शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

चिकित्सक की लापरवाही से मरीज की मौत, मुकदमा

उत्तर प्रदेश । निजी अस्पताल के चिकित्सक की लापरवाही से मरीज की मौत, मुकदमा दर्ज

अमेठी। क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में आपरेशन के दौरान चिकित्सक की लापरवाही बरतने पर मरीज की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जगदीशपुर कस्बे में रामलीला मैदान के निकट स्थित राधेश्याम हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर में शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के पूरे खुदावंद निवासी 52 वर्षीय राम दत्त हर्निया का ऑपरेशन कराने के लिए भर्ती हुए थे। जिनका आपरेशन बुधवार को चिकित्सको ने करना चालू किया तो आपरेशन के दौरान ही रामदत्त की मृत्य हो गई।
मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...