बुधवार, 7 अप्रैल 2021

गाज़ियाबाद के अस्पतालों में टीके के लिए मारामारी

अश्वनी उपाध्याय     
गाजियाबाद। केंद्र और राज्य सरकार 45 साल और उससे अधिक की उम्र वाले सभी लोगों को टीका लगवाने के लिए लगातार अपील कर रही है। राज्य सरकार ने टीकाकरण अभियान को प्रोत्साहन देने के लिए लाटरी के माध्यम से इनाम देने की भी योजना बनाई है।
लेकिन गाज़ियाबाद जिले में स्वास्थ्य विभाग के पास टीके की कमी के कारण यहाँ लोग चाह कर भी टीका नहीं लगवा पा रहे हैं। मंगलवार को जिले में कुल 87 केंद्रों के सापेक्ष 65 सरकारी केंद्रों में 6803 और 22 प्राइवेट अस्पतालों में 2794 लोगों को टीका लगा है। सूत्रों के अनुसार गाज़ियाबाद में प्रतिदिन 18 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है, लेकिन विभाग के पास मात्र 750 डोज बची हुई हैं।
मंगलवार को संयुक्त अस्पताल में दूसरी डोज लगवाने पहुंचे एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह को लोगों ने टीका लगवाने के लिए घेर लिया। बड़ी मुश्किल से लोगों को शांत किया गया। वहीं पर निजी केंद्रों ने आरोप लगाया है कि उन्हें तीन दिन बाद भी पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। इसके चलते रोज केंद्रों पर टीका लगवाने वाले लोग हंगामा कर रहे हैं।
अब तक तीन सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर हंगामा करने के दस मामलों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुलिस को बुलाया गया है। मंगलवार को संयुक्त अस्पताल में लोगों ने हंगामा किया तो पुलिस को बुलाना पड़ गया। वैक्सीन के अभाव में कई लोग निराश होकर घर लौट रहे हैं। सीएमओ डॉ. एन के गुप्ता का दावा है कि 12 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का कोटा है। लेकिन ई-स्टोर का रिकार्ड रजिस्टर बता रहा है कि केवल 750 डोज ही उपलब्ध है। सूत्रों का कहना है कि मेरठ में ही वैक्सीन का अभाव है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...