बुधवार, 7 अप्रैल 2021

हर शख्स को वैक्सीन लगाई जाएगी: बाइडेन

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा, कि 19 अप्रैल से 18 साल और उससे अधिक उम्र के हर शख्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। इससे पहले ये 1 मई से होना था। लेकिन, बाइडेन ने इसे दो हफ्ते पहले यानी, 19 अप्रैल से शुरू करने का ऐलान किया है। ऐलान करने से पहले बाइडेन ने देशभर के वरिष्ठ नागरिकों से वैक्सीनेशन कराने की अपील की। साथ ही बाइडेन ने कहा कि अमेरिका कोरोना वैक्सीन की 150 मिलियन डोज लगाने और 62 मिलियन लोगों को पूरी तरह से वैक्सीनेशन करने वाला पहले देश है। बाइ़डेन ने कहा कि जब से उन्होंने राष्ट्रपति का पद संभाला है। तब से 65 साल से अधिक उम्र के 75 फीसदी से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...