शुक्रवार, 22 सितंबर 2023
कमरे की छत पर देखें रहस्यमयी पैरों के निशान
सोमवार, 4 सितंबर 2023
भूतिया हॉस्पिटल, अपने आप होते हैं दरवाजे बंद
भूतिया हॉस्पिटल, अपने आप होते हैं दरवाजे बंद
इकबाल अंसारी
बैंकॉक। वैसे तो दुनियाभर में कई ऐसी डरावनी जगह हैं, जिनके बारे में आपने पढ़ा या सुना होगा। कई ऐसे अस्पताल भी हैं जिन्हें भूतिया माना जाता है। ऐसा ही एक भूतिया अस्पताल थाईलैंड में राजधानी बैंकॉक में है। सालों से बंद पड़े उस अस्पताल का नाम नवानाकोर्न हॉस्पिटल है। बता दें इसे धरती पर सबसे भूतिया जगह करार दिया गया है। इसके बारे में कहा जाता है कि इस अस्पताल में ऑपरेटिंग रूम के दरवाजे अपने आप बंद हो जाते हैं। ऐसे ही कई अन्य डरावनी बातें इस अस्पताल के बारे में सामने आ चुकी हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, डैक्स वार्ड नाम के एक एक्सप्लोरर ने हाल में इस अस्पताल का दौरा किया। डैक्स वार्ड जब इस सुनसान हॉस्पिटल में पहुंचे तो उनके शरीर में सिहरन दौड़ गई। उनकी मुलाकात अस्पताल के मालिक से हुई, जिसने उन्हें दो घंटे तक वह भयावह दिखने वाली जगह दिखाई। डैक्स वार्ड बताते हैं कि, ‘जब मैं ऑपरेशन थिएटर में तस्वीरें खींच रहा था, तो मुझे एक झटका लगा तो मैंने देखा दौरान एक दरवाजा किसी तरह अपने आप बंद हो गया।’ वह आगे कहते हैं, ‘मेरे दोस्त के ऑन, जो मलेशिया में एक पैरानॉर्मल इन्विस्टेगर हैं, को भी उसी कमरे में ऐसा ही अनुभव हुआ, जब वह लगभग आधी रात को लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा था, तब ऑपरेशन थिएटर का दरवाजा ऐसी ही बंद हो गया था।’
वहीं डैक्स वार्ड बताते हैं कि, ‘यहां तक कि दिन के उजाले में भी उस जगह पर एक बेचैनी महसूस हो रही थी।’ वहीं एक अन्य एक्सप्लोरर ने भी इस अस्पताल के बारे में डरा देने वाली बातें बताईं। उसने बताया कि यह अस्पताल इतना डरावना है कि कई डरावनी फिल्मों के मेकर्स का इसने अपनी ओर ध्यान खींचा है। कई सालों से खाली पड़े इस अस्पताल में अब भी मेडिकल उपकरणों को इधर-उधर पड़े हुए देखा जा सकता है। जिनमें व्हीलचेयर, बेड्स और उपकरण मुख्य तौर से शामिल हैं।
इस अस्पताल के बारे में ये बताया जाता है कि एक समय में ये अस्पताल काफी फेमस था। लेकिन फंडिंग नहीं मिलने के चलते इसे मरीजों का इलाज बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा। तब से ये अस्पताल बंद पड़ा हुआ है। इसके बाद खाली पड़े इस अस्पताल को धरती पर सबसे भूतिया जगह करार दिया गया है। एक्सप्लोरर्स का दावा है कि उन्होंने इस अस्पताल में गुड़ियों को बात करते सुना है और लाल चमकती आंखें भी देखी हैं।
रविवार, 3 सितंबर 2023
अंधेरे कमरे में लटकी भूतनी, वीडियो वायरल
स्कूली बस और ट्रक के बीच टक्कर, 2 की मौत
स्कूली बस और ट्रक के बीच टक्कर, 2 की मौत नरेश राघानी बाड़मेर। खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने के बाद वापस लौट रही स्कूली बच्चों की बस और...
-
यूपी में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा: परिषद संदीप मिश्र/बृजेश केसरवानी लखनऊ/प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओ...
-
यूपी में भी प्रेमिका के 6 टुकड़े कर फेंका: पुनरावृति शैलेंद्र श्रीवास्तव आजमगढ़। दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस की तर्ज पर ही उ...
-
कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूलों में 2 दिन का अवकाश भानु प्रताप उपाध्याय शामली। वातावरण में आकर लगातार कोहराम मचा रहे कोरे स...