सोमवार, 8 नवंबर 2021
भाजपा ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं
ग्रुप-डी के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी
चेन्नई। तमिलनाडु में चेन्नई और उत्तरी जिलों समेत अन्य क्षेत्रों में सोमवार को भी बारिश जारी है और इसी बीच अधिकारियों ने एहतियाती कदम उठाते हुए संवेदनशील इलाकों में बिजली की आपूर्ति रोक दी। चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपेट और वेल्लोर समेत अन्य उत्तरी जिलों के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार को सुबह से ही हल्की से मध्यम और रूक-रूक कर बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व में और पड़ोसी दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसके प्रभाव से बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व और आसपास के हिस्से में अगले 24 घंटे में कम दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका है।
हिमाचल में पहली बार धान की खरीद शुरू हुईं
श्रीराम मौर्य शिमला। हिमाचल प्रदेश में पहली बार धान की खरीद शुरू की गई है। जिसके लिए सिरमौर जिला के पांवटा साहिब और कालाअंब में मंडियां खोली गई है। जिसमें एफसीआई द्वारा धान की खरीद की जा रही है। विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मंडियों के निर्माण के लिए और सुविधाएं बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए हैं। सिरमौर ज़िला के किसानों की मांग को देखते हुए एक और मंडी खोलने का निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा विधायक के आग्रह पर लिया गया है।विधायक बिंदल ने कहा कि यह मंडी माजरा उपतहसील के गांव क्यारदा में नोटिफाई कर दी गई है। अति शीघ्र धान की खरीद यहां शुरू की जाएगी। इसके लिए सारी व्यवस्थाएं जुटाई गई हैं और एफसीआई के खरीद अधिकारी का इंतजार रहेगा। जो कांगड़ा से आने वाले हैं। विधायक ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस मंडी के खुलने से सिरमौर के किसानों को राहत मिलेगी।
जौनपुर: जमीनी विवाद हत्या में तब्दील हुआ
मुंबई: एसआईटी टीम की तरफ से समन भेजा
सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता: राहुल
हत्या के प्रयास के अपराधियों की पहचान की
‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई वायु गुणवत्ता
26 मैचों में अजय रिकार्ड तक पहुंचने से रोका
26 मैचों में अजय रिकार्ड तक पहुंचने से रोका
मोहम्मद रियाज लंदन। वेस्ट हैम ने लिवरपूल को 3-2 से हराकर उसे न सिर्फ 26 मैचों में अजय रहने के क्लब के रिकार्ड तक पहुंचने से रोका। बल्कि प्रीमियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में शीर्ष तीन से भी बाहर कर दिया। लंदन स्टेडियम में रविवार को खेले गये इस मैच में वेस्ट हैम के दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था। उसकी इस जीत में लिवरपूल के गोलकीपर एलिसन बेकर का भी योगदान रहा। बेकर ने खेल के चौथे मिनट में पाब्लो फोरनैल्स के कार्नर को रोकने की कोशिश की लेकिन इस प्रयास में वह आत्मघाती गोल कर बैठे। ट्रेंट अलेक्सांद्र अर्नाल्ड ने 41वें मिनट में बराबरी का गोल दागा लेकिन फोरनैल्स ने 67वें और कुर्ट जोमा ने 74वें मिनट में गोल करके वेस्ट हैम को 3-1 से आगे कर दिया। लिवरपूल के लिये डियोक ओरिगी ने 83वें मिनट में गोल किया लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हो पाया।
शतरंज प्रतियोगिता में 5वांं स्थान हासिल किया
रीगा। भारतीय स्टार द्रोणवल्लि हरिका ने फिडे महिला ग्रैंड स्विस शतरंज प्रतियोगिता के 11वें और आखिरी दौर में यूक्रेन की शीर्ष वरीयता प्राप्त मारिया मुजिचुक को ड्रा पर रोककर पांचवां स्थान हासिल किया और अगले महिला ग्रां प्री चक्र के लिये क्वालीफाई किया। हरिका चौथी वरीय खिलाड़ी के रूप में प्रतियोगिता में उतरी थी। उन्होंने मुजिचुक से 31 चाल के बाद अंक बांटे। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल सात अंक हासिल किये और वह अजेय रही। हरिका यूक्रेन की खिलाड़ी के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर थी लेकिन टाई ब्रेक स्कोर के आधार पर उन्हें पांचवां स्थान मिला। इस बीच हाल में महिला ग्रैंडमास्टर बनने वाली 19 वर्षीय वनिका अग्रवाल ने तीन जीत, सात ड्रा और एक हार के साथ 6.5 अंक हासिल किये और वह 14वें स्थान पर रही। उन्होंने अपनी आखिरी बाजी ड्रा खेली। ओपन वर्ग में भारतीय ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन 6.5 अंकों के साथ 18वें स्थान पर रहे।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
राजनीति, जेपीसी की मांग पर जोर देगी 'कांग्रेस'
राजनीति, जेपीसी की मांग पर जोर देगी 'कांग्रेस' अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। अडाणी मामलें की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीस...
-
यूपी में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा: परिषद संदीप मिश्र/बृजेश केसरवानी लखनऊ/प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओ...
-
700 से ज्यादा पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाए अखिलेश पांडेय सीडनी/नई दिल्ली। एक रियलिटी टीवी स्टार ने अपने सेक्स एडिक्शन ...
-
यूपी में भी प्रेमिका के 6 टुकड़े कर फेंका: पुनरावृति शैलेंद्र श्रीवास्तव आजमगढ़। दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस की तर्ज पर ही उ...