मंगलवार, 23 मार्च 2021

वकील को जेल भेजने का विरोध, रखी हड़ताल

फिरोजाबाद। जानलेवा हमले के आरोप में एक अधिवक्ता को जेल भेजने के विरोध में सोमवार को वकीलों ने हड़ताल रखकर विरोध जताया। उन्होंने एसएसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है। बार एसोसियेशन के महासचिव देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में वकीलों नारेवाजी करते हुये एसएसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एसएसपी अजय कुमार को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में महासचिव देवेन्द्र सिंह यादव ने कहा है कि मक्खनपुर थाना पुलिस ने अधिवक्ता नीरज यादव को घायल के साथ जाने पर मुकदमा दर्ज करते हुये जेल भेज दिया। जवकि अधिवक्ता निर्दोष है। उनका कहना है कि उच्च न्यायालय के आदेषानुसार किसी भी मामले की जांच व साक्ष्य संकलित किये बिना गिरफ्तारी नही की जा सकती है। उन्होंने आरोप लगाया है कि घटना के समय पुलिस मौके पर मौजूद थी। घटना की तहरीर पुलिस ने लिखी है। उन्होंने थाना मक्खनपुर व थाना मटसेना पुलिस की भूमिका को संदिग्ध बताते हुये निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सत्यप्रकाष यादव, संजय सिंह यादव, हरित यादव, वकील खान, घनष्याम यादव, रविन्द्र यादव, धर्म सिंह यादव आदि है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...