सोमवार, 8 अप्रैल 2019

गठबंधन मुक्त हुए ईश्वर

universalexpress.page


गठबंधन से मुक्त हुए ईश्वर...

गाजियाबाद;बसपा के मंडल कोऑर्डिनेटर युवा नेता ईश्वर मावी ने सोमवार को गाजियाबाद में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर एवं भाजपा प्रत्याशी वीके सिंह के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर गत कई दिनों से ईश्वर मावी को भाजपा ज्वाइन कराने का प्रयास कर रहे थे जिसके बाद आज वह ईश्वर मावी को भाजपाई बनाने में सफल रहे ईश्वर मावी लोनी क्षेत्र के युवा एवं जनप्रिय नेता हैं उनके भाजपा में आने के बाद वीके सिंह को भारी लाभ मिलेगाuniversalexpress.page


लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019◽◽◽◽◽ दिनांक 10 एवं 11 अप्रैल को प्रकाशित होने वाले सभी राजनीतिक विज्ञापनों का एमसी एमसी से कराना होगा प्रमाणन◽◽◽◽◽◽ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने चुनाव लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 10 एवं 11 अप्रैल को छपने वाले अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों के विज्ञापनों का पूर्व में एमसी एमसी से प्रमाणन कराना अनिवार्य है। अतः यदि कोई भी अभ्यर्थी 10 अप्रैल एवं 11 अप्रैल को अपना विज्ञापन किसी दैनिक समाचार पत्रों एवं अन्य समाचार पत्रों में प्रकाशित कराना चाहते हैं उन्हें पूर्व में एमसी एमसी से प्रमाणन कराने के उपरांत ही प्रकाशित किए जाएंगे। इस संबंध में उन्होंने समाचार पत्रों के स्वामियों एवं संपादकों का भी आह्वान किया है कि सभी दैनिक समाचार पत्रों के स्वामी संपादक बिना एमसी एमसी के प्रमाणन के आधार पर ही विज्ञापन को प्रकाशित किया जाए। अन्यथा की स्थिति में आयोग के दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही की जा सकती है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।


<no title>

भाजपा ने आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया इस पर 45 पन्नों के घोषणापत्र में भाजपा ने जो मुख्य बात कही है उन मुख्य बातों में यह भी कहा है कि *धारा 370 को हटा दिया जाएगा* । जिस पर अचानक उछलकर डब्बे से बाहर आए कश्मीर के *पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला तल्ख बयानी करते हुए कहा कि - देखते हैं आप कैसे करते हैं ? 370 हट जाएगा तो कश्मीर आजाद हो जाएगा।* अपने इसी रवैये की वजह से पूरे देश में नफरत के पात्र बने *फारूक अब्दुल्ला आखिर अपने आप को समझते क्या हैं ?* *यह वही फारूख अब्दुल्लाह है जो कश्मीर में बैठकर किसी भी पत्रकार के सामने बड़ी बदतमीजी से पेश आने खालिस कश्मीरी बन जाते हैं। और दिल्ली में किसी भी मीडिया चैनल के कैमरे के सामने बैठ जाते हैं तो अचानक देश भक्त बन जाते हैं।* मैं पूछना चाहता हूं फारूक अब्दुल्लाह से की उनके *धारा 370 को लेकर इस बयान से क्या उनके जवाई और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट भी सहमत हैं या नहीं ? और यदि सहमत हैं तो कश्मीर मुद्दे पर खुलकर क्यों नहीं बोलते हैं ताकि आम वोटर को आगामी चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करते वक्त इस बात का भी ख्याल रहे कि उनका नेता कश्मीर जैसे ज्वलंत मुद्दे पर क्या सोचता है।* राजनीति में परिवारवाद की एक अमिट मिसाल कायम करने वाला *अब्दुल्ला परिवार अखिर इस देश से चाहता क्या है ?* *जम्मू में बैठकर ससुर देश तोड़ने की बातें करेगा और जवाई राजस्थान में खड़ा होकर मुख्यमंत्री की कुर्सी की तरफ देखेगा और आम जनता से समर्थन भी चाहेगा।* यह दोनों बातें आखिर एक साथ हो कैसे सकती हैं ? आम जनता को भी इस बात को गंभीरता से लेते हुए राजस्थान में सचिन पायलट द्वारा चलाई जा रही कांग्रेस को समर्थन करने से पहले गंभीरता से सोचना चाहिये। कि कहीं वह अपना समर्थन एक ऐसे व्यक्ति के कहने पर तो नहीं देने जा रहे हैं, जिसका सीधा संबंध अब्दुल्लाह परिवार से है। *जब एक तरफ फारूक अब्दुल्ला वाले कश्मीर के लाल चौक पर देश का तिरंगा तक लहराने नहीं दिया जाता तो आखिर राजस्थान में एक राष्ट्रभक्त आम नागरिक कैसे सचिन पायलट द्वारा चलाई जाने वाली कांग्रेस का झंडा लहराएगा* ? अब देखना यह है की राजस्थान में चुनावी मैदान में उतरे भाजपा के प्रत्याशी वह आला नेता सचिन पायलट से यह सवाल पूछते हैं या नहीं ?


यूनिवर्सल एक्सप्रेस समाचार पत्र

universalexpress.page


हिंदू रक्षा सेना उत्तराखंड

हिन्दू रक्षा सेना उत्तराखंड प्रदेश संग़ठन का हुवा विस्तार


हिन्दू रक्षा सेना उत्तराखंड प्रदेश संग़ठन का विस्तार करते हुए पौड़ी जिले के दो पदाधिकारियो विद्यानंद मिश्रा पौड़ी जिले के प्रभारी ओर शरद मिश्रा को पौड़ी जिले का जिला संयोजक मनोनीत किया गया। यह घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रधेय स्वामी महामंडलेश्वर प्रबोधानंद महाराज के सानिध्य में कई गयी है। इस अवसर पर हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने कहा कि वर्तमान काल खण्ड राष्ट्र वादियों की परीक्षा का चल रहा है इस चुनाव में राष्ट्र नवनिर्माण व हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए नरेंद्र मोदी को चुने। बीजेपी ही देश को बचा सकती है बाकी सभी राजनीतिक पार्टियां कुर्सी की भूखी है। इनको देश धर्म की कोई चिंता नही है गाय, गंगा, धर्म और राष्ट्र के अस्तित्व का सवाल है यह बचेगा तो देश बचेगा। अन्यथा इस देश मे लुटेरों की कमी नही है, हजारों साल भारत गुलाम रहा है। अगर मोदी नही आते है तो बाकी के नेता फिर से भारत को गुलामीयत की ओर ले जाएंगे। इसके अलावा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद सैनी ने सभी भारतीय मतदाताओ से 11 अप्रैल को उनके मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध किया। प्रेमचंद सैनी ने ये भी कहा कि असली रास्ट्रवादी वही है जो इस बारे में नही सोचता कि देश ने हमारे लिए क्या किया? वो तो हर समय एक ही विचारधारा में जीता है कि उसके किस प्रयास से देश का भविष्य उज्ज्वल बने।


बैंक ने कर दिया कमाल

बैंक ने कर दिया कमाल, विदेश में बैठे युवक को दे दिया लोन
पंजाब नेशनल बैंक का घोटाला आया सामने
स्योहारा
पंजाब नेशनल बैंक की स्योहारा ब्रांच के मैनेजर ने ऐसे व्यक्ति को लोन दे दिया जो उस वक्त भारत में ही नहीं था। गौर करने वाली बात यह है कि जिस व्यक्ति को लोन दिया गया उसको पता ही नही कि उसके नाम पर बैंक ने एक लाख नव्वे हज़ार का लोन दिया गया है इतना ही नहीं लोन के पैसे उसकी अनुपस्थिति में खाते से निकाल भी लिए गये। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब वह व्यक्ति वापस हिन्दुस्तान आया और उसको बैंक की तरफ लोन रिकवरी का नोटिस मिला। लोन का नोटिस देखकर उस व्यक्ति के पैरों तले ज़मीन निकल गयी। पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत बैंक और स्थानीय थाने को दी लेकिन कोई कार्यावाही अमल में नहीं आयी। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक बिजनौर को भी शिकायत पत्र की रजिस्ट्री भेजी लेकिन कोई कार्यावाही नहीं हुई। थक हारकर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली और बैंक प्रबंधक सहित चार लोगों के विरूद्ध न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया।
कोर्ट को दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि मौहल्ला पटवारियान निवासी अज़ीम पुत्र वज़ीर अहमद ने अर्जुन सिंह पुत्र भूरी सिंह निवासी मौहल्ला हिन्दू चौधरियान, नसीम पुत्र चुन्ना निवासी मौह0 हयात नगर, तत्कालीन बैक प्रबन्धक दशमेश लाल और वर्तमान बैंक प्रबंधक वी पी सिंह के विरूद्ध न्यायालय बिजनौर में प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि जब वह सउदी अरब में नौकरी करने के लिए गया था तो उसकी अनुपस्थिती में अर्जुन सिंह और नसीम ने तत्कालीन बैंक प्रबंधक दशमेश लाल से हमसाज़ होकर उसके नाम से 2 जून 2017 को 1 लाख 90 हज़ार का बैंक से लोन लिया गया जबकि वह 22 मार्च 2017 को ही सउदी अरब जा चुका था। तहरीर में कहा गया है कि जब पीड़ित अज़ीम 6 दिसम्बर 2018 को वापस भारत आया तो बैंक की ओर से उसको एक लाख 90 हज़ार रू0 के लोन रिकवरी का नोटिस दिया गया। पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत बैंक और स्थानीय पुलिस से की लेकिन कोई कार्यावाही नहीं हुई। पीड़ित ने इसका शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को भी रजिस्ट्री किया था लेकिन कार्यावाही नहीं हुई। पीड़ित ने अब दोषियों को सज़ा दिलाने के लिए न्यायालय की शरण ली है। बैंक की शाखा के वर्तमान प्रबंधक वीपी सिंह ने मामले से यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि यह उनके सामने का मामला नहींह हैं। तत्कालीन प्रबंधक दशमेश लाल से फोन पर सर्म्पक करने की कोशिश की गई तो उन्होंने काल रिसीव नहीं की। व्यक्ति की अनुपस्थिति में बैंक द्वारा व्यक्ति को लोन देने की घटना ने बैंक की विश्वसनीयता पर सवाल खडे़ कर दिये हैं।universalexpress.page


एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...