गुरुवार, 13 अप्रैल 2023

अभियान के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित: डीएम 

अभियान के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित: डीएम 

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में अब तक किये गए कार्यो की गहन समीक्षा की। माइक्रोप्लान के तहत निर्धारित दायित्वों को पूरा नहीं करने पर चार ब्लॉकों के एडीओ पंचायत को नोटिस देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शासन की प्राथमिकता एवं व्यापक लोकहित का कार्य है, इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर जोर देते हुए सम्बन्धित विभागीय व्यवस्थाओं की समीक्षा की। रुद्रपुर, भागलपुर, रामपुरकारखना तथा गौरीबाजार ब्लॉक में झाड़ी, नाली, जलभराव एवं पेयजल की उपलब्धता का औसत जनपद के औसत से काफी कम होने पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है और इन चारों ब्लॉक के एडीओ पंचायत को कारण बताओ नोटिस देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि हीट वेव के विषय में जागरूकता फैलाना भी संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हिस्सा है। उन्होंने भागलपुर ब्लॉक के एबीएसए को परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को हीट वेव (लू) से बचाव के संबंध में जानकारी उपलब्ध नहीं कराने पर नाराजगी व्यक्त की और उन्हें भी नोटिस जारी करने का निर्देश बीएसए को दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जन-सामान्य तक सभी जानकारियों की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। उन्होने संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाने के लिए इस विषय पर एक सम्पूर्ण सोच के साथ सम्बन्धित विभागों के मध्य उचित समन्वय का होना आवश्यक है। आशा कार्यकर्ता द्वारा संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान हेतु क्षेत्र में सम्पादित की जा रही समस्त गतिविधियों एवं गृह भ्रमण में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा कार्यकत्री के साथ रहते हुए पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

बैठक में बताया गया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान आशाओं द्वारा गृह भ्रमण का कार्य किया जा रहा है। डीएम ने जनपद में फागिंग, एण्टीलार्वा का छिड़काव का कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान सीडीओ रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, डीपीओ कृष्णकांत राय, डीआईओएस विनोद राय, बीएसए हरिश्चंद्रनाथ एडीपीआरओ श्रवण चौरसिया सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

देश में 2024 के लिए 'पीएम' का पद खाली नहीं: सिंह 

देश में 2024 के लिए 'पीएम' का पद खाली नहीं: सिंह 

अकांशु उपाध्याय/अविनाश श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/पटना। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी नेताओं के साथ हुई मुलाकात पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में 2024 के लिए प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है। पटना के महेंद्रुघाट स्थित रेलवे परिसर में आयोजित एक रोजगार मेले के अवसर पर गिरिराज ने कहा, ‘‘हर कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है। लेकिन, लोगों को पता होना चाहिए कि 2024 के लिए प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है।’’ 

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मोदी जी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है। उनके नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है। रोजगार सृजन पर विशेष जोर दिया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री रोजगार पैदा करने और देश को एक शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के लिए सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों को विकसित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’’ इस रोजगार मेले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया और विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित करीब 71000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से बुधवार को दिल्ली में मुलाकात की थी, बाद में दोनों नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिले थे। नीतीश का नाम लिये बगैर गिरिराज ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोग रोजगार देने के बारे में सोच भी नहीं सकते।’’

कांग्रेस की उम्मीदवार चौधरी का नामांकन-पत्र दाखिल

कांग्रेस की उम्मीदवार चौधरी का नामांकन-पत्र दाखिल

अमित शर्मा 

चंडीगढ़/जालंधर। पंजाब में दस मई को होने वाले जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए गुरुवार को कांग्रेस की उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी ने नामांकन-पत्र दाखिल किया। इस दौरान पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पूर्व मुख्यमंत्रियों राजिंदर कौर भट्टल और चरणजीत सिंह चन्नी, विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, उनके पूर्ववर्ती नवजोत सिंह सिद्धू और चुनाव प्रचार अध्यक्ष राणा गुरजीत सिंह ने अपने मतभेदों को दरकिनार करते हुए एकजुट प्रदर्शन किया और पार्टी उम्मीदवार करमजीत के नामांकन दाखिल करने के दौरान मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि 14 जनवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से श्रीमती चौधरी के पति एवं कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद यह सीट रिक्त पड़ी थी, जहां उपचुनाव की आवश्यकता थी। नामांकन प्रक्रिया के लिए पंजाब कांग्रेस के नेताओं को जालंधर में डिप्टी कमिश्नर कार्यालय पहुंचने के लिए आज एक विशेष बस की व्यवस्था की गई थी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष वड़िंग ने कहा, कांग्रेस कार्यकर्ता अपने उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे। हम विपक्षी दलों को बताना चाहते हैं कि कांग्रेस के नेता एकजुट हैं। वरिष्ठ नेतृत्व चुनाव तक जालंधर में डेरा डालेगा और व्यापक प्रचार-प्रसार करेगा। 

हिट-एंड-रन के मामलें में दाखिल आरोप-पत्र, संज्ञान 

हिट-एंड-रन के मामलें में दाखिल आरोप-पत्र, संज्ञान 

अकांशु उपाध्याय 

ई दिल्ली। दिल्ली के एक मेट्रोपॉलिटन अदालत ने हिट-एंड-रन के एक मामलें में सात आरोपियों के खिलाफ दाखिल पुलिस के आरोप-पत्र का बृहस्पतिवार को स्वत: संज्ञान लिया। नववर्ष की रात राष्ट्रीय राजधानी में हुई इस घटना में 20 वर्षीय युवती की कार के नीचे फंसकर घिसटने से मौत हो गई थी। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सान्या दलाल ने 800 पृष्ठ के आरोप पत्र का संज्ञान लिया और मामले को जांच तथा सत्र अदालत को सौंपने के लिए 18 अप्रैल को सूचीबद्ध कर दिया। अदालत के संज्ञान लेने के बाद आरोप पत्र की एक प्रति आरोपियों को सौंपी गई। पुलिस ने घटना के संबंध में दो जनवरी को दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया था।

दो अन्य सह-आरोपी आशुतोष भारद्वाज और अंकुश को सत्र अदालत ने जमानत दे दी थी, जबकि आरोपी दीपक खन्ना की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। आरोप पत्र के अनुसार अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल पर हत्या का आरोप लगाया गया है, जबकि अमित खन्ना और आशुतोष पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि अंजलि सिंह (20) की स्कूटी को नए साल के शुरुआती घंटों में एक कार ने टक्कर मार दी थी, जो उसे सुल्तानपुर से कंझावला तक 12 किलोमीटर से अधिक दूरी तक घसीटती हुई ले गई थी।

स्कूलों के लिए जल्द दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे

स्कूलों के लिए जल्द दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार स्थिति की समीक्षा कर रही है और स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे। इसबीच, ‘नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंस’ (एनपीएससी) की अध्यक्ष सुधा आचार्य के अनुसार, करीब 230 निजी स्कूलों ने मास्क लगाने को अनिवार्य कर दिया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को सात महीने बाद पहली बार एक दिन में संक्रमितों की संख्या 1,000 को पार कर गई। शहर में संक्रमण की दर 23.8 प्रतिशत रही। यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा, ‘‘हमारी सरकार कोविड स्थिति की समीक्षा कर रही है और इस संबंध में सभी स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे।’’

इसबीच, एनपीएससी की अध्यक्ष सुधा आचार्य ने कहा कि दिल्ली के करीब 230 निजी स्कूलों ने सभी छात्रों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है और दो गज की दूरी की भी पालन कर रहे हैं। आचार्य ने कहा, ‘‘चूंकि कोविड हालात फिर से बिगड़ रहे हैं, हमने पहले से एहतियाती कदम उठाने का फैसला लिया है। छात्रों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है और दो गज की दूरी का भी पालन किया जा रहा है।’’ बाल भारती, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेंट मेरी स्कूल और एल्कॉन पब्लिक स्कूल आदि ने कोविड प्रोटोकॉल लागू कर दिया है। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड के 1,149 नये मामले आए जबकि संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई। 

'द्रमुक' की भ्रष्टाचार सूची जारी करेंगे अन्नामलाई

'द्रमुक' की भ्रष्टाचार सूची जारी करेंगे अन्नामलाई

इकबाल अंसारी 

चेन्नई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई शुक्रवार को तमिल नववर्ष के दिन सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की भ्रष्टाचार सूची जारी करेंगे। अन्नामलाई ने सोशल मीडिया में अपने हैंडल पर जारी एक वीडियो में कहा कि ‘द्रमुक फाइल्स’ शीर्षक वाली भ्रष्टाचार सूची कल 10:15 बजे शुभ तमिल नव वर्ष की शुरुआत में प्रकाशित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि ‘द्रमुक फाइल्स’ शासन के प्रत्येक विभाग में चल रहे भ्रष्ट तरीकों को सूचीबद्ध करेगी। श्री अन्नामलाई ने कहा कि फाइलें न केवल द्रमुक के मौजूदा दो साल पुराने शासन की अनियमितताओं को गिनाएंगी, बल्कि 2006-11 के शासन के दौरान हुए घोटालों को भी उजागर करेंगी।

आस्ट्रेलियाई व्यक्ति का दुर्लभ रोबोटिक ऑपरेशन

आस्ट्रेलियाई व्यक्ति का दुर्लभ रोबोटिक ऑपरेशन 

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/सिडनी। निजी क्षेत्र की अस्पताल श्रृंखला सी के बिरला अस्पताल में दो साल से सर्वाइकल स्पाइनल स्टेनोसिस से पीड़ित 175 किलोग्राम और साढ़े छह फुट के 33 वर्षीय आस्ट्रेलियाई व्यक्ति का दुर्लभ रोबोटिक ऑपरेशन किया है। ऑपरेशन करने वाले डाक्टर समूह के प्रमुख डॉ अश्विनी मैचंद ने बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह मरीज पिछले दो सालों से सर्वाइकल स्पाइनल स्टेनोसिस से पीड़ित था।

बिगड़े संतुलन की वजह से वह बैसाखी के बिना 50 कदम भी नहीं चल पाता था। मरीज दाहिने पैर में अत्यधिक दर्द और दोनों पैरों के सुन्न पड़ जाने की शिकायत लेकर अस्पताल आया था। ऑस्ट्रेलिया में उसका त्रुटिपूर्ण इलाज हुआ था, जिसमें उसे रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से में नसें दब जाने के कारण लंबर स्पाइन सर्जरी (पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी) कराने का परामर्श दिया गया था। 

परीक्षण करने के बाद डॉ मैचंद ने मरीज में सर्वाइकल स्पाइनल स्टेनोसिस का सही-सही निदान कर लिया। यह स्थिति तब उत्पन्न होती है, जब रीढ़ की हड्डी के अंदर का स्थान बहुत छोटा होता है। इस ऑपरेशन के लिए हीरे की नोक वाले न्यूरोसर्जिकल बर (चाकू)का उपयोग किया गया ताकि यह बिल्कुल शुद्ध और सटीक रहे।

उन्होंने कहा कि मरीज का वजन ज्यादा होने के कारण यह अत्यधिक जोखिमपूर्ण ऑपरेशन था, जिसमें लकवा, आँतों और ब्लैडर पर नियंत्रण खोने और खड़े होने या चलने में असमर्थ होने का खतरा था। मरीज को खून चढ़ाए जाने या फिर आईसीयू में रखे जाने की भी जरूरत नहीं पड़ी। ऑपरेशन के दो दिन बाद ही मरीज सीढ़ियों पर चढ़ सकता था और उसे नसों की कमजोरी की कोई शिकायत नहीं थी। पैरों के सुन्न होने में भी 50 प्रतिशत की कमी आ गई।

भारत: आज मनाया जाएगा 'बैसाखी' का त्यौहार 

भारत: आज मनाया जाएगा 'बैसाखी' का त्यौहार 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। देश में फसल कटने के बाद बैसाखी का त्यौहार मनाया जाता है। इस बार ये 14 अप्रैल को मनाया जाएगा। ये त्यौहार हर पंजाबी के लिए बेहद खास होता है। इस दिन लोग खुशियां मनाते हैं, भांगड़ा करते हैं। महिलाएं पारंपरिक तरीके से तैयार होती हैं। वहीं दूसरी तरफ बैसाखी के त्योहार में तरह-तरह के पकवान भी बनाए जाते हैं। वैसे भी ऐसा कहा जाता है कि खाने के मामले में पंजाबी काफी शौकीन होते हैं। ऐसे में अगर आप भी त्यौहार के दिन अपनों को खुश करना चाहती हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद मददगार हो सकती है।

दरअसल, आज हम आपको कुछ ऐसे पकवान बनाना सिखाएंगे, जिनको बनाकर आप अपने अपनों को खुश कर सकती हैं। ये पकवान हर पंजाबी को बेहद पसंद होते हैं। तो अगर आप त्यौहार के दिन अपने परिवार वालों और रिश्तेदारों को खुश करना चाहती हैं, तो इन डिशेज को बैसाखी की थाली में जरूर शामिल करें। 

मक्के की रोटी और सरसों का साग...

इस डिश का नाम सुनते ही पंजाब का नाम जहन में आता है। शायद ही कोई ऐसा पंजाबी होगा जिसे मक्के की रोटी और सरसों का साग पसंद नहीं आता होगा। ऐसे में आप भी अपने घर वालों के लिए इसे बनाकर उनका दिल जीत सकती हैं। 

केसरी चावल- अगर आपके घर में कोई मीठा पसंद करता है तो, केसरी चावल एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। खाने के साथ आप अपने घरवालों के लिए केसरी चावल बना सकती हैं परिवार वाले खूब पसंद करेंग। 

लस्सी या छाछ- छाछ या लस्सी दोनों ही सभी को पीना बेहद पसंद होता है। अगर चाहें तो आप टिपिकल पंजाबी की तरह ही लस्सी या छाछ बना कर सभी को पिला सकती हैं। 

पराठे और नान- आप आलू या पनीर के पराठे बैसाखी के मौके पर बना सकती हैं। इसके साथ ही आप किसी सब्जी के साथ नान भी बना सकती है।

छोले चावल- छोले चावल तो हर किसी को पसंद होता है। आप चाहें तो बैसाखी के लंच में छोले चावल बना सकते हैं। 

छोले भटूरे- ये एक ऐसी डिश है जो हर कोई खाता है। आप चाहें तो लंच में छोले भटूरे बना सकती हैं। इसके साथ चटनी, अचार और सलाद इसका स्वाद और ज्यादा बढ़ा देंगे। 

हवाईअड्डों पर टैक्सीबोट का संचालन शुरू करेंगे

हवाईअड्डों पर टैक्सीबोट का संचालन शुरू करेंगे

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। विमानन कंपनी एयर इंडिया अपने ए320 विमान बेड़े के लिए दिल्ली और बेंगलुरु हवाईअड्डों पर टैक्सीबोट का संचालन शुरू करेगी। माना जा रहा है कि इससे तीन साल में 15,000 टन तक विमान ईंधन बचाया जा सकता है। बृहस्पतिवार को जारी बयान के अनुसार, विमानन कंपनी ने टैक्सीबोट का संचालन शुरू करने के लिए केएसयू एविएशन के साथ समझौता किया है।

टैक्सीबोट एक तरह से रोबोटिक उपकरण है, जो विमान के अगले हिस्से को लैंड करने में काम करता है। यह विमान के लैंड होने के बाद उसे एयरपोर्ट टर्मिनल दरवाजे से टैक्सी मिलने वाले स्थान तक खींचकर ले जाने का काम करता है। इस दौरान विमान का इंजन बंद होता है, जिससे ईंधन की बचत होती है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, “टैक्सीबोट अपनाने से तीन साल में लगभग 15,000 टन विमान ईंधन बचाया जा सकता है।” एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक कैम्पबेल विल्सन ने कहा कि विमानन कंपनी परिचालन को पर्यावरण अनुकूल बनाने तथा अपने कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के तरीकों की लगातार तलाश कर रही है। 

पंजाब: अरोड़ा ने ‘परिवर्तन’ स्कीम की शुरुआत की

पंजाब: अरोड़ा ने ‘परिवर्तन’ स्कीम की शुरुआत की

‌अमित शर्मा 

चंडीगढ़। पंजाब के रोजग़ार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने गुरुवार को ‘परिवर्तन’ स्कीम की शुरुआत की। इस स्कीम के अंतर्गत विद्यार्थियों को ज़्यादा माँग वाले चुनिंदा सात पाठ्यक्रमों (जॉब रोल्ज़) के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। अरोड़ा ने बताया कि इस मंतव्य के लिए प्लॉट नंबर 1 15, सेक्टर-101, अल्फा आई.टी. सिटी, एस.ए.एस. नगर में प्रशिक्षण देने के लिए अति-आधुनिक सुविधाओं से लैस एक केंद्र स्थापित किया गया है।

उन्होंने कहा नौजवानों के लिए रोजग़ार के अधिक से अधिक अवसर पैदा करने के लिए इस तरह की योजनाएं समय की ज़रूरत हैं। उन्होंने कहा कि यह उद्योगों कुशल मानव संसाधन प्रदान करने में भी सहायक सिद्ध होगा। डायरेक्टर रोजग़ार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण दीप्ति उप्पल ने बताया कि नौजवानों को सात प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, मेडिकल लैब टेक्नीशियन, हॉस्पिटल फ्रंट डेस्क एग्जिक्यूटिव, रिटेल सेल्ज़ एसोसिएट-कम-कैशियर, अकाउँट एग्जिक्यूटिव, जूनियर सॉफ्टवेयर डिवेल्पर, सर्च इंजन मार्किटिंग एग्जिक्यूटिव शामिल हैं।

उप्पल ने बताया कि 10वीं और 12वीं पास (पाठ्यक्रम अनुसार) विद्यार्थी इस योजना के अधीन अपने आप को रजिस्टर और सर्टिफाइड करवा सकते हैं। पी.एस.डी.एम. की सी.एस.आर. स्कीम के अंतर्गत राज्य भर के 2100 विद्यार्थियों को यह प्रशिक्षण मुफ़्त दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद उम्मीदवारों को उनके पाठ्यक्रम के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एन.एस.डी.सी.) के अंतर्गत सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। कोर्स का पाठ्यक्रम नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फेमवर्क (एन.एस.क्यू.एफ.) के अनुसार होगा।

नई नीतियों के साथ आगे बढ़ रहा है भारत: पीएम 

नई नीतियों के साथ आगे बढ़ रहा है भारत: पीएम 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि नया भारत नई नीतियों और रणनीतियों के साथ आगे बढ़ रहा है और उनकी सरकार अतीत के प्रतिक्रियाशील दृष्टिकोण को छोड़कर प्रौद्योगिकी व बुनियादी ढांचे के मामलों में सक्रियता से काम कर रही है। मोदी ने रोजगार मेले को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि लघु एवं सूक्ष्म उद्यमों के लिए 'मुद्रा' ऋण परियोजना से आठ करोड़ से अधिक नए उद्यमी पैदा हुए हैं और सरकार की नीतियों एवं रणनीतियों ने नयी संभावनाओं के द्वार खोले हैं। उन्होंने उन लोगों पर भी निशाना साधा जो खुद को बड़ा अर्थशास्त्री मानते हैं, ये बड़े कारोबारियों को फोन पर कर्ज देते थे और आज मुद्रा योजना का मजाक उड़ा रहे हैं।

हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका कटाक्ष स्पष्ट रूप से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर था। चिदंबरम ने हाल ही में 'मुद्रा' योजना पर सवाल उठाया था और आश्चर्य जताया था कि 50,000 रुपये के ऋण के साथ किस तरह के व्यवसाय शुरू किए जा सकते हैं। मोदी ने कहा कि इस योजना के तहत 23 लाख करोड़ रुपये का ऋण दिया गया है, जिसमें 70 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि माइक्रो फाइनांसिंग जमीनी स्तर की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में बहुत कुछ करता है, लेकिन कुछ लोग जो खुद को बड़ा अर्थशास्त्री मानते हैं, उन्हें कभी इसका एहसास नहीं हुआ और वे आम आदमी की क्षमताओं को नहीं समझते हैं।

कार्यक्रम में विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में 71,506 भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। मोदी ने 2014 में सत्ता में आने के बाद से बदलाव के पैमाने को रेखांकित करने के लिए विकास के कई आंकड़ों का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि 2014 तक सात दशकों में केवल 20,000 किलोमीटर रेल लाइन का विद्युतीकरण किया गया था, लेकिन पिछले नौ वर्षों में यह आंकड़ा 40,000 किलोमीटर हो गया है। उन्होंने कहा कि 2014 तक ग्रामीण सड़क की लंबाई चार लाख किलोमीटर थी, लेकिन अब यह 7.25 लाख किलोमीटर हो गई है। जबकि गांवों में छह लाख किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर बिछाया गया है।

मोदी ने कहा कि देश में 148 हवाई अड्डे हैं‌। जबकि पहले यह संख्या 74 थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में केंद्र सरकार ने पूंजीगत व्यय में चार गुना की वृद्धि की है, जिसकी वजह से ना सिर्फ रोजगार के अवसर बढ़े बल्कि लोगों की आय में भी वृद्धि हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' गांव से लेकर शहरों तक, भारत में रोजगार के करोड़ों अवसर पैदा करने वाला अभियान है।प्रधानमंत्री ने भारत को दुनिया की सबसे तेज रफ़्तार से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था करार देते हुए कहा कि आज जहां पूरी दुनिया कोविड महामारी के बाद मंदी से जूझ रही है और ज्यादातर देशों की अर्थव्यवस्था लगातार गिरती जा रही है, वहीं इन सबके बावजूद पूरी दुनिया भारत को एक उभरती ताकत (ब्राइट स्पॉट) के रूप में देख रही है। उन्होंने कहा, आज का नया भारत जिस नई नीति और रणनीति पर चल रहा है उसने देश में नई संभावनाओं और अवसरों के द्वार खोल दिए हैं।

बुनियादी अवसंरचना में निवेश को रोजगार के अवसर पैदा करने का एक और पक्ष बताते हुए मोदी ने कहा कि जब सरकार पूंजीगत व्यय पर खर्च करती है तो बड़े पैमाने पर सड़क, रेलवे, बंदरगाह जैसी बहुत सी चीजें तैयार हो जाती हैं। उन्होंने कहा,  हमारी सरकार के दौरान बीते नौ वर्षों में पूंजीगत व्यय में चार गुना की वृद्धि हुई है। इससे रोजगार के नए अवसर और लोगों की आय, दोनों में वृद्धि हुई है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-182, (वर्ष-06)

2. शुक्रवार, अप्रैल 14, 2023

3. शक-1944, बैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 06:23। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम- 33+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

विदेश राज्य मंत्री ने भारत का प्रतिनिधित्व किया

विदेश राज्य मंत्री ने भारत का प्रतिनिधित्व किया  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/येरेवान। आर्मेनिया की राजधानी में 9-11 सितंबर के बीच आयोजित येरेवन...