गुरुवार, 26 अगस्त 2021

शुल्क न जमा करने वाले छात्रों पर होगीं कार्रवाई

हरिओम उपाध्याय                  
लखनऊ। स्कालरशिप लेकर शिक्षण संस्थान की शुल्क न जमा करने वाले छात्रों पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कार्रवाई करेगी। समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में बड़ा बदलाव कर रहा है।
जानकारी के अनुसार नियम को लेकर उच्च स्तर से अनुमति मिल गई है। जल्द ही प्रस्ताव तैयार करके, नए सत्र से लागू कर दिया जाएगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार में अनुसूचित जाति और जनजाति के ढाई लाख की वार्षिक आय और अन्य वर्ग के दो लाख की वार्षिक आय वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षण संस्थान में प्रवेश लेने पर स्कालरशिप का लाभ दिया जाता है, जिसमें कुल 50 लाख छात्रों को हर साल लाभ मिलता है।
अब सरकार उन छात्रों पर कार्यवाई करेगी जो स्कालरशिप मिलने के बाद संस्थान की फीस नहीं जमा करते हैं। अगर यें छात्र स्कालरशिप मिलने के बाद भी शिक्षण संस्थान की फीस नहीं जमा करते हैं तो उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जायेगा और बाद में इन छात्रों को स्कालरशिप का लाभ नहीं दिया जायेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...