मंगलवार, 28 नवंबर 2023

सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकाला

सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकाला 

पंकज कपूर 
उत्तरकाशी। पिछले सोलह दिन से जिले के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को मंगलवार की रात बाहर निकाल लिया गया। जब बचाव पाइप डालने का काम पूरा होने के करीब एक घंटे बाद पहले मजदूर को बाहर लाने का कार्य शुरू हो गया।
पहले श्रमिक को बाहर लाए जाने के तुरंत बाद पहले से तैनात एंबुलेंस के जरिये निकटवर्ती चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां जहां 41 बिस्तरों का एक अलग वार्ड बनाया गया है। बचाव कार्य में लगे विभिन्न एजेंसियों के कर्मी शेष मजदूरों को भी सुरक्षित बाहर लाने के काम जुटे हैं।

गांजे की तस्करी करने वाला गिरोह, 2 गिरफ्तार

गांजे की तस्करी करने वाला गिरोह, 2 गिरफ्तार

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। थाना पुलिस ने ईडीएम मॉल के पास से दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी यूपी में गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तस्करी के लिए सेंट्रो कार की कंपनी फिटेड पेट्रोल टंकी को काटकर उसमें 11 किलो गांजा भरा हुआ था, जबकि पेट्रोल के लिए पीछे की तरफ मडगार्ड के ऊपर दूसरी टंकी लगी थी। पुलिस ने गांजे की खेप, सेंट्रो कार सहित दो मोबाइल फोन और चालान की दो कलर कॉपी बरामद की हैं।
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्करों की पहचान मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे के रहने वाले कफील अहमद सिद्दीकी और शामली कांधला थाना क्षेत्र के गांव गांगरू निवासी नौशाद के रूप में हुई है।
दोनों उड़ीसा और अन्य राज्यों से गांजे की तस्करी करते हैं। तस्करी के लिए मैकेनिक के जरिये सेंट्रो कार में पेट्रोल की टंकी की जगह बॉक्स और मडगार्ड के ऊपर करीब 20 लीटर का पेट्रोल टैंक फिट कराया था। पूछताछ में आरोपियों ने दिल्ली-एनसीआर सहित पश्चिमी यूपी में गांजे की तस्करी के लिए कई गिरोह से जुड़े होने की बात कबूली है।
नौशाद पर मुरादाबाद के भगतपुर और बिलारी थाने के अलावा इटावा के इकदिल थाने में गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता के तीन मुकदमे दर्ज हैं। कफील अहमद पर गढ़मुक्तेश्वर थाने में मुकदमा दर्ज है।

65 साल के बुजुर्ग ने पहली कक्षा में दाखिला लिया

65 साल के बुजुर्ग ने पहली कक्षा में दाखिला लिया

सुनील श्रीवास्तव 
इस्लामाबाद। आमतौर पर कहा जाता है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है, लेकिन इसके लिए जज्बा दिखाते हुए इंसान के भीतर ललक भी होना जरूरी है। 65 साल के दिलावर खान ने शिक्षा हासिल करने के लिए पहली क्लास में दाखिला लिया है। इतनी उम्र में दाखिला लेकर दिलावर खान ने अब इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है। दरअसल पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा के टिमरगारा इलाके में रहने वाले 65 साल के बुजुर्ग दिलावर खान को इच्छा उत्पन्न हुई कि वह पढ़ाई लिखाई करते हुए शिक्षा हासिल करें। 
अपने इरादे को मूर्त रूप देने के लिए शिक्षा के प्रति अपने जुनून को पूरा करने के लिए उन्होंने सरकारी प्राथमिक विद्यालय में उन्होंने दाखिला लिया। पहली कक्षा में दाखिला लेने वाले दिलावर खान जब पढ़ने के लिए क्लास में पहुंचे तो उन्होंने अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया। पहली कक्षा में एडमिशन लेते हुए शिक्षा हासिल करने के जज्बे को मूर्त रूप देते हुए अब दिलावर खान ने उन सामाजिक मानदंडों को भी तोड़ा है जिनमें आमतौर पर कहा जाता है की इतनी उम्र में शिक्षा ग्रहण नहीं की जा सकती है। दिलावर खान के इस असाधारण फैसले को लेकर अब उनकी चारों तरफ प्रशंसा हो रही है। स्कूल प्रबंधन ने भी आजीवन सीखने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा है कि उनके स्कूल में दाखिला लेने का समाज में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

राष्ट्रपति को नया मतदाता पहचान-पत्र सौंपा

राष्ट्रपति को नया मतदाता पहचान-पत्र सौंपा

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मंगलवार को यहां राष्ट्रपति भवन में दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी कृष्णमूर्ति ने उनका नया मतदाता पहचान-पत्र सौंपा। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले 10 नवंबर को कृष्णमूर्ति राष्ट्रपति भवन गए थे, ताकि राष्ट्रपति मुर्मू के मतदाता पहचान पत्र में उनका पता बदला जा सके।
पहले उनके मतदाता पहचान पत्र पर ओडिशा का पता था। 
राष्ट्रपति कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री पी कृष्णमूर्ति ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उनका मतदाता पहचान पत्र सौंपा।’’ मूल रूप से ओडिशा की निवासी मुर्मू ने पिछले साल 25 जुलाई को भारत की 15वीं राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी।

दिल्ली का सहयोग करने के लिए वाशिंगटन तैयार

दिल्ली का सहयोग करने के लिए वाशिंगटन तैयार

अखिलेश पांडेय 
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने मंगलवार को यहां कहा कि भारत के खुद के अंतरिक्ष स्टेशन निर्माण में नई दिल्ली का सहयोग करने के लिए वाशिंगटन तैयार है। भारत यात्रा पर आए नेल्सन ने कहा कि अमेरिका और भारत अगले साल के अंत तक एक भारतीय अंतरिक्ष यात्री को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजने की योजना पर काम कर रहे हैं।
नेल्सन ने यहां संवाददाताओं से कहा, "अंतरिक्ष यात्री का चयन इसरो द्वारा किया जाएगा। नासा चयन नहीं करेगा।" उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर भारत चाहे तो अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण में नयी दिल्ली के साथ सहयोग करने के लिए वाशिंगटन तैयार होगा। नेल्सन ने कहा, "हमें उम्मीद है कि उस समय तक एक वाणिज्यिक अंतरिक्ष स्टेशन होगा। मुझे लगता है कि भारत 2040 तक एक वाणिज्यिक अंतरिक्ष स्टेशन चाहता है।
अगर भारत चाहता है कि हम उसके साथ सहयोग करें, तो निश्चित रूप से हम उपलब्ध होंगे। लेकिन यह भारत पर निर्भर है।" प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसरो से 2035 तक एक भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन बनाने और 2040 तक चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों को उतारने का लक्ष्य रखने को कहा है।
नेल्सन ने मंगलवार को विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात की तथा उनका अंतरिक्ष क्षेत्र के व्यापारिक दिग्गजों के साथ बैठक के लिए मुंबई जाने का कार्यक्रम है। उनका बेंगलुरु में इसरो मुख्यालय का दौरा करने और भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा से भी मिलने का कार्यक्रम है।

2 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन होगा

2 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन होगा

02 दिसंबर को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन

कौशाम्बी। जिला सेवा योजन, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में 02 दिसम्बर 2023 को कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केन्द्र भगवती टावर, सरांय अकिल के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला सेवा योजन अधिकारी गौतम घोष ने देते हुए बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर चयन की कार्यवाही की जायेगी। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी विभाग की वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है।
राजकुमार

आत्महत्या के मामले में 5 पुलिसकर्मी निलंबित

आत्महत्या के मामले में 5 पुलिसकर्मी निलंबित 

संदीप मिश्र 
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के चिलबिला बाजार में ब्यूटी पार्लर संचालिका कंचन जायस के आत्महत्या के मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने चिलबिला चौकी प्रभारी शेष नाथ यादव समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कोतवाली नगर के चिलबिला चौकी क्षेत्र के चिलबिला बाजार की कंचन जायसवाल के घर जमीन व दुकान में भाई-भाई के बीच बंटवारे से आहत होकर कल रविवार को दिन में लगभग दस बजे अपने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी , घटना से अक्रोशित उसके परिजनों व बाजार के लोगो ने प्रयागराज से अयोध्या हाई वे पर धरना देकर लगभग छह घंटे तक वाहनों के आवागमन को अवरूद्ध कर दिया था और स्थानीय पुलिस पर कंचन को परेशान कर रहे आरोपियों को बढ़ावा देने , पक्षपात करने और समय रहते किसी प्रकार की कार्यवाही न करने का आरोप लगाया था और एक सुसाइड नोट भी लिखकर आत्महत्या की थी। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों के निलंबन की कार्यवाही सी ओ सिटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद की है।

काले कपड़े पहनकर सदन में पहुंचे विधायक

काले कपड़े पहनकर सदन में पहुंचे विधायक 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के विधायक काले कपड़े पहनकर सदन में पहुंचे। एक सपा विधायक साइकिल पर सवार होकर जब सड़क पर निकले तो वह आकर्षण का केंद्र बने दिखाई दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विपक्ष द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र पहले दिन 10 विधायकों को लेकर रखें गए शोक प्रस्ताव के बाद स्थगित कर दिया गया है। 
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के विधायक काले कपड़े पहनकर पहुंचे थे। सपा के एक अन्य विधायक जाहिद बेग साइकिल चलाते हुए जब विधानसभा परिसर में दाखिल हुए तो वह आकर्षण का केंद्र बने दिखाई दिए, क्योंकि उनके कुर्ते पर लिखा हुआ था बहुत हुआ भ्रष्टाचार होश में आओ योगी सरकार। यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सदन में पहुंचे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा है कि सत्र के दौरान विपक्ष की ओर से पूछे गए सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा। क्योंकि पहले सदन में जहां सदस्यों के बीच मारपीट की घटनाएं होती थी, लेकिन पिछले 6 साल से सदन गरिमा पूर्ण तरीके से चल रहा है। सत्र शुरू होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक रहे अशोक टंडन व अन्य पूर्व सदस्यों के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। 10 विधायकों को लेकर शोक प्रस्ताव रखा गया, जिसके चलते सदन बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

1. अंक-39, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. बुधवार, नवंबर 29, 2023

3. शक-1945, माघ, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:36, सूर्यास्त: 05:18।

5. न्‍यूनतम तापमान- 16 डी.सै., अधिकतम- 29+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन

शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन 

धर्मा देवी इण्टर कॉलेज में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन 

अभिभावकों से अपील किया कि छात्र एक पूंजी हैं, छात्र हित मे वह निवेश करें

कौशाम्बी। धर्मा देवी इण्टर कॉलेज केन कनवार में 27 नवम्बर को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। ग्रामीण परिवेश में छात्रों की सफलता में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों का दायित्व भूमिका विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश कुमार विश्वकर्मा रहें।कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में गोष्टी में दिए गए विषय को बहुत ही उपयुक्त बताया तथा अभिभावकों से यह अपील किया कि छात्र हित मे वह निवेश करें और छात्र एक पूंजी हैं यदि हम इन पर अच्छे से ध्यान दें तो यह एक अच्छे नागरिक बन सकते हैं। 
इस संगोष्ठी में कृष्ण प्रकाश त्रिपाठी, अतुल कुमार, रवि कुमार वैश्य, राजेश कुमार, राम नारायण एवं हरिश्चंद्र आदि अभिभावकों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रामकिरण त्रिपाठी ने विद्यालय की उपलब्धियों तथा विद्यालय संचालन में उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों को अभिभावकों के समक्ष साझा किया तथा आए हुए समस्त अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर समस्त शिक्षक बन्धु एवं शिक्षिकाएं बहने उपस्थित रहीं।
राजकुमार

डिवाइडर से टकराई बस, एक दर्जन यात्री घायल

डिवाइडर से टकराई बस, एक दर्जन यात्री घायल 

इकबाल अंसारी 
भरतपुर। उत्तर प्रदेश के औरैया से गुजरात के अहमदाबाद जा रही एक स्लीपर कोच बस के आज भरतपुर के चिकसाना थाना इलाके में डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से एक दर्जन यात्री घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 40 यात्रियों को लेकर औरैया से अहमदाबाद जाने के लिए रवाना हुई स्लीपर कोच बस तेज गति से चलते हुए आज अलसुबह नेशनल हाईवे आगरा-जयपुर पर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई जिससे बस में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
कुछ देर बाद मौके पर पुलिस और एंबुलेंस आ गई। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। घटना में 3 बच्चे, 4 महिलाएं और 5 पुरुष घायल हुए हैं। बाकी यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं। घायल हुए ज्यादातर लोग औरैया के रहने वाले हैं।

3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने नदी में डुबकी लगाई

3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने नदी में डुबकी लगाई 

संदीप मिश्र 
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में पौराणिक नगरी चित्रकूट में सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाकर आदिदेव शंकर की पूजा अर्चना की और कामदगिरि की परिक्रमा लगाई।
रामघाट में भरत मंदिर के महंत दिव्य जीवन दास ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा में स्नान करने एवं भगवान भोलेनाथ में जल चढ़ाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है एवं जीवन में सुख समृद्धि आती है। आज के दिन किया जाने वाला दान का लाभ कई गुना अधिक बढ़ जाता है।
चित्रकूट में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। संतोषी अखाड़ा के श्री महंत राम जी दास महाराज ने बताया कि चित्रकूट में श्रद्धालुओं की संख्या बीते तीन वर्षों में दो गुना से ज्यादा हो गई है। चित्रकूट की सीमा उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश मैं पड़ती है। लेकिन मध्य प्रदेश में पड़ने वाले चित्रकूट का समुचित विकास नहीं हो पाया है। 
जबकि उत्तर प्रदेश में पडने वाले चित्रकूट की सीमा का भरपूर विकास हुआ है। उन्होंने चिंता जताई है कि मध्य प्रदेश के हिस्से में विकास की दृष्टि से अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ध्यान देना होगा क्योंकि मध्य प्रदेश में रहने वाले श्रद्धालुओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

बेमौसम बारिश, बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत

बेमौसम बारिश, बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। अहमदाबाद, गुजरात के विभिन्न हिस्सों में हुई बेमौसम बारिश के दौरान बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को गुजरात के विभिन्न शहरों में खराब मौसम और बिजली गिरने से लोगों की मौत होने पर शोक व्यक्त किया और कहा कि स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा है। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) के एक अधिकारी के अनुसार, गुजरात के विभिन्न हिस्सों में वर्षाजनित हादसों में अब तक 20 लोगों की मौत होने की सूचना मिली है। इन सभी लोगों की मौत बेमौसम बारिश के दौरान बिजली गिरने से हुई।
एसईओसी अधिकारी ने बताया कि दाहोद जिले में चार, भरूच में तीन, तापी में दो और अहमदाबाद, अमरेली, बनासकांठा, बोटाद, खेड़ा, मेहसाणा, पंचमहल, साबरकांठा, सूरत, सुरेंद्रनगर और देवभूमि द्वारका में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।
शाह ने रविवार रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘गुजरात के विभिन्न शहरों में खराब मौसम और बिजली गिरने से कई लोगों की मौत होने की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है। इस त्रासदी में अपने प्रियजन को खोने वाले लोगों को जो अपूरणीय क्षति हुई, उसके लिए मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि सोमवार को बारिश कम होने की संभावना है।
एसईओसी द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, गुजरात की 252 तालुका में से 234 में रविवार को बारिश हुई। सूरत, सुरेंद्रनगर, खेड़ा, तापी, भरूच और अमरेली जिलों में 16 घंटे में 50-117 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और फसल को नुकसान हुआ।
प्रदेश की तर्ज पर बनेगी असम और पश्चिम बंगाल की चुनावी घोषणा पत्र, ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस छतीसगढ़ के पदाधिकारियों ने दिए टिप्स
राजकोट के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि हुई।
अधिकारियों ने बताया कि बारिश से फसलों के नुकसान के अलावा सौराष्ट्र क्षेत्र के मोरबी जिले में फैक्टरियां बंद किए जाने से सिरेमिक उद्योग भी प्रभावित हुआ।
आईएमडी के अहमदाबाद केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा कि सोमवार को बारिश कम होगी और दक्षिण गुजरात एवं सौराष्ट्र जिलों के कुछ हिस्सों में केंद्रित रहेगी।

चीन में रहस्यमय वायरस की एंट्री, गाइडलाइन

चीन में रहस्यमय वायरस की एंट्री, गाइडलाइन 

अखिलेश पांडेय 
बीजिंग। अभी कोरोना की मार से चीन बाहर भी नहीं निकला था कि इस बार रहस्यमय वायरस ने चीन के बच्चों पर अटैक करना शुरू कर दिया है। डबल्यूएचओ ने इसके बढ़ते खतरे को देखते हुए गाइडलाइन जारी कर दी है। गौरतलब है कि साल 2019 में कोविड-19 नाम की बीमारी ने चीन से निकलकर पूरी दुनिया को अपने लपेटे में ले लिया था। पूरी दुनिया कोरोना काल में लगातार होती रही मौतों से जूझती रही। अब चीन में एक और रहस्यमय वायरस ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इस बार इस रहस्यमय बीमारी ने छोटे बच्चों पर अटैक किया है। बताया जाता है कि चीन के उत्तर पूर्वी इलाके में स्थित लिया ओलिंग प्रांत और बीजिंग में इस बीमारी का ज्यादा प्रकोप देखने को मिल रहा है। यह बीमारी बच्चों को अपनी जकड़न में ले रही है। बताया जा रहा है कि इस बीमारी के दौरान बच्चों के फेफड़ों में सूजन और तेज बुखार जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। इसका इस वायरस का नाम रहस्यमय निमोनिया वायरस बताया जा रहा है। 
इस बीमारी में बच्चों को तेज खांसी, बुखार और फेफड़ों में सूजन जैसी समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। अब चीन ने इस रहस्यमय बीमारी के बढ़ते दायरे को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। इधर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ( WHO ) भी इस बीमारी के प्रकोप को देखते हुए अलर्ट मोड पर है तथा उसने चीन से पूरी रिपोर्ट WHO के सामने प्रस्तुत करने को कहा है।

क्रीमिया को जोड़ने वाली सुरंग बनाने पर विचार

क्रीमिया को जोड़ने वाली सुरंग बनाने पर विचार 

अखिलेश पांडेय 
बीजिंग/मास्को। रूस और चीन मिलकर पानी के नीचे क्रीमिया को जोड़ने वाली एक सुरंग बनाने पर विचार कर रहे हैं। यह सुरंग दोनों देशों के बीच एक अभूतपूर्व सहयोग स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा‌। रिपोर्ट के अनुसार, रूस क्रीमिया के लिए एक सुरक्षित परिवहन मार्ग बनाने का इच्छुक है।
रिपोर्ट के अनुसार, रूस केर्च जलडमरूमध्य पर अपने 11 मील लंबे पुल के विकल्प के रूप में विकल्प तलाश रहा है। यूक्रेन पर मॉस्को के हमले के बाद से इस पुल पर कई बार बमबारी की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, चीनी रेलवे निर्माण निगम सीआरसीसी ने इस परियोजना में अपनी रूचि दिखाई है और उसने रूस के साथ एक संघ का गठन किया है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

1. अंक-38, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. मंगलवार, नवंबर 28, 2023

3. शक-1945, माघ, कृष्ण-पक्ष, तिथि-प्रतिपदा, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:36, सूर्यास्त: 05:18।

5. न्‍यूनतम तापमान- 15 डी.सै., अधिकतम- 26+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...