गुरुवार, 26 अगस्त 2021

अफगानिस्तान से 13,400 और लोगों को निकाला

वाशिंगटन डीसी। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बीच देश में फंसे लोगों की निकासी के लिए अभियान चल रहा है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अमेरिका ने अफगानिस्तान से 13,400 और लोगों को निकाला है। 14 अगस्त के बाद से, अमेरिका ने लगभग 95,700 लोगों को निकालने में मदद की है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि 25 अगस्त की सुबह 3 बजे से 26 अगस्त तक सुबह 3 बजे तक, लगभग 13,400 लोगों को अफगानिस्तान से निकाला गया था। 17 अमेरिकी सैन्य उड़ानों (14 सी-17एस और 3 सी-130एस) ने काबुल से लगभग 5,100 लोगों को निकाला। इसके अलावा, 74 गठबंधन विमानों ने लगभग 8,300 लोगों को निकाला। जुलाई के अंत से, हमने लगभग 101,300 लोगों को स्थानांतरित किया गया है।

तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद अमेरिकी सेना ने अपने नागरिकों को निकालने के लिए पिछले हफ्ते हवाई अड्डे पर अपना नियंत्रण कर लिया। अमेरिका काबुल हवाई अड्डे से प्रतिदिन हजारों लोगों को देश से बाहर निकाल रहा है। सीएनएन के अनुसार, अफगानिस्तान में लगभग 150 अमेरिकी नागरिक ही बचे हैं।

सरकार को कंपनी बनाने के काम में लगीं 'भाजपा'

हरिओम उपाध्याय         

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी की तर्ज पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को कंपनी बनाने के काम में लगी है। अखिलेश यादव ने गुरूवार को कहा कि भाजपा चालाकी से लोकतंत्र पर अवैध कब्जा करने के षडयंत्र में लगी है। झूठ और छलकपट के साथ वह प्रदेश में विकास की घड़ी की सुई पीछे करना चाहती है। भाजपा को यह पता चल गया है कि जनता उसे हटाने जा रही है। जनता को लोकतंत्र बचाने के लिए पूरी सतर्कता और समझदारी से काम लेना होगा। यही आज का सबसे बड़ा राष्ट्रधर्म है।

उन्होने कहा कि भाजपा की नीति और नीयत को देखते हुए तो ऐसा लगता है कि भाजपा कम्पनी की सरकार बनाने पर तुली है। भारत में ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने सरकार बनवाई थी। भाजपा सरकार को कम्पनी बनाने के कार्य में लगी है। भाजपा का एजेंडा समाज से विषमता मिटाना नहीं, अमीरी और गरीबी के फासले को विस्तार देना है। किसान की खेती को बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में बंधक बनाना और नौजवान के भविष्य को अनिश्चितता के अंधेरे गर्त में ढकेलना है। ग्रामीण उद्योगों को मिटाकर बड़े औद्योगिक घरानों को बढ़ावा देना है। भाजपा समाजवादी व्यवस्था लागू नहीं करना चाहती है।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने किसानों को परेशानी में फंसाया है और उनके विरूद्ध अब निंदा अभियान भी चला रखा है। तथाकथित तीन कृषि सुधार कानूनों से कृषि व्यवस्था बदहाल होगी। चुनाव की बेला में भाजपा मतदाताओं को भ्रमित करने की रणनीति के तहत घोषणाओं का ढोंग और नौजवानों को राहत के ढोंगी रास्ते बताने में लग गई है। मनमानी लूट, अपराध, हत्या का रिकार्ड बनाने में भाजपा अव्वल है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। महिलाएं एवं बच्चियां सर्वाधिक अपमान जनक जीवन जीने को मजबूर है।

उन्होने कहा कि देश की राजनीति संक्रमण के दौर से गुजर रही है। स्वतंत्रता आंदोलन की सभी मान्यताएं ध्वस्त की जा रही है। संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है। अकेले समाजवादी ही भाजपा की कुनीतियों का मुकाबला कर सकते हैं। 

प्रेस क्लब के नेतृत्व में पत्रकारों का आईजी को ज्ञापन

अतुल त्यागी    
हापुड़। प्रेस क्लब के नेतृत्व में जिले के पत्रकारों ने मेरठ मंडल के आईजी प्रवीण कुमार को एक ज्ञापन सौंपा।जिसमें मांग की गई कि हमारे साथी दो पत्रकार जिनको गाजियाबाद पुलिस ने डकैती में आरोपी बनाया है। उसमें किसी टीम द्वारा निष्पक्ष जांच कराई जाए आईजी प्रवीण कुमार ने पत्रकारों को भरोसा दिलाते हुए इसमें एक उच्च अधिकारियों की टीम गठित करने का आश्वासन दिया।
प्रेस क्लब व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन इस मौके पर उपस्थित पत्रकार साथियों का धन्यवाद करते हैं।

यूपी: क्षेत्र के अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ

कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील परिसर में मंझनपुर विकासखंड क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ है। इस दौरान उप जिला अधिकारी मंझनपुर राजेश श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को मतदान से संबंधित तमाम जानकारियां देते हुए कहा कि समय सीमा के अंदर मतदाता सूची को दुरुस्त कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि इस बार निर्वाचन आयोग ने नियमों में बदलाव किया है और 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध जनों और दिव्यांग जनों को चिन्हित कराया जा रहा है। उन्हें मतदान के समय पोस्टल बैलट दिया जाएगा 80 वर्ष से अधिक के वृद्धजनों और दिव्यांग जनों को मतदान केंद्र नहीं जाना होगा। 
वह घर बैठे मतदान कर सकेंगे उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलट पेपर लेने उनके घर तक मतदान कर्मी पहुंचेंगे। इसकी तैयारी करने का निर्देश उप जिलाधिकारी ने दिया है। बीएलओ मीटिंग के दौरान वोटर कार्ड मतदाता पहचान पत्र में सही पता और पिन कोड नंबर भरे जाने के साफ निर्देश दिए गए हैं।निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि मतदाता पहचान पत्र मतदाताओं के घर सीधा डाक से भेजे जाएंगे।
कार्यक्रम में नायब तहसीलदार विनीता पांडेय रजिस्टार कानूनगो वासुदेव त्रिपाठी बीएलओ खण्ड शिक्षाधिकारी मौजूद रहे बीएलओ को अपने ड्यूटी मतदान क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक सभी बालिगों के नाम मतदाता सूची में परिवर्धित शिफ्टेड मृतक डबल को विलोपित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। मीटिंग के दौरान कहा गया है कि दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक आयूवर्ग के व्यक्तियों को चिन्ही करण करते हुए ईपी रेशियो 60%/जेंडर रेशियों902 /एज को हार्ट 4% लक्ष्य रखकर जिम्मेदारी जिम्मेदारी देते हुए निष्पक्षता से कार्य किए जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
सुशील केसरवानी 

धौलाना पुलिस द्वारा चार वाहन चोरों को अरेस्ट किया

अतुल त्यागी          
हापुड़। चार वाहन चोर गिरफ्तार चोरी की गई बाइक व पार्ट्स बरामद धौलाना पुलिस द्वारा चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी निशानदेही से विभिन्न जनपदो से चोरी की गई 7 बाइक के कटे हुए पार्ट्स बरामद एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि चेकिंग के दौरान धौलाना पुलिस ने चार वाहन चोर धौलाना निवासी अरबाज पुत्र तासीर नईम पुत्र शकील जुबेर उर्फ छोटे पुत्र अयूब व शाहरुख पुत्र मासूम को गिरफ्तार कर चोरी की गई 7 बाइके फर्जी नंबर प्लेट व पॉट्स बरामद किए हैं। 
अभियुक्त अरबाज पुत्र तहसील ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं और मेरे साथी नारायणपुर बास्का में एक दुकान में चोरी कर लाई मोटरसाइकिलओ के इंजन व चेचिस नंबर एक दूसरे में बदलकर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेच देते हैं। जिससे पकड़ में ना आ सके अभियुक्त के बताने के अनुसार अभी तो अभियुक्त को साथ लेकर बताई गई। दुकान पर दबिश दी गई तो दुकान से 3 अन्य अभियुक्तों को मय चोरी की मोटरसाइकिल व के साथ गिरफ्तार किया गया।

अफगानिस्तान से ड्रग्स की तस्करी बढ़ाने की तैयारी

श्रीनगर/काबूल। जम्मू-कश्मीर अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अब जम्मू कश्मीर में अफगानिस्तान से ड्रग्स की तस्करी बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। 
यह सूचना खुफिया एजेंसियों को लग गई है। जिसके बाद अलर्ट जारी कर दिया है। इन रिपोर्ट्स के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने सीमा से लेकर शहर तक निगरानी और चौकसी बढ़ा दी है।


पुणे: खेत में गांजे की खेती करने की इजाजत मांगीं

कविता गर्ग               
पुणे। महाराष्ट्र के सोलापुर के एक किसान ने जिला प्रशासन से अपने खेत में गांजे की खेती करने की इजाजत मांगते हुए कहा है कि प्रतिबंधित पदार्थ का बाजार में अच्छा दाम मिलता है और दावा किया है कि किसी भी कृषि उपज का कोई तय मूल्य नहीं है। जिला प्रशासन ने किसान के आवेदन को पुलिस को भेज दिया, जिसने इसे ‘पब्लिसिटी स्टंट’ (प्रचार पाने का हथकंडा) करार दिया।
गांजे की खेती ‘नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस’ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है। इसे मारिजुआना भी कहा जाता है। सोलापुर में मोहोल तहसील के किसान अनिल पाटिल ने बुधवार को सोलापुर जिला कलेक्टर को भेजे अपने आवेदन में कहा कि किसी भी फसल के लिए कोई निश्चित मूल्य नहीं है, इसलिए, कृषि व्यवसाय घाटे में चल रहा है।उन्होंने कहा कि खेती-बाड़ी मुश्किल होती जा रही है, फसल की लागत तक नहीं मिल पाती है। उनके मुताबिक, चीनी मिलो को बेचे गन्ने के बकाये का भुगतान नहीं किया गया है। बाजार में गांजे की अच्छी कीमत मिलने का दावा करते हुए पाटिल ने अपनी दो एकड़ जमीन पर इसकी खेती करने की अनुमित मांगी है। उन्होंने जिला प्रशासन से 15 सितंबर तक अपने खेत में गांजे के पौधे उगाने की इजाजत देने को कहा और ऐसा न करने पर वह यह मान लेंगे कि उन्हें इसकी अनुमित दे दी गई है और 16 सितंबर से गांजे की खेती शुरू करे देंगे।
उसने अपने आवेदन में कहा कि अगर मेरे खिलाफ गांजे की खेती के लिए कोई मामला दर्ज होता है तो प्रशासन जिम्मेदार होगा। मोहोल थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक सैकर ने कहा कि किसान का आवेदन महज एक ‘पब्लिसिटी स्टंट’ है। उन्होंने कहा कि अगर वह इस तरह के कृत्य (गांजे की खेती) करता है, तो हम उसके खिलाफ मामला दर्ज करेंगे।

सभी विपक्षी दलों के नेताओं को स्थिति की जानकारी

काबुल। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद उपजे घटनाक्रम के बीच गुरुवार को सभी विपक्षी दलों के संसदीय नेताओं को अफगानिस्तान की ताजा स्थिति की जानकारी दी। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर आयोजित की गई थी। विपक्षी दलों के नेताओं को अफगानिस्तान के मसले पर विश्वास में लेने के लिए सरकार ने सभी पहलुओं के बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी दी। 
संसदीय शोध में आयोजित इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और अर्जुन मेघवाल भी मौजूद थे।अफगानिस्तान में भारत के राजदूत रूद्रेंद्र टंडन तथा विदेश सचिव हर्ष शृंगला ने भी बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में शामिल होने वाले विपक्षी नेताओं में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार, जनता दल (एस) के एचडी देवे गौड़ा, एआई एम आई एम के असदुद्दीन ओवैसी, बहुजन समाज पार्टी के रितेश पांडे, लोकजनशक्ति पार्टी के पशुपति पारस, राष्ट्रीय जनता दल के प्रेमचंद गुप्ता ,कांग्रेस के मलिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विश्वम, आरएसपी के एनके प्रेम चंद्रन, तेदपा के जयदेव गल्ला, बीजू जनता दल के प्रसन्न आचार्य , जेडीयू के ललन सिंह, तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय तथा शुभेंदु शेखर रॉय, अन्नाद्रमुक के नवनीत कृष्णन और द्रमुक के तिरुचि शिवा प्रमुख हैं।

यह बैठक अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद उपजी चिंताओं और इस घटनाक्रम के भारत पर पड़ने वाले असर से संबंधित जानकारी विपक्षी नेताओं के साथ साझा करने के लिए बुलाई गई थी। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि विदेश मंत्री विपक्षी दलों के संसदीय नेताओं को अफगानिस्तान के घटनाक्रम के बारे में आज जानकारी दी। सभी दलों के संसदीय नेताओं को ई मेल भेजकर इस कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया था।

उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से घटनाक्रम तेजी से बदला है और भारत पिछले कुछ दिनों से अपने राजनयिकों सहित वहां फंसे नागरिकों को निकाल रहा है। विपक्ष ने सरकार से इस बारे में स्थिति को स्पष्ट करने की मांग की है। भारत अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों सहित करीब 600 से भी अधिक लोगों को वापस ला चुका है।

कर्नाटक: मैसूर में मेडिकल की छात्रा से गैंगरेप किया

मैसूर। कर्नाटक के मैसूर में मेडिकल की छात्रा के साथ गैंगरेप की घिनौनी वारदात सामने आई है। पुलिस ने बताया कि मेडिकल छात्रा अपने एक पुरुष मित्र के साथ बाइक पर पीछे बैठकर चामुंडा हिल्स की ओर जा रही थी, तभी कुछ बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और इस बर्बर घटना को अंजाम दिया। वारदात पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने डीजीपी प्रवीण सूद को दोषियों जल्द से जल्द को पकड़ने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
पुलिस के अनुसार कि गिरोह के बदमाशों ने शुरूआत में छात्रा और उसके दोस्त को वहां रोककर उनसे पैसे मांगे थे। जब उन्होंने पैसे देने से इंकार कर दिया तो बदमाशों ने पीड़िता के दोस्त पर हमला करना शुरू कर दिया। पीड़िता के दोस्त की पिटाई के बाद वह सब पीड़िता को क्राइम स्पॉट पर ले गए और उसे अपने हवस का शिकार बनाया। मैसूर पुलिस आयुक्त डॉ. चंद्रगुप्त ने क्राइम स्पॉट का दौरा किया और मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की है।

परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों ने हंगामा किया

सदींप मिश्र              
बरेली। यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों ने गुरुवार को हंगामा कर दिया। सभी छात्र पहले डीआईओएस ऑफिस पहुंचे वहां से कोई आश्वासन नही मिला तो बोर्ड कार्यालय पहुंच गए। बोर्ड कार्यालय में भी किसी ने नहीं सुना तो सभी छात्र बोर्ड कार्यालय के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने रोड जाम कर दिया। जिसकी वजह से दोनों तरफ वाहनों की भीड़ लग गई। लोगों को दूसरे रास्ते से गुजरना पड़ा। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों ने उनसे निकलने के लिए रास्ता मांगा तो उन्होने साफ मना कर दिया। 
कहने लगे जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक वह नहीं हटेंगे। मार्कशीट पर सिर्फ प्रमोटेड लिखा होने से परेशान।
छात्रों का कहना है कि बोर्ड ने इंटर के परीक्षा परिणाम में उनकी मार्कशीट पर सिर्फ प्रमोटेड लिखा है। मार्कशीट पर अंक भी चढ़े हुए नहीं हैं, जबकि उन्होंने 11वीं की परीक्षा के साथ-साथ प्री बोर्ड परीक्षा भी दी थी। अंक ना चढ़े होने के कारण हम लोगों को स्नातक में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। सभी कालेज में अंकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट बनती है। अधिकारियों से बात करने पर हमें इंप्रूवमेंट परीक्षा देने की सलाह दी जा रही है। छात्रों का कहना था कि बोर्ड उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। रोड जाम कर प्रदर्शन करने वाले छात्रों में बरेली के साथ आस-पास के इलाके के भी छात्र शामिल थे।
मौके पर पहुंची पुलिस, तब भी नहीं हटे छात्र।
रोड जाम की सूचना पर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची गई। बिहारीपुर चौकी सनी चौधरी अपनी फोर्स के साथ छात्रों को हटाने में जुटे मगर छात्र किसी भी कीमत पर हटने के लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने सड़क पर बैठे छात्रों का नाम और पता नोट करने लगे। छात्रों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें डराने धमकाने की भी कोशिश की कहा, अगर नहीं हटेंगे तो मैं उन पर मुकदमा ठोक देंगे। जिससे उनकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी।

नीति आयोग के तहत किये जा रहे कार्यो की बैठक

पंकज कपूर                 
रूद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई ने विकास भवन सभागार में रोस्टर के अनुसार शिक्षा विभागों द्वारा नीति आयोग के तहत किये जा रहे विभिन्न कार्यो की समीक्षा बैठक ली। उन्होने नीति आयोग द्वारा संशोधित मानक चिन्हो पर विस्तृत रूप से चर्चा कर सम्बन्धित अधिकारी को जनपद की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय स्तर पर नीति आयोग के इन्फ्रास्ट्रक्चर के मानक चिन्हों के अनुसार उसका ब्लाॅक स्तर से भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित कर रिर्पोट प्रस्तुत करें। जिससे जनपद की डेल्टा रैंकिंग में सुधार किया जा सके। उन्होने कहा कि स्कूल स्तर पर समस्त शिक्षकों को नीति आयोग के मानको की जानकारी होना आवश्यक है।
ताकि शिक्षा के स्तर में सुधार किया जा सके। उन्होने कहा कि प्रत्येक विद्यालय मे ट्रांजिशन रजिस्टर होना अनिवार्य है। जिसमें ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों के द्वारा रेण्डमलि 5-8 प्रतिशत बच्चों का टेªकिंग कराना सुनिश्चित किया जाये जिससे मानक चिन्ह की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि नियमानुसार उच्च गुणवत्ता व ससमय विकास कार्यो पूर्ण करें। उन्होने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होने कहा कि विद्यालयों में शौचालयो की व्यवस्था दुरूस्थ करते हुये रैंकिगं में सुधार लाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अधिकारी कार्यों में सुधार लाये ताकि जनपद की रंैकिंग और बेहतर हो सकें। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि यदि कोई छात्र अन्यन्त्र चला जाता है तो उसका मोबाईल नम्बर के माध्य से सम्पर्क करें ताकि कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित न रहे। 
उन्होने लीड बैंक अधिकारी केडी नौटियाल को निर्देश दिये कि बैंको द्वारा स्थानीय स्तर पर विद्यालयों का सहयोग करें एवं छात्र-छात्राओं के खाते शून्य बैलेंस पर खोलना सुनिश्चित करें ताकि खातों को खोलने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो। मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में वैक्सीनेशन के कार्यो में तेजी लाने के लिये स्वंय सेवी संस्थायें, समाज सेवी, जनप्रतिनिधियो, एनसीसी आदि का सहयोग लें। इस दौरान पिरामल फाउण्डेशन के आशीष भटनागर व दिव्या नेगी (गांधी फेलो) ने आदर्श विद्यालय परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ललित चन्द्र आर्य, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, लीड बैंक अधिकारी केडी नौटियाल, जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह व जनपद के खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित थे। 

जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर 3 को गिरफ्तार किया

मालदा। पश्चिम बंगाल पुलिस के एक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 19 करोड़ रुपए मूल्य की हेरोइन जब्त की।
एसटीएफ द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि एसटीएफ और जीआरपी ने बुधवार को डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली स्पेशल राजधानी ट्रेन के एक डिब्बे में छापा मारकर मणिपुर निवासी तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 3.8 किलोग्राम हेरोइन जब्त की।
उन्होंने बताया कि जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 19 करोड़ रुपये है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। विज्ञप्ति में बताया गया कि इस बीच, एक अन्य अभियान में एसटीएफ ने हथियारों का व्यापार करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 50 कारतूस और 49,000 रुपये नकद जब्त किए गए।

चुनाव के बाद हिंसा के संबंध में 9 मामले दर्ज किए

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के संबंध में नौ मामले दर्ज किए हैं। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिंसा के मामलों की जांच का जिम्मा संभाल रही जांच एजेंसी की सभी चार विशेष इकाइयों ने अपने दलों को कोलकाता से, राज्य के अपराध स्थलों में भेजा है।
सूत्रों ने बताया कि कुछ और मामले दर्ज किए जाने की प्रक्रिया में हैं और उनमें से कुछ मामले राज्य सरकार ने सौंपे हैं। कलकत्ता उच्च न्यायालय की पांच सदस्यीय पीठ ने इस साल की शुरुआत में पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनावों के बाद कथित दुष्कर्म और हत्या के मामलों की जांच सीबीआई को सौंपी है।

गन्ना कीमतों को लेकर सरकार पर फिर हमला किया

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गन्ना कीमतों को लेकर योगी सरकार पर आज फिर हमला किया और कहा कि भाजपा सरकार गन्ने के दाम नहीं बढ़ाकर किसानों के साथ अन्याय कर रही हैं।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, "उप्र में किसानों के लिए बिजली के दाम कई बार बढ़ चुके हैं। डीजल के दाम तो 100 से अधिक बार बढ़ चुके हैं। लेकिन किसान के गन्ने के दाम में 2017 से शून्य रूपये की बढ़ोत्तरी हुई। आखिर किसानों के साथ ये अन्याय क्यों।"
उन्होंने बुधवार को भी योगी सरकार पर गन्ना किसानों के ममुद्दे पर हमला करते हुए कहा था कि जहां उत्तर प्रदेश के गन्ना किसान परेशान हैं वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की नीतियों के कारण राज्य का किसान खुशहाल है। पंजाब की कांग्रेस सरकार ने किसानों की बात सुनी और गन्ने के दाम 360 रूपये प्रति क्विंटल किए जबकि उत्तर प्रदेश में गन्ने का 400 रूपय क्विंटल का वादा करके सत्ता में आई उप्र भाजपा सरकार ने तीन साल से गन्ने के दाम पर एक फूटी कौड़ी नहीं बढ़ाई है और किसानों द्वारा आवाज उठाने पर 'देख लेने' जैसी धमकी देती है।

यूपी: 9 जनपदों के जिला अध्यक्षों का ऐलान किया

हरिओम उपाध्याय                 
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 9 जनपदों के भाजयुमो जिला अध्यक्षों का ऐलान कर दिया गया है। जनपद मुजफ्फरनगर की कमान कार्तिक काकरान के हाथों में सौंपी गई है।
बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी की ओर से जारी की गई पश्चिमी उत्तर प्रदेश से 9 जनपदों के भाजयुमो जिला अध्यक्षों की सूची में मुजफ्फरनगर में भाजयुमो जिला अध्यक्ष की कमान कार्तिक काकरान के हाथों में सौंपी गई है। ऋषभ ठाकुर को रामपुर का भाजयुमों जिला अध्यक्ष बनाया गया है। जनपद मुरादाबाद में जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अरुण कुमार शर्मा को सौंपी गई है। अभिषेक चौबे को मुरादाबाद महानगर का भाजयुमो जिला अध्यक्ष बनाया गया है। अमरोहा जनपद में शुभम चौधरी भाजयुमो जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं। रोबिन चौधरी को जनपद बिजनौर में भाजयुमो जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मोहन गुर्जर को जनपद मेरठ का भाजयुमो जिला अध्यक्ष बनाया गया है। हापुड़ में दीपक भाटी भाजयुमो जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। दिवाकर सिंह के हाथों में बुलंदशहर के भाजयुमो जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। नये जिला अध्यक्षों की नियुक्ति से नवनियुक्त भाजयुमो जिला अध्यक्षों के समर्थकों व शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

जमानत पर रिहा हुए केंद्रीय मंत्री की तबीयत बिगड़ी

कविता गर्ग                
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ कान के नीचे बजाने का बयान देने के मामले में जमानत पर रिहा हुए केंद्रीय मंत्री की तबीयत अचानक से बिगड़ गई है। जिसके चलते उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है।
बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में बीते दिनों मंगलवार को ही जमानत पर रिहा हुए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की अचानक से तबीयत बिगड़ गई है। ताजा जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री को हालत बिगड़ने पर मुंबई के लीलावती अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों द्वारा केंद्रीय मंत्री के स्वास्थ्य की जांच पडताल करते हुए उनका ईलाज शुरू कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के बाद आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर एक बयान दिया था। इस बयान में उन्होंने मुख्यमंत्री की आलोचना करने के साथ ही कथित तौर पर उनके कान के नीचे थप्पड़ बजाने की बात कही थी। इस बयान के बाद राज्य के अलग-अलग हिस्सों में केंद्रीय मंत्री के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई थी। केंद्रीय मंत्री को मंगलवार की दोपहर पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के बाद औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद केंद्रीय मंत्री को रायगढ़ जनपद की महाड अदालत में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया था। हालाकि उसी रात तकरीबन 11.30 बजे केंद्रीय मंत्री को अदालत द्वारा जमानत दे दी गई थी। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को 15000 रूपये का जमानती मुचलका भरने और 30 अगस्त एवं 6 सितंबर को रायगढ़ मैं पेश होने के लिए कहा है।

रसोईघर में घंटों रहने की मजबूरी से निजात दिलाई

हरिओम उपाध्याय              
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उज्ज्वला योजना ने माताओं-बहनों को चूल्हे के धुएं से आजादी दिलाकर उनकी सेहत का ख्याल रखा है तो दूसरी ओर ईंधन की व्यवस्था करने की दुश्वारी, बरसात के महीनों में गीली लकड़ी की समस्या और रसोईघर में घंटों रहने की मजबूरी से भी निजात दिलाई है।
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के दूसरे चरण की शुरूआत करते हुये कहा कि यह स्वच्छ ईंधन स्वस्थ और बेहतर जीवन के लिए बहुत उपयोगी है। उन्होने कहा कि 2014 से पहले इसी देश में एक अदद सिलेंडर लेने के लिए रात 12 बजे से कतारें लगती थीं। सिलेंडर मिले या न मिले, पर विरोध किया तो लाठियां जरूर बरसती थीं। आज घर बैठे मुफ्त कनेक्शन मिल रहा है।
योजना के दूसरे चरण के तहत प्रदेश में मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन, रिफिल सिलेंडर वितरण के मौके पर उन्होने सोनभद्र, बांदा, महोबा, चित्रकूट, रायबरेली, हरदोई, बदायूं, अमेठी, फतेहपुर एवं फर्रुखाबाद जिलों की लाभार्थी महिलाओं से वर्चुअली बातचीत करते हुए कहा कि देश की गृहिणी महिलाओं के सरल जीवन को सुनिश्चित करने वाली उज्ज्वला योजना के पहले चरण की शुरुआत बलिया से हुई थी तो दूसरे चरण के शुभारंभ के लिए भी प्रधानमंत्री ने यूपी के महोबा को चुना। 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0' के तहत अब न केवल मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन मिल रहा है, बल्कि साथ में पहला रिफिल गैस सिलेंडर भी निःशुल्क दिया जा रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि " प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना" समाज के अंतिम पायदान पर खड़ी महिलाओं के जीवन में व्यापक परिवर्तन कर उन्हें धुएं से होने वाली बीमारियों से मुक्ति दिलाने का माध्यम बनी है। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में उज्ज्वला योजना 1.0 के अंतर्गत मातृशक्ति को 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं । उज्ज्वला योजना 1.0 के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में मातृशक्ति को 01 करोड़ 47 लाख मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिए गए है। उज्ज्वला 2.0 के तहत देश में 01 करोड़ अतिरिक्त कनेक्शन प्रदान करने का निर्णय स्वच्छ रसोई ईंधन की उपलब्धता एवं जीवन स्तर को और सरल बनाएगा। 20 लाख से ज्यादा यूपी की महिलाएं इससे लाभान्वित हो रही हैं।
सीएम ने कहा कि उज्ज्वला 2.0 में उन प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है जो पहले पते के प्रमाण के अभाव में इस लाभ से वंचित रह गए थे। सीएम योगी ने कहा की जननी सुरक्षा योजना हो या मातृ वंदना योजना या कि सौभाग्य जैसी योजना, इन प्रयासों से आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। जीवन सरल हुआ है।
उज्ज्वला 2.0 के तहत मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन और रिफिल सिलेंडर पाने वाली 10 जिलों की महिलाओं ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री से अपनी दुश्वारियों की कहानी भी साझा की। हरदोई की रेखा देवी हों या फर्रुखाबाद की शबाना और रजनी, सबका यही कहना था कि एलपीजी कनेक्शन के अभाव में चूल्हा फूंकना किस्मत बन गई थी।
पांच सदस्यों के लिए हर दिन भोजन बनाने वाली अमेठी की गीता ने बताया कि रसोई गैस कनेक्शन मिलना, जिंदगी बदलने से कम नहीं। बांदा की साफिया, सोनभद्र की रानी और रायबरेली की राजकुमारी देवी ने बरसात के दिनों में गीली लकड़ियों से होने वाली मुसीबत की कहानी सीएम को सुनाई और मुफ्त कनेक्शन मिलने के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी के प्रति आभार भी जताया। कार्यक्रम में सीएम ने निर्देश दिए कि उज्ज्वला का लाभ पाने वाले हर परिवार से संपर्क कर एलपीजी गैस कम्पनी के प्रतिनिधि उन्हें रसोई गैस संचालन, सुरक्षा आदि के संबंध में प्रशिक्षित करे।

अनुशासनात्मक कार्रवाई को खत्म करने का फैसला

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। महिला पहलवान विनेश फोगाट के लिए राहत की खबर है। भारतीय कुश्ती महासंघ ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई को खत्म करने का फैसला किया है। विनेश फोगाट अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय टीम में जगह बना सकती हैं। इसके लिए उन्हें ट्रायल्स में शामिल होना होगा। टोक्यो ओलिंपिक खेलों में विनेश को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारत लौटने पर कुश्ती फेडरेशन ने उन पर लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप लगाए थे। विनेश को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सस्पेंड कर दिया गया था।
लेकिन अब उनका सस्पेंशन खत्म कर दिया गया है।  विनेश के साथ ही दो युवा महिला पहलवानों को भी माफी दी गई है। 
ईएसपीएन की खबर के अनुसार, कुश्ती फेडरेशन ने विनेश फोगाट के साथ ही एशियन चैंपियन दिव्या सैन और वर्ल्ड केडैट चैंपियन सोनम मलिक को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि कारण बताओ नोटिस पर आप लोगों का जवाब संतोषजनक नहीं है लेकिन फेडरेशन दूसरा मौका देना चाहती है जिससे आप गलतियां ठीक कर सकें। इन तीनों पहलवानों को चेतावनी भी दी गई है कि भविष्य में गड़बड़ी किए जाने पर जीवनभर का बैन लगाया जा सकता है। फेडरेशन की तरफ से कहा गया, भा'रतीय कुश्ती महासंघ आपको चेतावनी के साथ माफ करता है। हालांकि यदि दोबारा गलती हुई तो फेडरेशन को आजीवन प्रतिबंध का कदम उठाना पड़ेगा।
कुश्ती फेडरेशन के सचिव विनोद तोमर ने ईएसपीएन से कहा, 'अब अनुशासन कमिटी ने उन्हें मंजूरी दे दी है ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सेलेक्शन ट्रायल में हिस्सा ले सकती हैं। विनेश सीनियर पहलवान हैं और दिव्या व सोनम दोनों युवा हैं इसलिए उन्हें दूसरा मौका देने का फैसला किया गया।
कुश्ती फेडरेशन की ओर से विनेश पर ओलिंपिक खेलों के बाद आरोप लगाए गए थे कि वह इन खेलों के दौरान बाकी भारतीय खिलाड़ियों से अलग रहीं और अलग ही ट्रेनिंग की। साथ ही अपने मुकाबलों के दौरान आधिकारिक यूनिफॉर्म के बजाए दूसरी यूनिफॉर्म पहनी। वहीं दिव्या सैन पर आरोप थे कि उनके पिता ने एक वीडियो में फेडरेशन की आलोचना की थी। सोनम मलिक के मामले में आरोप था कि उन्होंने टोक्यो जाने के लिए अपना पासपोर्ट कुश्ती फेडरेशन के ऑफिस से लेने के बजाए इसे स्पोर्ट्स अथॉरिटी भेजने को कहा।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों को मंजूरी दी

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों को मंजूरी दे दी गई है। इसमें सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए 9 नाम भेजे गए थे। केंद्र सरकार ने नामों को मंजूरी देते हुए उन फाइलों को अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेज दिया है। अब शुक्रवार तक औपचारिक ऐलान होने की उम्मीद है।
इसके साथ ही भारत को पहली महिला चीफ जस्टिस मिलने का रास्ता भी साफ हो गया है।  इन 9 जजों के नामों में जस्टिस बी वी नागरत्ना का भी नाम भेजा गया है। जो आगे चलकर चीफ जस्टिस भी बन सकती हैं। न्याय मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, इस बात की पूरी उम्मीद है कि अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में सभी जजों का शपथ ग्रहण भी हो जाए। 
सुप्रीम कोर्ट में 9 जजों की नियुक्ति से काफी राहत मिलेगी. क्योंकि पिछले दस सालों में जजों की कुल संख्या में सबसे कम जज अभी कार्यरत है। सुप्रीम कोर्ट में कुल 34 जजों की स्वीकृत संख्या है। इसमें अभी 24 जज कामकाज देख रहे हैं। 9 जजों के आने के बाद भी एक सीट खाली रहेगी। 
प्रस्तावित 9 जजों में 3 महिला जज शामिल
जिन 9 नामों को कॉलेजियम द्वारा प्रस्तावित किया गया है उसमें तीन महिला जज हैं। जस्टिस बी वी नागरत्ना, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस बेला त्रिवेदी के सुप्रीम कोर्ट आने के बाद यहां पहले से कार्यरत जस्टिस इंदिरा बनर्जी सहित चार महिला जज होंगी।
जस्टिस नागरत्ना 2027 में देश की पहली CJI होंगी। वहीं पीएस नरसिंहा बार से सीधे सुप्रीम कोर्ट जज बन रहे हैं। दरअसल सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम, जिसमें मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना, जस्टिस यू यू ललित, जस्टिस ए एम खानविलकर, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एल नागेश्वर राव शामिल हैं, उसने 17 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति के लिए हाईकोर्ट के 8 जजों और एक वकील सहित 9 नामों की सिफारिश की थी।
इनमें जस्टिस विक्रम नाथ (गुजरात), जस्टिस एएस ओका (कर्नाटक), जस्टिस हिमा कोहली (तेलंगाना) और जस्टिस।
जेके माहेश्वरी (सिक्किम) शामिल हैं। वहीं चार उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस बीवी नागरत्ना (कर्नाटक), जस्टिस।
एमएम सुंदरेश (मद्रास), जस्टिस सीटी रविकुमार (केरल), बेला एम त्रिवेदी (गुजरात), और वरिष्ठ वकील और पूर्व एएसजी पीएस नरसिम्हा का नाम है।

फिल्म 'तड़प' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे अहान

कविता गर्ग              
मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो सुनील शेट्टी के पुत्र अहान शेट्‌टी फिल्म 'तड़प' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।
'तड़प' से अहान शेट्‌टी का बॉलीवुड में डेब्यू होगा। 'तड़प' तेलुगु फिल्म 'आरएक्स 100' का हिंदी रीमेक है। 'तड़प' को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में अहान शेट्टी के साथ्र तारा सुतारिया की अहम भूमिकायें हैं। फिल्म की कहानी रजत अरोड़ा ने लिखी है, जिसमें म्यूजिक प्रीतम का है।फिल्म 'तड़प: एन इनक्रेडिबल लव स्टोरी' की नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है। इस बात की जानकारी इस फिल्म के निर्देशक मिलन लुथरिया ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को दी है। उन्होंने लिखा, "एक अद्भुत प्रेम कहानी का इंतजार कर रहा हूं। 'तड़प' बड़े पर्दे पर 3 दिसंबर 2021 को आएगी।"
गौरतलब है कि फिल्म तड़प में अहान-तारा के अलावा सौरभ शुक्ला, कुमुद मिश्रा और सुमित गुलाटी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ काम करेंगे सलमान

कविता गर्ग              
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान सुपरहिट मलयालम फिल्म लुसिफर के रीमेक में दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ काम करते नजर आ सकते हैं। चिरंजीवी ने फिल्म लुसिफर का तेलुगु रीमेक बनाने का फैसला लिया है। लुसिफर के रीमेक में लीड रोल में चिरंजीवी नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि चिरंजीवी के साथ इस फिल्म में सलमान खान भी दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म में चिरंजीवी और सलमान का एक लंबा और शानदार एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेगा। सलमान फिल्म में एक बेहद महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।
'लूसिफर' के निर्देशक मोहन राजा हैं। जनवरी में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। यह इसी नाम से 2019 में बनी हिट मलयालम फिल्म का रीमेक है। एनवी प्रसाद और कोनिडेला प्रोडक्शंस के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। अभिनेता सत्यदेव भी इसमें एक खास भूमिका निभाने वाले हैं। 'लूसिफर' एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था।

कई इलाकों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए

नरेश राघानी          
जयपुर। राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर और सांचोर सहित कई इलाकों में बृहस्पतिवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। 
मौसम केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र बालोतरा के आसपास था। सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 4.0 थी । अधिकारियों के अनुसार भूकंप से किसी तरह के नुकसान का समाचार अभी नहीं मिला है।

आतंकवादी गतिविधि के आने पर सख्ती से निपटेंगे

काबूल। आफ्गानिस्तान  पर तालिबान के कब्जे के बाद भारत के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का बड़ा बयान आया है। बिपिन रावत ने तालिबान को शख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि तालिबान के नियंत्रण वाले अफगानिस्तान से किसी भी संभावित आतंकवादी गतिविधि के भारत की तरफ आने पर सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि तालिबान बीते 20 साल में भी नहीं बदला है।
जनरल रावत ने कहा कि भारत क्षेत्र में आतंकवाद मुक्त माहौल सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, "जहां तक अफगानिस्तान का सवाल है, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि वहां से भारत पहुंचने वाली किसी भी गतिविधि से उसी तरह निपटा जाए जैसे हम अपने देश में आतंकवाद से निपट रहे हैं। जनरल रावत ने कहा कि अफगानिस्तान से उत्पन्न होने वाली आतंकी गतिविधियों के भारत पर पड़ने वाले संभावित असर को लेकर नयी दिल्ली चिंतित है और ऐसी चुनौतियों से निपटने के लिए आपातकालीन योजनाएं तैयार की गई हैं।

24 घंटों में 46 हजार 164 नए मामलें सामने आए

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। देश में अभी भी बड़ी संख्या में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं।  देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46 हजार 164 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 607 लोगों की मौत हो गई। जानिए देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति क्या है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 34 हजार 159 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 17 लाख 88 हजार 440 हो गई है। वहीं, अब एक्टिव केस बढ़कर तीन लाख 33 हजार 725 रह गए हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अबतक तीन करोड़ 25 लाख 58 हजार 530 केस सामने आ चुके हैं। जिनमें से अबतक 4 लाख 36 हजार 365 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, देश में टीकाकरण का कुल आंकड़ा 60 करोड़ 38 लाख 46 हजार 475 पर पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,87,283 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 51,31,29,378 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

शुल्क न जमा करने वाले छात्रों पर होगीं कार्रवाई

हरिओम उपाध्याय                  
लखनऊ। स्कालरशिप लेकर शिक्षण संस्थान की शुल्क न जमा करने वाले छात्रों पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कार्रवाई करेगी। समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में बड़ा बदलाव कर रहा है।
जानकारी के अनुसार नियम को लेकर उच्च स्तर से अनुमति मिल गई है। जल्द ही प्रस्ताव तैयार करके, नए सत्र से लागू कर दिया जाएगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार में अनुसूचित जाति और जनजाति के ढाई लाख की वार्षिक आय और अन्य वर्ग के दो लाख की वार्षिक आय वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षण संस्थान में प्रवेश लेने पर स्कालरशिप का लाभ दिया जाता है, जिसमें कुल 50 लाख छात्रों को हर साल लाभ मिलता है।
अब सरकार उन छात्रों पर कार्यवाई करेगी जो स्कालरशिप मिलने के बाद संस्थान की फीस नहीं जमा करते हैं। अगर यें छात्र स्कालरशिप मिलने के बाद भी शिक्षण संस्थान की फीस नहीं जमा करते हैं तो उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जायेगा और बाद में इन छात्रों को स्कालरशिप का लाभ नहीं दिया जायेगा।


एक्ट्रेस अनुष्का ने अपने भाई को बर्थडे विश किया

कविता गर्ग                 
मुबंई। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो इन दिनों पति विराट कोहली के साथ लंदन में हैं और वहां से अपनी डेली लाइफ की झलक फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने अपने भाई को बर्थडे विश किया है। उन्होंने भाई के साथ एक अनसीन फोटो भी शेयर की है।
अनुष्का ने फोटो शेयर की है। जिसमें उनके भाई  पीछे सोफे पर बैठे हैं। भाई को प्वॉइंट आउट करते हुए उन्होंने विश किया। साथ ही लिखा- ये मेरा एक नया वर्जन है।बचपन में उसके बर्थडे का केक काटती थी। इसी के साथ उन्होंने फनी इमोजी भी बनाई है। 
मालूम हो कि अनुष्का अब एक बेटी की मां हैं। उन्होंने जनवरी 2021 में बेटी को जन्म दिया। बेटी का नाम उन्होंने वामिका रखा है। अनुष्का ने अभी तक बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है। वो वामिका को सोशल मीडिया और लाइमलाइट से दूर रखना चाहती हैं।
वर्क फ्रंट पर अनुष्का को पिछली बार 2018 में फिल्म जीरो में देखा था। इस फिल्म में अनुष्का के साथ शाहरुख खान और कटरीना कैफ थे। जीरो के बाद से एक्ट्रेस के किसी और प्रोजेक्ट के बारे में खबर नहीं आई. हालांकि, एक्टिंग से इतर वो वेब शो और फिल्में प्रोड्यूस कर रही हैं। उनकी वेब सीरीज पाताल लोक और फिल्म बुलबुल काफी चर्चा में रही थीं।

नियमों के कारण समाचार वेबसाइटों को बंद किया

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। याहू ने भारत में डिजिटल सामग्री का परिचालन और प्रकाशन करने वाली मीडिया कंपनियों के विदेशी स्वामित्व को सीमित करने वाले नए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नियमों के कारण देश में अपनी समाचार वेबसाइटों को बंद कर दिया है। 
इसमें याहू न्यूज, याहू क्रिकेट, फाइनेंस, एंटरटेनमेंट और मेकर्स इंडिया शामिल हैं। भारत में उपयोगकर्ताओं के लिए याहू ई-मेल और खोज सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी। याहू वेबसाइट ने एक नोटिस में कहा, ”26 अगस्त 2021 से याहू इंडिया अब कंटेंट प्रकाशित नहीं करेगी। आपका याहू खाता, मेल और खोज अनुभव किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होंगे और पहले की तरह काम करेंगे। हम आपके समर्थन के लिए धन्यवाद करते हैं।
अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी वेरिजॉन ने 2017 में याहू का अधिग्रहण किया था। याहू ने कहा कि उसने 26 अगस्त 2021 से भारत में सामग्री का प्रकाशन रोक दिया है और देश में याहू के कंटेंट परिचालन को बंद कर दिया गया है। नोटिस में कहा गया, ”हमने जल्दबाजी में यह निर्णय नहीं लिया है।
याहू इंडिया भारत में नियामक कानूनों में बदलाव से प्रभावित हुआ, जो भारत में डिजिटल कंटेंट को संचालित और प्रकाशित करने वाली मीडिया कंपनियों के विदेशी स्वामित्व को सीमित करता है।
याहू का भारत के साथ एक लंबा जुड़ाव रहा है” याहू ने आगे कहा कि चूंकि याहू क्रिकेट में समाचार भी शामिल हैं, इसलिए ”यह नए एफडीआई नियमों से प्रभावित हुआ, जो ऐसी मीडिया कंपनियों के विदेशी स्वामित्व को सीमित करता है, जो भारत में समाचार तथा समसामयिक मामलों में डिजिटल कंटेंट प्रकाशित करती हैं।” याहू ने पिछले दो दशकों में भारत में उपयोगकर्ताओं से मिले ”समर्थन और विश्वास” के लिए धन्यवाद दिया।

बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आईं

अकांशु उपाध्याय                    
नई दिल्ली। पिछले कुछ सत्रों में तेजी के बाद आज भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, सोना वायदा चार दिनों की तेजी के बाद 0.55% गिरकर 47,360 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी वायदा 0.7% गिरकर 63,051 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। पिछले सत्र में सोना सपाट बंद हुआ था जबकि चांदी में 1% की तेजी आई थी।
वैश्विक बाजारों में, अमेरिकी डॉलर में तेजी के कारण आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है। बता दें कि पिछले साल इस समय सोना वायदा करीबन 55 हजार रुपये पर था।
घरेलू सोने और चांदी की कीमतें और बुलियन इंडेक्स फ्यूचर्स विदेशी कीमतों पर नज़र रखते हुए मंगलवार सुबह सपाट शुरुआत कर सकते हैं। घरेलू मोर्चे पर, एमसीएक्स गोल्ड अक्टूबर में मामूली तेजी देखी जा सकती है, जहां सोना 47,450-47,300 रुपये के स्तर पर रह सकता है। एमसीएक्स पर चांदी सितंबर में 62500 रुपये के ऊपर 63,200-63,900 रुपये के स्तर पर आ सकती है। 14,050-14,400 रुपये के दायरे में तेजी के साथ कारोबार कर सकता है।
एक्सपर्ट के मुताबिक, बहुत जल्द सोना 50,000 रुपये पर पहुंच जाएगा। ऐसे में निवेश के लिहाज से यह उत्तम समय है। निवेशक योलो मेटल में निवेश कर सकते हैं। वहीं, अगर किसी निवेशक ने पहले से ही सोने में निवेश जारी रखा है तो अभी होल्ड रखना फायदेमंद साबित हो सकता है। गोल्ड ETF से आउटफ्लो जारी है। दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड SPDR गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग सोमवार को लगभग 0.5 प्रतिशत घटकर लगभग 1006 टन की रही। यह पिछले सप्ताह के अंत में लगभग 1,011 टन की थी। इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता।
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है।  से ग्राहक  सोने  की शुद्धता  की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं।

नागरिकों को काबुल हवाईअड्डे न जाने की सलाह दी

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान में अपने नागरिकों को काबुल हवाईअड्डे न जाने की सलाह दी है।जहां “आतंकवादी हमला होने का बहुत गंभीर खतरा है।” इसने कहा कि हवाईअड्डा परिसर में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर जाने और अगले आदेश की प्रतीक्षा करने की सलाह दी जाती है।
ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मारिसे पायने ने कहा कि यह यात्रा परामर्श ब्रिटेन और न्यूजीलैंड की संशोधित यात्रा सलाह के समान है। काबुल में अमेरिकी दूतावास ने अनिर्दिष्ट सुरक्षा मुद्दे पर अमेरिकी नागरिकों को हवाईअड्डे के तीन विशिष्ट द्वारों से दूर रहने की चेतावनी दी है।
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने पिछले हफ्ते बुधवार से करीब 4,000 लोगों को हवाईअड्डे से सुरक्षित निकाला है जिनमें से 1,200 को कल रात निकाला गया। उन्होंने कहा, “बेहद खतरनाक माहौल बना हुआ है।” मॉरीसन ने कहा, “ खतरा एवं जोखिम हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहा है, जैसा कि हम हमेशा से जानते थे कि ये बढ़ेगा, और इसलिए हम जल्दबाजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं।”

 

पर्यटकों के लिए हादसों का कारण बनता हैं सड़क

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। पहाड़ पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं।घुमावदार सड़क कई बार बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए हादसों का कारण बनता है। यही नहीं खराब मौसम के चलते रास्ते भी कई जगह पर खराब होने और सड़कों पर बोल्डर आ जाने सड़क हादसों का कारण बन रहा है।
मामला लैंसडाउन जहरीखाल गुमखाल मोटर मार्ग पर दिल्ली के पर्यटकों की एक कार देर रात करीब 11:30 बजे खाई में जा समाई। इस दौरान रात के अंधेरे में चीख-पुकार मच गई। हादसे में दो लोगों के मौत की खबर है।बताया जा रहा है कि दिल्ली से पर्यटक लैंसडाउन की ओर घूमने आए थे।
कार में तीन लोग सवार थे। देर रात जयहरीखाल-लैंसडाउन मोटर मार्ग पर ग्राम बौंठा की सीमा के पास फाइबर बैंड पर अचानक कार अनियंत्रित होकर करीब 600 मीटर गहरे खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना किसी ने पुलिस को दी। सूचना के बाद लैंसडाउन कोतवाल संतोष कुंवर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन घना कोहरा होने के चलते कार का पता नहीं चल पाया। काफी देर तक पुलिस कार को ढूढ़ती रही लेकिन सफलता नहीं मिली।
सुबह एसडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने घटनास्थल पर जाकर खोजबीन शुरू की तो कार खाई में मिली। कार से दो युवकों के शव बरामद हुए। पुलिस ने कर चैक की तो एक युवक के जेब से आधार कार्ड मिला। जिसकी पहचान नफजगढ़ दक्षिण पश्चिमी दिल्ली निवासी अनुज वत्स पुत्र महावीर सिंह के रूप में हुई। मौके से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। जिसके आधार पर दूसरे युवक की शिनाख्त की जा रही है।

सेब के दाम गिरा देने से बागवान मालिक पर संकट

श्रीराम मौर्या                 
शिमला। पहाङी राज्य हिमाचल में सेब कारोबार से जुङे अडानी ग्रुप ने अचानक सेब के दाम गिरा देने से पहाङी बागवान मालिक संकट में आ गए हैं। इससे अरबों का कारोबार प्रभावित होने की आशंका हो गई है। बीते 15 दिनों के भीतर सेब के दाम 1000 से 1200 रुपये प्रति पेटी (25 से 30 किलो) तक गिर चुके हैं। मंडियों में रेट गिरने पर बागवान निजी कंपनियों से अच्छे रेट की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन सेब खरीद करने वाली अडानी की कंपनी ने इस साल 10 साल पुराने रेट खोले हैं। 2011 में अडानी ने 65 रुपये प्रति किलो रेट पर सेब खरीद की थी। इस साल भी कंपनी करीब इसी रेट पर सेब खरीद शुरू करने जा रही है। इस साल प्रदेश में करीब साढ़े चार करोड़ पेटी सेब उत्पादन का अनुमान है। करीब 3 करोड़ पेटी सेब अभी मंडियों में जाना बाकी है। सरकार की ओर से भी कोई राहत न मिलने से बागवान निराश हैं।
ओलावृष्टि और बेमौसम बर्फबारी के कारण इस साल फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है।
मार्केट में रेट गिरने और निजी कंपनियों के शोषण से आहत बागवान सेब के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने की मांग उठा रहे हैं। सेब बागवानों ने निजी कंपनियों के बहिष्कार के लिए सोशल मीडिया पर अभियान भी शुरू कर दिया है। सेब के रेट गिरने के बाद बागवानों ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में भी आवाज बुलंद करनी शुरू कर दी है। बागवानों का कहना है कि सरकार ने निजी कंपनियों को करोड़ों रुपये अनुदान दिया है। बावजूद इसके कंपनियां बागवानों को राहत देने के स्थान पर शोषण करने पर उतारू हैं।

नमाज़ की छुट्टी को लेकर हरीश पर फिर कसा तंज

पंकज कपूर               
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फिर तंज कसते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि भाजपा के त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार की नमाज़ की छुट्टी को लेकर फिर मुझ पर तंज कसा है। खैर यह तंज उनका प्रयास है कि वो भी भाजपा की राज्य की राजनीति के मुख्य धारा में आ सकें। मगर त्रिवेंद्र सिंह जी इतना और बता दो राज्य के लोगों को कि क्या ऐसा कोई आदेश, शासनादेश, आधिकारिक पत्र जारी हुआ? क्या उत्तराखंड में नमाज़ अदा करने के लिए कहीं शुक्रवार की छुट्टी हुई? जरा इस तथ्य को खोज तो लीजिये।
एक झूठ जो भाजपा के ढोलचियों ने 2017 में फैलाया, अब आपके पास भी इसी झूठ को बखान करने के लिए मुख्यधारा में आने की पतवार हुई है, खैर मुझे कोई गिला नहीं है आपसे और सत्यता यह है कि मैंने, और मेरी सरकार ने ऐसी कोई छुट्टी का आदेश जारी नहीं किया, जिसमें हर शुक्रवार को नमाज़ पढ़ने के लिए लोगों को छुट्टी दी जाय और न किसी ने मांग की, हाँ एक बात जरूर है कि यदि मुझ पर कुछ तंज कसने से त्रिवेंद्र सिंह जी मुख्यधारा में आ सकते हैं तो वो तंज/बाण भी मुझे प्यारे लगेंगे क्योंकि मैं चाहता हूंँ कि हमारे राज्य के सब भूतपूर्व मुख्यमंत्रीगण, राज्य के विकास की अवधारणा पर अपनी-अपनी सोच को आगे लाते रहें एवं सक्रिय रूप से भागीदारी करें और त्रिवेंद्र सिंह जी तो वैसे भी कड़कनाथ थे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-376 (साल-02)
2. शुक्रवार, अगस्त 27, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पंचमी च, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -22 डी.सै., अधिकतम-37+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित

नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  स्कंदमाता महादेवी के नवदुर्गा रूपों में से पांचवां रूप है। उनक...