शनिवार, 25 सितंबर 2021

चीन ने लगभग 680 जियाओकांग का निर्माण किया

बीजिंग। चीन ने लगभग 680 जियाओकांग का निर्माण किया है। जिसे वे अपनी सीमाओं पर और भूटान की सीमाओं पर गांव कहते हैं। इन गांवों में उनके लोग रहते हैं और स्थानीय भारतीय आबादी को प्रभावित करते हैं कि चीनी सरकार कितनी अच्छी है।
ग्लोबल काउंटर टेररिज्म काउंसिल के सलाहकार बोर्ड के एक सदस्य कृष्ण वर्मा ने आईएएनएस को बताया, 'ये उनकी ओर से खुफिया अभियान, सुरक्षा अभियान हैं। वे लोगों को भारत विरोधी बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए हम अपने पुलिस कर्मियों को इन प्रयासों के बारे में प्रशिक्षण दे रहे हैं और उन्हें उनकी हरकतों का मुकाबला करने के लिए संवेदनशील बना रहे हैं।'

भारत सरकार (जीओआई) के पूर्व विशेष सचिव वर्मा शुक्रवार को गांधीनगर में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आरआरयू) में 16 परिवीक्षाधीन उप अधीक्षकों (डीवाईएसपी) के लिए 12 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर एक कार्यक्रम में थे। वह आरआरयू में मीडिया के साथ एमेरिटस रिसोर्स फैकल्टी, स्कूल ऑफ इंटरनेशनल कोऑपरेशन, सिक्योरिटी एंड स्ट्रैटेजिक लैंग्वेजेज भी हैं।

बिहार: जातीय जनगणना नहीं कराएगी केंद्र सरकार

अविनाश श्रीवास्तव        

पटना। महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने यह साफ कर दिया है कि वह जातीय जनगणना नहीं कराएगी। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मसले पर अपना स्टैंड साफ करना होगा। बिहार भाजपा को भी यह साफ करना होगा कि वह केंद्र के रुख से असहमत है या सहमत।

क्योंकि बिहार विधानसभा से इस संबंध में पारित प्रस्ताव पर उनकी सहमति थी। सीएम का रुख सामने आने के बाद महागठबंधन रणनीति तय करेगा। महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओं के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मसले पर शुक्रवार को बैठक की।बैठक राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड पर हुई। बैठक में नेता विपक्ष के अलावा कांग्रेस के मदन मोहन झा व अजीत शर्मा, वाम दलों से धीरेंद्र झा, केडी यादव, रामनरेश पांडेय और अरुण मिश्रा शामिल थे। बैठक के बाद तेजस्वी ने सभी नेताओं के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता की। कहा कि बिहार विधानमंडल से इसका प्रस्ताव दो बार सर्वसम्मति से पारित हो चुका है।

देश भर के 90 फीसदी लोग चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो। केंद्र सरकार नहीं चाहती है तो बिहार विधानमंडल से सर्वदलीय पारित करने वाले प्रस्ताव में बिहार भाजपा कैसे शामिल हुई। क्या बिहार भाजपा और केंद्र की भाजपा अलग-अलग है? बताया कि महागठबंधन की बैठक में निर्णय हुआ कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मुद्दे पर अपना और राज्य सरकार का रुख तीन दिनों में साफ करें।

आईएएस में 239वीं रेंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

भानु प्रताप उपाध्याय    
शामली। सैंट.आर.सी काॅन्वेंट स्कूल के छात्र अर्पित संगल ने आईएएस में 239वीं रेंक प्राप्त कर भारत में किया नाम रोशन।
सफलता एक ऐसी वस्तु है। जिसे हर व्यक्ति व विद्यार्थी अपने जीवन में कदम-कदम पर प्राप्त करना 
चाहता है। जिस प्रकार जीवन के लिए श्वास अनिवार्य है।उसी प्रकार हर कदम पर मिलने वाली सफलता भी व्यक्ति में नये आयामों का संचार करती है। सफलता को प्राप्त करना कोई आसान काम नहीं सफलता वही प्राप्त करते है। जो मनुष्य लगनशाली कर्मशील व कत्र्तव्यनिष्ठ होते है। उक्त कथन को चरित्रतार्थ करते हुए सैंट. आर. सी काॅन्वेंट स्कूल शामली के होनहार छात्र अर्पित संगल (पुत्र श्री सुशील कुमार संगल मुमफली वालो माता कुशल गृहणी श्रीमति कुमकुम संगल) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में 239वीं रेैंक लेकर अपनी सफलता का परचम लहराकर शामली जिले का नाम पूरे भारत में रोशन कर दिया।
निर्वतमान चेयरमैन अरविन्द संगल ने आईआईटीएन अर्पित संगल को उसकी सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि शामली में यह पहली बार हुआ कि सीबीएसई/आईसीएसई के किसी छात्र ने आईएएस परीक्षा में स्थान प्राप्त किया है। अर्पित संगल ने पहले आई. आई. टी. दिल्ली से बी. टेक की, इनका प्रथम बार में ही आई. आई. टी. दिल्ली में प्रवेश हो गया था।  आज हमें अर्पित संगल का सम्मान करते हुए अत्यंत ही गर्व एवं हर्ष का अनुभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि सफलता जीवन जीने की एक कला का नाम है और सफलता केवल परिश्रम करने वाले व्यक्ति को ही प्राप्त होती है। हर महत्वकांक्षी विद्यार्थी चाहता है कि समाज में उसकी एक अलग पहचान बने। इसलिए स्कूल के प्रत्येक विद्यार्थी को अर्पित संगल से प्रेरणा लेकर कड़ी मेहनत और लगन व ईमानदारी से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्यरत रहना चाहिए। जिससे कि अपने द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर स्कूल व अभिभावक एवं समाज व देश का नाम रोशन करने के पथ पर निरन्तर अग्रसर रहे।
अर्पित संगल की इस सफलता पर सैंट.आर.सी काॅन्वेट स्कूल में खुशी का माहौल है। अर्पित संगल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी माता व पिता एवं भाई शशांक संगल व विद्यालय के अध्यापकों के सतत् प्रयास व प्रेरणा को बताया अर्पित संगल ने कहा कि उन्होंने कक्षा 12वीं की शिक्षा सैंट.आर.सी काॅन्वेंट स्कूल से प्राप्त की इस दौरान उन्हें विद्यालय के अध्यापकों द्वारा जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए समय-समय पर प्रोत्साहन एवं पे्ररणा मिलती रही। जिससे कि वे अपने जीवन के हर पथ पर निरन्तर सफलता प्राप्त करने में अग्रसरित रहेे।
स्कूल आकर बधाई देने वालों में राहुल जैन कैबिनेट सेकेट्री, लायन्स इन्टरनेशनल प्रदीप सिंघल, प्रबंधक हिन्दू इन्टर काॅलेज काँधला, मोहन लाल चावला, अध्यक्ष रामलीला कमेटी काँधला, संजय संगल प्रधान, अग्रवाल सम्मेलन शामली, प्रदीप विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष व्यापारी सुरक्षा फोरम शामली, पवन संगल, अध्यक्ष गौशाला शामली, तनुज कुमार सभासद काँधला उपस्थित थे।

प्रोत्साहन योजना के तहत ₹50 हजार प्रदान किएं

दुष्यंत टीकम        
रायपुर। धरसींवा,दिव्यांग जनों के सामाजिक पुनर्वास एवं आर्थिक विकास हेतु संयुक्त संचालक समाज कल्याण बोर्ड के द्वारा विधायक अनीता शर्मा की विशेष आग्रह पर जनपद पंचायत धरसीवा के अंतर्गत के आसपास के गांव के दिव्यांगों को श्रवण यंत्र एवं बैटरी चलित ट्राई साइकिल एवं मुख्यमंत्री विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत एक परिवार को 50 हजार रुपये के चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर आसपास के सरपंच और ग्रामीण उपस्तिथ थे।
क्षेत्रीय विधायक अनिता शर्मा ने कहा कि दिव्यांग जनों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। राज्य की मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल दिव्यांगों के लिए ऐतिहासिक कार्य कर रही है। समाज में उन्हें बराबरी की हिस्सेदारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए तमाम तरह के सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। शुक्रवार को साकरा स्थित विधायक कार्यालय में सयुक्त संचालक समाज कल्याण बोर्ड के तरफ से धरसींवा विधान सभा के दिव्यांगो को विभन्न प्रकार के यंत्र बाटे जिससे दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे।
विवाह प्रोत्साहन राशि व श्रवण यंत्र बटे-- काफी लंबे समय के बाद धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता शर्मा ने अपने कार्यालय में एक सेवा भाव कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें 9 लोगो को बैटरी चलित ट्रायसिकल, एक विकलांग नव दम्पति को मुख्यमंत्री विवाह प्रोत्साहन राशि के रूप में 50 हजार रुपये की चेक के साथ कुछ अन्य दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल प्रदान किया गया।
सयुक्त संचालक समाज कल्याण बोर्ड के भूपेंद्र पांडेय,सरपंच हेमन्त वर्मा,रोशनपुरी गोस्वामी,कुरूद सरपंच श्रीमती भानमती मांडे,आत्मा राम वर्मा,कुमारी तारिणी तिवारी,चंद्रकांत साहू सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में बड़े स्तर पर फेरबदल किया

अश्वनी उपाध्याय       

गाज़ियाबाद। जिलें में एसएसपी पवन कुमार ने एक बार फिर दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में बड़े स्तर पर फेरबदल किया है। चार चौकी प्रभारियों को हटाकर थानों में भेजा है, तो 24 दारोगा को पुलिस लाइन से अलग-अलग थानों में तैनात किया है। श्री लाल को थाना मुरादनगर से पुलिस लाइन भेजा है।

अंकित कुमार को थाना मुरादनगर की आइटीएस चौकी प्रभारी, सुरेंद्र सिंह को नगर कोतवाली की किराना मंडी चौकी प्रभारी व यहां तैनात सचिन कुमार को थाना नंदग्राम की मोरटा चौकी प्रभारी, मंजू सिंह को थाना इंदिरापुरम की रामप्रस्थ चौकी का प्रभारी व यहां तैनात यतेंद्र कुमार को थाना इंदिरापुरम की वसुंधरा चौकी का प्रभारी, अजय कुमार शर्मा को साहिबाबाद की करण गेट चौकी का प्रभारी व योगेंद्र सिंह पवार को लोनी की बंथला चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

तहसीलदार ने फरियादियों की समस्याओं को सुना

कौशाम्बी। थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोखराज थाना पहुंचकर तहसीलदार सिराथू संतोष कुमार ने फरियादियों की समस्याओं को सुना है और तमाम समस्याओं को मौके पर निस्तारण कराया है।शासन के निर्देश पर शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में कोखराज थाने में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। जहां थानेदार समस्त उपनिरीक्षक चौकी इंचार्ज और सिपाही मौजूद थे। 
मौके पर तहसीलदार सिराथू भी पहुंचे इस मौके पर तहसीलदार सिराथू ने स्पष्ट तौर से कहा है कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फरियादियों को गुणवत्तापूर्ण न्याय मिले और वह संतुष्ट दिखाई दे। उन्होंने कहा कि शिकायत के निस्तारण में यदि पक्षपात और लापरवाही की गई तो जिम्मेदारों की खैर नहीं होगी कोखराज थाना में समाधान दिवस में थाना अध्यक्ष ज्ञान सिंह, तहसील दार सिराथू संतोष कुमार, उपनिरीक्षक चौकी इंचार्ज मौजूद रह कर लोगों की समस्याएं सुनीं।
विष्णु सोनी 

इरफान को महासचिव के पद पर मनोनीत किया

सत्येंद्र पंवार    
मेरठ। बहुजन मुक्ति पार्टी के कारी मोहम्मद इरफान के कार्य प्रणाली को देखते हुए मेरठ मंडल महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष ने मंडल कार्यकारिणी मे कुनबा बढ़ाओ देश बचाओ के मिशन को आगे बढ़ाते हुए आर डी गादरे ने जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह, महेंद्र पाल कुशवाहा चौधरी, मोहम्मद इश्तियाक, बृजपाल सिंह गुर्जर, मोहम्मद तालिब सैफी, इंतजार अली के आह्वान पर कारी चौधरी मोहम्मद इरफान को मेरठ मंडल महासचिव के पद पर मनोनीत किया।
आर डी गादरे ने उत्तर प्रदेश बहुजन मूल निवासियों से आह्वान किया कि बहुजन नायक माननीय कांशीराम साहब के 15 वी स्मृति दिन के अवसर पर विशाल महारैली माता रमाबाई अंबेडकर मैदान लखनऊ में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और माननीय कांशीराम साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करें और लोकतंत्र भारतीय संविधान को बचाने के लिए समय पर पहुचकर विशाल महारैली को सफल बनाएं। जिसका उद्घाटन माननीय चौधरी विकास पटेल राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे और मुख्य अतिथि हजरत मोहम्मद सज्जाद नोमानी साहब रहेंगे और अध्यक्षता बहुजन क्रांति मोर्चा राष्ट्रीय संयोजक बहुजन क्रांति मोर्चा माननीय वामन मेश्राम साहब इस कार्यक्रम में बहुजन क्रांति मोर्चा एवं भारत मुक्ति मोर्चा बहुजन मुक्ति पार्टी के समर्थन में इस रैली को सफल बनाने के लिए सभी ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें और 10:00 बजे तक पहुंचने का सहयोग दें। मोहम्मद कारी के मेरठ मंडल महासचिव के पद पर चौधरी कारी मोहम्मद इरफान को चौधरी हबीब त्यागी चौधरी, मोहम्मद इश्तियाक आवेश अहमद, आसिफ सैफी, मैनुद्दीन कुरेशी, नोमान चौधरी, फहीम लईक, अहमद अंसारी, जितेंद्र गौतम, मनोज जाटव चौधरी, बृजपाल सिंह गुर्जर, वीरेंद्र प्रजापति आदि ने मुबारकबाद दी।

पीएम का फेस लगा सनातन धर्म का अपमान किया

बृजेश केसरवानी   
प्रयागराज। प्रयागराज में बिहार के भाजपा विधायक हरी भूषण ठाकुर के द्वारा 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा के दिन भगवान विश्वकर्मा के मुख पर देश के हिटलर और तानाशाह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का फेस लगाकर  विश्वकर्मा समाज का ही नहीं, बल्कि सनातन धर्म का भी अपमान किया। उसी के संबंध में जिलाधिकारी  प्रयागराज जी को ज्ञापन सौंपा और अगर इसकी कारयवाही नहीं होती है तो विश्वकर्मा समाज इससे भी उग्र आंदोलन करने को बाध्य रहेगा।
नेतृत्व समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव संदीप विश्वकर्मा नेतृत्व में महा वीर यादव, अखिलेश गुप्ता गुडडु, इंजीनिय संदीप विश्वकर्मा , सदाशिव विश्वकर्मा,सुमित विश्वकर्मा, शिव प्रसाद विश्वकर्मा कन्हैया लाल विश्वकर्मा अवनीश विश्वकर्मा, सुशील विश्वकर्मा , अर्जुन शर्मा, दिवाकांत विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, सहित एक बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।

15 वर्षीय नाबालिग बच्चे की संदिग्ध हालत में मौंत

अतुल त्यागी        
हापुड़। जनपद हापुड़ के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला चेनापुरी निवासी 15 वर्षीय नाबालिग बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत। जो बच्चा अपने घर से 23 तारीख से ई-रिक्शा मयूरी लेकर 10:00 बजे से गायब था और उसकी ई रिक्शा गुली चौराहे पर खड़ी मिली थी लेकिन नाबालिग लड़का नहीं मिला था। जहां बच्चे की परिवार जनों ने बच्चे के गुमशुदा की रिपोर्ट देहात थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी चौकी में दर्ज कराई गई थी। जो घर पर रहकर भैंस कार्य के साथ ई-रिक्शा चलाता था और संदिग्ध परिस्थितियों में थाना हाफिजपुर क्षेत्र के ईख के खेत में नाबालिग बच्चे की लाश पड़ी हुई मिली।

हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल

हरिओम उपाध्याय       
मुरादाबाद। शनिवार सुबह तेज रफ्तार बाइक छोटा हाथी में घुस गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल पहुंचने पर एक युवक की मौत हो गई। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी रोते बिलखते मोर्चरी पहुंच गए।
मझोला थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हुआ 24 वर्षीय अनिल संभल जनपद के बहजोई थाना क्षेत्र के गांव चिरौली भगवंतपुर का निवासी था। वह दिल्ली रोड स्थित डिजाइन को फॉर्म में नौकरी करता था। नाइट ड्यूटी करके अनिल अपने साथियों बिलारी के एक गांव जिगनिया निवासी मिंटू और चंद्रकेश के साथ बाइक से नया गांव स्थित किराए के कमरे पर जा रहा था।
सर्किट हाउस के सामने अचानक छोटा हाथी के चालक में गलत दिशा से ओवरटेक कर दिया। यह देख अनिल हड़बड़ा गया और बाइक बेकाबू होकर छोटे हाथी में घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि अनिल का हेलमेट भी टूट गया। 108 एंबुलेंस में तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
जहां डॉक्टरों ने अनिल को देखते ही मृत घोषित कर दिया। मोर्चरी पर पहुंचे अनिल के बहनोई गंगा शरण ने बताया कि मृतक के परिवार में पत्नी किरण के अलावा दो बच्चे दिव्यांशी और वैभव हैं। कल के पिता रामकेश खेती करते हैं। मां संतोष देवी और छोटे भाई सुनील का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अरुणिता की आवाज़ ने लाखों लोगों का दिल जीता

कविता गर्ग     
मुबंई। टीवी दुनिया के मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12  के विनर पवनदीप राजन 
और फर्स्ट रनर अप अरुणिता कांजीलाल को लेकर खबरें थीं कि दोनों जल्द ही दिशा परमार और नकुल मेहता के शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं। 
अब मेकर्स ने इस स्पेशल एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है। जिसमें दोनों की जोड़ी शानदर गाने पर परफॉर्म कर रही है और सभी घरवाले डांस कर रहे हैं। ये प्रोमो खासा वायरल हो रहा है, आप भी देखिए।
यूँ तो पवनदीप और अरुणिता की मनमोहक आवाज़ ने लाखों लोगों का दिल जीता है। पर जब अरुढ़िता और पवनदीप साथ साथ हो तो शमाँ से बन्ध जाता है। युवा पीढ़ी सहित ये दोनों सभी के प्रिय बनते जा रहें हैं और आसमान की बुंलदियों को छू रहें हैं।

एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में चाय की लत के बारे में बताया

कविता गर्ग               
मुबंई। भारतीयों को चाय से कुछ खास मोहब्ब्त होती है।फेम टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी भी इन्हीं में से एक हैं। लेक‍िन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ने के बाद उन्हें अपने इस प्यार की कुर्बानी देनी पड़ गई। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी इस चाय की लत के बारे में बताया।
ई-टाइम्स से बातचीत में दिव्यांका ने कहा- 'मैं भोपाल की हूं और वहां बिताए मेरे दिनों में चाय एक अहम हिस्सा थी। इंडस्ट्री में आने के बाद जो सबसे बड़ी कुर्बानी मैंने दी वो चाय की है। उन्होंने आगे बताया कि घंटों-घंटों चलने वाली शूट‍िंग के समय चाय से ही उन्हें काम करने का सहारा मिला। वे कहती हैं- 'ये है मोहब्बतें की शूट‍िंग के समय मैंने काफी चाय पी थी। एक एक्टर डायट फॉलो करना चाहते थे पर वो चाय नहीं छोड़ सके। उस समय मैं हर रोज 8 से 10 कप चाय पी लेती थी, मुझे लगा ऐसा करने में कोई नुकसान नहीं है।
'जब पहले पहल मैंने चाय छोड़ने की आदत बनाना शुरू किया तब मुझे सिर में बहुत दर्द रहता था। पर आज मैं खुश हूं कि मैंने ये छोड़ दिया है। दिव्यांका ने चाय के नुकसान के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा- 'मुझे एस‍िडिटी जैसे कुछ हेल्थ इशूज थे जो कि अब नहीं हैंदूध और चीनी के साथ चाय पीना सेहत के लिए अच्छा नहीं है और मैं उस वक्त कुछ ज्यादा ही चाय पिया करती थी।
'चाय छोड़ने के एक महीने बाद मेरी स्क‍िन ग्लो करने लगी। ऐसे शहर जहां लोग कई दफा चाय पीते हैं, वहां की होने के कारण मेरे लिए ये मुश्क‍िल था पर सेहत से ज्यादा जरूरी कुछ भी नहीं है।

अधिकारियों को दीवाली का तोहफा देगी सरकार

दुष्यंत टीकम     
रायपुर। शिवराज सरकार अधिकारियों-कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा देगी। इसके लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि की जाएगी। वित्त विभाग इसका प्रस्ताव मुख्यमंत्री सचिवालय को भेज चुका है। अब इस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लेंगे। राज्य सरकार के प्रवक्ता गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को इसके संकेत देते हुए कहा कि कर्मचारी हितैषी सरकार है। कर्मचारी थोड़ी प्रतीक्षा करें। जल्द ही खुशखबरी मिलेगी। महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ दस लाख से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलेगा। प्रदेश में कर्मचारियों को अभी 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत कर दिया है। कई राज्यों ने बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लागू कर दिया है। प्रदेश में भी इसकी तैयारी काफी समय से चल रही है पर कोरोना संकट की वजह से प्रभावित अर्थव्यवस्था को देखते हुए अब तक निर्णय नहीं लिया गया है। जबकि, कर्मचारी संगठन काफी समय से महंगाई भत्ते में वृद्धि करने की मांग को लेकर आंदोलन भी कर चुके हैं।
वित्त विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के बाद आर्थिक गतिविधियां बढ़ी हैं। इसके कारण सरकार के राजस्व में भी वृद्धि हो रही है। एक अप्रैल से लेकर 31 अगस्त 2021 तक वाणिज्यिक कर, पंजीयन और आबकारी से 24 हजार 971 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। पिछले साल इसी अवधि में यह राजस्व 17 हजार 139 करोड़ रुपये मिला था। राजस्व संग्रहण में और वृद्धि होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ सरकार पिछले सप्ताह महंगाई भत्ते में वृद्धि कर चुकी है। सातवें वेतनमान प्राप्त अधिकारियों-कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच फीसद की वृद्धि की गई है। जबकि, जिन कर्मचारियों को छठवां वेतनमान प्राप्त हो रहा है, उनका महंगाई भत्ता दस प्रतिशत बढ़ाया गया है। यह वृद्धि एक जुलाई 2021 से दी गई है। प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मार्च 2020 में पांच फीसद बढ़ाए जाने के आदेश वित्त विभाग ने किए थे लेकिन इसे स्थगित कर दिया था। कोरोना संकट से प्रभावित अर्थव्यवस्था को देखते हुए यह निर्णय लिया गया था।

हवाओं को दूर करने वाले तांत्रिक की हवा खराब

हरिओम उपाध्याय     
लखनऊ। जिन्नातों और बुरी हवाओं का भय दिखाते हुए छात्रा से 8 लाख 80 हजार रूपए हड़पने वाले तांत्रिक बाबा के घर पर जैसे ही पुलिस ने दबिश दी तो उसकी हवा खराब हो गई। पुलिस की छापेमारी के दौरान तांत्रिक बाबा किसी तरह से गच्चा देकर वहां से भाग निकला। पुलिस ने उसकी शिक्षिका पत्नी को हिरासत में ले लिया। पुलिस का शिकंजा मजबूत होते देख दूसरों की बुरी हवाओं को दूर करने वाले तांत्रिक बाबा की खुद की हवा खराब हो गई। पुलिस की कार्यवाही से पीछा छुड़ाने के लिए तांत्रिक बाबा ने छात्रा की मां के बैंक खाते में ठगी के रुपए लौटा दिए।
महानगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया है महानगर के लामार्ड की एक छात्रा को तंत्र-मंत्र और जिन्नातों का भय दिखाते हुए जालंधर निवासी तांत्रिक विजय कुमार भार्गव ने उससे 8 लाख 80 हजार रुपए ठग लिए थे। विजय ने छात्रा से ठगे गए रुपए अपने और अपने साथी मुकेश शर्मा के खाते में डिजिटल लेनदेन के जरिए ट्रांसफर कराए थे। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने जब उसका नंबर ट्रेस किया तो उसकी लोकेशन पुलिस के हाथ लग गई। इसके बाद पुलिस ने जिन खातों में रकम स्थानांतरित कराई गई थी, उसका लेखा-जोखा ढूंढ निकाला। इसके बाद महानगर पुलिस ने जालंधर पहुंचकर वहां की पुलिस का सहयोग लेते हुए तांत्रिक बाबा के घर पर दबिश दी। दबिश के दौरान तांत्रिक बाबा तो वहां से किसी तरह सिर पर पांव रखते हुए भाग निकला। लेकिन पुलिस ने उसकी पत्नी को पकड़ लिया और सारी बात बताई। पत्नी ने फोन पर रूपये लौटाने को लेकर विजय से बात की। खुद को पुलिस के चंगुल में फंसा हुआ देखकर तांत्रिक बाबा इतनी बुरी तरह से डर गया कि उसने छात्रा की मां के बैंक खाते में हड़पे गए सारे रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद पुलिस टीम विजय की पत्नी को नोटिस देकर लौट आई है। बताया जा रहा है कि विजय की पत्नी एक शिक्षिका है और विजय ज्योतिषी का काम करते हुए लोगों को फंसाकर उनके साथ ठगी करता है।

761 अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए रिकमन्ड किया

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार रात को जारी हो गया है। इस बार कुल 761 अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए रिकमन्ड किया गया है। देश की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में बिहार के शुभम कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया है। शुभम ने एंथ्रोपोलॉजी वैकल्पिक विषय से परीक्षा दी थी। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा दी है। महिला अभ्यर्थियों में जागृति अवस्थी टॉपर हैं।
जबकि ओवरऑल में इन्हें सेकंड रैंक प्राप्त हुई है। उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में समाजशास्त्र को चुना था। जागृति ने एमएएनआईटी भोपाल से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में बीटे की डिग्री हासिल की थी। यूपीएससी सीएसई 2020 फाइनल रिजल्ट में कुल 25 अभ्यर्थियों ने टॉप किया है, जिसमें 13 पुरुष और 12 महिला अभ्यर्थी हैं। यूपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार सिविल सेवा परीक्षा (मुख्य) का आयोजन जनवरी 2021 में किया गया था। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार अगस्त-सितंबर 2021 में पूरा किया गया है। साक्षात्कार के बाद चयन सूची में जिन अभ्यर्थियों का नाम आया है।

10वीं किस्त में किसानों को ₹4000 मिल सकतें हैं

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं तो यह जानकर आपको बेहद खुशी होगी कि 10वीं किस्त में लाभार्थी किसानों को 2000 की जगह 4000 रुपए मिल सकते हैं। दरअसल पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाली इस योजना में मोदी सरकार बदलाव करने जा रही है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही किसानों के खाते में 4000 रुपए जमा होंगे। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6000 रुपए किसानों के खाते में जमा करती है। वहीं मीडिया रिपोर्ट की माने तो मोदी सरकार किसानों को मिलने वाली इस सुविधा को डबल करने का विचार कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि सरकार 6000 की राशि को बढ़ाकर 12000 रुपए कर सकती है।
वहीं इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनके नाम पर खेत होगा। यानी कि पहले की तरह पुश्तैनी जमीन में हिस्सेदारी रखने वालों को अब इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। अगर आपके नाम पर भी खेत है तो तुरंत ये काम कर लें, वरना आपकी अगली किस्त अटक सकती है। इसके अलावा कोई इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करता है तो उसे पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं दिया जाएगा।

पेशी की व्यवस्था करने का अनुरोध किया: एससी

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। दिल्ली स्‍थ‌ित रोहिणी अदालत में वकीलों के वेश में आए अपराधियों द्वारा की गयी गोलीबारी की पृष्ठभूमि में खूंखार गैंगस्टरों की ट्रायल कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी की व्यवस्था किये जाने का अनुरोध उच्चतम न्यायालय से किया गया है।
रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों अपराधियों को ढेर कर दिये जाने की घटना के बाद एक वकील ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर की है।
वकील विशाल तिवारी की ओर से दायर याचिका में केंद्र भारत सरकार और राज्य सरकारों को अधीनस्थ अदालतों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश की मांग की है।
याचिकाकर्ता ने अपने आवेदन में हार्डकोर अपराधियों और खूंखार गैंगस्टरों को निचली अदालतों में शारीरिक रूप से पेश करने के बजाय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश करने का निर्देश देने की मांग की है।
तिवारी ने एक जनहित याचिका दायर की है। जिसमें न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं और कानूनी बिरादरी की सुरक्षा के लिए विशिष्ट निर्देश, नीतियां और नियम जारी करने की मांग की गई है।
उच्चतम न्यायालय ने धनबाद में गत जुलाई में एक जज की कथित हत्या की पृष्ठभूमि में जजों और अदालत परिसरों में पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध न कराये जाने पर स्वत: संज्ञान लिया था. इसने कोर्ट परिसरों के भीतर और जजों को उनके घरों पर पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर राज्य सरकारों से जवाब तलब किया था।
शीर्ष अदालत ने गत 17 अगस्त को जजों अैर कोर्ट परिसरों में सुरक्षा उपायों के संबंध में हलफनामा न दायर करने को लेकर प्रमुख राज्य सरकारों को आड़े हाथों लिया था और प्रत्येक पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना किया था।

किसानों के भारत बंद का समर्थन करेगी कांग्रेस

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि किसानों के साथ अन्याय हो रहा है और सरकार उनकी जायज मांगों को नहीं सुन रही है। इसलिए पार्टी 27 सितंबर को किसानों के भारत बंद का समर्थन करेगी।
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लव ने शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार मंडियों को खत्म कर रही है और कृषि विरोधी कानूनों के जरिये किसानों को तबाह करने की योजना पर काम कर रही है इसलिए कांग्रेस किसानों के साथ में खड़ी है और उनके भारत बंद का समर्थन कर उसे सफल बनाने के लिए पुरजोर कोशिश करेगी।
प्रवक्ता ने कहा कि सरकार किसानों को नुकसान पहुंचाने की अपनी नीति पर अड़ी है और वह किसानों से बात तक नहीं कर रही है। उनका कहना था कि आंदोलन कर रहे किसानों के साथ सरकार ने जनवरी से अब तक कोई बात नहीं की है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने गेहूं पर न्यूनतम समर्थन मूल्य 40 पैसा प्रति किलो बढ़ाया है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो वह एमएसपी को वैधानिक दर्ज़ा देने की बात करते थे लेकिन आज वह मुकर रहे है। उनका कहना था कि मोदी सरकार किसानों के कल्याण की बात तो करती है लेकिन असलियत यह है कि उसके शासन में किसान का संकट लगातार बढ़ रहा है जबकि कोरोना के समय किसान ने तीन प्रतिशत की ग्रोथ कर देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने का काम किया था।
उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण की बात करने वाली मोदी सरकार में पिछले सात साल के दौरान कृषि पर लागत 25 हजार रुपए बढ़ी है और किसान की प्रतिदिन आय 27 रुपए रह गई है।
प्रवक्ता ने कहा कि किसान की आय 2013-14 में 48 प्रतिशत थी जो अब घटकर 38 प्रतिशत रह गई है। इसी तरह से किसानों पर कर्ज 2012-13 में 47000 रुपए था जो आज प्रति किसान बढ़कर 74121 रुपए पहुंच गया है।

24 घंटे में खुलासा करते हुए पिता को अरेस्ट किया

हरिओम उपाध्याय          
झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के मऊरानीपुर में एक नाबालिग बच्ची की हत्या मामले का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए पिता को गिरफ्तार किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए शनिवार को बताया कि मऊरानीपुर थानाक्षेत्र के धौर्रा गांव में शुक्रवार को हुई एक नाबालिग बच्ची की हत्या मामले में नामजद आरोपियों से पूछताछ और एकत्र किये गये सुबूतों की रोशनी में की गयी सघन जांच पड़ताल में ज्ञात हुआ है कि 14वर्षीय बच्ची माया की हत्या उसके पिता बबलू प्रजापति ने ही की है। कल घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल, फोरेंसिक टीम और डॉग स्कवॉड ने घटनास्थल को बारीकी से जांचा। इस दौरान कई एकत्र किये गये सबूत बनाये हुए प्रतीत हो रहे थे और पूरी घटना के एकमात्र चश्मदीद बच्ची के पिता पर सवाल उठा रहे थे।
मामले की सघन जांच के बाद आज जब पिता से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। बबलू ने बताया कि पिछले दस साल से उसके नजदीक गांव की एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग थे और इस दौरान कुछ पैसे भी बबलू ने उसे दिलाये थे। आगे संबंधों में खटास आने पर बबलू ने महिला से पैसों की मांग की तो उसने बबलू को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। जिसके बाद बबलू ने उसको ही फंसाने के लिए अपनी ही बेटी को माेहरा बनाया और उसकी हत्या खुद करके आरोप दो महिलाओं और सात अन्य पर लगा दिया लेकिन पूरे मामले में पुलिस ने बहुत सूझ बूझ के साथ पिता के इस कुत्सित षडयंत्र को बेनकाब किया।
सूत्रों के अनुसार बेटी कहीं बबलू के अवैध संबंधों का कहीं खुलासा न कर दे और महिला से बदला लेने के लिए उसने एक तीर से दो शिकार करने का प्रयास कियाःः बेटी को तो रास्ते से हटा ही दिया साथ ही महिला और अन्य को इस मामले में फंसा भी दिया लेकिन पुलिस की पैनी निगाह के सामने उसकी शातिराना कहानी मात्र 24 घंटे के भीतर ही धराशायी हो गयी और नामजद आरोपियों को भी बड़ी राहत मिली।

अंत्योदय का लक्ष्य प्राप्त, खुशहाली लाने का प्रयास

हरिओम उपाध्याय     
गोरखपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के कल्याण के लिए जो सपना देखा था, वह आज साकार हो रहा है। अब योजनाओं का लाभ किसी का चेहरा, जाति, मजहब या क्षेत्र देखकर नहीं दिया जाता है। यह केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से अंत्योदय के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए उनके जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर गोरखपुर विश्वविद्यालय स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के कल्याण के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय का सपना देखा था। सात वर्षों से वही सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहा है।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय का स्पष्ट मत था कि योजनाओं का आधार समाज के सम्पन्न नहीं, अंतिम पायदान का व्यक्ति होना चाहिए। आज उनका यह सपना साकार हो रहा है।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हर गरीब को आवास, शौचालय, हर गरीब महिला को ऊर्जा के लिए ग्रीन एनर्जी के रूप में मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन, हर गरीब को आयुष्मान योजना से पांच लाख रुपये तक स्वास्थ्य सुरक्षा कवर जैसी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इन योजनाओं का लाभ किसी का चेहरा, जाति, मजहब या क्षेत्र देखकर नहीं दिया जाता है। यह केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से अंत्योदय के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए उनके जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास है।
उन्होने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनाकाल के दौरान भी ऐसे कार्यक्रम प्रारम्भ हुए हैं जिसने लोक कल्याणकारी सरकार के मानवीय चेहरे को दुनिया के सामने रखा है। महामारी में बीमारी से तो मौतें होती हैं लेकिन बीमारी से अधिक मौतें भूख से होती हैं। एक लोक कल्याणकारी सरकार अपनी मानवीय संवेदनाओं को जनमानस के प्रति किस प्रकार व्यक्त करती है, इसका उदाहरण पूरी दुनिया ने देखा है। 2020 में आठ माह तक हर व्यक्ति को मुफ्त राशन दिया गया। इस वर्ष मई से नवम्बर तक इसे फिर से प्रारम्भ किया गया। विगत 24 माह में 15 माह मुफ्त राशन दिया गया। उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोग और देश में 80 करोड़ लोग इससे लाभान्वित हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1950 के दशक में सरकार का मानवीय चेहरा क्या हो, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने सरकार को झकझोरने के लिए जिन शब्दों का वर्णन किया, हो सकता है कि उस समय सरकारों ने उसे गंभीरता से न लिया हो। पर, साठ दशक बाद पंडित उपाध्याय का यह सपना पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा हो रहा है। यह एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को भी आगे बढ़ाने का माध्यम बनेगा।
उन्होने कहा कि पंडित दीनदयाल की जयंती पर आज हर ब्लॉक में गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में आरोग्य जांच होगी, दिव्यांग को उपकरण वितरण, किसानों को कृषि यंत्रों का वितरण भी किया जाएगा। हर नागरिक के जीवन में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ कैसे उपलब्ध हो सके, इस दिशा में गरीब कल्याण मेला महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।

गाइनेकॉलोजी में हुआ महिला का सफल ऑपरेशन

हरिओम उपाध्याय    
गोरखपुर। एम्स गोरखपुर से रेफर मरीज की ऋषिकेश एम्स में सफल सर्जरी एम्स के ओबीजी डिपार्टमेंट की रिकंस्ट्रक्टिव एवं कॉस्मेटिक गाइनेकॉलोजी डिवीजन में हुआ महिला का सफल ऑपरेशन।
देश के बड़े व नामी मेडिकल संस्थानों से भी उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भेजे जा रहे मरीज।
एम्स ऋषिकेश में 2019 में स्थापित स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की रिकंस्ट्रक्टिव एंड कॉस्मेटिक गाइलेकोलॉजी डिवीजन में नर्व स्पेयरिंग रिडक्शन क्लिटोरोप्लास्टीस नामक दुर्लभ एवं अति जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक हुई है। रिकंस्ट्रक्टिव एंड कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजी विंग ने पूर्व में भी कुछ नर्व स्पेयरिंग रिडक्शन क्लिटोरोप्लास्टीस एवं कई तरह की और भी दुर्लभ एवं जटिल शल्य चिकित्सा की हैं। गोरखपुर एम्स से रेफर होकर आई एक 20 साल की अविवाहित युवती को शनिवार को ऑपरेशन थियेटर में नया जीवनदान मिला। सर्जरी को रिकंस्ट्रक्टिव एंड कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजी डिवीजन के डॉक्टर नवनीत मागों और उनकी टीम ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। एम्स का स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग का यह डिवीजन दुनिया के मेडिकल संस्थानों में अपनी तरह का पहला डिवीजन है। गत वर्ष एक ऐसे ही मरीज की सर्जरी करके एम्स ऋषिकेश के रिकंस्ट्रक्टिव एवं कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजी डिवीजन ने देश के मेडिकल साइंस एवं शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में नई उपलब्धि हासिल की थी। 
डा. नवनीत के अनुसार इस युवती का जन्म से ही कंजेनिटल एड्रिनल हाइपरप्लेशिया और क्लिटोरिस का आकार बढ़ा हुआ था I बेटी के दांपत्य जीवन को लेकर चिंतित पिता ने देश के विभिन्न मेडिकल संस्थानों में उसका परीक्षण कराया, लेकिन कहीं भी इसका समुचित उपचार नहीं मिल पाया, एम्स गोरखपुर से मरीज को उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया। जहां डा. नवनीत मग्गों ने युवती का स्वास्थ्य परीक्षण कराया, जिसके बाद उसकी क्लिटोरोमेगली अर्थात क्लिटोरल हाइपरट्राफी का पता चल सका I चिकित्सक ने बताया कि यह एक दुर्लभ किस्म का मामला था, क्योंकि महिला का क्लोटोरिस पुरुष के लिंग की तरह बड़ा था एवं बाकी का जननांग विकृत था। संस्थान के स्त्री रोग विभाग की पुनर्निर्माण और कॉस्मेटिक स्त्री रोग इकाई के डॉ. नवनीत मग्गों और उनकी टीम ने नर्व स्पेयरिंग रिडक्शन क्लिटोरोप्लासटी तकनीक के माध्यम से इसका सफल उपचार किया एवं साथ में ही इस महिला के लेबिया माइनोरा (लघु भगोष्ठ) का भी पुनर्निर्माण किया। लगभग दो घंटे चली इस सर्जरी में चिकित्सकीय दल उसे एक सामान्य स्त्री रूप और अंजाम देने में सफल रही । उन्होंने बताया कि संस्थान में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की पुनर्निर्माण और कॉस्मेटिक स्त्री रोग डिवीजन की स्थापना के बाद से इस डिवीजन में पूरे देश से लगातार कई अन्य तरह के मामले पूर्व में भी रेफर होकर आ चुके हैं। 
उन्होंने बताया कि इसकी वजह यह है कि स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की इस इकाई की स्थापना देश ही नहीं, विश्व के किसी भी मेडिकल संस्थान में नहीं है, एम्स ऋषिकेश में यह अपनी तरह की पहली डिवीजन खुली हैI उन्होंने बताया कि इस सर्जरी युवती को एक नया जीवन मिला है, लिहाजा अब वह एक सामान्य यौन जीवन जी सकती हैं और वैवाहिक जीवन के लिए पूरी तरह फिट है। इंसेट रिकंस्ट्रक्टिव एंड कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजी डिवीजन ने विश्व में पहली बार एम. सी. एच.कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजी शुरू की है। एम्स ऋषिकेश में स्थापित स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की इस डिवीजन की प्रशंसा भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी की हैI जल्द ही एम्स की इस इकाई की ओर से पूरे विश्व से मेडिकल टूरिज्म के माध्यम से विदेशी मरीजों का भी इलाज शुरू किया जाएगा। जिससे एम्स ऋषिकेश उत्तराखंड और पूरे देश का नाम विश्व में रोशन करेगा। इससे उत्तराखंड के नागरिकों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, जिससे प्रदेश को आर्थिक लाभ होगा और देश को विदेशी मुद्रा में आय मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि यही हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का भी स्वप्न है कि हमारे देश का नाम पूरे विश्व में हो।

राज्यपाल बनवारीलाल से मुलाकात करेंगे सीएम

अमित शर्मा        
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी नए मंत्रिमंडल के लिए विधायकों की सूची को अंतिम रूप देने के बाद शनिवार दोपहर राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने बताया कि ऐसी उम्मीद है कि चन्नी दोपहर में राज्यपाल से मिलेंगे और नए मंत्रियों के लिए शपथ ग्रहण समारोह रविवार को आयोजित होने की संभावना है।
चन्नी के दिल्ली से लौटने के कुछ घंटे बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। वहां उन्होंने नए मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले चेहरों को लेकर पार्टी के आलाकमान के साथ अंतिम चरण की चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि चन्नी नीत मंत्रिमंडल में सात नए चेहरों को शामिल किए जाने की संभावना है जबकि अमरिंदर सिंह की सरकार में मंत्री रहे पांच विधायकों का पत्ता कट सकता है। मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करने के लिए चन्नी को कांग्रेस आलाकमान ने शुक्रवार को दिल्ली तलब किया था।

शासन द्वारा डीए को लेकर आदेश भी जारी किएं

पंकज कपूर      
देहरादून। मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में शुक्रवार हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में राज्य कर्मचारियों का 11 प्रतिशत डीए बढ़ोतरी समेत तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुहर लगी थी। जिसके बाद शुक्रवार देर शाम ही उत्तराखंड शासन द्वारा डीए को लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए है। 
आदेश के तहत राज्य कर्मचारियों सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं तथा शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा यू.जी.सी. वेतनमानों में कार्यरत पदधारकों, जिन्हें सातवां पुनरीक्षित वेतनमान अनुमन्य किया गया है को मंहगाई भत्ते का 1 जुलाई, 2021 से बढ़ी हुई दर पर भुगतान।
भारत सरकार वित्त मंत्रालय व्यय विभाग, नई दिल्ली के कार्यालय ज्ञाप दिनांक 20 जुलाई 2021 के क्रम में राज्य कर्मचारियों सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं तथा शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारियों कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा यू.जी.सी. वेतनमानों में कार्यरत पदधारकों, जिन्हें सातवां पुनरीक्षित वेतनमान अनुमन्य किया गया है, को पूर्व निर्धारित शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अधीन दिनांक 01-07-2021 से उन्हें अनुमन्य मूल वेतन में महंगाई भत्ते की वर्तमान दर 17% से बढ़ाकर 28% किए जाने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

छापेमारी में करोड़ों रूपये की चोरी का पता लगाया

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की ओर से शनिवार को कहा गया कि आयकर विभाग ने गुजरात के एक अग्रणी हीरा निर्माता एवं निर्यातक के यहां छापेमारी में करोड़ों रूपये की चोरी का पता लगाया है। इसमें बताया गया कि समूह के परिसर पर यह छापेमारी 22 एवं 23 सितंबर को शुरू की गई। इस समूह का महाराष्ट्र के मुंबई और गुजरात के सूरत, नवसारी, मोरबी और वांकानेर (मोरबी) में टाइल उत्पादन का व्यवसाय भी है।
छापेमारी की कार्रवाई अब भी चल रही है। सीबीडीटी ने एक वक्तव्य में दावा किया कि आंकड़ों के प्रारंभिक आकलन में पता चला कि समूह ने 518 करोड़ रूपये के छोटे और पॉलिश वाले हीरों की खरीद एवं बिक्री बिना हिसाब-किताब के की। वक्तव्य में कहा गया कि छापेमारी के दौरान 1.95 करोड़ रूपये की नकदी एवं गहने बरामद किए गए, 8900 कैरेट के हीरों का भंडार भी बरामद किया।
जिसकी कीमत 10.98 करोड़ रूपये है। इन बरामद वस्तुओं का कोई लेखा जोखा नहीं है। इसमें बताया गया कि बड़ी संख्या में समूह के लॉकरों को भी चिह्नित किया गया है।’ वक्तव्य के अनुसार आंकड़ों से पता चला है कि पिछले दो साल में इस कंपनी के माध्यम से 189 करोड़ रूपये की खरीद और 1040 करोड़ रूपये की बिक्री की गई।

चौड़ीकरण से लेकर प्रस्तावित हैं तमाम विकासकार्य

संदीप मिश्र                         
बरेली। इन दिनों शहर को स्मार्ट बनाने की कवायद चल रही है। सड़कों के चौड़ीकरण से लेकर तमाम विकास कार्य प्रस्तावित हैं। मगर स्मार्ट बनने की कीमत शहर की हरियाली को चुकानी पड़ेगी। आधा दर्जन से अधिक सड़कों का चौड़ीकरण भी किया जाना प्रस्तावित है। नगर निगम ने इन सड़कों से पेड़ हटाने के लिए एनओसी मांगी थी जिसके बाद अब इन पेड़ों को ट्रांसलोकेट किया जाना है।
नगर निगम ने इसके लिए वन विभाग को जमीन भी उपलब्ध करा दी है। मगर सवाल यह खड़ा हो गया है कि वर्तमान में पेड़ों को शहर की प्रमुख सड़कों के किनारे से हटाकर दूर दराज के इलाकों में लगा दिया जाएगा तो आने वाले दिनों में कहीं सांस लेना ही मुश्किल न हो जाए। दूसरी तरफ वन विभाग के अधिकारी पूर्व में ट्रांसलोकेट किए गए पेड़ों को उपलब्धि बताते हुए अपनी ही पीठ थपथपाते हैं।
बता दें कि चौपला से चौकी चौराहा, चौकी चौराहा से कंपनी गार्डन, कंपनी गार्डन से शाहमतगंज, शाहमतगंज से डेलापीर चौराहा, चौकी चौराहा से अय्यूब खां चौराहा तक की सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य स्मार्ट सिटी के तहत प्रस्तावित है। 

इज्जतनगर पुलिस ने हंगामे को जीडी में दर्ज किया

संदीप मिश्र             
बरेली। स्कूटी सवार महिला और युवती से गुरुवार रात राष्ट्रीय स्वयं संघ के दो कार्यकर्ताओं से हुए विवाद के बाद संघ, भाजपा और विहिप के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इज्जतनगर थाने में जमकर हंगामा किया था। एक पुलिस कर्मी पर कार्यकर्ताओं को पीटते हुए थाने लाने का आरोप लगाते हुए भीड़ ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए थे। तीन घंटे तक चले बवाल के प्रकरण में इज्जतनगर पुलिस ने हंगामे को अपनी जीडी में दर्ज कर लिया है। इससे हंगामा करने वालों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
गांधीनगर की रहने वाली लॉ की छात्रा गुरुवार की रात अपनी भाभी के साथ फिनिक्स मॉल से स्कूटी से घर लौट रही थी। इसी बीच संघ के दो कार्यकर्ता डेलापीर चौराहे से जा रहे थे। इसी दौरान ओवरटेक करने के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों ने एक दूसरे को थप्पड़ मार दिए। इससे मौके पर हंगामा मच गया और लोगों की भीड़ जुट गई।
मौके पर तैनात पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई और युवती की तरफ से कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने की कार्रवाई शुरू कर दी। इसकी सूचना लगते ही संघ और विश्व हिंदू परिषद समेत भाजपा के लोग थाने पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा काटा था। बवाल होने पर चार थानों का फोर्स इज्जतनगर पहुंचा और लोगों को शांत कराया। देर रात पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच में समझौता करा दिया लेकिन इस हंगामे और विवाद को इज्जतनगर पुलिस ने अपनी जीडी में दर्ज कर लिया है।
बाइक ओवरटेक के बाद हुए विवाद में लिखित में दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। इस घटनाक्रम को इज्जतनगर थाने की जीडी में दर्ज किया गया है। 

व्यक्तिगत शिखर सम्मेलन में शामिल हुए पीएम

वाशिंगटन डीसी/ नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने ऑस्ट्रेलियाई और जापानी समक्षकों के साथ क्वाड नेताओं के पहले व्यक्तिगत शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। जिसकी मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने की। इस दौरान मोदी ने कहा कि आज जब दुनिया कोविड-19 के खिलाफ लड़ रही हैं। हम क्वॉड के हिस्से के तौर पर एक बार फिर मानवता के लिए साथ आए हैं। इस सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन, कोविड-19 महामारी और हिंद-प्रशांत क्षेत्र की चुनौतियों के मुद्दे पर चर्चा होने की उम्मीद है। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस क्षेत्र में चीन के बढ़ते सैन्य दखल के बीच यह चर्चा होगी।
हिंद-प्रशांत क्षेत्र को किसी भी प्रभाव से मुक्त रखने की रणनीति के तहत नवंबर 2017 में क्वाड का गठन किया गया था जिसमें भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। अपने शुरुआती संबोधन में जो बाइडन ने कहा कि कोविड से लेकर जलवायु संबंधी साझा चुनौतियों से निपटने के लिए दुनिया के चार लोकतंत्र एक-साथ आए हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मेलन के दौरान कहा, ”मुझे भरोसा है कि हमारे सहयोग से दुनिया और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति स्थापित होगी और समृद्धि आएगी। मेरा पूरा विश्वास है कि हमारा क्वाड गठबंधन दुनिया की बेहतरी के लिए एक ताकत के रूप में काम करेगा। हम वर्ष 2004 की सुनामी के उपरांत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में क्षेत्रीय सहयोग के लिए पहली बार साथ आए हैं।
उन्होंने कहा, ”आज, जब दुनिया कोविड-19 के खिलाफ लड़ रही हैं, हम क्वाड के हिस्से के तौर पर एक बार फिर मानवता के लिए साथ आए हैं। हमारी क्वाड टीका पहल बृहद तौर पर हिंद-प्रशांत क्षेत्र के देशों की मदद करेगी।

गोगी की मौत के बाद किसी बड़ी का अंदेशा जताया

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में जज के सामने शूटआउट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की मौत के बाद अब किसी बड़ी का अंदेशा जताया जा रहा है। इसलिए तिहाड़ जेल, मंडोली और रोहिणी जेल समेत जेलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। गौरतलब हो कि गैंगस्टर जितेंद्र गोगी दिल्ली पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में था।
अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। जेल में बंद गैंगस्टर जितेंद्र गोगी के वकील के वेष में आए दो हमलावर शुक्रवार को भीड़भाड़ वाली रोहिणी अदालत कक्ष के अंदर नाटकीय रूप से गोलीबारी में मारे गए। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अधिकारी उन जेलों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। जहां गोगी और टिल्लू गिरोह के सदस्य बंद हैं। पुलिस को संदेह है कि अदातल कक्ष की घटना के पीछे टिल्लू गिरोह का हाथ है।
गोगी और टिल्लू गिरोह के बीच कथित तौर पर कई साल से टकराव है। अदालत कक्ष में गोलीबारी की घटना के वीडियो फुटेज में पुलिसकर्मी और वकील अदालत कक्ष संख्या 207 के अंदर गोलियां चलने के दौरान दहशत में भागते दिखे। घटना ने सुरक्षा खामियों को उजागर किया है। वकीलों के वेष में दो बंदूकधारी प्रतिद्वंद्वी गिरोह के थे। पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर करीब 1.15 बजे हुई, जब गोगी को सुनवाई के लिए अदालत कक्ष में ले जाया गया।

घटना: पति ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगाईं

हरिओम उपाध्याय                      
लखीमपुर खीरी। एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। जहां पति ने पहले पत्नी पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। फिर अपने आप को भी आग के हवाले कर दिया। जिसमें दोनों की जलकर मौत हो गई। जबकि घर में मौजूद तीन साल के बच्चे समेत पांच लोग झुलस गए। जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र की चौकी रामपुर के गांव ईसापुर निवासी चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि उसने अपनी बेटी रोमा देवी 25 वर्ष का विवाह थाना फरधान क्षेत्र के गांव गुठना निवासी अजय कुमार 27 वर्ष के साथ पांच साल पहले किया था। चार साल तक तो उनकी आपस में खूब बनीं लेकिन पिछले एक

सनहीनता मानते हुए सिपाही को बर्खास्त किया

हरिओम उपाध्याय          
बलिया। पुलिस अधीक्षक ने वेतन बढ़ाने के साथ ड्यूटी का समय 8 घंटे निर्धारित किए जाने की मांग कर रहे सिपाही की बात को अनुशासनहीनता मानते हुए सिपाही को बर्खास्त कर दिया। पुलिस अधीक्षक की इस कार्यवाही से महकमे में खलबली मची हुई है। बर्खास्त हुए सिपाही ने अपनी मांगों को सोशल मीडिया के माध्यम से भी पुरजोर तरीके से उठाया था।
बलिया के पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने पुलिस लाइन में तैनात सिपाही रवि यादव को अनुशासनहीनता के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बर्खास्तगी आदेशों में लिखा है कि आरोपी सिपाही पुलिस कर्मियों को वेतन बढ़ाने 8 घंटे से अधिक के समय की ड्यूटी न करने तथा बॉर्डर स्कीम को खत्म करने की बात करते हुए उन्हें उकसाने, बरगलाने एवं गोलबंद करने का प्रयास कर रहा था। उच्चाधिकारियों के विरोध में सिपाही द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई थी और चंदा संकलित कराने व पुलिस बल में असंतोष की भावना पैदा करने का प्रयास किया गया है। बर्खास्तगी आदेश में यह भी आरोप सिपाही के ऊपर लगा है कि उसने अपनी बातों को सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया है, जिसका दुष्प्रभाव पुलिस के अनुशासन पर पड़ा है। आरोपी सिपाही ने इस बात को स्वीकार भी कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि पुलिस बल में अनुशासन बनाए रखने के लिए आरोपी आरक्षी को अनिवार्य रूप से सेवा से पृथक किया जाना उपयुक्त है। इस संबंध में एसपी राजकरण नैयर का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कांस्टेबल रवि यादव को बर्खास्त किया गया है। उधर विभागीय सूत्रों के सूत्रों ने बताया है कि उक्त सिपाही गृह मंत्री अमित शाह के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी का समय 8 घंटे निर्धारित किए जाने और बॉर्डर स्कीम को समाप्त करने आदि की मांग कर चुका है।

परिवहन मंत्री अनिल को नया सम्मन जारी किया

कविता गर्ग                          
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख और अन्य के खिलाफ दर्ज धन शोधन के मामले में अगले हफ्ते पूछताछ के लिए शिवसेना नेता और राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब को नया सम्मन जारी किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। परब (56) को जारी यह दूसरा सम्मान है। वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार में संसदीय मामलों के भी मंत्री हैं। 
महाराष्ट्र विधान परिषद में पार्टी के तीन बार के विधायक परब को एजेंसी ने पहली बार 31 अगस्त को पेश होने के लिए सम्मन भेजा था और उन्होंने आधिकारिक कामकाज का हवाला देते हुए पेश होने से इनकार कर दिया था। अधिकारियों ने बताया कि मंत्री को अब 28 सितंबर को दक्षिण मुंबई में ईडी के कार्यालय में मामले के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि परब से देशमुख के खिलाफ धन शोधन के मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ की जानी है।
मामले से जुड़े लोगों और अन्य आरोपियों ने कुछ ‘खुलासे’ किए हैं जिसके बाद परब से पूछताछ की जानी है। ये सम्मन महाराष्ट्र पुलिस में कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये के घूस एवं वसूली गिरोह में ईडी द्वारा की जा रही आपराधिक जांच से जुड़े हैं। वसूली के आरोपों के कारण देशमुख ने अप्रैल में इस्तीफा दे दिया था।
ईडी ने देशमुख और अन्य के खिलाफ मामला तब दर्ज किया जब सीबीआई ने मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए कम से कम 100 करोड़ की घूस के आरोपों से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में देशमुख पर मामला दर्ज किया। देशमुख ने कहा था कि सिंह ने मुंबई पुलिस आयुक्त के पद से हटाए जाने के बाद उनके खिलाफ आरोप लगाए हैं। ईडी जेल में बंद पुलिस अधिकारी और मामले में अन्य आरोपी सचिन वाजे के दो बार दर्ज किए गए बयान को लेकर परब से पूछताछ कर सकती है।

असम में हिंसा का मुद्दा, सरकार पर निशाना साधा

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि अगर सबके लिए नहीं है तो कैसी आज़ादी?  कांग्रेस आज बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सकती है इससे पहले ही असम में हिंसा के मुद्दे पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि जब देश में नफ़रत का ज़हर फैलाया जा रहा है तो कैसा अमृत महोत्सव? अगर सबके लिए नहीं है तो कैसी आज़ादी?”  गौरतलब है कि गुरुवार को अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प में दो की मौत हुई थी।  इलाके में अभी भी माहौल तनावपूर्ण है।

साइबर सेल सेंटर ने 20 हजार रुपये वापस कराएं

हरिओम उपाध्याय      
मुजफ्फरनगर। साइबर ठग ने एटीएम क्लोन करते हुए एक व्यक्ति के खाते से तकरीबन डेढ़ लाख रुपए अपने खाते में स्थानांतरित कर लिए। साइबर हेल्प सेंटर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए बैंकिंग लोकपाल की सहायता से पीड़ित के खाते में 50 हजार रुपए वापस करा दिए। एक अन्य मामले में फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर पीड़ित के खाते से साइबर ठग द्वारा उड़ाए गए 20 हजार रुपए भी साइबर सेल सेंटर ने वापस करा दिए हैं।
शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर गढ़ी निवासी राम अवतार पुत्र दलबीर सिंह के खाते से साइबर ठग ने उसके एटीएम का क्लोन बनाकर 1 लाख 49 हजार 998 रूपये अपने खाते में स्थानांतरित कर लिए थे। जैसे ही इस फ्रॉड का पीड़ित रामअवतार को पता चला तो उसने तुरंत ही साइबर हेल्प सेंटर के पास पहुंचकर प्रार्थना पत्र देते हुए मदद की गुहार लगाई। साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी ने पीड़ित का सहारा बनते हुए तमाम फ्रॉड से बैंकिंग लोकपाल को अवगत कराया। बैंकिंग लोकपाल की ओर से की गई कार्यवाही के तहत 50 हजार रूपये की धनराशि पीड़ित के खाते में वापिस करा दी। 
इसी तरह शाहपुर निवासी देवव्रत पुत्र सुधीर बालियान को साइबर ठग ने व्यापारी बनकर उसके पास मनी रिक्वेस्ट भेजी। जिसके चलते जैसे ही देवव्रत ने मनी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की तो उसके खाते से 20 हजार रुपए की धनराशि साइबर ठग के खाते में स्थानांतरित हो गई। देवव्रत ने साइबर हेल्प सेंटर के पास पहुंचकर अपने साथ हुए फ्रॉड की शिकायत की। साइबर हेल्प सेंटर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए भारत पे को इस फ्राड से अवगत कराया। जिसके चलते कंपनी की ओर से की गई कार्यवाही के बाद उसके खाते से हडपी गई 20 हजार रूपये की संपूर्ण धनराशि देवव्रत के खाते में वापिस आ गई। पीड़ितों ने साइबर हेल्प सेंटर पहुंचकर प्रभारी की ओर से की गई कार्यवाही के लिए धन्यवाद अदा किया।

यूपी: चुनावी अभियान का श्रीगणेश करेंगी प्रियंका

हरिओम उपाध्याय          
मेरठ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर फूंक-फूंक कर कदम रख रही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा छोटी-छोटी बातों को भी गंभीरता के साथ ले रही है। आगामी 29 अक्टूबर को मेरठ में प्रस्तावित उनकी जनसभा पितृपक्ष की वजह से निरस्त कर दी गई है। अब प्रियंका गांधी वाड्रा अक्टूबर के पहले सप्ताह में क्रांति धरा मेरठ में पश्चिम के चुनावी अभियान का श्रीगणेश करेंगी।
वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनाव को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा पूरी गंभीरता के साथ ले रही हैं। जिसके चलते फूंक-फूंक कर कदम रखते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी चुनावी गतिविधियों को आगे बढ़ा रही है। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के चलते क्रांति धरा मेरठ के भैसाली मैदान में प्रियंका गांधी वाड्रा की आगामी 29 सितंबर को बड़ी जनसभा होना प्रस्तावित थी। लेकिन 20 सितंबर से आरंभ हुए पितृपक्ष के चलते अब प्रियंका गांधी वाड्रा की उक्त जनसभा को निरस्त कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के दौरे में प्रस्तावित जनसभा अब अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में मेरठ के भैसाली मैदान में होगी। माना जा रहा है कि भैसाली मैदान में प्रियंका गांधी वाड्रा करीब दो लाख लोगों को संबोधित करेंगी।
राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रस्तावित जनसभा की तैयारी शुरु हो गई है। इस संबंध में जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही गांवों में जनसंपर्क शुरू कर दिया है। इसमें उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि इस रैली में अधिक से अधिक आमजन को जोड़ें। जो कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। उनको विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
दो घंटे मेरठ में रहेंगी प्प्रियंका गांधी वाड्रा मेरठ में दो घंटे रहेंगी। दिल्ली से चलकर वह मेरठ पहुंचेंगी। उसके बाद वह सीधे जनसभा स्थल पर पहुंचेगी। वहां वह जनसभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी। इसके बाद वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी। प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यू त्यागी ने बताया कि पहले 29 सितंबर को जनसभा प्रस्तावित थी। लेकिन किन्हीं कारणों से इसको निरस्त कर दिया गया है। अब यह जनसभा अक्टूबर में की जाएगी। उन्होंने बताया कि जनसभा में करीब 3 लाख लोगों की भीड़ जुटेगी।

प्रशासन के बुल्डोजर कैंट में बनाया गया भवन तोड़ा

संदीप मिश्र                 
बरेली। फतेहगंज पश्चिमी और पूर्वी में प्रधान के ढाबे और बारातघर पर कार्रवाई करने के बाद अब जिला प्रशासन का बुल्डोजर कैंट में तस्करी से बनाए गए भवन को तोड़ेगा। बिना नक्शा पास किए बनाए गए इन भवन के मालिक को पुलिस ने दो दिन पूर्व ही फरीदुपर से स्मैक तस्करी के मामले में जेल भेजा है।
पिछले कुछ दिनों से चल रहे पुलिस और बीडीए के संयुक्त अभियान से स्मैक तस्करों की नींद उड़ गई है। फतेहगंज पश्चिमी के नन्हें उर्फ लंगड़ा, उस्मान और रेहाना के भवनों को तोड़ने के बाद पुलिस ने पढेरा के प्रधान के जनता ढाबा और बारातघर को तोड़ दिया। अब पुलिस ने फरीदुपर से पकड़े गए एक स्मैक तस्कर के नकटिया में बने अवैध भवन को भी ट्रैस कर लिया है।
पुलिस पहले ही इस भवन के खिलाफ नोटिस जारी कर चुकी है। संभवत: शनिवार को इस भवन को तोड़ा जा सकता है। इसके लिए पुलिस और बीडीए ने पूरी तैयारी भी कर ली है।

यूपी: बरेली-दिल्ली के लिए मार्निंग फ्लाइट शुरू हुईं

संदीप मिश्र            
बरेली। बरेली-दिल्ली के लिए शुक्रवार से मार्निंग फ्लाइट शुरू हो गयी। यह फ्लाइट 30 सितंबर तक संचालित होगी। सुबह करीब 8 बजे दिल्ली से फ्लाइट बरेली पहुंची और यहां से करीब 8.30 बजे दिल्ली के लिए उड़ी। बताते हैं कि इस फ्लाइट में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली से फ्लाइट ने सुबह 7 बजे बरेली के लिए उड़ान भरी। एलाइंस एयर की मार्निंग फ्लाइट से व्यापारी-उद्यमियों के साथ जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी लाभ पहुंचा है। सुबह में दिल्ली-बरेली के लिए फ्लाइट की मांग 8 मार्च को उड़ान शुरू होने के बाद से ही उठा रही है। हालांकि मार्निंग प्लाइट अभी ट्रायल के तौर पर सात दिन के लिए संचालित की जा रही है लेकिन माना जा रहा है कि एलाइंस एयर कंपनी यात्रियों की संख्या बढ़ने पर सुबह में ही फ्लाइट का रेगुलर संचालन शुरू कर सकती है।
फ्लाइट के जरिए सात दिन तक कंपनी एयर ट्रैफिक पर नजर रखे है। बताते हैं कि दोपहर में मुंबई-बेंगलुरू की फ्लाइट शुरू होने के बाद से बरेली-दिल्ली फ्लाइट पर असर पड़ा है। पहले दिल्ली फ्लाइट से सफर कर मुंबई-बेंगलुरू जाने वाले यात्रियों ने सीधी फ्लाइट पकड़नी शुरू कर दी है। इसलिए एलाइंस एयर पर असर पड़ा था।
अभी तक बरेली-दिल्ली फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दिल्ली से दोपहर 12 बजे उड़कर 1 बजे बरेली और बरेली से 1:30 बजे उड़कर 2:30 बजे दिल्ली पहुंचती थी। इसी तरह सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार की फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 12:30 उड़कर 1:30 बजे बरेली और बरेली से 2 बजे उड़कर 3 बजे दिल्ली पहुंचती थी।

कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया पूरी

संदीप मिश्र                      
बरेली। बरेली कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई। अब छात्रों को सेक्शन अलॉट कर परिचय पत्र दिए जाएंगे, ताकि उनकी कक्षाएं संचालित की जा सकें। इसके लिए छात्रों को प्रवेश के दौरान ऑनलाइन लगाने वाले प्रमाणपत्रों के साथ बुलाया गया है।
ताकि उनके प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया जा सके। 
बीए, बीएससी व बीकॉम के छात्रों को अलग-अलग तिथि व समय पर बुलाया गया है।
ताकि एक साथ छात्रों की भीड़ न जुटे। इसके अलावा कॉलेज में परीक्षाएं भी चल रही हैं, इससे छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसलिए एक बार में पंजीकरण और रैंक के हिसाब से सिर्फ 200 छात्रों को ही बुलाया गया है। प्राचार्य डा. अनुराग मोहन ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।
प्रवेश समन्वयक डा. वीपी सिंह ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष के छात्रों को 25, 27, 29 व 30 सितंबर और 1, 4, 5, 8, 9 व 11 अक्टूबर को कार्यालय में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक, बीएससी बॉयो के छात्रों को 25, 27, 29 व 30 सितंबर को वनस्पति विज्ञान विभाग, बीएससी गणित के छात्रों को 25, 27, 29 व 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को रसायन विज्ञान विभाग में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक और बीकॉम के छात्रों को 25, 27, 29 व 30 सितंबर और 1 व 4 अक्टूबर को वाणिज्य विभाग में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक बुलाया गया है।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-406 (साल-02)
2. रविवार, सितंबर 26, 2021
3. शक-1984,सावन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -25 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...