसाइटी के सहयोग से विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सुश्री हिना कौसर अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन द्वारा बाल अधिनियम 1935, अधिनियम 1952, अधिनियम 1956 आदि के बारे में बताया गया साथ ही बताया गया कि किसी भी प्रकार के भेदभाव के बिना सभी बालक शारीरिक मानसिक नैतिक आध्यात्मिक व सामाजिक विकास के हकदार है। श्रीमती निशा झा नोडल अधिकारी द्वारा बाल अपचारीयो को विधिक जानकारी प्रदान करते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया एवं उनके निराकरण के संबंध में आश्वासन दिया।
सुश्री नाजिया नफीस ने न्याय अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों पर प्रकाश डाला तथा बच्चों से जीवन में अनुशासित होकर अच्छे नागरिक बनने की अपील की। नाजिया ने कुछ बच्चों जिनके पास अधिवक्ता नहीं थे को आश्वस्त किया कि वह जिला विधिक से जल्द ही उन्हें अधिवक्ता दिलाएंगे कुछ बच्चों को उन्होंने आश्वासन दिया कि वह संस्था के माध्यम से उनकी हर संभव मदद करेंगी।कार्यक्रम  का संचालन आशीष पटेल प्रभारी अधीक्षक राजकीय संप्रेक्षण गृह  किशोर प्रयागराज द्वारा की गई। इस दौरान संप्रेक्षण गृह में उपलब्ध कर्मचारी और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी नितिन श्रीवास्तव , इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि छात्र श्री निष्कर्ष श्रीवास्तव, श्रुति सिंह ,श्रुति सिंह ,महिमा सिंह, सात्विक सिंह रुचि राव प्रीतू शुक्ला ,कीर्ति केश आनंद, अनुप्रिया यादव ,वैशाली गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।

कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराना जरूरी

 बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। माघमेले में लोक कलाओं के माध्यम से दी जा रही है। कोरोना और टीकाकरण की जानकारी क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो प्रयागराज द्वारा माघमेले के सेक्टर दो में लगाये गये विभाग के शिविर में जनमानस को टीकाकरण और कोरोना संक्रमण से संबंधित जानकारी देने के लिए विभिन्न लोक कलाकारों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। 14 जनवरी से शुरू हुए शिविर में लगातार प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यह बताया जा रहा है कि टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका लाभ प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त करने के लिए पंजीकरण कराना आवश्यक है। शुक्रवार को ब्यूरो के उप निदेशक आरिफ हुसैन रिजवी ने बताया कि 45 दिवसीय कोविड-19 जागरूकता अभियान में प्रयागराज ब्यूरो बांदा, आजमगढ़, झांसी वाराणसी, गोरखपुर तथा लखनऊ मुख्यालय के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के द्वारा पूरे मेला क्षेत्र के सभी सेक्टरों में लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए चेतना रथ लगाये गये हैं। जिनके माध्यम से स्थानीय लोगों के अलावा दूरदराज से आये श्रद्धालुओं को हैण्डबिल, पोस्टर, स्टीकर के द्वारा यह बताया जा रहा है कि भारत में तैयार किये गये कोरोना से लड़ने वाला टीका पूरी तरह सुरक्षित और सफल है अतः इसके प्रति भ्रामक जानकारी देने वालों से वे सावधान रहें। अभियान के अंतर्गत विभाग के शिविर में समय समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करके जागरूक नागरिकों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जा रहा है। आज के कार्यक्रमों के हरी लाल दास एण्ड पार्टी प्रयागराज, रधुराज सिंह यादव लोकगीत बिरहा पार्टी प्रयागराज, संतरंजय कठपुतली दल प्रयागराज व उत्तम कुमार द्वारा मनोरंजक व ज्ञानवर्द्धक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसका उपस्थित दर्शकों ने खूब उत्साहवर्धन किया।

यूपी: दुर्गाचरण के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष  दुर्गाचरण सिन्हा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रबन्धक गण उपस्थित रहे और सभी पदाधिकारी गण प्रदेश जिला लवकुश यादव मण्डल अध्यक्ष लखनऊ मण्डल से आए अजय श्रीवास्तव, जयकरन यादव, मुख्य प्रदेश प्रवक्ता डा. भूदत्त शर्मा, उपाध्यक्ष मुसाफिर यादव, उपाध्यक्ष कृष्ण मिश्र, उपाध्यक्ष श्रीमती क्रष्णा देवी, महिला उपाध्यक्ष सराफत अली, महासचिव नृपेंद्र श्रीवास्तव, सचिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, सँयुक्तमंत्री,भगवान दीन साहू मंत्री श्रीवास्तव ओमप्रकाश यादव, समरसिंह, शिवकुमार, राजीव कुशवाहा,श्रीदुर्गाचरण सिन्हा, जी के नेतृत्व में शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश से विभिन्न विन्दुओं पर बात हुवी प्रबन्धको को शिक्षक नियुक्ति के अधिकार पर सहमती मिली बी एड प्रशिक्षित शिक्षको को 6 माह का ब्रजीकोर्स कराए जाने पर सहमती बनी। ऐन आई वो एस द्वारा दो व्रसीय डी एल शिक्षको बिद्यमान करके अनुमोदन प्रांत बेतन भुकतान करने पर सहमती बनी अभी जो बिंद रह गए उनमें पुनः बैठक करके बहुत जल्द निस्तारण होगा।

अभिलाष दीक्षित

पाडेंय को व्यापारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी

मोहनलालगंज। व्यापार मंडल अध्यक्ष व प्रधान प्रतिनिधि रहे स्वर्गीय सुजीत पांडे की मृत्यु के पश्चात शुक्रवार को फिर व्यापारियों ने उनकी यादों में दीप प्रज्वलित कर व चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वही उनके बेटे व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे ने दीप प्रज्वलित माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा अपने पिता के समय पर व्यापारियों को मिल रहे सुरक्षा तथा समस्याओं के निवारण हेतु तथा समाज में हर जरूरतमंद की आवाज उठाने के लिए संकल्प भी लिया। श्रद्धांजलि अर्पित के दौरान सभा में बैठे व्यापारी गण व आम नागरिक भावुक दिखे और बारी-बारी सभी पदाधिकारी उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया वही अपने संबोधन में अजय पांडे ने बताया कि स्वर्गीय सुजीत पांडे की याद में उनके नाम से गरीब व जरूरतमंदों के लिए ट्रस्ट बनाया जाएगा। जिसमें हर गरीब व जरूरतमंद की सहायता की जा सके। पिता का यही सपना था। इस मौके पर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता, देवेंद्र पांडे, अरुणेश प्रताप सिंह, वीरेंद्र पांडे, ललित शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह, शिव अटल सिंह, जिला महामंत्री युवा मोर्चा धीरू पांडे, मोहम्मद रईस मनोज गुप्ता, आशीष द्विवेदी, पारुल गुप्ता, दीपू सिंह, विपिन यादव, इकबाल अहमद व काफी संख्या में व्यापारी गढ़ व सम्मानित लोग एकत्रित रहे।

अभिलाष दीक्षित

विश्व कैंसर दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया

अश्वनी उपाध्याय   

गाज़ियाबाद। रिजर्व पुलिस लाइन्स में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को कैंसर के प्रति जागरूक करते हुए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया हैं। जिसके चलते डॉ जीपी मथुरिया(सर्जन) के निर्देशन में कैंसर विशेषज्ञ टीम ने पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही परिवार के सदस्यों के उपचार/ बचाव के लिए सुझाव भी दिये गये। आपको बता दें कि कार्यशाला में डाॅ प्रदीप यादव के साथ विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. मोनिका केशरवानी, डॉ आशुतोष गौतम और उनके अन्य सहयोगी स्टाफ ने पुलिसकर्मियों और उनके परिवारीजनों को कैंसर से कैसे बचा जाये इसके विभिन्न तरीके बताए और साथ ही कैंसर होने पर उपचार का क्या तरीका उसके बारे में भी विस्तार से समझाया तथा जानकारी दी। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स ऊदल सिंह और उपनिरीक्षक सहायक पुलिस अरूण कुमार समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे हैं।

सिविल सेवा के अभ्यर्थियों को एक और मौका

अकाशुं उपाध्याय  

नई दिल्ली। केंद्र ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि वह ऐसे यूपीएससी सिविल सेवा अभ्यर्थियों को एक बार की राहत के तौर पर अतिरिक्त मौका देने पर सहमत है। जोकि कोविड-19 महामारी के बीच 2020 की परीक्षा में अपने अंतिम प्रयास में शामिल हुए थे और उनकी आयु समाप्त नहीं हुई है। न्यायमूर्ति ए एम खानविल्कर की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष केंद्र ने कहा, “ राहत खासतौर पर केवल सिविल सेवा परीक्षा-2021 (सीएसई) के लिए ऐसे अभ्यर्थियों तक ही सीमित रहेगी जोकि सीएसई-2020 में अपने अंतिम प्रयास में शामिल हुए थे और सीएसई-2021 में बैठने के लिए जिनकी आयु समाप्त नहीं हुई है। ऐसे अभ्यर्थियों को एक और बार परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।”


भाई-भतीजावाद के नाम पर सबको सीख दी

अहमदाबाद। भाजपा ने अन्य पार्टियों को भाई-भतीजावाद के नाम पर आईना दिखा दिया है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने टिकट काटते हुए साफ कह दिया कि नियम सभी के लिए समान है। भाजपा कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करती।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी सोनल मादी ने अहमदाबाद नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा से टिकट का आवेदन किया था। सोनल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी हैं। आज शुक्रवार को पार्टी ने सूची जारी की तो उसमें अहमदाबाद नगर निगम की बोडकदेव सीट से सोनल का नाम नहीं था। इसको लेकर सियासी खेमे में चर्चा शुरू हो गई। लोगों को पता था कि सोनल को टिकट मिल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। प्रह्लाद मोदी ने तो यहां तक कह दिया कि नरेंद्र मोदी ने तो राष्ट्र सेवा के लिए परिवार छोड़ दिया था। अब तो पूरा देश ही उनके लिए परिवार है। अगर परिवार वाद की बात होगी तब तो पूरे देश से कोई भी चुनाव नहीं लड़ पाएगा। पार्टी ने गहन चर्चा के बाद सोनल को टिकट देने से इनकार कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के भाई प्रह्लाद राशन की दुकान चलाते हैं।
प्रदेशाध्यक्ष सी आर पाटिल ने कहा कि पार्टी में कोई भेदभाव नहीं है, नियम सभी के लिए एक समान हैं।

पटोले को प्रदेश इकाई का नया अध्यक्ष बनाया

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को नाना पटोले को अपनी प्रदेश इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पटोले को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही पांच नेताओं को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। पटोले ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने बालासाहेब थोराट का स्थान लिया है जो फिलहाल उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार , शिवाजी राव मोगे, बासवराज पाटिल, मोहम्मद आरिफ नसीम खान, कुणाल रोहिदास पाटिल, चंद्रकांत हंडोरे और प्रणति शिंदे को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। आरिफ नसीम खान महाराष्ट्र के सरकार के पूर्व मंत्री और प्रणति पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे की पुत्री हैं। इनके साथ ही 10 उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। संसदीय बोर्ड और आगामी निकाय चुनावों के लिए रणनीति, स्क्रीनिंग एवं समन्वय समिति का गठन भी किया गया है।

सक्रिय आतंकी सदस्य हवाईअड्डे से अरेस्ट किया

श्रीनगर। आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक सक्रिय सदस्य को शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने ट्वीट किया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा निवासी मुनीब सोफी को कुलगाम जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया। सोफी पाकिस्तानी आतंकवादी वालीद के लिए काम करता था, जिसे सुरक्षाबलों ने पिछले साल कुलगाम जिले में मुठभेड़ में मारेंं गए है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, ”कुलगाम पुलिस ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के वांछित शीर्ष सक्रिय सदस्य, बिजबेहरा निवासी मुनीब सोफी को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे नई दिल्ली से गिरफ्तार किया जिसे आज कतर से वापस भेजा गया था। वह पाकिस्तानी आतंकवादी वालीद के लिए काम करता था जो पिछले साल कुलगाम जिले में मुठभेड़ में मारा गया था।”

उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करना महत्वपूर्ण

बेंगलुरु। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत की सामरिक स्वायत्तता को बनाये रखने के लिए रक्षा उपकरणों के उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करना महत्वपूर्ण है। रक्षा मंत्री ने अधिकारियों से आइडेक्स (रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवोन्मेष) के तहत स्टार्ट-अप संस्थाओं को मिलने वाले अनुदान को भी बढ़ाने को कहा। राजनाथ सिंह ने कहा, ”मैंने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत से बात की थी और उन्होंने भी इस बात पर चिंता जताई थी कि हमारे आईडेक्स स्टार्ट-अप के लिए राशि बहुत कम है। सचिव रक्षा उत्पादन और सचिव रक्षा देखें कि यह किस तरह बढ़ सकती है। मुझे लगता है कि यह बहुत कम है।”

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ डाटा लीक में इजाफा

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। ऑनलाइन डाटा लीक का खेल पहले साल में एक या इससे कम ही होते थे। लेकिन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बढ़ने के साथ ही डाटा लीक में भी इजाफा हो गया है। आए दिन डाटा लीक की खबरें सामने आती रहती हैं। अब 300 करोड़ से अधिक ई-मेल आईडी और पासवर्ड के लीक होने की खबर है। एक रिपोर्ट में कहा गया है। कि 3.2 बिलियन यानी यानी 320 करोड़ ई-मेल आईडी पासवर्ड के साथ लीक हो गई है।
आपके लिए पहला काम यही है। कि फटाफट अपना पासवर्ड रीसेट करें। सभी डिवाइस से लॉगआउट करें और टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन करें। नया पासवर्ड बनाएं तो उसमें लेटर्स, स्पेशल कैरेक्टर और अंकों को इस्तेमाल करें।

रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में नहीं हुआ कोई बदला

आरबीआई का ऐलान, रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में नहीं हुआ कोई बदलाव, मिडिल क्लास के हाथ लगी निराशा 
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को नई क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान किया है। आरबीआई ने इस बार भी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। आम बजट के बाद उम्मीद लगाए बैठे मिडिल क्लास को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को इसका ऐलान किया। आरबीआई ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इसका मतलब रेपो रेट अभी भी 4 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी पर ही रहेगी।आपको बता दें कि आरबीआई की नजर राजकोषीय घाटे को कम करने पर है। यही कारण है। कि एक्सपर्ट पहले ही इस बात का अंदाजा लगा रहे थे कि ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा. गौरतलब है। कि आम बजट 2021-22 पेश होने के बाद पहली बार रिजर्व बैंक ने क्रेडिट पॉलिसी की समीक्षा की है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने ऐलान किया कि 2021-2022 में विकास दर 10 फीसदी से अधिक रहेगी, ऐसे में अर्थव्यवस्था का तेजी से पटरी पर लौटना जारी है।व्यवस्था जरूरी ब्याज में कटौती की उम्मीद कम होने के बावजूद केंद्रीय बैंक से बाजार को अपेक्षा है। कि वह पर्याप्त नकदी की सुनिश्चित करने का प्रबंध करेगा. बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहन के लिए कर्ज की उपलब्धता जरूरी है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास की अगुवाई वाली एमपीसी की बैठक समाप्त हो गई है। अभी रेपो दर चार फीसदी के रिकॉर्ड निचले स्तर पर है। वहीं रिवर्स रेपो दर 3.35 फीसदी है। बैक पिछले साल फरवरी से रेपो दर में 1.15 फीसदी की कटौती कर चुका है।

चिकित्सक की लापरवाही से मरीज की मौत, मुकदमा

उत्तर प्रदेश । निजी अस्पताल के चिकित्सक की लापरवाही से मरीज की मौत, मुकदमा दर्ज

अमेठी। क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में आपरेशन के दौरान चिकित्सक की लापरवाही बरतने पर मरीज की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जगदीशपुर कस्बे में रामलीला मैदान के निकट स्थित राधेश्याम हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर में शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के पूरे खुदावंद निवासी 52 वर्षीय राम दत्त हर्निया का ऑपरेशन कराने के लिए भर्ती हुए थे। जिनका आपरेशन बुधवार को चिकित्सको ने करना चालू किया तो आपरेशन के दौरान ही रामदत्त की मृत्य हो गई।
मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया गया है।

भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, 5 घायल

गुजरात । भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, पांच घायल

गांधीनगर। गुजरात के तापी जिले से सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। इस हादसे में दो लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है। वहीँ पांच लोग घायल हो गए है। मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात के तापी जिले में बारातियों को ले जा रही एक निजी लक्जरी बस शुक्रवार सुबह सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे दो व्यक्तियों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना वलोड गांव के पास व्यारा-बाजीपुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। वलोड पुलिस थाने के निरीक्षक वी. आर. वसावा ने कहा कि लक्जरी बस में बाराती सवार थे जो महाराष्ट्र के मालेगांव से गुजरात के सूरत जा रहे थे। उन्होंने कहा, “आज सुबह हुई दुर्घटना में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।” वसावा ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि बस चालक सड़क किनारे खड़े टैंकर-ट्रक को देख नहीं पाया और टक्कर हो गई।

51,031.39 की नई ऊंचाई पर खुला शेयर बाजार

मुंबई। शेयर बाजार शुक्रवार को 51,031.39 की नई ऊंचाई पर खुला। तीस शेयरों वाले बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 417 अंकों की तेजी के साथ 51,031 के स्तर पर खुला वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 73.30 अंक चढ़कर 14,968.95 से अपने कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 15,005 के ऑल टाईम हाई पर पहुंचा। वहीं सेंसेक्स के शेयरों में एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई, एशियन पेंट्स समेत अधिकतर स्टॉक्स हरे निशान पर थे। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी मीडिया, आईटी, और मेटल को छोड़ बैंक, पीएसयू बैंक, रियलिटी इंडेक्स, फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक जैसे सभी इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। पीएसयू बैंक में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिल रहा है।
गुरुवार का हाल। सेंसेक्स नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा
शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला बृहस्पतिवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा और सेंसेक्स 359 अंक और चढ़कर अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। आईटीसी, एसबीआई और कोटक बैंक के शेयरों में बढ़त से बाजार धारणा मजबूत हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 50,687.51 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया। बाद में सेंसेक्स 358.54 अंक या 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,614.29 अंक के अपने नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 105.71 अंक या 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,895.65 अंक पर बंद हुआ। यह इसका नया रिकॉर्ड है। इससे पहले दिन में कारोबार के दौरान निफ्टी ने 14,913.70 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर को छुआ।
रसातल से 51 हजारी तक ऐसे पहुंचा सेंसेक्स
मालूम हो कि मार्च में निचले स्तर पर पहुंचने के बाद आठ अक्तूबर को सेंसेक्स 40 हजार के पार 40182 पर पहुंच गया था।
पांच नवंबर को सेंसेक्स 41,340 पर बंद हुआ था। 10 नवंबर को इंट्राडे में इंडेक्स का स्तर 43,227 पर पहुंचा था। जबकि 18 नवंबर को 44180 और चार दिसंबर को इसने 45000 का आंकड़ा पार किया।
नौ दिसंबर को सेंसेक्स पहली बार 46000 के ऊपर 46103.50 के स्तर पर बंद हुआ।

आयुर्वेद के अनुसार जाने, नहाने का सही तरीका

आयुर्वेद के अनुसार जाने नहाने का सही तरीका
पालूराम
आयुर्वेद के अनुसार, जल्दबाजी में नहाना जल्दबाजी में भोजन करने की तरह होता है। और आपके शरीर को सभी लाभ नहीं मिल पाते। और आप जल्दी में नहाते है। तो ठीक से शरीर की सफाई भी नहीं होती। ताजगी पाने के लिए नहाने का अच्छा अनुभव करना जरूरी होता है। आप इस प्रक्रिया का धीरे-धीरे का पालन करें ताकि आपके शरीर के हर हिस्से में पानी ठीक तरह से जा सके। आइए ठीक से नहाने के तरीके के बारे में जानें
नहाने की शुरुआत अपने हाथ और पैरों को धोने से करें। अगर आप ठंडे पानी से नहा रहे हैं। तो आपको शुरुआत सिर से पांव से करनी चाहिए। और अगर आप गर्म पानी से नहा रहे हैं। तो आपको पैरों की उंगालियों से धोना शुरु करते हुए फिर सिर तक आना चाहिए। आपको बाजार में उपलब्ध केमिकल युक्त साबुन से बचना चाहिए क्योंकि सभी केमिकल आपकी त्वचा अवशोषित कर सकती है।
नहाने से पहले सरसों के तेल या तिल के तेल की मसाज आपके शरीर के लिए फायदेमंद हो सकती है। यह मांसपेशियों को रिलैक्स करने और त्वचा की बनावट में सुधार करने में मदद करती है। हालांकि स्नान करते समय जल्दी नहीं होनी चाहिए, लेकिन बहुत देर तक भी नहाना ठीक नहीं होता। इसके अलावा बेहतर स्वच्छता के लिए दिन में दो बार नहाना पर्याप्त रहता है। आप नहाने के पानी के कुछ नीम मिलाकर कुछ समय मे लिए छोड़ सकते है। फिर इस पानी से नहाने से त्वचा के स्वास्थ्य में सुधार होता है।

सर्दी में 'अंगूर' खाने के जानिए 7 फायदे, हैरानी

सर्दियों में अंगूर खाने के ये 7 फायदे पढ़कर हैरान हो जाएंगे आप
पालूराम
बाजार में आमतौर पर दो तरह के अंगूर मिलते हैं। एक तो हल्के हरे रंग के और दूसरे काले रंग के। अंगूर खाना लोग बेहद पसंद करते हैं। अंगूर में भरपूर मात्रा में कैलोरी, पाइबर, विटामिन सी और विटामिन ई पाई जाती है। इसलिए अंगूर और भी ज्यादा फायदेमंद हो जाते हैं। ये आपके शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं। आयुर्वेद में भी इसे सेहत का खजाना बताया गया है। अंगूर से होने वाले फायदे बहुत ही कमाल के हैं। आइए हम अंगूर से आपके शरीर को होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं।
अगर आपके घर में कोई भी व्यक्ति हाई ब्लड प्रेशर से ग्रस्त है। तो उनके लिए अंगूर किसी रामबाण से कम नहीं है। अंगूर खाने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है। हाई ब्लड प्रेशर वाले हफ्ते में तीन ेस चार दिन अंगूर का सेवन करें, इससे उन्हें बहुत फायदा मिलेगा।
अंगूर में ग्लूकोज, मैग्नीशियम और साइट्रिक एसिड जैसे कई सारे तत्व पाए जाते हैं। अंगूर कई तरह की बीमारियों में काम आता है। इसका सेवन करना बहुत ही फायदेमंद रहता है। टीबी, कैंसर और ब्लड-इंफेक्शन जैसी बीमारियों में ये मुख्य रूप से फायदेमंद होता है।
पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें दिल से जुड़ीस बीमारियों से होती हैं। इसलिए दिल से जुड़ी बीमारियों में अंगूर का सेवन करना लाभप्रद माना जाता है। कुछ समय पहले हुए एक शोध में ये पता चला है। कि ब्रेस्ट कैंसर की रोकथाम के लिए अंगूर का सेवन करना बेहद फायदेमंद रहता है।
अगर आप मधुमेह के रोग से ग्रस्त हैं। तो आप अंगूर का सेवन जरूर करें। ये आपके शरीर में शुगर के लेवल को कम करने का काम करता है। इसके अलावा ये आयरन का भी एक बेहतरीन माध्यम है।
अगर आपको भूख न लगने की समस्या है। और इसकी वजह से आपका वजन नहीं बढ़ पा रहा है। तो आपको अंगूर का सेवन जरूर करना चाहिए। इसके सेवन से कब्ज की समस्या तो दूर होती ही है। भूख भी लगने लग जाती है।
अगर आपके शरीर में खून की कमी है। या फिर आपका हीमोग्लोबिन कम है। तो खून की कमी को दूर करने के लिए एक गिलास अंगूर के जूस में दो चम्मच शहद मिलाकर पीने से खून की कमी दूर हो जाती है। इसके अलावा आपका हीमोग्लोबिन भी बढऩे लगता है।
लोगों की जिंदगी में समय नहीं बचा है। वो दिन-रात भागते-दौड़ते रहते हैं और जीवनशैली पूरी तरह से अव्यवस्थित है। तो ऐसे में माइग्रेन की समस्या आम हो जाती है। अगर आपको भी माइग्रेन की समस्या हो तो आप तुरंत ही अंगूर का सेवन करना शुरू कर दें। अंगूर का रस पीना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगा। कुछ समय तक अंगूर के रस का सेवन करने से आपको माइग्रेन की समस्या से काफी राहत मिल सकती है।

अशोक गल्ला के साथ रोमांस करती दिखेंगी निधि

चर्चा में आ गई हैं। निधि अग्रवाल, अब मिल गया सबसे सबसे बड़ा ऑफर
मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। साउथ की मशहूर ऐक्ट्रेस निधि अग्रवाल का समय इन दिनों काफी अच्छा चल रहा है। 2019 में आई फिल्म आईस्मार्ट शंकर की जबरदस्त सफलता के बाद अब उन्हें करियर की सबसे बड़ी फिल्म हाथ लगी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, निधि को डायरेक्टर कृष की अपकमिंग फिल्म पीएसपीके27 के लिए लीड ऐक्ट्रेस के तौर पर फाइनल कर लिया गया है।
खास बात यह है, कि फिल्म में लीड ऐक्टर पवन कल्याण होंगे। जिनकी साउथ इंडिया में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।
बताया जा रहा है कि इस पीरियड ड्रामा पर हैदराबाद में काम भी शुरू हो गया है। यही नहीं, निधि बीते दिनों से शूट में हिस्सा भी ले रही हैं।
कोविड के बाद हुए लॉकडाउन से पहले पवन ने इस प्रॉजेक्ट की करीब 15 दिन शूटिंग की थी। बता दें, इस बिग बजट फिल्म का म्यूजिक एमएम कीरवानी तैयार कर रहे हैं। फिल्म का कैमरा डिपार्टमेंट अक्लेम्ड सिनेमेटोग्राफर ग्राना शेखर वीएस संभाल रहे हैं। जबकि सांई माधव बुर्रा इसके डायलॉग्स लिख रहे हैं।
राम-लक्ष्मण फिल्म के ऐक्शन सीच्ंसेस को कोरियोग्राफ करेंगे। वहीं, वीएफएक्स् का काम एचमैन, वॉरक्राफ्ट, स्टार वॉसर्: एपिसोड 8- द फोर्स अवेकन्स फेम बेन लॉक देखेंगे।
जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म को सांइ रा नरसिम्हा रेड्डी की स्केल पर बनाया जा रहा है। यह पैन इंडियन फिल्म होगी जो तमिल में भी रिलीज होगी।
निधि अग्रवाल की पोंगल पर दो तमिल फिल्में ईश्वरन और भूमि रिलीज हुई थीं। दोनों ही फिल्मों को क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था।
आनेवाले समय में पीएसपीके27 के अलावा निधि एक रोमांटिक एंटरटेनर में नजर आएंगी। इसमें वह अशोक गल्ला के साथ रोमांस करती दिखेंगी। इस फिल्म को श्रीराम आदित्य बना रहे हैं।

मुंबई: एकट्रेस तापसी के ट्वीट पर भड़कीं कंगना

तापसी पन्नू के ट्वीट पर भड़कीं कंगना रनौत
मनोज सिंह ठाकुर 
मुंबई। केंद्र सरकार के विवादित कृषि कानूनों पर किसानों के आंदोलन के बारे में रिहाना... मिया खलीफा और ग्रेटा थनबर्ग जैसे इंटरनैशनल सिलेब्स के ट्वीट किए जाने के बाद यह मुद्दा गर्मा गया है। बॉलिवुड के बहुत सारे कलाकारों ने इस बात पर ऐतराज जताया है। कि भारत के आंतरिक मसले पर बाहर के लोग बिना जाने-समझे कॉमेंट्स न करें। कंगना रनौत ने भी रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग की आलोचना करते हुए कई ट्वीट किए हैं। अब इसी मुद्दे पर तापसी पन्नू के एक ट्वीट पर कंगना भड़क गई हैं।
तापसी ने अपने ट्वीट में लिखा था। अगर एक ट्वीट से आपकी एकता को धक्का लगता है। अगर एक चुटकुले से आपके विश्वास या एक शो से आपकी धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचती है।तो आप ही हैं। जिसे अपने वैल्यू सिस्टम को मजबूत बनाना है। न कि दूसरों के लिए प्रोपेगैंडा टीचर बन जाएं। माना जा रहा है। कि यह ट्वीट तापसी ने बिना नाम लिए कंगना पर कटाक्ष करते हुए लिखा था।
इस ट्वीट पर कंगना रनौत बुरी तरह भड़क गईं। उन्होंने तापसी को जवाब देते हुए लिखा, बी ग्रेड लोगों की बी ग्रेड सोच, अपनी मातृभूमि और परिवार के विश्वास के लिए आदमी को खड़ा होना चाहिए, यही कर्म है। यही धर्म भी है। फ्री फंड का सिर्फ खाने वाले मत बनो…इस का बोझ इसीलिए मैं इन्हें बी ग्रेड बुलाती हूं…इन मुफ्तखोरों पर ध्यान मत दीजिए।
कंगना यहीं नहीं रुकीं बल्कि उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए कहा, राष्ट्रविरोधी सामने आ गए हैं। और वे मुद्दे को भटकाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। रुक जाइए, मैं आज अर्णब गोस्वामी के साथ इंटरव्यू करने जा रही हूं और परत दर परत इनकी सच्चाई सामने लाऊंगी हाहाहा।
बता दें कि विदेशी सिलेब्स के ट्वीट्स के बाद कई बॉलिवुड कलाकार जैसे अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी और क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर, विराट कोहली, प्रज्ञान ओझा जैसे लोग सोशल मीडिया पर सरकार के सपोर्ट में आ गए हैं। और किसान आंदोलन पर बाहर के लोगों के बोलने की आलोचना कर रहे हैं।

बिलासपुर से दिल्ली दूर नहीं, हवाई सेवा की अनुमति

बिलासपुर से दिल्ली अब दूर नहीं, हवाई सेवा की मिली अनुमति
पालूराम
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आग्रह पर केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बिलासपुर को दिल्ली से हवाई सेवा द्वारा जोडऩे की घोषणा की है। वहीं, रायपुर में भी कार्गो हब की सुविधा के विकास के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चैयरमेन को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
ज्ञात हो कि आज नई दिल्ली के निर्माण भवन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर की दिल्ली मुम्बई और कोलकाता जैसे महानगरों से एयर कनेक्टिविटी की अनुमति देने का आग्रह किया। जिस पर केंद्रीय मंत्री पुरी ने बिलासपुर से दिल्ली के लिए तत्काल एयर इंडिया की फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की। इसके साथ ही
मुख्यमंत्री बघेल के रायपुर में कार्गो हब की सुविधा के विकास का अनुरोध भी स्वीकार कर लिया है। केंद्रीय मंत्री ने जल्द कार्रवाई करते हुए अगले हफ्ते ही स्थल निरीक्षण करने के निर्देश एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चैयरमेन को दिया है।
वहीं, बघेल ने अम्बिकापुर एयरपोर्ट से विमान सेवा प्रारंभ करने और जगदलपुर एयरपोर्ट से महानगरों हेतु विमान सेवा शुरू किए जाने के संबंध में भी केंद्रीय मंत्री से चर्चा की। इन मांगों पर भी केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है।
मुलाकात के दौरान बघेल ने बिलासपुर हवाई अड्डे को हाल ही में 3 सी वीएफआर श्रेणी में अपग्रेड करने तथा तीन शहरों के लिए विमान सेवा को हरी झंडी देने पर आभार भी जताया।

2 ईनामी सहित 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

पांच लाख के 2 ईनामी नक्सलियों सहित 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान के तहत 05-05 लाख के 2 ईनामी नक्सलियों में भैरमगढ़ एरिया कमेटी कमाण्डर एवं डीएकेएमएस अध्यक्ष सहित 05 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। विगत सात माह में लोन वर्राटू अभियान के तहत 74 ईनामी सहित कुल 293 नक्सलियों ने आत्मसर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं। आत्मसमपिर्तत नक्सलियों को 10 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया।
आत्मसमर्पित नक्सलियों में भैरमगढ़ एरिया कमेटी कमाण्डर एसीएम, एसी समन्वयक एवं डीएकेएमएस अध्यक्ष गंगू उर्फ लखन कुहडाम पिता स्व कुम्मा कुहडाम, भैरमगढ़ एरिया कमेटी कमाण्डर एसीएम एवं पश्चिम बस्तर डिविजन केएएमएस उपाध्यक्ष तथा भैरमगढ़ एरिया कमेटी केएएमएस अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी उर्फ सन्नी ओयाम पति स्व संतोष ओयाम, नहाड़ी पंचायत मिलिशिया सदस्य हेमला बण्डी उर्फ काया डेंगा पिता देवा हेमला, गुमियापाल पंचायत मिलिशिया सदस्य, कोसा मड़काम पिता भीमा मड़काम, दुरमा पंचायत मिलिशिया सदस्य माड़वी हिड़मा उर्फ छेवटा पिता स्व गंगा माड़वी समाज की मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुए सीआरपीएफ उप पुलिस महानिरीक्षक (परि) विनय कुमार सिंह, दन्तेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव, सीआरपीएफ द्वितीय कमान अधिकारी (परि) राजीव तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.उदय किरण के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।

रात भर चली घर में पार्टी, बुजुर्ग दंपति की हत्या

ओम सुरेंद्र भाटी  

गौतमबुध नगर। उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा में एक घर में बृहस्पतिवार रातभर पार्टी चली और सुबह घर के बुजुर्ग दंपती का शव बरामद हुआ। हादसे की जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि पूरा मामला लूट के दौरान हत्या से जुड़ा है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के Alpha-2 सेक्टर के आई 24 मकान नंबर में बुजुर्ग दंपति रहते थे। महिला का नाम सुमन नाथ और उनके पति का नाम नरेंद्र नाथ था। सुमन पिछले लंबे समय से लोगों को निशुल्क योग की शिक्षा दे रही थीं। स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी में पता चला है कि बृहस्पतिवार रात घर पर देर रात तक पार्टी हुई थी। मौके से शराब की बोतल व खाने-पीने का अन्य सामान भी बरामद हुआ है। घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है, जिससे लूटपाट की संभावना जताई जा रही है।

बुजुर्ग दंपति सुमन और नरेंद्र नाथ के बेटे रोहित अपनी पत्नी निधि के साथ AWHO सोसाइटी में रहते हैं, जबकि मृतक की बेटी सोनू परिवार के साथ दिल्ली में रहती हैं। शुरुआत जांच में यह भी पता चला है कि बुजुर्ग दंपती ने कुछ लोगों को ब्याज पर पैसा दिया था। आशंका जताई जा रही है कि जिन लोगों ने ब्याज पर पैसा लिया था उन्होंने ही घटना को अंजाम दिया है। वहीं, पुलिस अभी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रही है। उसका कहना है कि बुजुर्ग दंपती की हत्या को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हत्या को लेकर कई एंगल से जांच की जा रही है। संभवया यह मामला लूटपाट से जुड़ा लग रहा है।

लज़ीज़ पकवानो से सजा इमाम हसन का दस्तरख्वान


लज़ीज़ पकवानो से घर घर सजा इमाम हसन का दस्तरख्वान
हर अली का चाहने वाला मेरा मेहमान है।
घर मेरे मौला हसन का आज दस्तर ख़्वान है।
हज़रत इमाम हसन के मुनासबत से इसलामिक माह जमादीउस्सानी की 22 वीं को घर घर मे दस्तरख्वान सजा कर हुई नज़्रो नियाज़
बृजेश केसरवानी  
प्रयागराज। इसलामिक माह जमादीउस्सानी की बाईसवीं पर शहर के पुराने इलाक़ो में हज़रत इमाम हसन का दस्तरख्वान सजा कर नज़्रो नियाज़ दिला कर लोगों की आवभगत की गई।करैली,रौशनबाग़,दरियाबाद,रानीमण्डी,बख्शी बाज़ार,दायरा शाह अजमल,बरनतला,शाहगंज,हसन मंज़िल,शाहनूर अली गंज,सब्ज़ी मण्डी,चक ज़ीरो रोड सहित अनेक मोहल्लों मे बुधवार से शुरु हुआ नज़्रो नियाज़ का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा।उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी के मुताबिक़ रिज़्क़ मे बरकत के लिए प्रत्येक वर्षो की तरहा इसलामिक माह जमादीउस्सानी की बाईसवीं को हर घर में इमाम हसन के नाम पर दस्तरख्वान सजा कर नज्रो नियाज़ का एहतेमाम किया जाता है।शुक्रवार को भी घर की महिलाएँ पाकीज़गी के साथ सुबहा से ही तरहा तरहा के व्यन्जन की तय्यारी मे लगी रहीं।क़ोरमा,कबाब,बिरयानी,पूड़ी,पराठा,खीर,शाही टुकड़ा आदि के साथ मिठाई,मेवा,फल को साफ बरतनो मे सजा कर इमाम हसन की नज़्र दिलाई गई।देर रात तक लोगों की एक दूसरे के घरों मे आमदो रफ्त जारी रही।सभी ने दस्तरख्वान पर सजे तरहा तरहा के व्यंजन का लुत्फ लेने के साथ रिज़्क़ मे बरकत,सेहत,सलामती,कोरोना महामारी से निजात के साथ मुल्क ए हिन्दुस्तान मे अमनो अमान की दुआ की।दरियाबाद में यासिर सिब्तैन,शफक़त अब्बास पाशा,औन ज़ैदी,करैली मे हैदर अली,सै०इफ्तेखार हुसैन,कौसर अस्करी,हसनैन मज़हर,रिज़वान जव्वादी,बख्शी बाज़ार में रुफी,खुशनूद रिज़वी,मिर्ज़ा अज़ादार.हुसैन,ज़ुलकरनैन आब्दी,ज़ामिन हसन,दायरा शाह अजमल में अली नजफ,शबीह जाफरी,राग़िब हसन,सै०मो०अस्करी,सामिन अब्बास,रानी मण्डी में फैज़ रज़ा,अस्करी अब्बास,सूफी हसन,चक ज़ीरो रोड में अरशद नक़वी,घंटा घर में अलमास हसन आदि के आवास पर इमाम हसन का दस्तरख्वान सजा जहाँ दिन भर लोगों का आना जाना लगा रहा।

13 साल की उम्र में इंदौर की तनिष्का करेगी 'बीए'

इंदौर। इंदौर की होनहार बेटी तनिष्का ने सिर्फ 13 साल की उम्र में डीएवीवी में बीए में एडमिशन लिया है। पहली बार डीएवीवी ने एक 13 साल की बच्ची को बीए में एडमिशन दिया है। वह अब सायकोलॉजी से बीए करेगी। अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए वह बीए एलएलबी करना चाहती थी। लेकिन सीट फुल होने के कारण उसे इसकी मंजूरी नहीं मिल पाई। उसके पिता कुछ समय पहले कोरोना से गुजर चुके हैं। बता दें कि तनिष्का कम उम्र में ऊँचे कक्षाओं में उत्तीर्ण होने पर कई अवार्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं। उसने 11 वर्ष की आयु में 10 वीं पास कर ‘इंडिया बुक ऑफ़ अवार्ड’ में और 12 वर्ष की आयु में 12 वीं पास कर ‘एशिया बुक ऑफ़ अवार्ड’ में अपना नाम दर्ज कराया था। तनिष्का इतनी होनहार है कि वह आँखों में पट्टी बांध कर भी पढ़ लिख लेती हैं।

हापुड़ः कब्र से शव गायब, गहनता से जुटी पुलिस

अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभारी)
हापुड़। थाना पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के गांव डुहरी के कब्रिस्तान में करीब चार कब्र खुदी मिलने से सनसनी फ़ैल गई।
बताया जा रहा है की कब्र से दो शवों के सिर भी गायब थे जिन्हे देखकर लोगो के होश उड़ गए और स्थानीय लोगो ने पुलिस को मामले की सुचना पुलिस को दी सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और मामले की जाँच में जुट गयी। फिलहाल पुलिस पुरे मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है। 
वही कब्रिस्तान में खुदी कब्रों और शवों से सिर गायब होने की बात को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि तान्त्रित प्रक्रिया के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल अब देखना ये होगा की पुलिस की जाँच में मामला क्या निकलकर सामने आता है ।

14 फरवरी को होगी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा-2020 रविवार 14 फरवरी को होगी। दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी। प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा होगी। आयोग ने परीक्षा के लिए 69 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए हैं। परीक्षा के दौरान आबंटित परीक्षा केन्द्रों में अनैतिक गतिविधियों को रोकने टीम गठित की गई। सभी टीमों को परीक्षा केन्द्रों में सतत निरीक्षण करने कहा गया है।

छत्तीसगढ़: 1600 क्विंटल मक्का की खरीद की

रायपुर। छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर मक्का की खरीदी पिछले साल एक दिसम्बर से जारी है। राज्य में अब तक एक हजार 600 क्विंटल मक्का की खरीदी हो चुकी है। किसानों को मक्का का 29 लाख 60 हजार रुपए भुगतान किया गया है। राज्य में 31 मई तक होगी मक्का की खरीदी। मक्का बेचने के लिए प्रदेश से एक लाख 21 हजार 29 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। राज्य के पंजीकृत किसानों से 1850 रुपए प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 10 क्विंटल मक्का की खरीदी की जाएगी। राज्य के कांकेर जिले में किसानों से 285 क्विंटल मक्का की खरीदी की गई है। इसी प्रकार बालोद़ जिले में 884 क्विंटल, राजनांदगांव जिले में 39 क्विंटल, गरियाबंद जिले में 240 क्विंटल और बलरामपुर जिले मंे 116 क्विंटल और सरगुजा जिले मंे 36 क्विंटल मक्का की खरीदी की गई है।

सिक्किम में भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए

पालूराम  
गंगटोक। भारत-नेपाल सीमा पर सिक्किम में भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता चार मापी गयी।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार भूकंप पश्चिम सिक्किम से 54 किलोमीटर दूर युक्सुम के उत्तर पर 27.6 अक्षांश और 88.14 देशांतर तथा 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। भूकंप आज तड़के तीन बजकर 43 मिनट पर आया था।
इसके अलावा नेपाल की राजधानी काठमांडू से 189 किमी दूर आज सुबह चार बजकर 33 मिनट पर 3.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र 29.3 देशांतर और 86.55 अक्षांश पर 10 किलोमीटर गहरा था। भूकंप से अभी तक किसी तरह के जानमाल की क्षति की कोई सूचना नहीं है।

देश की रक्षा करने वालों से विश्वासघात: राहुल

हरिओम उपाध्याय  
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रक्षा बजट को लेकर सरकार पर फिर हमला करते हुए कहा है कि इसमें सिर्फ पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने का काम हुआ है और देश की रक्षा में जुटे सैनिकों के साथ विश्वासघात किया गया है।
उन्होंने कहा कि बजट पूरी तरह से सरकार के मित्र पूंजीपतियों पर केंद्रित है और इसमें सीमा पर दुश्मन से जूझ रहे सैनिकों के हित में कुछ नहीं है।
मोदी के मित्र केंद्रित बजट का मतलब है- विषम परिस्थितियों में चीन से जूझ रहे जवानों को सहायता नहीं। देश की रक्षा करने वालों के साथ विश्वासघात।

सुपर ह्यूमन बनाने की तैयारी में 'एलन मस्क'

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स ऐसे सपने देखते हैं जो सुनने में काल्पनिक लगते हैं। एलन मस्क टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक है। इंसानों को ऑटोपायलट कार जैसी चीजों से रूबरू कराने वाले एलन मस्क हर बार अजीबो-गरीब चीज़ों को लेकर सुखिऱ्यों में बने रहते हैं। अब मस्क ने घोषणा की है कि इस साल के आखिर तक इंसानों के दिमाग में कंप्यूटर चिप लगाने की योजना शुरू हो जाएगी। एलन मस्क का कहना है कि साल के अंत तक न्यूरालिंक का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो जाएगा। बता दें कि न्यूरालिंक ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस स्टार्टअप है, जिसका ट्रायल जानवरों पर किया जा चुका है। एलन मस्क ने लिखा कि वो अमेरिका की फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेटिव के साथ संपर्क में हैं और इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काफी तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने लिखा कि अगर सब कुछ सही रहता है तो इस साल के आखिर तक ह्यूमन ट्रायल शुरू हो सकता है।

शहद सिर्फ खाने में गुणकारी नहीं, स्किन को राहत

खाने में प्रयोग किया जाने वाला शहद चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है। शहद हमें कई बीमारियों से दूर रखने में मदद करता है। जिन लोगों का चेहरा ऑयली होता है, यानी उस पर तेल जैसी चिपचिपाहट होती है। उसको कम करने में शहद हमारी काफी मदद करता है। साथ ही ये हमारे चेहरे को नमी देने का काम भी करता है। इसके लिए आप शहद को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं या फिर किसी फेस मास्क में मिलाकर इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपको चेहरे पर होने वाले दाने और चिपचिपाहट को दूर करने में मदद मिल सकती है। इसलिए शहद हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है।

अफ्रीकी देशों को फरवरी में देगें 9 करोड़ खुराक

जिनेवा। अफ्रीकी देशों को कोवैक्स सुविधा के तहत फरवरी में कोराना वायरस के खिलाफ टीके की नौ खुराक देना निर्धारित किया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) यह जानकारी दी।
डब्ल्यूएचओ ने एक बयान में कहा, कोवैक्स ने कोविड-19 वैक्सीन वितरण के पहले चरण के लिए अनुमानित खुराकों का आवंटन के लिए अफ्रीकी देशों को अधिसूचित किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के नेतृत्व में अफ्रीका में सबसे बड़ा सामूहिक टीकारकरण वैश्विक पहल होगा। गावी वैक्सीन एलायंस और महामारी की तैयारी नवाचारों के गठबंधन (सीईपीआई) का लक्ष्य फरवरी में इस महाद्वीव को नौ करोड़ टीके की शिपिंग शुरू करने का है, हो सकता है यह अफ्रीका का सबसे बड़ा सामूहिक टीकाकरण अभियान होगा।
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि अफ्रीकी देशों को कोवैक्स टीके प्राप्त करने के लिए अपनी राष्ट्रीय तैनाती और टीकाकरण योजनाओं को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 की पहली छमाही में प्रारंभिक चरण में नौ करोड़ खुराकों को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अन्य कमजोर समूहों सहित सुरक्षा के लिहाज से आबादी के तीन फीसदी का टीकाकरण किया जाएगा। इस महाद्वीप में वर्ष 2021 के अंत तक कोरोना के 60 करोड़ टीके पहुंचाने की तैयारी चल रही है।
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि इन नौ करोड़ खुराक के अलावा, चार अफ्रीकी देशों काबो वर्डे, रवांडा, दक्षिण अफ्रीका और ट्यूनीशिया को फाइजर / बायोएनटेक वैक्सीन की तीन लाख 20 हजार खुराक पहले ही मिल चुकी है।

ट्रैक्टर रैली में हिंसा, फेसबुक का उपयोग किया

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा मामले से जुड़े 7 नए वीडियो सामने आएं है। हिंसा के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा था। इकबाल सिंह नाम के व्यक्ति ने फेसबुक के वीडियो जरिए लोगों को भड़कता हुआ दिखाई दे रहा है। इकबाल सिंह पर 50 हजार का इनाम भी रखा गया है। बता दें कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है।

बाकी किसान रहेगा... 'संपादकीय'

बाकी किसान रहेंगे...   'संपादकीय'
मंदिर में घंटा, मस्जिद में अजान रहेंगे।  
खून चूसने वाले खटमल-पिस्सु महान रहेंगे।
कारवां गुजर गया, अब तेरे भी दौर से।
कोई नहीं बचा 'सनकी', बाकी निशान रहेंगे। 
भारत है किसानों का, बाकी किसान रहेंगे.....
 
किसान आंदोलन से सरकार की जड़े हिल चुकी है। सरकार की छवि के साथ-साथ विश्व स्तर पर लोकतांत्रिक व्यवस्था को भी इंगित किया गया है। आंदोलन की गूंज धरती के कोने-कोने तक सुनी जा सकती है। जिसके कारण सरकार से प्रभावित हस्तियां भी खुले मंच पर उद्घोष करने से गुरेज नहीं कर रही है। इसका अर्थ यह है कि आंदोलन अपने निर्धारित लक्ष्य को भेदने के काफी करीब है। संभवतः कुनीतियों का समर्थन करने वाली सरकार आंदोलन को कुचलने या मसलने के कई आयामों पर विचार-विमर्श कर रही हो? किसी ऐसी रणनीति पर कार्य किया जा रहा हो। जो आंदोलन में स्थिरता ला सके या आंदोलन को दो फाड़ कर सके। इसमें हैरान होने की कोई बात नहीं है। ऐसा बिल्कुल किया जा सकता है। सरकार की मंशा किसी से छिपी नहीं है। ऐसा अनुमान लगाना भी व्यर्थ ही है कि सरकार कृषि कानूनों को रद्द कर देगी। इसलिए आंदोलन में रचनात्मक बदलाव का अभाव प्रतीत किया जा रहा है। यदि स्थिति के अनुसार प्रयोगात्मक परिवर्तन किए गए तो यह आंदोलन देखते ही देखते जन आंदोलन बन जाएगा। वर्तमान शासकीय प्रणाली में स्थाई परिवर्तन की संभावना प्रबल हो जाएगी।
आंदोलन के 72वें दिन कई उतार-चढ़ाव के बाद, किसानों के द्वारा एनसीआर में आज 3 घंटे का चक्का जाम सरकार को सीधा संदेश है। लेकिन सरकार विभिन्न योजनाओं में व्यस्त है। जो इस सीधे संदेश का रूपांतर नहीं करेगी। यह सरकार और सरकारी तंत्र के लिए कैंसर के जैसा होगा। 
अनियंत्रित गति से बढ़ती हुई महंगाई की मार झेलने वाला मध्य वर्ग, आरक्षण से प्रभावित वर्ग, कोरोना काल से प्रभावित वर्ग और समूचा विपक्ष सरकार के सामने अलग-अलग स्थिति में कार्यरत है, और अलग-अलग मोर्चा संभाले हुए हैं। सरकार की खिलाफत हवा में घुल-मिल गई है। भाजपा का झंडा उठाने वाले ज्यादातर लोग उन्हें छोड़ चुके हैं या बदल चुके हैं। सरकार को और भी ऐसे कई पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करने की सख्त आवश्यकता है। लेकिन सरकार वह देखना ही नहीं चाहती है जो प्राथमिकता के आधार पर उसे देखने की जरूरत है।
 राधेश्याम 'निर्भयपुत्र'

काली के दरबार में नींबू की माला-अनार चढ़ाते हैं भक्त

रायपुर। चोरी मंडी स्थित मां काली दरबार के बारे में स्थानीय लोगों की माने तो मंदिर कभी गांव के पूर्वी छोर पर हुआ करता था। एक दिन ग्रामीणों ने देखा की मंदिर की मूर्ति अपने आप उत्तर दिशा की और झुकी हुई है तो भक्तों एवं विद्वानों से परामर्श के बाद यह निर्णय लिया गया की माँ गांव से उत्तर दिशा में जाने का निर्देश दे रही हैं। इसके बाद ग्रामीण मूर्ति को उठाकर उत्तर की ओर लेकर चले तो एक स्थान पर आकर मूर्ति का वजन अचानक बढ़ गया और मां के विग्रह को वही पर स्थान देना पड़ा। क्योंकि मां का स्वरूप एक पडी आकार में था। उसके बाद मां की मूर्ति की स्थापना कराई गई। नींबू की माला व अनार अर्पण के माध्यम से अपनी प्रार्थना लगाने वाले भक्तों पर मां काली की कृपा अवश्य होती है। चतुर्दशी पर यहां हर बार मेले जैसा आयोजन होता है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मन्नत मानते हैं। यमुना किनारे चोरी मंडी में मां काली का दरबार सनातन धर्म प्रेमियों की आस्था का प्रतीक है।

इंटरनेट बहाल हो, लोगों को असुविधा: किसान नेता

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। किसान आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली की तीनों सीमाओं और आसपास के जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाने  पर किसान नेताओं का कहना है कि इंटरनेट सेवाएं तत्काल बहाल की जानी चाहिए। उनका कहना है कि इंटरनेट सेवाएं बंद होने से आम लोगों को असुविधा हो रही है। आम लोगों की सुविधाओं की बात करने वाले किसान नेताओं को शायद इस बात का ख्याल नहीं आया कि 2 माह से लगातार बॉर्डर पर जाम लगाने से आम आदमी को आवाजाही में कितने दिक्कत हो रही है। लगातार जारी किसान आंदोलन के चलते रोजमर्रा की जिंदगी कितनी बाधित हो गई है। ड्यूटी पर जाने वाले लोगों को कितनी असुविधा हो रही है। इस बात का ख्याल शायद इंटरनेट सेवा बहाल करने वाले लोग चक्का जाम करते समय बिल्कुल नहीं करते।

बंगाल में चुनाव कभी भी हो सकतें है: ममता

कोलकाता। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि बंगाल में कभी भी चुनाव हो सकते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोपों की बौछार कर दी। ममता ने कहा कि वे स्ट्रीट फाइटर है। किसी से डरने वाली नहीं है और उनके खिलाफ जितना भी हमले होंगे वह से लड़ने को तैयार है। आज अचानक बंगाल में चुनाव होने के बाद कहकर ममता बनर्जी ने सनसनी फैला दी है।

महिला ने लगाया शारीरिक संबंध बनाने का आरोप

बीजेपी विधायक के खिलाफ आईजी से शिकायत महिला ने लगाया फ्लैट में कई बार शारीरिक संबंध बनाने का आरोप 

उदयपुर। मेवाड़ के उदयपुर जिले के गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक प्रतापलाल भील पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे है। एक महिला ने उन पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। महिला ने उदयपुर रेंज के आईजी सत्यवीर सिंह के सामने पेश होकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद इस इस मामले में गोगुंदा थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। लेकिन मामला विधायक से जुड़ा होने के चलते प्रदेश मुख्यालय के मार्फत जांच को सीआईडी सीबी को भेजा जाएगा। वहीं, विधायक का कहना है। कि उन्हें ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं है। उदयपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने बताया कि पीड़िता मूलतया मध्य प्रदेश के नीमच इलाके की रहने वाली हैं। पीड़ि‍ता ने बताया कि करीब 3 साल पहले विधायक प्रतापलाल भील से उनकी मुलाकात एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। महिला ने बताया कि पहले विधायक ने मेलजोल बढ़ाया। उसके बाद शादी करने का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये। महिला के अनुसार, विधायक प्रताप भील ने उदयपुर के सुखेर स्थित एक फ्लैट में और नीमच में संबंध बनाए थे। पीड़िता का आरोप है। कि विधायक अब शादी मामले की गंभीरता को देखते हुए उदयपुर पुलिस ने विधायक प्रतापलाल भील के खिलाफ महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले को जांच के लिये सीआईडी सीबी को भेजा जाएगा। सीआईडी सीबी मामले की जांच करेगी। उससे पहले पुलिस ने महिला का मेडिकल भी करवा लिया है। दूसरी ओर विधायक प्रतापलाल भील ने ऐसा कोई भी मामला दर्ज होने की जानकारी से इनकार किया है। प्रताप भील गोगुंदा से लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं। वे पहले सरपंच रह चुके हैं।

कृषि कानूनों में आखिर ‘काला’ क्या है: कृषि मंत्री

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सरकार के कृषि सुधार कानूनों को क्रांतिकारी कदम बताते हुए राज्यसभा में शुक्रवार को कहा कि इससे किसानों की आय बढ़ेगी और उनके जीवन में खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष कृषि सुधार कानूनों को काला कानून बता रहा है और ऐसा कहने का अधिकार भी उसे है। उन्होंने कहा किसान यूनियनों से कानून में काला क्या है, इसे बताने को कहा था ताकि सरकार उसे ठीक कर सके लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिला। कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) के बाहर किसानों के उत्पादों को बेचने का कानून में प्रावधान किया है जिसमें कोई कर नहीं देना पड़ेगा जबकि राज्यों के एपीएमसी कानून में फसलों की खरीद बिक्री पर कर का प्रावधान है। उन्होंने मोदी सरकार को किसानों के प्रति समर्पित बताते हुए कहा कि आन्दोलनकारी किसानों को सम्मान देते हुए संवेदनशीलता से 12 बार उनकी मांगों पर चर्चा की गयी। सरकार ने किसानों को कानून में संशोधन का भी प्रस्ताव दिया और वह इसके लिए तैयार है।

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी  सुनील श्रीवास्तव  क्राइस्टचर्च। हैरी ब्रूक (171) ब्राइडन कार्स (छह विकेट) और जेकब बेथेल (नाब...