मंगलवार, 22 अगस्त 2023

यूपी के स्कूलों में किया जाएगा लाइव टेलीकास्ट

यूपी के स्कूलों में किया जाएगा लाइव टेलीकास्ट 

अकांशु उपाध्याय  
लखनऊ। बुधवार शाम को जब भारत का महत्वाकांक्षी मून मिशन 'चंद्रयान-3' चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव की सतह पर पहली बार लैंड करेगा तो उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के छात्र भी इस ऐतिहासिक लम्हे के साक्षी बनेंगे। प्रदेश की योगी सरकार ने इस अवसर पर छात्रों के ज्ञानवर्धन, उनकी जिज्ञासाओं की पूर्ति के लिए सभी परिषदीय विद्यालयों को 23 अगस्त की शाम को एक घंटा खोलने और छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। सरकार ने शिक्षा मंत्रालय के निर्देश का हवाला देते हुए कहा है कि 23 अगस्त को शाम 5.27 बजे चंद्रयान-3 के चंद्रमा पर उतरने की प्रक्रिया का इसरो वेबसाइट, यू-ट्यूब चैनल व डीडी नेशनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। ऐसे में 5.15 से 6.15 बजे तक विद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों में विशेष सभा आयोजित कर सीधे प्रसारण की व्यवस्था की जाए। 
युवाओं की जिज्ञासा और अविष्कारों के प्रति जुनून जगाएगा यह ऐतिहासिक अवसर
अपर राज्य परियोजना निदेशक मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि यह पहली बार है जब सरकार ने इस तरह के ऐतिहासिक अवसर पर छात्रों को एजुकेट करने के लिए शाम को स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि भारत के चंद्रयान-3 का चंद्रमा पर उतरना एक यादगार अवसर है, जो न केवल जिज्ञासा को बढ़ावा देगा बल्कि हमारे युवाओं के मन में अन्वेषण के लिए एक जुनून भी जगाएगा। इससे गर्व और एकता की गहरी भावना पैदा होगी क्योंकि हम सामूहिक रूप से भारतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी की शक्ति का उत्सव मनाएंगे। इसी क्रम में सभी डायट प्राचार्य व बीएसए को निर्देश दिया है कि इस दिन 5.15 से 6.15 बजे तक विद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों में विशेष सभा आयोजित कर सीधे प्रसारण की व्यवस्था की जाए। 

परिजनों ने युवती सहित प्रेमी की हत्या कर शव फेंका

परिजनों ने युवती सहित प्रेमी की हत्या कर शव फेंका 

आदर्श श्रीवास्तव    
गोंडा। गोंडा में ‘हॉरर किलिंग’ का बड़ा मामला सामने आया है। प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को युवती के परिजनों ने घर में ही पकड़ लिया और दोनों की हत्या कर दी। रविवार की देर रात धानेपुर के मेहनौन गांव में सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद युवती के घरवालों ने युवक के शव को गांव के बाहर गन्ने के खेत में फेंक दिया। आनन-फानन युवती के शव को अयोध्या सरयू घाट पर ले जाकर सोमवार की सुबह बालू के टीले में दबा दिया। 
युवक के घर वालों ने थाने में शिकायत की थी कि रविवार की शाम से युवक घर नहीं लौटा। गहनता से तफ्तीश में पूरे मामले का खुलासा हो सका। पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गोंडा में ‘हॉरर किलिंग’ का बड़ा मामला सामने आया है। प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को युवती के परिजनों ने घर में ही पकड़ लिया और दोनों की हत्या कर दी। रविवार की देर रात धानेपुर के मेहनौन गांव में सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद युवती के घरवालों ने युवक के शव को गांव के बाहर गन्ने के खेत में फेंक दिया। आनन-फानन युवती के शव को अयोध्या सरयू घाट पर ले जाकर सोमवार की सुबह बालू के टीले में दबा दिया। 
युवक के घर वालों ने थाने में शिकायत की थी कि रविवार की शाम से युवक घर नहीं लौटा। गहनता से तफ्तीश में पूरे मामले का खुलासा हो सका। पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि युवक के पिता बिंदेश्वरी प्रसाद चौरसिया ने पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। प्रारंभिक जांच में युवक की गुमशुदगी के साथ ही युवती की मृत्यु और अचानक अंतिम संस्कार किये जाने का सुराग लगा। गहनता से तफ्तीश करने पर दोहरे हत्याकांड का खुलासा हुआ है। युवती के पिता व भाई को हिरासत में लेकर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने जुर्म का इकबाल कर लिया। उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल, चारपाई और गन्ने के खेत से सतीश का शव बरामद कर लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 
वहीं, युवती के शव की बरामदगी के लिए धानेपुर पुलिस अयोध्या रवाना हो गयी है। धानेपुर के थानाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि मृत युवक की मां प्रभावती चौरसिया की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या और साक्ष्य मिटाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक की शव बरामदगी के बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम अयोध्या स्थित सरयू घाट से युवती के शव को निकालने का प्रयास कर रही है।

खास: बुधवार शाम 6 बजे लैंड करेगा चंद्रयान-3

खास: बुधवार शाम 6 बजे लैंड करेगा चंद्रयान-3    

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। चंद्रयान 3 का विक्रम लैंडर इस समय चांद के चारों तरफ 24 किमी x 134 किमी की ऑर्बिट में घूम रहा है। लैंडर के मुख्य कैमरा यानी लैंडर इमेजर (LI) ने शानदार वीडियो बनाया है। ये वीडियो 20 अगस्त 2023 को दूसरी बार डीबूस्टिंग करने के बाद बनाया गया है। इसमें एक तरफ घूमता हुआ चंद्रमा दिख रहा है। दूसरी तरफ विक्रम लैंडर के सोलर पैनल्स और गोल्डेन रेडिएशन कवर। ये वीडियो ये बताता है कि चंद्रयान-3 की सेहत सही है।
चंद्रयान-3 के चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग का वक्त करीब आता जा रहा है। इसमें अब 48 घंटे से भी कम का वक्त बचा है। इसके साथ ही सबकी धड़कनें भी तेज हो गई हैं। बुधवार शाम को चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग के दौरान आखिरी के 20 मिनट काफी अहम होने वाले हैं। गौरतलब है कि इस मिशन के सफल होने के बाद भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा, जिन्होंने चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग की है। यह देश हैं अमेरिका, रूस और चीन।
बता दें कि चंद्रयान-3 की लैंडिंग की कमान अभी तक इसरो मिशन के वैज्ञानिकों के हाथ में है। लेकिन आखिरी के पलों में यह ऑटोमैटिक मोड में आ जाएगा। इसके बाद से असली चुनौतियां शुरू होंगी। गौरतलब है कि इन्हीं आखिरी पलों में चंद्रयान-2 नाकाम हुआ था। इसको देखते हुए इसरो ने इस बार खास तैयारी कर रखी है। चंद्रयान की सॉफ्ट लैंडिंग के लिए इसके लैंडर में रॉकेट लगाए गए हैं। इनके जरिए लैंडर की स्पीड कंट्रोल होगी और उसके बाद सॉफ्ट लैंडिंग की कोशिशें की जाएंगी।
एक सौ किलोमीटर की ऊंचाई से चंद्रमा की सतह पर लैंडर उतारने की प्रक्रिया काफी अहम है। बीबीसी के मुताबिक इसका प्रॉसेस आठ चरणों में पूरा होगा। चंद्रयान-3 पहले बूस्टर फायर करेगा और 100 किमी की ऊंचाई पर परिक्रमा करता है, ताकि चांद की सतह की ओर गिरे। यहां से चंद्रयान तेजी से चंद्रमा की सतह की तरफ आएगा। इस वक्त चंद्रयान का लैंडर मॉड्यूल 90 डिग्री पर होना चाहिए। इसके चारों पैर चांद की सतह लंबवत नहीं छू सकते। ऐसे में चंद्रयान के मुंह के बल गिरने का खतरा रहेगा। ऐसी हालत में रोवर इससे बाहर नहीं आ पाएगा। सॉफ्ट लैंडिंग के बाद चंद्रयान का लैंडर मॉड्यूल धरती पर सिग्नल भेजता है। कुछ देर के बाद इसका रैंप खुल जाएगा। इसकी मदद से रोवर प्रज्ञान चांद पर लैंड करेगा। इसके बाद वह फोटो लेकर लेकर बेंगलुरु के पास इंडियन डीप स्पेस नेटवर्क को भेजेगा।

गुर्जर आंदोलन, न्यायालय पहुँचे मावी और पप्पू

गुर्जर आंदोलन, न्यायालय पहुँचे मावी और पप्पू 

अश्वनी उपाध्याय   
गाजियाबाद। डेढ़ दशक पहले राजस्थान में हुए गुर्जर आंदोलन के दौरान साहिबाबाद थाना क्षेत्र में गुर्जर समाज के लोगों के ऊपर एक मुक़दमा दर्ज हुआ था सोमवार को इस मुकदमे में एसीजेएम तृतीय/ के यहां तारीख थी तारीख पर पहुंचे गुर्जर समाज के लोगों ने कहा कि सप्ताह में दो दो तारीख मिलने से वह परेशान हो गये हैं अपने परिवार की जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं उन्हें दूसरे तीसरे दिन न्यायालय में तारीखों पर आना पड़ रहा है।
बता दें कि 2009 में गुर्जर समाज ने आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान में आंदोलन शुरू किया था उस आंदोलन को गाजियाबाद में भी गुर्जर समाज के लोगों ने अपना समर्थन दिया था, आंदोलन में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुर्जर समाज के नेताओं के ऊपर मुकदमे दर्ज हुए थे उन मुकदमों में आज भी तमाम लोग अदालत के चक्कर लगा रहे हैं आरोप है कि तत्कालीन सरकार के अधिकारियों ने मनमाने तरीके से गुर्जर समाज के लोगों के ऊपर दुर्भावना वश झूठे मुकदमे दर्ज किए थे जो लोग आंदोलन स्थल पर भी मौजूद नहीं थे उनको भी उनके घरों से जबरन उठाकर जेलों में बंद कर दिया था, झूठे मुकदमों को वापस लेने की मांग को लेकर गुर्जर समाज के लोगों ने कई बार आंदोलन भी किए थे लेकिन कई सरकार बदलने के बावजूद आज तक भी गुर्जर आंदोलन में दर्ज हुए मुकदमे सरकार ने वापस नहीं लिए हैं जबकि राजस्थान सरकार ने अपने यहां गुर्जर आंदोलन में दर्ज सभी मुकदमों को वापस ले लिया था उस दौरान गुर्जर समाज के प्रतिनिधि मंडल में शामिल नेताओं व सरकार के लोगों के बीच यह सहमति भी बनी थी कि इस आंदोलन में देशभर में दर्ज हुए सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे लेकिन गाजियाबाद में गुर्जर समाज के बेगुनाह लोगों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमें वापस नहीं लिए गए हैं सोमवार को इसी आंदोलन के केस में तारीख थी जिसमें ईश्वर मावी, पप्पू पहलवान, राज सिंह मावी, हरवीर कसाना, अनिल चपराना, धीरज धामा, सुरेंद्र कसाना व विनोद नागर सहित करीब डेढ़ दर्जन लोग न्यायालय में पेश हुए।

अमन बनें यूनिसेफ इंडिया यू रिपोर्ट के नेशनल एंबेसडर

अमन बनें यूनिसेफ इंडिया यू रिपोर्ट के नेशनल एंबेसडर

मोमिन अहमद 
बागपत/यूपी। युवा सशक्तिकरण और सामाजिक विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे ट्यौढी के 21 वर्षीय युवा अमन कुमार को यूनिसेफ इंडिया ने नेशनल यू एंबेसडर नियुक्त किया है। यू एंबेसडर के रूप में अमन, यूनेस्को के यू रिपोर्ट प्लेटफार्म को देशभर के युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाने की दिशा में कार्य करेंगे। वर्तमान में अमन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से समाज कार्य विषय में स्नातक की पढ़ाई कर रहे है और नेहरू युवा केन्द्र बागपत से जुड़े है। 
यूनिसेफ इंडिया के यू रिपोर्ट प्लेटफार्म से वर्तमान में दुनिया के 95 से अधिक देशों से लगभग 28 मिलियन युवा जुड़े है जिसमें 2.7 मिलियन भारतीय युवा है। यू रिपोर्ट प्लेटफार्म, तकनीक के अभिनव प्रयोग से सामाजिक बदलाव के मॉडल पर आधारित है जिसके अंतर्गत युवाओं को व्हाट्सएप, टेलीग्राम और फेसबुक बॉट के माध्यम से रोचक टास्क देकर जागरूक किया जाता है और विभिन्न मुद्दों पर युवाओं से राय भी ली जाती है, जिसके लिए यू पॉइंट्स मिलते है।
हाल ही में अमन को फिनलैंड की संस्था हंड्रेड द्वारा भी नवाचार विशेषज्ञों के पैनल में शामिल किया गया था। साथ ही यूनेस्को की ग्लोबल यूथ कम्यूनिटी में भी वह देश का प्रतिनिधित्व कर रहे है। अमन ने चयन की जानकारी देते हुए बताया कि यह उनके लिए गर्व का क्षण है जब विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा उनकी संभावनाओं पर विश्वास कर सामाजिक बदलाव में योगदान के अवसर प्रदान किए जा रहे है और वह यूनिसेफ इंडिया यू रिपोर्ट के उद्देश्य को गति प्रदान करने में हरसंभव योगदान देंगे। 
आइए जानते है उनके कार्यों के बारे में:
युवाओं को कैरियर संबंधी अवसरों व शैक्षिक संसाधनों की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से अमन द्वारा प्रोजेक्ट कॉन्टेस्ट 360 लॉन्च किया गया जिसको इंटरनेट पर 7 मिलियन से अधिक लोग देख चुके है। साथ ही उड़ान युवा मंडल की अध्यक्षता करते हुए अमन ने जन जागरूकता हेतु राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय दिवसों पर ऑनलाइन कार्यक्रम लॉन्च कर हजारों लोगों को जागरूक किया। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन के साथ मिलकर कांवड़ यात्रा एप और नगर निकाय निर्वाचन एप तैयार किया जिसके माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिला।
कई उपाधियों से हो चुके सम्मानित:
सामाजिक विकास और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में रचनात्मकता से सराहनीय कार्य करने पर अमन को विभिन्न उपाधियों से अलंकृत किया गया जिसमें शिक्षा रत्न सम्मान, यंग ट्रांसफार्मर अवार्ड, एकता पुरुस्कार, गुरु शिरोमणि अवार्ड, नीरा अमृत सम्मान आदि शामिल है। स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने पर जिला ब्लड बैंक ने सराहा और प्रोजेक्ट कॉन्टेस्ट 360 की सफलता पर जिला विज्ञान क्लब द्वारा सम्मानित किए गए।
कई अवसरों पर बढ़ाया जिले और प्रदेश का मान:
अमन कुमार ने जिले और प्रदेश का कई अवसर पर प्रतिनिधित्व कर मान बढ़ाया जिसमें यूनेस्को एमजीआईईपी के एजुकेशन फॉर ह्यूमन फ्लोरिशिंग, पेटा इंडिया के राष्ट्रीय जनमत संग्रह, एनिमल राहत के रेफरेंडम, संस्कृति मंत्रालय के फेस्टिवल ऑफ लाइब्रेरीज, यूनेस्को की ग्लोबल यूथ कम्यूनिटी, हंड्रेड के नवाचार विशेषज्ञों के पैनल आदि में शामिल होकर बागपत और उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।
कई संस्थानों के साथ कार्य का अनुभव:
पूर्व में अमन ने पेटा इंडिया, एनिमल राहत, हंड्रेड आदि संस्थाओं के कार्यक्रमों से जुड़कर योगदान दिया और वर्तमान में नेहरू युवा केन्द्र बागपत के युवा स्वयंसेवक के रूप में सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहे है। उनके प्रयासों से जहां हंड्रेड की टॉप 100 इनोवेशन की सूची में भारतीय स्टार्टअप्स को स्थान मिला, वहीं एनिमल राहत के राष्ट्रीय जनमत संग्रह में एनिमल रेस्क्यू पॉलिसी की आवश्यकता पर उन्होंने महत्वपूर्ण राय दी।

मेडिकल फैसिलिटिज बढ़ाने की कार्य योजना तैयार

मेडिकल फैसिलिटिज बढ़ाने की कार्य योजना तैयार

हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार एक ओर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने की ओर तेजी से अग्रसर है, वहीं यह भी सच है कि लोगों तक सिविक एमेनिटीज की पहुंच को सरल करने की प्रक्रिया में भी योगी सरकार तेजी से तरक्की कर रही है। ऐसे में, प्रदेश की जनता के लिए 'उत्तम स्वास्थ्य निदान' को लक्षित कर उत्तर प्रदेश सरकार समय-समय पर मेडिकल कॉलेजेस व चिकित्सा केंद्रों में उपकरण, साजो-सामान व अन्य बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए लगातार नए प्रयास करती रहती है। इसी क्रम में अब सीएम योगी की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू), बस्ती स्थित महर्षि वशिष्ट स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय और गोरखपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में मेडिकल फैसिलिटीज बढ़ाने और विभिन्न परियोजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर ली है। इस क्रम में बात चाहें आर्थिक अनुदान जारी करने की हो या फिर वित्तीय व प्रशासकीय अनुमति देने की प्रक्रिया, दोनों परिदृश्यों को लक्षित कर उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मद में तेजी से कार्य होने की मंशा जारी करते हुए विस्तृत कार्ययोजना के क्रियान्वयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
केजीएमयू में ऑक्सीजन प्लांट व सेंटर फॉर ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशेलिटी के लिए धनराशि अवमुक्त
राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) में मेडिकल गैस पाइपलाइन व ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण की दिशा में उल्लेखनीय प्रयास के अंतर्गत 1.36 करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त कर दी है। केजीएमयू में मेडिकल गैस पाइपलाइन व ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण के लिए कुल 27.26 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई थी और इनमें से 95 प्रतिशत यानी 25.90 करोड़ रुपए पहले ही जारी किए जा चुके हैं। अब मौजूदा कार्ययोजना के अंतर्गत लंबित धनराशि में से 1.36 करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त की गई है जिसका उपयोग चिकित्सा शिक्षा व प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा। वहीं, केजीएमयू में ही सेंटर फॉर ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशेलिटीज के निर्माण में अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक खर्च हुई धनराशि के सापेक्ष जीएसटी मद में 4.28 करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त कर दी है। इनका इस्तेमाल से केजीएमयू में मेडिकल फैसिलिटीज को बढ़ावा देने की प्रक्रिया को गति मिलेगी।
राजकीय मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में होंगे 24 वृहद निर्माण कार्य
राजकीय मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में 21 करोड़ रुपए खर्च कर कुल 24 वृहद निर्माण कार्य कराए जाने प्रस्तावित हैं। इनमें से फिलहाल 2.47 करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त किए जाने का रास्ता साफ हो गया है। नवीन पर्ची काउंटर के ऊपर स्टोर रूम के निर्माण व अन्य जरूरी मदों में इस अवमुक्त राशि का उपयोग किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश में योगी सरकार के कार्यकाल में लगातार गोरखपुर का सार्वभौमिक विकास हुआ है। इस क्रम में यहां की राजकीय मेडिकल कॉलेज के कायाकल्प की भी प्रक्रिया जारी है और लोगों तक स्वास्थ्य निदान को पहुंचाने को लेकर सीएम की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 
बस्ती के राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में नए भवन निर्माण प्रक्रिया को मिलेगी गति
बस्ती के महर्षि वशिष्ट स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में नए भवन (जिसमें गेस्ट हाउस, बैंकष शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व शवगृह का निर्माण प्रस्तावित है) के निर्माण कार्यों को गति देने के लिए कार्ययोजना को क्रियान्वित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस क्रम में कुल 7.71 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च करने की योजना है और फिलहाल निर्माण कार्यों को बढ़ावा देने के लिए 2 करोड़ रुपए धनराशि अवमुक्त किए जाने का रास्ता साफ कर दिया है । इस क्रम में प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति की प्रक्रिया की शुरुआत भी हो गई है। परियोजना के अंतर्गत सभी कार्यों को पूर्ण करने की सारी जिम्मेदारी महर्षि वशिष्ट स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य की निर्धारित की गई है। निश्चित है कि इन निर्माण कार्यों के पूरा होने से स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य निदान के साथ ही उत्तम नाररिक सुविधाएं मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा।

याद-ए-सकीना बिन्तुल हुसैन में अक़ीदतमन्दों का बोसा

याद-ए-सकीना बिन्तुल हुसैन में अक़ीदतमन्दों का बोसा  

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। अन्जुमन शमशीरे हैदरी पत्थर गली शाहगंज की ओर से सैय्यद सरदार हुसैन मरहूम के अज़ाखाने में यादे सकीना बिन्तुल हुसैन में नोएडा से पधारे ख्याति प्राप्त आलिमेदीन मौलाना क़मर सुल्तान साहब क़िब्ला ने हज़रत इमाम हुसैन की सबसे चहेती बेटी सात साला जनाबे सकीना की शहादत और उन पर ढ़ाए गए ज़ुल्म ओ सितम की दास्तां सुनाई तो अक़ीदतमन्दों की आंखों से अश्कों की धारा बहने लगी।लोग सिसकियां ले कर ताबूत ए सकीना का बोसा लेने लगे।ग़ाज़ी अब्बास का दो अलम भी ताबूत के साथ बरामद हुआ।लाल गुलाब से गहवारे में रखे ताबूत को लोग कांधा देकर अक़ीदत का इज़हार करते रहे। 
मजलिस से पूर्व मुज़फ्फरनगर के हुसैन अली ने ग़मगीन मर्सिया पढ़ा।नजीब इलाहाबादी के संचालन में डॉ नायाब बलियावी ने ताबूत के आगे पुरसा पेश करते हुए नौहा पढ़ा। अन्जुमन हैदरिया रानीमंडी के नौहाख्वान हसन रिज़वी व साथियों ने पुरदर्द नौहा पढ़ा तो मातमदारों ने जमकर मातम किया।ताबिश सरदार ,फैसल आब्दी ,हाली आब्दी ,यशब आब्दी , मेंहदी अब्बास , शाहरुख हसनैन ,अली अब्बास ,जौन आब्दी ,औन आब्दी ,नजमुल हसन ,फरदीन रिज़वी ,मीसम सरदार ,यासूब सरदार ,साजिद अब्बास आदि शामिल रहे। 
करबला के ज़िक्र से खाली न होगा यह जहां!
ग़म मनाएगा तुम्हारा जो जीयेगा या हुसैन!
दरियाबाद में जुलूस ए अज़ा या हुसैन में इस्लामिक माह सफर के पहले इतवार का जुलूस अक़ीदत व ऐहतेराम के साथ निकाला गया।नजमुल हसन खां पठनवल्ली के अज़ाखाने से शहनवाज़ हसन खां के नेतृत्व में ताबूत ,अलम ,झूला मासूम अली असग़र ,बिस्तर इमाम ज़ैनुल आबेदीन ,अमारी व ज़ुलजनाह के साथ निकाले गए जुलूस में अन्जुमन मोहाफिज़े अज़ा क़दीम , अन्जुमन असग़रिया , अन्जुमन हाशिमया , अन्जुमन हुसैनिया रजिस्टर्ड के नौहाख्वानो के नौहा और मातम की सदाओं के साथ जुलूस दरगाह हज़रत अब्बास पहुंच कर सम्पन्न हुआ। जुलूस से पूर्व रेयाज़ मिर्ज़ा व शुजा मिर्ज़ा ने मर्सिया पढ़ा तो ज़ाकिरे अहलेबैत अशरफ अब्बास खां साहब ने मजलिस को खिताब किया।जुलूस में बड़ी संख्या में अक़ीदतमन्द जुटे। मौलाना आमिरुर रिज़वी ,यसा सिबतैन ,शाह बहादर ,मशहद अली खां ,शफक़त अब्बास पाशा , मोहम्मद अहमद गुड्डू , शाहरुख हुसैनी ,ग़ुलाम अब्बास ,यूशा बहादुर ,ज़ौरेज़ हैदर ,फैज़याब हैदर , सैय्यद मोहम्मद अस्करी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

वायरल सेक्सी डांस, नम्रता का नाम भी जुड़ा

वायरल सेक्सी डांस, नम्रता का नाम भी जुड़ा

इकबाल अंसारी    
मुंबई। कोरोना वायरस की वजह से कई चीजों पर ब्रेक गई थी। आलम तो यह है कि बॉलीवुड की तरह भोजपुरी सिनेमा में भी इसका असर देखने को मिल रहा है लेकिन भोजपुरी सिनेमा के कई स्टार सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियो की वजह से सुर्खियों में रहते है ।
भोजपुरी सिनेमा कई ऐसी एक्ट्रेस है जिनकी तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं। आलम तो यह है कि ऐसी एक्ट्रेस की फिल्मे न चले लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी धमक देखने को खूब मिलती है। इनको को लेकर सोशल मीडिया पर खूब क्रेज देखने को मिलता है। उनकी फोटो और वीडियो को देखने की होड़ सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है। सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और फोटो से फैंस को रोमांचित कर दिया है।
अब इसी कड़ी में ‘दो घूंट’ सॉन्ग की एक्ट्रेस नम्रता मल्ला का नाम भी जुड़ गया है। नम्रता मल्ला ने हाल ही में अपना एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है। भोजुपरी स्टार अरविंद अकेला  कल्लू का नया गाना ‘नाच रे पतरकी 3.0’ रिलीज हो गया है।
इस गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। अरविंद अकेला का ‘नाच रे पतरकी का’ ये गाना तीसरा वर्जन है। ये गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया। इस गाने में नम्रता मल्ला हॉट अवतार में नजर आ रही हैं। वहीं अरविंद अकेला हॉट एक्ट्रेस नम्रता मल्ला के साथ परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं।
भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला एक बार फिर अपनी सेक्सी इमेज के चलते काफी सुर्खियों में आ गई है और अपनी नई फोटोज और वीडियोज से एक बार फिर लोगों के होश उड़ दिए है। मतलब बिकिनी पर ज्वैलरी पहनकर स्वैग दिखाने की हिम्मत सिर्फ नम्रता मल्ला ही कर सकती हैं।
इस बार वो एक दम नये लुक में नजर आ रही है। उन्होंने ने ग्लैमरस लुक में देसीपन का तडक़ा लगाया है। तस्वीरों में नम्रता गोल्डन कलर की बिकिनी पर इंडियन ज्वैलेरी पहनी और वो इस वजह से बला की खूबसूरत लग रही है।सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि नम्रता कमर मटकाती दिखाई दे रही हैं।

सड़क हादसे में बाइक सवार दो भाईयों की मौत

सड़क हादसे में बाइक सवार दो भाईयों की मौत   

अमित शर्मा  
जीरा। जालंधर रोड के पास बर्ड सेंचुरी से दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां मक्खू इलाके में निजी मिनी बस की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार दो भाईयों की मौत हो गई। इस दुर्घटना के संबंध में थाना मक्खू की पुलिस को शिकायतकर्ता सीमा रानी पत्नी मंगल सिंह निवासी मंड इंदरपुर जिला कपूरथला ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने भाई गुरमेज सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर सवार थी और उसका पति मंगल सिंह और जेठ किशन सिंह अन्य मोटरसाइकिल से निजी काम से हरिके में आए थे।
वे कामकाज खत्म करके वापिस जा रहे थे और जब वे बर्ड सेंचुरी के पास पहुंचे तो एक मिनी बस के चालक ने गलत साइड से आकर शिकायतकर्ता के जेठ किशन सिंह की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में शिकायतकर्ता के पति मंगल सिंह और जेठ किशन सिंह दोनों की मौत हो गई। 
इसके अलावा मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है।

लोकसभा में दम कम से उतरेगी बसपा, बैठक बुलाई

लोकसभा में दम कम से उतरेगी बसपा, बैठक बुलाई  

संदीप मिश्र 
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने 23 अगस्त को लखनऊ में बैठक बुलाई है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चर्चा की जाएगी जिसमें मुख्य फोकस उत्तर प्रदेश होगा।
बैठक में संगठन के विस्तार, बूथ गठन, सेक्टर गठन के साथ ही कैडर कैंप की तैयारियों पर चर्चा होगी। बसपा सुप्रीमो लगातार मंडलवार संगठन विस्तार के बारे में फीडबैक ले रही हैं।
बैठक में राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, विधायक उमा शंकर सिंह, विधान परिषद सदस्य भीम राव आंबेडकर, पूर्व सांसद, पूर्व एमएलसी, मुख्य जोन इंचार्ज, जिलाध्यक्ष के साथ ही बामसेफ के पदाधिकारी शामिल होंगे।
दिल्ली में आकाश आनंद को चार राज्यों की जिम्मेदारी देने के बाद अब उत्तर प्रदेश पर खास फोकस किया जा रहा है। दिल्ली मैं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना, जैसे राज्यों समीक्षा करके दिशा निर्देश दे चुकी हैं।

मांगों को लेकर किसानों का दूसरे दिन भी प्रदर्शन

मांगों को लेकर किसानों का दूसरे दिन भी प्रदर्शन  

अमित शर्मा   
मोगा। किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ चण्डीगढ़ में प्रदर्शन करने को आज मोगा मखू रोड पर बना पीर मोहम्मद टोल प्लाजा और नैशनल हाइवे 95 पर बना फिरोजशाह टोल प्लाजा दूसरे दिन भी जाम किया। धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि पंजाब के अधिकतर किसान संगठनों ने मिल कर फैसला लिया था की वह चण्डीगढ़ में प्रदर्शन करने जाएंगे।
लेकिन उनके नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसी के रोष में उन्होंने यह धरना प्रदर्शन किया है। अगर उनके नेताओं को जल्द नहीं छोड़ा गया तो वह चंडीगढ की और कूच करेंगे जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। किसानों द्वारा जो टोल प्लाजा जाम किए गए हैं उनको एक तरफ से खोला गया है, जहां से लोग फ्री में बिना टोल दिए ही गुजर रहे है।

3 बदमाशों से मुठभेड़ एक का एनकाउंटर किया

3 बदमाशों से मुठभेड़ एक का एनकाउंटर किया   

सत्येंद्र पंवार   
मुरादाबाद। भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या में शामिल तीन शूटर की पुलिस से मुठभेड़ हुई है। मझोला और सिविल लाइंस पुलिस थाना इलाके में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई है। सिविल लाइंस थाना इलाके के अगवानपुर में सुशील उर्फ गोलू निवासी जयंतीपुर मझोला की मुठभेड़ हुई है।
मुठभेड़ में एक सिपाही गजेंद्र घायल हुआ है। मझोला के सेक्टर 15 बुद्धि विहार में सूर्यकांत और आकाश उर्फ गटुआ निवासी दस सराय कटघर और सुनील शर्मा उर्फ गोलू निवासी आजाद नगर मझोला का एनकाउंटर किया गया है। मझोला में हुए एनकाउंटर में सिपाही संदीप नगर घायल हुआ है।
संभल जनपद के ऐचोड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के अलिया नेकपुर निवासी अनुज चौधरी की नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में 10 अगस्त की शाम छह बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में असमोली की ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी के बेटे अनिकेत, उसके दोस्त रेलवे कर्मचारी नीरज पाल को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।
पुलिस ने दावा किया था कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव की रंजिश में तीस लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या कराई थी। इस साजिश में अनिकेत ने पिता प्रभाकर और केजीके कॉलेज के क्लर्क अमित चौधरी ने अपने रिश्ते के भाई पुष्पेंद्र को भी शामिल किया था।
इसके बाद नीरज पाल के जरिये शूटर सूर्यकांत शर्मा उर्फ शानू पुत्र अरविंद शर्मा, सुशील शर्मा उर्फ गोलू शर्मा निवासी ब्रहमपुरी जयंतीपुर थाना मझोला और आकाश कश्यप उर्फ कटवा निवासी भदौड़ा थाना कटघर से हत्या कराई थी।

जुर्माना न भरने पर 943 ट्रक काली सूची में डालें

जुर्माना न भरने पर 943 ट्रक काली सूची में डालें  

भानु प्रताप उपाध्याय   
शामली। शामली जनपद में पानीपत-खटीमा मार्ग पर स्थित पंजीत के पास और मेरठ करनाल रोड स्थित बिडौली में लगाए गए अत्याधुनिक सीसीटीवी से लैस चैक प्वाइंट ओवरलोड रेत से भरे ट्रकों और अन्य वाहनों को पकड़वाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। गेट से ऑनलाइन ही चालान होने के बाद ट्रक मालिकों के पास मैसेज पहुंच रहा है। दो माह बाद भी चालान की राशि जमा नहीं करने पर खनन विभाग ने शामली के अलावा, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरियाणा आदि के 942 ट्रकों पर ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई कराई है।
खनन विभाग ने ब्लैक लिस्ट करने के लिए ट्रकों की रिपोर्ट एआरटओ को भेजी थी। एआरटीओ ने सभी को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। इसके अलावा चैक प्वाइंट के माध्यम से 905 ओवर लोड वाहनों के चालान किए गए, जिनका 2.73 करोड़ रुपये जुर्माना वाहन चालकों ने अभी तक जमा नहीं कराया है।
इसके अलावा टीमों द्वारा पकड़े गए ट्रक चालकों ने 41, 29, 600 रुपये का जुर्माना भी जमा नहीं कराया है। जिला खनन अधिकारी बृजेश गौतम ने बताया कि चैक गेट भी ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। चालान वाले सिर्फ 72 चालकों ने जुर्माना जमा कराया है।
लाइन शुरू कर दिया है। वाहनों में किसी प्रकार की कमी पाई जाती है, तो उसका चैक प्वाइंट पर खुद ही फोटो कैद हो जाता है। साथ ही वीडियो भी बनती है।
वाहनों को रोक कर चेकिंग की जाती है और कमी पाए जाने पर ऑनलाइन चालान किया जाता है। इसकी सूचना वाहन मालिक के पास एसएमएस व व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी जाती है। वाहन मालिक को ऑनलाइन निर्धारित समय पर जुर्माना जमा करना पड़ता है।
ब्लैक लिस्ट होने वाले वाहनों का फिटनेस, नाम परिवर्तन, परमिट आदि का काम होना बंद हो जाता है। जहां से चालान होता है, वहीं से ब्लैक लिस्ट को हटाया जाता है। उदाहरण के लिए शामली में पंजीकृत वाहन का अमृतसर में चालान हुआ, निर्धारित समय तक जुर्माना जमा न करने पर अमृतसर परिवहन विभाग वाहन को ब्लैक लिस्ट कर देगा। ब्लैक लिस्ट से हटने के लिए वाहन मालिक को अमृतसर परिवहन विभाग के ही आफिस जाना पड़ेगा।

प्रेम: कोरिया से प्यार के लिए यूपी पहुंची किम

प्रेम: कोरिया से प्यार के लिए यूपी पहुंची किम  

सुनील श्रीवास्तव   
शाहजहांपुर। एक कहावत तो आप सभी ने सुनी ही होगी कि प्यार अँधा होता है। यह कई बार सच भी लगती है। क्योकि हाल ही में अनेक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनको देख कर या सुन कर यही लगता है कि वाकई में ही प्यार अंधा होता है। प्यार की कोई सीमा नहीं होती। 
प्यार के लिए अनेक लोग सरहदें तक पार कर लेते हैं। जैसे कि सीमा हैदर। सीमा हैदर के बाद अब एक और नया मामला सामने आ रहा है जिसमे साउथ कोरिया की किम बोह साउथ कोरिया से अपना प्यार पाने के लिए यूपी पहुंच गई। 
यूपी के शाहजहांपुर पहुंची किम बोह और प्रेमी सुखजीत सिंह  ने सिख रिती-रिवाज से शादी रचा ली। साउथ कोरियन बहू को भारतीय संस्कार और रीति रिवाज बेहद पसंद आ रहे हैं। वह उन्हें बखूबी निभा रही है। 
इस प्रेमी जोड़े ने 2 दिन पहले ही दोनों ने सिख रिती रिवाज से गुरुद्वारे में शादी रचाई। बता दें कि किम बोह हाथों में चूड़ा पहना हुआ है।  इसके साथ ही उसने मेहँदी भी लगाई हुई है। यही नहीं उसने लेहंगा चोली भी पहनी हुई है जो उसकी ख़ूबसूरती को चार चाँद लगा रहा है। 
बता दें कि इनकी लव स्टोरी साउथ कोरिया में ही शुरू हुई थी। दरअसल सुखजीत सिंह 6 साल पहले साउथ कोरिया के बुसान शहर में नौकरी करने गए थे। यहां सुखजीत एक कॉफी रेस्टोरेंट में नौकरी करता था। उन दिनों के बाद उसी रेस्टोरेंट में 23 साल की किम बोह भी बिलिंग काउंटर पर नौकरी करने आई थी।  यही दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई। 
उसके बाद 6 महीने के लिए सुखजीत जब घर आ गया तो किम से जुदाई सहन नहीं हुई वह उसके पीछे साउथ कोरिया से दिल्ली आ गई। यहां से अपने एक दिल्ली के दोस्त के साथ शाहजहांपुर सुखजीत के घर पहुंच गई। किम को अपने घर देखकर सुखजीत सिंह बहुत खुश हुआ। 
इसके बाद घरवालों ने 2 दिन पहले उनकी शादी कर दी। अब वो सुखजीत सिंह के फार्म हाउस पर रह रही है। बता दें कि किम 3 महीने के टूरिस्ट वीजा पर भारत आई है। अभी उनको भारत आये हुए डेढ़ महीना बीत चूका है। इसके तीन महीने पूरे होने के बाद वह वापिस चली जाएगी। इनके साथ सुखजीत भी जायेगा।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-309, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. बुधवार, अगस्त 23, 2023

3. शक-1944, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:06।

5. न्‍यूनतम तापमान- 23 डी.सै., अधिकतम- 35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक

शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक  सरस्वती उपाध्याय  पानी हमारे शरीर के तापमान को संतुलित रखता है। हमारे शरीर  का 75% भाग पानी ...