गुरुवार, 26 अगस्त 2021

24 घंटों में 46 हजार 164 नए मामलें सामने आए

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। देश में अभी भी बड़ी संख्या में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं।  देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46 हजार 164 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 607 लोगों की मौत हो गई। जानिए देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति क्या है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 34 हजार 159 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 17 लाख 88 हजार 440 हो गई है। वहीं, अब एक्टिव केस बढ़कर तीन लाख 33 हजार 725 रह गए हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अबतक तीन करोड़ 25 लाख 58 हजार 530 केस सामने आ चुके हैं। जिनमें से अबतक 4 लाख 36 हजार 365 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, देश में टीकाकरण का कुल आंकड़ा 60 करोड़ 38 लाख 46 हजार 475 पर पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,87,283 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 51,31,29,378 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...