नेपाल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नेपाल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 5 जनवरी 2021

नेपाल के पूर्व पीएम इलाज कराने के लिए मुंबई पहुंचे

काठमांडू। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (NCP) के एक धड़े के चेयरमैन पुष्प कमल दहल प्रचंड अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए मुंबई पहुंच गए। उनकी पत्नी सीता दहल लंबे समय से बीमार हैं। वह पार्किसन जैसे लक्षण वाली दिमागी बीमारी से पीड़ित हैं। उनका इलाज मुंबई के न्यूरोजेन ब्रेन एंड स्पाइन इंस्टीट्यूट में होगा। प्रचंड के सहयोगी के अनुसार डॉ. आलोक शर्मा के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज करेगी। इससे पहले उनकी पत्नी का इलाज अमेरिका और सिंगापुर में भी हो चुका है। पिछले सप्ताह उनकी पत्नी को काठमांडू के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रचंड की यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता है। यहां के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली चीन समर्थक माने जाते हैं। हाल ही में उनकी सिफारिश पर राष्ट्रपति ने संसद भंग कर दी है। इसका प्रचंड ने जबर्दस्त विरोध किया है और कम्युनिस्ट पार्टी दो धड़े में बंट गई है। प्रचंड का धड़ा काफी प्रभावी माना जा रहा है। चीन ने दोनों ही धड़ों में एका कराने का प्रयास किया था, लेकिन प्रचंड ने चीन का प्रस्ताव ठुकरा दिया।

पीएम नेतन्याहू की सरकार को बर्बर करार दिया

पीएम नेतन्याहू की सरकार को बर्बर करार दिया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी सरकार को कांग्रेस...