बुधवार, 26 अप्रैल 2023

फाउंडेशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन 

फाउंडेशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन 

गोपीचंद/भानु प्रताप उपाध्याय 

बागपत। जैन स्थानक बड़ौत में बुधवार को सारथी वेलफेयर फाउंडेशन व न्यूट्रिमा ब्लड बैंक मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 103 लोगों ने रक्तदान किया। सीएमओ बागपत डाक्टर दिनेश कुमार ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। फाउंडेशन की चेयर पर्सन वंदना गुप्ता ने बताया कि न्यूट्रिमा ब्लड बैंक मेरठ तथा सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में लगातार पांचवा रक्तदान शिविर लगाया गया है। जिसमें रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया।

उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में महिलाओ ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि वह लगातार रक्तदान शिविर लगाकर जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त मुहैया कराते हैं। इस दौरान न्यूट्रिमा ब्लड बैंक मेरठ की टीम से डा मुकेश, डा निशांत, डा दिक्षा तथा डॉक्टर अभिनव तोमर, विकास गुप्ता, मीता अरोड़ा, गीता रानी, नीतू, सविता, शिवानी, अमित जैन, ललित और सारथी वेल्फेयर फाऊंडेशन की पूरी टीम मौजूद रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...