चित्रण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
चित्रण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 22 सितंबर 2023

कमरे की छत पर देखें रहस्यमयी पैरों के निशान

कमरे की छत पर देखें रहस्यमयी पैरों के निशान 

अखिलेश पांडेय 
बीजिंग। चीन के निंग्ज़िया इलाके से बेहद डरावनी घटना सामने आई है। यहां रहने वाले एक कपल ने अपने कमरे की छत पर कुछ ऐसा देखा, जिसे देख कर वह घर में से बाहर उल्टे पांव ही दौड़ पड़े। बता दें उन्होंने एक कमरे की छत पर भूत के काले पैरों के निशान देखे। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। 
रिपोर्ट के अनुसार, लियू और उनकी पत्नी अपने घर से कहीं बाहर गए हुए थे। जब वे लौटे तो उन्होंने अपने एक कमरे की छत पर रहस्यमयी पैरों के निशान देखे, जिन्हें देखकर वे दोनों डर गए। लियू ने बताया कि दोपहर में जब वह बाहर निकले तो छत साफ थी, लेकिन जब रात को लौटे तो लिविंग रूम की छत पर रहस्यमयी पैरों के निशान दिखे।
वहीं, लियू ने बताया कि इन निशानों को देखकर वह और उनकी पत्नी हौरान रह गए। लिविंग रूम की छत ऐसी लग रही थी जैसे कोई गंदे जूते पहन कर उस पर से गुजरा हो। हम इन पैरों के निशानों को देखकर शॉक्ड रह गए। उन्होंने इस घटना का एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। जिसमें छत पर बने हुए पैरों के निशानों को साफ देखा जा सकता है। 
उन्होंने कहा कि वह और उनकी पत्नी पूरी रात डरे हुए रहे और सुबह उन्होंने फिर देखा तो पाया कि पैरों के निशान अभी भी वहीं हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए लियू ने कैप्शन में लिखा, ‘क्या साइंस इसे समझा सकता है? जब मैं घर पहुंचा तो ये पैरों के निशान बने हुए मिले। हमारे घर का एक दशक पहले रिनोवेशन किया गया था। हम पुष्टि कर सकते हैं कि ये पहले वहां नहीं थे। ये है काफी परेशान करने वाला। ’बता दें अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कमेंट्स किए हैं। नेटीजंस ने इस घटना पर हैरानी जताई है।

सोमवार, 4 सितंबर 2023

भूतिया हॉस्पिटल, अपने आप होते हैं दरवाजे बंद

भूतिया हॉस्पिटल, अपने आप होते हैं दरवाजे बंद   

इकबाल अंसारी 

बैंकॉक। वैसे तो दुनियाभर में कई ऐसी डरावनी जगह हैं, जिनके बारे में आपने पढ़ा या सुना होगा। कई ऐसे अस्पताल भी हैं जिन्हें भूतिया माना जाता है। ऐसा ही एक भूतिया अस्पताल थाईलैंड में राजधानी बैंकॉक में है। सालों से बंद पड़े उस अस्पताल का नाम नवानाकोर्न हॉस्पिटल है। बता दें इसे धरती पर सबसे भूतिया जगह करार दिया गया है। इसके बारे में कहा जाता है कि इस अस्पताल में ऑपरेटिंग रूम के दरवाजे अपने आप बंद हो जाते हैं। ऐसे ही कई अन्य डरावनी बातें इस अस्पताल के बारे में सामने आ चुकी हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार, डैक्स वार्ड नाम के एक एक्सप्लोरर ने हाल में इस अस्पताल का दौरा किया। डैक्स वार्ड जब इस सुनसान हॉस्पिटल में पहुंचे तो उनके शरीर में सिहरन दौड़ गई। उनकी मुलाकात अस्पताल के मालिक से हुई, जिसने उन्हें दो घंटे तक वह भयावह दिखने वाली जगह दिखाई। डैक्स वार्ड बताते हैं कि, ‘जब मैं ऑपरेशन थिएटर में तस्वीरें खींच रहा था, तो मुझे एक झटका लगा तो मैंने देखा दौरान एक दरवाजा किसी तरह अपने आप बंद हो गया।’ वह आगे कहते हैं, ‘मेरे दोस्त के ऑन, जो मलेशिया में एक पैरानॉर्मल इन्विस्टेगर हैं, को भी उसी कमरे में ऐसा ही अनुभव हुआ, जब वह लगभग आधी रात को लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा था, तब ऑपरेशन थिएटर का दरवाजा ऐसी ही बंद हो गया था।’

वहीं डैक्स वार्ड बताते हैं कि, ‘यहां तक कि दिन के उजाले में भी उस जगह पर एक बेचैनी महसूस हो रही थी।’ वहीं एक अन्य एक्सप्लोरर ने भी इस अस्पताल के बारे में डरा देने वाली बातें बताईं। उसने बताया कि यह अस्पताल इतना डरावना है कि कई डरावनी फिल्मों के मेकर्स का इसने अपनी ओर ध्यान खींचा है। कई सालों से खाली पड़े इस अस्पताल में अब भी मेडिकल उपकरणों को इधर-उधर पड़े हुए देखा जा सकता है। जिनमें व्हीलचेयर, बेड्स और उपकरण मुख्य तौर से शामिल हैं। 

इस अस्पताल के बारे में ये बताया जाता है कि एक समय में ये अस्पताल काफी फेमस था। लेकिन फंडिंग नहीं मिलने के चलते इसे मरीजों का इलाज बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा। तब से ये अस्पताल बंद पड़ा हुआ है। इसके बाद खाली पड़े इस अस्पताल को धरती पर सबसे भूतिया जगह करार दिया गया है। एक्सप्लोरर्स का दावा है कि उन्होंने इस अस्पताल में गुड़ियों को बात करते सुना है और लाल चमकती आंखें भी देखी हैं।

रविवार, 3 सितंबर 2023

अंधेरे कमरे में लटकी भूतनी, वीडियो वायरल

अंधेरे कमरे में लटकी भूतनी, वीडियो वायरल 

सरस्वती उपाध्याय 
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जर्जर या निर्माणाधीन इमारत है। इस इमारत में एक शख्स भी मौजूद है। इस शख्स ने इमारत में रात के समय सफेद कपड़े में एक डरावनी भूतनी देखी। इस भूतनी के लंबे बाल हैं और उसने व्हाइट गाउन पहना हुआ है। वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि भूतनी एक अंधेरे कमरे में हवा में लटकी हुई है और वीडियो बना रहे शख्स को देख रही है।  
वीडियो बना रहे शख्स के डर के मारे हाथ-पांव फूल रहे थे। वह इस कठिन घड़ी में अल्लाह को याद कर रहा था। वीडियो में वह शख्स 'अल्लाह हू अकबर' कहता हुआ भी नजर आ रहा है। जैसे ही शख्स ने 'अल्लाह हू अकबर' कहना शुरू किया, हवा में लटकी भूतनी छत की दीवार को भेदती हुई ऊपर चली गई और अचानक गायब हो गई। वहीं इस वीडियो में चौंकाने वाली बात ये है कि भूतनी जब छत की दीवार से ऊपर गई, तब छत में एक भी दरार नहीं आई और छत का कोई हिस्सा टूटता भी नहीं टूटा दिखाई दिया। 
ये घटना कहां की है इस बारे में तो कोई जानकारी नहीं मिला है, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स के रोंगटे जरूर खड़े हो गए हैं। एक तो रात का वक्त और ऊपर से हवा में उछलती भूतनी का दिखना किसी को भी डरा सकता है।

स्कूली बस और ट्रक के बीच टक्कर, 2 की मौत

स्कूली बस और ट्रक के बीच टक्कर, 2 की मौत  नरेश राघानी  बाड़मेर। खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने के बाद वापस लौट रही स्कूली बच्चों की बस और...