भाजपा जिलाध्यक्ष की नियुक्ति पर मिठाई वितरण की
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। निवर्तमान विधायक माननीय श्री तेजेंद्र निर्वाल को भारतीय जनता पार्टी शामली जिला अध्यक्ष बनने पर अल्पसंख्यकों ने जिला महामंत्री सलमान अहमद के आवास पर मिठाईयां वितरित कर खुशी का इज़हार किया हैं।
आज शामली निवर्तमान विधायक तेजेंद्र निर्वाल को भारतीय जनता पार्टी का शामली जिला अध्यक्ष बनाया गया है। जिससे शामली जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। शहर के मौहल्ला काजीवाडा में वार्ड 06 सभासद व अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री सलमान अहमद के आवास पर तेजेंद्र निर्वाल को शामली जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर मिठाईयो का वितरण किया गया।