मंगलवार, 23 मार्च 2021

टॉमहॉक क्रूज का अपग्रेडेड वर्जन नौसेना में शामिल

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग/ मास्को। चीन और रूस से बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका विध्वंसक टॉमहॉक क्रूज मिसाइल के अपग्रेडेड वर्जन को नौसेना में शामिल करने जा रहा है। यह मिसाइल इतनी ताकतवर है, कि अमेरिका ने पिछले 30 सालों में जितनी भी जंग लड़ी हैं। उन सभी में इस मिसाइल का इस्तेमाल जमकर किया गया है। हाल में ही इसके नए वर्जन ब्लॉक 'वी' टॉमहॉक का परीक्षण किया गय है। इस दौरान मिसाइल ने पहले से निर्धारित अपने सभी पैरामीटर को पूरा किया है। शीतयुद्ध जमाने की इस मिसाइल में कई बड़े बदलाव कर अमेरिका इसे भविष्य के युद्धों के लिए तैयार कर रहा है। यह वही मिसाइल है, जिससे अमेरिका ने 2017 और 2018 में सीरिया और लीबिया में तबाही मचाई थी। इस मिसाइल ने इराक के खिलाफ खाड़ी युद्ध के दौरान भी अपनी ताकत का लोहा मनवाया था। 

वित्तमंत्री निर्मला ने दी अलग विधेयक को मंजूरी

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। विपक्ष के पेट्रोल-डीजल एवं एलपीजी की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार को घेरने के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में कहा, कि अगर जीएसटी परिषद की अगली बैठक के एजेंडे में पेट्रोल एवं डीजल को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाया जाता है तो वह उस पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं। वित्त मंत्री ने निचले सदन में वित्त विधेयक 2021 पर चर्चा का जवाब देते हुए यह बात कही। मंत्री के जवाब के बाद लोकसभा ने कुछ सदस्यों के कटौती प्रस्तावों को अस्वीकार करते हुए एवं कुछ सरकारी संशोधनों को स्वीकार करते हुए ध्वनिमत से विधेयक को मंजूरी दे दी। इससे पहले लोकसभा ने अगले वित्त वर्ष के बजट में विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों के लिए प्रस्तावित अनुदानों की मांगों एवं उनसे संबंधित विनियोग विधेयक को बुधवार को ‘गिलोटिन’ के माध्यम से मंजूरी प्रदान कर दी थी। इसके बाद बजटीय प्रक्रिया के तहत वित्त विधेयक को लोकसभा की मंजूरी के लिये पेश किया गया और वित्त विधेयक को मंजूरी प्रदान करने के साथ संसद में आम बजट को मंजूरी देने की प्रक्रिया पूरी हुई। सीतारमण ने कहा कि कुछ सदस्यों ने पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की बात कही है। इस बारे में यह समझना जरूरी है कि ईधन पर राज्य भी कर लगाते हैं। केवल केंद्र सरकार ही कर नहीं लगाती।

हादसा: बॉयलर फटने से 2 की मौत, 16 घायल

बृजेश केसरवानी                                          प्रयागराज। जिले के गंगापार फूलपुर में स्थित इफको संयंत्र में मंगलवार को बायलर फटने से वहां कार्यरत दो व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि, 16 लोग घायल हो गए। इफको फूलपुर के जनसंपर्क अधिकारी संजय मिश्र ने बताया, कि बायलर फटने की घटना दोपहर करीब सवा एक बजे की है। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया, कि घटनास्थल पर मृत व्यक्ति की पहचान प्रदीप कुमार (45 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं अस्पताल में मरने वाले कर्मी का नाम अजय (30 वर्ष) है। इस घटना में 16 लोग घायल हुए है, जो खतरे से बाहर हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने के विरुद्ध आंदोलन

अश्वनी उपाध्याय          

गाजियाबाद। कुछ दिन पहले जनपद पेरेंट्स एसोसिएशन ने जनपद के विजय नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय, अम्बेडकर नगर का दौरा किया था। यहाँ उन्होंने पाया, कि स्कूल में लाइटें और पंखे आदि खराब हो गए हैं। यह देख कर एसोसिएशन के अधिकारियों ने इस सरकारी स्कूल समेत जनपद के अन्य सरकारी स्कूलों की भी दशा सुधारने का फैसला किया। इसी क्रम में आज जीपीए टीम ने प्रथम चरण में प्राथमिक विद्यालय, अंबेडकर नगर में नये पंखे, ट्यूब लाइट और बल्ब लगवाए। इसके साथ ही बच्चों को बिस्किट आदि वितरित कर अपने अभियान की शुरुआत की।  इसके साथ ही अम्बेडकर नगर निवासियों को सरकारी स्कूलों के प्रति जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान भी चलाया गया। जीपीए की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने कहा कि हम देश के प्रत्येक बच्चे के सस्ती और सुलभ शिक्षा के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह तभी सम्भव है जब देश और प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाये। जीपीए के उपाध्यक्ष जगदीश बिष्ट ने कहा कि जल्दी ही जीपीए गाजियाबाद के अन्य जगहों पर भी सरकारी विद्यालयों को चिन्हित कर उनकी दशा को सुधारने का प्रयास करेगी। जीपीए के मनोज शर्मा ने कहा अब समय आ गया है कि सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को पुनः जीवित करने के लिए बड़े निर्णय करने होंगे अन्यथा शिक्षा आम बच्चों से दूर होती चली जायेगी और एक विशेष वर्ग तक सीमित रह जायेगी। इस मौके पर साधना सिंह  अनिल सिंह , विनय कक्कड़, जगदीश बिष्ट, कौशलेंद्र सिंह, जसवीर रावत, कौशल ठाकुर, नरेश कसोना, हरेंद्र नेगी, और अमित सूद आदि शामिल रहे।

जिला मुख्यालय में विकास योजना की बैठक की

अश्वनी उपाध्याय      
गाजियाबाद। जनपद के प्रभारी मंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में आज मंगलवार को जिला मुख्यालय सभागार में जिला विकास योजना की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 217 करोड़ 49 लाख 13 हजार रुपए के बजट का अनुमोदन किया गया। प्रभारी मंत्री खन्ना ने कहा कि विकास की दृष्टि से जिला योजना एक बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में विभागीय अधिकारियों द्वारा 217.49 करोड़ रुपए का बजट अनुमोदित किया जा रहा है। सभी विभागीय अधिकारी अप्रैल से जिला योजना के कार्यों को संपादित कराने एवं शासन से बजट मुक्त कराने की दिशा में निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि जिला योजना के अंतर्गत विकास कार्यक्रमों का समय पर संपादन होकर सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप जन सामान्य को लाभ प्राप्त हो सके।

ब्राह्मणों का षड्यंत्र, देश के लिए जहर साबित होगा

मेरठ। राष्ट्रीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राम सुरेश वर्मा ने अपने वक्तव्य में ग्राम मुरलीपुर में कहा, कि किसानों के तीन और एक मजदूर दबे कुचले वर्ग के लिए वर्तमान भाजपा सरकार के जहर से भी ज्यादा  कानून बनाए हैं। जो देश को बेरोजगारी गुलामी की ओर धकेल रहा है। लेकिन, जनता इसका विरोध कर रही है।  तब भी केंद्र सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। 
राष्ट्रीय किसान मोर्चा के किसान जागृति कार्यक्रम में  संचालन राम सिंगार पश्चिमांचल उत्तर प्रदेश प्रभारी नहीं किया। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी  आरडी गादरे ने कहा, कि आज मंगलवार को देश में भुखमरी, बेरोजगारी किसान गरीब मजदूर मजलूम  दबे कुचले वर्गों का जबरदस्त तरीके से कुचलने का काम किया जा रहा है। लेकिन, हमें इस जेहाद में इस क्रांतिकारी आंदोलन में हिम्मत नहीं हार नहीं है। यह भाजपा का षड्यंत्र जनता की अब समझ में आ गया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान मोर्चा के माननीय सुरेश वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने वक्तव्य में कहा, कि हमारा देश 3:30 पर्सेंट विदेशी यहूदी ब्राह्मण केसर यंत्र को समझने के लिए जनता को बहुत कुर्बानी देनी होगी। बैठक में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार सैनी, राष्ट्रीय किसान मोर्चा के पश्चिमांचल प्रभारी राम सिंगार बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी और मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे, जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह, राष्ट्रीय किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद इस्तयाक, उपाध्यक्ष जबर पाल सिंह, डी एस पी जाटव धर्मेंद्र कुमार, गुर्जर मुनकाद, अली राजपूत, वसीम सैफी, आसिफ कुरेशी, चौधरी विजेंद्र पाल सिंह, धीरेंद्र कुमार, भड़ाना सत्येंद्र गौतम, मनोज कुमार जाटव, दिनेश कुमार, गुर्जर चौधरी, वीरेंद्र पाल सिंह, ग्राम प्रधान संजीव कुमार, वीरेश सैनी, राम नरेश कश्यप, ओंकार प्रजापति एहतेशाम रंगरेज मनोज भड़ाना, एडवोकेट राहुल, एडवोकेट अंजार अंसारी, सुरेश यादव आदि।

प्रखर समाजवादी चिन्तक का 111 वां जन्मदिवस

बृजेश केसरवानी           
प्रयागराज। प्रखर समाजवादी चिन्तक डॉ. राम मनोहर लोहिया के 111 वें जन्मदिवस पर समाजवादी पार्टी महानगर की ओर से सिविल लाईन्स बस अड्डा चौराहा स्थित मूर्ति स्थल पर जुटे सपा महानगर के पदाधिकारीयों ने मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया। महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन,नगर महासचिव रवीन्द्र यादव, महेन्द्र निषाद, सन्तोष यादव, संतोष निषाद, सुनील कुमार कुशवाहा, जयभारत यादव, सचिन यादव, अब्दुल्ला तेहामी,सऊद अहमद आदि शामिल रहे।
सपा युवा नेता रेहान अहमद के नेत्रित्व मे कटरा मनमोहन पार्क चौराहे से डॉ. राम मनोहर लोहिया के जन्मदिवस पर साईकिल रैली निकाली गई। साईकिल सवारों को ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव व महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन ने झण्डी दिखा कर रवाना किया। साईकिल रैली कटरा से से होते हुए डॉ. राम मनोहर लोहिया मूर्ति स्थल पहुँची। जहाँ साईकिल सवारों ने मूर्ति पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात रैली सुभाष चौराहा होते हुए पूनाः मनमोहन पार्क चौराहा पहुँच कर सम्पन्न हुई। साईकिल रैली में सवार एडवोकेट अनूप यादव, मोहम्मद आसिफ,दीपक त्रिपिठी,राकेश वर्मा,रंजीत यदुवंशी,नईम बाबा, दानिश, राशिद, रवि उपाध्याय, अरबाज़ अहमद सहित सैकड़ो सपा नेता साईकिल लेकर जनजागरुकता अभियान मे जुड़े रहे। योगेश यादव, इफ्तेखार हुसैन, सन्दीप पटेल, रवीन्द्र यादव, महेन्द्र निषाद, ननकऊ यादव, नाटे चौधरी, रंजीत यदुवंशी,मशहद अली खान, कल्लू यादव, अब्दुल्ला तेहामी, सऊद,सुनील कुमार कुशवाहा, संतोष निषाद, अमित यादव, जयभारत यादव आदि शामिल रहे।

कौशांबी: रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

कौशाम्बी। उत्तर-प्रदेश उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की शाखा मनौरी युवा व्यापार मंडल के तत्वाधान में हेल्पर्स सेव द लाइफ के बैनर तले एक रक्तदान शिविर का आयोजन मनौरी बाजार में किया गया। जिसमें मनौरी नगर के युवा व्यापारियों बंधुओ ने भारी मात्रा में रक्तदान करके अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया। 
रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए रमेश कुमार अग्रहरि वरिष्ट प्रान्तीय महामंत्री उत्तर-प्रदेश उद्दोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नरोत्तम दास केशरवानी, प्रान्तीय मंत्री वरिष्ठ समाज सेवी शम्भू लाल केशरवानी, वरिष्ठ समाज सेवी विनीता गुप्ता, जगदीश चंद्र केशरवानी, उमेश कुमार, केशरवानीदीपू राजा भैया कुमार, बाबू साहू, सुधीर कुमार केशरवानी, मनौरी नगर अध्यक्ष  पहुचे और रक्तदाताओं के सुख समृद्धि उत्तम स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य कामना की।
आज रक्तदाता शरद कुमार केशरवानी,अनिल कुमार केशरवानी, रजत केशरवानी अमित कुमार केशरवानी(मिर्ची भैया,ज़ुबिन केशरवानी अभिलाष केशरवानी,धीरज केशरवानी, महेंद्र कुमार केशरवानी महेंद्र गारमेंट्स कौशल केशरवानी,अजीत केशरवानी, प्रियांशू केशरवानी आदि लोगो ने रक्त दान करके मनौरी बाजार का और व्यापार समाज का नाम रोशन किया।
रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से डॉ वसुधा सिंह,कुलदीप सिंह,सुशील तिवारी,साधना सिंह,शिव प्रसाद, रमाकांत यादव,अभिलाष पांडेय आदि। मेडिकल टीम का सराहनीय कार्य रहा रक्तदान शिविर के आयोजन में अजीत सिंह संस्थापक हेल्पर्स सेव द लाइफ, आर राज कुमार केशरवानी कौशाम्बी जिला सचिव हेल्पर्स सेव द लाइफ अंकित केशरवानी, अध्यक्ष युवा व्यापार मंडल मनौरी,पंकज कुमार उर्फ भानू नेता,रतन केशरवानी, रिंकू चौरसिया,आकाश त्रिपाठी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ईसीसी आदि लोग मौजूद रहे।
राकेश कुमार केशरवानी 

मैला ढोने वालों की मृत्यु पर सदन में चर्चा: जया

राणा ओबराय                
नई दिल्ली। सपा सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान मैला ढोने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हमें अभी भी चर्चा करनी पड़ रही है। मंगलवार उन्होंने कहा कि मैला ढोने वालों या उनकी मृत्यु पर सदन में चर्चा करनी पड़ रही है। यह पूरे देश के लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा क्यों हम अभी तक उन्हें सुरक्षा नहीं दे पाए हैं। विकास के दावे होते हैं और चंद्रमा और मंगल पर पहुंचने की बात होती है। लेकिन, यह प्रथा अभी तक यह समाप्त नहीं हो सकी है। इससे होने वाली मौतें देश के साथ ही सदन में बैठे सांसदों के लिए भी शर्मिंदगी का विषय है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। वहीं कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी की ओर से लोकसभा में म्यांमार के नागरिकों को भारत में प्रवेश देने के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है। वहीं आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक 2021 को लेकर सदन में स्थगन नोटिस दिया है। सोमवार भारी विरोध के बीच लोकसभा ने राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक 2021 को पास कर दिया। इस बिल में दिल्ली के उपराज्यपाल की कुछ भूमिकाओं और अधिकारों को परिभाषित किया गया है। लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में महाराष्ट्र के मुद्दे पर जमकर हंगामा सोमवार को देखने को मिला था। बीजेपी की ओर से महाराष्ट्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। हंगामें के बीच राज्यसभा की कार्यवाही तक स्थगित करनी पड़ी। आज मंगलवार को भी इस मुद्दे पर हंगामे के आसार हैं।

2 दिन नाबालिग को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया

अतुल त्यागी            
हापुड़/ गढ़मुक्तेश्वर। सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में 2 दिन पूर्व नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में एक नाबालिग किशोरी के साथ बहला-फुसलाकर 2 दिन तक दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। थाने में पीड़ित किशोरी के पिता द्वारा दी गई तहरीर के उपरांत स्थानीय पुलिस हरकत में आईं।
गौरतलब रहे कि सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 1 गांव में नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के दौरान 2 दिन तक उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। नाबालिक पीड़ित किशोरी के पिता के द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित युवक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, थाना प्रभारी राहुल चौधरी का कहना है कि पीड़ित किशोरी के पिता के द्वारा तहरीर के आधार पर दुष्कर्म करने का मामला पंजीकृत कर आरोपित युवक की तलाश में छापेमारी जारी है। जिसको शीघ्र गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जाएगा।

बच्चों से लगवाईं जा रही है झाड़ू, वीडियों वायरल

अतुल त्यागी   
हापुड़। योगीराज में बच्चों के भविष्य से खुलेआम  खिलवाड़ हो रहा है। विद्यालय में देश के नौनिहालों से खुलेआम झाड़ू लगवाईं जा रही है। जनपद ने फिर माध्यमिक विद्यालय की बच्चों से झाड़ू लगवाने की कुछ तस्वीरें वायरल की। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जहां पर बच्चे जाते हैं, शिक्षा के मंदिर में शिक्षा प्राप्त करने वहीं पर, तस्वीरों में उनके हाथों में झाड़ू दिखाईं जा रही हैं। उनके द्वारा विद्यालय की साफ सफाई, आखिर क्या होगा ? इन देश के नौनिहालों का, जहां पर अभी कुछ समय पहले हापुड़़ से हुई थी। कुछ तस्वीरें वायरल, बच्चों से झाड़ू और बर्तन साफ करवाएं। विद्यालय को यह मामला बड़ा भारी पड़ा है। जहां पर योगीराज में बच्चों की शिक्षा को लेकर की जा रही है। वहीं पर, धरातल पर बच्चों से लगवाईं जा रही है। विद्यालय में झाड़ू, आखिरी क्या माजरा है। यह जो बच्चे आते हैं, स्कूल में पढ़ाई लिखाई के लिए आतें है। उनके हाथ में पहले झाडू दी जा रही हैं। उत्तर-प्रदेश सरकार के सभी आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं जा रही हैं। जहां पर भी गांव में सफाई कर्मी लगा हुआ है। मगर वायरल तस्वीरों में विद्यालय के टीचर ही अपना नाम बताने में भी डर रही हैं, आखिर क्यों ? देश के भविष्य के साथ होता हुआ हापुड़़ के विद्यालयों में बड़ा खिलवाड़, मामला जनपद हापुड़ के ब्लॉक सिंभावली गांव गंदुनगला और माध्यमिक का बताया जा रहा है। अब देखना यह होगा, कि शिक्षा विभाग कितनी जल्दी ले पाता है। 

पुलिस ने चोरी के 3 आरोपियों को किया अरेस्ट

गाजीपुर। शादियाबाद थाना पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र के बसिला से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से चोरी की तीन पम्प बरामद किया गया। हंसराजपुर चौकी इंचार्ज प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके मद्देनजर पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान सुबह करीब सवा छह बजे मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के बसिला से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास चोरी की एक टुल्लू पम्प, एक जेट पम्प और एक मोनो सेट पम्प बरामद किया गया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि गिरफ्त में आए अभियुक्त क्षेत्र के खड़बाडीह निवासी विकास राजभर, यही के सूरज राजभर और खतीरपुर निवासी प्रेम कुमार है। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी इंचार्ज के साथ उपनिरीक्षक श्रीराम यादव, कांस्टेबल लखपति राम और कांस्टेबल विकास मौर्या शामिल थे।

त्योहारों को शान्ति पूर्ण तरीके से मनाएं, अपील की

गाजीपुर। शादियाबाद और भुड़कुड़ा कोतवाली में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें उपिजलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी ने कहां कि इस वर्ष होली और शबे बारात एक दिन पड़ रहा है। आपसी भाईचारा के बीच त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए। यदि किसी ने भी अराजकता फैलाने की कोशिश की तो पुलिस उसके साथ सख्ती से पेश आएगी। अराजकता फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
शादियाबाद थाना परिसर में हुई बैठक में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। इसकी अध्यक्षता करते हुए उप जिलाधिकारी जखनिया सूरज कुमार यादव ने कहा कि आगामी होली, शबे बारात का त्यौहार आपसी भाईचारा के बीच शांतिपूर्वक मनाए। यदि किसी को कोई भी असुविधा हो रही है तो तत्काल बताए, निराकरण किया जाएगा। यदि होली के त्यौहार में किसी ने हुड़दंग किया तो उसके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। क्षेत्राधिकारी महमूद अली ने कहा कि पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए। पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। बताया कि थाना क्षेत्र में जहां भी होलिका लगाया जाएगा, उसमें सभी बीट प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि समय रहते हुए मौके पर जाकर निरीक्षण कर ले, जिससे आने वाले होली के त्यौहार में होलिका लगाने को लेकर कही पर कोई विवाद न हो। चौकीदारो को प्रत्येक गांव से पांच लोगों का फोन नंबर व गोपनीय सूचना के लिए निर्देश दिया। इस मौके पर शकील उद्दीन अहमद, विजय कश्यप, गौरी शंकर, अनिल कश्यप, गोविंद निषाद, रियाजुद्दीन, ताहिर हुसैन आदि मौजूद थे। भुड़कुड़ा कोतवाली में आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी सूरज कुमार यादव और भुड़कुड़ा सीओ महमूद अली ने त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। उप जिलाधिकारी ने कहा कि होलिका एवं शबे बरात पर्व एक ही दिन है। हिंदू-मुस्लिम भाईचारा बनाते हुए शांतिपूर्वक त्यौहार को मनाएं। सीओ ने कहा कि कोई विवाद हो या नाराजगी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। पर्व भाईचारा के बीच मनाए। एक युवक ने रायपुर गांव के होलिका दहन के विवाद के संबंध में बताया तो सीओ ने तत्काल निस्तारण के लिए भुड़कुड़ा कोतवाल को अवगत कराया। इस अवसर पर भुड़कुड़ा कोतवाल अनुराग कुमार, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र प्रताप उर्फ मशाला सिंह, उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र पाण्डेय, भुल्लन यादव, इंद्रजीत सिंह उर्फ अंटू, अशोक जायसवाल, सन्तोष सिंह, चंद्रभान सिंह, संजय सिंह, अवधेश यति, आनन्द सिंह, सिकन्दर अली, आफताब, फारूक अली, मोहम्मद अली, ताहिर हुसैन, उमेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

साधु की निर्मम हत्या, अर्धनग्न अवस्था में मिला शव

बदायूं। उत्तर-प्रदेश के बदायूं जिले मेंं साधु की निर्ममता से हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया गया। सड़क किनारे शव मिलने की सूचाना पर उझानी कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। फॉरेंसिक विभाग की टीम ने साक्ष्यों को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की मानें तो साधु की हत्या सिर पर वजनदार चीज के प्रहार से की गई है। इतना ही नहीं, प्राइवेट पार्ट भी जलाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

मिली जानकरी के मुताबिक, आसपास के लोगों ने बताया कि साधु को दो दिन पहले एक युवक के घर में देखा गया था। शव मिलने के बाद वह युवक भी घर छोड़कर भाग गया है। शव को देखकर ऐसा लगता है कि उसे जलाने का प्रयास भी किया गया है। लोगों मृतक साधु की पहचान इस्लामनगर क्षेत्र के गांव सोहरा निवासी रामचंद्र के रूप में की गई है। वही परिजनों का कहना है कि मर्तिताक साधु रामचंद्र ने गृहस्थी छोड़ दी थी और सन्यासी बन कर कई साल से यहां वहां भटकता रहता था। इधर माखनलाल भी घर में नहीं था। ऐसे में शक के आधार पर पुलिस ने आसपास इलाके में उसकी तलाश की तो गांव में ही एक घर में वह छिपा मिल गया। पुलिस उससे भी घटना को लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि फिलहाल परिजन कुछ भी जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।

वायरस: सस्ता हुआ सोना, नीचे गिरें चांदी की भाव

मनोज सिंह ठाकुर      

मुंबई। कोरोना काल के बीच सोने चांदी के भाव में बदलाव देखने को मिल रहा है। स्थिरता और बिटक्वाइन में मजबूती की वजह से सोने-चांदी में गिरावट देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार, बीते सत्र में विदेशी और घरेलू वायदा बाजार में सोना-चांदी कमजोरी के साथ बंद हुए थे। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमती में गिरावट और डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती के चलते सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का दाम 302 रुपए गिर गया। वहीं, चांदी की कीमत 1,533 रुपए प्रति किलोग्राम लुढ़क गई। एचडीएफसी के रिर्पोट के अनुसार, घरेलू बाजार में सोना सस्ता हुआ है। वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 302 रुपए गिरकर 44,269 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,571 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली तेजी के साथ 1.731 डॉलर प्रति औंस रहा।

वहीं, सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 1,533 रुपए की गिरावट के साथ 65,319 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले ट्रेडिंग सेशन में चांदी 66,852 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी चांदी कमजोरी के साथ 25.55 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, 2 घायल

वासुदेव यादव 

अयोध्या। अयोध्या में मंगलवार को भोर में हुए भीषण सड़क हादसे में छह की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। कोतवाली रुदौली क्षेत्र के अन्तर्गत लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर मंगलवार की भोर में कानपुर से बस्ती की ओर जा रही दो रोडवेज की बस में से आगे चल रही बस को रौजागांव ओवरब्रिज के पास बगल से गुजर रही एक डीसीएम ने साइड से टक्कर मार दिया। रोडवेज बस के चालक ने बस को किनारे रोक दिया। उसके साथ पीछे चल रही दूसरी बस के चालक ने भी बस को रोक दिया और डीसीएम से लगी टक्कर को देखने के लिए आगे ओवरब्रिज के पास बस का निरीक्षण करने लगे। इसी दौरान बस के अंदर बैठे यात्री भी नीचे उतर आए। इस बीच लखनऊ की ओर से अयोध्या जा रहे जा रहे ट्रेलर ने अनियंत्रित होकर खड़ी बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ट्रेलर की भीषण टक्कर से बस से नीचे उतर कर खड़े यात्रियों में से आठ लोग गंभीर रूप घायल हो गए।  ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को आनन फानन में 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। इनमें से छह लोगों की मौत हो गई। दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हुई, जबकि चार लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। इस सम्बन्ध में सीओ रुदौली डॉ. धर्मेंद्र यादव ने बताया कि सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया है। छह घायलों को जिला अस्पताल तत्काल भेजा गया और दो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली लाया गया था, जिनकी भी हालत गंभीर होने पर सीएचसी के चिकत्सकों ने जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया है।

यूपी: 56 पुलिस उपाधीक्षकों को मिली नई तैनाती

हरिओम उपाध्याय    
लखनऊ। उत्तर-प्रदेश में पुलिस महकमे में बड़ी फेरबदल की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक इसके तहत 56 पुलिस उपाधीक्षकों को नई तैनाती मिली है। आदेश के अनुसार जनपद हमीरपुर के पुलिस उपाधीक्षक को बलिया, हरदोई के पुलिस उपाधीक्षक को मऊ, गौतमबुद्धनगर के पुलिस उपाधीक्षक को मुजफ्फरनगर,मुरादाबाद के पुलिस उपाधीक्षक को आगरा और सोनभद्र के पुलिस उपाधीक्षक को भदोही में नई तैनाती दी गई है। वहीं बलरामपुर के पुलिस उपाधीक्षक को इटावा, अलीगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक को मेरठ, मथुरा के पुलिस उपाधीक्षक को अलीगढ़, आगरा के पुलिस उपाधीक्षक को बरेली, गोरखपुर के पुलिस उपाधीक्षक को वाराणसी, झांसी के पुलिस उपाधीक्षक को गोरखपुर और वाराणसी के पुलिस उपाधीक्षक को मुरादाबाद में तैनाती मिली है।

विभाग ने काटे 3050 उपभोक्ताओं के कनेक्शन

अजमेर। विद्युत वितरण निगम द्वारा बकाया बिल भुगतान के लिए सख्ती शुरू कर दी गयी है। पहले दिन डिस्कॉम के साढे नौ सौ से ज्यादा अधिकारियों ने 6207 उपभोक्ताओं से 11.92 करोड़ रुपयों की वसूली की। बिल नही जमा कराने वाले उपभोक्ताओं पर कार्यवाही करते हुए 3050 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। इन पर निगम का करीब 5.48 करोड़ रुपयों का बकाया था। निगम द्वारा 27 मार्च तक राजस्व वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने डिस्कॉम की सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं पर चल रहे बकाया राशि की वसूली के लिए अधिकारियों के लक्ष्य तय किए हैं। इस पूरे अभियान की निगरानी खुद प्रबन्ध निदेशक कर रहे है।

11 से 5 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा लागू

नरेश राघानी   अजमेर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अजमेर जिला मुख्यालय के नगरीय सीमा क्षेत्र में रात्रि 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू रहेगा। जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने बताया, कि राज्य में कोविड-19 के प्रकरणों की अप्रत्याशित वृद्वि और कोरोना संक्रमण के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा गाईडलाईन (दिनांक 22 मार्च से 31 मार्च, 2021 तक) जारी गयी है। इसके अनुसार नगरीय निकायों में रात्रि 10 बजे बाद बाजार बन्द रहेंगे। अजमेर जिला मुख्यालय के नगरीय सीमा क्षेत्र में रात्रि 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू रहेगा।  समस्त बाजार, कार्य स्थल एवं व्यावसायिक कॉम्पलेक्स रात्रिकालीन कफ्र्यू के दौरान बंद रहेंगे। समस्त बाजार एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान आदि सायं 10 बजे तक बंद कर दिये जाएंगे। इससे संबधित स्टाफ एवं अन्य व्यक्ति रात्रि 11 बजे तक अपने घर पहुंच पाएंगे। उन्होंने बताया कि रात्रिकालीन कफ्र्यू संबंधी आदेश से कुछ क्षेत्रों को अलग रखा गया है। इनमें निरन्तर उत्पादन करने वाली तथा रात्रिकालीन शिफ्ट वाली फैक्टि्रयां, आईटी कम्पनियां, कैमिस्ट शॉप, अनिवार्य एवं आपातकालीन सेवाओं से संबंधित कार्यालय, विवाह संबंधी समारोह, चिकित्सा सेवाओं से संबंधित कार्यस्थल, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन और एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रीगण, माल परिवहन करने वाले भार वाहनों के आवागमन, माल के लोडिंग एवं अनलोडिंग कार्य के लिए नियोजित व्यक्ति, रेस्टोरेन्ट्स आदि शामिल किए गए है। इसके लिए पृथक से पास जारी नही किये जाएंगे।


11 अप्रैल से स्कूल खोलने के आदेश दिए: हिमाचल

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच 11 अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होगी। शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के सभी स्कूलों में 11 अप्रैल से गैर-बोर्ड कक्षाओं के छात्रों के लिए नियमित कक्षाएं शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं।
शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार, 31 मार्च को गैर बोर्ड कक्षाओं का परिणाम घोषित होगा और इसके बाद नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होगी। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्यों को गैर-बोर्ड कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा परिणाम समयबद्ध तरीके से 31 मार्च को घोषित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

एक्ट्रेस गणेशन का दिल का दौरा पड़ने से निधन

मनोज सिंह ठाकुर      
मुंबई। बी-टाउन से एक बाद एक बुरी खबर सामने आ रही हैं। तमिल एक्टर थीपेत्ती गणेशन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। थीपेत्ती गणेशन तो तबियत बिगड़ने के बाद तमिलनाडु के मदुरै स्थित एक सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। निर्देशक सीनू रामास्वामी ने ट्विटर पर थीपेत्ती के निधन की जानकारी देते हुए उन्हें श्रद्धांजिल दी।
उन्होंने तमिल में लिखा-‘मैं अपने भाई कार्ति उर्फ थीपेत्ती गणेशन के निधन से सदमे में हूं। तबीयत बिगड़ने के बाद वह मदुरै के राजाजी सरकारी अस्पताल में थे। मेरी फिल्मों में काम करने वाले वह श्रेष्ठ अभिनेताओं में से थे। उनकी आत्मा को शांति मिले।’
लॉकडाउन के दौरान थीपेत्ती गणेशन को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा था। थीपेत्ती गणेशन ने एक वीडियो पोस्ट कर बिल्ला 2 के अपने को-एक्टर और तमिल फिल्मों के सुपरस्टार अजीत से काम दिलाने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि उनके पास इस वक्त कोई काम नहीं जिसकी वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनके इस वीडियो के बाद इंडस्ट्री के कई लोगों ने उनकी मदद की थी।
थीपेत्ती गणेशन को फिल्म ‘बिल्ला 2’ के लिए जाना जाता है। बिल्ला 2 के अलावा वह ‘थेनमेर्कू परुवकात्रू’, ‘उस्ताद होटल’, ‘नीरपरावा’ई और ‘कन्ने कलाईमाने’ जैसी फिल्में की हैं। उन्हें आखिरी बार सीनू रामास्वामी की फिल्म ‘कन्ने कलाईमाने’ में देखा गया था।

1 से 5 अप्रैल तक सख्‍त लॉकडाउन के आदेश दिए

बर्लिन। दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार खतरे का सबब बना हुआ है। अब इस वायरस के पिछले साल की तरह ही फिर से आक्रामक तौर पर फैलने की आशंकाएं हैं। ऐसे में कई देश एहतियात बरतते हुए जरूरी कदम उठा रहे हैं। इसी के तहत जर्मनीभी अपने यहां पांच दिन का सख्‍त लॉकडाउन लगाने जा रहा है। इस संबंध में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने मंगलवार को स्‍थानीय नेताओं से बात की। इसके बाद उन्‍होंने कहा कि तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए जर्मनी में ईस्‍टर पर पांच दिन का सख्‍त लॉकडाउन लगाया जाएगा।
चांसलर एंजेला मर्केल और 16 अन्‍य नेताओं ने बैठक कर देश में 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाए जाने पर सहमति दी। साथ ही सांस्‍कृतिक और खेल समेत अन्‍य प्रतिष्‍ठानों को भी 18 अप्रैल तक बंद रखने की बात कही। जानकारी दी गई है कि इन पांच दिनों के सख्‍त लॉकडाउन के दौरान अमूमन सभी दुकानें बंद रहेंगी। ईस्‍टर की प्रार्थना को ऑनलाइन किया जाएगा। सिर्फ राशन-सब्‍जी वालों को 3 अप्रैल को दुकान खोलने की अनुमति होगी।

गृहमंत्री व बेटे पर धन ‘हड़पने’ का आरोप लगाया

गोसाबा। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधते हुए उन पर सुंदरबन क्षेत्र में चक्रवात ‘अम्फान’ से निपटने के लिए भेजी राशि को ‘हड़पने’ का आरोप लगाया। शाह ने तृणमूल कांग्रेस पर पैसे खाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘भतीजा एंड कम्पनी’ ने चक्रवात ‘अम्फान’ से निपटने के लिए केन्द्र द्वारा भेजा पैसा हड़प लिया। शाह ने कहा कि भाजपा अगर सत्ता में आई तो कथित राहत राशि हड़पने के मामले की जांच करने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। गृह मंत्री ने यहा एक रैली में कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रभावित लोगों के लिए राहत राशि भेजी थी। लेकिन तृणमूल कांग्रेस के नेता उसे हड़प गए और उसे जनता तक नहीं पहुंचने दिया।

होली की मस्ती पर कोरोना का ग्रहण, लगीं रोक

हरिओम उपाध्याय     

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने कोरोना वायरस से संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों व होली सहित अन्य पर्वों तथा पंचायत चुनाव के दृष्टिगत मंगलवार को सभी जिलों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय करते हुए राज्य में विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं। अब सुरक्षित दूरी का पालन करने के साथ ही सार्वजनिक स्‍थलों पर हर व्यक्ति को मास्क लगाना जरूरी होगा तथा बिना अनुमति के जुलूस नहीं निकल सकेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्‍य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने मंगलवार को प्रदेश के सभी मंडलायुक्त, अपर पुलिस महानिदेशक जोन, पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र, लखनऊ और गौतमबुद्धनगर के पुलिस आयुक्त तथा सभी जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर सुरक्षित दूरी का पालन कराने और सार्वजनिक स्थान पर हर व्यक्ति को मास्‍क लगाने जैसे दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है।

नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी में कवि सम्मेलन आयोजित

गौतम बुद्ध नगर। नोएडा लोकमंच और नई पहल के संयुक्त तत्वावधान में नयी प्रतिभाओं के लिए सरोकार कार्यक्रम का दूसरा आयोजन सेक्टर-15 स्थित नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी में सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम होली के रंग, हास्य व्यंग्य के संग विषय को समर्पित था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हास्यकवि बाबा कानपुरी ने हास्य-परिहास के साथ-साथ कुछ समसामयिक रचनाएं भी सुनाई। इस अवसर पर बाबा कानपुरी को संस्था द्वारा सरोकार सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया। युवा कवि सतीश दीक्षित ने ओजस्वी शैली में काव्य-पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन हास्य कवि विनोद पाण्डेय ने किया। वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा ने बेटी विषय पर कविता पढ़ कर कवि के रूप में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। कार्यक्रम में श्रोताओं में से एक युवा धर्मेंद्र ने बचपन शीर्षक से कविता का पाठ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना, पूर्व मुख्य विकास अधिकारी माखनलाल, विभा बंसल, केएल बैद, अशोक तिवारी, आरएन श्रीवास्तव, वीरेंद्र मलिक, मुकुल वाजपेयी, महेंद्र अवाना, वेद प्रधान, मनीषा, मानवेंदर, बिजेंद्र, वसु, राकेश सहित अन्य मौजूद रहे।

दिल्ली एचसी ने एससी के फैसले को किया स्थगित

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। हाईकोर्ट ने सोमवार को एकल न्यायाधीश के फैसले को स्थगित कर दिया। जिसमें फ्यूचर रिटेल समूह को रिलायंस रिटेल के साथ हुए 24, 713 करोड़ रूपये के सौदे पर आगे बढ़ने से रोक दिया गया था। एकलपीठ के फैसले को मुख्य न्यायाधीश के समक्ष चुनौती दी गई थी। जिस पर सुनवाई करते हुए इसे स्थगित किया गया है। मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल एवं न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की खंडपीठ ने रिलायंस के साथ कारोबार बेचने के समझौते पर एकल न्यायाधीश के 18 मार्च के आदेश को चुनौती देने वाली फ्यूचर समूह की याचिका पर अमेरिका आधारित ई-कामर्स कंपनी अमेजॉन को नोटिस भी जारी किया है। मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने इस मामले पर आगे सुनवाई के लिए अगली तारीख 30 अप्रैल सुनिश्चित की है। हाईकोर्ट की खंडपीठ ने एकल न्यायाधीश के फ्यूचर समूह के सीईओ किशोर बियानी, अन्य की संपत्तियों की कुर्की और उन्हें 28 अप्रैल को हाईकोर्ट में पेश होने के आदेश को भी स्थगित कर दिया है। हाईकोर्ट की एकल न्यायधीश का निर्णय अमेजॉन की याचिका पर दिया गया था। जिसमें उसने सिंगापुर पंचाट के 25 अक्टूबर 2020 के आदेश को अमल में लाने का आदेश दिए जाने और फ्यूचर समूह को रिलायंस के साथ 24, 713 करोड़ के सौदे पर आगे बढ़ने से रोकने का आग्रह किया था। एकलपीठ ने अमेजॉन की इस याचिका को स्वीकार करते हुए एफआरएल एवं रिलायंस के सौद पर रोक लगा दी थी। साथ ही एफआरएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काे पेश होने के आदेश भी दिए थे।

फैसला: 24 से 31 मार्च तक उद्योगों में तालाबंदी

विराट शर्मा   
गौतम बुद्ध नगर। उत्तर-प्रदेश कोरोगेटेड बाक्स मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन ने कहा है, कि प्रिंटिग, पैकेजिग, कोरोगेटेड बाक्स को मिलने वाला कच्चा माल 80 फीसद तक महंगा हो गया है। इससे उद्योगों को चलाने में उद्यमियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सेक्टर-6 स्थित एनईए सभागार में आयोजित एसोसिएशन के पदाधिकारियों की हुई बैठक में कहा गया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र भाटी ने कहा कि कागज निर्माताओं की ओर से गुटबंदी कर बाजार में कागजों की कमी दिखाई जा रही है। इससे कागजों के दामों में लगातार बृद्धि हो रही है। प्रिंटिग, पैकेजिग, कोरोगेटेड बाक्स को मिलने वाला कच्चा माल 80 फीसद तक महंगा हो गया है। बढ़ी कीमत में खरीदार सप्लाई लेने को तैयार नहीं है। ऐसी स्थिति में उद्यमी 24 से 31 मार्च तक उद्योगों में तालाबंदी करने का निर्णय लिया है। इस दौरान अजय मल्होत्रा, केपी सिंह, अनिल गुप्ता, मोहन सिंह, शीतल चौहान, राम जीवन सिंह, पीके तिवारी सहित अन्य उद्यमी मौजूद रहे।

सड़क-सुरक्षा पर डीएम कार्यालय में की बैठक

विराट शर्मा  
गौतम बुद्ध नगर। सड़क सुरक्षा के लिए संसदीय क्षेत्र समिति की एक बैठक आज मंगलवार को सेक्टर-27 स्थित जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने बढ़ती दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए जागरूकता के लिए जन सहभागिता को जरूरी बताया। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. शर्मा ने कहा कि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जागरुकता जरूरी है। इसके लिए आम जनमानस के साथ-साथ स्कूलों में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने शहर मे यातायात जाम की स्थिति पर भी कहा कि इसके लिए सभी विभागों को मिलकर संयुक्त प्रयास करना होगा। जागरूकता बढ़ने से ही यातायात से संबंधित सभी समस्याओं का हल निकल पाएगा। इस दौरान पर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने सांसद डॉ. शर्मा के समक्ष 10 व 15 साल पुराने डीजल पेट्रोल वाहनों के सड़कों पर दौड़ने का मामला उठाया। अधिकारियों ने बताया कि जनपद में ऐसे करीब 70 हजार वाहन हैं, जिनकी समय सीमा समाप्त हो चुकी है। इन वाहनों को खड़ा करने के लिए विभाग के पास जगह उपलब्ध नहीं है। इस पर सांसद डॉ. शर्मा ने कहा कि जल्द ही वह संबंधित अधिकारियों से इस मुद्दे पर बात कर समस्या का हल निकलवाने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर एआरटीओ प्रशासन एके पांडेय, एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत मिश्रा, सहित परिवहन विभाग, नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

दिल्ली सरकार के खिलाफ भाजपा ने दिया धरना

 अकांशु उपाध्याय                                   

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली किसान मोर्चा ने आज मंगलवार को कंझावला में डीएम आफिस के बाहर केजरीवाल की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना दिया और दिल्ली सरकार पर पिछले छह सालों में किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने धरना को संबोधित करते हुए कहा, कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय साहिब सिंह वर्मा द्वारा दिल्ली देहात के लिए किए गए कार्य को हमेशा याद रखा जाएगा। प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष विनोद सहरावत की अध्यक्षता में हुए धरने के दौरान पूर्व मेयर मास्टर आजाद सिंह, किसान नेता अनुप चौधरी, धारा सिंह, राकेश चौधरी, पवन सहरावत, रविन्द्र राणा, अजय सोलंकी, बाके पहलवान, संजय मान, विजय लाकड़ा और राकेश मंजरी सहित किसान नेता मौजूद थे। रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, कि किसान के प्रति साहिब सिंह वर्मा की ईमानदारी और मेहनत करने वालों के लिए सब कुछ न्योछावर करने के लिए तैयार रहते थे। ग्राम सभा की जमीनों पर विद्यालय, स्पोर्ट्स कम्पलेक्स इत्यादी का निर्माण कार्य शुरु कराया और किसानों की जमीन जो कौड़ियों के दाम पर नीलाम की जाती थी। उसके मुआवजे की राशि में बढ़ोतरी हुई। लेकिन, उनके देहांत के बाद शीला दीक्षित की सरकार या केजरीवाल सरकार हो, दिल्ली देहात के विकास के नाम पर सिर्फ किसानों को ठगने का काम किया है। बिधूड़ी ने कहा कि किसानों को किसान न समझने वाले केजरीवाल आज किसानों से उसका हक छीन रहे हैं। दिल्ली के किसानों को केंद्र सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं का लाभ तक नहीं मिल पा रहा है। दिल्ली में किसानों को MSP का रेट नहीं मिल पा रहा है और प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल एमएसपी के समर्थन में दूसरे राज्यों में प्रचार कर रहे हैं। प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष विनोद सहरावत ने कहा कि आजादी के 72 सालों के बाद भी ऐसा लग रहा है कि दिल्ली के किसान आजाद नहीं हो पाए हैं। क्योंकि, केजरीवाल सरकार ने उन्हें कोई सुविधा नहीं दी है। यहां तक कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सुविधा तक मुहैया नहीं करवा पाई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के खेतों में बिजली कनेक्शन नहीं है। दिल्ली के किसानों को ट्यूबेल लगाने की अनुमति नहीं है और ना ही ट्रैक्टर की खरीद पर कोई सब्सिडी लाभ मिलता है। विनोद सहरावत ने कहा कि सच तो ये है कि आज मंगलवार को दिल्ली में किसान पूरी तरह से परेशान है। उन्होंने केजरीवाल सरकार से मांग की है कि दिल्ली के किसानों को मुफ्त बिजली मिले और उनपर लगाए गए चार्ज को निश्चित हटाया जाए।

वाल्मीकि परिवार के ऊपर हमले में पीड़ितो से मिलें

 अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अनूसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष भूपेन्द्र गोठवाल के नेतृत्व में आज मंगलवार को दिल्ली के सराये काले खां में वाल्मीकि परिवार के ऊपर हुए हमले में पीड़ित परिवार से मिले। पीड़ित परिवार से मिलने के लिए एससी कमीशन के सदस्य सुभाष परधी, अनूसूचित जाति के राष्ट्रीय महामंत्री संजय निर्मल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय लावणिया, मोर्चा मीडिया प्रमुख मनोज चंदेल सहित मोर्चा के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। भूपिंदर गोठवाल ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा का आश्वासन देते हुए उन्हें हर संभव किसी भी प्रकार की सहायता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिन दो लड़के-लड़की ने शादी की है, वह दोनों ही बालिग हैं, लेकिन इसके बावजूद पीड़ित परिवार पर जानलेवा हमला किया गया। इसलिए भविष्य में किसी तरह की और घटना न हो, इसके लिए गोठवाल ने दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की मांग की और पीड़ित परिवार को भविष्य में हर संभव सहायता देने का वादा किया।

वकील को जेल भेजने का विरोध, रखी हड़ताल

फिरोजाबाद। जानलेवा हमले के आरोप में एक अधिवक्ता को जेल भेजने के विरोध में सोमवार को वकीलों ने हड़ताल रखकर विरोध जताया। उन्होंने एसएसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है। बार एसोसियेशन के महासचिव देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में वकीलों नारेवाजी करते हुये एसएसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एसएसपी अजय कुमार को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में महासचिव देवेन्द्र सिंह यादव ने कहा है कि मक्खनपुर थाना पुलिस ने अधिवक्ता नीरज यादव को घायल के साथ जाने पर मुकदमा दर्ज करते हुये जेल भेज दिया। जवकि अधिवक्ता निर्दोष है। उनका कहना है कि उच्च न्यायालय के आदेषानुसार किसी भी मामले की जांच व साक्ष्य संकलित किये बिना गिरफ्तारी नही की जा सकती है। उन्होंने आरोप लगाया है कि घटना के समय पुलिस मौके पर मौजूद थी। घटना की तहरीर पुलिस ने लिखी है। उन्होंने थाना मक्खनपुर व थाना मटसेना पुलिस की भूमिका को संदिग्ध बताते हुये निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सत्यप्रकाष यादव, संजय सिंह यादव, हरित यादव, वकील खान, घनष्याम यादव, रविन्द्र यादव, धर्म सिंह यादव आदि है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   

1. अंक-219 (साल-02)
2. बुधवार, मार्च 24, 2021

3. शक-1983, फाल्गुन, शुक्ल-पक्ष, तिथि- दसवीं, विक्रमी सवंत-2077।

4. सूर्योदय प्रातः 06:35, सूर्यास्त 06:39।

5. न्‍यूनतम तापमान -11 डी.सै., अधिकतम-30+ डी.सै.। 

6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110

http://www.universalexpress.page/

email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745                                        (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...