कौशाम्बी: कुशवाहा के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब
भाजपा प्रत्याशी शांति कुशवाहा के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब
कौशाम्बी। भाजपा प्रत्याशी शांति कुशवाहा के समर्थन में उमड़े जनसैलाब ने डोर-टू-डोर लोगों से प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगा। डोर-टू-डोर काम्बिंग में वक्ताओं ने कहा, कि भाजपा की अध्यक्ष बनने पर प्रदेश और केंद्र दोनों भाजपा सरकारों के सहयोग नगर पंचायत अझुवा में विकास की बयार बहेगी। भाजपा नेता ओमप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो लोगों के विकास में विश्वास करती है।
नगर पंचायत अझुवा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा नेताओं ने डोर-टू-डोर प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगा। नेताओं ने विकास के मुद्दे पर प्रत्याशी की वोट करने को कहा। वे यहीं पर नही रुके, बल्कि उन्होंने विपक्षियों की बखिया उधेड़ते हुए कहा कि उनसे सावधान रहें। इनका काम केवल लोगों को भ्रमित कर मलाई काटना है। उन्होंने शांति देवी कुशवाहा को रिकार्ड मतों से जीत दिलवाने की अपील की है।
इस दौरान ओमप्रकाश कुशवाहा, करन सिंह, मिथलेश केसरवानी,हीरालाल मौर्य, ओमप्रकाश गुप्ता, बड़ेलाल केसरवानी, फूलचन्द्र केसरवानी, कपूरचंद केसरवानी, चुन्नू केसरवानी, रमेश केसरवानी नेता, सोनू अग्रहरी, ननका स्वर्णकार शिव प्रताप मौर्य, गुड्डू दराना, अनिल केसरवानी, शिबू अग्रहरी, सुधर टण्डन, ज्ञान शर्मा, अनवर खान जगदीश केसरवानी, प्रशांत केसरवानी, गुलाब लोधी, रामचन्द्र लोधी, जुगराज लोधी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
अनिल कुमार