वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने कहा है, कि वह भारत और अन्य देशों के साथ नए नियमों और समझौतों को आकार देने के लिए मिल कर काम करेगा। वैश्विक नेतृत्व का लक्ष्य रखते हुए अमेरिका यह सुनिश्चित करेगा, कि हठधर्मी एवं सत्तावादी चीन नहीं, बल्कि अमेरिका अंतरराष्ट्रीय एजेंडा तैयार करे। ये बातें बाइडेन प्रशासन की बुधवार को जारी इंटरिम नेशनल सिक्योरिटी स्ट्रैटजिक गाइडेंस में कही गईं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि यह अमेरिका के उस दृष्टिकोण को पेश करता है, कि कैसे हम अमेरिकी प्रभुत्व को देश में और विदेशों में आगे बढ़ाने के लिए इस दुर्लभ अवसर का इस्तेमाल कर सकते हैं। व्हाइट हाउस ने अपने इंटरिम नेशनल सिक्योरिटी स्ट्रैटजिक गाइडेंस में कहा, कि यह एजेंडा इसके स्थाई लाभ को और मजबूत करेगा और चीन अथवा किसी भी देश के साथ सामरिक प्रतिस्पर्द्धा में टिके रहने की ताकत देगा।
रविवार, 7 मार्च 2021
बागपत: बसपा को पंचायत चुनाव में लगा झटका
हरियाणा: 1 और किसान ने की बॉर्डर पर आत्महत्या
गाजियाबाद: 7 दिवसीय रामकथा का हुआ समापन
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। भाजपा नेता धर्मेंद्र त्यागी ने रविवार को राम कथा में पहुंचकर हवन यज्ञ आहुति डालकर क्षेत्र की खुशहाली और लोगों में भाईचारा बना रहे। आज रविवार को आदमी इतना व्यस्त है। उसके पास दो वक्त का समय जिस प्रभु ने हमें जीवन दिया, उसके लिए नहीं है। इसीलिए इंसान दुखी है। सर्वे सुखन तू सर्वे भवंतु अपनी प्रार्थना राम के चरणों में रखी। श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त कर आरती करने के उपरांत 21 कन्याओं को भोजन करा कर वस्त्र और दक्षिणा दी। उसके बाद श्री राम कथा वाचक पांच ब्राह्मणों को अंग वस्त्र और प्रसाद कर दी दक्षिणा, साथ ही आशीर्वाद लिया। आयोजन करता भोपाल भगतजी ने भी अपना आशीर्वाद देते हुए कहा निरंतर आप समाज और जनहित में कार्य करते रहते हैं। भगवान श्रीराम के आशीर्वाद के साथ हम सब का आशीर्वाद तुम्हारे साथ है।
गाजियाबाद: मावी की पुत्रवधू चुनाव लड़ेगी, घोषणा
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। जिला पंचायत चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। उसी तरह से प्रत्याशियों की संख्या में बढ़ोतरी शरू हो रही है। इसी क्रम में जनपद गाजियाबाद के लोनी वार्ड नंबर 13 से प्रबल दावेदार के तौर पर ईश्वर मावी ने भी अपनी पुत्रवधू अंशु मावी को चुनाव लड़ाने की घोषणा। ग्राम अगरौला में की पंचायत। पहले ही दिन भावुक हुए ईश्वर मावी ने बताया, लंबा संघर्ष। लोनी के वार्ड नंबर 13 जिला पंचायत चुनाव के भावी प्रत्याशी अंशु मावी का वार्ड 13 में आने वाले गांव अगरौला में जोरदार स्वागत हुआ, जन सैलाब देखने को मिला। अंशु मावी भाजपा नेता ईश्वर मावी गांव टीला शाहबाजपुर की पुत्र वधू है। ईश्वर मावी की पहचान साफ-सुथरी छवि में होती रही है।अंशु मावी गांव अगरौला की बेटी है। जिला पंचायत प्रत्याशी के तौर पर अंशु मावी के नाम की प्रबल दावेदारी होने से ग्राम वासियों में खुशी का माहौल देखने को मिला। सभी ग्रामवासियों ने ग्राम अगरौला से एकतरफा समर्थन देने का आवाह्न किया। इस दौरान मुख्य रूप से वर्तमान प्रधान राजकुमार, पूर्व प्रधान बबली तंवर, रविंदर प्रधान, धर्म बंसल, ईश्वर मास्टर, चौ. धनपाल सिंह, हेमचंद बंसल, सहित गांव के सभी व्यक्ति मौजूद रहे।
कुंभ मेला 2021: हरिद्वार में अन्नपूर्णा का भंडारा हुआ
टोल फ्री किया, सरकार 50 लाख का नुकसान हुआ
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। शनिवार को सुबह से लेकर शाम पांच बजे तक ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे को टोल फ्री किए जाने से एनएचएआइ को 50 लाख का नुकसान हुआ है। कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने टोल फ्री किया था। टोल फ्री करने से ट्रैफिक भी पूरी तरह से जाम रहा। पांच बजे जब ट्रैफिक शुरू हुआ तो वाहनों की संख्या भी कम हो गई। जिन लोगों को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर आना था। वह प्रदर्शनकारियों के विरोध के चलते इधर-उधर डाइवर्ट हो गए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे शनिवार को शाम पांच बजे तक बंद रहा। आवागमन के लिए दोनों तरफ से पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे बंद रहने के कारण नेशनल हाईवे नौ पर भी भारी जाम की स्थिति बनी रही। अधिकतर बड़े वाहन सड़कों पर ही खड़े नजर आए। पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे प्रदर्शनकारियों के आह्वान पर 11 से पांच बजे तक रोड बंद कर दिया गया था। नेशनल हाईवे 24 तथा नौ पर आवागमन कर रहे वाहन शनिवार को सर्विस रोड पर भी चलते नजर आए। एनएचएआइ परियोजना निदेशक मुदित ने बताया, कि प्रदर्शनकारियों द्वारा टोल प्लाजा को फ्री करने से करीब 50 लाख की टोल वसूली का नुकसान हुआ है। सामान्यत: प्रतिदिन 90 लाख से एक करोड़ की टोल वसूली होती है। लेकिन टोल फ्री करने से करीब 50 लाख का टोल वसूल नहीं हो सका। बता दें कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर टोल वसूली का ठेका एक निजी कंपनी को 297 करोड़ में एनएचएआइ द्वारा दिया गया है।
कौशाम्बी: फाउंडेशन की बैठक का हुआ आयोजन
गाजियाबाद में बनेगा खादी क्लस्टर, मिलेगा रोजगार
नौटंकी: हरियाणा विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव
चंडीगढ। हरियाणा विधानसभा सत्र शुरू होने के पहले दिन ही नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया और उस पर पहले दिन ही बहस करने का नाममात्र निवेदन भी किया। राजनीति के हिसाब से इसे उचित माना जा सकता है। यदि, यथार्थ की बात करें तो यह मात्र एक नौटंकी है। क्योंकि नेता प्रतिपक्ष हुड्डा के साथ जब कांग्रेस के पूरे 31 विधायक ही साथ नहीं है तो वह दूसरे दलों के नेताओं और आजाद विधायकों से समर्थन की क्या उम्मीद कर सकते हैं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष द्वारा सौंपी गए पत्र में कांग्रेस के 31 में से 27 विधायकों ने हस्ताक्षर किये हैं। अविश्वास प्रस्ताव पत्र सौंपने के लिए कम से कम 18 विधायको के हस्ताक्षर होना जरूरी है। जो कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने आसानी से करवा लिए है। क्योंकि माना जा रहा है कि हुड्डा के साथ 31 मे से लगभग 27 विधायक ही साथ है।
मेरठ: मनोज-सत्येंद्र ने संविधान बचाने की शपथ लीं
हापुड़: 1 ही परिवार के 3 भाइयों पर हमला, घायल
नोएडा प्राधिकरण को प्रति वर्ष 20 करोड़ की कमाई
पीएम ने राष्ट्र को समर्पित किए 7,500 औषधि केंद्र
भारत में संक्रमण के 18,711 नए मामले सामने आएं
कृषि कानून वापस लेने तक जारी रहेगा आंदोलन
बिहार: 41 नेताओं ने दिया इस्तीफा, तोड़ा नाता
यूपी और हरियाणा में दिल्ली से सस्ता हुआ पेट्रोल
शादी करने का वादा झूठा है, रेप नहीं माना जाता
मुंबई: संजय के साथ कीस करने पर किया खुलासा
परेड ग्राउंड पहुंचे पीएम, रैली को किया संबोधित
बीजेपी में शामिल हुए नेता, बौद्ध साहित्य का स्मरण
9 अप्रैल से शुरू होगा आईपीएल, जारी किया शेड्यूल
मुंबई: अभिनेत्री प्रियंका ने न्यूयॉर्क में खोला रेस्टोरेंट
विश्व ने क्षमता की शक्ति को अनुभव किया: पीएम
भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में 25 रन से हराया
नई दिल्ली/ लंदन। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (5/47) और लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (5/48) के एक और घातक प्रदर्शन से भारत ने इंग्लैंड को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथे टेस्ट के तीसरे दिन ही शनिवार को पारी और 25 रन से हरा दिया। टीम ने इस तरह चार मैचों की सीरीज 3-1 के अंतर से जीत ली और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली। मैच के बाद भारत के कोच रवि शास्त्री ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की। रवि शास्त्री ने कहा कि ऋषभ पंत का इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट में मैच का रूख बदलने वाला शतक घरेलू सरजमीं पर छठे नंबर के बल्लेबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ जवाबी आक्रमण वाली पारी थी। पंत की पारी एहतियात और आक्रामकता का मिश्रण थी। जिसमें उन्होंने 118 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए और इस पारी ने भारत की शनिवार को पारी और 25 रन की जीत में अहम भूमिका अदा की। जिससे टीम ने सीरीज 3-1 से अपने नाम की।
अभिनेता: बीजेपी में शामिल हुए, चुनाव नहीं लड़ेगें
बिहार: ब्यूरोक्रेसी के लिए नई गाइडलाइन जारी की
वाराणसी: गंगा के लिए चलाया सफाई 'महाअभियान'
अभियान 'महासंपर्क' की शुरुआत करेंगे: गृहमंत्री
भूकंप के झटके से हिला जम्मू-कश्मीर, तीव्रता मापी
कृषि विभाग: एक्सपेलर मशीन खरीदी में भ्रष्टाचार
एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा एमडी, अरेस्ट
मेघालय की नदी को साफ नदी का टैग मिला हुआ है
वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद भी हुआ कोरोना
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
1. अंक-203 (साल-02)
2. सोमवार, मार्च 08, 2021
3. शक-1983, फाल्गुन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत
4. सूर्योदय प्रातः 06:38, सूर्यास्त 06:26।
5. न्यूनतम तापमान -11 डी.सै., अधिकतम-30+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@
संपर्क सूत्र :- +919350302745 (सर्वाधिकार सुरक्षित)
अमेरिका की सुरक्षा नीति से तय होगी 'विदेश' नीति
वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में भी चीन को अमेरिका का दुश्मन नंबर वन माना गया है। अमेरिका की 24 पेज वाली राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में चीन को प्रबल विरोधी के रूप में पेश किया है। आइए जानते हैं, कि इस राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में अमेरिका को किन देशों को लेकर सजग और सचेत रहने को कहा गया है। आखिर चीन समेत अन्य देशों को बाइडन की इस राष्ट्रीय सुरक्षा नीति को क्यों था इंतजार ? इस रिपोर्ट से भारत क्यों है खुश ?अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा पद ग्रहण करने के बाद दुनिया की नजर उनकी नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति पर टिकी थी। राष्ट्रपति चुनाव के दौरान बाइडन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कई फैसलों की निंदा की थी। खासकर चीन और ईरान की आक्रामक नीति को लेकर वह ट्रंप के खास विरोधी थे। ऐसे में सत्ता सभांलने के बाद दुनिया की नजरें बाइडन की नई राष्ट्रीय सुरक्षा नीति पर टिकी थी। चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया को अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति का खास इंतजार था। चुनाव के वक्त बाइडन का चीन के प्रति उदार दृष्टिकोण से उसे यह उम्मीद जगी थी कि अमेरिका के नए निजाम के साथ उसके ताल्लुकात बेहतर रहेंगे। यही उम्मीद ईरान को भी थी। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वक्त परमाणु करार को लेकर ईरान और अमेरिका के बीच संबंधों में काफी तल्खी आ गई थी। ईरान को उम्मीद थी कि बाइडन प्रशासन में उसके संबंध सामान्य हो जाएंगें।
पानीपत: डीएसपी ने 155 चालकों का किया चालान
पानीपत। डीएसपी ने बुलेट बाइक से पटाखा फोड़ने की आवाज कर शहर की सड़कों और कॉलोनियों में हुड़दंग करने वाले बुलेट चालकों के खिलाफ फरवरी में अभियान चलाया था। इस दौरान पुलिस ने 155 बुलेट के चालान काटे और 15.50 लाख रुपये जुर्माना भी वसूला. यह जानकारी पानीपत डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने दी। डीएसपी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ फरवरी माह में विशेष अभियान चलाकर लोगों को परेशान करने वाले 155 शरारती युवकों की बुलेट के चालान किए हैं। इस चालान से बतौर जुर्माना 15 लाख 50 हजार रुपये आए। उन्होंने कहा कि बुलेट के पटाखे की आवाज कमजोर दिलवाले लोगों व मरीजों के लिए घातक है। इससे मरीज की जान भी जा सकती है। उन्होंने कहा कि अब उन स्थानीय मकैनिकों के खिलाफ भी मुहिम चलाई जाएगी। जो बुलेट मोटरसाइकलों में ऑरिजनल साइलेंसर बदल पटाखे छोड़ने वाले साइलेंसर लगाते हैं। नया कानून लागू होने के बाद सैकड़ों ऐसे मामले सामने आए हैं। जिनमें ऐसे बाइक सवारों से या तो मोटा जुर्माना वसूला गया है या फिर उनकी बाइक इंपाउंड कर ली गई है। डीएसपी के मुताबिक, अक्सर महिलाएं व कॉलेजों में जाने वाली लड़कियां भी यातायात नियमों का पालन नहीं करतीं।अब उनके ऊपर भी कानूनी शिकंजा कशा जाएगा।उन्होंने कहा नियम व कानून हर किसी के लिए बराबर है। जो भी नियमों की अवहेलना करेगा। उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी।
सीएम ने सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं
सीएम ने सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं संदीप मिश्र गोरखपुर। जनता दर्शन में पहुंचे सैकड़ों लोगों की फरियाद सुनते हुए मुख्यमंत्री योगी...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
चौकी में रिश्वतखोरी का नंगा नाच, अदम्य साहस धर्मवीर उपाध्याय गाजियाबाद। गाजियाबाद की तहसील लोनी का एक अद्भुत प्रकरण संज्ञान में आया है। हो ...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...