बुधवार, 7 अप्रैल 2021
मास्क व टीकाकरण हेतु जागरूकता, दिशा-निर्देश
हर शख्स को वैक्सीन लगाई जाएगी: बाइडेन
वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा, कि 19 अप्रैल से 18 साल और उससे अधिक उम्र के हर शख्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। इससे पहले ये 1 मई से होना था। लेकिन, बाइडेन ने इसे दो हफ्ते पहले यानी, 19 अप्रैल से शुरू करने का ऐलान किया है। ऐलान करने से पहले बाइडेन ने देशभर के वरिष्ठ नागरिकों से वैक्सीनेशन कराने की अपील की। साथ ही बाइडेन ने कहा कि अमेरिका कोरोना वैक्सीन की 150 मिलियन डोज लगाने और 62 मिलियन लोगों को पूरी तरह से वैक्सीनेशन करने वाला पहले देश है। बाइ़डेन ने कहा कि जब से उन्होंने राष्ट्रपति का पद संभाला है। तब से 65 साल से अधिक उम्र के 75 फीसदी से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं।
कोरोना से बचाव करते हुए जारी रहेगा 'आंदोलन'
सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बुधवार को कहा कि तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को सरकार कमजोर नहीं समझे और यह आंदोलन अब धीरे-धीरे पूरे देश में फैल रहा है। टिकैत ने यहां पत्रकारों से कहा कि जब तक तीन नये कृषि कानूनों को निरस्त नहीं किया जाता। तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा, ”किसानों के आंदोलन का निष्कर्ष तो सरकार को निकालना है। हमारा काम तो आंदोलन करना है। सरकार किसानों को कमजोर नहीं समझे। सरकार को इन तीनों कानूनों को वापस लेना होगा।”कोरोना से बचाव करते हुए 'आंदोलन' जारी रहेगा।
स्पेस फोर्स में लगातार, ताकत में इजाफा किया
कार्यस्थलों पर टीकाकरण की अनुमति देगीं सरकार
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। सरकार 11 अप्रैल से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सरकारी एवं निजी कार्यस्थलों पर कोविड-19 टीकाकरण की अनुमति देगी। जहां करीब 100 पात्र लाभार्थी होंगे। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मुख्य सचिवों को लिखे एक पत्र में कहा कि अर्थव्यवस्था के संगठित क्षेत्र में 45 वर्ष से अधिक उम्र की काफी आबादी है और कार्यालयों (सरकारी एवं निजी) या निर्माण एवं सेवा में औपचारिक व्यवसाय में शामिल है।भूषण ने पत्र में कहा, “इस आबादी तक टीकों की पहुंच बढ़ाने के क्रम में, कोविड-19 टीकाकरण सत्रों को मौजूदा कोविड टीकाकरण केंद्र के साथ जोड़ कर उन कार्यस्थलों (सरकारी एवं निजी दोनों) में आयोजित किया जा सकता है। जहां करीब 100 पात्र एवं इच्छुक लाभार्थी हैं।”
अंबानी के बड़ें बेटे ने की 'लॉकडाउन' की खिलाफत
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। उद्योगपति अनिल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी ने कोविड-19 संक्रमण में बढ़ोतरी के बीच लॉकडाउन के नए दौर की खिलाफत करते हुए कहा, कि इस तरह की रोकथाम का संबंध स्वास्थ्य से नहीं, बल्कि नियंत्रण से होता हैं और इससे समाज तथा अर्थव्यवस्था की कमर टूट जाएगी। रिलायंस कैपिटल लिमिटेड के 29 वर्षीय पूर्व कार्यकारी निदेशक ने कई ट्वीट करके कहा कि नए आंशिक लॉकडाउन के नियम छोटे कारोबारियों और दिहाड़ी मजदूरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ”पेशेवर अभिनेता अपनी फिल्मों की शूटिंग जारी रख सकते हैं। पेशेवर क्रिकेटर देर रात तक अपना खेल खेल सकते हैं। पेशेवर राजनेता लोगों की भीड़ के साथ अपनी रैलियों को जारी रख सकते हैं। लेकिन आपका कारोबार जरूरी नहीं है। आप अभी भी नहीं समझे?” उन्होंने पहले भी इस तरह के प्रतिबंधों के विरोध में आवाज उठाई थी और उनकी निंदा करने वाले वीडियो और टिप्पणियों को रीट्वीट किया था। उन्होंने कहा, ”अनिवार्य कार्य का क्या मतलब है? हर व्यक्ति का काम, उसके लिए अनिवार्य है।”
दिल्ली में संक्रमण के 5,506 नए मामलें सामने आएं
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,506 नए मामले सामने आए। जो इस साल एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नए मामलों के साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,90,568 हो गए हैं। दिल्ली में कोविड-19 से 20 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 11,133 पर पहुंच गए। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के पांच हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। मंगलवार को 5,100 मामले सामने आए थे। बुलेटिन के अनुसार संक्रमण की दर बुधवार को बढ़कर 6.1 प्रतिशत हो गई। दिल्ली में अब तक 6.59 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 19,455 मरीज उपचाराधीन हैं।
कौशांबी: सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाईं जा रहीं धज्जियां
‘महीना’ वसूली को लेकर इंस्पेक्टर व सिपाही भिड़ें
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। ‘महीना’ वसूली को लेकर आबकारी इंस्पेक्टर व सिपाही आपस में भिड़ गए। कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जिला आबकारी अधिकारी (डीईओ) के सामने ही दोनों बेकाबू हो गए। जमकर लात-घूंसे चले। जिससे दोनों लहूलुहान हो गए। बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुई घटना के बाद डीईओ कार्यालय में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को शांत कराया। इंस्पेक्टर व सिपाही ने कविनगर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिहानी गेट थानाक्षेत्र के जयप्रकाश नगर में रहने वाले संदीप कुमार पुत्र सरमन सिंह आबकारी विभाग में तैनात हैं और जिले के सेक्टर-एक में तैनात हैं। उनका कहना है कि बुधवार सुबह वह जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में थे। वहां आबकारी इंस्पेक्टर सुरेश चौधरी पहले से मौजूद थे। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने उनसे महीना देने की बात कही तो उन्होंने भ्रष्टाचार करने और पैसा कमाकर देने से साफ मना कर दिया।सिपाही के मुताबिक इंस्पेक्टर ने धमकी दी कि अगर यहां रहना है तो फील्ड से उगाही कर उन्हें महीना देना ही होगा। आरोप है कि धीरे-धीरे बात बढ़ गई और इंस्पेक्टर ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट करते हुए धक्का दे दिया, जिससे उनका सिर फूट गया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आपस में भिड़े: हरियाणा
गुरुग्राम। हरियाणा कांग्रेस में लगातार गुटबाजी की खबरें सामने आती रहती है। अब गुरुग्राम में कांग्रेस के दो सीनियर नेता आपस में भिड़ गए। जो, कि कैमरे में कैद हो गए। गुरुग्राम में बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय यादव और पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया आमने सामने हो गए। इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई। आपको बता दें, कि रोहतक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम के दौरान किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस की तऱफ से रोष प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी दौरान पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव और पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं में ज्ञापन सौंपने को लेकर तकरार हो गई थी। बताया जा रहा है कि कैप्टन अजय यादव ने कहा था कि सचिवालय जाने से पहले सभी कार्यकर्ता कांग्रेस ऑफिस में मिलेंगे। लेकिन, सुखबीर कटारिया कैप्टन की बात माने बिना ही सचिवालय पहुंच गए। इसी बात पर कैप्टन आग बबूला हो गए। इस पर कैप्टन अजय यादव ने सुखबीर कटारिया से पूछा कि आपको पार्टी में कितने साल हो गए ? इस पर सुखबीर ने कहा कि उन्हें 27 हो गए हैं। इस पर कैप्टन ने कहा कि वो राजनीति में 40 सालों से हैं।
कांग्रेस के दोनों पूर्व मंत्री कार्यकर्ताओं के सामने सरेआम लड़ने लगे थे। जिसके बाद दूसरे कांग्रेस नेताओं ने आकर बात संभाली और मामला शांत कराया।
बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य का इस्तीफा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य रही प्रियंवदा सिंह तोमर ने बुधवार को सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को भेजे इस्तीफे में उन्होने आरोप लगाया कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है और महिलाओं के उत्पीड़न की घटनाओं में कोई कमी नहीं आयी है। इसके साथ ही अन्नदाता किसानों के प्रति भी भाजपा का रवैया संवेदनहीन है। प्रियंवदा ने कहा कि भाजपा सरकार कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति संवेदनहीनता का रवैया अख्तियार किए हुए है। किसान पिछले 131 दिनों से आंदोलनरत है। इस दौरान 500 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है। चूंकि, वह खुद भी किसान परिवार से ताल्लुक रखती है। लिहाजा सरकार के रवैये से बहुत नाखुश है।
उन्होने कहा कि प्रदेश में महिला उत्पीड़न की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। महिला आयोग की सदस्य होने के बावजूद वह महिलाओं को न्याय दिलाने में असमर्थ हैं। भाजपा के भीतर भी महिलाओं की उपेक्षा की जाती है। राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। तोमर ने कहा कि मैं क्षुब्ध होकर पार्टी की सदस्यता और सभी पदों से त्यागपत्र दे रही हूं। इसी के साथ नैतिकता के आधार पर राज्य महिला आयोग के सदस्य पद से भी इस्तीफा देती हूं।
कार्यकर्ता विचार-विमर्श कार्यक्रम का हुआ आयोजन
चंडीगढ़। भाजपा स्थापना दिवस के मौके पर हरियाणा के मंत्री ओमप्रकाश यादव के निवास पर कार्यकर्ता विचार विमर्श कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे प्रमुख रूप से अटेली विधायक सीताराम यादव, पूर्व वाईस चेयरमैन, हरियाणा सरकार, राणा ओबराय सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी महेंद्रगढ़ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिव मेहता, पूर्व जिला महामंत्री राजेंद्र यादव, बेगराज सैनी पूर्व जिला सचिव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा तथा परवीन मेहता ने तथा राकेश यादव ने प्रमुख तौर पर हिस्सा लिया। राज्यमंत्री यादव ने कहा आज का स्थापना दिवस सभी कार्यकर्ताओं के लिए अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने जोर देकर कहा हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपनी पार्टी की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यो को जन जन तक पहुचाया जाए। विधायक सीताराम ने भी मंत्री ओमप्रकाश यादव की बातों का समर्थन करते हुए कहा पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी को दिनरात कार्य करना चाहिए।
क्षय रोग संवेदीकरण कार्यशाला का किया आयोजन
कोरोना के मामलों को देखते हुए रैलियों पर लगीं रोक
यूपी में नाइट कर्फ्यू लगाने पर सरकार करें विचार
आरसीबी के खिलाड़ी डैनियल पाएं गए पॉजिटिव
आरबीआई ने किया 'मॉनिटरी पॉलिसी' का ऐलान
48 वर्षीय लेखिका के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज
गाज़ियाबाद के अस्पतालों में टीके के लिए मारामारी
कलयुगी पिता ने 13 वर्षीय बेटी का विवाह किया
महिलाओं के साथ छेड़छाड़, मतदाताओं से मारपीट
ममता ने दावा किया कि राज्य में हो रहे चुनावों के दौरान कम से कम 10 लोग मारे गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ प्रशासन चुनाव आयोग चला रहा है। कृपया गौर करें कि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी की मौत नहीं हो। मेरा आपसे अनुरोध है कि उन सीआरपीएफ कर्मियों पर नजर रखें जो राज्य में अभी ड्यूटी पर हैं। उन्हें महिलाओं को परेशान करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। ऐसे मामले भी हैं। जिनमें केंद्रीय बल के कर्मचारियों द्वारा लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की गयी है।
जिला योजना में 462 करोड़ 62 लाख की धनराशि
नेहा की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ की शूटिंग पूरी
अकेले होने के बावजूद भी मास्क पहनना अनिवार्य
मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में शिफ्ट किया: यूपी
'आरबीआई' ने नहीं किया ब्याज दरों में बदलाव
बचाव संबंधी उपायों को अपनाने का अनुरोध किया
भारत: 24 घंटों में 1.15 लाख से अधिक नए मामलें
5 लोगों की हत्या के 7 दिन बाद आरोपी अरेस्ट
विश्व: 1 दिन में कोरोना के 5 लाख से अधिक संक्रमित
धोनी ने की जासूसी सीरीज ‘कैप्टन 7’ की घोषणा
चुनिंदा फिल्मों में काम, लोगों को चौंकाना चाहती है
भाजपा संगठन के महामंत्री सुनील पाएं गए संक्रमित
कोहली बनें विवो के ब्रांड एंबेसडर, घोषणा की
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी विवो ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान खिलाड़ी विराट कोहली को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में यह घोषणा करते हुए कहा कि विराट शीघ्र ही अभिनेता आमिर खान के साथ उसके प्रचार प्रसार में दिखेंगे। उसने कहा कि वह जल्द ही वी सीरीज में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। आमिर खान और सारा अली खान भी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं। कंपनी ने कहा कि इनके साथ मिलकर वह अपनी पहुंच बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित
नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित सरस्वती उपाध्याय स्कंदमाता महादेवी के नवदुर्गा रूपों में से पांचवां रूप है। उनक...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
चौकी में रिश्वतखोरी का नंगा नाच, अदम्य साहस धर्मवीर उपाध्याय गाजियाबाद। गाजियाबाद की तहसील लोनी का एक अद्भुत प्रकरण संज्ञान में आया है। हो ...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...