रविवार, 24 मार्च 2024

'पुरातन छात्र सम्मान' समारोह का आयोजन

'पुरातन छात्र सम्मान' समारोह का आयोजन 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में 'पुरातन छात्र सम्मान' समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर पं0 संजीव शंकर, फरियाद राना, अनंगपाल राठी, संदीप मलिक, अनिल शास्त्री, अनिल आर्य, प्रेरक जैन, मिताशी जैन, चन्द्रपाल सिंह, कैप्टन प्रवीन चौधरी, कुलदीप सिवाच, चन्द्रवीर सिंह, पंकज धीमान, देवेन्द्र दहिया, प्रत्यूष गोयल, नीरज बालियान, विद्यालय अध्यक्ष रीटा दहिया एवं प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में संगीतकार कुशल कुमार ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की व सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों और पुरातन छात्रों का मधुर संगीत के माध्यम से मनोरंजन किया। कांटो पे चलकर मिलेगी, तुझे राहे बहार की, गीत के द्वारा छात्रों को जीवन में आगे बढने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में 2004 से 2022 तक के छात्रों को बैज, अंगवस्त्र पहनाकर व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनंगपाल राठी ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रवेन्द्र दहिया अलग-अलग रचनात्मक कार्य करते रहते है, उनकी रचनात्मक कार्यशैली का मैं तहे दिल से आभार व धन्यवाद करता हूँ व सभागार में उपस्थित सभी पुरातन छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।  पुरातन छात्र मोन्टी, मानसी, पारस चौधरी, नियाजुद्दीन त्यागी, शशांक कौशिक, प्रवेज ने अपने विचार प्रस्तुत किये। अभिभावक अनिल सैनी ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि मैं होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल से शुरूआत से जुडा हुआ हूँ तब से लेकर आज तक मैं इस विद्यालय में परिवर्तन पर परिवर्तन देख रहा हूँ, प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया के अथक प्रयासों से आज विद्यालय का नाम जिले के अग्रणीय विद्यालयों में है। पं0 संजीव शंकर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए पुरातन छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कैप्टन प्रवीन चौधरी प्रधानाचार्य, जनता इ0कालेज, भोकरहेडी ने पुरातन छात्रों को सम्बोधित करते हुए बताया कि पुरातन छात्रों को विद्यालय से विद्यालय से विशेष लगाव होता है और भविष्य में विद्यार्थियों को कामयाब व सफल होकर समाज व विद्यालय के लिए उत्कर्ष कार्य व सहयोग करना चाहिए। चन्द्रपाल सिंह ने छात्रों से रूबरू होकर बताया कि आप छात्र किसी भी कार्य में लगे हो चाहे व्यापार या सरकारी नौकरी हो इस विद्यालय परिवार की मेहनत व अथक प्रयासों का फल है। गुरूजन समाज का दर्पण है, अतः हम सभी को गुरूजनों का आदर व सम्मान करना चाहिए। अन्त में अनिल आर्य ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। अनिल शास्त्री ने अमर शहीदों को याद करते हुए राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया। मंच का संचालन प्रवेन्द्र दहिया व आजाद सिंह संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जितेन्द्र कुमार, धीरज बालियान, नितिन बालियान, शुभम कुमार, मनोज त्यागी, विजय पंवार, राधेश्याम, अजीत सिंह, सतकुमार, सचिन कश्यप, अमित कुमार, रजनी शर्मा, रीना चौहान, सुरेखा, इन्दु सहरावत मौजूद रहें।

मुंबई: फिल्म 'साइलेंस 2' का टीजर रिलीज

मुंबई: फिल्म 'साइलेंस 2' का टीजर रिलीज

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी की आने वाली फिल्म 'साइलेंस 2' का टीजर रिलीज हो गया है। मनोज वाजपेयी ने वर्ष 2021 में प्रदर्शित फिल्म 'साइलेंस: कैन यू हियर इट?' में काम किया था। इस फिल्म में मनोज वाजपेयी ने एसीपी अविनाश का किरदार निभाया था। मनोज बाजपेयी अब 'साइलेंस: कैन यू हियर इट?' के सीक्वल 'साइलेंस 2: नाइट आउल बार शूटआउट' में नजर आयेंगे। इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। मनोज बाजपेयी ने 'साइलेंस 2: नाइट आउल बार शूटआउट' का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो के साथ मनोज वाजपेयी ने कैप्शन में लिखा, क्रिमिनल्स को दोबारा साइलेंट करने, एसीपी अविनाश फिर से आ रहा है।वीडियो की शुरुआत एक सवाल से होती है, 'अपराध अपने चरम पर है, कहां हैं एसीपी अविनाश?' मनोज बाजपेयी के हाथ में एक पेपर होता है, जिसमें उनका ही आर्टिकल छपा हुआ है। न्यूज चैनल में भी एसीपी छाए हुए हैं और सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर वह कहां हैं? फिर मनोज बाजपेयी मुड़कर कहते हैं, इन्होंने मुंबई को क्राइम कैपिटल बना दिया है। सीरियल किलर्स, हाई-प्रोफाइल मर्डरर्स, कॉपीकैट पैटर्न्स और पता नहीं क्या-क्या ?

विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया

विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया

पंकज कपूर 
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग की माने तो प्रदेश के कई जिलों में बारिश-बिजली गिरने के आसार है। अगले दो दिन मौसम ऐसे ही रहने के आसार है। टिहरी देहरादून सहित 10 जिलों के लिए  येलो अलर्ट जारी किया गया है। गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। आइए जानते है आपके जिले में मौसम कैसा रहने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर,तथा अल्मोड़ा, जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसा तथा कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 25 मार्च को एक बार फिर पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं बरसात होने और शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की बात कही है।
मौसम विभाग ने 27 मार्च को भी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, बागेश्वर, तथा पिथौरागढ़ जनपदों में वर्षा होने की संभावना व्यक्त करते हुए इन जनपदों में उच्च हिमालय क्षेत्र में 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थान में बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी होने की भी बात कही है। इन जनपदों में बिजली चमकने के दौरान एडवाइजरी जारी कर बताया कि बिजली गिरने से जान माल की हानि हो सकती है। ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की बात कही गई है।

कौशाम्बी: 'रंगोत्सव' कार्यक्रम आयोजित हुआ

कौशाम्बी: 'रंगोत्सव' कार्यक्रम आयोजित हुआ

एनडी कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम रिजल्ट प्राइज वितरण और सांस्कृतिक संध्या

संस्थान के अध्यक्ष पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि छात्र-छात्राओं के अंदर पढ़ाई के साथ-साथ अन्य विभागों में भी एक्सपर्ट होना चाहिए

कौशाम्बी। भरवारी स्थित एनडी. कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में दिनांक 23 मार्च को रिजल्ट वितरण के साथ-साथ रंगोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। विद्यालय में आयोजित रंगोत्सव कार्यक्रम, रिजल्ट प्राइज वितरण और सांस्कृतिक संध्या ने छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान किया और उन्हें अपनी विचारशीलता और प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका दिया। इन कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने अपनी स्थायित्व, कला और सांस्कृतिक प्रवृत्ति का प्रदर्शन कर विद्यालय को समृद्ध किया। रंगोत्सव कार्यक्रम में जहां एक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखर रही थी वही कार्यक्रम में होली के गीतों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया और रिजल्ट प्राइज वितरण समारोह में छात्रों की मेहनत और समर्पण की सराहना की गई। सांस्कृतिक संध्या में नृत्य, संगीत और नाट्य के बेहतरीन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन सभी कार्यक्रमों में शिक्षकों का बेहद महत्वपूर्ण योगदान रहा, जो छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते रहे और उनकी प्रतिभा का संवर्धन किया। रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपने संदेश में कहा कि इस प्रकार का आयोजन छात्राओं के अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर निकलने का एक माध्यम होता है। हर छात्र-छात्राओं के अंदर पढ़ाई के साथ-साथ अन्य विभागों में भी एक्सपर्ट होना चाहिए। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि बच्चों पढ़ाई ही एकमात्र साधन होता है। जो सफलता की ओर लेकर जाता है। बिना पढ़ाई के व्यक्ति शून्य होता है। बिना शिक्षा के कभी भी समाज देश का विकास संभव नहीं है। इसलिए सभी लोग पढ़ाई में मेहनत करें और अपने स्कूल का ,समाज का ,परिवार का नाम ऊंचा करें संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती सीमा पवार ने अपने संदेश में कहा कि विद्यालय द्वारा इस प्रकार के आयोजन छात्र-छात्राओं को सांस्कृतिक और शैलीक परिप्रेक्ष्य में सक्षम बनाता है। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को मनोरंजन के साथ-साथ उनके विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है। संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर मयंक कुमार मिश्रा ने अपने संदेश में कहा कि इस प्रकार की आयोजन से निश्चित तौर पर छात्र-छात्राओं के अंदर अपने संस्कृति सभ्यता की ओर जाने की जागरूकता बढ़ती है और निश्चित तौर पर जिस देश ने अपनी संस्कृति अपनी सभ्यता को सहेज कर नहीं रखा धीरे-धीरे वह देश विलुप्त हो गया। एनडी कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज जहां एक और अपनी एकेडमिक के लिए पूरे जिले में प्रसिद्ध है। वही अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों के अंदर देश के प्रति समर्पण की भावना समाज के अंदर शिक्षा के प्रति जागरूकता जैसे अभियानों में काम कर रही है।
कार्यक्रम में मुख्य तौर पर चीफ गेस्ट के रूप में रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता की हृदयकार्णिका पुत्रियां रिद्धि और सिद्धि ,वाइस चेयरपर्सन सपना गुप्ता फाउंडर केपीएस देवबाबू गुप्ता तानिया गुप्ता प्रेमचंद गुप्ता कोऑर्डिनेटर नितेश सचिन त्रिपाठी रंजीत सिंह शैलेंद्र सिंह रुखसार खान सुमन कुशवाहा गायत्री चावला उर्वशी गुप्ता रूपल सिमरन हिमांशु पांडे शिवम त्रिपाठी मनोज गुप्ता विवेक मौर्य संध्या चौधरी रश्मि केसरवानी साक्षी मिश्रा यशवी केसरवानी बद्री विशाल शुक्ला मयंक जायसवाल सुधांशु अंबुज  श्रीवास्तव सुमित श्रीवास्तव मधु राजेश श्रीवास्तव आदि समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
गणेश साहू

बसपा ने 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया

बसपा ने 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। बहुजन समाजवादी पार्टी ने रविवार को 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में बसपा ने सात मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया है। इसमें सहारनपुर सीट पर सपा-कांग्रेस गठबंधन के इमरान मसूद के सामने माजिद अली को उतारा गया है। कैराना लोकसभा सीट इकरा हसन के सामने श्रीपाल सिंह होंगे। मुजफ्फरनगर सीट से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से विजेन्द्र सिंह मैदान में होंगे। नगीना (SC) से सुरेन्द्र पाल सिंह को बसपा से टिकट मिला है। मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी को प्रत्याशी बनाया है। रामपुर सीट से जीशान खान चुनाव लड़ेंगे।
सम्भल लोकसभा सीट से शौलत अली को उतारा है। यह शफीकुर्रहमान बर्क के के उत्तराधिकारी जियाउर्रहमान को टक्कर देंगे। अमरोहा लोकसभा सीट से बसपा ने मुजाहिद हुसैन को प्रत्याशी बनाया है। इनका मुकाबला भाजपा के कंवर सिंह तवर और सपा-कांग्रेस गठबंधन के दानिश अली से होगा।

सहारनपुर सीट से माजिद अली
कैराना लोकसभा सीट से श्रीपाल सिंह
मुजफ्फरनगर सीट से दारा सिंह प्रजापति
बिजनौर लोकसभा सीट से विजेन्द्र सिंह
नगीना (SC) सीट से सुरेन्द्र पाल सिंह
मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी
रामपुर से जीशान खान
संभल से शौलत अली
अमरोहा से मुजाहिद हुसैन
मेरठ से देववृत्त त्यागी
बागपत से प्रवीण बंसल
गौतमबुद्ध नगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी
बुलंदशहर (SC) से गिरीश चन्द्र जाटव
आंवला से आबिद अली
पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू
शाहजहांपुर (SC) से डा. दोदराम वर्मा।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-156, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. सोमवार, मार्च 25, 2024

3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-प्रतिपदा, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 19 डी.सै., अधिकतम- 24+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

विदेश राज्य मंत्री ने भारत का प्रतिनिधित्व किया

विदेश राज्य मंत्री ने भारत का प्रतिनिधित्व किया  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/येरेवान। आर्मेनिया की राजधानी में 9-11 सितंबर के बीच आयोजित येरेवन...